मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
माता शबरी की जयंती पर सतना में शुक्रवार को होगा कोल जनजाति महाकुंभ
23 Feb, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य अतिथ्य में 24 फरवरी को सतना में माता शबरी की जयंती पर कोल जनताति महाकुंभ होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अध्यक्षता करेंगे।
सतना के मैत्री पार्क, हवाई पट्टी मैदान में अपरान्ह 2.30 बजे होने वाले कोल जनजाति महाकुंभ में जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे, वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखिलावन कोल और अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण रामलाल रोतेल भी मौजूद रहेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह एवं मुख्यमंत्री चौहान 50 हजार 699 लाख रूपये लागत के 17 कार्यों का शिलान्यास एवं 2 हजार 565 लाख रूपये लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही भारत शासन द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना के द्वितीय चरण के तहत 550 करोड़ रूपये की लागत से तैयार 150 एमबीबीएस सीट की क्षमता वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने खजुराहो में जन-प्रतिनिधियों के साथ पौध-रोपण किया
23 Feb, 2023 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को खजुराहो के नमो चिल्ड्रन पार्क में जी-20 देशों के आयोजन के क्रम में पौध-रोपण किया। उन्होंने जामुन के पौधे लगाए। छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद व्ही.डी. शर्मा, पूर्व मंत्री ललिता यादव, कमिश्नर मुकेश शुक्ला सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 3 मार्च को करेंगी 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ: मुख्यमंत्री चौहान
23 Feb, 2023 09:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 3 मार्च को भोपाल में आरंभ हो रहे 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। सम्मेलन में 16 देशों के प्रतिनिधि और 6 देशों के संस्कृति मंत्री शामिल होंगे। अतिथि देवो भव: की परम्परा के अनुसार पूर्ण गरिमा और आत्मीयता के साथ सम्मेलन का आयोजन किया जाये। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन की व्यवस्थाएँ ऐसी हों जिसमें मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर प्रभावी रूप से परिलक्षित हो। विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि मध्यप्रदेश की सुखद स्मृतियाँ लेकर अपने देशों में लौटे और मध्यप्रदेश की सकारात्मक छवि वैश्विक स्तर पर निर्मित हो। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समान ही इस आयोजन की तैयारियाँ की जाये।
मुख्यमंत्री चौहान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की आगामी भोपाल यात्रा के लिए जारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। राजकीय विमानतल पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव संस्कृति सुखबीर सिंह, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पल्लवी जैन गोविल, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेन्द्र सिंह और साँची बौद्ध विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता उपस्थित रही।
जानकारी दी गई कि 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन 3 से 5 मार्च 2023 तक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की गरिमामय उपस्थिति में 3 मार्च को दोपहर 12.15 बजे से शुरू होने वाले शुभारंभ-सत्र में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे। शुभारंभ-सत्र में श्रीराम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्वामी गोविंददेवगिरि जी महाराज का उद्बोधन भी होगा। अतिथियों द्वारा "द पेनारोमा ऑफ इंडियन फिलोसपर्स एंड थिंकर्स" पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। प्रथम दिवस के दूसरे-सत्र में इंडिया फाउंडेशन की गवर्निंग कॉउंसिल के सदस्य राम माधव की अध्यक्षता में मिनिस्टर-सत्र में भूटान, श्रीलंका, नेपाल और इंडोनेशिया के संस्कृति मंत्री अपने विचार रखेंगे।
सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालय के साथ ही अमेरिका, साउथ कोरिया, थाईलेंड, स्पेन, वियतनाम, मॉरीशस, रशिया, भूटान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल, मंगोलिया, फ्रांस आदि देशों से आए विद्वान तथा शोधार्थी भाग लेंगे।
कमल नाथ के मदिरा प्रदेश कहने पर भड़के शिवराज, कहा- सहन नहीं करेंगे मध्य प्रदेश का अपमान
23 Feb, 2023 08:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश कहने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे मध्य प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता, संस्कृति और परंपराओं का अपमान बताते हुए चेतावनी दी कि आपका विरोध हमसे है तो आप हमें गाली दीजिए, लेकिन हम मध्य प्रदेश का अपमान सहन नहीं करेंगे। हमने जनभावनाओं, माताओं-बहनों के सम्मान को देखते हुए नशे को हतोत्साहित करने के लिए आबकारी नीति बनाई है। आपकी नीति ठेकेदारों के लिए बनती थी। इस पर पलटवार करते हुए कमल नाथ ने मुख्यमंत्री से कहा कि जरा याद कीजिए, मदिरा प्रदेश शब्द तो आपने ही मध्य प्रदेश के लिए उपयोग में लाया था। शराब दुकान नहीं खोलने की घोषणा कर आपने तो दुकानें दोगुना कर दीं। प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति में अहाते और शाप बार बंद करने, धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्था और बालिका छात्रावासों से सौ मीटर के दायरे से शराब दुकानें हटाने का प्रविधान किया है। आबकारी नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में पत्रकारवार्ता में कहा था कि एक समय में हमसे पूछा जाता था कि आप कहां से आए हैं तो हम एमपी कहते थे तो लोग समझ जाते थे कि मध्य प्रदेश, परंतु आज शिवराज सरकार में एमपी का अर्थ मदिरा प्रदेश हो गया है। सरकार ने शराब को सस्ती करने का फैसला लिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कमल नाथ जी को मध्य प्रदेश की माटी, यहां के संस्कार, संस्कृति से लगाव नहीं है। वे यहां की जड़ों से नहीं जुड़े हैं। प्रदेश के भोले-भाले लोग मेहनती, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और देशभक्त हैं। आपने सरकार में रहते हुए शराब ठेकेदारों को उप दुकान खोलने की अनुमति दे दी थी। लाइसेंस के नियम आसान करने की नीति बना दी थी। आनलाइन शराब बेचने और महिलाओं-बहनों के लिए अलग से शराब की दुकानें खोलने का प्रविधान कर दिया था। आप हमारा विरोध करें, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मध्य प्रदेश का अपमान न करें। इस पर कमल नाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवराज जी, जिस शब्द को लेकर आपत्ति है, वह तो आपने ही मध्य प्रदेश के लिए उपयोग में लाया था। आपकी सरकार ने देशी और विदेशी शराब की संयुक्त दुकान खोलकर दुकानों की संख्या ही दोगुनी कर दी। आपकी नीति घर-घर दारू पहुंचाने की है, इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
शास्त्री ने कहा आलोचनाओं से नाराज नहीं होते, भगवान राम का दिया उदाहरण
23 Feb, 2023 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वह विज्ञान के खिलाफ नहीं
छतरपुर । बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भक्तों और समर्थकों की संख्या लाखों-करोड़ों में हैं, तब आलोचकों की भी कमी नहीं है। भक्तों के मन को पढ़ने के साथ उनके भूत और भविष्य की बात बताने का दावा करने वाले शास्त्री तर्कवादियों के निशाने पर हैं। हिंदू राष्ट्र को एजेंडा बनाकर सिसायत के केंद्र में आ चुके शास्त्री ने अब अपनी आलोचनाओं पर जवाब दिया है। उन्होंने ऐसा करते हुए भगवान राम की भी मिसाल दी।
एक मैंगजीन से साक्षात्कार में शास्त्री से जब उनकी आलोचनाओं को लेकर सवाल किया गया कि क्या वह इस सबसे आहत होते हैं, तब उन्होंने कहा, बिलकुल नहीं, मुस्कुराते हैं आलोचना से। भगवान राम को भी लोग गालियां देते थे, हम तब आम हैं। हमें फर्क भी नहीं पड़ता। थैक्यूं सो मच और सेम टू यू बोल देते हैं रात को सोते वक्त सबको। शास्त्री ने कहा कि वह विज्ञान के खिलाफ नहीं हैं। वह दवा के साथ दुआ की बात कहते हैं। उन्होंने साफ किया कि वह अपने पास स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों को डॉक्टरी परामर्श लेने या जारी रखने की सलाह देते हैं।
शास्त्री ने कहा, मेरे पास कोई भी आता है, तब बीमार लोगों को मैं सबसे पहले कहता हूं कि आप डॉक्टर की सलाह ले लो। दुआ और दवा हम दोनों के पक्षधर हैं। लोगों ने आधी बात सुनकर हमारा विरोध किया है, अभी हमको समझा ही नहीं है। बालाजी ऊपर हैं और औषधालय नीचे। इसके पीछे रहस्य क्या है। पहले दवा यहां ठीक ना हों तब मंदिर चढ़ जाओ तब दुआ। दवा और दुआ दोनों का संयोग है तो आप बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे। कई बार अखबारों में निकला है कि महामृत्युंजय जाप से दिल की बीमारी ठीक हो गई, यह क्या है, ध्वनि चिकित्सा, एक पद्धति है मंत्र चिकित्सा की।
प्रदेश में कई नौकरशाह भाजपा के प्रचारक बने
23 Feb, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी का शिवराज सरकार पर निशाना; विकास यात्रा के खर्च पर सवाल
भोपाल । कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने मध्यप्रदेश में निकल रही विकास यात्रा के बहाने शिवराज सरकार पर निशाना साधा और खर्च पर सवाल उठाए हैं। वहीं, प्रदेश के कई ब्यूरोक्रेट्स को भाजपा का प्रचारक बताया है। कहा कि भाजपा इस यात्रा के नाम पर जनता के धन से अपने प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। वहीं, कतिपय नौकरशाह भाजपा के प्रचारक के रूप में काम करते नजर आ रहे हैं। उनसे अपेक्षा है कि वे उच्च आचरण पेश करें और संविधान के दायरे में काम करें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी ने बुधवार को भोपाल में मीडिया के सामने शिवराज सरकार पर जुबानी हमला और विकास यात्रा के खर्च को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ये बताए कि मध्यप्रदेश में बेरोजगारों की संख्या क्यों बढ़ी? महिलाएं क्यों सुरक्षित नहीं? प्रदेश कुपोषण में देश में नंबर वन क्यों है? घोटाले क्यों हो रहे? ये सरकार घोटालों की सरकार है। जनता इनसे प्रश्न पूछे। भोपाल हो या सागर, वहां जनता उनसे सवाल पूछ रही है कि विकास कहां हुआ है? क्या प्रदेश की सड़कें वाशिंगटन से बेहतर है? लोगों को पीने का साफ पानी क्यों नहीं मिल रहा है। पचौरी ने कहा कि विकास प्रदेश का नहीं भाजपा नेताओं का हो रहा है। विकास यात्रा में प्रदेश की जनता के हित नहीं जुड़े हैं। कांग्रेस भी सभी जगहों पर विकास यात्रा का विरोध जता रही है। उन्होंने कहा कि कतिपय नौकरशाह, सारे नौकरशाह नहीं। कई नौकरशाहों से अपेक्षा की है कि वे अच्छे आचरण का प्रदर्शन करें।
सरकार अपने मुंह मिट्ठू मियां
पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी ने कहा कि सरकार खुद अपने मुंह मिट्ठू मियां बनी हुई है। जनता की गाढ़ी कमाई से मिले टैक्स को यूं ढिंढोरा पीटने में खर्च किया जा रहा है। बावजूद जनता विकास यात्रा का विरोध कर रही है। उमरिया, सीधी, ब्यावरा, छतरपुर, सिवनी, निवाड़ी समेत कई जिलों में लोगों ने ही विकास यात्रा की पोल खोलकर रख दी है। पन्ना कलेक्टर के विकास यात्रा में गुणगान के मामले को लेकर पचौरी ने ब्यूरोक्रेट्स पर भी निशाना साधा।
राहुल गांधी की यात्रा का जिक्र
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मीडिया के सामने राहुल गांधी की यात्रा का जिक्र भी किया। कहा कि जनता के बुनियादी मुद्दे जैसे महंगाई, बेरोजगारी आदि को लेकर राहुल गांधी ने देश में भारत जोड़ों यात्रा निकाली। यात्रा ने भारतीय राजनीति के पटल पर एक नया राष्ट्रीय एजेंडा तय कर दिया है।
ट्रक ने कार को टक्कर मारकर 20 मीटर घसीटा, हादसे में दो भाईयों सहित तीन की मौत
23 Feb, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । जौरा कस्बे में एमएस रोड पर कार व ट्रक की टक्कर में दो भाईयों, एक बहन सहित चार की मौत हो गई । हालांकि दोनों भाईयों की मौत मौके पर हुई और बहन की मौत अस्पताल में दौराने उपचार हुई। एक अन्य घायल हो गया। हादसा सुबह पांच बजे के करीब हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
घटनाक्रम के मुताबिक जौरा कस्बे में एमएस रोड पर विधायक सूबेदार सिंह रजोधा के घर के सामने गुरुवार सुबह करीब पांच बजे कार व ट्रक में टक्कर मो गई। टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 20 से 25 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान कार चला रहे 24 साल के धीरज पुत्र गोविंद शर्मा व उसके छोटे भाई 17 साल के ऋषभ की मौके पर मौत हो गई। साथ ही कार में बैठी मृतकों की बहन व प्रांसू नामक किशोर घायल हो गए। घायलाें को तुरंत जौरा अस्पताल ले जाया गया। जहां से घायलाें को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। लेकिन अस्पताल में युवती की मौत हो गई। प्रांसू का उपचार ग्वालियर में चल रहा है। घटना के बाद ट्रक पर सड़क पर पलट गया। लेकिन ट्रक का ड्रायवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित ड्रायवर की तलाश करना शुरू कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के फैसलों को पलट रहा हाईकमान
23 Feb, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चुनावी साल में कांग्रेस में मचा घमासान
भोपाल । विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस में इस समय जमकर बवाल मचा हुआ है। वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल न होने का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर एक महिने से अध्यक्ष विहीन है। हाल ही में जारी हुई अल्पसंख्यक विभाग की सूची भी होल्ड कर दी गई है। इस सूची में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। ये नियुक्तियां प्रदेशाध्यक्ष शेख अलीम की सहमति के बिना प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह वोहरा ने कर दीं। इसमें इंदौर समेत प्रदेश के 13 शहर जिसमें अलीराजपुर, रीवा शहर, नीमच शहर, बुरहानपुर शहर और ग्रामीण, उज्जैन शहर, खंडवा शहर, भोपाल ग्रामीण, धार, टीमकगढ़, छतरपुर, शाजापुर और सीहोर शामिल हैं। इनमें जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सोशल मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता बनाया गए, जिनकी संख्या 46 के आसपास है।
बागियों को तवज्जो मिलने पर हंगामा
इस सूची के जारी होते ही शिकवा शिकायतों को दौर शुरू हो गया। इसलिए दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्शन लेते हुए पूरी सूची को होल्ड कर दिया। इस मामले पर मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शेख अलीम का कहना है पार्टी की खिलाफत करने और पिछले साल नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार के सामने बगावत कर चुनाव लडऩ़े वाले नेताओं को पदाधिकारी बनाने पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है और सूची होल्ड कर दी जिसे जल्द जारी कर दिया जाएगा। विकास यात्राओं में भाजपा को समर्थन ना मिलने की खीज वो कांग्रेस पर निकाल रही है और होल्ड पर कांग्रेस का दुष्प्रचार कर रही है।
संकट में कांग्रेस
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ का होल्ड पार्टी से खिसकता जा रहा है। यही वजह कि पार्टी में अनुशासन खत्म सा हो गया है। सब नेता अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और छोटे छोटे मामले तक अब दिल्ली दरबार तय हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार कैसे तय कर पाएगी ये भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है, इसका पार्टी के पास कोई जवाब नहीं है।
भोपाल पुलिस के पास सिर्फ तीन दिन का ईंधन, बजट नहीं मिला तो खड़े करने पड़ेंगे वाहन, गश्त पर पड़ेगा असर
23 Feb, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल ! अपराधियों को सबक सिखाने वाली भोपाल पुलिस इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रही है। पुलिस के पास केवल तीन दिन के ईंधन का कोटा ही बचा है। इस बीच बजट नहीं मिला तो पुलिस के वाहन खड़े हो जाएंगे। इसका असर सुरक्षा पर तो पड़ेगा ही, शहर में होने वाली गश्त भी बंद हो जाएगी। थानों से दूर जाकर की जाने वाली आपराधिक मामलों की छानबीन भी प्रभावित होगी। तिमाही बजट में देरी के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। दअरसल, पुलिस के सामने आर्थिक संकट इतना गहरा गया है कि पहली बार पुलिस को कल्याणकारी कार्यों के लिए की गई 50 लाख की एफडी तुड़वानी पड़ी। लेकिन यह राशि भी खत्म हो चुकी है। जिसके बाद नेहरू नगर स्थित पेट्रोल पंप से आम लोगों के लिए पेट्रोल-डीजल की बिक्री बंद कर दी है। पुलिस के वाहनों में भी ईंधन की कटौती की जा रही है। यह हालत राजधानी के साथ-साथ लगभग सभी जिलों में बन गए हैं।
सरकार से जल्द निर्णय लेने की मांग
भोपाल पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इस मामले में सरकार से तत्काल निर्णय लेने की मांग की है। पुलिस मुख्यालय की योजना शाखा के मुताबिक पेट्रोलियम आयल एवं लुब्रिकेशन का फंड पूरी तरह से खत्म हो चुका है। वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजकर अतिरिक्त 17 करोड़ मंजूर करने की मांग की है। इस पर जैसे ही निर्णय आता है वैसे ही भोपाल सहित सभी जिलों को बजट उपलब्ध कराया जाएगा।
भोपाल में 6.50 करोड़ का सालाना खर्च
भोपाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम के अंतर्गत पेट्रोलियम आयल लुब्रिकेशन श्रेणी में हर साल 6.50 करोड़ का खर्च आता है। इस राशि को तिमाही के आधार पर जारी किया जाता है, पिछली तिमाही में मिली राशि पूरी तरह खर्च हो चुकी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से अतिरिक्त बजट मुहैया नहीं कराया गया है।
शहर में 300 से अधिक वाहन संचालित
भोपाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम के तहत शहर में 38 थानों का संचालन किया जा रहा है। यहां वरिष्ठ अधिकारी से लेकर सिपाही की मोटरसाइकिल तक कुल मिलाकर लगभग 300 से ज्यादा गाड़ियां चल रही हैं। तीन दिन बाद पेट्रोल-डीजल का कोटा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इसके बाद इन वाहनों को खड़ा करना पड़ सकता है। इस तरह प्रदेश के करीब दो हजार पुलिस वाहनों पर संकट खड़ा हो सकता है।
50 लाख की एफडी भी टूटी
भोपाल पुलिस पेट्रोल के बजट से करीब दो माह से ज्यादा समय से जूझ रही थी, उसने बजट न आने पर पुलिस कल्याण के 50 लाख की एफडी तोड़कर तेल कंपनी को भुगतान कर दिया था, उससे अभी तक काम चल रहा था। लेकिन यह राशि खत्म होने के बाद भी बजट नहीं आया है, पुलिस अधिकारी अब मुख्यालय की ओर देख रहे हैं।
पुलिस वाहनों के पेट्रोल-डीजल का बजट समाप्त हो चुका है। जानकारी मिलने के बाद वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा दिया है। 17 करोड़ का अतिरिक्त बजट मांगा है, जो मिलने वाला है, उसके बाद राशि भोपाल समेत जिलों को जारी की जाएगी।
- अनिल कुमार, एडीजी, योजना, मप्र
गोवंशी पशु का वध करने वाले कसाई के घर पर चला बुलडोजर
23 Feb, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गांधी नगर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर बस्ती में स्वतंत्र घूम रही गोवंशी को कमरे में ले जाकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके खिलाफ गोवंशी वध की धारा के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने मुख्य आरोपित के पारस नगर स्थित मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया। घटना के बाद मंगलवार को बजरंग दल ने प्रदर्शन करते हुए आरोपितों के मकान पर बुलडोजर चलवाने की मांग की थी। गांधी नगर थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि पारस नगर निवासी 25 वर्षीय इरशाद ने दो साथियों के साथ मिलकर मंगलवार दोपहर पारस नगर के एक निमार्णाधीन मकान में एक गोवंशी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके खिलाफ वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम के साथ रासुका के तहत कार्रवाई की। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बुधवार को प्रशासन का अमला बुलडोजर लेकर पारस नगर पहुंचा था। घटना स्थल के सामने बने इरशाद के एक मंजिल मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इरशाद थाने का निगरानीशुदा बदमाश है। उसके खिलाफ चोरी के दो मामले पूर्व से दर्ज हैं। इरशाद का साथी इमरान मूलत: इंदौर का रहने वाला है। वह करोंद क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। करोंद निवासी जावेद के मकान के मालिकाना हक की तस्दीक की जा रही है।।
भाजपा को सता रहा एंटी इंकम्बेंसी का डर
23 Feb, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चुनावी साल में दिग्गज संभालेंगे कमान, पीएम मोदी-शाह के दौरे तय
भोपाल । मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां सियासी सरगर्मियां तेज हैं, वही भाजपा के दिग्गज नेताओं ने एंटी इंकम्बेंसी खत्म करने की जिम्मेदारी संभाल ली है। पीएम मोदी और अमित शाह के मध्यप्रदेश के दौरे के जरिए भाजपा को मजबूत बनाने की तैयारी है। बीते कुछ महीनों में पीएम मोदी और अमित शाह के मध्य प्रदेश में लगातार दौरे हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को सतना आ रहे हैं।
अमित शाह 24 फरवरी को दोपहर 12:25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सतना जिले के मैहर हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सतना पहुंचकर शबरी माता जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। शाम 5:00 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह देर शाम ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक लेंगे।
विंध्य में भाजपा को मजबूत करने का लक्ष्य
बताया जा रहा है विंध्य इलाके में भाजपा को मजबूत करने के लिए शाह की बैठक होगी। अगले दिन 25 फरवरी को सतना एयरपोर्ट से खजुराहो होते हुए गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। अमित शाह का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा अपने गढ़ को और मजबूत बनाना चाहती है। यही वजह है कि शाह विंध्य क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
जून में भोपाल आएंगे पीएम मोदी
दूसरी तरफ जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल दौरा प्रस्तावित है। उनके दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में बैठक की। पीएम मोदी भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क का जून में लोकार्पण करेंगे। अफसरों को हर हाल में जून में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने साफ कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ग्लोबल स्किल पार्क को महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है।
अपने हाथ में रिमोट
राज्य सरकार ने ग्लोबल स्किल पार्क के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी और शाह की जोड़ी मध्यप्रदेश में लगातार सक्रिय नजर आ रही है। इससे पहले पीएम मोदी कूनो पालपुर में चीतों को रिलीज करने, उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण और इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हो चुके हैं। शाह भी मध्यप्रदेश में लगातार दौरे कर रहे हैं। मतलब साफ है कि 2023 के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश इकाई के बजाए खुद फैसले लेने के मूड में है।
सज्जन सिंह के बयान पर तिलमिलाए मंत्री महेंद्र सिसोदिया बोले - शूरवीर हैं सिंधिया
23 Feb, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुना । प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने बुधवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के सिंधिया के बारे दिए वक्तव्य का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं, उनमें सबसे घटिया वक्तव्य देने वाला कोई व्यक्ति है, तो वह कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा हैं, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए दोगलेपन का बयान दिया।
पंचायत मंत्री सिसोदिया द्वारा जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा प्रदेश के सभी नेताओं में निम्नस्तरीय सोच और जुबान वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बारे में जो वक्तव्य दिया है, वो उनकी हताशा और निराशा को दिखाता है। पंचायत मंत्री ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाला आदमी दोगला होता है या शूरवीर। जबकि आपने और आपके नेता कमल नाथ व दिग्विजय सिंह ने जिस तरह डेढ़ साल की कांग्रेस की सरकार में जनता को ठगा, लूटा और भ्रष्टाचार किया, उसके खिलाफ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आवाज उठाई, तो उस आवाज को कुचला गया। इस पर सिंधिया ने भाजपा का दामन थामा और आपकी सरकार को पटकनी देकर भाजपा का परचम लहराया। पंचायत मंत्री ने पूर्व मंत्री वर्मा को आगाह किया कि सिंधिया परिवार की बड़ी परंपरा रही है, जो देश का प्रतिष्ठित परिवार है, उनके बारे में इस तरह की नीच बातें कहकर अपनी नीचता को प्रदर्शित कर रहे हैं
अब गांव में मकान बनाने के लिए देना होगा शुल्क
23 Feb, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । प्रदेश के किसी गांव में यदि आप अपना मकान बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो अब इसके लिए आपको निकायों की तरह पंचायत से भवन अनुज्ञा लेनी होगी। इसके लिए पंचायत में निर्धारित दस्तावेज और शुल्क का भुगतान करना होगा। भवन अनुज्ञा जारी करने का अधिकार ग्रामीम यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी को होगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए नियम जारी कर दिए हैं। लोगों से 30 दिनों में इस पर दावे और आपत्तियां मांगी गई हैं। दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद इसे लागू किया जाएगा।
बिना अनुमति नहीं होगा निर्माण
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गांवों में भवन अनुज्ञा को अनिवार्य किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के भवन का निर्माण, पुन: निर्माण नहीं किया जा सकेगा। हालांकि 125 वर्ग मीटर यानी 1345 स्क्वाएर फीट भूमि पर मिट्टी या स्थानीय सामाग्री से बनने वाले मकानों के लिए भवन अनुज्ञा की आवश्यकता नहीं होगी। भवन निर्माण की अनुमति के लिए संबंधित व्यक्ति को निर्धारित दस्तावेज, मकान का नक्शा और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन जमा करने के 30 दिन के अंदर यदि ग्राम पंचायत इस पर विचार नहीं करती, तो समझा जाएगा कि भवन अनुज्ञा जारी कर दी गई है।
इतना देना होगा शुल्क
गांवों में भवन अनुज्ञा के लिए शुल्क का निर्धारण भी किया गया है। यदि आप 800 स्क्वायर फीट से 1300 स्क्वायर फीट का मकान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए 350 रुपए जमा कराने होंगे। 1300 स्क्वायर फीट से 2100 स्क्वायर फीट भूमि पर होने वाले निर्माण के लिए 600 रुपए जमा करने होंगे। 2100 वर्ग फीट से 3200 वर्ग फीट तक की भूमि पर निर्माण के लिए 900 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा किसी मकान में दुकानों के निर्माण के लिए निर्धारित फीस के साथ 50 फीसदी अतिरिक्त प्रभार देना होगा। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का सब इंजीनियर इसके लिए करेगा निरीक्षण। पंचायतों में भवन निर्माण की अनुमति देने के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र यदि निर्धारित निवेश क्षेत्र की सीमाओं में आता है, तो इसके लिए टीएनसीपी के सहायक संचालक स्तर के अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। संबंधित अधिकारी भवन का निरीक्षण भी कर सकेगा। भवन निर्माण पूर्ण होने के एक माह के अंदर इसकी सूचना ग्राम पंचायत में देनी होगी।
भोपाल, इंदौर से हज की सीधी फ्लाइट
23 Feb, 2023 10:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश से हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन भरे जाने शुरू हो गए हैं। 10 मार्च तक आवेदन भरे जाएंगे। बदले में फीस एक रुपए भी नहीं लगेगी। अबकी बार भोपाल और दोनों जगह से सीधी फ्लाइट उड़ेगी। नेशनल हज कमेटी ने इंदौर से भी फ्लाइट उड़ाने की मंजूरी दे दी है। वहीं, पिछले साल की तुलना में अबकी बार हज का खर्च एवरेज 50 हजार रुपए तक कम रहेगा। एमपी से 5 हजार से ज्यादा यात्री हज करने जाएंगे। इंदौर से सीधी फ्लाइट उड़ाने के लिए एमपी हज कमेटी ने नेशनल हज कमेटी के चेयरमैन एपी अब्दुल्ला कुट्टी को लेटर भी लिखा था। भोपाल से सीधी फ्लाइट उड़ाने का आश्वासन पहले ही मिल चुका है।
हज हाउस में टीम लगाई
हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज के लिए 10 फरवरी से आवेदन भरने शुरू हो गए हैं, जो 10 मार्च तक भरे जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। यदि किसी को आवेदन भरने में कोई दिक्कत आ रही हो तो वे हज हाउस आ सकते हैं। यहां एक टीम फार्म भरने के लिए तैनात की गई है। पहले फार्म भरने के 300 रुपए लगते थे, जो इस बार नहीं ले रहे हैं।
इंदौर से भी उड़ेगी फ्लाइट
अध्यक्ष वारसी ने बताया कि पहले भोपाल और इंदौर से मदीना के लिए सीधी स्पेशल फ्लाइट थी, जिसे बंद कर दिया गया। पिछले साल तक हज यात्रियों को मुंबई से जाना पड़ता था। इस कारण हज यात्रियों को ज्यादा राशि चुकाना पड़ती थी। इसलिए दिसंबर में हुए सेमिनार में मांग रखी गई थी कि आगामी हज यात्रा के लिए भोपाल और इंदौर से फ्लाइट चालू रहे। नेशनल कमेटी के अध्यक्ष कुट्?टी ने भोपाल से फ्लाइट उड़ाने का आश्वासन तभी दे दिया था। इंदौर से भी सीधी फ्लाइट उड़े, इसलिए लेटर लिखा गया। केंद्र स्तर से बात करने के बाद इंदौर से भी सीधी फ्लाइट उड़ाने की मंजूरी दे दी गई है।
कम होगा हज यात्रा का खर्च
अबकी बार हज यात्रा के खर्च में भी कटौती रहेगी। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 की हज यात्रा में 3.35 लाख से लेकर 4.07 लाख रुपए तक प्रति यात्री खर्च हुआ था। वर्ष 2019 की तुलना में यह 25त्न तक ज्यादा था। 2019 में हज यात्रियों को 2.36 से 2.82 लाख रुपए तक खर्च आता था। इससे यात्रियों को आर्थिक रूप से भी परेशानी उठाना पड़ी। खर्च कम करने को लेकर नेशनल हज कमेटी के अध्यक्ष कुट्?टी से चर्चा की गई थी। अध्यक्ष वारसी ने बताया कि इस बार एक यात्री का खर्च औसत 50 हजार रुपए कम होगा।
पांच हजार यात्रियों को मिलेगा मौका
मध्यप्रदेश से राज्य हज कमेटी के माध्यम से औसतन 4800 यात्री हज करने जाते हैं। वर्ष 2019 में ये आंकड़ा 6000 को छू गया था, जबकि 2022 में ये घटकर 2,275 रह गया था। पिछले साल कोटा 1780 ही मिला था। इस बार का कोटा पांच हजार यात्रियों का मिलने की उम्मीद है। अध्यक्ष वारसी ने बताया कि भारत को एक लाख 75 हजार का कोटा मिला है। जिसमें से मध्यप्रदेश के पांच हजार यात्रियों को मौका मिलेगा।
राजधानी में अब 7 जगह से मिलेगी मौसम की जानकारी
23 Feb, 2023 09:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल शहर का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्से में मौसम का मिजाज कई बार अलग-अलग दिखता है। कहीं बारिश तो कहीं सूखा रहता है। कहीं तूफान आ जाता है तो कहीं बूंदाबांदी होने लगती है। अभी तक भोपाल के हर क्षेत्र के मौसम की सटीक जानकारी नहीं मिल पाती थी। इसीलिए अब पूरे शहर के सात अलग-अलग हिस्सों से मौसम की सटीक जानकारी के लिए मौसम विभाग ने व्यवस्था कर ली है। शहर के नेहरू नगर, नीलबड़ और श्यामला हिल्स में से दो स्थानों पर अगले माह तक ऑटोमैटिक एंड इंटेलिजेंट वेदर सिस्टम लग जाएंगे। इसके बाद सात स्थानों से शहर के मौसम का सटीक पूर्वानुमान मिल सकेगा।मौसम केंद्र ने अरेरा हिल्स और संत हिरदाराम नगर के अलावा नवीबाग, कोलार रोड, बैरसिया में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम लगे हैं। अब शहर के श्यामला हिल्स, नेहरू नगर और नीलबड़ क्षेत्र में से किन्हीं दो स्थानों पर भी यह सिस्टम लगाया जाएगा। अगले दो माह में यह सिस्टम काम करने लगेगा। इसके बाद इन क्षेत्रों से मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
बिजली गिरने की सूचना भी मिलेगी
मौसम विभाग ने लाइटिनिंग सेंसर यानि वज्रपात और इलेक्ट्रिक फील्ड रिकॉर्डर अर्थात जो बिजली बनती है, उसकी तीव्रता मापने की क्षमता वाली मशीनें भी लगाने जा रहा है। वज्रपात के पूर्वानुमान और ओलावृष्टि के पूर्वानुमान को लेकर आइआइटी पटना और इसरो के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है।
जीपीएस से जुड़ा होता है उपकरण
ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम के तहत टॉवरनुमा स्वचालित उपकरण जीपीएस से जुड़ा होता है। मौसम की जानकारी के लिए इसमें सेंसर लगे हुए होते हंै। तापमान के लिए थर्मिस्टर, आद्र्रता के लिए आईग्रिस्टर और बारिश के लिए टीबीआरजी सेंसर लगे होते हैं। इसके चलते तापमान, बारिश, हवा की गति सहित अन्य जानकारी मिल जाती है। इसमें हर 15 मिनट में वायुमंडल की स्थिति, तापमान और बारिश सहित अन्य जानकारी अपडेट होती है।