छत्तीसगढ़
निकाय चुनाव 2025: AAP के बूथों पर पड़ी खामोशी, भाजपा-कांग्रेस के बूथों पर पहुंच रहे वोटर
11 Feb, 2025 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़: के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों में सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। साथ ही दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए पांच वार्डों में उप चुनाव भी हो रहा है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है, मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं। नगर पालिका क्षेत्र नारायणपुर में 12 बजे तक 32.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
आम आदमी पार्टी के बूथ में पसरा रहा सन्नाटा
बिलासपुर मतदान केंद्रों के बाहर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं की मदद के लिए बूथ लगाए गए हैं। इस दौरान जहां कांग्रेस व भाजपा के बूथों में वोटर लिस्ट में अपने नाम देखने के लिए मतदाताओं की भीड़ जुटी रही। वहीं दूसरी ओर शहर के एसबीआर कॉलेज के पास लगाए गए आम आदमी के बूथों में सन्नटा पसरा रहा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतदाता यहां भी आ रहे है, लेकिन कम संख्या में। यहां आना या न आना मतदाताओं की खुद की मर्जी है।
दोपहर 12 बजे तक दुर्ग जिले में 27.28 प्रतिशत मतदान
दुर्गा नगर निगम में 2428% मतदान हुआ है वही कुम्हारी नगर पालिका परिषद में 34.88, अहिवारा नगर पालिका परिषद में 32.88एवं अमलेश्वर नगर पालिका परिषद में 40.70% मतदान हुआ है। नगर पंचायत पाटन में सर्वाधिक 45.35 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं उतई नगर पंचायत में मतदान का प्रतिशत 40.34 एवं धमधा नगर पंचायत में 45.50 प्रतिशत मतदान रहा।
वार्ड उपचुनाव में यह स्थिति
नगर निगम भिलाई के वार्ड उप चुनाव में 24.68, रिसाली नगर निगम के वार्ड उपचुनाव में 31.65 एवं भिलाई चरोदा नगर निगम के देवबलोदा वार्ड मैं सर्वाधिक 46.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
भाजपा उम्मीदवार का आरोप, निर्दलीय नींबू काटकर फेंक रही
दुर्ग में अस्पताल वार्ड क्रमांक 29 की भाजपा प्रत्याशी रोशनी साहू ने वार्ड से पार्षद पद की निर्दलीय प्रत्याशी बबीता यादव पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए रिटर्निग ऑफिसर से शिकायत की है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा स्कूल परिसर के पास नींबू काटकर फेंका जा रहा है।
माघ पूर्णिमा पर छत्तीसगढ़ में भव्य मेला: प्रमुख स्थल जहां होंगे खास आयोजन
11 Feb, 2025 02:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Magh Purnima: वर्ष भर में पड़ने वाली बारह पूर्णिमाओं में माघी पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. यह दिन भगवान विष्णु और माता महालक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान-पुण्य और पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस वर्ष माघी पूर्णिमा स्नान 12 फरवरी को किया जाएगा|इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर छोटे-बड़े मेले आयोजित किए जाते हैं, जिनमें से कुछ मेले अपनी भव्यता और परंपरा के कारण पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध हैं. इन मेलों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले, दुकानें और अन्य मनोरंजन के साधन भी होते हैं, जो स्थानीय संस्कृति और परंपरा को दर्शाते हैं.
शिवरीनारायण मेला: जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में माघ पूर्णिमा से 15 दिवसीय विशाल मेले का आयोजन होता है. यह मेला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और प्राचीन माना जाता है. श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करते हैं|
राजिम माघी पुन्नी मेला: गरियाबंद जिले के राजिम में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक 15 दिनों तक चलने वाला यह मेला आयोजित होता है. महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर स्थित राजिम को ‘छत्तीसगढ़ का प्रयाग’ कहा जाता है. यहां कुलेश्वर महादेव और राजीवलोचन मंदिर प्रमुख आकर्षण हैं|
रुद्री मेला: धमतरी जिले के रुद्री में महानदी तट पर स्थित रुद्रेश्वर महादेव घाट पर माघ पूर्णिमा के दिन मेला लगता है. श्रद्धालु यहां स्नान कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं|
कर्णेश्वर धाम मेला: धमतरी जिले के सिहावा स्थित कर्णेश्वर धाम में भी माघ पूर्णिमा के अवसर पर मेला आयोजित होता है, जहां भक्तजन स्नान और पूजा के लिए एकत्रित होते हैं|
डोंगापथरा मेला: धमतरी जिले के देवपुर क्षेत्र के डोंगापथरा नामक स्थान पर माघ पूर्णिमा के दिन मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं|
महिला प्रधान पाठक से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक निलंबित, FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
11 Feb, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक में एक सहायक शिक्षक को महिला प्रधान पाठक से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षक विष्णु शर्मा पर पिछले तीन साल से महिला प्रधान पाठक को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। बता दें, आरोपी विष्णु शर्मा एक शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है।
क्या है मामला?
राजनांदगांव जिले में पीड़िता के अनुसार, विष्णु शर्मा लगातार उनसे छेड़छाड़ कर रहा था। वह बाजार में अकेले देखकर अनुचित बातें करता था और स्कूल में अकेले पाकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था।पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले जब वह प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हुईं, तब से विष्णु शर्मा की उन पर गलत नियत थी। यहां तक कि एक कार्यक्रम के दौरान सहायक शिक्षक ने उसका हाथ भी पकड़ लिया था। 22 जनवरी को जब पीड़िता डोंगरगांव बाजार गई थीं, तो विष्णु शर्मा ने उनका रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। इसकी शिकायत पीड़िता ने डोंगरगांव थाने में की, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
शिकायत और निलंबन
इसके बाद पीड़िता ने 30 जनवरी को तुमड़ीबोड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद विष्णु शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया। इस मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय ने विष्णु शर्मा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
पीड़िता का आरोप
मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विष्णु शर्मा शिक्षक संगठन के लिए चंदा लेने आने के दौरान भी उनसे छेड़छाड़ करता था। इस दौरान उसने धमकी दी थी कि अगर वह विरोध करेंगी, तो उन्हें निलंबित करवा दिया जाएगा।
आगे की कार्रवाई
पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है। शिक्षा विभाग ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए विष्णु शर्मा को निलंबित कर दिया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया नमन
11 Feb, 2025 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री:श्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन राष्ट्रसेवा, अंत्योदय और त्याग की अद्वितीय मिसाल है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उनके विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि अंत्योदय का संकल्प हमें समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचितों और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित, सेवा और समाज कल्याण को समर्पित रहा। पंडित दीनदयाल जी की विचारधारा हमें छत्तीसगढ़ को एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
निकाय चुनाव में युवाओं का उत्साह, हर आयु वर्ग के लोग वोट देने पहुंचे
11 Feb, 2025 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों में सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है। साथ ही दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए पांच वार्डों में उप चुनाव भी हो रहा है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है, मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं।
दुर्ग की पाटन नगर पंचायत में मतदान का प्रतिशत ज्यादा
दुर्ग जिले के दुर्गा नगर निगम सहित 10 नगरी निकायों में 165 वार्डों के 397 केंद्रों में मतदान जारी है। सुबह 10 तक की स्थिति में सभी 10 निकायों में औसतन 12.51% मतदान हुआ। दुर्गा नगर निगम में सुबह 10:00 बजे तक 10.32% मतदान हुआ है वही कुम्हारी नगर पालिका परिषद में 18.903 अहिवारा नगर पालिका परिषद में 15.1 एवं अमलेश्वर नगर पालिका परिषद में 15.10% मतदान हुआ है।नगर पंचायत पाटन में सर्वाधिक 21.45 प्रतिशत मतदान सुबह 10:00 बजे तक हुआ है वहीं उतई नगर पंचायत में मतदान का प्रतिशत 20.86 एवं धमधा नगर पंचायत में 20.24 प्रतिशत मतदान रहा।
धमतरी में मतदाता की हार्ट अटैक से मौत
धमतरी के बाजारापारा बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे मतदाता कुंज बिहारी देव को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धमतरी कलेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है।इस बार के चुनाव में मतदाता ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) जरिये एक साथ महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान कर रहे हैं। महापौर के लिए 79, पार्षद के लिए 1,889 और अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सभी निकायों में मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
निकाय चुनाव के लिए 5,992 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 1,531 संवेदनशील और 132 अतिसंवदेनशील मतदान केंद्र हैं। दो जिलों में उपचुनाव के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दस निकायों में 44,74,269 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता हैं।प्रदेश के 33 जिलों के 14 नगर निगमों में से दस अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर में चुनाव के लिए रविवार की देर रात चुनाव प्रचार थम गया था। सोमवार को पूरे दिन प्रत्याशियों और समर्थकों ने डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क किया। चुनाव में महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी।
18 दस्तावेज मतदान के लिए मान्य
मतदान के लिए मतदाता परिचय पत्र, बैंक और डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जाब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान- पत्र सहित 18 दस्तावेजों को आयोग ने मान्य किया है।दुर्ग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जेआरडी स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाला। बूथ संख्या 120 में वोट डालने के बाद वह मतदान केंद्र के बाहर आईं और उंगली पर लगी स्याही को दिखाया। उन्होंने निगम शहर क्षेत्र के नागरिकों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपना मत देने की अपील भी की।
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त
10 Feb, 2025 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुंगेली जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में लोरमी विकासखंड के ग्राम शिकारीडेरा परसवारा में आबकारी विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई कर 100 लीटर कच्ची शराब और 2400 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया।
कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राजेश जायसवाल ने बताया कि टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शराब और महुआ लाहन को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पोलैंड की विदेशी मामलों की समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
10 Feb, 2025 08:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने प्रतिनिधिमंडल का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और राजकीय गमछा भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत,खनिज भंडार, वन संपदा व पर्यटन सहित अन्य विशेषताओं की जानकारी देते हुए राज्य में आर्थिक निवेश के विषय में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर है। हमारे द्वार निवेशकों के लिए खुले हैं, यहां उद्योगों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने पोलैंड सहित अन्य यूरोपीय देशों के निवेशकों को भी छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश के लिए आमंत्रित किया। छत्तीसगढ़ के नैसर्गिक सौंदर्य एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी से पोलैंड का संसदीय दल बहुत प्रभावित हुआ।
पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पावेल कोवल ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में आकर बहुत अच्छा लगा। वे कल पुरखौती मुक्तांगन गए, जहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड की यात्रा की थी। लगभग 45 वर्षों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड आये। इस यात्रा के बाद पोलैंड और भारत के रिश्ते और मजबूत हुए हैं। इसी तारतम्य में हम भारत के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ और पोलैंड के मध्य आपसी सहयोग की बहुत संभावनाएं हैं। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ की यह यात्रा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में दल के आत्मीय स्वागत के लिए सभी का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड की यात्रा की थी। यह 45 वर्ष बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी देशों से अच्छे सम्बंध कायम कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति ने छत्तीसगढ़ यात्रा कर यहां निवेश की संभावनाओं में रुचि दिखाई है। हम आप सभी का राज्य में स्वागत करते हैं। पोलैंड के जो निवेशक छत्तीसगढ़ में आर्थिक निवेश करना चाहते हैं उन्हें हम सभी प्रकार की सहयोग और सहूलियत प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्माण के बाद अभी तक 25 वर्षों की यात्रा में छत्तीसगढ़ ने अभूतपूर्व उन्नति की है। छत्तीसगढ़ देश का नौवां सबसे बड़ा राज्य है। देश के विकास में छत्तीसगढ़ महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यहां प्रचुर मात्रा में खनिज भंडार और वन संपदा है। उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने प्रदेश में लागू की गई नवीन औद्योगिक नीति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ की अधोसंरचना और सांस्कृतिक विरासत तथा पर्यटन पर संक्षिप्त पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिवद्वय पी दयानंद, मुकेश बंसल, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य उपस्थित थे।
परीक्षा पे चर्चा : युवाओं और अभिभावकों को संबल देने वाली पहल – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
10 Feb, 2025 08:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल देश की प्रगति की चिंता ही नहीं करते, बल्कि वे युवाओं से विशेष जुड़ाव रखते हैं। उनका यह प्रयास है कि भावी पीढ़ी सही निर्णय ले, जीवन की परीक्षाओं को आत्मविश्वास के साथ दे और देशहित में अपनी ऊर्जा का सर्वोत्तम उपयोग करे। प्रधानमंत्री की यह सोच "परीक्षा पे चर्चा" के माध्यम से मूर्त रूप लेती है, जो देश के करोड़ों छात्रों और उनके अभिभावकों को संबल प्रदान करने वाली पहल है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम शामिल होकर छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वार्ता "परीक्षा पे चर्चा" को सुना। इसके उपरांत विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय ने बोर्ड सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी भयमुक्त और तनावरहित वातावरण में करने के लिए छात्र छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले आठ वर्षों से लगातार परीक्षा के समय देश के विद्यार्थियों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें मूल्यवान टिप्स दे रहे हैं। सालभर की मेहनत के बावजूद परीक्षा के समय तनाव और दबाव का अनुभव होना स्वाभाविक है, लेकिन प्रधानमंत्री की यह पहल इस समस्या को दूर करने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही है। प्रधानमंत्री न केवल छात्रों से संवाद करते हैं, बल्कि अपने अनुभवों के माध्यम से सफलता का मंत्र भी देते हैं। यह संवाद न केवल बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों को भी बहुत कुछ सिखाता है। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि परीक्षा के समय उनका मनोबल बढ़ाएं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा बच्चों को छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करने, संतुलित आहार लेने, भरपूर नींद लेने और मानसिक शांति बनाए रखने की सलाह देते हैं। इस वर्ष उन्होंने "सूर्य स्नान" के महत्व पर भी चर्चा की, जिससे विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति प्राप्त होती है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें नई प्रेरणा भी देते हैं।
मुख्यमंत्री ने साझा किए छात्र जीवन से जुड़े अनुभव
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर अपने छात्र जीवन से जुड़े प्रेरक अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि गांव में उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई और वे पढ़ाई में हमेशा अच्छे रहे। लेकिन बचपन में ही पिता के निधन ने जीवन में कई चुनौतियाँ प्रस्तुत कीं, जिससे उन्होंने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने आगे बताया कि उनकी हैंडराइटिंग बहुत अच्छी थी और शिक्षक उसे अन्य विद्यार्थियों के लिए उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते थे।
मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तनाव तो स्वाभाविक है, लेकिन जब हमें अपनी तैयारी पर भरोसा होता है, तो हम किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान रायपुर के मयाराम सुरजन शासकीय स्कूल की छात्रा युक्तामुखी साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का अनुभव मुख्यमंत्री साय के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछने का अवसर मिला, जो उनके लिए अविस्मरणीय क्षण था। युक्तामुखी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए सकारात्मक रहने और छोटी-छोटी खुशियों में आनंद खोजने का मंत्र दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश से 20 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के लिए आवेदन किया।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि "परीक्षा पे चर्चा" केवल परीक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि यह युवाओं के मानसिक विकास और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली एक सशक्त पहल है। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों को, बल्कि अभिभावकों को भी उनके मार्गदर्शन और सहयोग की दिशा में नई दृष्टि प्रदान करता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस संवाद को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजीव कुमार झा, संचालक शिक्षा श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
राजधानी में ATS ने 3 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, पूछताछ से हो सकती है बड़ी जानकारी
10 Feb, 2025 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एटीएस और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से की। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये है। पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि रायपुर में कुछ विदेशी नागरिक फर्जी पहचान के सहारे रह रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर एटीएस और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त जांच शुरू की। जांच के दौरान तीन संदिग्धों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। जब पुलिस ने उनके भारतीय पहचान पत्र और अन्य सरकारी दस्तावेज की जांच की, तो पाया गया कि उनके पास मौजूद दस्तावेज फर्जी निकले। इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया।
कैसे बने थे फर्जी दस्तावेज?
प्रारंभिक जांच के बाद आशंका जाते जा रही है कि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों ने दलालों की मदद से भारतीय नागरिकता से जुड़े फर्जी दस्तावेज बनवाए होंगे। ये दलाल अवैध प्रवासियों को नकली पहचान पत्र बनवाने में मदद करते हैं, जिससे वे भारत में आसानी से रह सकें और विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान ?
1 – मोहम्मद इस्माईल (27 वर्ष)
पिता का नाम: शेख शमसुद्दीन
मूल निवासी: नाभरन, जिला जैसोर, प्रांत खुलना, बांग्लादेश
वर्तमान पता: मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर
2 – शेख अकबर (23 वर्ष)
पिता का नाम: शेख शमसुद्दीन
मूल निवासी: नाभरन, जिला जैसोर, प्रांत खुलना, बांग्लादेश
वर्तमान पता: मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर
3 – शेख साजन (22 वर्ष)
पिता का नाम: शेख शमसुद्दीन
मूल निवासी: नाभरन, जिला जैसोर, प्रांत खुलना, बांग्लादेश
रायपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड की मांग करेगी ताकि उनसे गहराई से पूछताछ की जा सके।
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी
यह मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और रायपुर समेत राज्य के अन्य शहरों में भी अवैध प्रवासियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। रायपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह कार्रवाई राज्य की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ हमारी मुहिम जारी रहेगी।”
आयुष्मान योजना में घोटाला: बिलासपुर के चार बड़े अस्पतालों को नोटिस, जांच जारी
10 Feb, 2025 05:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bilaspur Hospitals Fraud Case: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना, जिसका उद्देश्य गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को इलाज मुहैया कराना है, अब विवादों में घिर गई है।इस योजना के तहत, मरीजों से पैसे लिए बिना उनका इलाज किया जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ निजी अस्पतालों ने इसे एक कमाई का साधन बना लिया है।बिलासपुर में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पतालों में छापेमारी की।इस दौरान कई निजी अस्पतालों में गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद बिलासपुर के नोबल, महादेव, शिशु भवन और एलाइट अस्पतालों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। इन अस्पतालों पर आयुष्मान योजना के तहत गलत तरीके से पैसों का क्लेम करने का आरोप है।आयुष्मान भारत योजना में मरीजों से कोई पैसा नहीं लिया जाता है और उन्हें मुफ्त इलाज दिया जाता है। लेकिन कुछ निजी अस्पतालों ने इस योजना का दुरुपयोग किया। इन्हें सरकार से अधिक धन प्राप्त करने के लिए गरीब महिलाओं के प्रसव के दौरान जन्मे स्वस्थ बच्चों को कुपोषित दिखाकर ज्यादा पैसे क्लेम किए।
खुलासे के बाद कार्रवाई
फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 28 अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें से 15 अस्पतालों को आयुष्मान योजना से हटा दिया गया है, यानी उन्हें अब इस योजना से बाहर कर दिया गया है। 8 अस्पतालों को 6 महीने और तीन महीने के लिए सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा 5 अन्य अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबियों को EOW ने जारी किया नोटिस, होगी पूछताछ
10 Feb, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा EWO ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर, उनके मझले भाई अख्तर ढेबर और कुछ करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है। यह पूछताछ 12 फरवरी को होनी है।
पहला नोटिस 7 फरवरी को भेजा गया था
सूत्रों के अनुसार, एजाज ढेबर को 7 फरवरी को ईओडब्ल्यू कार्यालय में उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया था। लेकिन उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट मांगी थी। अब ईओडब्ल्यू ने उन्हें 12 फरवरी को फिर से उपस्थित होने को कहा है।
एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद पूर्व महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इस घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता (किंगपिन) माना जा रहा उनका बड़ा भाई अनवर ढेबर पहले से ही जेल में है।
घोटाले की जांच का दायरा बढ़ा
अब जांच एजेंसी का दायरा बढ़ता नजर आ रहा है और इस मामले में पूर्व महापौर की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
कई रसूखदार शामिल
यह शराब घोटाला छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े घोटालों में से एक माना जा रहा है। आरोप है कि सरकारी शराब बिक्री से जुड़े एक बड़े सिंडिकेट ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया। इसमें कई रसूखदार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है।
12 फरवरी को होगी पूछताछ
अब सबकी निगाहें 12 फरवरी पर टिकी हैं, जब EOW एजाज ढेबर से पूछताछ करेगी। जांच में अगर पुख्ता सबूत मिलते हैं तो इस घोटाले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ रेलवे ने 19 दिनों के लिए इन यात्री ट्रेनों को किया रद्द, जानें कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित
10 Feb, 2025 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: रेलवे ने बस्तर जिले में यात्री रेल सेवाएं 27 फरवरी तक रद्द कर दी हैं। इस दौरान कुल 19 दिन तक ट्रेनें नहीं चलेंगी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
किरंदुल-कोत्तावलसा रेल लाइन पर रेल सेवा प्रभावित
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बस्तर जिले में किरंदुल-कोत्तावलसा रेल लाइन पर 9 से 27 फरवरी तक यात्री रेल सेवा प्रभावित रहेगी। खास तौर पर दंतेवाड़ा से किरंदुल तक रेल सेवा बाधित रहेगी, क्योंकि यहां भांसी और बचेली रेल लाइन के समेली घाट सेक्शन में दोहरीकरण का काम चल रहा है।
ये ट्रेनें 19 दिन तक नहीं चलेंगी
किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58501-58501)
किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18513-18514)
ये दोनों ट्रेनें सिर्फ दंतेवाड़ा तक चलेंगी, बाकी रूट पर 19 दिन तक सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। हालांकि मालगाड़ियों का परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा।
डबलिंग कार्य के कारण सेवा बाधित
किरंदुल से ओडिशा के जयपुर स्टेशन और दंतेवाड़ा जिले के कामलूर से बचेली तक 219 किलोमीटर रेलवे लाइन पर दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस सेक्शन में बचेली से किरंदुल के बीच 9.48 किलोमीटर डबल लाइन का काम पूरा हो चुका है।
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा आगामी निरीक्षण
बचेली-किरंदुल के बीच नई लाइन का निरीक्षण कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) द्वारा 27 फरवरी को प्रस्तावित किया गया है। इससे पहले इन दोनों स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेलवे का काम
किरंदुल से जयपुर के बीच 42 किलोमीटर लंबा दंतेवाड़ा-किरंदुल रेलखंड अत्यधिक नक्सल प्रभावित माना जाता है। इस क्षेत्र में डबल लाइन बिछाने का काम तीन साल पहले पूरा हो चुका है, जबकि शेष क्षेत्र में काम अभी भी जारी है।
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव 2025: 10 नगरीय निकायों में मंगलवार को मतदान, महिला मतदाता तय करेंगे उम्मीदवारों का भविष्य
10 Feb, 2025 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़: के नगरीय निकाय चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी। 14 नगर निगमों में से दस में चुनाव होने हैं, इसमें से आठ में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।नगरीय निकायों में 44,74,269 शहरी मतदाताओं में से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य मतदाता हैं। वर्ष 2004 में हुए पहले नगरीय निकाय चुनाव में कुल 28 लाख 34 हजार 547 मतदाता थे। 2019 के निकाय चुनावों की तुलना में इस बार पांच लाख अधिक मतदाता सूची में जोड़े गए हैं।
महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
पिछले चुनाव में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक थी, लेकिन इस बार यह स्थिति उलट गई है। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।कोरबा और चिरमिरी नगरपालिक निगम में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि महिला मतदाताओं की बढ़ती संख्या राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकती है।आमतौर पर महिलाएं मतदान के प्रति अधिक गंभीर रहती हैं और उनका मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहता है। ऐसे में इस बार के निकाय चुनावों में महिलाओं की भागीदारी एक निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
मतदान करने लिए मिलेगी छुट्टी
प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है। इसमें कहा गया है कि 11, 17 और 20 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।यह अवकाश उन क्षेत्रों में लागू होगा जहां मतदान होना है। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि 23 फरवरी को भी मतदान होना है। हालांकि इस दिन रविवार है, इसलिए अलग से सामान्य अवकाश की घोषणा नहीं की गई है।
छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में जवानों की कड़ी मेहनत, 50 किमी पैदल चलकर 31 नक्सलियों को मार गिराया
10 Feb, 2025 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर: जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र सीमा के पास छोटेकाकलेर व लोद्देड़ के पहाड़ी पर नक्सलियों के अस्थायी कैंप को ध्वस्त करते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने एक बड़े अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें 11 महिला व 20 पुरुष हार्डकोर नक्सली थे।यह नक्सलियों के विरुद्ध पिछले दो वर्ष के भीतर दूसरी सबसे बड़ी सफलता है। चार अप्रेल 2024 को दंतेवाड़ा के थुलथुली में 38 नक्सली मारे गए थे।
एक हजार जवान शनिवार को निकले
वहीं रविवार को अभियान को पूरा करने फरसेगढ़, बेदरे, मद्देड की ओर से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व बस्तर फाइटर के लगभग एक हजार जवान शनिवार को निकले थे और पूरी रात चलकर जंगल के भीतर लगभग 50 किमी अंदर घुसे और यह अभियान पूरा किया।रविवार को भी मुठभेड़ में डीआरजी के लड़ाकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्थानीय लड़ाकों से बने इस बल में कई आत्मसमर्पित नक्सली भी हैं और वे नक्सलियों की रणनीति को भी भली-भांति समझते हैं। यहीं कारण है कि डीआरजी इन दिनों नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई में सबसे खतरनाक सिद्ध हो रहा है।
प्रदेश में 87, बस्तर में 71 नक्सली मारे
छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 40 दिन के भीतर सुरक्षा बल ने मुठभेड़ में 87 नक्सली मारे हैं। इनमें 71 नक्सली बस्तर संभाग में हुए मुठभेड़ में मारे गए हैं, जिनमें से 65 नक्सलियों के शव पुलिस को मिले हैं। अन्य छह के मारे जाने की बात नक्सलियों ने स्वीकारी है।यहां बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2026 तक नक्सलियों के समूल सफाया करने की बात कही है। इसके बाद से बस्तर में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान को तेज किया गया है। पिछले दो माह के भीतर ही 12 से अधिक नये फारवर्ड ऑपरेटिंग बेस कैंप सीधे नक्सलियों के आधार क्षेत्र में खोले गए हैं। अब वहां से नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
नक्सलियों को भागने का अवसर नहीं मिला
मुठभेड़ स्थल फरसेगढ़ से लगभग 40 किमी दूर पहाड़ी पर था। जवानों ने चारों ओर से पहाड़ी को घेरकर इस अभियान को पूरा किया, जिससे नक्सलियों को भागने का अवसर नहीं मिला। इस अभियान को पूरा करते हुए डीआरजी बल का जवान व स्पेशल टास्क फोर्स का जवान वसित रावटे बलिदान हो गए।जवानों का मनोबल नहीं टूटा और वे लगातार प्रहार करते हुए एक के बाद एक नक्सलियों को ढेर करते गए। वायुसेना ने भी इसमें महत्वपूर्ण काम किया और घायल व बलिदानी जवानों को हेलीकाप्टर के माध्यम से आपरेशन के बीच सफलतापूर्वक निकाल ले आए।
जवानों की घेराबंदी में फंसे नक्सली
बताया जा रहा है कि नक्सली पहाड़ी पर छिपे हुए थे, पर डीआरजी बल की रणनीति के आगे नक्सली घिरकर मारे गए। बस्तर में नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई में मिल रही सफलता में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के लड़ाकों को सबसे खतरनाक बल माना जाता है। रक्षा विशेषज्ञ डीआरजी को गुरिल्ला युद्ध में विश्व का सबसे कुशल बल मानते हैं।
वासित रावटे की शहादत पर शोक, नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद, गांव में होगा अंतिम संस्कार
10 Feb, 2025 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़: के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में 31 नक्सली भी मारे गए हैं। शहीद होने वाले दोनों जवानों में नरेश ध्रुव डीआरजी और वासित रावटे एसटीएफ में पदस्थ थे।वासित रावटे ग्राम पंचायत सिंघनवाही के आश्रित गांव फागुनदाह के रहने वाले थे। उनके पिता का भी देहांत हो चुका है। किसान परिवार में जन्मे वासित रावटे को डिफेंस से खासा लगाव था। उनकी उम्र 33 वर्ष थी। वह बीते 12 साल से बीजापुर जिले में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे।
वासित रावटे की दो बेटियां
शहीद वासित रावटे कुल चार भाई-बहन हैं। वासित सबसे छोटे थे। दूसरे व तीसरे नंबर पर दो बहने हैं। उनके बड़े भाई प्रीतम कुमार रावटे ने बताया कि दोनों बहनों बुधनतींन राणा और मानबती मसिया की शादी हो चुकी है।
वासित की भी शादी 5 साल पहले हो गई थी। उनकी दो बेटियां हैं। एक बेटी तीन साल की और दूसरी डेढ़ साल की है। वासित की दिलचस्पी शुरुआत से ही डिफेंस फोर्स में जाने की थी। जॉइनिंग से पहले उनकी पोस्टिंग शिक्षक भर्ती में भी हो रही थी, लेकिन उन्होंने डिफेंस को ही चुना।