उत्तर प्रदेश
मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
17 May, 2024 05:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर सुनवाई की।इस सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की। अदालत ने इस मामले में हेमंत सोरेन को राहत नहीं दी है।उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को निर्धारित की है और अब अवकाश पीठ (वेकेशन कोर्ट) में इस मामले की सुनवाई की जाएगी।कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है। ईडी ने अदालत में बताया कि झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है।बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास में बंद हैं।पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले 13 मई को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की सुनवाई हुई थी।जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने उनकी जमानत याचिका पर 13 मई को सुनवाई की थी। वहीं, 10 मई को हेमंत सोरेन की एक अन्य याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी।
15 जून से 600 होमगार्ड के जवान संभालेंगे रांची की ट्रैफिक व्यवस्था
17 May, 2024 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में रांची की लचर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान गृह विभाग की ओर से बताया गया कि राजधानी में यातायात व्यवस्था होमगार्ड जवानों को सौंपी जाएगी। 15 जून से उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाएगी।सरकार की ओर से अधिवक्ता गौरव राज ने अदालत को बताया कि 15 जून से 600 होमगार्ड जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।15 जून तक सभी को पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाएगा। पिछली सुनवाई के दौरान सरकार ने बताया था कि रांची में पंडरा और डोरंडा सहित चार नए यातायात थाना बनाया जाना है।रांची में चौक-चौराहों पर 1052 सीसीटीवी लगाए गए हैं। गोंदा, लालपुर और चुटिया यातायात थाना ने अब तक 21 हजार चालान काटे हैं। मेन रोड में सबसे अधिक चालान काटा गया है। इसके अलावा 600 होमगार्ड जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पोस्टिंग की जाएगी।यातायात विभाग की ओर से माॅल और दुकानों को पार्किंग में ही वाहन खड़े करने पत्र लिखा गया है। सर्कुलर रोड में नाली बनने से जाम की स्थिति हो रही है। इसके लिए उस क्षेत्र में टाइगर मोबाइल सहित 15 पुलिस वालों को नियुक्त किया गया है।
झारखण्ड 9वीं और 11वीं के नतीजे घोषित
17 May, 2024 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखण्ड बोर्ड 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षाओं के परीक्षाफल का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 8, कक्षा 9 और कक्षा 11 के परिणाम घोषित कर दिए गए। परिषद द्वारा 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए परिणाम आज यानी शुक्रवार, 17 मई को घोषित किए गए। वहीं, 8वीं के परीक्षाफल में देरी संभव है और इसे एक-दो दिनों में जारी किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना परिणाम झारखण्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, jacresults.nic.in पर देख सकते हैं, जबकि परिणामों के सम्बन्ध में अधिसूचना JAC की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर प्रकाशित की गई है।
पटना : रोहिणी आचार्य के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर
17 May, 2024 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारण लोकसभा सीट की प्रत्याशी व राष्ट्रीय जनत दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है। याचिकाकर्ता ने रोहिणी के नामाकंन को रद्द करने की मांग की है। याचिकाकर्ता नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रोहिणी के नामांकन को स्वीकृत करने चुनौती दी। उन्होंने कहा कि रोहिणी का नामांकन अवैध है। उन्होंने अपने नामांकन में संपत्ति, घर का पता, नागरिकता समेत कई चीजों का उल्लेख नहीं है।याचिकाकर्ता नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि रोहिणी आचार्य के पासपोर्ट की कोई जांच नहीं की गई है। वह सात साल से अधिक समय से सिंगापुर में रहीं। उन्होंने वहां की नागरिकता हासिल की है या नहीं? उन्होंने भारत की नागरिकता पर भी सवाल उठाया। याचिकाकर्ता ने कहा कि हमारे देश के संविधान के अनुच्छेद 84 और 102 के तहत लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रोहिणी आचार्य अयोग्य है। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लिया जाए।
याचिकाकर्ता नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने यह भी आरोप लगाया कि सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में अनेक गलत तथ्यों को लिखा है। उन्होंने अपने घर का पता सारण या पटना नहीं दिया है। इसके अलावा अपनी संपत्ति के विवरण, इनकमटैक्स का विवरण, बैंक खाताओं में जमा रकम की जानकारी भी गलत दी है। यह भी दावा किया कि रोहिणी आचार्य ने नामांकन और शपथ पत्र में सिंगापुर के घर, आय का विवरण और निवासी स्थान के संबंध में तथ्य को छिपा लिया है। याचिकाकर्ता ने स्पष्ट लिखा कि इन सब चीजों को जानते हुए सारण लोकसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने इन सारे तथ्यों की जांच किए बिना ही रोहिणी का नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिया। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 36 के तहत रोहिणी आचार्य का नामांकन स्वीकृत किए जाने से पहले शपथ पत्र की जांच करना आवश्यक था।
बिहार : बीच सड़क पर पुलिसकर्मी ने युवक को जमकर पीटा
17 May, 2024 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नालंदा में फिर से एक बार खुलेआम बीच सड़क पर पुलिस कर्मी के द्वारा एक युवक की पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को बीच सड़क पर पीटने वाला शख्स डायल 112 वाहन पर तैनात सिपाही है जो बीच सड़क पर अपने वर्दी करोब दिखा रहा है। यह वीडियो शुक्रवार का ही बताया जा रहा है।दरअसल धनेश्वर घाट में कई ट्यूशन और कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं, जहां अक्सर छेड़खानी की शिकायते सामने आते रहती हैं। गुरुवार को पढ़ने आई एक छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी किया था। जब छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह कुछ युवक आपस में धनेश्वर घाट के पास मारपीट कर रहे थे। तभी बाइक से जा रहे एक जवान ने मारपीट करने से उन लोगों को मना किया। बावजूद वे लोग जवान की बात को अनसुना कर गए। जब पुलिस जवान ने अपनी बाइक रोकी तो झगड़ा कर रहे युवक इधर उधर भागने लगे। उनमें से एक युवक को जवान ने पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार जवान युवक को पहले उसका गमछा पकड़ हाथों से पिटाई करता है। इसके बाद उसे सड़क पर गिरा कर अपनी बूट उसके पैरों पर रख देता है। और इसी बीच डायल 112 की पुलिस पहुंचती है और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाती है।
शॉपिंग से लौट रही महिला से सड़क पर रेप की कोशिश, आरोपी फरार, वीडियो वायरल
17 May, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला शॉपिंग कर लौट रही थी तभी उसके साथ एक शोहदे ने सड़क पर रेप की कोशिश की। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर फरार हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना मंगलवार रात रावतपुर इलाके में हुई। यहां एक महिला शॉपिंग कर नमक फैक्ट्री चौराहे पर पहुंची थी। उस वक्त सड़क पर सन्नाटा था। एक युवक ने महिला को देखा तो उसने बीच सड़क पर महिला को ही गिरा दिया और रेप का प्रयास किया।
इस पर महिला ने शोर मचाते हुए आरोपी को धक्का दे दिया। शोर होते ही आरोपी युवक मौके से भाग गया। इसके बाद डरी सहमी पीड़िता भी वहां से अपने घर चली गई। यह पूरी घटना सड़क के किनारे किसी जगह पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो अधिकारियों ने एक्शन के आदेश दिए। वायरल वीडियो के आधार पर रावतपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि महिला शॉपिंग करके लौट रही थी तभी एक युवक ने उसके साथ सड़क पर अभद्रता कर दी। लगता है कि आरोपी युवक नशे में रहा होगा। बहुत जल्द उसकी तलाश कर उसे पकड़ लिया जाएगा।
पटना में स्थित स्कूल टिनी टोट एकेडमी के नाले में बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप
17 May, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना में दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक स्थित स्कूल टिनी टोट एकेडमी के नाले में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बच्चे की उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने दीघा आशियाना मोड़ और दीघा राम जी चक, बाटा पेट्रोल पम्प दानापुर गांधी मैदान मार्ग को जाम कर दिया।
स्कूल में तोड़फोड़ और लगाई आग
घटना सामने आने के बाद स्कूल कैंपस में तोड़फोड़ की गई है और कुछ लोगों ने बिल्डिंग में आग लगा दी है। आग ने तुरंत विकराल रूप धर लिया।
बच्चा कल देर शाम तक घर नहीं लौटा
पाल्सन रोड निवासी आयुष गुरुवार को स्कूल गया था। क्लास खत्म होने के बाद वहीं ट्यूशन पढ़ता था। कल देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो स्वजन खोजबीन के लिए जुट गए। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव नाला से बरामद हुआ।
घटना की जांच की जा रही
घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। मामले की जानकारी ली जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
भीषण गर्मी से मिलेगी राहत; अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम, जाने कब होगी?
17 May, 2024 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवादा में अगले तीन दिन तक लू नहीं चलेगी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। भीषण गर्मी के बीच उष्ण लहर का नहीं चलना राहत भरी खबर है, लेकिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत के आसार नहीं हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान में नवादा जिले के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। बताया गया है कि 20 मई तक लू नहीं चलने के आसार है। हालांकि पड़ोसी जिलों में गर्मी और बारिश के आसार है। ऐसे में जिले के सीमावर्ती प्रखंडों में इसका असर देखने को मिलेगा।
गुरुवार को नवादा का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 29.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना द्वारा दोपहर बाद करीब दो बजे तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की गई।
शनिवार को नवादा में हो सकती है बारिश
हालांकि, नवादा समेत पड़ोसी जिला जमुई और लखीसराय में शनिवार को मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गई। बताया गया कि 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलेगी। साथ ही वज्रपात से बचाव को अलर्ट जारी किया हुआ। जिसके बाद जिले के आसमान पर बादल मंडराएं। लेकिन बारिश नहीं हुई। कुछ घंटों के लिए मौसम में ठंडापन आया, लेकिन रात में उमस बढ़ गई। लोगों ने बेचैनी महसूस की।
जुलाई से शुरू हो जाएगा पारडीह-बालीगुमा फ्लाई ओवर का निर्माण
17 May, 2024 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित पारडीह-बालीगुमा फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जुलाई माह से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी एनएचएआई टाटा-रांची के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार ने बताया कि जुलाई माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
फोर लेन फ्लाईओवर का होगा निर्माण
उन्होंने बताया कि कुछ अड़चन है जिसे इसी बीच दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को फ्लाई ओवर निर्माण परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा सबसे कम बोली लगाने वाला एल-वन घोषित किया गया है।
इतने करोड़ रुपये का आएगा खर्च
इस योजना के तहत 241.940 किमी से 251.961 किमी (लंबाई 10.021 किमी) तक एनएच-33 (नया एनएच-18) के जमशेदपुर खंड पर पारडीह कालीमंदिर से डिमना चौक बालीगुमा के बीच चार लाइन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एनएचएआई की परियोजना की अनुमानित लागत 690.05 करोड़ रुपये है। परियोजना की निर्माण अवधि 30 माह का है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से शहर को आने वाले 50 सालों के लिए जाम से मुक्ति मिलेगी।
गर्मी के साथ आसमान छू रहे हरी सब्जियों के भाव
17 May, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोयलांचल में आसमान से बरस रही आग के बीच हरी सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं। इस समय ज्यादातर हरी सब्जियां 30 रुपये प्रति किलो से ऊपर ही बिक रही है। यही नहीं परवल 40 रुपये प्रति किलो तो गोभी 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
बिगड़ गया किचन का सारा बजट
सब्जियों की बढ़ी कीमत के कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। कई परिवारों की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी है। सब्जी विक्रेता रमेश कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है। आलू से लेकर गोभी तक की कीमत में काफी इजाफा हुआ है। सलाद के आइटम के साथ मौसमी सब्जियां भी काफी महंगी बिक रही हैं।
सब्जियां खरीदने से लोग कर रहे तौबा
आलू भी वर्तमान में 30 से 35 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमत में पिछले एक हफ्ते की तुलना में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन अभी भी यह काफी ज्यादा है। इस कारण लोग कम सब्जी खरीद रहे हैं।
भाजपा से संविधान पर मंडरा रहा खतरा-अखिलेश
17 May, 2024 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बांदा । जिले के अतर्रा में सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने ही जानबूझ कर पुलिस भर्ती का पेपर लीक कराया, ताकि आरक्षण के नाम पर नौकरी न देनी पड़े। 60 लाख युवाओं के सपने तोड़े हैं। अब वही युवा और उनके घर वाले भाजपा को सबक सिखाएंगे। चार चरणों के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो गई है और अब न सिर्फ सुर बदले हैं, बल्कि आसुओं की नदी भी बहने लगी है। उन्होंने देश में वैक्सीन से जान, तो भाजपा से संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। आगे कहा कि भाजपा ने जरूरत का सामान महंगा कर दिया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आप सभी को सावधान कर रहा हूं। भाजपा महंगाई बढ़ा रही है। 10 साल में मोटरसाइकिल की कीमत दोगुनी कर दी है। बुखार की गोलियां भी दोगुनी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर भाजपा की सरकार आ गई तो अभी तो फौज की नौकरी चार साल की हुई है। पुलिस की तीन साल की नौकरी हो जाएगी।
दो साल में बाबा विश्वनाथ के दरबार में 139 देश के भक्तों ने लगाई हाजिरी
17 May, 2024 09:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी । काशी हमेशा से विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है। धर्म, अध्यात्म और संस्कृति को जानने की जिज्ञासा विदेशी पर्यटकों को सात समुद्र पार से काशी खींच लाती है। नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारित होने के बाद धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के देशों के भक्तों की संख्या बढ़ गई है। बाबा के दरबार में 139 देशों के भक्तों ने पिछले दो सालो में हाज़री लगाई है।
काशी को इतिहास से भी प्राचीन लिविंग सिटी का दर्जा प्राप्त है। सुप्रसिद्ध यूरोपियन लेखक और साहित्यकार मार्क ट्वेन ने काशी की कथाओं और आध्यात्मिक परंपरा पर मंत्रमुग्ध हो कर लिखा है, ‘बनारस इतिहास से भी पुराना है, परंपरा से भी पुराना है, किंवदंतियों से भी पुराना है और इन सभी को जोड़कर तुलना करें तो इनकी संयुक्त आयु से भी दोगुना पुराना होने की प्रतीति देता है।’ धरोहरों और विरासत को सदियों से संजो के रखने वाली काशी ने विशिष्ट संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखा है। विदेशी सैलानियों को काशी का यही कौतूहल खींच कर लाता है। विदेशी सैलानियों में एक बड़ी संख्या में सैलानी श्रीकाशी विश्वनाथ जी के दर्शन करने भी आते हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि धाम के लोकार्पण के बाद लगभग 25 महीनों में बाबा के दरबार में 139 देशों के भक्तों ने हाजिरी लगाई है। वहीं यदि संख्यात्मक आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2019 के मुकाबले वर्ष 2023 में केवल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले विदेशी सैलानियों की संख्या में ही चार गुने से भी अधिक की वृद्धि हुई है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि अनेक गैर सनातन मतावलंबी काशी आते हैं, परंतु मंदिर में दर्शन नहीं करने जाते। अतः श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में ऐसे सैलानियों की गिनती इस संख्या में सम्मिलित नहीं है। इसी प्रकार बड़ी संख्या में सारनाथ होते हुए बौद्ध परिपथ के विदेशी पर्यटक भी इस संख्या में सम्मिलित नहीं हैं। तंत्र, शाक्त, क्रिया योग, जैन, अघोरपंथ के बड़े आश्रमों एवं साधना स्थलों पर सीधे पहुंचने वाले इन विद्याओं के विदेशी साधक भी इस आंकड़े में सम्मिलित नहीं हैं। काशी की दुनिया से अच्छी कनेक्टिविटी, सुरक्षा, मूल-भूत ढांचा में सुधार से बढ़ी सुविधाओं ने काशी में पर्यटकों का रुझान और बढ़ा दिया है। विदेशी सैलानी काशी के मंदिरों, धरोहर और संस्कृति को देखने ही नहीं आते बल्कि काशी को जीने भी आते हैं। विदेशी पर्यटक हिंदी, संस्कृत, संगीत और मंत्रो को सीखने के लिए काशी में कई दिनों तक रहते भी हैं।
महंगाई से मुक्ति नहीं दिला पा रही भाजपा-मायावती
17 May, 2024 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि भाजपा महंगाई से मुक्ति नहीं दिला पा रही है। राशन से बदले वोट गरीबों के साथ मजाक है। भाजपा गरीबी-पिछड़ापन दूर करने में विफल साबित हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एंड कंपनी के लोग चुनाव में भुनाने पर तुले हैं, जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है। लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का ही धन है। अतः इसके बदले वोट माँगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूँ फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें।
मोदी की गारंटी पूरी दुनिया देख रही...सीएए इसका उदाहरण
16 May, 2024 09:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आजमगढ़ । लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़ की रैली में कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि दुनियाभर के अखबारों में पहले पेज पर भारत के चुनाव को लेकर खबरें छाई हुई हैं। भारत की पहचान, भारत का महत्मय दुनिया के लिए भी कितना मायने रखता है, इसका ये परिचय है। दुनिया देख रही है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर है। देश में 140 करोड़ लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। मोदी की गारंटी का मतलब सीएए कानून। मोदी की गारंटी पूरी दुनिया देख रही है। अब सीएए कानून को कोई खत्म नहीं कर सकता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। बुधवार को ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है। ये वे लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं, ये वे लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे। इन शरणार्थियों पर वहां जुल्म हुआ ही, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबी यहां की सरकारों व उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं रखी।
कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने देश को 7 दशक तक सांप्रदायिकता की आग में जूझने के लिए मजबूर किया था। मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी। मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। पहले चुनाव आते थे तब हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए। सपा-कांग्रेस, दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ का सामान बेचते हैं, ये तुष्टिकरण का, परिवारवाद का और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।
स्मृति ने कहा- प्रियंका वाड्रा सीधे चुनाव नहीं लड़ रहीं है लेकिन मुकाबला उन्ही से है
16 May, 2024 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेठी। अमेठी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि इन दिनों कांग्रेस की प्रियंका गांधी अमेठी के चुनाव प्रचार में सक्रिए हैं। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि मेरा सही मुकाबला प्रियंका वाड्रा से है। इधर, 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के बजाए रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। ईरानी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराया था। प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा, मैं बच्चों वाली राजनीति में नहीं पड़ना चाहती। मेरी प्रतिद्वंदी प्रियंका वाड्रा हैं। वह बैकस्टेज से लड़ रहीं हैं। भाई कम से कम सामने से तो लड़ा था। 2014 में भी राहुल सिर्फ 1.07 लाख वोट से जीते थे और वो भी मुलायम सिंह यादव की मदद से। उन्होंने कांग्रेस पर अतीत में अमेठी में बूथ कैप्चरिंग और राजनीतिक हिंसा के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि परिवार ने यह सुनिश्चित किया कि इन घटनाओं पर कोई भी रिपोर्ताज न हो। चर्चा में उन्होंने कहा, अमेठी में राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना आसान नहीं रहा होगा और इसके बाद उनपर कांग्रेस के गुंडों ने हमला कर दिया था। अटकलें थीं कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन उन्होंने रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया। इसके अलावा वह केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वह यहां के मौजूदा सांसद भी हैं। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है।