मनोरंजन
Shahid Kapoor के बच्चों की दादा Pankaj Kapur के लिए खास उपाधि: 'नो रूल मैन' का क्या है कारण?
6 Sep, 2024 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माता-पिता से ज्यादा लाड-प्यार दादा-दादी करते हैं। एक पल के लिए माता-पिता भले ही अपने बच्चों के प्रति थोड़े सख्त मिजाज हो जाएं और उन्हें सुधारने के लिए कड़े नियम बनाएं, लेकिन दादा-दादी ऐसा नहीं करते हैं। पंकज कपूर (Pankaj Kapur) भी कुछ ऐसे ही दादा हैं। वह शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के बच्चों पर जान छिड़कते हैं।
पंकज कपूर ने दो शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी 1979 में नीलिमा अजीम से की थी, जिनसे वह 1984 में अलग हो गए थे। नीलिमा से पंकज को एक बेटा है, जो शाहिद कपूर हैं। 1988 में पंकज ने दूसरी शादी सुप्रिया पाठक से की, जिनसे उन्हें दो बच्चे सना और रुहान हैं।
पंकज कपूर को नो रूल मैन बुलाते हैं बेटे
शाहिद कपूर अपनी मां नीलिमा और परिवार के साथ रहते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में पंकज कपूर ने बताया कि जब भी शाहिद के बच्चे उनके घर में आते हैं तो वहां उनके लिए कोई रूल नहीं होता है। न्यूज 18 के साथ बातचीत में पंकज ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपने पोता-पोती को बहुत लाड़-प्यार करता हूं। वे मुझे बाबा कहकर बुलाते हैं। एक बार मेरे नाती की चचेरी बहन उसके साथ मेरे घर आई और उसने उससे पूछा कि वह मुझे क्या बुलाए। मेरे नाती ने उससे कहा कि वह मुझे 'नो-रूल मैन' कहे।"
पंकज कपूर के घर में नहीं होता कोई रूल
पंकज कपूर ने बताया कि क्यों उनके पोता-पोती उन्हें नो रूल मैन कहते हैं। दरअसल, शाहिद कपूर के बच्चों के लिए बाबा के घर में कोई रोक-टोक नहीं होता है। बिन्नी एंड फैमिली स्टार ने कहा, "इसके पीछे कारण यह है कि मैंने हमेशा अपने पोते-पोती से कहा है कि जब वे बाबा के घर आते हैं तो उनके लिए कोई नियम नहीं होते हैं और वे जो चाहें कर सकते हैं। यह उनका रोमांच है। हर बार जब वे अपने बाबा के घर आते हैं, तो उन्हें मुझसे पूछने की जरूरत नहीं होती है कि वे क्या करना चाहते हैं या क्या नहीं।"
Pankaj Kapur
पंकज कपूर ने आगे कहा कि भले ही उन्होंने अपने पोता-पोती को खुली छूट दे रखी है, लेकिन उनकी नजर हमेशा उन पर होती है। अगर वह कुछ गलत करेंगे तो वह जरूर उन्हें टोकेंगे। उन्होंने कहा कि शाहिद और मीरा बच्चों को कंट्रोल नहीं करते हैं। वह बस चाहते हैं कि उनके पोता-पोती जब बाबा के घर आएं तो वह फ्री महसूस करें।
"The Perfect Couple": OTT पर रिलीज हुई ईशान खट्टर की हॉलीवुड वेब सीरीज—सस्पेंस से चकराएगा आपका दिमाग!
6 Sep, 2024 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटीटी की दुनिया पर एक क्राइम थ्रिलर सीरीज ने दस्तक दी है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने भी अहम भूमिका निभाई है। क्राइम ड्रामा और मिस्ट्री थ्रिलर के शौकीन के लिए द परफेक्ट कपल (The Perfect Couple) बेस्ट च्वॉइस हो सकती है। निकोल किडमैन के साथ ईशान सीरीज की जान हैं। सुजैन बियर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज द परफेक्ट कपल का निर्माण जॉन स्टार्क ने किया है। यह 2018 में आई एलिन हिल्डरब्रांड की नोवेल पर आधारित है। सीरीज का जॉन क्राइम और मिस्ट्री ड्रामा है।
क्या है द परफेक्ट कपल की कहानी?
द परफेक्ट कपल में अमेलिया (ईव हेवसन) एक जूलॉजिस्ट होती है, जो एक अमीर घराने में बेंजी (बिल्ली हॉले) से शादी कर रही है। हालांकि, रिहर्सल डिनर के बाद उस वक्त शादी समारोह में ग्रहण लग जाता है, जब विनबरी स्टेट में एक शव बरामद होता है और एक गहरे राज का खुलासा होता है। सीरीज में ग्रीर की भूमिका निकोल ने निभाई है, जबकि शूटर दीवाल का रोल ईशान खट्टर ने निभाया है।
कहां देखें द परफेक्ट कपल?
द परफेक्ट कपल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज ने 5 सितंबर को ओटीटी पर दस्तक दी है। सीरीज में कुल 6 एपिसोड्स हैं।
ईशान खट्टर का करियर
शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान ने सिर्फ 10 साल के थे, जब उन्होंने अपना अभिनय करियर शुरू किया था। 6 साल पहले उन्होंने बतौर लीड बॉलीवुड में डेब्यू किया और अब वह इंग्लिश फिल्मों और सीरीज में भी जलवा बिखेर रहे हैं। वह 2020 में मीरा नायर के निर्देशन में बनी मिनीसीरीज ए सूटेबल ब्वॉय (A Suitable Boy) में नजर आए थे। अब द परफेक्ट कपल में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने एक बार फिर अपने अभिनय का दम दिखाया है।
Hina Khan की म्यूकोसाइटिस की जद्दोजहद: कैंसर के इलाज के बीच दर्दनाक अनुभव साझा किया
6 Sep, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की पर्सनल लाइफ में इस वक्त बहुत उतार-चढ़ाव है। वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं, जिसका खुलासा उन्होंने कुछ महीने पहले ही किया था। तभी से वह इसका इलाज करवा रही हैं। कीमोथेरेपी के चलते पहले उन्हें बालों ने परेशान किया और अब मुंह ने। एक्ट्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि अब वह खाना भी ढंग से नहीं खा पा रही हैं।
36 साल की हिना खान ने जब से कैंसर की जानकारी दी है, तभी से वह लगातार अपनी हेल्थ का एक-एक अपडेट शेयर कर रही हैं। वह कैसी हैं, उनका इलाज कैसा चल रहा है? वह सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट को लेकर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में, उन्होंने बताया कि कैंसर के इलाज के बीच उन्हें म्यूकोसाइटिस (Mucositis) हो गया है।
म्यूकोसाइटिस से परेशान हुईं हिना खान
दरअसल, कीमोथेरेपी की वजह से हिना खान को म्यूकोसाइटिस हो गया है। यह एक तरह का कीमोथेरेपी का साइड एफेक्ट है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से यूजफुल रेमेडीज के बारे में पूछा है। हिना ने लिखा है, "कीमोथेरेपी का एक और साइड एफेक्ट म्यूकोसाइटिस। यूं तो मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह का पालन कर रही हूं। अगर आप में से कोई इससे गुजरा है या कोई उपयोगी उपाय जानता है। प्लीज सुझाव दें। जब आप खा नहीं पाते हैं तो यह वाकई मुश्किल होता है। इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी।"
Hina khan
ये रिश्ता क्या कहलता है एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। अभिनेत्री ने जब कीमोथेरेपी शुरू किया था, तब उनके शरीर पर दाग बन गए थे। फिर उन्होंने अपने बाल भी मुंडवा लिए थे, क्योंकि इलाज के दौरान बाल झड़ने से उन्हें बहुत तकलीफ हो रही थी और अब वह म्यूकोसाइटिस से जूझ रही हैं।
क्या होता है म्यूकोसाइटिस?
कीमोथेरेपी के बाद मरीज को म्यूकोसाइटिस हो जाता है। इससे मुंह में दर्द, छाले और सूजन समेत कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं।
बॉलीवुड के सितारे और टैक्स: अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ने वाले नए आंकड़े
5 Sep, 2024 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान ने साल 2023 में तीन बड़ी फिल्में दीं जिनमें पठान, जवान और डंकी आती हैं। इनमें से पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोरे। अब हाल ही में साल 2024 की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्स की लिस्ट आई है जिसमें किंग खान सबसे टॉप पर हैं। इस मामले में उन्होंने सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है।
लिस्ट में टॉप पर हैं शाह रुख खान
फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाह रुख खान 92 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर पे करते हैं। वहीं साउथ स्टार विजय थलपति 80 करोड़ रुपये टैक्स देते हैं। टॉप 5 इंडियन सेलेब्रिटीज में सलमान खान (75 करोड़ रुपये) अमिताभ बच्चन (71 करोड़ रुपये) और विराट कोहली (66 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
एक्ट्रेस की लिस्ट में करीना आगे
वहीं अगर अभिनेत्रियों की बात करें तो करीना कपूर सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली फीमेल सेलेब हैं। एक्ट्रेस ने वित्तीय वर्ष 2024 में 20 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर दिए। इस लिस्ट में वो शाहिद कपूर से भी ऊपर हैं। शाहिद कपूर ने 18 करोड़ का टैक्स चुकाया।
टॉप 20 लिस्ट में रितिक रोशन, रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, कियारा आडवाणी और कैटरीना कैफ के नाम शामिल हैं। इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री से अल्लू अर्जुन और मोहनलाल ने अपनी जगह बनाई।
पिछले साल शाह रुख खान की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। हालांकि इस साल उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी। सुहाना खान के साथ उनकी अगली फिल्म किंग अगले साल 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।
वहीं क्रिकेटर्स की बात करें तो टॉप 10 में विराट के अलावा एमएस धोनी (38 करोड़ रुपये) और सचिन तेंदुलकर (28 करोड़ रुपये) ही अपनी जगह बना पाए हैं।
"द परफेक्ट कपल" में निकोल किडमैन और ईशान खट्टर की भूमिका को क्या खास बनाता है?
5 Sep, 2024 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड,'द परफेक्ट कपल' की समीक्षा में सुजैन बियर और निकोल किडमैन के बीच सहयोग को दर्शाया गया है, जो द अनडूइंग पर अपने काम के बाद एक बार फिर साथ आए हैं, ताकि एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री पेश की जा सके, जो एचबीओ की विशिष्ट भयानक सौंदर्य विशेषता को दर्शाती है, जो अब नेटफ्लिक्स इंडिया पर उपलब्ध है।
द परफेक्ट कपल समीक्षा: नेटफ्लिक्स ने एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ विकसित करके एचबीओ से प्रेरित दृष्टिकोण अपनाया है, जो अमीरों की आलोचना करती है, जो द व्हाइट लोटस की याद दिलाती है, जबकि इसमें ऐसे द्वितीयक किरदार हैं जो बिग लिटिल लाइज़ के समान अपराध की ओर ले जाने वाली घटनाओं को हास्यपूर्ण ढंग से बताते हैं।
सुज़ैन बियर द्वारा निर्देशित, जो मुख्य अभिनेत्री निकोल किडमैन के साथ द अनडूइंग में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, एलिन हिल्डरब्रांड की 2018 की बेस्टसेलर का यह रूपांतरण शायद उपरोक्त एचबीओ सीरीज़ जैसी गहराई न रखता हो, फिर भी यह एक आकर्षक कथा है जो अपने दर्शकों को तुरंत आकर्षित करती है।
हालाँकि इसमें अपने एचबीओ समकक्षों की तीक्ष्णता की कमी हो सकती है, लेकिन सीमित श्रृंखला प्रभावी रूप से एक आकर्षक गति बनाए रखती है, यह सुनिश्चित करती है कि दर्शक इसके सामने आने वाले नाटक में बने रहें।
ईशान खट्टर शूटर डिवल के रूप में अपनी शुरुआत करते हैं, जो ग्रीर के बेटे की शादी में सबसे अच्छे व्यक्ति हैं, जो विंसबरी घराने में एक करिश्माई और आत्मविश्वासी उपस्थिति लाते हैं।उनका चरित्र सूक्ष्म अभिव्यक्तियों के माध्यम से साज़िश का माहौल बनाए रखता है, फिर भी निकोल किडमैन के चरित्र के साथ उनके संबंधों की गहन खोज की इच्छा है।
जबकि कलाकारों की टुकड़ी सम्मोहक है, कास्टिंग विकल्प अनजाने में हत्यारे की पहचान को प्रकट करते हैं, जिससे अंतर्निहित मकसद अस्पष्ट हो जाता है और फिल्म की जटिल कथा में योगदान देता है।
"Call Me Bae प्रीमियर: कार्तिक आर्यन और Sara Ali Khan के गले मिलने पर यूजर्स की शादी की सलाह"
5 Sep, 2024 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनन्या पांडे की वेब सीरीज कॉल मी बे 6 सितंबर को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। एक दिन पहले शो का प्रीमियर रखा गया था जिसे करण जौहर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और अन्य एक्टर्स ने अटेंड किया।
अभी भी अच्छे दोस्त हैं सारा और कार्तिक
इस दौरान एक बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। लव आजकल 2 के एक्टर्स सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को काफी लंबे समय बाद एक साथ देखा गया। एक ऐसा समय था जब ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन बाद में इन्होंने अलग होने का फैसला किया। हालांकि कार्तिक और सारा अभी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं और ये सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बर्थडे विश करते या फिर एक दूसरे की पार्टी में दिख जाते हैं।
एक्टर्स में दिखी गजब की बॉन्डिंग
इस इवेंट में सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ आई थीं। सेलेब्स की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आए। सारा अली खान ने जहां ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ था वहीं कार्तिक बहुत ही कैजुअल लुक में क्रीम कलर की स्वेटशर्ट और डेनिम में नजर आए। अनन्या पांडे ने ऑलिव ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था।
स्क्रीनिंग से पहले कार्तिक और सारा को एक दूसरे से बातचीत करते और हंसते हुए देखा गया। वहां से निकलते वक्त उन्होंने एक दूसरे को गले भी लगाया। फैंस को कार्तिक के साथ इब्राहिम की बॉन्डिंग भी काफी ज्यादा पसंद आई। इनके ब्रोमांस को कई लोगों ने नोटिस किया।
फैंस ने किया कमेंट
बता दें कि वैसे तो सारा और कार्तिक अब कपल नहीं हैं लेकिन फैंस इन्हें साथ देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। सोशल मीडिया पर सार्थिक करके एक फैन ग्रुप पेज है जिसे सारा और कार्तिक के फैंस ने बनाया है। उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट किया- 'गाइज, शादी कर लो प्लीज।' एक अन्य ने कमेंट किया- 'क्या ये फिर साथ हैं'?
"Teachers Day 2024: स्कूल के दिनों की याद दिलाने वाले टीचर्स, 'मिस ब्रिगेंजा' से 'वायरस' तक"
5 Sep, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बच्चों की जिंदगी में टीचर्स का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बचपन में दो ढाई साल के बाद बच्चे अपना सबसे ज्यादा समय स्कूल में अपने शिक्षकों के साथ ही बिताते हैं। स्कूल टाइम में हम भी अलग-अलग तरह के टीचर से मिलते हैं।
कुछ प्यार से समझाते हैं और कुछ फटकार से, लेकिन वह ऐसा बहुत कुछ सिखाते हैं, जो आगे चलकर हमारी जिंदगी में काफी काम आता है। स्कूल समय में कोई न कोई टीचर जरूर होती है, जो हमें सबसे ज्यादा पसंद होती है।
कई ऐसे होते हैं, जिन्हें हम सिर्फ उनकी स्ट्रिक्टनेस के लिए सारी जिंदगी याद रखते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में भी टीचर्स के अलग-अलग रूप दिखाए हैं। आमिर खान से सुष्मिता और अर्चना पूरन सिंह सहित कई सितारों ने पर्दे पर टीचर्स के किरदार निभाए, जो आज यादगार बन चुके हैं। इन बॉलीवुड स्टार्स के किरदारों में से कोई न कोई तो आपको आपके स्कूल टाइम की याद दिला ही देगा, चलिए फटाफट से देखते हैं लिस्ट।
मिस ब्रिगेंजा
कुछ कुछ होता है कि मिस ब्रिगेंजा को हम इस टीचर्स डे के मौके पर कैसे भूल जाए। शाह रुख खान-काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म में अर्चना पूरन सिंह ने इस किरदार को आइकॉनिक बना दिया है। निश्चित तौर पर आप भी इस तरह की टीचर से मिले होंगे, जो सबसे 'कूल' हुआ करती थीं।
वायरस
थ्री-इडियट्स के टीचर वायरस अक्सर स्कूल के दिनों के उन शिक्षकों की याद दिला देते हैं, जिनका बाहर से नारियल की तरह सख्त होते हैं, ताकि उनके स्टूडेंट अच्छे ग्रेड लाए और स्कूल ना नाम रोशन करें और अपनी लाइफ में डिसिप्लिन फॉलो करें, लेकिन उनके दिल के नरम होते हैं।
मिस चांदनी
इस लिस्ट में शाह रुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' भी शामिल है, जिसमें सुष्मिता सेन ने मिस चांदनी का किरदार अदा किया था। इस किरदार से वह सबकी पसंदीदा अभिनेत्री बन गई थीं। मैं हूं ना के 'राम' की तरह ही स्कूल में कोई न कोई स्टूडेंट ऐसा होता ही है, जिसे अपनी टीचर पर क्रश हो जाता है और वह उनकी लाइफटाइम फेवरेट टीचर बन जाती हैं।
निकुंभ
'तारे जमीन पर' फिल्म ही टीचर और स्टूडेंट की बॉन्डिंग पर बेस्ड स्टोरी है। एक ऐसे बच्चे की कहानी, जो डिस्लेक्सिया नामक बीमारी से जूझता है। अन्य बच्चों के मुकाबले उसे चीजें सीखने में काफी समय लगता है।
जहां उसके माता-पिता उसे नहीं समझ पाते और वीक होने पर उसको डांट-फटकार लगाते हैं, तो वहीं रामशंकर निकुंभ उसको पढ़ाई लिखाई करवाने के साथ-साथ उसके टैलेंट को भी निखारता है। निकुंभ टीचर का किरदार फिल्म में आमिर खान ने बहुत ही बखूबी से निभाया था।
नैना माथुर
कुछ करने का जज्बा हो तो आपको कोई नहीं रोक सकता। यही बात सिखाती हैं हिचकी की टीचर नैना माथुर। इस किरदार को रानी मुखर्जी ने निभाया था, जो टूरेट सिंड्रोम नामक बीमारी से जूझती है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने जाती है, लेकिन वहां भी नैना माथुर का मजाक उड़ता है। हालांकि, वह अपने टीचिंग करियर पर कभी हार नहीं मानती और शैतान बच्चों की फेवरेट बन जाती है।
आनंद कुमार
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी फिल्मी पर्दे पर मैथमैटिक्स टीचर का किरदार अदा कर चुके हैं। ये एक ऐसे टीचर की कहानी है, जो खुद एक गरीब परिवार से होता है और ये देख सकता है कि IIT में एडमिशन लेने के लिए कई ऐसे बच्चे हैं, जिनके पास पैसे तक नहीं है।
वह अपनी 'सुपर-30' की क्लास में नीचे तबके के बच्चों को निशुल्क पढ़ाते थे। ये कहानी बिहार के रियल लाइफ टीचर की जिंदगी पर आधारित है।
"Anushka Sharma की मां बनने के बाद की यात्रा: परफेक्शन की बजाय वास्तविकता की ओर"
5 Sep, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुष्का शर्मा बुधवार को मुंबई में एक इवेंट अटेंड करने आई थीं जहां उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अनुष्का दो बच्चों, अकाय और वामिका की मां हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पति विराट कोहली के साथ बच्चों की पेरेंटिंग में क्या-क्या और कैसी-कैसी चुनौतियां आती हैं इस पर बात की। स्लरर्प फार्म के यस मॉम्स एंड डैड्स कार्यक्रम में बोलते हुए, अभिनेत्री ने माता-पिता पर परफेक्ट पेरेंट्स बनने के दबाव को लेकर भी बात की।
अनुष्का पर रहता है परफेक्ट बनने का प्रेशर
इस पर बात करते हुए अनुष्का ने कहा, 'हम पर परफेक्ट बनने का बहुत प्रेशर है, लेकिन हम वो नहीं हैं और ये बिल्कुल ठीक है। हम कभी-कभी शिकायत करते हैं और ये बच्चों के सामने मानना भी ठीक है ताकि उन्हें पता चले कि हम भी गलतियां करते हैं '।
अपनी गलतियां स्वीकार करना अच्छी बात
उन्होंने बताया कि अपनी गलतियों को मानने से बच्चों का तनाव कम होता है। अनुष्का ने आगे कहा, 'सोचिए अगर बच्चे ये मानने लगें कि उनके माता-पिता हमेशा सही हैं, तो उनपर भी वैसा बनने का दबाव आ जाएगा'।
इसके अलावा अनुष्का ने बच्चों के होने के बाद सोशल लाइफ में कैसे बदलाव आए हैं इस पर भी बात की। अनुष्का ने कहा कि मैं उन्हीं लोगों के साथ हैंगआउट करती हूं जो हमारे जैसे हैं। लोग हमें डिनर पर इनवाइट करते हैं तो मैं उनसे कहती हूं कि आप उस समय स्नैक खा रहे हैं जब हम डिनर कर चुके हैं।
बायोपिक में नजर आएंगी अनुष्का
अनुष्का को आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था जोकि साल 2018 में रिलीज हुई थी। अब वह भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर बनी बायोपिक चकदा एक्सप्रेस की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
Rishi Kapoor की जयंती पर नीतू कपूर की भावनात्मक श्रद्धांजलि: रिद्धिमा ने कहा - 'आपके जैसी है Raha'"
4 Sep, 2024 05:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका परिवार उन्हें याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। ऋषि कपूर की आज 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर और पत्नी नीतू उन्हें याद करके इमोशनल हो गईं। नीतू ने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर के जन्मदिन की एक पुरानी फोटो शेयर की।
नीतू ने किया ऋषि कपूर को याद
फोटो में ऋषि कपूर कैंडल्स पर फूंक मारते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में नीतू ने लिखा- 'आपकी याद में। आज आप होते तो 72 साल के हो गए होते।' इसके अलावा नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में ऋषि कपूर के साथ कई पुरानी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में लोगों ने अपने प्यारे चिंटू जी को बर्थडे विश किया है जिसे नीतू ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रि पोस्ट किया है।
रिद्धिमा ने शेयर की पुरानी तस्वीर
वहीं ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर की बहन रिद्धिमा ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पिता के लिए एक प्यारा सा नोट लिखकर उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने यह भी बताया कि आलिया और रणबीर की बेटी राहा कपूर मिनी ऋषि कपूर हैं।
रिद्धिमा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा… काश आप यहां होते तो अपनी दोनों नाती-पोती के साथ अपना खास दिन मनाते। आपकी 'बांदरी' सैम (समायरा,रिद्धिमा की बेटी) बड़ी हो गई है और छोटी राहा सबसे प्यारी है। वह बिल्कुल आपकी तरह लगती है पापा। हमें जो यादें साझा करने को मिलीं, उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। हम आपको बहुत याद करते हैं और आपके लिए हमारा प्यार हर गुजरते दिन के साथ और भी गहरा होता जा रहा है।
ऋषि कपूर की बेहतरीन फिल्में
रिद्धिमा ने जो फोटो शेयर की है उसमें ऋषि कपूर अपनी पोती समायरा को गोद में लिए बैठे हैं। वह केक काटने से पहले मोमबत्तियों पर फूंक मार रहे हैं। बता दें कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था। वह 67 साल के थे और कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। बॉबी, कभी-कभी, अमर अकबर एंथोनी, नसीब, प्रेम रोग, अग्निपथ, मुल्क, कपूर एंड संस आदि उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं।
"Natasa Stankovic की मुंबई में दोस्त से मुलाकात: वर्कआउट करते हुए साझा की नई तस्वीर"
4 Sep, 2024 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक पहली बार बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई आई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने सबसे पहले बेटे अगस्त्य को हार्दिक के घर ड्राप किया जहां वो अपने कजिन्स के साथ एंजॉय करते नजर आए। बता दें कि एक्ट्रेस क्रिकेटर से तलाक लेने के बाद बेटे को लेकर सर्बिया चली गई थीं। जुलाई में इन्होंने अपने अलग होने की खबर दी थी जिसके बाद नताशा करीब डेढ़ महीने बाद वापस आई हैं।
वहीं पिछले दिनों हार्दिक पांड्या की भाभी पांखुड़ी शर्मा ने एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अगस्त्य और बच्चों के लिए बुक रीडिंग करती नजर आ रही थीं। अगस्त्य बड़े ही ध्यान से उनकी बातें सुनते नजर आए। बता दें कि हार्दिक के बड़े भाई कुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा के दो बेटे हैं। अगस्त्य इन दिनों अपने कजिन्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
किस दोस्त के साथ नजर आईं नताशा
वहीं बेटे को पापा के घर छोड़ने के बाद नताशा वर्कआउट सेशन के लिए निकल गईं। एक्ट्रेस ने अपने प्यारे दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ एक फोटो शेयर की है जोकि एक मिरर सेल्फी है। ये जिम के अंदर का वीडियो है और दोनों जिम कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं।
कौन है एलेक्जेंडर?
बता दें कथित तौर पर एलेक्स दिशा पटानी के बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक टाइम पर एक ही मॉडलिंग एजेंसी के साथ काम कर रहे थे। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक,एलेक्स भी सर्बिया के रहने वाले हैं। वह पिछले सात साल से भारत में रह रहे हैं। उन्होंने एक मॉडल और एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वह 'गिरगिट'नाम की वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं जोकि उनकी डेब्यू सीरीज थी। इसके अलावा वो एक प्रोफेशनल जिम ट्रेनर भी हैं।
"फरहान अख्तर की नई फिल्म: भारत-चीन युद्ध की कहानी पर 'वो 3 हजार और हम 120 बहादुर', फरहान निभाएंगे मुख्य रोल"
4 Sep, 2024 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) जब भी किसी सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने का एलान करते हैं, तो फैंस को इस बात का भरोसा होता है कि वह मूवी अच्छी कहानी से लबरेज होगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बनने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड अब तक अच्छा ही रहा है। बॉलीवुड में इन दिनों जहां असल घटनाओं या किसी व्यक्ति के असल व्यक्तित्व को दिखाते हुए फिल्म बनाने का चलन तेज हो चला है, ऐसे में फरहान अख्तर ने '120 बहादुर' का एलान किया है। हालांकि, वह पहले भी रियलिस्टिक फिल्मों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्का सिंह का रोल किया था, जो भारतीय ट्रैक और फील्ड धावक थे। अब फरहान 120 बहादुरों में से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
'120 बहादुर' लेकर आए फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने इस मूवी की घोषणा के साथ ही इस फिल्म के प्लॉट पर एक हिंट भी दी। वह भारतीय सेना के अधिकारी मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे। रजनीश राजी घई द्वारा डायरेक्ट की ये मूवी 1962 में हुई इंडिया-चाइना के युद्ध पर आधारित है, जब दोनों देशों के बीच पहला युद्ध हुआ था।
तीन हजार सैनिकों का भारतीय बहादुरों ने किया था सामना
1962 में इंडिया-चाइना के बीच हुए युद्ध को रेजांग लॉ युद्ध का नाम दिया गया है, जो कि लद्दाख और सपनुगर लेक बेसिन के बीच बना एक माउंटेन पास है। यहीं पर 120 बहादुरों ने तीन हजार चीन सैनिकों से युद्ध किया था और इसी बहादुरी की दास्तांन फरहान अख्तर अपने देशवासियों को दिखाना और बताना चाहते हैं।
"Ajay Devgn ने फेमस डायरेक्टर को अपने ऑफिस का किराया: हर महीने मिलेगा 7 लाख रुपये"
4 Sep, 2024 05:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि श्रद्धा कपूर ने ऋतिक रोशन का जुहू स्थित फ्लैट किराए पर लिया है। इसके बाद वो अक्षय कुमार की पड़ोसन बनने वाली हैं। फिर खबर आई कि कार्तिक आर्यन ने अपना जुहू स्थित अपार्टमेंट करीब 18 करोड़ रुपये में किराए पर उठाया है। अब इस लिस्ट में एक और एक्टर का नाम शामिल हो गया है।
कितना देंगे किराया?
अजय देवगन ने अपना अंधेरी स्थित कॉमर्शियल ऑफिस स्पेस डायरेक्टर कबीर खान को लीज पर दिया है। स्क्वायर यार्ड्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर खान एंटरटेनमेंट इस प्रॉपर्टी के लिए 7 लाख रुपये प्रति महीना किराया देंगे। लीज और लाइसेंस एग्रीमेंट को लेकर सितंबर के महीने में ही बात बनी है।
अजय देवगन के पास हैं कई प्रॉपर्टीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक लेनदेन के लिए 1.12 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है। ओशिवारा में वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर टॉवर में स्थित अजय देवगन का ये ऑफिस स्पेस 3,455 वर्ग फुट में फैला है और इसमें तीन पार्किंग एरिया हैं। 30 लाख रुपये की डिपॉजिट के साथ इसे 60 महीने के लिए लीज पर लिया है। बता दें कि अजय देवगन और काजोल के पास सिग्नेचर टॉवर में कई प्रॉपर्टीज हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वहीं अजय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभी उनके पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। एक्टर बहुत जल्द रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आएंगे। फिल्म इस साल दीपावली के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा रकुलप्रीत के साथ दे दे प्यार दे 2, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के साथ सन ऑफ सरदार 2 आदि फिल्मों में भी वो नजर आएंगे।
15 साल के लड़के ने Urfi Javed के बॉडी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हंगामा"
4 Sep, 2024 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। हाल ही में अमेजन प्राइम पर उनकी वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसका नाम है फॉलो कर लो ना यार। एक्ट्रेस अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर इंटरनेट पर ट्रोल होती रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक अपने साथ हुए एक हादसे के बारे में जानकारी दी जोकि वाकई चौंकाने वाला है। एक 15 साल के लड़के ने खुलेआम उनकी बॉडी पर कमेंट किया। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में दी।
लड़के ने किया गंदा कमेंट
एक्ट्रेस ने ये बात कई बार स्वीकार की है कि वो जहां भी जाती हैं पैप्स उन्हें फॉलो करते हैं और लगातार उनकी फोटो खींचते हैं। यहीं फोटो खिंचवाते वक्त उनके साथ एक 15 साल के लड़के ने बदतमीजी की। इंस्टाग्राम पर स्टीरी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- “कल मेरे और मेरे परिवार के साथ कुछ बेहद असहज घटना घटी। पैप्स मेरी फोटो ले रहे थे तभी वहां से कुछ लड़को का ग्रुप निकला। उनमें से एक लड़के ने मुझसे चिल्लाकर पूछा-'तुम्हारा बॉडी काउंट (कितने लोगों के साथ सोई हो) क्या है? उसने सबके सामने ऐसे बोला और मेरी मां और मेरे परिवार के सभी लोग वहां मौजूद थे।”
पहली भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा हो। एक्ट्रेस अक्सर गलत कारणों की वजह से चर्चा में रहती हैं। दिसंबर 2022 में मुंबई में एक व्यक्ति ने उन्हें कथित तौर पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी दी थी। इस व्यक्ति की पहचान नवीन गिरी के तौर पर हुई थी जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।
कंगना रनौत ने आपातकाल के लिए प्रमाण पत्र रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सीबीएफसी को फटकार लगाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की
4 Sep, 2024 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड। बॉलीवुड स्टार और राजनीतिज्ञ कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमाणन में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा देरी के संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद अपनी आवाज बुलंद की है। बुधवार को, उन्होंने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लाइव लॉ से एक पोस्ट साझा की, जिसमें उनकी फिल्म के इर्द-गिर्द चल रही स्थिति पर प्रकाश डाला गया।
कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में, कंगना ने कहा, "हाईकोर्ट ने #इमरजेंसी के लिए प्रमाणपत्र को अवैध रूप से रोके रखने के लिए सेंसर बोर्ड की आलोचना की है।" समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में कोई आदेश जारी नहीं करने का फैसला किया, जिसने सीबीएफसी को प्रमाणन देने से पहले फिल्म से संबंधित आपत्तियों को दूर करने का निर्देश दिया था।
एक्टर को पर्दे पर निभाए किरदारों के आधार पर नहीं आंका जा सकता
3 Sep, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। अभिनेत्री सारा खान का कहना है कि अभिनेताओं को पर्दे पर निभाए किरदारों के आधार पर नहीं आंका जा सकता है। सारा मानती है कि उन्हें टाइपकास्ट होने की भी चिंता नहीं है। सारा खान इन दिनों छठी मैया की बिटिया में दिख रही हैं। अपने नए किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोग अब अभिनेताओं को केवल उनकी स्क्रीन पर निभाई भूमिकाओं के आधार पर आंकते हैं। सोशल मीडिया अब इतना प्रचलित है कि लोग अभिनेताओं के बारे में उनकी प्रोफाइल के जरिए जान सकते हैं और देख सकते हैं कि वे अपने निभाए पात्रों से परे कैसे दिखते हैं? इसलिए मैं टाइपकास्ट होने को लेकर फिक्रमंद नहीं हूं क्योंकि इससे लोगों को हमें बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है और करियर में नए अवसर मिलते हैं।
सारा खान ने कहा कि कई साल पहले जब अभिनेता टाइपकास्ट होने की चिंता करते थे। लेकिन अब यह चिंता का विषय नहीं है। सोशल मीडिया दर्शकों और निर्माताओं को अभिनेताओं की भूमिकाओं से परे उनकी प्रतिभा को देखने का मौका देता है, जिससे हमें अन्य कौशल दिखाने और पिछले किरदारों के आधार पर किसी भी पूर्वाग्रह को बदलने का मौका मिलता है। सारा खान छठी मैया की बिटिया में देवी की भूमिका निभा रही हैं।
शो के बारे में सारा ने कहा कि जब भी मैं कोई किरदार निभाती हूं, तो मैं तय करती हूं कि वह किरदार कितना अहम है। किसी भूमिका को निभाने के लिए एक्टर के लिए यह जानना जरूरी होता है कि उसे क्या एक्सपोजर मिलेगा। जब मैंने देखा कि किरदार के कई रंग है तो लगा इसमें संभावनाएं अपार हैं। सारा ने 2007 में सपना बाबुल का...बिदाई से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें शो प्रीत से बांधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी में देखा गया, जहां उन्होंने प्रियल गोर की जगह ली। 2013 में जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क में दिखीं। सारा खान ने ससुराल सिमर का, वी द सीरियल, प्यार तूने क्या किया, एनकाउंटर, तुझसे, हाय राब्ता, भाग्यलक्ष्मी, सौभाग्यलक्ष्मी और जाना ना दिल से दूर जैसे शो में अहम भूमिकाएं निभाईं हैं और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।