उत्तर प्रदेश
मथुरा में साली ने जीजा के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने का किया ऐलान, भाई से भिड़ी
16 Mar, 2025 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के मथुरा से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां को अपने जीजा से इस कदर प्यार हुआ कि उसने अपनी दीदी की भी परवाह न की. अपना और दीदी का बसा बसाया घर उजाड़ कर वो जीजा संग लिव-इन रिलेशन में रहने लगी. जब उसका भाई उसे लेने पहुंचा तो उससे भी लड़ने-झगड़ने लगी. बोली- अब ये दीदी के नहीं, मेरे पति हैं. हम दोनों साथ में ही रहेंगे.
भाई को यह सुनते ही गुस्सा आ गया. उसने जीजा से कहा- आपको तो शर्म आनी चाहिए. मेरी बड़ी बहन के पति हो आप. दो बच्चे भी हैं आपके. अब आप मेरी छोटी बहन के साथ रहना चाहते हो. बस इसी बात पर जीजा-साले में मारपीट शुरू हो गई. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस खुद इस केस को सुनकर दंग रह गई. साली अपने जीजा के साथ ही रहना चाहती है. फिलहाल, इस मामले में कोई फैसला नहीं हो सका है. जानकारी के मुताबिक, करनाल निवासी एक युवती की शादी 12 वर्ष पहले नौहझील थाना के गांव एक गांव से हुई थी. महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. उसकी छोटी बहन की शादी पांच साल पहले हुई, उसे भी दो बच्चे हैं. लेकिन किसी को पता नहीं चला कि कब बड़ी बहन के पति से छोटी का चक्कर चल पड़ा. जीजा भी साली पर लट्टू हो गया. दोनों के बीच फिर संबंध बन गए. लेकिन घर वाले बीच में रोड़ा बने हुए थे. क्योंकि दोनों ही शादीशुदा थे. इसलिए चार महीने पहले जीजा-साली बिन बताए, छिपते-छिपाते घर छोड़कर भाग गए.
परिवार को मिली दोनों के साथ होने की खबर
दोनों फिर रायपुर रोड स्थित ईंट भट्ठा पर आकर मजदूरी करने लगे. उधर घर वालों को पहले तो कुछ भी समझ न आया. फिर पता चला कि जीजा-साली साथ भागे हैं. दोनों की तलाश कर घर वाले उनके यहां अचानक आ धमके. यहां दोनों साथ रहते मिले. महिला का भाई उसे ले जाने लगा तो जीजा ने उसे रोक दिया. बहन भी जीजा का साथ देने लगी. फिर जीजा-साले में लड़ाई शुरू हो गई. भट्ठा मुनीम ने पुलिस को बुला लिया गया. पुलिस फिर तीनों को थाने ले आई.
बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल
प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया साली जीजा के साथ रहने की जिद कर रही है. जीजा एवं साले में मारपीट के मामले में कार्रवाई की जा रही है. उधर, बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. कह रही है कि मैंन सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी ही बहन मेरा घर उजाड़ देगी. छोटी बहन का पति भी गुस्से में है. देखना होगा कि मामले में क्या कार्रवाई होती है?
मायावती ने जातीय जनगणना की वकालत, सरकार से शीघ्र कदम उठाने की अपील
16 Mar, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बसपा चीफ मायावती ने जातीय जनगणना की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि सरकार को इस मसले पर जल्द ही आवश्यक कदम उठाने चाहिए. जनगणना का काम सीधे तौर पर देश निर्माण से जुड़ा है, लिहाजा सरकार को इस दायित्व के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जनगणना नहीं कराने पर संसदीय समिति ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है. देश व समाज के विकास को सही दिशा देने के लिए जातीय जनगणना के महत्व से इनकार नहीं किया जा सकता है. सरकार को जरूरी कदम शीघ्र उठाने चाहिए.
बसपा संस्थापक कांशीराम की 91वीं जयंती पर मायावती ने कहा कि पार्टी उनके सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी ने देखा है कि कैसे ‘आयरन लेडी’ के नेतृत्व में पार्टी शब्दों से ज्यादा काम को महत्व देती है. मायावती ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज की आबादी 80 प्रतिशत से ज्यादा है और संवैधानिक और कानूनी तौर पर उनके हित एवं कल्याण की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान में राष्ट्रीय जनगणना का प्रावधान किया, जिसका लंबित रहना सुशासन कतई नहीं है.
बसपा चीफ ने खुद को बताया ‘आयरन लेडी’
खुद को ‘आयरन लेडी’ बताते हुए बसपा चीफ ने कहा उत्तर प्रदेश की विशाल आबादी ने देखा है कि कैसे ‘आयरन लेडी’ के नेतृत्व में बसपा बातों से ज्यादा काम करने में विश्वास करती है. इसने सत्ता में रहने के दौरान बहुजनों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया, जबकि अन्य दलों द्वारा किए गए अधिकांश दावे निराधार और भ्रामक साबित हुए.
सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना जरूरी
मायावती ने देश में धर्म, क्षेत्र, जाति, समुदाय व भाषा को लेकर हो रहे विवाद पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश में संकीर्ण जातिवादी और सांप्रदायिक राजनीति हावी हो है, जबकि जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, पिछड़ापन जैसे राष्ट्रीय समस्याओं भुला दिया गया है. बहुजन समाज को घोर गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, उत्पीड़न, पिछड़ेपन, जातिवाद, सांप्रदायिक हिंसा और तनाव की कष्टदायक जिंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए अपने बहुमूल्य वोट की ताकत को समझना और सत्ता की मास्टर चाबी हासिल करना जरूरी है.
ताबड़ताड़ गोलियों की बौछार कर युवक की हत्या
16 Mar, 2025 08:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ। थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल के तेलीपाड़ा में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर हत्यारे फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। तलीपाड़ा का रहने वाला 25 वर्षीय आरिश पुत्र राशिद रोजा रखे हुए था वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था कि तभी कुछ युवक बाइक पर आए और आरिश पर एक के बाद एक आठ-नौ गोलियां चला दीं। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक आरिश तीन बेटों में बड़ा था। बेटे की हत्या से परिवार में मातम छा गया है। युवक को गोली मारने की सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग खड़े हैं, उनमें से एक बैठने की कोशिश करता है, तभी दो बाइक पर सवार युवक वहां रूके। युवकों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सड़क पर गिरने के बाद भी हमलावरों ने गोली मारीं। हमलावर गोली मार कर बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए।
बिहार के आर्थिक विकास को मिलेगा नया रास्ता, भोजपुर में तेल-गैस भंडार की खोज
15 Mar, 2025 02:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरा: वर्ष 2000 में बिहार से जब झारखंड अलग हुआ तो प्रदेश का लगभग 70% खनिज संपदा झारखंड में चला गया, लेकिन करीब 65% आबादी बिहार में रह गई. निश्चित तौर पर प्राकृतिक संसाधनों के बंटवारे के मामले में बिहार को काफी नुकसान उठाना पड़ा और इसके कारण प्रदेश को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. हालांकि, समय-समय पर ऐसी भी खबरें आती रहती हैं कि बिहार में भी प्राकृतिक संपदाओं और विभिन्न प्रकार के खनिजों के भंडार यहां की जमीन में दबे पड़े हैं. हाल में जमुई में सोने के भंडार के साथ ही लौह अयस्क के भंडार मिलने के संकेत मिले हैं. अब एक बड़ी खुशखबरी बिहार के भोजपुर जिले से आई है, जहां शाहपुर प्रखंड में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम उत्पादों के भंडार मिलने की उम्मीद की जा रही है और अब इसकी खोज को लेकर खुदाई शुरू हुई है. वैज्ञानिक शोधों से और उपग्रहीय डेटा से ऐसा प्रतीत होता है कि इस क्षेत्र में तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार हो सकते हैं. उपग्रहीय डेटा और भूवैज्ञानिक विश्लेषण में संकेत मिले हैं कि गंगा नदी के तटवर्ती इलाके में बड़े तेल और गैस का भंडार मिलने की संभावना है. अब जब इसकी खुदाई शुरू हुई है तो लोगों को उम्मीद जग रही है कि अगर यह भंडार मिला तो बिहार मालामाल हो जाएगा.
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद की अल्फा जिओ कंपनी ने लगभग 3 वर्ष पूर्व यहां की मिट्टी के नमूने लिए थे, जिसकी जांच में बेहद ही सकारात्मक संकेत मिले थे. इसके बाद भारत सरकार और बिहार सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत इस खुदाई को आगे बढ़ाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि खुदाई 3 से 6 किलोमीटर गहराई तक की जाएगी. हर 20 मीटर पर हल्का विस्फोटक यानी डायनामाइट लगाकर खुदाई की जा रही है. विस्फोट से होने वाले भूगर्भीय हलचल को विशेष यंत्रों से भी मापा जा रहा है, जिससे कि नीचे मौजूद खनिज पदार्थों के विश्लेषण पता किया जा सके.
बिहार के भोजपुर जिले में प्राकृतिक गैस का भंडार!
विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर इस खुदाई में प्राकृतिक गैस या पेट्रोलियम के भंडार मिलते हैं तो शाहपुर क्षेत्र को मीनिंग जोन का दर्जा मिल जाएगा. यह खोज बिहार के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इससे यहां के प्राकृतिक संसाधनों के बूते बिहार के राजस्व में बहुत लाभ होगा, वहीं स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. बता दें कि भोजपुर जिले में के शाहपुर प्रखंड के देवमालपुर गांव के मौजे में खुदाई का यह काम चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इससे बिहार की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
गंगा नदी तट पर खुदाई को देखने पहुंचने लगे लोग.
वहीं, गंगा बेसिन के इस इलाके में खुदाई को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट रही है.यह भी कहा गया है कि खुदाई में जिन जमीन मालिकों के फसलों का जितना नुकसान होगा, उसकी भरपाई भी कर की जाएगी. किसान बता रहे हैं कि खुदाई से उनकी फसल को जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई की जाएगी. फिलहाल यह खुदाई भविष्य में बिहार को तेल और गैस उत्पादन क्षेत्र के रूप में स्थापित की जा सकती है. अगर खुदाई में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम उत्पाद मिला तो इस क्षेत्र का नाम माइनिंग जोन यानी खनन क्षेत्र से जुड़ जाएगा और इसके साथ ही क्षेत्र में विकास को नई गति मिल जाएगी.
मुजफ्फरपुर: पैक्स अध्यक्ष के 16 वर्षीय बेटे पर फायरिंग, घायल
15 Mar, 2025 02:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: होली के दिन तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद बिहार में निडर अपराधियों ने अपनी करतूत को अंजाम दिया. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मारी गई. मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के 16 साल के बेटे को गोली मारी गई जिसका इलाज चल रहा है. मामला जजुआर थाना के जजुआर मध्य गांव का है. घटना बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि,मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के जजुआर मध्य गांव में गुरुवार को होली के दौरान पैक्स अध्यक्ष राजू ठाकुर के 16 वर्षीय पुत्र मुरली ठाकुर को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया.वहीं, अचानक पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया जिसके बाद गोली लगने से घायल पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ मामले की सुचना प्राप्त होते ही जजुआर थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की.
वहीं, पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि जजुआर थाना क्षेत्र के जजुआर मध्य गांव के निवासी राजू ठाकुर के पुत्र को गोली लगने कि जानकारी मिली है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच की है. फिलहाल गोली कैसे चली है इसकी जांच की जा रही है. वहीं, घटना की पृष्ठभूमि क्या है और जिसे गोली लगी है उसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है. जल्दी ही गोली लगने की इस घटना के बारे में जानकारी साझा की जाएगी.
लालू प्रसाद यादव के पोस्ट और तेजस्वी के बयान से बिहार की सियासत में नए समीकरण की ओर इशारा
15 Mar, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार की राजनीति में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. एक दिन पहले ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह बात कह कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी थी कि नीतीश कुमार कब पलट जाएं, इधर हो जाएं, गारंटी नहीं. अब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के होली पर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट ने बिहार में सियासी चर्चाओं का बाजार फिर गर्म कर दिया है. खास बात यह कि, उनके ट्वीट मैं शब्दों की बाजीगरी ऐसी है जो बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर काफी कुछ बयां कर जाती है. उनके पोस्ट में, ‘कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना’ वाली बात भी साफ-साफ नजर आती है और उनके छिपे शब्दों में बड़ा ऑफर भी राजनीति के जानकार परख रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए होली पर लालू यादव की ओर से सबसे बड़ा सियासी ऑफर बता रहे हैं. लालू यादव ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है यह आगे देखिये.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने होली की बधाई देते हुए लिखा, ”हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत. प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात! सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं!” राजनीति के जानकारों ने लालू यादव के तीन लाइन के इस पोस्ट में सियासत के नजरिये से बड़ी बात ढूंढ ली है और इसे सीधे सीएम नीतीश कुमार को दोबारा ऑफर दिये जाने से जोड़ दिया है. दरअसल, इसका एक सिरा तेजस्वी यादव की उस बात से भी जुड़ता है जब बीते 12 मार्च को विधान परिषद में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच बुधवार को बजट सत्र के दौरान तीखी बहस के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया था. लालू यादव से तुलना करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कब पलट जाएं, इधर हो जाएं… इसकी कोई गारंटी नहीं है.
जेडीयू-बीजेपी के अलग-अलग रुख से सियासी संदेश!
वहीं, इसका दूसरा सिरा जेडीयू और बीजेपी के बीच कुछ मुद्दों को लेकर रुख में अंतर से भी जुड़ता है. दरअसल, हाल के दिनों में कई मुद्दों पर जेडीयू और बीजेपी के स्टैंड अलग-अलग दिख रहे हैं. अब जब बिहार की राजनीति में कई मसलों पर बीजेपी और जदयू के बीच मुद्दों के आधार पर अलग-अलग रुख (खास तौर पर सांप्रदायिक मुद्दों पर) देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में लालू यादव के पोस्ट और तेजस्वी यादव के बयान ने बिहार की राजनीति में फिर गर्माहट ला दी है. बता दें कि बिहार में औरंगजेब, हिन्दू राष्ट्र, बिहार हिन्दू राज्य, बाबा बागेश्वर, होली जुमे की नमाज पर बीजेपी नेताओं की तरफ से हो रही बयानबाजी से जेडीयू असहज दिख रही है. यही नहीं नीतीश की सेक्युलर छवि धूमिल हो सकती है इसका डर भी जेडीयू को सताने लगा है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा का बयान कुछ इस ओर इशारा कर रहा है कि जेडीयू बीजेपी की राजनीति से कुछ तो असहज जरूर है.
बीजेपी पर तल्ख और सद्भाव की राजनीति की बात का इशारा
हाल में ही जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने यूपी के संभल में मस्जिदों को ढंकने की बात पर ऐतराज जताया था. इसके बाद यह भी कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव का एजेंडा सुशासन और विकास है NDA को इसी पर फोकस करना है. इन्हीं को लेकर चुनाव में जाना है हिन्दू-मुस्लिम एजेंडा नहीं है. JDU नेता ने कहा था कि यह देश हिंदू राष्ट्र नहीं धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. जिसमें सभी समुदाय के लोग मिल जुलकर रहते हैं. बिहार में भी यही मॉडल है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने चेतावनी देते हुए कहा था कि-विवादास्पद मुद्दा उठाना व उस पर बयानबाजी करना तुंरत बंद करें. नीतीश राज में माहौल खराब करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी. नीतीश ने कभी भी सांप्रदायिकता के साथ समझौता नहीं किया है. बड़बोले लोग अनाप शनाप बयान दे रहे हैं. वह भूले नहीं की नीतीश राज है.
बीजेपी के तेवर भी सख्त, जेडीयू और नीतीश के साथ की बात भी
वहीं, जेडीयू की चेतावनी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने जवाब देते हुए कहा था कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी.देश हिंदू राष्ट्र है और इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. औरंगजेब को जो लोग पूजते हैं उन पर एक्शन होना चाहिए. माहौल बिगाड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. होली व जुमे की नमाज साथ है. किसी ने गड़बड़ी की तो बहुत बुरा अंजाम होगा. बीजेपी जेडीयू साथ है. पीएम मोदी और नीतीश मजबूती से साथ हैं. बीजेपी के जेडीयू के साथ के दावों के बीच आरजेडी वह लाइन पकड़ रही है जिसमें जेडीयू बीजेपी के साथ असहज है. अब जब लालू यादव ने यह बयान दिया है कि- हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत… राजनीति के जानकार इसको उस ऑफर से जोड़ रहे हैं जब बीते 2 जनवरी को लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का खुला ऑफर दे दिया था.
नीतीश कुमार के ऑफर पर कन्फ्यूज्ड लालू परिवार
बीते दो जनवरी को लालू यादव ने कहा था-नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा खुला हुआ है. नीतीश को भी चाहिए कि वह अपना दरवाजा खोल कर रखें,इसके बाद भाई वीरेंद्र और शक्ति सिंह यादव के सीएम नीतीश के महागठबंधन में आने वाले बयान से जोड़ा गया और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी सीएम नीतीश के लिए अपने घर का दरवाजा हमेशा खुला रहने की बात कही. हालांकि, बाद में तब इस मामले में ट्विस्ट आ गया जब लेकिन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लालू के प्रस्ताव को हलका कर दिया.तब तेजस्वी यादव ने कहा था कि मीडिया वालों के सामने लालूजी ऐसे ही कुछ बोल देते हैं. दरवाजा तो बंद ही है. तेजस्वी के इनकार के बाद अब 13 मार्च को उनकी कही गई यह बात कि-नीतीश कुमार कभी भी इधर आ जाएंगे, राजनीति के जानकार बड़ी बारीकी से परख रहे हैं.
क्या बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है?
वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शर्मा कहते हैं, तेजस्वी यादव ऊपरी तौर पर भले ही अब तक इनकार करते रहे हों, लेकिन लालू प्रसाद यादव के बार-बार के ऑफर से यह संकेत तो मिलते ही हैं कि अगर नीतीश कुमार हामी भर दें तो लालू प्रसाद यादव के कुनबे में इसको लेकर कोई भी विरोध नहीं होगा. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख पर ही काफी कुछ निर्भर करता है कि उनकी राजनीति की अगली दिशा क्या होगी. लेकिन, फिलहाल यह साफ है कि वर्तमान में कुछ मुद्दों पर रुख जरूर अलग-अलग देखने को मिलते हैं, बावजूद इसके बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा सांसद संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जैसे जदयू के शीर्ष नेतृत्व के बीच में समन्वय स्थापित है. ऐसे में लालू यादव के ऑफर के बीच भी यह कहना जल्दबाजी होगी कि बिहार की राजनीति में फिलहाल कोई परिवर्तन के आसार हैं. लेकिन, सियासत है और इसमें कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. इंतजार करिए नए ट्विस्ट का.
बिहार के मुंगेर में एएसआई संतोष सिंह हत्याकांड का आरोपी रणवीर यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल
15 Mar, 2025 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के मुंगेर में एएसआई संतोष सिंह की हत्या करने वाले आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. आरोपी रणवीर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस बीच उसने पुलिस जवान की रायफल छीन भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, बाद में पुलिस को उसपर गोली चलानी पड़ी. आरोपी के पैर में गोली है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी रणवीर यादव को भागने के दौरान पैर में गोली लगी है.
मुंगेर एसपी इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी. पुलिस ने एएसआई संतोष सिंह की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रणवीर उर्फ गुड्डू यादव की गिरफ्तार किया. इस बीच जब पुलिस उसे लेकर थाने आ रही थी, तभी पुलिस टीम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उन्होंने बताया कि अपराधी गुड्डू यादव उसी गाड़ी में मौजूद था. एक्सीडेंट होते ही उसने एक जवान की रायफल छीनी और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे रोका, बाद में उसपर गोली चलाई गई, जो अपराधी के पैर में लगी.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए अपराधी गुड्डू यादव को इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक, एएसआई संतोष कुमार की हत्या करने वाले आरोपियों मेंअब तक मुख्य आरोपी रणवीर यादव समेत उसके अन्य चार सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें एक महिला भी शामिल है.मुंगेर में भीड़ के हमले में घायल एएसआई संतोष सिंह की पटना में उपचार के दौरान मौत हो गई. इससे दो दिन पहले भी अररिया में भीड़ द्वारा एएसआई राजीव रंजन की हत्या कर दी गई थी.
विवाद सुलझाने पहुंचे थे ASI
होली की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना डायल 112 पर दी गई. डायल 112 पर एएसआई संतोष सिंह ड्यूटी पर थे. वह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों के विवाद में बीच-बचाव किया. इसी बीच रणवीर उर्फ गुड्डू यादव और उसके परिजनों ने एएसआई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और गर्दन में गंभीर चोट आईं. पहले उन्हें इलाज के लिए मुंगेर के निजी अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर देख पटना रेफर किया गया. इस बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद आरोपी परिवार समेत फरार हो गया. बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके चार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
झारखंड के गुमला में 12वीं की छात्रा मुस्कान परवीन का शव केश्वर बांध से बरामद
15 Mar, 2025 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के गुमला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 12वीं की छात्रा का शव स्थानीय केश्वर बांध से बरामद हुआ है. मृतका की पहचान मुस्कान परवीन के रूप में हुई है. मुस्कान 11 मार्च से लापता थी. उसकी शादी 23 अप्रैल को लोहरदगा में तय हुई थी.
परिजनों का आरोप है कि गांव के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर डाली. मृतका के पिता जसीर अंसारी ने बताया कि आरोपी युवक ने मुस्कान के मंगेतर को भी फोन पर धमकी दी थी. मुस्कान तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी. वह 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी.
पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर समय रहते कार्रवाई होती तो यह घटना नहीं होती.
थाना अधिकारी ने कहा- मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गोड्डा में भी मिली थी छात्रा की लाश
गोड्डा से भी गुरुवार को एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. मेहरमा थाना क्षेत्र के पहाड़खंड शिव मंदिर के पास कुएं से 16 वर्षीय छात्रा प्रिया कुमार का शव बरामद किया गया था. प्रिया के घर वालों ने गांव के ही एक युवक गौरव कुमार पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गौरव उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था.
संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की निगरानी के लिए ASI टीम पहुंची
15 Mar, 2025 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के संभल में मौजूद शाही जामा मस्जिद को लेकर पिछले काफी समय से बहस चल रही है. मस्जिद में रंगाई पुताई को लेकर हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए मस्जिद की बाहरी दीवारों पर सफेदी करने की अनुमति दी. कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की, लेकिन अब जमा मस्जिद में ASI की टीम पहुंचेगी.
ASI की टीम रंगाई और पुताई के काम की निगरानी करने के लिए शाही जामा मस्जिद में पहुंचेगी. टीम ने मस्जिद के स्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्से में पहुंचकर निरीक्षण किया था. इसके साथ ही टीम ने मस्जिद के रंगाई-पुताई वाले हिस्से की नपाई भी की थी. जामा मस्जिद कमेटी के लोग भी जमा मस्जिद के अंदर मौजूद हैं. मस्जिद की रंगाई पुताई के लिए मजदूर भी पहुंच चुके हैं. हालांकि जब ASI की टीम शाही जामा मस्जिद परिसर में पहुंचेगी. तभी मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू किया जाएगा.
मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम
मस्जिद कमेटी ने पुताई की अनुमति के लिए सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की थी. संभल की शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने मस्जिद पर रंगाई-पुताई की इजाजत मिलने के बाद कोर्ट और अल्लाह का शुक्र अदा किया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वह ASI के साथ मिलकर मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम कराएंगे.
सात दिन में काम शुरू करने की बात
मस्जिद के सदर जफर अली ने ये बात बुधवार को फैसला आने के बाद ही कही थी. उन्होंने मस्जिद में रंगाई-पुताई के काम को लेकर ये भी कहा था कि मस्जिद मे अगले सात दिन में काम शुरू कर दिया जाएगा और मुमकिन हुआ तो पूरा भी हो जाएगा. इसी के चलते कोर्ट का फैसला आए हुए आज तीसरा दिन है और मस्जिद में रंगाई-पुताई के लिए मजदूर भी पहुंच गए हैं. साथ ही काम की निगरानी के लिए ASI की टीम भी पहुंचेगी.
मुरादाबाद में होली के दौरान गले मिलने से इनकार, युवक ने की हिंसा
15 Mar, 2025 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में फूलवती कन्या इंटर कॉलेज के पास होली के दिन विवाद हो गया, जहां एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाले दो दोस्तों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में घायल हुए एक युवक ने बताया कि आरोपी होली के दिन उनके घर नशे की हालत में गले मिलने के लिए आया था. जब गले मिलने से मना किया तो इस बात से आरोपी नाराज हो गया और उसने फायरिंग शुरू कर दी.
आरोपी का नाम अभिषेक बताया जा रहा है, जो संजय के घर होली के मौके पर गले मिलने के लिए आया था. इस दौरान जब संजय ने मना किया तो पहले दोनों में मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद अभिषेक ने अपने घर से पिस्टल निकाली और संजय पर फायरिंग कर दी. इस दौरान अक्षय अपने घर के बाहर बैठा हुई था, जिसे गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. संजय ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी अभिषेक ने संजय के साथ मारपीट शुरू कर दी.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. होली खेलने के दौरान गोली चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. अब मुरादाबाद पुलिस गोली चलाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है.
पड़ोसी ने दो युवकों पर चलाई गोलियां
मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके में गोली लगने से घायल हुए अक्षय ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं घर होली खेलने के लिए कलर लेने गया था. इसी बीच एक अभिषेक नाम का लड़का आया. उसने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे मेरे पैर में गोली लग गई. उसने कहा कि अचानक मेरे ऊपर फायरिंग क्यों की गई. ये तो नहीं पता, लेकिन आरोपी मेरा पड़ोसी है. मेरे घर से कुछ ही दूरी पर रहता है. गोली सीधे मेरे पैर में लगी थी.
गले मिलने से इनकार करने पर नाराज
वहीं दूसरे घायल संजय कुमार आर्य ने बताया कि एक लड़का मुझे गले मिलने के लिए मेरे घर आया था. जब उसने गले मिलने को कहा तो मैंने गले मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद मेरा पड़ोसी अपने घर में चला गया और फायरिंग करते हुए घर के बाहर आया. फायरिंग के दौरान मेरे दोस्त के पैर में गोली लगी है, जब मेरे दोस्त अक्षय को गोली लगी तो मेरी फायरिंग करने वाले लड़के से लड़ाई हो गई थी.
गोलीबारी का विरोध करने पर झगड़ा
घायल ने आगे कहा कि जब मैंने गोलीबारी का विरोध किया तो उसने पिस्तौल से मेरे सिर में बट मारी. घायल ने अभिषेक पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. घायल ने बताया कि मैंने अभिषेक से गले मिलने से इनकार कर दिया था. होली के दिन अभिषेक ने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी. वह होली पर गले मिलने आया था, जब मैंने इनकार किया तो उसने अपने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी. अक्षय भाई मेरे घर के पास बैठे हुए थे. तभी अक्षय के पैर में गोली लग गई.
होली के दिन यूपी में बवाल, पत्थरबाजी और फायरिंग से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा
15 Mar, 2025 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
होली के दिन उत्तर प्रदेश में जमकर बवाल हुआ. कहीं पत्थर चले तो कहीं फायरिंग हुई. स्थिति को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. हुड़दंगी यहीं नहीं रुके उन्होंने पुलिस पर भी पथराव किया. प्रदेश के उन्नाव, शाहजहांपुर, मथुरा, जेवर, बिजनौर में पुलिस हालत को संभालते नजर आई. बवाल सिर्फ यूपी में ही नहीं, बल्कि पंजाब, हिमाचल और महाराष्ट्र में भी हुआ. पंजाब में होली खेल रहे कांग्रेस नेता को गोली मार दी. पंजाब और महाराष्ट्र में मस्जिद के बाहर हंगामा किया गया.
पंजाब में लुधियान में नमाज पढ़ रहे लोगों पर पथराव किया गया. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश की गई. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में विश्व प्रसिद्ध लाट साहब के जुलूस में पुलिस पर जूते-चप्पल फेंके गए. उन्नाव में फाग जुलूस में पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए. मथुरा मे रंग लगाने पर हुए विवाद में 10 लोग घायल हो गए.
शाहजहांपुर लाट साहब के जुलूस में बवाल
होली पर शाहजहांपुर में वर्षों पुराना लाट साहब का जुलूस निकाला गया. जुलूस में मौजूद शरारती तत्वों ने पुलिस पर जूते-चप्पल फेंक दिए. उनपर ईंट-पत्थर भी मारे. पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह और ज्यादा हरकतें करने लगे. पुलिस को बचाव में लाठी चलाने पर मजबूर होना पड़ा. इस बीच हुड़दंगियों ने कई घरों में ईंट-पत्थर भी मारे.
उन्नाव में हुड़दंगियों पर लाठीचार्ज
उन्नाव में होली पर जमकर बवाल हुआ. जिले के बांगरमऊ थाना अंतर्गत गंजमुरादाबाद कस्बे में फाग जुलूस के दौरान शराब पीकर हुड़दंगियों ने बवाल किया. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो उनपर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.
मथुरा-जेवर में बवाल
होली के दिन मथुरा मे भी भारी बवाल. थाना जैत क्षेत्र के इलाके के गांव बाटी में रंग लगाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद जमकर पथराव हुआ. घटना में 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जेवर कोतवाली क्षेत्र के रन्हेरा गांव में भी होली के दिन बवाल हुआ. यहां दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई. पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए.
बिजनौर में मारपीट, मुरादाबाद में मारी गोली
बिजनौर के धामपुर में रंग लगाने पर दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के वीर शाह हजारी इलाके में होली पर गले न मिलने पर एक युवक ने बीजेपी नेता को गोली मार दी, इस वारदात में दो लोग घायल हुए हैं. बागपत के रठौडा गांव में होली खेलने पर विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
बिलासपुर में कांग्रेस नेता को मारी गोली
होली पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबरठाकुर को गोली मार दी गई. उन्हें चार अज्ञात लोगों ने गोली मारी. बंबर ठाकुर अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर अन्य लोगों के साथ होली खेल रहे थे, तभी आरोपियों ने वहां आकर 12 राउंड फायरिंग की. गोली लगने से उनके पीआरओ भी घायल हुए हैं.
पंजाब-महाराष्ट्र में मस्जिद के बाहर बवाल
होली के दिन पंजाब के लुधियाना में मस्जिद को निशाना बनाया गया. यहां के फोकल प्वाइंट के पास मस्जिद पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. नमाजियों पर ईंट-पत्थर मारे गए. हमला दो बार किया गया. पत्थर लगने से मस्जिद के बाहर सुरक्षा में खड़े पुलिसकर्मियों को भी चोट आईं.पथराव किये जाने के कारण मस्जिद के शीशे टूट गए और कई लोग जख्मी भी हुए.
झारखंड में हिसंक झड़प
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में होली पर निकलने वाले शिमगा जुलूस में अराजक भीड़ ने मस्जिद का गेट तोड़ने की कोशिश की. झारखंड के गिरिडीह जिले के घोडथंबा में होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई. हिंसक भीड़ ने कई दुकानों में आग लगा दी. झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. इलाके में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
लखनऊ में पुलिस और वकीलों के बीच भिड़ंत, थाने का किया घेराव
15 Mar, 2025 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में वकीलों और पुलिस के बीच विवाद हो गया. पुलिस ने वकीलों को पीट दिया, जिससे गुस्साए उनके साथी वकीलों ने थाने का घेराव कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. नाराज वकील आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं पर पेशाब करने का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत पर विभूतिखंड थाने पर निरीक्षक पंकज कुमार सहित 9 पुलिसकर्मियों पर थाना मुकदमा दर्ज हुआ है.
पुलिस उच्चाधिकारियों ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिए.मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के विभूतिखंड थाने में शुक्रवार रात पुलिस और वकीलों के बीच पहले किसी बात पर कहासुनी हुई, फिर सैकड़ो की संख्या में वकीलों ने थाने में जमकर हगांमा और नारेबाजी की. इस दौरान कई बार उनकी पुलिस वालों से नोकझोंक हुई. सभी वकील अपने साथी की पिटाई से नाराज थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर साथी से मारपीट का आरोप लगाया.
थाने पर वकीलों से मारपीट
जानकीपुरम के रहने वाले अधिवक्ता सौरभ कुमार वर्मा के मुताबिक, उनके तीन जानने वाले अधिवक्ता मारपीट के मामले में विभूतिखंड थाने आए थे. आरोप है कि थाने पर पुलिस ने तीनों वकीलों को पकड़ लिया. खबर पाकर सौरभ उनकी पैरवी में थाने पहुच गए. उनका आरोप है कि थाने में पुलिस वालों ने उनको पकड़ लिया और बेहरमी से पीटा. अधिवक्ता के साथ मारपीट की खबर पाकर सैकड़ो संख्या में उनके साथी वकील थाने पहुच गए. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
वकीलों ने आईजीपी चौराहे पर लगाया जाम
नाराज वकीलों ने आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान थाने के अंदर कई बार पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की बात सामने निकल कर आती रही. रात करीब 9.30 बजे नाराज वकीलों ने आईजीपी चौराहे पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया. फिलहाल उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में विभूतिखंड थाने पर तैनात तमाम पुलिसकर्मीयो पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इटावा: आम के पेड़ से युवक का शव लटका, महिला का संदिग्ध हालात में शव बरामद
15 Mar, 2025 10:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी के इटावा जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जिले के ददौरा गांव के बाग में आम के पेड़ से युवक का शव फंदे से लटका मिला. वहीं युवक के घर से लगभग 50 मीटर दूरी पर स्थित घर में करीब तीन घंटे बाद एक महिला का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि युवक का शव गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर बगिया में आम के पेड़ से लटका मिला. वहीं इसके तीन घंटे के बाद महिला का शव मिला.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला के पति ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. मरने वाले युवक की पहचान शिवेंद्र दोहरे (21) के रूप में हुई है. शिवेंद्र गांव में मजदूरी का काम करता था. वहीं महिला की पहचान गांव के अखिलेश दोहरे की पत्नी पूजा (30) के रूप में हुई है. महिला के गले पर रस्सी के निशान थे. साथ ही महिला के हाथों पर अंगुलियां छपी हुई थी. ऐसे में अखिलेश ने शिवेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है.
युवक पर लगाए हत्या के आरोप
अखिलेश का कहना है कि शिवेंद्र ने पूजा की हत्या कर उसका शव फंदे से लटकाया है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम कराया है. सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने पति और बच्चों से पूछताछ की. दोनों के शवों के एक दिन मिलने से गांव में युवक और महिला के बीच संबंधों की चर्चा होने लगी है. हालांकि महिला के परिवार वाले इससे इनकार कर रहे हैं. वहीं युवक के परिवार ने इसपर कुछ नहीं कहा है.
कुछ दूर मृत मिली 3 बच्चों की मां
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला पूजा का पति अखिलेश दोहरे हरियाणा के भिवाड़ी में रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता है. वहीं पूजा दो बेटियां साक्षी (07), लोकेश (05) और बेटा लोकेश (04) रहते हैं. अखिलेश ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब आठ बजे घर पर आया था, इसके बाद वो गांव वालों से मिलने चला गया. हालांकि जब करीब साढ़े नौ बजे वह आया तो अंदर के कमरे में पत्नी का शव पड़ा मिला. युवक की रिपोर्ट में लटक कर मरने की पुष्टि हुई है. वहीं महिला का पोस्टमार्टम होने के बाद मौत हत्या की बात आई है. ऐसे में जांच पड़ताल की जा रही है.
झारखंड में डॉक्टरों के लिए बनेगा कड़ा नियम, 10,000 नई नौकरियां देने की घोषणा
14 Mar, 2025 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची. झारखंड में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर नर्सिंग से लेकर स्वास्थ्य फील्ड में अपनी सेवा देने की सोच रहे हैं, तो खुश हो जाइए. स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से बहुत बड़ी घोषणा हुई है. इसके बाद हेल्थ फील्ड में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं को कई अवसर मिलेंगे. दरअसल, रंगोत्सव होली से ठीक पहले बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त और गति देने के लिए 163 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. इसी दौरान अहम घोषणा हुई.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सभी नियुक्ति पत्र पाने वाले डॉक्टर्स, ओटी अस्सिटेंट से आग्रह किया कि वे जनता की सेवा में भावनात्मक जुड़ाव के साथ लगें. आने वाले दिनों में विभाग डॉक्टर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, अस्पताल मैनेजरों सहित लगभग 10 हजार लोगों को बहाल करेगा. इसके साथ-साथ कई नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही.
यूक्रेन का दिया उदाहरण
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि यूक्रेन में हमने देखा कि जब हमारे डीन गांव ले जाते थे, तो वहां पर कॉटेज रहता था और उसमें चिकित्सा की अच्छी खासी सुविधा रहती थी. इसी तरह के कॉटेज हम भी अब विलेज में बनाने की सोच रहे हैं, ताकि इमरजेंसी में वहीं इलाज हो सके और शहर आने के क्रम में इलाज में देरी होने की संभावना न रहे.
और एंबुलेंस चलाएंगे
इसके अलावा 108 स्वास्थ्य इमरजेंसी नंबर वाहन की संख्या भी बढ़ाने वाले हैं. कुछ लोगों की शिकायत आती रहती है कि एंबुलेंस की संख्या कम रहती है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि इससे जुड़ी जो भी दिक्कत आ रही हैं, उसको तुरंत सॉल्व किया जाएगा. बहुत जल्द आपको आधुनिक उपकरण के साथ और भी एंबुलेंस देखने को मिलेंगी.
झारखंड में बने डॉक्टर तो देनी होगी तीन साल की सेवा
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, सरकार डॉक्टरों के हितों के लिए हर काम करने के लिए तैयार है. लेकिन, डॉक्टरों को भी राज्यवासियों के प्रति सहानुभूति की भावना रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम ऐसा कानून बनाने जा रहे हैं, जिसके तहत राज्य के हर डॉक्टर को कम से कम तीन साल तक राज्य में रहकर सेवा देनी ही होगी. मिली जानकारी के अनुसार, कि अभी तक झारखंड से डॉक्टरी में पीजी करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदेश में तीन साल की सेवा अनिवार्य थी. स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के अनुसार, अब ये नियम एमबीबीएस में भी लागू करने की तैयारी है.
आईआईटी पटना में सीबीआई की छापेमारी , कागजात जब्त, मामला जानने की हो रही कोशिश
14 Mar, 2025 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सीबीआई (CBI) की टीम ने आईआईटी (IIT) पटना के कैंपस में छापेमारी करने पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के आईआईटी संस्थान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने लगभग चार घंटे तक छापेमारी की. दिल्ली से आई इस टीम ने अपनी कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज अपने साथ ले गई.
नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है कोर्स
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की गई है. दरअसल, कई छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र और ईमेल के माध्यम से इस ऑनलाइन कोर्स में गड़बड़ी की शिकायत की थी. छात्रों का आरोप है कि यह ऑनलाइन कोर्स नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार लगभग छह महीने पहले पीएमओ में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद अब सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस मामले पर आईआईटी प्रशासन या सीबीआई के किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं आईआईटी पटना में सीबीआई की रेड से हड़कंप मच गया है.