उत्तर प्रदेश
वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा हो जाएंगी सत्ता से बाहर-मायावती
19 May, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायातवती ने शनिवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के छूठे वादों को जनता जान गयी है अगर इस लोकसभा चुनाव मे वोटिंग मशीन मे गड़बड़ी नही हुई तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जायेगी। शनिवार को जनपद मुख्यालय के राजकीय इटंर कालेज परिसर मे मण्डलस्तरीय चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रदेश या केन्द्र में सबसे ज्यादा समय तक अगर सत्ता किसी के पास रही है तो वो काग्रेंस पार्टी है लेकिन इनकी गलत नीतियों के कारण जनता ने इन्हें नकारा दिया और ये सत्ता से बार हो गयी है।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने बल बूते पर चुनाव लड़ रही है। काग्रेंस, समाजवादी पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा कई पर्टियों का गठबन्धन करके चुनाव लड़ा जा रहा है। बसपा ने बिना जाति भेदभाव के प्रत्याशियों को मैदान मे उतारा है। इस बार चुनाव फ्री एंड फेयर हुए और वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी नहीं हुई तो भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बाहर हो जायेगी। आसानी से सरकार इनकी बनने वाली नही है। उन्होने कहा कि जातिवादी, पूंजीवादी, संर्कीण, सांप्रादायिक और द्वेषपूर्ण नीतियों, कथनी-करनी में अंतर होने की वजह से जनता ने इस बारके चुनाव मे भाजपा को नकरा दिया है इनकी नाटकबाजी और जुमलेबाजी को देश कीजनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन जैसे हवा-हवाई वादे सहित इनके एक चौथाई वादों को जमीनी हकीकत नसीब नहीं हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि धन्नासेठों के आर्थिक सहयोग से ही भाजपा व अन्य पार्टियां अपना संगठन चलाती हैं और चुनाव लड़ाती हैं। जिसका खुलासा बांड प्रकरण में हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के नोटिस देने के बाद इलेक्ट्रोरल बांड का खुलासा हुआ। रिपोर्ट आई तो जिसमे बहुजन समाज पार्टी नहीं है। उसमें कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य विरोधी पार्टियां हैं। उन्होने कहा कि चुनाव के बाद पार्टियां घोषणा पत्रों को अमल में नहीं लाती हैं इसीलिए हमारी पार्टी घोषणापत्र नहीं लाती है। बसपा ने चार बार की सरकार में बिना घोषणापत्र के विकास कार्य करके दिखाए हैं और कानूनव्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरूस्त थी। भाजपा इस समय चहेते पूंजीपतियों व धन्नासेठों को मालामाल करने व हर स्तर पर बचाने के लिए कार्य कर रही है और देश के धन्नासेठों से बांड के जरिए करोड़ों-अरबों रुपया लिया है। उस रिपोर्ट में ये कहीं वर्णित नहीं है कि बहुजन समाज पार्टी ने किसी भी पूंजीपति से एक भी रुपया लिया हो।
प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील
19 May, 2024 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेठी । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को अमेठी जिले के जायस कस्बे में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका ने अमेठी लोकसभा के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। खुले वाहन में प्रियंका सड़कों पर निकली, जिन्हें देखने के लिये लोग सड़कों के किनारे और छतों पर खड़े थे।
जायस कस्बे में बस स्टॉप के पास बक्शी कांपलेक्स से निकाले गये रोड शो में किशोरी लाल शर्मा भी थे। रोड शो को लेकिर युवाओं और महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखा गया। रोड शो के बाद कांग्रेस महासचिव का काफिला नहर कोठी इग्रुवा के लिये रवाना हो गया। गौरतलब है कि शनिवार को शाम चुनाव प्रचार थम गया। पांचवें चरण के लिये मतदान 20 मई को होगा। जायस कस्बे में प्रियंका का रोड शो दोपहर बाद करीब ढाई बजे शुरू होकर, जो करीब चार बजे तक नौगजी चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुआ। रोड शो के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा था। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। रोड शो में प्रियंका के बिना कुछ कहे ही जनता के अपार समर्थन से सबका मन गदगद हो उठा था।
लोस चुनाव-यूपी में पांचवे चरण का चुनाव प्रचार थमा
19 May, 2024 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
14 लोकसभा सीटों और लखनऊ पूर्व विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान कल
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवे चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 मई, 2024 को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए 19 मई (रविवार) को मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसके लिए पांचवे चरण के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (अ.जा.), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (अ.जा.), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (अ.जा.), बाराबंकी (अ.जा.), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, जबकि लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन होना है। वहीं शनिवार को पांचवें चरण का चुनावी शोर थम गया।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए है। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सके।
पैसों के खातिर नाती ने नाना-नानी को सुलाया मौत की नींद
18 May, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाराबंकी। बीते शनिवार को पैसो की खातिर एक युवक ने अपने सगे नाना-नानी को ईट-पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्याकर कर दिया, और अलमारी में रखी नगदी, जेवरात लेकर घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया। घर से उठती दुर्गन्ध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। एक सप्ताह के अंदर स्वाट सर्विलांस की मदद से देवा पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के हत्यारे नाती को धर दबोचा और उनके पास से नगदी, जेवरात समेत आलाकत्ल बरामद कर युवक को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार माजिद हुसैन वारसी निवासी देवा थाना क्षेत्र के लाला पुर कस्बे में अपनी पत्नी के साथ बीते 06 माह से रह रहे थें। उनका मूल निवास जवाहर कालोनी फरीदाबाद था। पुलिस के मुताविक माजिद कुछ दिन पूर्व फरीदाबाद का माकान बेच डाला और देवा में एक घर को खरीद कर पति पत्नी के साथ रह रहे थें। बुजुर्ग दम्पत्ति का सगा नाती साहिल वारसी पुत्र सगीर खान निवासी मैरिस रोड लक्ष्मीबाई मार्ग इस्लामाबाद भट्ठा गली नं0 3 थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है। मृतक दंम्पति पूर्व में फरीदाबाद, में निजी मकान में रहते थे तथा मकान को करीब 06-07 माह पूर्व 55 लाख रूपये में बेच दिया था। बुजुर्ग दम्पत्ति द्वारा 05-06 वर्ष पूर्व एक मकान देवा में भी खरीदा गया था। बुजुर्ग दम्पत्ति देवा स्थित हाजी वारिस अली शाह के मुरीद थे, जिस कारण लगभग 05-06 माह पूर्व देवा स्थित मकान में रहने लगे थे। अभियुक्त साहिल वारसी के नाना मृतक माजिद हुसैन के कहने पर उसके पिता द्वारा अपनी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया गया था, जिस कारण अभियुक्त अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल में ससुर के मकान में रह कर मजदूरी का काम करता था। अभियुक्त स्वयं का बिजनेस करना चाहता था। जिस कारण उसे रुपयों की आवश्यकता थी। अभियुक्त को बुजुर्ग दम्पत्ति द्वारा बेचे गये मकान एवं उससे प्राप्त रुपयों के विषय में जानकारी थी कि नाना द्वारा 25 लाख रूपया किसी बैंक में फिक्स कर दिया है एवं शेष रुपये व ज्वेलरी घर की अलमारी में रखे होंगे। 08 मई को समय करीब सुबह 11 बजे साहिल योजनाबद्ध तरीके से अपने मोबाइल घर पर ही छोड़कर देवा आकर दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से अपने नाना को कॉल करके कोरियर रिसीव करने देवा में ही उनके घर से दूर स्थान पर बुलाया, स्वयं मौका पाकर घर में घुस गया। उसे उम्मीद थी कि नानी बीमार रहती हैं और उसे रुपये और जेवरात चोरी करने में आसानी रहेगी, किन्तु नानी द्वारा उसका विरोध किया गया, जिससे अभियुक्त द्वारा ईंट से मारकर नानी की हत्या कर दी, उसके थोड़ी देर बाद ही उसके नाना घर आ गये। नाना के वापस घर आ जाने एवं उसे देख लेने पर अभियुक्त साहिल द्वारा नाना की भी ईंट मार कर हत्या कर दिया और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रुपये नकद व जेवरात लेकर घर में बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। जब माकान से बदबू आने लगी तब लालापुर कस्बा निवासी फकरे आलम ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को गोली लगी
18 May, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद जिले के टूण्डला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात टूण्डला पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े है। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। दोनों अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में लूट,डकैती के कई मामले दर्ज है। पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों ने एटा जनपद के रहने वाले जितेन्द्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह के साथ 10 मई को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर चंडिका गांव के पास इन बदमाशों की घेराबंदी की तो इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी फायरिंग में गोपाल कृष्ण निवासी गांव बगदा थाना ताजगंज आगरा को गोली लगी है जबकि अनीश निवासी आगरा को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
लड़की ने धर्म बदलकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी की
18 May, 2024 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतापुर । यूपी के सीतापुर में एक लड़की ने अपना धर्म बदलकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली। यह मामला अब चर्चा में है। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की युवती ने अपने प्रेमी से मंदिर में शादी रचाई है। उसने हिंदू धर्म को स्वीकार कर अपना नाम भी बदल लिया। युवती के परिजन इस विवाह से राजी नहीं थे। लड़की किसी भी स्थिति में अपने प्रेमी को नहीं छोड़ना चाहती थी। उसने परिवार को छोड़कर अंकित के साथ रहना शुरू कर दिया था। अब उसकी शादी की भी हो गई है।
यह मामला सीतापुर के मोहल्ला शेख टोला निवासी अंकित का है। काफी समय से हरगांव के मोहल्ला पिपराटाऊन निवासी सना से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले 8 मई को सना अपनी मर्जी से अपने प्रेमी अंकित के घर आकर रहने लगी। इसके बाद दोनों ने विवाह करने का मन बनाया। परिवार और समाज की परवाह किए बिना दोनों ने विवाह रचना तय किया तो युवक के परिजन इसके लिए तैयार हो गए। शेख टोला मोहल्ले में ही स्थित एक मंदिर में पहुंचकर सना ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। उसने अपना नाम सपना रख लिया। सपना बनी सना और अंकित ने इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी के 7 फेरे लिए और एक दूसरे को जयमाला पहनाई। अंकित और सपना ने जीवन भर साथ रहने की कसम खाई। इस मौके पर अंकित के परिजन और मोहल्ला के अन्य लोग मौजूद रहे। शादी संपन्न होने के बाद मामला गुरुवार को पुलिस के पास पहुंचा। इस संबंध में इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं। उन्होंने अपने मन से विवाह किया है। इसलिए इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। सीतापुर में पहले भी लड़की के धर्म बदलकर शादी का मामला सामने आया है। दरअसल इसी माह के शुरुआत में मुर्ताद जीनत नामक युवती ने धर्म परिवर्तन किया था। वह धर्म बदलकर आरती बन गई। इसके बाद उसने हिंदू युवक जितेंद्र से शादी कर ली। दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार इस शादी के लिए तैयार नही था। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनकी शादी की थी।
खेत से लौट रही नाबालिग के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म
18 May, 2024 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने खेत से घर लौट रही नाबालिग लड़की के अकेलेपन का फायदा उठाकर गांव के ही नाबालिग लड़के ने उसे खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब जानकारी पीड़िता ने अपने घर वालों को दी तो पूरे मामले की जानकारी परिजनों द्वारा चांद थाना को दी गई.
सूचना मिलने पर पहुंची चांद पुलिस आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ कर थाना ले गई. जहां मेडिकल जांच करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी. जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि चांद थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की अपने खेत से घर जा रही थी. तभी उसी वक्त उसे अकेला देखकर गांव के ही नाबालिग लड़के द्वारा उसके साथ जबरदस्ती दूसरे खेत में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
इस घटना की जानकारी यह चांद पुलिस को हुई तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने लगी. आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ कर पुलिस अपने साथ पुलिस चांद ताना ले गई. जहां पूरे मामले की पूछताछ करते हुए पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
पलामू में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
वहीं झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ इलाके में भी एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कथित घटना बृहस्पतिवार सुबह तब हुई थी, जब 16 वर्षीय किशोरी शौचालय के लिए गई थी.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (मेदिनीनगर) मणिभूषण प्रसाद ने कहा कि एक अदालत ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, अलर्ट जारी
18 May, 2024 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में जहां पछुआ हवा का प्रवाह व तापमान में वृद्धि होने से लोग गर्मी परेशान हैं तो वहीं दोपहर बाद बादलों की आवाजाही बने होने के कारण उमस भरी गर्मी सता रही है। उत्तरी भागों में छिटपुट वर्षा तो दक्षिणी भाग गर्मी बढ़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 48 घंटों तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं। हालांकि, 19 मई से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
इन 5 शहरों में लू की चेतावनी
शनिवार को पटना व आसपास इलाकों का मौसम शुष्क बना रहेगा वहीं, दक्षिणी भागों के बांका, नवादा, पूर्णिया, भागलपुर, गोपालगंज में लू को लेकर चेतावनी जारी की है। जबकि, किशनगंज, अररिया जिले में आंधी-पानी के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर संभावना जताई है।
19 मई से बिहार में मौसम फिर लेगा करवट
मौसम विभाग के अनुसार 19 मई से मौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र व दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता बंगाल की खाड़ी की ओर होने के कारण 19-23 मई तक पटना समेत जिलों में मेघ गर्जन के साथ आंधी-पानी के आसार है। मौसम में बदलाव आने के बाद तापमान में गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी व लू से कुछ समय के लिए राहत मिलेगी। किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
बिहार के 21 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया
शुक्रवार को पटना सहित 21 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। राजधानी के अधिकतम तापमान में चार डिग्री वृद्धि होने के साथ 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 43.7 डिग्री सेल्सियस के साथ अरवल जिला सबसे गर्म रहा। पटना समेत 16 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
कुछ इलाके में बारिश भी हुई
वहीं, बांका के बौसी में सर्वाधिक वर्षा 14.8 मिमी, बांका में 13.2 मिमी, किशनगंज में 11.6 मिमी, कटिहार में 7.4 मिमी दर्ज की गई, जबकि शेखपुरा, जमुई, भोजपुर, बांका, नवादा, राजगीर एवं अरवल में लू (हीट वेव) की स्थिति बनी रही।
टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द
18 May, 2024 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर स्टेशन से गुजरने एवं खुलने वाली दो ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है, जबकि दो ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट और शॉट ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है। दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
23, 26, 28, 30 मई और 02, 04, 06, 09, 11, 13 और 16 जून को ट्रेन नंबर 08152/08151 बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
23, 26, 28, 30 मई और 02, 04, 06, 09, 11, 13 और 16 जून को ट्रेन नंबर 08641/08462 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में शॉट टर्मिनेट और शॉट ओरिजिनेट कर चलेगी
18 और 20 मई को ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन पुरूलिया स्टेशन तक होगा।
18 और 20 मई को ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू का परिचालन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक होगा।
18 और 20 मई को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस की का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
17 मई को आनंद विहार स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिलवे होते हुए हटिया तक जाएगी।
कल्पना सोरेन पर बरस पड़ीं सीता सोरेन
18 May, 2024 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने शुक्रवार को बुधुडीह में चुनावी सभा को संबोधित किया। वह आइएनडीआइए गठबंधन और गांडेय विधानसभा उपचुनाव की प्रत्याशी तथा अपनी देवरानी कल्पना सोरेन के विरुद्ध जमकर बरसीं।
कल्पना सोरेन घड़ियाली आंसू बहा रहीं: सीता सोरेन
सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं और इधर गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन घड़ियाली आंसू बहाकर यहां की जनता को बरगला रही हैं। बिना मेहनत किए वह गांडेय की प्रत्याशी बनकर उप चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने लोगों से कोडरमा लोस प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी दिलीप वर्मा को सहयोग करने की अपील की। कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है।
केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में विकास की गंगा बहा रही: सीता सोरेन
केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार पूरे देश में विकास की गंगा बहा रही है। केंद्र सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं के लिए केंद्र सरकार विकास को लेकर गंभीर हैं।
झारखंड में अबुआ आवास में लूट मची है: सीता सोरेन
सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार में अबुआ आवास में लूट मची हुई है। झारखंड के मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं और राज्य में सरकार लूट-खसोट की सरकार बन कर रह गई है। इसके बाद उन्होंने पंदनिया, अहिल्यापुर मोड़ में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। मौके पर अहिल्यापुर मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, पूर्व मेयर सुनील पासवान, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, संदीप वर्मा, छोटी वर्मा, प्रवीण चौधरी, राम जी मोदी आदि उपस्थित थे।
फैंटेसी ऐप पर क्रिकेट, फुटबॉल व हॉकी मैचों पर कुछ रुपये लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने में हो रही है ठगी!
18 May, 2024 10:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । स्पोर्ट्स फैंटेसी ऐप पर क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी मैचों पर कुछ रुपये लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी जारी है। कई कंपनियों के बीच जालसाज भी अपना ऐप बनाकर लोगों को चपत लगा रहे हैं। पिछले एक महीने में साइबर थाने में ऐसे कई मामले पहुंचे हैं। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया की टीम इन मामलों की जांच कर रही है। जिस ऐप से ठगी की गई उसके बारे में पता किया जा रहा है। साथ ही जिन अकाउंट में रुपये गए हैं बैंक से उनके बारे में भी डिटेल ली जा रही है।
अंकुर विहार में रहने वाले गणेश नाम के युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सोशल मीडिया पर एक लिंक पर क्लिक के बाद एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया। उसने बताया कि वह मुंबई की कंपनी से बात कर रहा है और वह बेस्ट फैंटेसी टीम बनाकर देगा। पहले उनसे एनरोल करने के नाम 349 रुपये लिए। इसके बाद गुजरात और चेन्नै के मैच की बेस्ट टीम बनाकर देने की 1799 रुपये फीस ली गई। उसने उन्हें टीम बनाकर दे दी। पीड़ित के अनुसार मैच के खत्म होने के बाद उन्हें कॉल आई और एक स्क्रीनशॉट को चेक करने के लिए कहा गया। जिसमें उनके 10 लाख रुपये जीतने की बात कही गई थी। बाद में उन्हें बताया गया कि उनकी टीम तीसरे नंबर पर है। अब इन रुपयों को निकालने के लिए उन्हें कुछ और फीस जमा करने के लिए कहा गया। उन्होंने फीस के लिए 18 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए लेकिन उन्हें न ये रुपये मिले और न ही वॉलेट में 10 लाख रुपये दिख रहे। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
फैंटेसी लीग में लोगों को अपनी एक वर्चुअल टीम बनानी होती है। इसमें मैच में दोनों टीम से खेल रहे खिलाड़ियों को मिलाकर 11 प्लेयर चुनने होते हैं। लाइव मैच में प्लेयर्स के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट का निर्धारण होता है और फिर सबसे रैंकिंग के हिसाब से इनाम का वितरण होता है। इस तरह के ऐप पर कई लोग 50 रुपये लगाकर लाखों, करोड़ों रुपये जीत चुके हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खेलते हैं। इसका फायदा उठाते हुए जालसाज इसी तरह का अपना ऐप बनाकर सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर करते हैं। इसके बाद वह कॉल कर लोगों को ऐसी टीम बनाकर देने का झांसा देते हैं जिससे उन्हें लाखों रुपये की कमाई पक्की होगी। शुरू में कुछ प्रॉफिट दिया जाता है और फिर बाद में धीरे-धीरे करके उनसे ठगी की जाती है।
सपा विधायक मनोज पाण्डे ने थामा भाजपा का दामन, अमित शाह ने दिलाई सदस्यता
18 May, 2024 09:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेठी । समाजवादी पार्टी के रायबरेली ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। आधिकारिक रूप से गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। मनोज पांडे को बीजेपी में शामिल करने के लिए अमित शाह आज विशेष रूप से रायबरेली और अमेठी क्षेत्र में आए। कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने मनोज पांडेय के घर जाकर मुलाकात की थी। वहीं रायबरेली में अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी और रायबरेली में कमल खिला दो. 400 पार यहीं से हो जाएगा। ऊपर मोदी जी है और नीचे योगी जी है। गुंडों को चुन-चुन कर मोदी जी ने साफ किया है। राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, जिन-जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है सब जेल जाएंगे। कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ मिला।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते नरेंद्र मोदी पर एक भी आरोप नहीं लगे। उनके लिए उनका परिवार 130 करोड़ का देश है। जिसका प्रधानमंत्री 56 इंच का नरेंद्र मोदी है। मोदी जी ने धारा 370 को हटाया। कांग्रेस पार्टी धारा 370 को वापस लाना चाहती है। इंडिया एलायंस वाले आयेंगे तो फिर से राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाएंगे। रायबरेली में दिनेश प्रताप जीतेंगे। यह किसी परिवार की सीट नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है सोनिया जी अपने बेटे को पीएम बनाना चाहते है। इन्हें केवल अपना परिवार दिखता है।
कांग्रेस आई तो राममंदिर पर चलवा देगी बुलडोजर-नरेन्द्र मोदी
17 May, 2024 08:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाराबंकी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस आई तो राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राममंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी। प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन को नसीहत भी दी कि उन्हें योगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलाना है और कहां नहीं। पीएम मोदी शुक्रवार को यहां जैदपुर मार्ग के समीप विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट की ताकत ने 500 साल के इंतजार को खत्म करके भव्य राममंदिर में श्रीरामलला को विराजमान कराया। कहा कि पहले जब लोग रामलला को टेंट में देखते थे तो सरकार को भद्दी भद्दी गालियां देते थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी जी के ओडीओपी मिशन से अब मुझे विदेश जाते वक्त गिफ्ट लेने के लिए चिंता नहीं करनी पड़ती। उन्होंने कहा कि यूपी में जो ‘सफाई अभियान’ योगी जी ने चलाया है, उसके कारण यहां निवेश का माहौल बना है।
ठप्पा मारकर मुसलमानों को ओबीसी का आरक्षण दिया
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने रातों-रात कर्नाटक में ठप्पा मारकर मुसलमानों को ओबीसी का आरक्षण दे दिया है। पीएम ने कहा कि मोदी कभी हिन्दू-मुसलमान नहीं करता, बल्कि इंडी गठबंधन के पापों को इतिहास बताता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि मोदी हैट्रिक लगाने जा रहा है। पीएम ने इंडी गठबंधन को ऊटपटांग खिचड़ी बताते हुए कहा कि ये लोग ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गये हैं। मोदी ने कहा कि समाजवादी शहजादे की नई बुआ बंगाल में बनी हैं, जो अब कह रही हैं वो इंडी गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं। इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं। आज आपके सामने एक तरफ देशहित के लिए समर्पित बीजेपी एनडीए का गठबंधन है। दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, मगर दिल के सारे अरमां बह गये।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस ऊटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें। भाजपा का सांसद होगा तो दिल्ली और लखनऊ से योजनाएं लेकर आएगा। अगर इंडी गठबंधन का सांसद होगा तो उसका मापदंड होगा कि उसने मोदी को कितनी गाली दी। 5 साल मोदी को गाली नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाला सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है ओनली कमल। बाराबंकी से राजरानी रावत और मोहनलालगंज से कौशल किशोर को हर बूथ पर विजयी बनाना है।
रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए ,आपके एक वोट के कारण हुआ
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश में दमदार सरकार होती है तो फर्क भी साफ साफ दिखता है। कमजोर सरकार आज है कल नहीं है। कमजोर सरकार का पूरा फोकस इस बात पर होता है कि किसी तरह उनकी गाड़ी चलती रहे। भाजपा की दमदार सरकार का मतलब क्या होता है, ये हमारा अवध क्षेत्र बेहतर जानता है। जो पहली बार वोट डाल रहे हैं, जो युवा हैं उन्हें पता ही नहीं होगा कि 500 साल से पीढ़ी दर पीढ़ी हमारे पूर्वज संघर्ष करते रहे, बलिदान देते रहे, त्याग की पराकाष्ठा करते रहे। आज रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं जोकि इतिहास की बहुत बड़ी घटना है। ये मोदी के कारण नहीं, बल्कि आपके एक वोट के कारण हुआ है। कमल के निशान पर बटन दबाकर आगे भी ये दमदार सरकार बनानी है और दमदार फैसले भी लेने हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस और सपा वालों ने पहले रामलला को टेंट में पहुंचाया, फिर वोटबैंक को खुश करने के लिए कहा कि वहां मंदिर की जगह धर्मशाला, स्कूल या अस्पताल बना दो। कांग्रेस तो राममंदिर पर कोर्ट का निर्णय पलटना चाहती है। भ्रम में मत रहिए, यही इनका ट्रैक रिकॉर्ड है। सपा और कांग्रेस सत्ता में आए तो फिर रामलला को टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। इन्हें योगी जी से ट्यूशन लेना चाहिए कि बुलडोजर कहां चलाना है कहां नहीं। यही इनकी साजिश है। ऐसे लोगों को वोट छोड़िए, ऐसी सजा देनी चाहिए कि इनकी जमानत जब्त हो जाए। सपा और कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है। जब इनकी पोल खोलता हूं तो बेचौन हो जाते हैं।
बाबा साहब धर्म के आधार पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब संविधान बन रहा था तो बाबा साहब धर्म के आधार पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे। यहां तक कि इनके परनाना ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था। कर्नाटक में जितने मुसलमान थे उन सभी को रातों रात ओबीसी बना दिया। क्या एससी, एसटी, ओबीसी का हक आप इन्हें छीनने देंगे। पीएम ने कहा कि बिहार में चारा घोटाला के जो चौंपियन हैं, जिन्हें अदालत ने सजा दी है और तबियत के बहाने बाहर घूम रहे हैं, वो कहते हैं कि पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपके अधिकारों की रक्षा के लिए 400 पार मांगता हूं। कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि आपकी कमाई का एक्स-रे करेंगे। मतलब आपके लॉकर में क्या है, जमीन कितनी है, गहने कितने हैं, सोना कितना है, चांदी कितनी है, आपके मंगलसूत्र कहां है। वो लूट चलाना चाहते हैं। कहते हैं कि आपके पास जो है आपसे लेकर जिसके पास नहीं है उसको दे दिया जाएगा। मतलब जो वोट जिहाद करेगा उसे दे दिया जाएगा। सपा, कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुकी है। मोदी जब ये सच्चाई देश को बता रहा है, उनकी बेइमानी, सांप्रदायिकता, हिन्दू मुसलमान करने को बेनकाब कर रहा है तो कहते हैं कि मोदी हिन्दू मुसलमान करता है। मोदी तो उनके पापों का इतिहास देश को बताने के लिए ऐसा करता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग संविधान विरोधी, दलित और पिछड़े विरोधी हैं। मोदी ने कश्मीर से अनुच्छे 370 हटाया तो जम्मू कश्मीर में संविधान लागू हुआ। वहां दलितों को उनके अधिकार मिले। दो दिन पहले सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी शुरू हो गई है। वो खुशी मना रहे हैं। उन्हें कोई पूछने वाला नहीं था। इनमें जो लाभार्थी हैं उनमें ज्यादातर मेरे दलित और पिछड़े समाज के लोग हैं। सपा और कांग्रेस इसका भी विरोध करते हैं। सपा और कांग्रेस ने यूपी में दलितों का जितना अपमान किया है वो देश देखता है। मोदी देश के संविधान को सशक्त कर रहा है तो अफवाहें फैलाते हैं। भाजपा सरकार ने बाराबंकी के किसान रामशरण वर्मा जी को गर्व के साथ पद्म सम्मान देती है, उनके योगदान को नमन करती है। वहीं ये कांग्रेसी बेनीबाबू जैसे नेता का अपमान करते हैं, सपा चुप रहती है। बेनीबाबू ने देश और समाज की सेवा में पूरा जीवन खपा दिया। उनको कांग्रेस और सपा ने अपमानित किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास, सबका प्रयास के पवित्र मंत्र पर चलती है। बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ सबको दिया जाता है। सपा के शासन में क्या होता था, उस समय बिजली भी वोट जिहाद करने वालों के लिए रिजर्व रहती थी। वोट बैंक की सच्चाई को जनता समझ चुकी है। रामकाज से आगे अब राष्ट्रकाज के लिए समय आ गया है। रामकाज से राष्ट्रकाज की प्रेरणा मिलती है। पीएम ने कहा कि यहां का गमछा मुझे भेंट दिया गया। जो बहुत प्रसिद्ध हो रहा है। हमारे योगी जी ने यूपी में ओडीओपी मिशन चलाया है। अब मैं विदेश जाता हूं तो गिफ्ट क्या लेकर जाउंगा इसके लिए बहुत मेहनत नहीं करना होता। ओडीओपी की वेबसाइट पर जाकर सामान देख लेता हूं, उसमें से 6-7 चीजें बुक कर लेता हूं। योगी जी ने इसे जीआई टैग दिला दिया है। पीएम ने कहा कि मैं 2014 से काम में लगा हूं। स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर रहा हूं। सफाई होने के कारण ही यूपी में निवेश का माहौल बना है। लोग विश्वास के साथ यूपी में रुपये लगाने के लिए तैयार हुए हैं।
हाई कोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया एक हजार का हर्जाना
17 May, 2024 05:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक हजार का हर्जाना लगाया है। उनकी ओर से अदालत से समय की मांग की गई थी, जिस पर अदालत में उन पर हर्जाना लगाया है। पिछले कई सुनवाई से उनकी ओर से समय की मांग की जा रही थी।बता दें कि राहुल गांधी ने अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। राहुल गांधी ने दिल्ली के अधिवेशन में कहा था कि भाजपा में हत्या का आरोपित भी अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता है। जिसको लेकर चाईबासा कोर्ट में शिकायत वाद दर्ज कराई गई है। अदालत में इस मामले में राहुल गांधी पर पीड़क कार्यवाही नहीं की अवधि को बढ़ा दिया है।
पुलिस प्रताड़ना से तंग सब्जी विक्रेता ने सुसाइड किया
17 May, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । कानपुर के सचेंडी में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक सब्जी विक्रेता ने सुसाइड कर लिया। इस मामले की जांच के बीच अब एक और केस सामने आया है जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही है। नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक नारियल विक्रेता ने पुलिस पर प्रताड़ित करने व विरोध करने पर थाने ले जाकर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकानदार का वीडियो वायरल होने पर डीसीपी साउथ ने जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि कोयलानगर शिवपुरम निवासी चंद्र कुमार प्रजापति नौबस्ता क्षेत्र में नारियल बेचने का काम करता है। आरोप है कि उसी जगह पर एक पीआरवी गाड़ी खड़ी होती है जिसमें तैनात 4 पुलिसकर्मी करीब 2 महीने से चंद्र कुमार से नारियल पानी फ्री में पी रहे हैं। बुधवार दोपहर को भी चारों पुलिसकर्मी आए और पहले नारियल लिया और फिर प्रतिदिन 1 हजार रुपये देने को कहा। चंद्र कुमार प्रजापति ने इसपर असमर्थता जताई तो पुलिसवाले गाली गलौज करने लगे। चंद्र कुमार ने जब मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने लात घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं पीटते हुए उसे नौबस्ता थाने ले गए और वहां एक कमरे में ले जाकर थर्ड डिग्री दी। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल से सारे वीडियो डिलीट कर दिए।