छत्तीसगढ़
जिला बाल संरक्षण टीम ने रुकवाया बाल विवाह,नाबालिक बच्ची के चेहरे पर आई मुस्कान
20 Apr, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी तारकेश्वर सिन्हा के दिशा निर्देश व जिला बाल संरक्षण अधिकारी उमाशंकर गुप्ता जिला बाल संरक्षण इकाई के मार्गदर्शन पर विभाग, जिला मे होने वाले बाल विवाह के प्रति संवेदनशील है सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइए देते हुए वैधानिक कार्रवाई करती है. जिसका परिणाम है कि बिलासपुर जिला में बाल विवाह जैसे कुरीतियां पूरी तरह बंद होती नजर आ रही है। गौरतलब है कि भारत में, बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के मुताबिक, शादी के लिए एक लडक़ी की उम्र 18 साल और लडक़े की उम्र 21 साल होनी चाहिए. अगर इससे कम उम्र में लडक़े और लडक़ी की शादी कराई जाती है, तो इसके लिए क़ानून में सज़ा का प्रावधान किया गया है. बाल विवाह को रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग सदैव तत्पर रहती है। इसी तारतम्य में बिलासपुर जिला पर बाल विवाह की सूचना मिलते ही सयुंक्त टीम गाँव पहुंचकर बाल विवाह रूकवा रही है. बताया जाता है कि विगत कुछ दिनों पूर्व कोनी थाना परिक्षेत्र के अंतर्गत दो बाल विवाह को रोका गया एवं बुधवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंगराज पारा में भी एक बाल विवाह रोकने में विभाग को सफलता मिली है बताया जाता है कि 16 वर्ष 6 माह की नाबालिक का बाल विवाह कराया जा रहा था. सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए और आनंन फानन मे मौके पर पहुंचकर विवाह रोकाया गया साथ ही परिजनो को बताया गया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है इसलिए शासन के निर्धारित आयु सीमा पूर्ण होने के पश्चात ही बालिका का विवाह कराया जाए. साथ ही बालिका एवं उनके परिजन को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 धारा 2 (क) के तहत 2 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा एक लाख तक जुर्माना या दोनो का प्रावधान होने की जानकारी भी दिया गया। बाल विवाह रोकथाम दल मे जिला बाल संरक्षण अधिकारी / जिला महिला बाल विकास अधिकारी उमाशंकर गुप्ता,बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी दीप्ती पटेल ,विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी अजय पटेल, चाइल्ड हेल्पलाइन से जिला समन्वयक पुरषोत्तम पाण्डेय , नंदकुमार पांडेय आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ,कार्यकर्ता,वार्ड पार्षद व थाना सरकंडा आदि का विशेष योगदान रहा।
चुनाव कराने मतदान दलों का रेंडमाइजेशन से हुआ गठन
20 Apr, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दलों के गठन का कार्य संपन्न हुआ। एनआईसी कक्ष में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से दल गठित किए गए। सामान्य प्रेक्षक अभय ए महाजन और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण की मौजूदगी में यह कार्य संपन्न हुआ। प्रथम रेंडमाइजेशन में चुनाव में काम करने वाले कर्मचारी चयनित किए गए थे। अभी दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन से मतदान दल बनाए गए। विधानसभा वार दल बनाए गए हैं। टीम के सदस्यों को अभी यह नहीं पता कि उन्हें किस बूथ में मतदान कराने जाना है। यहां तक वे आपस में परिचित भी नहीं हैं। सामग्री वितरण के समय ही उन्हें बूथ बताकर रूट चार्ट के अनुरूप रवाना किया जाएगा। एनआईसी के तकनीकी निदेशक अरविंद यादव के नेतृत्व में उनकी टीम ने रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पूर्ण की। मतदान दलों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण 25 अप्रैल से शुरू होगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, चुनाव पर्यवेक्षक आरके राय भी उपस्थित थे।
निजी जमीन पर सडक़ बना दी, शासन से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
20 Apr, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। निजी जमीन पर सडक बनाये जाने के मामले में शासन को हाईकोर्ट ने जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। शासन की ओर से जवाब प्रस्तुत न होने पर कोर्ट ने जवाब के लिए समय दिया है। रायपुर निवासी हरिशंकर मिश्रा और उनके रिश्तेदारों की जमीन पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने सडक़ बना दी। इसके बाद भी न तो भूमि का अधिकृत रूप से अधिग्रहण किया गया न कोई मुआवजा ही निर्धारित किया गया। याचिकाकर्ताओं ने निरंतर शासन प्रशासन को लिखित आवेदन कर जमीन का मुआवजा तय करने का अनुरोध किया। जब कोई पहल नहीं हुई तो अधिवक्ता राकेश झा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय ने सुनवाई के बाद एनएचएआई और शासन से जवाब माँगा था। अब तक शासन का जवाब न आने पर शासन को जवाब देने समय दिया गया है।
नक्सलियों की धमकी के बाद भी दो किलोमीटर दूर चलकर मतदान केंद्र पहुंचा दिव्यांग
20 Apr, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अति संवेदनशील इलाके में पड़ने वाले जबेली गांव में घुसते ही नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार का बैनर लगा हुआ था, लेकिन फिर भी नक्सली धमकी को दरकिनार कर गांव के दिव्यांग जोगा कोर्राम घर से पैदल ही वोट डालने के लिए निकल पड़े, लेकिन जब वह शिफ्ट किए गए मतदान केंद्र समेली में पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी। पता चला कि वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है, जिस कारण वे मतदान नहीं कर सके।
जोगा कोर्राम दोनों पैर से दिव्यांग है। शासन से ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाई गई थी, लेकिन वह खराब हो चुकी है। शुक्रवार कि सुबह जोगा छह बजे ही घर से मतदान देने निकल पड़े थे, करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर जब आधे रास्ते पहुंचे तो गांव की सरपंच के पति ने बाइक से उनको पोलिंग बूथ तक छोड़कर आने में मदद की। लेकिन मतदान केंद्र पहुंचने पर वोट डालने की इच्छा अधूरी रह गई।
वोटर लिस्ट में पिता का नाम कुछ और निकला
जब वोटर लिस्ट चेक की गई तो वहां (जोगा, पिता का नाम- बंडी) की जगह (जोगा, पिता का नाम- नोड़ा) लिखा हुआ था। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने इस कारण से दो किलोमीटर तक रगड़ते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचे दिव्यांग को लौटा दिया।पोलिंग बूथ पर मौजूद बीएलओ निर्मल नायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति सभी ने कहा यही जोगा है, लेकिन मतदाता सूची में पिता का नाम मिसप्रिंट हो जाने के चलते दिव्यांग जोगा मतदान नहीं कर पाए और निराश होकर गांव को लौट गए।
खेत पर जा रहे किसान को कुचलकर उतारा मौत के घाट
20 Apr, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से खेत पर जा रहे एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। घटना छाल थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खर्रा निवासी किसान कृषक जनक राम साहू अपने खेत पर शनिवार की सुबह पांच बजे जा रहे थे। इसी दौरान हाथी से उनका सामना हो गया और फिर हाथी ने हमला कर दिया।हमले से बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। हाथी के हमले से बुजुर्ग किसान की मौत की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का महौल है। जिसके बाद वन विभाग और छाल थाने की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार हाथियों के मूवमेंट पर ड्रोन कैमरे के जरिये निगरानी रखी जा रही है। हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथी से सावधानी बरतने की लगातार अपील की जाती रही है। ताकि उनके क्षेत्र में हाथी के हमले से किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो। इसके बावजूद इस तरह की घटना सामने आते रहती है।
गॉड ऑफ ऑनर के साथ शहीद जवान को दी अंतिम विदाई
20 Apr, 2024 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धोबीगुड़ा के जिस घर में रहकर आरक्षक देवेंद्र सेठिया के आने पर आसपास के साथ ही लोगों में खुशी की लहर देखी जाती थी। आज उसी घर में शनिवार की सुबह जैसे ही आरक्षक देवेंद्र का पार्थिव शरीर पहुंचा तो सभी की आंखे नम हो गई। हर कोई आखरी बार देवेंद्र को देखना चाह रहा था। हर कोई उससे बात करने की कोशिश कर रहा था। कुछ माह पहले जब दियारी त्योहार मना कर जा रहा था, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि इसे आखिरी बार देख रहे है। हमेशा हंसते मुस्कुराते आने वाला देवेंद्र घर के साथ ही पूरे गांव के लोगों में आंसू देकर जाएगा।शुक्रवार को हुए हादसे में देवेंद्र ने अपनी जान गवां दी थी, जिसके बाद शुक्रवार को मेडिकल कालेज डिमरापाल में जवान के पीएम होने के बाद शनिवार की सुबह नया बस स्टैंड 80 बटालियन सीआरपीएफ में जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जहां सीआरपीएफ के आला अधिकारियों से लेकर बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज भी मौजूद थे, जहां जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद उसके पार्थिव शरीर को गृहग्राम के लिए रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम गलगम में सीआरपीएफ की पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान यूबीजीएल ब्लास्ट होने से कांस्टेबल देवेंद्र के पैर, कमर और हाथ मे गंभीर चोट आई, जिसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेकाज हेलिकॉप्टर की मदद से भेजा गया। मेकाज पहुंचने से पहले देवेंद्र सेठिया शहीद हो गए। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों से लेकर घर परिवार में शोक की लहर छा गई। वहीं जवान के पार्थिव शरीर को मेकाज में रखवाया गया है।
पहले चरण का चुनाव संपन्न; बस्तर में 67.56 प्रतिशत मतदान, बीजापुर में सबसे कम वोटिंग
20 Apr, 2024 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ है। बस्तर लोकसभा सीट पर कुल 67.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। बीजापुर में सबसे कम वोटिंग हुई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय तीन बजे तक रखा गया था। इसके साथ ही बाकी मतदान केन्द्रों में शाम पांच बजे तक मतदान का समय था जो शाम 7 बजे तक चला।विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में तीन बजे तक मतदान खत्म हो गया था। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से इन विधानसभा के मतदान केन्द्रों में तीन बजे तक ही मतदान हुआ। इस दौरान जो भी मतदाता लाइन में लगे थे, उन्हें मतदान के लिए परिसर के अंदर कर गेट पर ताला बंद कर दिया गया। इन जगहों पर शाम 4 बजे तक चुनाव संपन्न हुआ। इसके अलावा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों में शाम पांच बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। जबकि बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई। हालांकि जो भी वोटर्स लाइन में लगे थे, वो वोटिंग कर शाम साढ़े 6 बजे तक बाहर निकल गये।
भाजपा नेता ने ब्लड बैंक में आधी रात कर्मचारी के साथ की मारपीट
20 Apr, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाजपा नेता की दबंगई सामने आई है। जहां सरेआम गुंडागर्दी करते हुए मारपीट कर रहा है। बार-बार मार खाने वाला हाथ जोड़ रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी वह थप्पड़ पर थप्पड़ मार रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की है। ये पूरा मामला शहर के मध्य निहारिका क्षेत्र स्थित बिलासा ब्लड बैंक का है। जहां शुक्रवार की देर रात एक कथित भाजपा नेता ने इस घटना को अंजाम दिया है।
बिलासा ब्लड बैंक के कर्मचारी के साथ भाजपा नेता ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। नेता जी की सारी हरकतें ब्लड बैंक में लगे सारी करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। इस संबंध में पीड़ित कर्मचारी ने सिविल लाइन रामपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दिया है।कर्मचारी लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने बताया कि रात करीब 11 बजे वह ड्यूटी पर था कि यहां पहुंचे बृजेश यादव ने खुद को भाजपा नेता बताते हुए शराब के नशे में धुत्त होकर गाली-गलौज करते हुए हाथ झापड़ से मारपीट किया है।लैब टेक्नीशियन भूपेंद्र पटेल ने बताया कि ब्लड बैंक में एक व्यक्ति ब्लड लेने के लिए पहुंचा था। लेकिन उसे ब्लड देने के एवज में रक्त लेने की आवश्यकता थी। इस पर कथित भाजपा नेता के द्वारा शराब के नशे में उसका ब्लड लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और इससे मना करने पर विवाद करते हुए मारपीट की।
श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, एक बच्चे का मिला शव
20 Apr, 2024 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिसा के रेंगाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शर्धा महानदी घाट में शुक्रवार की दोपहर नाव पलटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं अभी भी आठ लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई। ताजा रिपोर्ट के मुताबित, हादसे में एक बच्चे का शव मिला है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले से लगे हुए ओडिसा के झारसुगुड़ा जिले के रेंगालि थाना अंतर्गत आने वाले शर्धा महानदी घाट में रायगढ़ जिले के कोतरलिया निवासी गंगाराम लोहर के यहां खरसिया से 50 लोग पहुंचे थे जहां से सभी एक साथ ओडिसा के पंचगांव में स्थित पथरसेनी मंदिर दर्शन करने गए हुए थे।
इस दौरान नाव में घूमने के दौरान बीच नदी में नाव पलट जाने की घटना से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान नाव में 70 लोग सवार थे जिसमें अभी तक एक का शव बरामद हुआ है जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ओडिसा पुलिस के अलावा रायगढ़ जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को ढूंढने के प्रयास में जुट गई है।बताया जा रहा है कि एक नाव में 70 लोग सवार होकर पथरसेनी मंदिर बकरा लेकर जा रहे थे, इस दौरान बीच नदी में नाव बीच से टूट जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। बाकी लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीम लगी हुई है।महानदी में हुए नाव दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश के लिए शनिवार की सुबह छह बजे से फिर से रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुट गई। इस बीच सुबह 8.20 बजे के करीब एक बच्चे मास्टर पीकू राठिया उम्र सात वर्ष, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद किया गया है।
अकबर खान व तैय्यब हुसैन का नाम आदतन गुंडा बदमाश की सूची में शामिल
19 Apr, 2024 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अब एक्शन मोड़ में नजर आने लगी है।आज जिन दो नामों को गुंडा बदमाश की सूची में शामिल किया गया है।इनमे से एक अकबर खान को बीते दिनों सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।वही इस मामले में दुसर आरोपी तैय्यब हुसैन अभी फरार है।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने शहर में इनके अपराधिक रिकार्ड को मंगाया गया।जिसके बाद इनके खिलाफ कई मामले सामने आए। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न थानों से प्रेषित रिपोर्ट एवं पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा आदतन बदमाशों की गुंडा सूची खोलने का आदेश जारी किया गया है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने बिलासपुर के दो गुंडा बदमाश के नाम की सूची जारी की।इनके खिलाफ शहर के कई थानों में अलग अलग मामले कायम है। अकबर खान पिता गुलाब जान खान उम्र 50 साल निवासी देवनंदन नगर फेस 1 थाना सरकंडा जिला बिलासपुर और दूसरा तैयब हुसैन पिता अख्तर हुसैन उम्र 40 साल निवासी मसानगंज थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर छ0ग0 उक्त आदतन आरोपियों के विरूद्ध वर्ष 2002 से लगातर अपराधिक गतिविधियों जैसे राय होकर मारपीट, गुण्डागर्दी, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना जुआ, आत्म हत्या करने के लिये प्रेरित करना जैसे गंभीर मामले पंजीबद्ध् है, जिनपर सतत निगरानी करने की आवश्यकता होने गुंडा फाइल खोलने की कार्रवाई उक्त गुंडों के विरुद्ध की गई।
चाकू व चापड़ लेकर मचा रहे थे आतंक, दो युवक गिरफ्तार
19 Apr, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । चाकू और चापड़ लेकर आतंक मचाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनो के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामले का विवरण इस प्रकार है की आज सुबह लगभग 5 बजे स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि आई टी आई चौक कोनी के पास मॉर्निग वॉक करने निकले एवं मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोगो को 02 व्यक्ति बटनदार चाकू एवं चापड़ लेकर डरा धमका रहे है। सूचना पर तत्काल कोनी पुलिस पैट्रोलिंग और स्टाफ मौके पर पहुंचे और दोनो को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू एवं एक चपाडनूमा जप्त कर दोनो के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
मुकेश कश्यप पिता लक्ष्मीप्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा थाना सरकण्डा
मयंक शर्मा पिता रवि शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ईमलीभाठा पीपल चौक सरकण्डा
भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले पहले अपना घर तो संभाले-मुख्यमंत्री विष्णुदेव
19 Apr, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर लोकसभा में आज आयोजित नामांकन पत्र दाखिल रैली में आए जनमानस को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि न्याय धानी बिलासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार तोखन साहू को भारी मतों से जीताकर सांसद बनाना है। यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हुए मोदी जी 18 घंटे काम करते हैं। साय ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की लबरा और भ्रष्टाचारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में सत्ता पाने जनता से 36 वादें किए थे पर पूरा एक भी नहीं किया। ऐसी कांग्रेस को सबक सिखाना है छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटें जीताकर मोदी जी को सौंपनी है। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था। रेत, कोयला, शराब, नरवा गरवा बाड़ी घुरवा में जमकर भ्रष्टाचार किया।
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि 100 दिनों के भीतर ही हमारी सरकार ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी। 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर किसानों को दो वर्षों का बकाया बोनस उनके खाते में हस्तांतरित किया। रामलला दर्शन योजना, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 प्रति एकड़ के हिसाब से की गई। महिलाओं को महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। मोदी जी की गारंटी सांय-सांय पूरी हो रही है कांग्रेस यह भ्रम फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही आरक्षण खत्म हो जाएगा परंतु मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं ऐसा कुछ नहीं होगा स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने वादा किया है। कांग्रेस पार्टी देश की महिलाओं को 1 लाख रुपए सालाना देंगे बोले हैं मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि एक बार फिर कांग्रेस ठगने का काम कर रही हैं। भारत जोड़ो यात्रा निकाले। पहले अपना घर तो संभाले कांग्रेस एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं जो अपना घर नहीं संभाल सकते वो देश क्या संभालेंगे।
साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भाभी भी कांग्रेस छोडक़र भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी है।साय ने कहा कि मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में और भी बहुत काम होंगे। उन्होंने रविवार को जारी भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि 70 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्गो का आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त में 5 लाख रुपए तक का इलाज होगा। तीन करोड़ लखपति दीदीयां बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
28 वर्षों से बिलासपुर लोकसभा सीट भाजपा के खाते में इस रिकॉर्ड को कायम रखना है - उप मुख्यमंत्री अरूण साव
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि यह चुनाव मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। आपको 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को जीताना हैं। 1996 से बिलासपुर लोकसभा सीट भाजपा के पास है इस रिकॉर्ड को कायम रखना है। कांग्रेस को बिलासपुर लोकसभा से कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो भिलाई से ले आए। इसका साफ़ मतलब है कि कांग्रेस पार्टी हार मान चुकी है। रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस पार्टी द्वारा निमंत्रण पत्र स्वीकार नहीं किए जाने पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि हमें जो घर आकर न्यौता देता है और हम अगर उसको स्वीकार नहीं करते तो यह न्यौता देने वाले का अपमान होता है ठीक उसी तरह कांग्रेस ने हमारे भांचा श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र स्वीकार नहीं करके अपमान किया है। क्या ऐसी कांग्रेस को वोट देना चाहिए? पहले हमारे परिवार एक विष्णु थे अब एक और विष्णु यादव भाजपा में शामिल हो गए उनको बधाई देता हूं।
बिलासपुर लोकसभा में इतिहास रचना है -तोखन साहू
भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने नामांकन पत्र दाखिल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 100 दिनों के भीतर ही मोदी जी की गारंटी को पूरा करने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का स्वागत करता हूं। लोकतंत्र के इस महापर्व को आप सभी को 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को जीताना हैं। 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोक कल्याणकारी कार्य किए हैं यह? इनका चुनाव है। काश्मीर से धारा 370 हटाने का काम मोदी जी ने किया है। 500 वर्षों के बाद अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ उसका श्रेय मोदी जी को जाता है। प्रधानमंत्री के विषय में कांग्रेसी अपशब्द बोल रहे हैं इन सबको 7 मई को जवाब देना हैं। भाजपा प्रत्याशी साहू ने नामांकन पत्र दाखिल रैली में आए जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को तोखन साहू बनकर घर घर जाना है और एक एक मतदाता से मिलना है सभी को मोदी जी का राम-राम कहना है। बिलासपुर लोकसभा में इतिहास रचते हुए प्रचंड मतों से भारतीय जनता पार्टी की जीत दर्ज करनी है।
नामांकन रैली में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री दयालदास बघेल, बिलासपुर क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, पूर्व विधायक अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धरमजीत सिंह, मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहिले, बेमेतरा के विधायक सुशांत शुक्ला, भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, पूर्व मंत्री डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधीं, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, प्रबल प्रताप जूदेव उपस्थित थे।
कोयला बनाने वाले डिपो पर वन विभाग छापा
19 Apr, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। वन विभाग की टीम ने लकड़ी से कोयला बनाने वाले डिपो पर छापा मार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है, बिलासपुर वन मंडल क्षेत्र के तीन स्थानों पर यह कार्रवाई की गई है सभी कोयले को जप्त कर वन विभाग नियम विरुद्ध संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रहा है.. बिलासपुर डीएफओ सत्यदेव शर्मा के निर्देश पर बिलासपुर एसडीओ प्रशिक्षु आई एफ एस अभिनव कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को वन विभाग की टीम जिले के अलग-अलग क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए कोयला भ_े से अवैध रूप से कोयला और लकडिय़ा बरामद की है.. टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर से लगे ग्राम चिल्हाटी, कुरेली और अमसेना में अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी क्रय एवं संग्रहण कर कोयला भ_ा से कोयला निर्माण किया जा रहा था.. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मंगलवार को तीनों जगहों पर दबिश दी,जहां उन्हें चिल्हाटी में अनुज विश्वास संचालक से 194 बोरी, कुरेली में संचालक विकास अग्रवाल से 51 और अमसेना में संचालक श्रेष्ठ बतरा से 65 बोरी कोयला समेत लकड़ी के जलाऊ चट्टा इसमें प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों को जब्त किया गया.. तीनो जगह से जप्त कोयला एवं लकड़ी की अनुमानित कीमत 5 लाख आकलन किया गया हैँ.. अभिनव कुमार, एसडीओ बिलासपुर वन मण्डल टीम के सदस्यों ने पूछताछ और दस्तावेज दिखाने कहा गया तो किसी ने भी कोयला निर्माण के लिए विधिक अनुमति टीम को नहीं दिखा पाए, अवैध रूप से संग्रहित जलाऊ लकड़ी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तीनों संचलको के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण बनाकर मामले की विवेचना शुरु कर दी है.. एसडीओ अभिनव कुमार ने बताया कि, जिले में अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी का क्रय कर कोयला निर्माण करने वालों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.. ग्राम चिल्हाटी, कुरेली और अमसेना में अवैध रूप से जलाऊ लकड़ी क्रय एवं संग्रहण कर कोयला भ_ा से कोयला निर्माण किया जा रहा था.. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मंगलवार को तीनों जगहों पर दबिश दी, जहां उन्हें कोयला समेत लकड़ी के जलाऊ चट्टा इसमें प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियो को जब्त किया गया।
पंजाबी संस्था ने सजाई माता की चौकी, पूजा-अर्चना कर ज्योति प्रज्ज्वलित की
19 Apr, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पंजाबी संस्था एवं पंजाबी महिला हिंदू संस्था ने महानवमी के अवसर माता की चौकी सजाई। कार्यक्रम इमलीपारा स्थित पंजाबी संस्था के भवन में संपन्न हुआ। पंजाबी समाज की महिलाओं ने सर्वप्रथम माता का दरबार सजाया। इसके बाद विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करके ज्योति प्रज्वलित की। पंजाबी महिला हिंदू संस्था की तरफ से ख्यातिप्राप्त भजन मंडली जय श्रीराम टीम ने माता की भेंटों की सस्वर प्रस्तुति दी। भजन मंडली ग्रुप में गणेश के नाम से प्रसिद्द सुजीत साहू की टीम ने रात 10 बजे तक देवी भजनों की प्रस्तुति दी और खूब समां बाँधा। उनके देवी गीतों में लोग झूमकर नाचे। इसके बाद भोग-प्रसाद वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने बताया कि बिलासपुर की पंजाबी संस्था विगत 6 दशकों से लगातार सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है . संस्था के द्वारा समाज में जागृति लाने, सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने और विश्व शांति के लिए देवी माता की पूजा-आराधना की जाती है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि, महासचिव जगदीश दुआ, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सहगल, आशीष दुआ, सौरभ कोहली, कमल छाबड़ा, राजेश दुआ, अनुज त्रिहान, वैभव ऐरी, रवि खन्ना, पंजाबी संस्था की अध्यक्ष योगिता दुआ, सुषमा ऋषि, रजनी ऋषि, नमिता ऋषि, नीति त्रिहान, रमा ऐरी, सुषमा दुआ, सुमन त्रिहाण, मानसी मालिक, चानी ऐरी, सोनल सलूजा, रेनू चोपड़ा, विधि बत्रा, रेखा गुल्ला, राशि सखूजा आदि मौजूद रहे।
दुष्कर्म पीडि़ता की गवाही ही पर्याप्त, दोषियों की सजा बरकरार
19 Apr, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा एवं जस्टिस रजनी दुबे की डीबी ने जशपुर जिला क्षेत्र के चर्चित रेप कांड के आरोपियों की अपील को खारिज करते हुए निचली अदालत की सजा को अथवत रखा है। निचली अदालत ने पाक्सो एक्ट में आरोपियों को 20-20 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। जशपुर जिला निवासी नाबालिग पीडि़ता 2 फरवरी 2021 की दोपहर स्कूल में भोजन अवकाश होने पर अपने सहपाठी छात्र के साथ पास के जंगल में बैठी थी। उसी समय आरोपी नंदलाल कुजूर (20), मनीष लकड़ा (18), अनिल एक्का (21) आये और उसके दोस्त व पीडि़ता से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान छात्रा के साथ गए दोस्त को वहीं पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। आरोपी दोनों का मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए। 4 बजे आरोपियों के चंगुल से छूटने पर पीडि़त छात्रा और उसका सहपाठी घायल अवस्था में वापस लौटे और गांव व घर वालों को घटना की जानकारी दी। शाम 7 बजे थाना पहुंच कर पीडि़ता ने रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने बारीकी से जांच कर पीडि़ता का मेडिकल कराया एवं एफएसएल जांच कराई। मेडिकल में पीडि़ता को कई चोट आने व सामूहिक दुष्कर्म होने की पुष्टि की गई। एफएसएल जांच में भी उसके कपड़ो में मानव स्पर्म मिलने की पुष्टि की गई। पुलिस ने धारा 294, 506, 394, 376 डी व पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को पाक्सो एक्ट में 20-20 वर्ष कैद की सजा सुनाई । सजा के खिलाफ आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील प्रस्तुत की। चीफ जस्टिस व जस्टिस रजनी दुबे की डीबी ने आरोपियों की अपील को खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा रेप पीडि़ता एक इन्जुरेड विटनेस है। उसकी गवाही अपराध साबित करने के लिए पर्याप्त है।