छत्तीसगढ़
पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली आज,सजकर मंच तैयार
23 Apr, 2024 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सक्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय शंखनाद सभा मंगलवार 23 अप्रैल को दोपहर एक बजे से सक्ती के जेठा मैदान में होगी। उनकी आमसभा के लिए मैदान को भव्य रूप से सजाया गया है। तीन डोम पंडाल और एक मंच तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एसपी कार्यालय के समीप तीन हेलीपैड बनाया गया है।
पंडाल के पास भी एक हेलीपैड बनाया गया है
पंडाल के पास भी एक हेलीपैड बनाया गया है। वहीं एक हेलीपेड पहले से ही बना हुआ है। कुल पांच हेलीपेड तैयार है। तीन डोम पंडाल में लगभग अस्सी हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। लोकसभा के प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी और संभागीय प्रभारी अनुराग सिंह देव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात
वहीं सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए। जबकि सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 12 विधानसभा का कलस्टर बनाया गया है। इसमें जांजगीर-चांपा लोकसभा के सभी आठ विधानसभा और रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा और कोरबा जिले के एक विधानसभा शामिल है। सभी विधानसभा से लगभग दस -दस हजार कार्यकर्ता व आमजन की कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का लक्ष्य है।
आज से दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, पहली बार राजभवन में ठहरेंगे
23 Apr, 2024 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पीएम मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान संभवत: पहली बार राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके आगमन को लेकर एडवायजरी जारी कर दी गई है।पीएम मोदी दो दिन में छत्तीसगढ़ में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वे 23 और 24 अप्रैल को जांजगीर-चांपा, महासमुंद और सरगुजा में चुनावी सभायें लेंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार दोपहर में हेलीकॉप्टर से रायगढ़ हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से जांजगीर-चांपा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब तीन बजे जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती जिले के कॉलेज ग्राउंड जेठा बाराद्वार गांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री मंगलवार शाम को पांच बजे धमतरी जिले के श्यामतराई गांव में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मंगलवार को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी बुधवार सुबह रायपुर से सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां से रायगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे।
फ्री में फेस मसाज नहीं करना सेलून मालिक को पड़ा महंगा
23 Apr, 2024 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर में एक बदमाश ने फ्री में फेस मसाज करने से मना करने वाले सेलून संचालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी सुरेश सेन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 10 बजे उनके सेलून में आरोपी जाफर खान आया और सेलून के सीट में जबरदस्ती बैठकर प्रार्थी को चेहरा साफ करने बोला। दुकान मलिक चेहरा साफ करने से मना करने पर बदमाश गाली-गलौज शुरू कर दी।इतना ही नहीं बदमाश ने अपने पास रखे किसी नुकीली वस्तु से प्रार्थी के कान पास मारकर चोट पहुंचाया। इससे उसे काफी चोट आया। इस दौरान इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद प्रार्थी टिकरापारा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। आरोपी मौके से फरार हो गया था। थाना पुलिस आरोपी के खोजबीन में जुटी। मामले में मुखबिर लगाया गया। आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा, लेकिन आरोपी के मोबाइल ट्रेस कर पुलिस ने उसे धर-दबोचा।आरोपी को पुलिस के आने का अंदेशा होने पर भागने का प्रयास कर रहा था, इस पर पुलिस ने बड़ी मस्सकत कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। चैरसिया कालोनी थाना टिकरापारा निवासी आरोपी जाफर खान को धारदार चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी जाफर खान एक आद्यतन अपराधी है। उसके खिलाफ इससे पहले भी अवैध रूप से धारदार हथियार रखने और मारपीट करने का अपराध पंजीबद्ध है, जिसका प्रकरण वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
मासूम बच्ची को पेड़ पर लेकर चढ़ी महिला, आत्महत्या की थी कोशिश
23 Apr, 2024 10:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर जिले के जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी परिसर में दो साल की बच्ची सहित महिला पेड़ से कूदने का प्रयास कर रही थी। जिसकी सूचना पर डायल 112 की तत्परता से बच्ची और महिला की जान बचाई गई।दरअसल, डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना मिली कि बिलासपुर जिले के थाना कोटा क्षेत्रान्तर्गत जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में दो वर्ष की मासूम बच्ची भर्ती थी। जिसे एक महिला अपने साथ नीम पेड़ में लेकर चढ़ गई। बच्ची समेत कूदकर जान देने का प्रयास कर रही थी। लेकिन तभी सूचना की गंभीरता को देखते हुए डायल 112 टीम बिना देर किये मौके पर पहुंच गई। जहां पूछताछ में पता चला कि महिला अपने नातिन को जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में स्वास्थ्य खराब होने से भर्ती कराई थी। इलाज दौरान डॉक्टरों द्वारा इंजेक्शन देने पर विरोध कर रही थी। कुछ देर बाद वह मासूम बच्ची को साथ लेकर नीम के पेड़ पर चढ़ गई, जिसे नीचे उतरने के लिए कहने या पेड़ में चढ़ने का प्रयास करने पर वह स्वयं या बच्चे को पेड़ से नीचे फेंक देने की धमकी दे रही थी।
अतीत के आईने से संसदीय इतिहास में 1996 में सर्वाधिक 32 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में
22 Apr, 2024 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संसदीय चुनाव के रोचक इतिहासों में प्रत्याशियों की संख्या ने भी कई तरह की रोचकता प्रदान की है। वर्ष 1996 के चुनाव में सबसे अधिक 32 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। वहीं वर्ष 1977 में केवल तीन उम्मीदवार थे। इस बार चुनावी समर में भाजपा से संतोष पांडेय और कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं।वर्ष 1962 में राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए पहली बार हुए चुनाव में मात्र पांच प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला हुआ था। पिछले चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने भाग्य अजमाया था। संख्या के मामले में 1996 का चुनाव रिकार्ड है। तब कांग्रेस से तीन बार के सांसद शिवेंद्र बहादूर सिंह और भाजपा के अशोक शर्मा के बीच मुख्य मुकाबला था। तब चार लाख 98 हजार 311 मतदाताओं ने मतदान किया था।
दो लाख 22 हजार 616 वोट हासिल कर भाजपा के अशोक शर्मा ने यह चुनाव जीता था। कांग्रेस को छोड़ बाकी 30 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। उस चुनाव में भाजपा से अशोक शर्मा, कांग्रेस से शिवेंद्र बहादुर सिंह, एआइआइसी से बलबीर खनूजा, बीएसपी से अशोक साहू, छमुमो से भीमराव बागड़े भी प्रत्याशी थे।वर्ष 1962 में हुए राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के पहले आम चुनाव में कांग्रेस के बीरेंद्र बहादुर सिंह के साथ ही पीएसपी के श्यामनारायण कश्मीरी, सीपीआइ के गंगा चौबे, जनसंघ के शिवकुमार शास्त्री और आरपी के हरिश्चंद्र ऋषि मैदान में थे। इनमें 76012 मत हासिल कर कांग्रेस के बीरेंद्र बहादुर सिंह ने जीत हासिल की थी।
प्रेमी जोड़े को BJP नेता ने रंगे हाथों पकड़ा तो जमकर मचा बवाल
22 Apr, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार को नेहरू गार्डन में जाकर प्रेमी जोड़ों के खिलाफ छापेमारी की। विधायक ने प्रेमी जोड़े को समझाने की भी कोशिश की लेकिन दोनों ने विधायक को ही समझाने पर उतारु हो उठे। जोड़ी ने कहा कि आपने ओयो भी बंद करा दिया। अब जाएं तो जाएं कहां।विधायक को गार्डन के आसपास रहने वालों ने ही यह शिकायत की थी कि यहां पर इतनी अश्लील हरकतें की जाते है जिससे उनका घरों में रहना मुश्किल हो गया है। भाजपा विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़ों का अड्डा बन चुका है। यहां प्रेमी जोड़ें अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं। यह बात विधायक को अच्छी नहीं लगी।रविवार दोपहर वो खुद छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे। विधायक का काफिला देख वे थोड़ा सकपका गए। विधायक गाड़ी से उतरकर एक-एक के पास पहुंचे। इस दौरान उनके साथियों ने मोबाइल कैमरा ऑन रखा था। वीडियो बनता देख कई प्रेमी जोड़े सकपका गए।
छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
22 Apr, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश 15 जून तक रहेगा। 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ रहा है। इसको देखते हुए शासकीय, अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले एक मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है।स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। 16 जून को स्कूल खुलेगा। जारी आदेश के मुताबिक, ये आदेश शासकीय स्कूलों के शिक्षकों पर लागू नहीं होगा। राजधानी रायपुर में तापमान 42 डिग्री के पार चल रहा है। प्रदेश के पांच जिलों में पारा 41-42 डिग्री से ऊपर है। ऐसे में मौसम की मार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर पड़ रही थी। भीषण गर्मा और लू चलने से बच्चे परेशान थे। इससे पहले शासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए सुबह 7.30 से 11.30 तक करने का आदेश जारी किया था। हाल ही में गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने भी रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करने का अनुरोध किया था।
नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आकर युवक की मौत
22 Apr, 2024 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई है। इस खबर से युवक के घर में कोहराम मच गया।पुलिस ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम मूतवेंडी पटेलपारा निवासी युवक गड़िया (उम्र 18) पिता लिंगा मुतवेंडी से तीन किमी दक्षिण पूर्व की ओर वनोपज संग्रहण के लिए गया हुआ था। रास्ते में वह नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कुछ समय पहले भी नैमेड थाना क्षेत्र के ग्राम कचिलवार का एक ग्रामीण अंदरूनी रास्ते से पैदल अपने गांव आते समय इतावर क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया था।
आज कांकेर में चुनावी सभा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
22 Apr, 2024 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराये जाएंगे। दूसरे चरण के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इस क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार की रात रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनकी आगवानी की। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने उनका स्वागत किया।सूत्रों के अनुसार, शाह बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक लेंगे। इसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी की 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा और धमतरी में होने वाली चुनानी सभा को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं 24 अप्रैल को अंबिकापुर में पीएम मोदी की सभा को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा बीजेपी की चुनावी रणनीति पर भी मंथन करेंगे। पीएम मोदी के आने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे कांकेर में चुनावी सभा करेंगे।
सीएम साय ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला....
21 Apr, 2024 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई प्रधानमंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। आजादी के बाद कांग्रेस ने देश में 55-60 वर्षों तक एकछत्र राज किया और अनेकों राज्यों में वर्षों-वर्षों तक राज किया, लेकिन लूट-लूटकर देश को खोखला करने का काम किया। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है। कांग्रेस के शासनकाल में जितने भी प्रधानमंत्री हुए कईयों पर कोई न कोई घोटाले का आरोप हैं।
राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाले जैसा बड़ा आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाले जैसा बड़ा आरोप है तो मनमोहन सिंह की सरकार में ऐसा कोई भी दिन नहीं था, जब घोटाले की नई-नई खबर अखबार में न आती रही हो, यथा कोयला घोटाला, 2 जी घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला इसके उदाहरण हैं। ऐसी कांग्रेस का समूल नाश करना है।
अपने एक दिवसीय दौरे में मध्यप्रदेश पहुंचे मुख्यमंत्री साय ने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के बहोरीबंद विधानसभा अंतर्गत बाकल में दो जनसभाओं को संबोधित किया। जहां उन्होंने कांग्रेस को जमकर लताड़ा। भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा के लिए की वोट अपील की।
कांग्रेस का खात्मा तय
सीएम साय ने कहा कि इतनी तपती गर्मी में आप लोग भाजपा को समर्थन देने आए हैं, जिससे स्पष्ट है कि कांग्रेस का खात्मा तय है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को धोखा देने, लूटने का काम किया है। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन, खुद ही गरीबी को बढ़ाया। इनके एक प्रधानमंत्री ने तो जनता के बीच कहा था कि हम दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं जो गरीबों तक केवल 15 पैसा ही पहुंचता है। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस ने ही भ्रष्टाचार को बढ़ाया और घोटाला भी किया।
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में ED का बड़ा एक्शन....
21 Apr, 2024 02:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
ईडी ने 2003 बैच के अधिकारी को शनिवार को रायपुर में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू)/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कार्यालय से हिरासत में लिया था, जहां नौकरशाह और उनके बेटे यश टुटेजा उसी मामले में अपना बयान दर्ज करने गए थे।
पिछले साल ही रिटायर हुए थे आईएएस अनिल टुटेजा
सूत्रों ने कहा कि आईएएस अधिकारी को बाद में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्राविधानों के तहत हिरासत में ले लिया गया है और उनकी रिमांड की मांग करते हुए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है। अधिकारी पिछले साल ही सेवानिवृत्त हुए थे।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में आयकर विभाग की शिकायत पर आधारित अपनी पिछली एफआईआर को रद्द करने के बाद ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में एक नया मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया था।
ईडी ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में बेची गई शराब की हर बोतल से अवैध रूप से धन इकट्ठा किया गया और रायपुर के मेयर के बड़े भाई अनवर ढेबर के नेतृत्व में शराब सिंडिकेट द्वारा उत्पन्न 2,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और धनशोधन के सबूत मिले हैं।
बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन....
21 Apr, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर के केशकुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की बात सामने आई है। मुठभेड़ में एक नक्सली को पुलिस ने ढेर कर दिया है।
कई नक्सलियों के होने की थी सूचना
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के पास एक जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
उन्होंने कहा कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित केशकुतुल-केशमुंडी जंगलों में नक्सलियों के डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पंडारू और 15-20 अन्य कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था।
नक्सली का शव और हथियार बरामद
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक नक्सली का शव, एक हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 80 नक्सली मारे गए हैं।
तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
इस मुठभेड़ से पहले सुकमा में दो इनामी सहित तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसमें आत्मसमर्पित महिला नक्सली पूर्व में एसजेडसीएम बारसे देवा की गार्ड रही है। समर्पण करने वालों में एक लाख का इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष कवासी हुंगा (42 वर्ष), नुप्पो भीमा मिलिशिया डिप्टी कमांडर शामिल है।
20 अप्रैल को भी चला था ऑपरेशन
यह तीनों आरोपितों ने 20 अप्रैल को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल आप्स सुकमा व कीरत सिंह बोपाराय, सहायक कमांडेंट 74 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
Chhattisgarh में चुनावी ड्यूटी पर जा रहे MP के पुलिसकर्मियों की बस पलटी....
21 Apr, 2024 02:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। रविवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए ले जा रही एक बस के पलट जाने से मध्य प्रदेश पुलिस के कम से कम 10 कर्मी घायल हो गए। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने पहले कहा था कि घायल कर्मी सीआरपीएफ के थे।
बाद में जगदलपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि घायल जवान मध्य प्रदेश पुलिस के थे। यह घटना गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत गीदम-जगदलपुर रोड पर रायकोट गांव के पास हुई। बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को हुए मतदान में चुनाव ड्यूटी के बाद सुरक्षाकर्मी फरसपाल (दंतेवाड़ा) से महासमुंद संसदीय क्षेत्र के गरीबंद जा रहे थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान होना है।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के 36 कर्मियों वाली बस उस समय सड़क से फिसल गई, जब उसके चालक ने अचानक वहां आए एक मवेशी को बचाने के लिए बस को मोड़ा और वाहन पलट गया।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में बस में सवार कम से कम 10 लोगों को चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि अलर्ट होने के बाद एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया और घायल कर्मियों को जगदलपुर के डिमरापाल स्थित एक मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने बताया कि उनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पटवारी से मारपीट व झूमाझटकी, महिला समेत चार गिरफ्तार
20 Apr, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पटवारी के साथ गाली गलौज करने, कालर पकडकऱ जान से मारने की धमकी देने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में 18 अप्रैल को प्रार्थी तरुण कुमार साहू पटवारी सेमरिया, तहसील कोटा, जिला बिलासपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की तहसीलदार कोटा के आदेश के परिपालन में आवेदक भगवान सिंह साकिन करका के नाम पर अंकित भूमि ग्राम सेमरिया में स्थित भूमि के स्थल निरीक्षण हेतु 02 कोटवार, आवेदक एवं अनावेदक के उपस्थिति में मौका जांच कर रहा था। जांच के दौरान रामकुमार पिता सुखनंदन, आरती पति रामकुमार ग्राम सेमरिया, राम कुमार के साढू महेश गेरे साकिन अमने, रामकुमार के बड़े साला भागवत चतुर्वेदी साकिन रानीसागर कोटा मौके पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए गाली गलौज कर तेरे जैसे कई पटवारी आये और गए कहते हुए कालर पकडकऱ धक्का मुक्की करने लगे। मौके की स्थिति को देखते हुए कार्य को बीच में रोक कर पंचनामा तैयार करने लगा। उनके द्वारा पंचनामा तैयार करते समय पुन: गाली गलौज करने लगे। जिसके कारण कार्य को स्थगित कर दोनों कोटवारों के साथ अपने वाहन क्रमांक ष्टत्र 10 क्चक्क 9988 में बैठकर वापस आने प्रयास किया। किंतु उक्त लोगों के द्वारा कार के सामने आकर कार के दरवाजा को तोडऩे की कोशिश करने लगे। जिसको मना करने के लिए मैं कार से बाहर आया तो मेरा मोबाइल एवं कार की चाबी को उनके द्वारा छीन लिया गया। कार के चाबी एवं मोबाइल को कुछ देर बाद वापस मांगने पर पुन: गाली गलौज करते हुए वापस दे दिया। लकी मुझे झूठा केस में फंसाने की धमकी देते हुए आज के बाद दोबारा इस गांव सेमरिया या रास्ते में दिखे तो जान से मारकर फेंक देंने की धमकी दी। उसके बाद मैं अपनी जान बचाकर वापस आ गया। पटवारी ने अपने शिकायत में कहा कि घटना होने से मानसिक रूप से काफी डरा हुआ हूं एवं उनके धमकी को सुनकर मुझे एवं मेरी जान माल को खतरा है। मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकता है। प्रार्थी के आवेदन पेश करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उक्त आरोपियों का पतासाजी कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। चारों आरोपी 01. रामकुमार अनंत पिता स्व. सुखनंदन अनंत उम्र 45 साल साकिन सेमरिया 02. श्रीमती आरती अनंत पति रामकुमार अनंत उम्र 40 साल साकिन सेमरिया थाना कोटा 03. भागवत चतुर्वेदी पिता भोलाराम उम्र 42 साल साकिन रानीसागर कोटा थाना कोटा 04. महेश गेरे पिता बाबूलाल उम्र 40 साल सा. अमने थाना कोटा जिला बिलासपुर को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश में पेश किया गया। यहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है। असमाजिक तत्वों के लोगों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना हैं। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह,उ.नि. ओंकारधर दीवान,स.उ.नि. नेहरू राम साहू, ओंकार बंजारे, प्र.आर.सनत पटेल, आरक्षक खेमंत पाल, संजय श्याम,धीरज जायसवाल का सराहनीय योगदान है।
जिला दण्डाधिकारी से वकीलों ने ककी शिकायत, कहा-घर से हो रहा फैसला
20 Apr, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जिला दण्डाधिकारी से शिकायत की है। अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला की अगुवाई में वकीलों की टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट पर नियम विरूद्ध शासकीय कार्य निष्पादन का आरोप लगाया है। प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने बिना सुनवाई धारा 151 के दोषी की अपील को घर से ही खारिज कर दिया। इतना ही नहीं सामान्य धाराओं के तहत आरोपी बनाए गए मुवक्किल को हथकड़ी लगाया गया। अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला की अगुवाई में वकीलों की टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट की शिकायत जिला दण्डाधिकारी से लिखित में की है।लिखित शिकायत में प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 17 अप्रैल को सिटी मजिस्ट्रेट अरूण खलकों के कोर्ट में उसके मुवक्किल सप्पू कुर्रे को 151,107,116 के तहत हथकड़ी के साथ पेश किया गया। यह जानते हुए भी कि सप्पू कुर्रे का ना तो कोई अपराधिक रिकार्ड है। और ना ही उसने किसी गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया है। बावजूद इसके सप्पू कुर्रे को शाम लगभग सात पेश किया गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट का कोर्ट में इसी तरह के धाराओं के तहत अन्य आरोपियों के वकील भी पेश हुए। सभी को मजिस्ट्रेट का लम्बा इंतजार करना पड़ा। मेरे समेत सभी वकीलों ने अपने अपने मुवक्किल का निजी मुचलका कौशिक के सामने पेश किया। काफी इंतजार के बाद हमने कहा कि यदि साहब नहीं आ रहे हैं तो मुवक्किल को किसी दूसरे कोर्ट में पेश किया जाए। कौशिक ने कहा कि दूसरे कोर्ट में नहीं पेश करेंगे। इसके बाद उन्होने बताया कि फाइल लेकर साहब के घर फाइलों पर हस्ताक्षर करवाने जा रहे हैं। हम सभी ने इसका विरोध किया। बताया कि अनुपस्थिति में और बिना कुछ जानकारी के प्रक्रिया का पालन नियम के खिलाफ है। ऐसा किया जाना गलत भई है। बावजूद इसके हमारी बातों को नहीं सुना गया। रात्रि लगभग 8 बजे बाबू साहब के घर से फाइल वापस लाया। उन्होने बिना दलील सुने सभी के दलील को खारिज कर दिया। प्रियंका ने बताया कि हमने आज वकील साथियों के साथ जिला दण्डाधिकारी से निवेदन किया है कि इस प्रकार की गतिविधियां पीड़ा देने वाली है। सिटी मजिस्ट्रेट में इस प्रकार की गतिविधियों को तत्काल रोका जाए। उचित कार्रवाई भी करें।