उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
घटिया चाय पत्ती को रंगकर बना रहे थे ब्रांडेड, दो गिरफ्तार....
8 Aug, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घटिया चायपत्ती को रंगकर ब्रांडेड पैकिंग में पैक कर महंगे दामों पर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ एफएसडीए ने किया है। भदेवां में अवैध रूप से चल रही फैक्टरी में नकली चाय पत्ती बनाते दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार हुए लोगों ने बताया कि बहराइच, बलरामपुर जिलों में इस नकली चाय पत्ती को बेचा जाता था।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. एसपी सिंह ने अपनी टीम के साथ एक सूचना मिलने पर नई बस्ती, भदेवां के मकान संख्या 266/144 और 266/326 पर छापा मारा। पुलिस की मौजूदगी में की गई कार्रवाई में यहां बड़ी मात्रा में घटिया गुणवत्ता की चाय पत्ती का बड़ा स्टॉक मिला। वहीं चाय पत्ती को रंगने के लिए कलर और बर्तन भी मिले। ये मकान मो. नुसुर और मो. अतीक के बताए गए हैं। मौके से मो. उमर नवाज निवासी कहारन टोला नानपारा बहराइच और मो. आदिल निवासी बेलदारन टोला नानपारा बहराइच हैं। ये मौके पर चाय को रंगने का काम करते हुए मिले।
टीम ने जब कार्रवाई की तो यहां अलग-अलग ब्रांड हमदम टी, गोल्डन टी, फैमिली ग्रीन टी, नेशनल टी, गार्डन फ्रेश टी के रैपर और पैकिंग मशीन भी मिली। इन ब्रांडनेम से रंगी हुई चाय को पैक कर बेचा जाता था। जांच के लिए अब उपयोग हो रहे कलर, तैयार चाय पत्ती, खुली चाय पत्ती के आठ नमूने भर भेजा गया है।
एफएसडीए ने कार्रवाई कर अवैध फैक्टरी से करीब 15 क्विंटल चाय पत्ती जब्त की है। इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं करीब 35 किलोग्राम रंग यहां मिला इसकी कीमत भी करीब 20 हजार रुपये है।
अधिकारियों का कहना है कि करीब 70 से 80 रुपये किलो की निम्न गुणवत्ता की चाय पत्ती नकली चाय पत्ती बनाने वाले लोग खरीदते थे। इसे रंगकर अच्छी दिखने वाली चाय पत्ती की तरह तैयार किया जाता था। इसके बाद यह 250 से 300 रुपये किलोग्राम तक आसानी से बिक जाती है। करीब तीन गुना मुनाफा इससे पकड़े गए लोगों को होता था। जांच के बाद ही पता चलेगा कि जिस रंग का उपयोग किया जा रहा था, वह भी सुरक्षित है कि नहीं?
जेल अस्पताल में बंदी ने शर्ट का फंदा बनाकर लगाई फांसी....
8 Aug, 2023 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ जिला कारागार के अस्पताल में रविवार देर शाम एक बंदी ने शर्ट का फंदा बना फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सूचना पर पहुंचे परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। जेल के भीतर इस तरह से खुदकुशी की घटना जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर करती है।
उन्नाव के औरास चकहयान निवासी अजय कुमार (34) हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार हुआ था। आठ जुलाई को वह जिला कारागार में भेजा गया था। जेलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि अजय बहुत गुमसुम रहता था। कुछ दिन पहले रात में अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह अजीबोगरीब बात करने लगा। समझाने पर उग्र होने लगा। इसके बाद उसे जेल अस्पताल में भर्ती किया गया। मनोचिकित्सक से उसका इलाज चल रहा था। रविवार शाम को जेल अस्पताल की एकल बैरक में अजय ने फांसी लगा ली गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। सिर पर पीछे एक मामूली चोट भी थी। आशंका है कि फंदे से उतारते वक्त वह दीवार या जमीन से टकरा गया। डॉक्टरों ने विसरा भी सुरक्षित किया है।
अजय की खुदकुशी का मामला जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। सवाल यह कि जब अजय ने फंदा बनाकर फांसी लगाई तो सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे? अगर वे मौके पर मौजूद नहीं थे तो ये बेहद गंभीर मसला है।
ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाई समेत चार लोगों की मौत एक घायल....
8 Aug, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो सगे भाई समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, डिबाई की दानपुर चौकी इलाके में सोमवार देर रात करीब 2:00 बजे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने एक इको कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह पलटते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों की शिनाख्त जनपद संभल के थाना धनारी गांव गढ़ा निवासी (20) पुष्पेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार (25), दो भाई नीरज कुमार (30) और प्रमोद कुमार की मौत हो गई। जबकि कार सवार मुकेश निवासी गिन्नौर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि हाल ही में मृतक जितेंद्र कुमार ने इको कार खरीदी थी। सोमवार को जितेंद्र अपने साथी नीरज की पत्नी को उसके मायके अतरौली इलाके के गांव सलेमपुर में छोड़ने के लिए आया था। उनके साथ अन्य मृतक व घायल भी थे। रात में कार सवार अतरौली से वापस नोएडा लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
टोल फ्री नंबर से हाथियों की गतिविधि पर ग्रामीण देंगे जानकारी....
8 Aug, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर वन प्रमंडल के तहत चाकुलिया, घाटशिला के अलावा बंगाल बाॅर्डर से लगे कई इलाकों में लगातार हाथियों द्वारा जान-माल की क्षति हो रही है। हाथियों से होने वाले क्षति से बचाव के लिए जमशेदपुर वन प्रमंडल की ओर से शहर में हाथी काॅल सेंटर बनाया है।
कॉल सेंटर से मिलेगी ग्रामीणों को खूब मदद
उस काॅल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर काॅल कर लोग गांव या आसपास हाथियों के आने की सूचना दे सकेंगे। काॅल सेंटर में बैठे वनकर्मी द्वारा संबंधित क्षेत्र के वनकर्मी को तत्काल जानकारी दी जाएगी। सूचना मिलते ही समय पर वनकर्मी हाथी से बचाव के लिए पहुंच जाएंगे। जानकारी देते हुए जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने बताया कि जिले में आए दिन हाथियों से होने वाले जानमाल के नुकसान से ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग के कर्मचारी तक परेशान हो रहे हैं। गांव के लोगों के पास बीट में तैनात वनकर्मियों को समय पर सूचना नहीं देने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
टोल फ्री नंबर से हाथियों की गतिविधि पर ग्रामीण देंगे जानकारी
समय पर वनकर्मियों के नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों को सहायता नहीं मिल पा रही है। इसी समस्या को दूर करने के लिए वन विभाग ने एक हाथी काॅल सेंटर बनाया। काॅल सेंटर के लिए बकायदा एक टोल फ्री नंबर 18003456486 जारी किया गया। टोल फ्री नंबर पर काॅल कर हाथी के आने पर कंट्रोल रूम में उसकी जानकारी देंगे। जानकारी आने के बाद सेंटर में मौजूद वनकर्मी क्षेत्र के वनकर्मी को मामले की जानकारी देकर वहां हाथी के आने की जानकारी देंगे। टोल फ्री नंबर आम जनता के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसके लिए जमशेदपुर वन प्रमंडल के सभी रेंजर, बीट गार्ड समेत सभी वनकर्मियों को कहा गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों को टोल फ्री नंबर की जानकारी देंगे। टोल फ्री नंबर की जानकारी होने पर लोग इसका उपयोग भी करेंगे और प्रचार प्रसार भी होगा- ममता प्रियदर्शी, डीएफओ, जमशेदपुर वन प्रमंडल।
काॅल करने वाले का नाम व नंबर होगा नोट
मानगो सह चाकुलिया के रेंजर दिग्विजय सिंह ने बताया कि काॅल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर काॅल करने वाले लोगों का नाम, पता के साथ उनका मोबाइल नंबर नोट किया जाएगा। एक घंटा बाद उसी नंबर पर काॅल करके जानकारी लिया जाएगा कि उनके द्वारा मांगी गई सहायता मिली या नहीं मिली। संबंधित क्षेत्र में जो हाथी था, वह वहां से गया कि नहीं।
26 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन....
8 Aug, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखण्ड सरकारी शिक्षक भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के अंतर्गत तमाम शासकीय विद्यालयों में असिस्टेंट टीचर व टीजीटी के 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) आज यानी मंगलवार, 8 अगस्त 2023 से शुरू की जानी है। इससे पहले आयोग ने 20 जुलाई को इस भर्ती की अधिसूचना (सं.13/2013) जारी की थी, जिसके अनुसार इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) और गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा भाषा विषयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) शिक्षक के कुल 26,001 पदों पर भर्ती जानी है।
कहां और कैसे करें आवेदन?
जेएसएससी द्वारा 26 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन के लिए झारखण्ड प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
JSSC JTPTCCE अधिसूचना के अनुसार प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए उम्मीदवारों को 10+2 और अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) के लिए स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 21 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
छठ से पहले बिहार जाने वाली ट्रेनों का कुछ ऐसा है हाल....
8 Aug, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत छठ पर्व से होगी। 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ आस्था का पर्व शुरू हो जाएगा। इसे लेकर लंबी दूरी की ट्रेनों में वापसी की भीड़ है, तो बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकट बुकिंग की रफ्तार तेज हो गई है।
ट्रेनों में धड़ाधड़ हो रही बुकिंग
उत्तर बिहार की ट्रेनें अभी से ही फुल हो गई हैं। बिहार के अन्य शहरों तक पहुंचने के लिए टिकट तेजी से बुक हो रही है। गंगा-दामोदर, गंगा-सतलज और वनांचल एक्सप्रेस को छोड़ दूसरी ज्यादातर ट्रेनों की सीटें भर चुकी हैं। दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, गुजरात और दक्षिण भारत से लौटने वाली ट्रेनों में या तो लंबी वेटिंग लिस्ट हैं या फिर नो रूम हो चुकी हैं।
मौर्य एक्सप्रेस का कुछ ऐसा है हाल
बिहार जाने वाली मौर्य में छठ के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। इस ट्रेन में 14 नवंबर से ही सभी श्रेणियाें की सीटें भर गई हैं। जयनगर, रक्सौल और दरभंगा जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना भी मुश्किल है।
धनबाद से बिहार जाने वाली ट्रेनों का हाल
रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस 14 से 16 तक स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में सीटें खाली, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 14 व 16 को स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में वेटिंग लिस्ट, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 15 व 17 नवंबर को स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में वेटिंग लिस्ट, धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस में 14 से 16 तक स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में सीटें खाली, धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में 14 से 16 तक स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में सीटें खाली।
धनबाद आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का हाल
14 नवंबर को भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर में वेटिंग, थर्ड और सेकेंड एसी में नो रूम, 14 नवंबर को मुंबई मेल में वेटिंग लिस्ट 492 व 15 को 432, थर्ड एसी में 508 व 329, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस में 14 व 15 नवंबर को स्लीपर में वेटिंग, थर्ड एसी में आरएएसी, 14 व 15 नवंबर को अलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस में स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट, 14 नवंबर को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में स्लीपर में 422, सेकेंड एसी में 171 वेटिंग लिस्ट, तो थर्ड एसी में नो रूम, 16 नवंबर को हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस के स्लीपर में 268, थर्ड एसी में 146 वेटिंग लिस्ट, सेकेंड एसी में नो रूम, 14 से 16 नवंबर तक जोधपुर व अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में स्लीपर से सेकेंड एसी में वेटिंग।
डेंगू के 24 नए मामले, 14 संदिग्ध मरीज मिले....
8 Aug, 2023 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू कहर बरपा रहा है। सोमवार को डेंगू चरम सीमा पर रहा। इस दौरान एक दिन में सबसे अधिक 24 डेंगू के मरीज मिले। वहीं, 14 संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिला सर्विलांस विभाग ने सभी संदिग्धों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल काॅलेज भेजा है। रिपोर्ट बुधवार तक आने की उम्मीद है।
जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में उछाल
इन मरीजों का इलाज ब्रह्मानंद व टिनप्लेट अस्पताल में चल रहा है। वहीं ये मरीज बिरसानगर, टेल्को, गोलमुरी, बारीडीह, छोटा गोविंदपुर, मानगो सहित अन्य क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं, 24 डेंगू पाॅजिटिव मरीजों में दो महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज के छात्र व दो कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा मरीज पोटका, डुमरिया, मानगो, बिष्टुपुर, धतकीडीह, छोटागोविंदपुर, साकची, बागबेड़ा, गोलपहाड़ी, परसुडीह, जेम्को, सुंदरनगर के रहने वाले हैं। इन सभी का इलाज टीएमएच, एमजीएम, सदर, टेल्को अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है। कई मरीज अपने घरों में भी रहकर इलाज करवा रहे हैं। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है।
एनआईटी में डेंगू से छात्र की मौत के बाद अलर्ट जारी
एनआईटी जमशेदपुर में बीते रविवार की रात भार्गव एस नामक छात्र की मौत डेंगू से हो गई। इसके बाद काॅलेज प्रबंधन सकते में है। इसे लेकर संस्थान की ओर से सभी विभागों, हेल्थ सेंटर एवं छात्रावास प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है। प्रबंधन ने छात्र की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि सभी को अब अलर्ट मोड पर रहना होगा। प्रबंधन छात्रावास प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रावास की पूर्ण रूप से साफ-सफाई पर ध्यान रखें तथा समय-समय पर संस्थान के पदाधिकारी औचक निरीक्षण भी करें। हेल्थ सेंटर के कर्मचारी लगातार छात्रों के संपर्क में रहे।
जापानी इंसेफ्लाइटिस व चिकनगुनिया के मरीज भी मिल रहे
दो जापानी इंसेफ्लाइटिस के संदिग्ध मरीज मिले डेंगू के साथ जिले में चिकनगुनिया व जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) के भी मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार को जेई के दो संदिग्ध मरीज मिले। जिला सर्विलांस विभाग ने दोनों मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम कालेज के लैब में भेजा है।
झारखण्ड में 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती....
7 Aug, 2023 03:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखण्ड सरकारी शिक्षक भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के अंतर्गत तमाम शासकीय विद्यालयों में असिस्टेंट टीचर व टीजीटी के 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) कल यानी मंगलवार, 8 अगस्त 2023 से शुरू की जानी है। इससे पहले आयोग ने 20 जुलाई को इस भर्ती की अधिसूचना (सं.13/2013) जारी की थी, जिसके अनुसार इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) और गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा भाषा विषयों के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) शिक्षक के कुल 26,001 पदों पर भर्ती जानी है।
कहां और कैसे करें आवेदन?
जेएसएससी द्वारा 26 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन के लिए झारखण्ड प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
JSSC JTPTCCE अधिसूचना के अनुसार प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए उम्मीदवारों को 10+2 और अपर प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) के लिए स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों झारखण्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 21 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पूरे प्रदेश में हो रही है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेज अलर्ट किया जारी....
7 Aug, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पानी को तरस रहे प्रदेश के हिस्सों में भी अब गरज-चमक के साथ भारी बारिश शुरू हो चुकी है। ऐसे में जहां फसलों को राहत मिल रही है तो वहीं उन जिलों को शायद अब सूखा न घोषित करना पड़े जहां बारिश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। अगले चार दिन खास हैं और सरकार भी इंतजार कर रही है। दस अगस्त के बाद ही यदि आवश्यकता हुई तो सूखे का सर्वे कराने की तैयारी है। अगले कई दिनों तक अब लगातार बारिश की संभावना बनी है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मौसम अब तेजी से बदल रहा है। यह सप्ताह बारिश का था जिसमें खास तौर से पूर्वांचल में भी बारिश शुरू हो चुकी है। अगले दो-तीन दिन भी पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। तराई वाले जिलों में भी बरसात शुरू हो गई है। इससे किसान खुश हैं। हालांकि डर बस यह है कि आगे तेज बारिश न हो जाए।
उधर, सरकार की पैनी निगाह इस पर है कि मौसम का मिजाज आगे कैसा रहता है। दरअसल, प्रदेश में जहां एक तरफ बाढ़ थी तो दूसरी तरफ सूखे जैसे हालात रहे। 15 जिले तो ऐसे रहे जिनमें जुलाई में 60 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। अब हालात बदल रहे हैं। विभिन्न जिलों में बारिश शुरू हो गई है।
एक दर्जन जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा डेढ़ दर्जन जिलों में मध्यम तेज बारिश का अनुमान है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से खास तौर पर धान की फसल को लाभ पहुंच रहा है। कृषि विशेषज्ञ डा. संदीप चौधरी के मुताबिक यह बारिश फसलों के लिए बेहद मुफीद है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, गोरखपुर।
यहां येलो अलर्ट
बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकनगर। यहां भी बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट किया गया है।
बिजली गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट
जिन जिलों में बरसात की चेतावनी जारी की गई है, उनमें से कुछ में बिजली गिरने और कुछ में तेज हवा चलने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
चोरी की दस बाइक के साथ पांच युवकों को किया गिरफ्तार....
7 Aug, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर जिले में कैंपियरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार को चोरी की बाइक के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दस बाइक, दो चेचिस, एक इंजन, दो चाभी, तीन साइलेंसर, चार मोबाइल फोन व 900 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
आरोपियों की पहचान महराजगंज के पनियरा के लक्ष्मीपुर मजुरी निवासी अनुज उर्फ प्रिंस, महराजगंज के कोतवाली इलाके के के पिपरदेउरा निवसी अमर उर्फ मनि उर्फ बाबू, कैंपियरगंज के भैरोबारी निवासी सोनू उर्फ दुर्गेश, पनियरा के श्रवण और भौराबारी के दुर्गा जायसवाल के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि रविवार को पुलिकर्मी भौराबारी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सोनू और अमन को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बाइक चोरी कर गैराज में छिपा देते हैं और फिर वहीं बेचा करते हैं। उनकी निशानेदही पर पुलिस महराजगंज के तीन गैराज पर पहुंची, जहां से चोरी की अन्य बाइकें बरामद कर ली गईं। पुलिस ने सभी को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया और आरोपियों को जेल भिजवा दिया। एसपी ने बताया कि बाइक किसकी है, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
गोरखपुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पिपराइच के उनौला निवासी परमेश्वर पांडेय के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद करने के बाद कोर्ट में पेश किया ,जहां से जेल भेजा गया।
PM Awas Yojna का पैसा लेकर घर नहीं बनाने वालों के खिलाफ FIR....
7 Aug, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिशुनपुरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा (BDO) द्वारा पांच पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के 55 लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन लाभुकों ने पैसा मिलने के बाद भी आवास का निर्माण पूरा नहीं किया है। इनके विरुद्ध रविवार को बिशुनपुरा में थाना में नामजद प्राथमिकी कराई गई है।
नोटिस देने का भी नहीं हुआ कोई असर
बताते चलें की प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने को लेकर आवास प्रवेक्षक द्वारा संबंधित लाभुक को तीन-तीन बार नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। पीएम आवास के लंबित होने के कारण प्रखंड में आवास के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल लाभुकों को आवास योजना से वंचित रहना पड़ जा रहा है क्योंकि जब तक आवास पूरा नहीं होगा तब तक विभाग से नये लाभुकों को आवास स्वीकृत किए जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
BDO की कार्रवाई से लाभुकों में मचा हड़कंप
बीडीओ द्वारा कराए गए प्राथमिकी में प्रखंड के बिशुनपुरा पंचायत के 15 लाभुक, अमहर खास पंचायत के 11, सरांग पंचायत से 10, पिपरीकला पंचायत के आठ एवं पतिहारी पंचायत के 11 लाभुकों सहित कुल 55 लाभुकों का नाम शामिल है। बीडीओ के इस कार्रवाई के बाद से पीएम आवास योजना को अधूरा रखने वाले लाभुकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
पैसे लेकर नींव तक नहीं खोदी
बीते दिनों धनबाद से ऐसी खबर सामने आई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर निगम लाभुकों को अपनी जमीन पर घर बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराता है। जबकि पैसे मिलने के बाद लोग इसे कहीं और खर्च कर दे रहे हैं। कई तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक नींव तक नहीं खोदी है। इस स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने नोटिस भेजकर लाभुकों को एक महीने का समय दिया और अगर तय समय सीमा के अंदर अधूरा काम पूरा नहीं हुआ या घर बनाने का काम ही शुरू नहीं हुआ, तो दी गई राशि ब्याज समेत वसूल ली जाएगी।
13 अगस्त को निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा....
7 Aug, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व 13 अगस्त को धनबाद शहर में 25 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकली जाएगी। यात्रा में देशप्रेम के साथ-साथ देश की खुशहाली की मंगलकामना की जाएगी। इसका आयोजन राजेन्द्र पार्क न्यू टाउन हॉल परिसर में राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी एवं ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। सोसाइटी के राजन सिन्हा ने बताया कि 13 अगस्त को होने वाली तिरंगा यात्रा से संबंधित विषयों पर सभी सदस्यों से चर्चा की गई। यात्रा में 300 से अधिक सोसाइटी के सदस्य और शहर के लोग शामिल होंगे। पूरी यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत बजता रहेगा। 13 अगस्त की सुबह सात बजे राइजिंग चौक (शहीद रणधीर वर्मा पार्क गोल्फ ग्राउंड गेट) से यात्रा शुरू होगी। यात्रा में सभी सदस्यों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सफेद रंग की टी-शर्ट होनी चाहिए। यात्रा शांति और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करना है।
इन रास्तों से होकर गुजरेगी तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा के लिए एसडीओ को अनुमति के लिए एक अनुरोध पत्र दिया गया है। इसमें निर्धारित रूट की जानकारी एवं उससे संबंधित पुलिस थाने तथा ट्रैफिक पुलिस की बंदोबस्ती के लिए अनुरोध किया गया है। तिरंगा यात्रा राइजिंग चौक से प्रारंभ होकर रणधीर वर्मा चौक,पार्क मार्केट हीरापुर, बरमसिया, मनईटांड़, शक्ति मंदिर, धनसार, बैंक मोड़, बेकारबांध, बरटांड बस स्टैंड, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, बिग बाजार, पुलिस लाइन, सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, मधुलिका मोड़, गांधी चौक, धनबाद क्लब होते हुए राजेन्द्र पार्क लगभग की 25 किमी की यात्रा कर समाप्त होगी।
मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटा के तहत MBBS में नामांकन शुरू....
7 Aug, 2023 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्टेट कोटा के तहत एमबीबीएस प्रथम वर्ष में नामांकन सोमवार से शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए विद्यार्थी पहुंचने लगे हैं। रविवार को कुल 83 विद्यार्थियों का लिस्ट मुख्यालय रांची ने भेजा था।
पहले राउंड में 8 अगस्त तक लिए जाएंगे नामांकन
ऐसे में आज 30 से ज्यादा विद्यार्थियों के नामांकन होने की संभावना है। नामांकन को लेकर मेडिकल कॉलेज में दो अलग-अलग टीम बनाई गई है। एक टीम नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर रही है, तो दूसरी टीम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा रही है। प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन ने बताया कि कागजों की जांच के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। पहले राउंड के तहत 8 अगस्त तक नामांकन लिए जाएंगे।
आवासीय प्रमाण पत्र, एंटी रैगिंग के लिए स्वघोषणा जरूरी
नामांकन के लिए झारखंड में रहने वाले विद्यार्थियों को आवासीय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। इसी के आधार पर मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों का नामांकन हो रहा है। दूसरी और विद्यार्थियों को खुद से स्वघोषणा पत्र एंटी रैगिंग के लिए देना होगा। इसकी भी सूचना मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पहले ही विद्यार्थियों को दी है। कागजों के जांच के बाद ही नामांकन के लिए उपयुक्त माना जाएगा। इससे पहले सेंट्रल कोटा के तहत 4 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है। इस बार मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन हो रहा है।
1 सितंबर से पढ़ाई शुरू करने का निर्देश
मेडिकल कॉलेज में नामांकन को लेकर नेशनल मेडिकल कमीशन में सभी मेडिकल कॉलेजों को 1 सितंबर से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश जारी किया है। झारखंड के मेडिकल कॉलेजों को भी 1 सितंबर से पढ़ाई शुरू करनी है। इसको देखते हुए अब कॉलेज प्रबंधन नामांकन की प्रक्रिया तेज कर रहा है।
गोरखपुर-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन पर फिर फेंका पत्थर, केस दर्ज....
7 Aug, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर रविवार को फिर पत्थर फेंका गया। इससे उसका शीशा चटक गया। सुबह 10 बजे लखनऊ-बाराबंकी ट्रैक पर सफेदाबाद के पास अराजकतत्वों की इस करतूत में आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक महीने पहले शुरू हुई गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत पर पथराव की यह चौथी घटना है। इससे पहले 11 जुलाई को भी अयोध्या से आगे सोहावल और देवरा कोट के बीच वंदे भारत पर कुछ लोगों ने पत्थर चला दिया था। 17 जुलाई को डोमिनगढ़ स्टेशन के पास भी वंदे भारत ट्रेन का शीशा चटक गया था।
तीन अगस्त को न्यू वाशिंग पिट से प्लेटफार्म नंबर दो पर आ रही वंदे भारत ट्रेन पर स्टेशन के पश्चिमी यार्ड स्थित ओवरब्रिज के पास पत्थर चलने से शीशा चटक गया था। मामले में एक कुली पकड़ा गया।
रविवार को बाराबंकी में पत्थर फेंकने से कोच नंबर सी 2 का शीशा चटक गया। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर एस्कोर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को शीशा चटकने की सूचना दी। ट्रेन के गोरखपुर पहुंचने के बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच की जाएगी।
शिव मंदिर में पूजा करते समय गिरी छत, एक मौत; पांच लोग हुए घायल....
7 Aug, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना शाहगंज क्षेत्र में शिव मंदिर में पूजा करने के दौरान मंदिर परिसर में बने कमरे की छत गिर गईं। छत के मलबे में कई लोग दब गए। वहीं इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छत का मलबा हटाते हुआ रेस्क्यू किया। हादसे में घायल पांच महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहगंज के राधे वाली गली स्थित शिव मंदिर परिसर के कमरे की छत भरभराकर गिरी। बताया गया है कि सावन के पांचवें सोमवार को लेकर शिव मंदिर में भीड़ उमड़ी हुई थी। छत जैसे ही गिरी तो मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। मंदिर में पूजा अर्चना करने आए 12 से अधिक लोग दब गए। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मलबा हटाना शुरू कर दिया।
हादसे में ज्योति नाम की किशोरी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि बारिश में पानी की वजह से मंदिर परिसर में बने कमरे की छत कमजोर हो गई थी, जिसके चलते हादसा हो गया। शाहगंज थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।