व्यापार (ऑर्काइव)
सरकार के ऐलान से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी....
9 Jun, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय कर्मचारियों को अगला डीए हाइक 1 जुलाई से मिलेगा. हालांकि, इसका ऐलान सरकार की तरफ से सितंबर या अक्टूबर में किये जाने की उम्मीद है. दरअसल, AICPI इंडेक्स का अप्रैल महीने तक का आंकड़ा आया है. मई और जून का आंकड़ा आने के आधार पर ही कैबिनेट की तरफ से अगले डीए की घोषणा की जाएगी. लेकिन जुलाई 2023 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते के बारे में पता चल गया है. अब यह कंफर्म हो गया है कि इस बार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा होगा.
दरअसल, इसके एक फॉर्मूले के बारे में पता लग गया है. इसके आधार पर की गई कैलकुलेशन से साफ है कि इस बार पक्का 4 प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी होने जा रही है. जानकारों के अनुसार प्राइस इंडेक्स रेश्यो में जिस तरह मूवमेंट आ रहा है, उससे DA 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 फीसदी के पार जाता दिखाई दे रहा है. अभी अप्रैल के नंबर आए हैं और AICPI इंडेक्स 134.2 प्वाइंट पर पहुंच गया है. इसके अलावा DA स्कोर 45.06 पर है. अगले दो महीने में इंडेक्स 46.40 पर पहुंचने की उम्मीद है. इसका मतलब DA में 4% की बढ़ोतरी तय है.
दिसंबर 2023 में AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 132.3 प्वाइंट था, जिससे DA का स्कोर 42.37 फीसदी रहा. जनवरी में इंडेक्स 132.8 पर पहुंचा तो डीए स्कोर बढ़कर 43.08 हो गया, यानी इसमें 0.71 प्वाइंट का उछाल आया. इसके बाद फरवरी में भी डीए 0.71 प्वाइंट बढ़ा. मार्च में यह आंकड़ा 0.67 और अप्रैल में 0.60 अंक पर रहा. औसतन आंकड़ा देखें तो इंडेक्स और डीए में 0.6725 प्वाइंट का उछाल आया है.
ऊपर की कैलकुलेशन के हिसाब से बात करें तो 7वें वेतन आयोग के तहत फिर से 4 प्रतिशत का इजाफा होगा. इससे महंगाई भत्ता बढ़कर 46 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा. इसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर में होगी लेकिन इसे लागू 1 जुलाई 2023 से किया जाएगा. 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका एरियर मिलेगा.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
9 Jun, 2023 10:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 92 अंक ऊपर, निफ्टी 18650 के पार
9 Jun, 2023 10:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। हालाकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में गिरावट दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 58.58 (0.09%) अंकों की गिरावट के साथ 62,790.06 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 21.70 (0.12%) अंक कमजोर होकर 18,613.30 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
धारा खाद्य तेलों की एमआरपी में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती....
8 Jun, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मदर डेयरी ने वैश्विक संकेतों के आधार पर धारा खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। नई दरों के साथ स्टॉक्स बाजार में अगले हफ्ते से उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा कि एमआरपी में कटौती वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट के अनुरूप है। खाना पकाने के तेल आम तौर पर खुदरा विक्रेताओं की ओर से तेलों/पैकेटों पर मुद्रित एमआरपी से कम कीमत पर बेचे जाते हैं।
सरकार ने खाद्य तेलों की एमआरपी में 8-12 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने को कहा था
पिछले सप्ताह केंद्र ने खाद्य तेल उद्योग निकायों को निर्देश दिया था कि वे अपने सदस्यों को तत्काल प्रभाव से प्रमुख खाद्य तेलों की एमआरपी में 8-12 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की सलाह दें। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेल की कीमतों में लगातार गिरावट और सरसों जैसी घरेलू फसलों की बेहतर उपलब्धता के कारण धारा खाद्य तेलों के सभी प्रकारों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की जा रही है।" कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि संशोधित एमआरपी के साथ स्टॉक एक सप्ताह के भीतर बाजार में आने की उम्मीद है।
ये हैं नई कीमतें
धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल की नई दर 140 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि धारा रिफाइंड राइस ब्रान ऑयल की एमआरपी को घटाकर 160 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। धारा रिफाइंड वनस्पति तेल की नई एमआरपी अब 200 रुपये प्रति लीटर होगी। धारा कच्ची घानी सरसों का तेल 160 रुपये प्रति लीटर की एमआरपी पर मिलेगा, जबकि धारा सरसों का तेल 158 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा।
HDFC के करोड़ों ग्राहकों को लगा झटका, देने होंगे इस काम के लिए ज्यादा पैसे
8 Jun, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. अगर आपने भी एचडीएफसी से किसी प्रकार का लोन ले रखा है तो आप पर इसका सीधा असर पड़ेगा. यानी आपको पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा. एचडीएफसी बैंक की तरफ से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 7 जून 2023 से लागू हो गई हैं.
बढ़कर कितना हुआ MCLR
बैंक की तरफ से रातभर की एमसीएलआर को 15 बीपीएस बढ़ाकर 8.10% कर दिया गया है. एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.20% पर पहुंच गया है. इसी तरह तीन महीने की एमसीएलआर 8.50% हो गया है, यह पिछले 8.40% से 10 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है.
इसी तरह छह महीने की एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ है. इसे 8.80% से बढ़ाकर 8.85% तक कर दिया गया है. हालांकि, एक साल से ज्यादा अवधि वाली एमसीएलआर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. आइए लेटेस्ट एमसीएलआर पर एक नजर डालते हैं-
इससे पहले मई में एचडीएफसी बैंक की तरफ से चुनिंदा अवधियों पर एमसीएलआर रेट को 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया गया था. बैंक की तरफ से बढ़ाई गई एमसीएलआर का असर होम लोन लेने वाले ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. इसका असर केवल पर्सनल लोन और ऑटो लोन लेने वाले ग्राहकों पर ही दिखेगा. आपको बता दें आने वाले दिनों में आईसीआईसीआई बैंक बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी (PNB) की तरफ से MCLR में इजाफा किया जा सकता है.
अब आधार नंबर से कर सकेंगे UPI को एक्टिवेट, Google Pay ने यूजर्स के लिए शुरू की नई सुविधा
8 Jun, 2023 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डिजिटल ट्रांजेक्शन में क्रांति लाने वाली यूपीआई को हर दिन ग्राहकों के लिए आसान बनाया जा रहा है ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर सकें।
यूपीआई के माध्यम से पेमेंट की सर्विस देने वाली ऐप गूगल पे ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। कंपनी ने कहा कि अब यूजर्स आधार नंबर का उपयोग करके ऐप पर यूपीआई सेवा को सक्रिय कर सकते हैं।
इस सुविधा से क्या होगा फायदा?
इस सुविधा के आने के बाद अब गूगल पे यूजर्स बिना अपने डेबिट कार्ड के अपना यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं। लेकिन इस सुविधा का उपयोग यूजर्स केवल तभी कर सकते हैं जब उनका मोबाइल नंबर, बैंक खाता और आधार नंबर एक दूसरे से जुड़े हों या आसान भाषा में कहे तो फोन नंबर एक हो।
गूगल पे ने एक बयान जारी कर कहा कि इस सुविधा से करोड़ो भारतीयों जो यूपीआई का उपयोग कर रहे हैं उन्हें और बाकी कई और यूजर्स को यूपीआई स्थापित करने में मदद मिलेगी।
अब मिलेंगे दो ऑप्शन
गूगल पे ऐप पर इस सुविधा के आने के बाद अब यूजर्स को अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए दो ऑप्शन दिए जाएंगे। पहले विकल्प में यूजर्स चाहें तो डेबिट कार्ड को जरिए ही अपने अकाउंट को एक्टिव कर लें या फिर दूसरे विकल्प में यूजर्स अपने अकाउंट को अपने आधार नंबर से भी एक्टिव कर सकते हैं। यूजर्स इन दोनों ऑप्शन में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
900 करोड़ के पार पहुंचा UPI ट्रांजैक्शन
पिछले हफ्ते ही नेशनल पेमेंट्स कोरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि मई में यूपीआई से कुल 941 करोड़ बार ट्रांजैक्शन हुए हैं।
NPCI ने बताया कि अगर इन ट्रांजैक्शन की वैल्यू देखें तो केवल मई में 14.3 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन यूपीआई के माध्यम से हुआ है जो एक साल पहले की तुलना में 37 प्रतिशत ज्यादा है।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 50 अंक उछला, निफ्टी 18750 के पास
8 Jun, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरबीआई के फैसले के पहले बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई है, हालांकि इसमें फिलहाल सुस्ती है। वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार को ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिले।आरबीआई एमपीसी के फैसले से पहले गुरुवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबारी में 70 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स 16.94 (0.03%) अंकों की बढ़त के साथ 63,159.90 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 18.85 (0.10%) अंक मजबूत होकर 18,745.25 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। एशियाई बाजारों की बात करें कोरिया का कोस्पी इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहा है, जबकि निक्केई सपाट कारोबार हो रहा है। इसी तरह अमेरिकी वायदा बाजारों में भी सुस्ती है। इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए थे। बुधवार को सेंसेक्स 350 अंक की बढ़त के साथ 63,142 के लेवल पर बंद हुआ था।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
8 Jun, 2023 10:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
RBI आज करेगा नई Monetary Policy का एलान, स्थिर रह सकता है रेपो रेट
8 Jun, 2023 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति आज अपने नीतिगत निर्णय की घोषणा करेगी। हर दो महीने में होने वाली और वित्त वर्ष 24 की दूसरी मौद्रिक नीति बैठक 6 से 8 जून तक आयोजित की गई थी।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे इसकी जानकारी देंगे। आपको बता दें कि शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाले रेट सेटिंग पैनल द्वारा इस बार भी रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत ही रखे जाने का अनुमान है।
पिछली मीटिंग में भी स्थिर था रेपो रेट
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक हर दो महीने में एक बार होती है। आखिरी बार इस समिति की बैठक अप्रैल में हुई थी जिसमें रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया था।
उस वक्त गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि देश की इकोनॉमी में जारी रिकवरी को बरकरार रखने के लिए यह फैसला लिया गया है लेकिन अगर जरूरत पड़ती है तो रेपो रेट में बदलाव संभव है।
अब तक 250 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है रेपो रेट
आरबीआई ने मई 2022 से फरवरी 2023 तक यानी 9 महीने में अब तक रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर चुकी है। वर्तमान में रेपो रेट 6.5 फीसदी है। आर्थिक जानकारों की मानें तो आरबीआई के गर्वनर द्वारा आज भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करना का फैसला लिया जा सकता है।
क्या होता है रेपो रेट?
दरअसर रेपो रेट वो दर है जो जिस दर पर आरबीआई देश के बैंकों को कर्ज देती है। इसके बाद बैंक इस रेट के आधार पर आगे अपने ग्राहकों को विभिन्न तरह के लोन जैसे होम लोन, व्हीकल लोन, पर्सनल लोन इत्यादि देता है। इसी वजह से रेपो रेट में बदलाव होने की वजह से आप के लोन और ईएमआई पर सीधा असर पड़ता है।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरु
7 Jun, 2023 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राहत मिलेगी या नहीं इस पर फैसला 8 को
मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक 6 जून से शुरू हो चुकी है। बैठक 8 जून को समाप्त होगी और गुरुवार को बैठक में लिए फैसलों का ऐलान होगा। अप्रैल में हुई पिछली एमपीसी बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। आर्थिक जानकारों का मानना है कि गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में हो रही मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में केंद्रीय बैंक रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं करेगा। रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा जाएगा।
रेपो रेट में कमी की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं हैं। अक्टूबर 2023 में ही ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। मई 2022 के बाद आरबीआई ने महंगाई को काबू करने के लिए कई बार ब्याज दरों में इजाफा किया था। लेकिन अब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित रिटेल महंगाई दर के अप्रैल में 18 महीनों के निचले स्तर 4.7 फीसदी पर आने के बाद आरबीआई और मोदी सरकार पर दबाव कम हुआ है।
अर्थशास्त्री का कहना है कि महंगाई के आरबीआई की निर्धारित सीमा के भीतर आ जाने की संभावना है। वित्त वर्ष 2024 में औसतन यह 5.0 फीसदी रह सकती है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में तब इसके औसतन 4.5 फीसदी रहने के अनुमान हैं। महंगाई दर में घटत-बढ़त मानसून पर भी निर्भर होगी। आरबीआई एमपीसी की इस बैठक में रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी।
वहीं एक अन्य अर्थशास्त्री का कहना है, निकट भविष्य में रेपो रेट में वृद्धि नहीं होगी। हालांकि, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में आरबीआई रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि रिजर्व बैंक का रेपो रेट बढ़ाने का मकसद केवल महंगाई रोकना ही नहीं होता है। इसके माध्यम से वह सिस्टम में बेहतर लिक्विडिटी भी सुनिश्चित करता है। अब केंद्रीय बैंक के 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के बाद लिक्विडिटी के मामले में त्वरित रिलीफ मिल गई है।
कुछ आर्थिक जानकारों का कहना है कि भविष्य में रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। अगर महंगाई में इजाफा होता है, तब रिजर्व बैंक मंहगाई को रोकने के लिए कड़े कदम उठा सकता है। महंगाई से राहत मिलने पर ब्याज दरों में भी कमी हो सकती है।
8 पैसे बढ़कर ट्रेड कर रही इंडियन करेंसी, डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी
7 Jun, 2023 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुधवार को शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे बढ़कर 82.52 पर पहुंच गया। रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही है क्योंकि गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के परिणाम से पहले बाजार प्रतिभागी सतर्क हैं। आरबीआई द्वारा मोटे तौर पर रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने की उम्मीद है। 8 जून को आरबीआई की नई मौद्रिक नीति का एलान किया जाना है।
रुपया का हाल
सामचार एंजेसी पीटीआई के मुताबिक इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.56 पर खुला है। इसेक बाद अपने पिछले बंद भाव से 8 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.52 पर पहुंच गया। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 पर बंद हुआ था।
डॉलर इंडेक्स 0.02 गिरकर 104.10 पर आ गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 75.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
आरबीआई की बैठक
आरबीआई की मौद्रिक नीति को लेकर कल से बैठक शुरू हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जब तक डॉलर की आपूर्ति से अधिक मांग के साथ इन नीतियों के नतीजे नहीं आते, तब तक रुपया सीमित दायरे में ही ट्रेड करेगा। इस बार उम्मीद का जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगी। अभी भारत में रेपो रेट 6.25 फीसदी है।
शेयर बाजार का हाल
घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 112.34 अंक या 0.18 बढ़कर 62,905.22 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 47.80 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 18,646.80 पर था। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को 385.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
10 लाख रुपये तक है इनकम तो इतना देना होगा टैक्स
7 Jun, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की शुरुआत हो चुकी है. लोग 31 जुलाई 2023 तक वित्त वर्ष 2022-23 की कमाई के लिए आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. वहीं इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए कुछ बातों को ध्यान में भी रखना होता है. साथ ही लोगों को उनकी इनकम के हिसाब से टैक्स दाखिल करना होता है. ऐसे में आज हम आपको इनकम को लेकर अहम बात बताने वाले हैं. दरअसल, लोगों की इनकम पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है. वहीं प्राइवेट नौकरियों में लोग ग्रोथ के लिए जॉब भी स्विच कर देते हैं. ऐसे में लोगों की सैलरी में भी इजाफा हो जाता है. वहीं अलग-अलग सैलरी के लिहाज से ही लोगों को टैक्स दाखिल करना होता है.
नया टैक्स रिजीम
वित्त वर्ष 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कई अहम ऐलान किए गए थे. इन ऐलान में वित्त मंत्री ने नए टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब में बदलाव करने की भी घोषणा की थी. इसके साथ ही इस साल टैक्स दाखिल करें तो अपनी इनकम टैक्स स्लैब का भी ध्यान रखें. ऐसे में अगर आपकी इनकम 10 लाख रुपये से कम है तो आपके लिए क्या स्लैब लागू होगी वो भी आपको जान लेनी चाहिए.
इनकम टैक्स स्लैब
अगर आपको नए टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना है तो 3-6 लाख रुपये सालाना इनकम पर 5 फीसदी, 6-9 लाख रुपये सालाना इनकम पर 10 फीसदी, 9-12 लाख रुपये सालाना इनकम पर 15 फीसदी, 12-15 लाख रुपये सालाना इनकम पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर 30 फीसदी इनकम टैक्स चुकाना होगा.
टैक्स स्लैब
वहीं अगर पुराने टैक्स रिजीम के तहत 60 साल से कम उम्र के लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना है तो 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये सालाना इनकम पर 5 फीसदी टैक्स, 5-10 लाख रुपये सालाना की इनकम पर 20 फीसदी और 10 लाख रुपये से ज्यादा सालाना की इनकम पर 30 फीसदी इनकम टैक्स चुकाना होगा.
अदाणी ग्रुप की कंपनियों के चार शेयरों की बढ़ी सर्किट लिमिट
7 Jun, 2023 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार नियामक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के प्राइस बैंड को बढ़ा दिया गया है। एक्सचेंजी की ओर से प्राइस बैंड में किया गया ये बदलाव बुधवार से लागू होगा।
एनएसई की ओर से जारी किए सर्कुलर में कहा गया कि हम इस बात को निश्चित करेंगे कि किसी शेयर की कीमत एक दिन में तय की गई लिमिट से ऊपर या नीचे की तरफ न जाए।
अदाणी ग्रुप की किन कंपनियों में बढ़ाई गई सर्किट लिमिट?
एएसई की ओर से अदाणी पावर में सर्किट लिमिट को 5 प्रतिशक से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा अदाणी विल्मर, अदाणी ग्रीन एनर्जीऔर अदाणी ट्रांसमिशन में सर्किट लिमिट को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया है।
अदाणी ग्रुप की कंपनियों के साथ एक्सचेंज की ओर से कुल 172 कंपनियों के शेयर प्राइस बैंड की सर्किट लिमिट को बढ़ाया गया है।
जनवरी में अदाणी ग्रुप के शयरों में घटाई थी सर्किट लिमिट
इस जनवरी में एनएसई और बीएसई की ओर से अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एजर्नी और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में सर्किट लिमिट प्राइस मूवमेंट को कम करने के लिए घटाई गई थी।
जनवरी में सर्किट लिमिट घटाने के पीछे की वजह अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की ओर से अदाणी ग्रुप पर एक रिपोर्ट निकालाना था, जिसके कारण ग्रुप के सभी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल थी।
बता दें, हिंडनबर्ग की ओर से अदाणी ग्रुप पर एक रिपोर्ट निकाली गई थी, जिसमें कहा गया था कि अदाणी ग्रुप के खातों में गड़बड़ी है। हालांकि, इस रिपोर्ट को अदाणी ग्रुप की ओर से खारिज किया गया और कहा कि ये रिपोर्ट ग्रुप को नुकसान पहुंचाने के लिए निकाली गई है।
2000 के नोट को लेकर इस बैंक ने जारी किया अपडेट
7 Jun, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया है। साथ ही लोगों अपने पास मौजूद 2000 के नोट को बदलवाने के लिए 30 सितंबर तक समय दिया है।
इसे लेकर देश के निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की ओर से ग्राहकों को एक मेल भेजा गया है, जिसमें तीन बिंदुओं आरबीआई की ओर से लिए गए फैसले को समझाया गया है।
एचडीएफसी बैंक ने मेल में क्या कहा?
एचडीएफसी बैंक की ओर से ग्राहकों को कहा गया कि आपकी सुविधा और विश्वास हमारे लिए सर्वोपरि है। हम आपको आरबीआई की ओर से जारी किए गए 2000 के बैंकनोट के बारे में अपडेट देना चाहते हैं।
कानूनी रूप से वैध
बैंक की ओर से कहा गया कि 2000 का नोट अभी भी लीगल टेंडर है। आप लेनदेन करने के लिए कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति से भुगतान के रूप में स्वीकार भी कर सकते हैं।
आसानी से डिपॉजिट
एचडीएफसी बैंक की ओर से ग्राहकों को कहा कि किसी भी संख्या में 2000 के नोट बैंक में 30 सितंबर तक डिपॉजिट कर सकते हैं। हालांकि, आपको यहां पर नोट जमा करने के लिए आरबीआई के नियमों का पालन करना होगा। 50,000 से अधिक के नोट जमा करते हैं तो पैन दिखाना होगा।
आसानी से एक्सचेंज
बैंक की ओर से कहा कि देश भर में मौजूद किसी भी ब्रांच पर जाकर आसानी से 23 मई,2023 से लेकर 30 सितंबर, 2023 के बीच जाकर अधिकतम 20,000 रुपये या 10 दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं।
एसबीआई और पीएनबी भी जारी कर चुके हैं एडवाइजरी
देश के दो बड़े सरकार बैंक एसबीआई और पीएनबी भी 2000 रुपये का नोट बदले को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुके हैं। बैंक की ओर से कहा गया है कि 2000 नोट एक्सचेंज करने के लिए कोई भी फॉर्म या स्लिप नहीं भरनी होगी और न ही कोई भी आईडी कार्ड दिखाना होगा।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
7 Jun, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। इंडियन ऑयल (India Oil), एचपीसीएल (HPCL) और बीपीसीएल (BPCL) के द्वारा दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर पर 2022 में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ था। उसके बाद से दाम समान बने हुए हैं।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम?
SMS के जरिए आसानी से आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को इसके लिए RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा या इंडियन ऑयल वन ऐप डाउनलोड कर भी आप पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
कच्चा तेल का दाम
ओपेक देशों की ओर से कच्चा तेल के उत्पादन में 10 लाख बैरल की कटौती करने के बाद कच्चा तेल के भाव में हल्की तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.17 डॉलर बढ़कर 76.46 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.17 डॉलर बढ़कर 71.91 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ है।