छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
किसान भाईयों के लिए बकाया ऋण अदायगी के लिए एकमुश्त समझौता योजना
13 Apr, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में चहुमुखी विकास और अन्य कृषि उत्पादकों का भण्डारों के साथ-साथ किसानों की जेब भी भरें और उनके आय भी बढ़े इस ओर सरकार का पूरा ध्यान है। सरकार की ओर से किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। राज्य शासन ने किसानों के लिए कई ऐसे कदम उठाए हैं। जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
राज्य के सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों के लिए राज्य शासन की ओर से अच्छी खबर आयी है। राज्य शासन द्वारा किसान भाईयों के लिए एकमुश्त समझौता योजना 2023 लागू किया है। यह योजना एक वर्ष (31 मार्च 2024 तक) के लिए लागू रहेगी। किसानों के पास 31 मार्च 2024 तक बकाया राशि चुकाने का मौका है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक रायपुर ने बताया कि भूमि विकास बैंक रायपुर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत जिला रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, सारंगढ-बिलाईगढ़ और धमतरी शाखाओं से किसानों द्वारा लिए गए मध्यकालीन/दीर्घकालीन कालातीत बकाया राशि की अदायगी के लिए एकमुश्त समझौता योजना-2023 का लाभ उठा सकते है।
इस एकमुश्त समझौता अंतर्गत वहीं किसान पात्र होंगे जो भूमि विकास बैंक का कालातीत ऋणी सदस्य हो। 31 मार्च 2022 तक 6 वर्ष से अधिक का कालातीत सदस्य रहा हो। सदस्य का खाता एनपीए होने के दिनांक पर समझौता दिनांक पर कुल बकाया ऋण दोनों में से जो भी कम हो उसमे 6 प्रतिशत साधारण ब्याज की अदायगी संबंधित किसान को करनी होगी। यह समझौता योजना 31 मार्च 2024 तक सीमित है। समझौता दिनांक तक ऋण खाते में अधिभारित दण्ड ब्याज, विधिक व्यय एवं अन्य छूट भी बैंक द्वारा दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने निकटतम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
तारा देवी जैन को राजस्व विभाग का नहीं काटने पड़े चक्कर आसानी से बन गए भूमि स्वामी
13 Apr, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से जिले के पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी का पट्टा बनाकर दिया जा रहा है। लाभान्वित हितग्राही जशपुर सरनाटोली सन्ना रोड़ निवासी तारादेवी जैन को छत्तीसगढ़ शासन की योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग में आवेदन देने के पश्चात् उन्हें राजस्व विभाग के चक्कर काटने नहीं पड़े। उनका आसानी से भूमी स्वामी हक का पट्टा बनाकर दे दिया गया।
उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनको उनके जमीन का मालिकाना हक मिल गया है और अपने आने वाली पीड़ी के लिए भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। परिवार को भी अब दौड़ भाग करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की योजना की सराहाना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है। जशपुर एसडीएम श्यामा पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत संचालित नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आबंटन तथा अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के निर्धारण के तहत् भूमि स्वामी तारा देवी को प्लाट नं. 297/1 और 1300 वर्ग फीट भूमि स्वामी हक का पट्टा दिया गया है। उन्होंने व्यवस्थापन 152 प्रतिशत के तहत 4 लाख 82 हजार 668 रु. राशि जमा किया है।
उपजेल में निरुद्ध बंदियों के आयु सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया निरीक्षण
13 Apr, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलौदाबाजार : जिले में निरुद्ध बंदियों के आयु सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति द्वारा उपजेल बलौदाबाजार का निरीक्षण किया गया। विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा जेल परिसर में निर्धारित बैरक में जाकर जेल में निरूद्ध 18 से 21 वर्ष के बंदियों से उनकी आयु, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली गयी। सभी निरूद्धों के द्वारा उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होने की जानकारी प्रदान की गयी। 18 वर्ष से कम उम्र के संदेहप्रद 2 बच्चों का नाम मुख्य प्रहरी उपजेल बलौदाबाजार को दी गयी है ताकि उनके द्वारा आयु सत्यापन के संबंध में जानकारी लिया जा सके। आयु सत्यापन उपरांत 18 वर्ष से कम आयु निर्धारण पर बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह में स्थानांतरित करने तथा प्रकरण को किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित करने की कार्यवाही संपादित की जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर. कच्छप द्वारा निर्देश दिया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का चिन्हांकन संदेह होने की स्थिति में शीघ्र सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई को दिये जाने हेतु कहा गया ताकि प्रकरण में किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित तथा बालकों को किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित किया जा सकें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को समाज के मुख्य धारा से जोडने के लिए स्वस्थ्य शरीर में सायकोंथेरेपी, साईकोएजुकेशन, काउंसलिंग रिलैक्सेशन, योगा मेडिटेशन, लाईफ स्किल एजुकेशन (डिसीजन मेकिंग/प्रॉब्लम सॉल्विंग) एडजस्टमेंट एवं स्लिप पैटर्न आदि की जानकारी प्रदान किया गया। निरीक्षण के दौरान जेलर ए.के. मिश्रा, सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सोनी, रमेश पटेल, चिकित्सा मनोवैज्ञानिक मोहिन्दर घृतलहरे, बाल संरक्षण अधिकारी दीपक राय उपस्थित थे।
जिले के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत चवेला एवं कोराचा में छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण शत प्रतिशत पूर्ण
13 Apr, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोहला : शासन द्वारा 1 अप्रैल 2023 से चलाए जा रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण सर्वेक्षण का कार्य आज मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत चवेला एवं कोराचा ने शत-प्रतिशत कर दिखाया। कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार के चाक-चौबंद प्रबंधन तथा एसडीएम अमितनाथ योगी व सीईओ जनपद पंचायत मानपुर तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के समन्वित प्रयास से ग्राम पंचायत चवेला एवं कोराचा ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर दिया है।
ग्राम पंचायत चवेला के प्रगणकों को राशन कार्ड के अनुसार कुल 314 परिवार का सर्वेक्षण करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें से उनके द्वारा दोनों ग्राम चवेला और आश्रित ग्राम साल्हे में 303 परिवार का राशन कार्ड के अनुसार एवं 7 परिवार का नए सिरे से अर्थात कुल 310 परिवार का सर्वे किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत कोराचा के प्रगणकों को राशन कार्ड के अनुसार कुल 239 परिवारो का सर्वेक्षण करने का लक्ष्य दिया था। जिसमें से उनके द्वारा ग्राम कोराचा सहित आश्रित ग्राम बुकमरका, सुड़ियाल, सम्बलपुर, गट्टेगहन, पुगदा, खेड़गांव में 235 परिवार का राशन कार्ड के अनुसार एवं 18 परिवार का नए सिरे से अर्थात कुल 253 परिवारों का सर्वे कार्य सफलता पूर्वक शत-प्रतिशत किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले में 67 हजार 683 परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के लिए लक्ष्य रखा गया था। जिसके लिए 219 प्रगणक दल द्वारा अब तक 45 हजार 630 परिवारों को सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में अब तक 67 प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया गया है। इस कार्य में शिक्षा विभाग के शिक्षक, पंचायत विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों एवं रोजगार सहायकों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
बेमेतरा के बिरनपुर में लौट रहा अमन चैन
13 Apr, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में अमन चैन फिर से लौट रहा है। शांति समिति की बैठक में समाज प्रमुखों और ग्रामीणों की पहल कामयाब होते दिख रही है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बैठक में सभी समाज प्रमुखों और ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया था कि सभी मिलजुलकर शांति से रहेंगे गांव में पहले की तरह अमन-चैन कायम रखेंगे। बैठक का सकारात्मक असर गाँव में दिख रहा है। गांव में माहौल तेजी से शांति की ओर है।
बेमेतरा के बिरनपुर में लौट रहा अमन चैन
आज ग्रामीणों ने चर्चा में बताया कि कल प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों ने हम ग्रामीणों की बैठक ली, जिसमें हमने विस्तार से अपने पक्षों को प्रशासन को अवगत कराया था। सब लोग इस बात पर सहमत हुए कि गांव की अच्छी छवि के लिए और सुरक्षा के बेहतर माहौल के लिए शांति बहुत जरूरी है और जो आपसी समस्याएं हैं उसे बैठकर शांतिपूर्ण वातावरण में ही हल करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में हमेशा से सभी लोग प्रेमभाव से रहते आए हैं। गाँव के बड़े बुजुर्गों ने कहा कि हम सब लोग त्यौहार वगैरह भी साथ मनाते हैं। कभी ऐसा नहीं हुआ था। जो प्रकरण हुआ, वो बहुत दुखद है। अधिकारी दोषियों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा सहित अन्य अधिकारी भी आज पूरे समय बिरनपुर गांव में मौजूद रहे। 12 अप्रैल को प्रशासनिक अधिकारियों ने विस्तार से मामले की बारीकियों पर ग्रामीणों से चर्चा की थी। 12 अप्रैल को बिरनपुर गांव में ही हुई बैठक में प्रशासन ने विशेष तौर पर उन बातों को रेखांकित किया जिसकी वजह से पूरे प्रकरण के बारे में आपसी समझ बढ़ी। साथ ही लोगों को बताया गया कि शांति कितनी जरूरी है। आज ग्रामीणों ने भी कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा में लगा है। साथ ही जरूरी सुविधाओं को भी उपलब्ध करा रहा है।
बेमेतरा के बिरनपुर में लौट रहा अमन चैन
गाँव में लोगों को राशन मिलता रहे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई और घर-घर राशन पहुंचाया गया। साग-सब्जी भी लोगों को मिल पाए, इस बात की भी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट और मेडिकल स्टाफ पूरी समय मौजूद हैं। 12 अप्रैल को गांव में एक लड़की की तबियत खराब हो गई। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य की टीम घर पर पहुंच गई और इलाज किया। गांव में पशुधन काफी है और इसके लिए भी पशुधन विभाग ने वेटरनरी डॉक्टर की व्यवस्था की है।
पुलिस की लगातार नजर- पुलिस गांव की हालात पर निरंतर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसके चलते गांव में लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कल की बैठक के बाद हम काफी आश्वस्त हैं। बैठक में गांव की परिस्थिति के बारे में भी बारीकी से अवगत कराया गया। अभी फसल भी खेत में है जिसे उठाना है। हम सबने निर्णय लिया है कि जल्द से जल्द माहौल शांत करने के लिए काम करेंगे।
सरपंच ने बताया, प्रशासन की समझाइश का हुआ अच्छा असर- बिरनपुर गांव के सरपंच जेठूराम साहू ने बताया कि कल शांति समिति की बैठक में सबने अपनी बात रखी। खुलकर रखी बात से गांव का माहौल अच्छा बना। अधिकारियों ने भी बताया कि किस तरह शांति से रहने से गांव में अच्छा माहौल बनेगा। उनकी समझाइश का असर हुआ है और लोग यह कह रहे हैं कि अब शांति के लिए पूरा कार्य करेंगे।
बीते चार साल में फिर शुरू हुए स्कूलों ने साबित किया असम्भव कुछ भी नहीं...
13 Apr, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मासूमों के सपनों के साथ जमीदोंज स्कूल बिल्डिंग । सपनों को सच में बदलने की उम्मीद लिये बनी बांस की झोपड़ी । आखिरकार जिद के आगे डर को हराती स्कूल की पक्की इमारत । स्कूल बिल्डिंग की ये तीनों तस्वीरें साबित करती हैं कि असंभव कुछ भी नहीं । बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में ध्वस्त किये गये स्कूल भवनों के मलबे को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि यहां की तस्वीर यूं बदल जायेगी । जगदलपुर में आयोजित "भरोसे का सम्मेलन" में संवरता सुकमा स्टॉल पर ये मॉडल बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शिक्षा के कायाकल्प की तस्वीर बयां कर रहा है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर साल 2018-19 में बस्तर के संवेदनशील इलाकों में पूर्व में जमींदोज हुये शालाओं को दुबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया । नक्सलियों द्वारा अधिकांश स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के कारण सुकमा जिला अंतर्गत विकास खण्ड कोन्टा के संचालित शालायें वर्ष 2006 से 2010 तक कुल 123 शालायें बंद हो गयी थीं । नक्सलियों के द्वारा अधिकांश शाला भवनों को ध्वस्त कर दिया गया था लगभग 12 से 13 वर्ष तक शालायें संचालित नहीं हुयी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप 2018-19 से 2022-23 तक सुकमा जिले में बंद 123 शालाओं को पुन प्रारंभ कर दिया गया। शुरूआत में ग्रामीणों द्वारा निर्मित झोपड़ी में शालाओं का संचालन किया गया। वर्तमान में शासन के द्वारा ३० स्थानों में भवन की स्वीकृति प्रदाय किया गया है। जिसमें से 54 स्थानों पर भवन बन कर तैयार हो गया है। शेष जगहों पर निर्माण कार्य प्रगतिरत है । वर्तमान में 4382 बच्चे उक्त शालाओं में अध्ययनरत है एवं 45 स्थानों पर नियमित शिक्षकों की पदस्थापना कर दी गयी है ।
शिक्षादूतों ने बदली तस्वीर- प्रशासन की पहल पर उसी ग्राम पंचायत के शिक्षित युवकों को शिक्षादूत बनाने का निर्णय गया, जिन्होंने अपने गांव में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा । इनके प्रयासों से विगत चार सालों से जिले में बंद पड़े सभी स्कूल शिक्षादूतों के माध्यम से दुबारा संचालित हो रहे हैं ।
जगरगुंडा को 14 साल बाद परीक्षा केंद्र की स्वीकृति मिली- सलवा जुडूम अभियान के बाद से जगरगुंडा की शैक्षणिक संस्थाओं को दोरनापाल में संचालित की जाती थी, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 56 किमी की दूरी तय करके एक माह पूर्व दोरनापाल पहुंचते थे। वहीं विभाग द्वारा परीक्षा सम्पन्न होने तक परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए आश्रम-छात्रावास में वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाती थी। वहीं कुछ बच्चे किराए के मकान में रहकर परीक्षा में शामिल होते थे। 2019 में आश्रम-शालाओं को दोरनापाल से पुनः जगरगुंडा में संचालित की गई। वहीं 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों को 2 साल तक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए दोरनापाल आना पड़ता था। अब नवीन केंद्र बनाये जाने से विद्यार्थियों को ज्यादा दूर सफर नहीं करना पड़ा जिससे परीक्षा के दौरान आने वाली अतिरिक्त परेशानी कम हो गई। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा में हालात सामान्य होते ही जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को राहत दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया। केंद्र बनने से परीक्षार्थियों को अतिरिक्त परेशानियां भी कम हुई, जिससे परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को भरपूर समय मिला। जिले में माशिमं की परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। विगत वर्षों में 14 केंद्रों में बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराई जाती थी। इस वर्ष 3 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा केंद्र खुलने से आसपास के विद्यार्थी और उनके पालक खुशी जाहिर करते हुए परीक्षा केंद्र बनाने पर शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
जिले को मिली 3 नए परीक्षा केंद्र- इस वर्ष दूरस्थ इलाकों में हालात सामान्य होता देख शासन से 3 नए परीक्षा केंद्र की स्वीकृति मिली, जिनमें सुकमा विकासखंड के मुरतोंडा, कोंटा विकासखंड के जगरगुंडा और मराईगुड़ा (वन)शामिल है। विगत वर्षों में 14 परीक्षा केंद्रों से बोर्ड परीक्षा संपन्न कराई जाती थी। जगरगुंडा के परीक्षा केंद्र में 16 बच्चे10वीं के और 26 बच्चे 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इसी तरह मरईगुड़ा (वन) में और मुरतोंडा में 10वीं के तथा 12वीं के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी।
जगरगुंडा परीक्षा केंद्र में हेलीकॉप्टर से भेजे गए प्रश्नपत्र- जगरगुंडा के विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था करते हुए हेलीकॉप्टर से 4 दिन पहले ही प्रश्नपत्र पहुंचाये गये ।
शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा
13 Apr, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में शासन की प्राथमिकता वाली योजना के क्रम में आवास एवं पर्यावरण, परिवहन और खाद्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू शामिल हुए।
मुख्य सचिव ने कहा कि वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत राशन लेने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए हितग्राहियों द्वारा पोर्टेबिलिटी सुविधा के तहत उन्हें लाभान्वित किया जाए। मुख्य सचिव ने शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों में आने वाले सभी हितग्राहियों को आसानी से राशन उपलब्ध हो जाए इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाए। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत छत्तीसगढ़ के हितग्राही जो अन्य राज्यों में किसी काम से गए है वे वहां राशन प्राप्त कर रहें है। इसी तरह से अन्य राज्यों के हितग्राही छत्तीसगढ़ किसी काम से आएं है उन्हें यहां राशन प्रदान किया जा रहा है। बैठक में राज्य में बायो डीजल के सेंपल की टेस्टिंग की सुविधा छत्तीसगढ़ बायो डीजल विकास प्राधिकरण की प्रयोगशाला में की जा रही है। इसी तरह से एथेनॉल फ्यूल टेस्टिंग की सुविधा इंडियन आयल के लखौली एवं कोरबा तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मंदिर हसौद डिपो में उपलब्ध है।
आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों का समयावधि में सत्यापन किया जाए और आवेदनों का ऑनलाईन किया जाए। निवेश क्षेत्र में पांच हजार वर्गफुट तक के ले-आउट के अनुमोदन और भवन अनुज्ञा के प्रकरणों पर समय-सीमा में कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों को ईडब्ल्यूएस की भूमि के उपयोग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नवा रायपुर में महात्मा गांधी की स्मृति में वर्धा की तर्ज पर बनाए जा रहे सेवा ग्राम के विभिन्न निर्माण कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश एनआरडीए के अधिकारियों को दिए गए। इसी तरह से सिरपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। यहां पर आने वाले सैलानियों के लिए बनाए जाने वाले ऊर्जा पार्क, शिल्प ग्राम सहित अन्य पुरातत्व और पर्यटन के लिए विकसित किए जा रहे समन्वित विकास के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में रायपुर विकास प्राधिकारण के अधिकारियों को रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधा को बढ़ावा देने वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित करने की कार्ययोजना बनाने और एयरोसिटी का विकास करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह से स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नवा रायपुर में विभिन्न नवीन कार्यों को शामिल करने के संबंध में एनआरडीए के अधिकारियों से जानकारी ली गई। परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान वाहनों में ओव्हरलोडिंग के कारण विभिन्न सड़कें जो खराब हो रही है उसे रोकने के लिए आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह से ऐसे स्थान जहां ओव्हरलोडिंग वाहन निकलते है ऐसे स्थलों को चिन्हित कर वहां पर सीसीटीव्ही और धर्मकांटा का उपयोग करने के संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के सचिव टोपेश्वर वर्मा, परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश, विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण जनक प्रसाद पाठक, आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त सचिव जितेन्द्र शुक्ला, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम एवं ग्राम निवेश जयप्रकाश मौर्य, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशल, मार्कफेड के प्रबंध संचालक मनोज सोनी सहित आवास एवं पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और परिवहन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल ने 129 करोड़ के विकास कार्य जनता को किए अर्पित
13 Apr, 2023 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 15 साल भाजपा की सरकार रही। बस्तर के बाहर छत्तीसगढ़ में जो लोग हैं, वह यहां आने से डरते थे। लोग छत्तीसगढ़ नहीं आते थे। नक्सलियों का डर था। घर से निकलते थे, तो परिवार वालों को तब तक विश्वास नहीं होता था, जब तक लौट नहीं आते थे। बस्तर के आदिवासियों को एक तरफ नक्सलियों का दबाव, दूसरी ओर पुलिस का डर था। दोनों ओर से गोलियां चलती थीं और सीना हमारे आदिवासियों का होता था। कितने ऐसे आदिवासी हैं जिनकों नक्सली बताकर जेल में डाल दिया गया। मुख्यमंत्री बघेल गुरुवार को बस्तर में भरोसे के सम्मेलन में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी के साथ मिलकर 128 करोड़ 99 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया है। कुल 49 विकास कार्यों जिसमें 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सम्मेलन में संभाग के सात जिलों से महिलाएं पहुंच रही हैं। साथ ही करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचे हुए थे। वहां से प्रियंका गांधी के साथ फ्लाइट से जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर उतरे और दोपहर में लालबाग मैदान पहुंच गए हैं। दोनों नेता 'भरोसे का सम्मेलन' में शामिल होंगे। सम्मेलन में वे ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री जगदलपुर से 3.05 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर रायपुर लौट आएंगे। दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए है।
सम्मेलन में नेहरू-गांधी परिवार के बस्तर से जुड़े संस्मरणों की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। ऐसे में बस्तर कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। फोटो प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य आदिवासियों और बस्तर से नेहरू गांधी परिवार के संबंधों के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देना है। प्रदर्शनी के लिए पुरानी तस्वीरों का संग्रह किया गया है। लालबाग मैदान जहां पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सम्मेलन को संबोधित किया था। उसी स्थल के समीप प्रियंका गांधी के लिए मंच तैयार किया जा रहा है।
सीएम भूपेश बघेल 'मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना' का करेंगे शुभारंभ
13 Apr, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 अप्रैल को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में "मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना" का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत आदिवासी पर्व एवं त्यौहारों के आयोजन के लिए राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को अनुदान दिया जाएगा। योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल बस्तर संभाग की 1840 ग्राम पंचायतों को प्रथम किश्त के रूप में 5-5 हजार रूपए की राशि जारी करेंगे।
"मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना" के तहत अनुसूचित क्षेत्र के ग्रामों में जनजातियों के उत्सवों, त्यौहारों के मेला, मड़ई, जात्रा पर्व, सरना पूजा, देवगुड़ी, नवाखाई, छेरछेरा, अक्ती, हरेली आदि उत्सवों, त्यौहारों, संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रति वर्ष 10,000 रूपए की अनुदान राशि दो किश्तों में जारी की जायेगी।मुख्यमंत्री बघेल ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज की संस्कृति और पर्वों की परम्परा के संरक्षण के लिए "मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना" की घोषणा की थी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इस योजना के लिए 5 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। यह योजना छत्तीसगढ़ के समस्त अनुसूचित क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति विकासखण्ड) में लागू होगी।"मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि" का उद्देश्य आदिवासियों के तीज त्यौहारों की संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करना एवं इन त्यौहारों, उत्सवों को मूल स्वरूप में आगामी पीढ़ी को हस्तांतरण तथा सांस्कृतिक परंपराओं का अभिलेखन करना है। योजना की इकाई ग्राम (गांव) होंगे। योजना के लिए नोडल एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत होंगे।
चैंपियन फैक्टरी में 50 फीट की ऊंचाई से गिरकर श्रमिक की मौत
13 Apr, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | कोरबा रोड चांपा से लगी चैंपियन फैक्टरी में कल दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। फैक्टरी में करीब 50 फीट की ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद उसे आनंद खनन में शासकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।चांपा से लगे कुरदा गांव निवासी मोतीलाल यादव उम्र 35 वर्ष चैंपियन फैक्ट्री में ठेका श्रमिक था। कल दोपहर करीब 12 से 1 बजे के आसपास वह फैक्टरी में करीब 50 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा और सेफ्टी बेल्ट अपने शरीर में बांधने के बाद उसके हुक को सपोर्ट में लगा रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया।
दुर्घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद फैक्टरी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मोतीलाल को बीडीएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कुरदा सरपंच सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचने लगे। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश नजर आने लगा।सरपंच का कहना है कि कंपनी प्रबंधन ने मृतक परिवार को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
लव जिहाद को लेकर सीएम भूपेश बघेल का BJP पर तंज
13 Apr, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा भाजपा नेताओं की बेटियां करें तो लव है और दूसरे की करें तो जिहाद है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा प्रदेश में केवल दो मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उनके पास मतांतरण और सांप्रदायिक के अलावा और कुछ नहीं है। हम किसानों, मजदूरों, आदिवासी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को लोगों के बीच रखेंगे। पांच साल के कार्यकाल को सामने रखकर चुनाव मैदान में उतरेंगे।सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि उनके बड़े नेता की बेटी कहां है और किसके साथ है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के अकलतरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेमेतरा में दो बच्चों के झगड़े में मौत हुई है। किसी की भी मौत होना दुखद है। बिरनपुर मामले को लेकर भाजपा सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रही है।सीएम बघेल ने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, उसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। केवल शासन-प्रशासन से यह संभव नहीं है। इस मामले में साहू समाज के लोगों ने बहुत संयम से काम लिया है और जो सही चीज है, उसे सामने लाकर रखा। वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं।
प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को कांग्रेस के 'भरोसे का सम्मेलन' में होंगी शामिल
13 Apr, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर | कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार यानी 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ वह बस्तर में कांग्रेस के 'भरोसे के सम्मेलन' में शामिल होंगी। सम्मेलन में संभाग के सात जिलों से महिलाएं पहुंच रही हैं। साथ ही करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। लालबाग मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के लिए जवान तैनात हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है।
प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को देखते हुए कार्यक्रम की मॉनिटरिंग खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और आबकारी मंत्री कवासी लखमा कर रहे है। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए दोनों नेताओ ने पहले से ही डेरा जमा लिया है। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने नेताओ के बस्तर आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सम्मेलन में नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, मुख्यमंत्री विशेष सलाहकार राजेश तिवारी सहित बड़े नेता बस्तर पहुंच चुके हैं।
सम्मेलन में नेहरू-गांधी परिवार के बस्तर से जुड़े संस्मरणों की फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। ऐसे में बस्तर कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। फोटो प्रदर्शनी लगाने का उद्देश्य आदिवासियों और बस्तर से नेहरू गांधी परिवार के संबंधों के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देना है। प्रदर्शनी के लिए पुरानी तस्वीरों का संग्रह किया गया है। लालबाग मैदान जहां पंडित जवाहर लाल नेहरू ने सम्मेलन को संबोधित किया था। उसी स्थल के समीप प्रियंका गांधी के लिए मंच तैयार किया जा रहा है।
स्वामी निश्चलानंद - हिंदू खतरे में नहीं है, हिंदू धर्म को न जानने वाले खतरे में हैं
13 Apr, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्म सभा में तमाम राजनीतिक दलों के नेता जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। इस दौरान धर्मसभा में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आरएसएस पर बड़ा हमला बोला।शंकराचार्य ने कहा, 62 साल पहले वे जब दिल्ली में विद्यार्थी थे उस समय आरएसएस के जितने संचालक थे, उनके बड़े भाई के पास आते थे। आगे उन्होंने कहा कि, वे किसी भी संगठन के विरोधी नहीं हैं, लेकिन आरएसएस के पास परंपरा प्राप्त कोई ग्रंथ नहीं है, इससे ज्यादा नाजुक स्थिति कुछ नहीं हो सकती है।
किसी के पास बाइबल किसी के पास कुरान किसी के पास गुरु ग्रंथ है, लेकिन आरएसएस बता दे उनके पास कोई परंपरा प्राप्त ग्रंथ है क्या। सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति आरएसएस की ही हुई है। वे किस आधार पर काम करेंगे, राज करेंगे जब कोई ग्रंथ ही उनके पास नहीं है। आरएसएस के पास किसी ग्रंथ का आश्रय ही नहीं है।शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आगे कहा, परंपरा प्राप्त कोई गुरु, कोई नेता भी आरएसएस के पास नहीं है। बिना ग्रंथ, गुरु और गोविंद के कहां जाएंगे। जहां भी जाएंगे घूम फिर कर यहीं आएंगे, नहीं तो भटकते रहेंगे। आगे शंकराचार्य ने कहा कि, राजनीति का नाम राज धर्म है। धर्म की सीमा के बाहर राजनीति नहीं होती है।
राजनीति राजधर्म अर्थ नीति, छात्र धर्म यह एकार्थक है। धर्म की सीमा के बाहर राजनीति नहीं होनी चाहिए। राजनीति का अर्थ ही होता है राजधर्म जो सार्थक होते हैं उनका धर्म होता है। प्रजा के हित में अपने जीवन का अनुपालन और उपयोग करना। धर्म विहीन राजनीति की कल्पना नहीं कर सकते। लेकिन धार्मिक जगत में हस्तक्षेप करके मठ मंदिरों की मर्यादा को विकृत करना राजनीति नहीं है, राजनीति के नाम का उन्माद है। आगे उन्होंने कहा कि, हिंदू खतरे में नहीं हैं, हिंदू धर्म को ना जानने वाले और ना मानने वाले खतरे में हैं।
मतांतरण और सांप्रदायिकता को चुनावी मुद्दा बनाने आमादा है भाजपा-भूपेश बघेल
12 Apr, 2023 09:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में केवल दो मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है। उनके पास मतांतरण और सांप्रदायिक के अलावा और कुछ नहीं है। हम किसानों, मजदूरों, आदिवासी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को लोगों के बीच रखेंगे। पांच साल के कार्यकाल को सामने रखकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा नेताओं पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी बेटियां करें तो लव है और दूसरे लोग करे तो जिहाद है। भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि उनके बड़े नेता की बेटी कहां है और किसके साथ है। बिलासपुर जिले के अकलतरी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बेमेतरा में दो बच्चों के झगड़े में मौत हुई है। किसी की भी मौत होना दुखद है। लेकिन भाजपा ने ऐसा माहौल बना दिया कि छत्तीसगढ़ में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिरनपुर मामले को लेकर भाजपा सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, उसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। केवल शासन प्रशासन से यह संभव नहीं है। इस मामले में साहू समाज के लोगों ने बहुत संयम से काम लिया है और जो सही चीज है, उसे सामने लाकर रखा। वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं। हमने उस पर कार्रवाई भी की है।
रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के विकास को 15 साल पीछे ढकेल दिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को बहुत पीछे ढकेल दिया है। यहां 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। बस्तर में छह सौ गांव को उजाड़ दिया गया। स्कूल तबाह हो गए, अस्पताल की कोई व्यवस्था नहीं थी। लेकिन कांग्रेस ने इन सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की है, जिसके आधार पर हम जनता से वोट मांगेंगे।
भाजपा की दोहरी नीति उजागर
भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि दो मुद्दों पर भाजपा की दोहरी नीति उजागर हुई है और राजनीतिक रोटी सेंक रही है। उन्होंने जशपुर के कोरवा आदिवासियों की मौत और बेमेतरा के बिरनपुर घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि पहली घटना में भाजपा ने कमेटी गठित की और रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपा गया। लेकिन दूसरी घटना में कोई कमेटी गठित नहीं की गई और भाजपा के सारे सांसद भीड़ के साथ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मृतक परिवार को संवेदना प्रकट करने नहीं बल्कि आग लगी थी उसमें पेट्रोल डालने गए थे।
किसान, मजदूर और युवाओं पर फोकस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बजट में जिन लोगों के लिए सरकार ने काम किया है वे आभार प्रदर्शन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं। जिस तरह से सरगांव में भरोसा सम्मेलन हुआ। इसी तरह बस्तर में प्रियंका गांधी को पहली बार आमंत्रित किया गया है, जिसमें महिला, आदिवासी और युवाओं के लिए सम्मेलन रखा गया है।
नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार दो सिपाहियों को जमकर मारी टक्कर....
12 Apr, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो पुलिस कॉन्सेटबल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान कार ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था। उसे पकड़ लिया गया है। वहीं दोनों सिपाहियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत गंभीर देख बिलासपुर रेफर करने की तैयारी है। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कटघोरा थाने में पदस्थ सिपाही जागेश्वर भैंना और कुमार टंडन दोनों ड्यूटी खत्म होने के बाद मंगलवार रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे। अभी वे सलोरा के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में एक सिपाही का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर थाना प्रभारी अश्वनी राठौर सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए।
हादसे के बाद कार चालक भाग चुका था। पुलिस ने दोनों सिपाहियों को डायल-112 से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इसके बाद कार चालक की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने पीछा कर छुरी के पास कार को रुकवा लिया। जांच के दौरान कार चालक नशे में धुत मिला। वह वहीं का स्थानीय निवासी है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मेडिकल के लिए भेजा। वहीं ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में कार को जब्त कर लिया गया है। दोनों सिपाहियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।