छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
सड़क हादसे में कार चालक की मौत, एक घायल....
11 Aug, 2023 04:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले में लगातार एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा रही है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। एक बार फिर शुक्रवार को करतला थाना क्षेत्र के उरगा हाटी राजमार्ग पर कोटमसरा नाला के पास तेज रफ्तार पिकअप और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों ही वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना 1121 करतला थाना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि कार करतला से हाटी की ओर जा रही थी। वहीं, पिकअप उरगा हाटी से करतला की ओर आ रही थी। करतला थाना प्रभारी लालन पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बालको निवासी हैबीकुल कमल अपने दोस्त आबिद अख्तर के साथ किसी काम से हाटी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पिकअप से टकरा गई। दोनों ही वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार चालक वाहन में ही फंसा रहा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। करतला थाना प्रभारी ललन पटेल ने बताया कि घटना के बाद वाहन में फंसे मृतक को गैस कटर से कटकर काफी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया। वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बारिश न होने से अब अधिकतम तापमान में हो रही बढ़ोतरी....
11 Aug, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मानसूनी सिस्टम कमजोर होने के कारण बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश थम सी गई है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो रही है। अरब सागर से आ रही नमी के चलते आंशिक रूप से बादल भी छाए रहते है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर मिजोरम में है और पश्चिमी विक्षोभ भारत के निकट है। इसके चलते मध्य भारत में वर्षा की गतिविधि कम बनी हुई है। आने वाले दिनों में भी भारी बारिश के आसार नहीं है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा होगी।
बारिश न होने से अब अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और उमस फिर से बढ़ने लगी है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
मौसम विज्ञानी ने बताया कि मानसून द्रोणिका के प्रभाव से शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से सरगुजा संभाग और उससे लगे जिले रहेंगे।
रायपुर में बीच बाजार युवक पर चाकू से किया हमला...
11 Aug, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं अब आम बात होती जा रही हैं। आए दिन हो रही चाकूबाजी से शहर के लोग परेशान हैं। पुलिस इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। राजधानी चाकूबाजी का एक और मामला सामने आया है। इस बार बदमाशों ने जय स्तंभ चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। चाकूबाजी में घायल युवक सड़क पर काफी देर तक तड़पता रहा। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार टिकरापारा के संतोषीनगर निवासी प्रशांत महानंद गुरुवार की रात अपने कुछ साथियों के साथ शास्त्री बाजार की ओर जाने वाली सड़क से गुजर रहा था, तभी आसपास के ही कुछ बदमाशों से उसकी बहस हो गई। बहस इतना बढ़ा कि एक आरोपित ने अपनी कमर में फंसाकर रखा चाकू निकालकर प्रशांत की पीठ पर ताबड़तोड़ पांच वार कर दिया। इस दौरान बदमाश ने गर्दन पर भी वार करने की कोशिश की। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे लोग, आस-पास मौजूद दुकानदार सब कुछ देखते रहे। सभी के मन में यह डर था कि अगर वह रोकने गए तो उन्हें भी बदमाश चाकू न मार दे।
चाकू के वार सहने के बाद घायल प्रशांत यह कहकर चीखने लगा कि मार दिया रे.. मेरा खून निकल रहा है और वह सड़क पर गिर पड़ा। इस बीच चाकू मारने वाला बदमाश वहां से फरार हो गया। कुछ देर बाद हिम्मत जुटाकर आसपास के लोगों ने घायल प्रशांत को उठाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रशांत को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि चाकू मारने वाले शास्त्री बाजार, बांसटाल इलाके के पुराने बदमाश है। हमलावर की तलाश की जा रही है।
रायपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले जून तक के अपराध का आकंड़ा पेशकर दावा किया था कि अपराध घटे है।पुलिस के मुताबिक वर्ष 2022 जनवरी से जून महीने तक असामाजिक तत्वों,चाकूबाज़ों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत 398 प्रकरणों में 407 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके अलावा बदमाश,अड्डेबाजों पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत 2763 लोगों को जेल भेजा गया था। 2023 में असामाजिक तत्वों,चाकूबाजों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत 426 प्रकरणों में 430 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बदमाश, अड्डेबाज़ों के मामले में प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कुल 3491 आरोपियों को जेल भेजा गया है।
मैं आत्महत्या कर रही हूं, स्टाफ नर्स ने सहपाठियों को किया मैसेज....
11 Aug, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में संचालित होने वाले एकलव्य स्कूल में स्टाफ नर्स ने गुरुवार की शाम को अपने प्रिंसिपल की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त जी आर सोरी ने बताया कि सुकमा में संचालित होने वाले एकलव्य स्कूल में छठी से 9वीं तक करीब 240 बच्चे अध्यनरत हैं, वहीं इस स्कूल में तीन स्टाफ नर्स भी पदस्थ हैं, इसके अलावा स्कूल की प्रिंसिपल एली अम्मा है। बताया जा रहा है कि इन स्टाफ नर्स की भर्ती साल भर के लिए की जाती है, जहां साल भर बाद दोबारा रिनिवल किया जाता है, आत्महत्या का प्रयास करने वाली स्टाफ नर्स और प्रिंसिपल के बीच विगत वर्ष भी किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी जानकारी लगने के बाद दोनों को बुलाकर वहां समझा दिया गया था। जुलाई में स्टाफ नर्स का दोबारा पदस्थापना किया गया, बीते कुछ दिनों से इन दोनों के बीच फिर से विवाद चल रहा था। इसी वजह से गुरुवार को उसने आत्महत्या करने की कोशिश की।
सहपाठियों को मैसेज कर आत्महत्या की कोशिश
बताया जा रहा है कि स्टाफ नर्स सुबह स्कूल जाने के बाद वापस रूम पर आई, जहां अपने सहपाठियों को मैसेज किया कि वह आत्महत्या कर रही है, मैसेज के मिलते ही स्टाफ रूम में पहुंचा, जहां दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, यहां नर्स बेहोशी की हालत में मिली। आनन फानन उसे उपचार के लिए ले जाया गया।
लंबे समय से चल रहा है विवाद
बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल और स्टाफ नर्स के बीच विगत वर्ष से विवाद चल रहा था। आरोप है कि मामले को लेकर कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला, जिसके चलते प्रिसिपल का हौसला बढ़ने और विवाद के चलते नर्स को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
बेहोश है नर्स
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पीड़ित स्टाफ नर्स बेहोश होने की कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है, नर्स के होश आने के बाद ही कुछ बताया जाएगा, फिलहाल मामले की जांच के लिए अधिकारियों से चर्चा की जा रही है
सड़क हादसे में एक युवा व्यवसायी की मौत....
11 Aug, 2023 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर में बीती रात सड़क हादसे में एक युवा व्यवसायी की मौत हो गई। नगर के रहने वाले संदीप आहूजा की किराने की दुकान थी। रात में काम निपटा कर माकड़ी किसी काम से गए थे। रात में घर लौटते वक्त नगर के बायपास सड़क पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। 34 साल के युवा व्यवसायी संदीप आहूजा के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दे कि माकड़ी चौक से कांकेर नगर तक आने वाली नेशनल हाइवे की सड़क जर्जर और बरसात में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते लोग बायपास सड़क का इस्तेमाल करते हैं। अक्सर रात में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में लोग आ रहे हैं। इससे पहले भी महीने भर में आठ दुर्घटनाएं कांकेर बायपास सड़क पर हो चुकी हैं।
पांच साल के बच्चे पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला....
11 Aug, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के गौरेला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आंगनबाड़ी केंद्र के सामने मधुमक्खियों के झुंड ने पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी के अंदर मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा था। उनके झुंड ने दो बच्चों पर हमला किया था। जानकारी के मुताबिक, आंगनबाड़ी सहायिका के मौजूद होने के बावजूद छात्र को बचाया नहीं जा सका। छात्र की मां ने दौड़कर बच्चे को मधुमक्खियों से छुड़ाया और अस्पताल लेकर गई। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। तो वहीं दूसरे बच्चा का इलाज जारी है। मामला गौरेला के दौजरा गांव का है। परिजनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की लापरवाही के चलते पांच वर्षीय बच्चे की जान चली गई। मामला गोरेला विकासखंड की दौजरा गांव के ऊपरपारा आंगनवाड़ी का है। जहां आंगनबाडी के टॉयलेट के अंदर खतरनाक मधुमक्खियों का एक बड़ा छत्ता मौजूद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सहित विभाग ने पूरी तरह अनदेखी करते हुए उसको उसी के हाल में छोड़ दिया था। धीरे-धीरे मधुमक्खी का छत्ता करीब दो फीट बड़ा हो गया। बीती नौ अगस्त को दोपहर के वक्त जब पांच वर्षीय ऋषभ आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के साथ आंगनबाड़ी के सामने खेल रहा था। तभी मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले के बाद सारे बच्चे भाग गए। ऋषभ और लक्ष्य ऐसा न कर सके। ऋषभ मधुमक्खियों के हमले की वजह से आगनबाड़ी केंद्र के सामने रखे जल जीवन मिशन योजना कर अंतर्गत रखें पाइप के रोल के अंदर गिर गया जबकि लक्ष्य बाहर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान लगातार मधुमक्खियां का झुंड ऋषभ और लक्ष्य के सिर हाथ पैर में काटता रहा मधुमक्खियां के डंक से पीड़ित ऋषभ लगातार चीख पुकार करता रहा लक्ष्य तो थोड़ी समझदारी दिखाते हुए वहां से भाग गया पर ऋषभ भाग न सका। पास ही मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उन्हें बचाने का कोई भी प्रयास नहीं किया। बाद में आंगनबाड़ी के सामने थोड़ी ही दूर पर मौजूद बच्चों की मां ने अपने बेटे ऋषभ की चीख पुकार सुनी तो बेटे को बचाने मां दौड़ पड़ी और खुले हाथों से ही बच्चे को उठाकर भागी और अपने आंचल में मधुमक्खियां हटाकर उसे छुपा लिया। इस दौरान मधुमक्खियों ने उसकी मां को भी काटा पर मां बच्चे को लेकर अस्पताल दौड़ी चली आई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के कमारों को पहली बार प्रदान किए पर्यावास अधिकार मान्यता पत्र
10 Aug, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धमतरी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 09 अगस्त को छत्तीसगढ़ के विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह ‘‘कमार’’ को एक विशेष तोहफा देते हुए उन्हें पर्यावास अधिकार (Habitat Rights) मान्यता पत्र वितरित किए। प्रदेश में पहली बार विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह को पर्यावास अधिकार प्रदान किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य बन गया है, जहां विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह को पर्यावास अधिकार दिया गया है। इसी तरह कमार जनजाति समूह प्रदेश का पहला जनजाति समूह है, जिसे राज्य शासन द्वारा पर्यावास अधिकार मिला है। मुख्यमंत्री बघेल ने 9 अगस्त को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड अंतर्गत स्थित मगरलोड पाली/उपक्षेत्र (परंपरागत क्षेत्र) के 22 कमार पारा/टोला के मुखिया को पर्यावास अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किए। जिले की ओर से मुख्यमंत्री के हाथों पर्यावास अधिकार मान्यता पत्र जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू, कांति कंवर, मनोज साक्षी सहित हितग्राही रतनू कमार, नरेश कमार, सुकलाल, भानूराम, चन्द्रहास, पूरन, गंगूराम, बैसाखूराम और शिवकुमार कमार ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, आदिम जाति विकास विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, आयुक्त शम्मी आबिदी सहित, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग धमतरी रेशमा खान मुखिया उपस्थित थे।
मगरलोड-पाली के परिवारों को मिला पर्यावास अधिकार
प्रदेश में पहली बार धमतरी जिला के विकास खंड मगरलोड अंतर्गत 22 पी.व्ही.टी.जी. पाली के 448 परिवार के 1658 व्यक्तियों को पर्यावास अधिकार मुख्यमंत्री द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदाय किया गया। उक्त पर्यावास अधिकार पी.व्ही.टी.जी समुदाय को प्राप्त होने पर समुदाय के प्रथागत व्यवस्थाओं, संस्कृति के साथ पारम्परिक अधिकारों को शासकीय दस्तावेज में अभिलिखित करने तथा सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन में सहयोग मिलेगा। वहीं पीढ़ियों से चली आ रही पारम्परिक आजीविका और पारिस्थितिकी ज्ञान की सुरक्षा और संवर्धन, विभिन्न विभागों की योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से शासन द्वारा इन क्षेत्रों का सशक्तिकरण, शासकीय सहयोग से क्षेत्रों के विकास हेतु स्वतः प्रेरित होने में सहयोग और पी.व्ही.टी.जी. विकास अभिकरण के माध्यम से समुदाय अनुकूल अधोसंरचना विकास में सहायक होगा।
पर्यावास अधिकार -
वन अधिकार अधिनियम 2006 की धारा 2 (ज) में पर्यावास अधिकारों को परिभाषित किया गया है। इसके अनुसार सामान्यतः पर्यावास अधिकार पीव्हीटीजी के पर्यावास क्षेत्र के अंतर्गत उनके पारंपरिक एवं रूढ़िगत सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और आजीविका से संबंधित पारिस्थितिकी तंत्र पर पारंपरिक रूप से निर्भरता एवं जैव विविधता अथवा पारंपरिक ज्ञान का अधिकार मान्य करने के साथ उनके संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु मान्यता प्रदान करता है। पर्यावास अधिकार प्रदान करने की यह पहल अन्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों तथा कमार जनजाति समुदाय की अन्य पालियों, उपक्षेत्रों के लिए भी एक मार्गदर्शिका सिद्ध होगा एवं शीघ्र ही अन्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों के लिए भी इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।
पर्यावास अधिकार मान्यता प्रक्रिया पुस्तिका सहित विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह को पर्यावास अधिकार की मान्यता देने की प्रक्रिया के संबंध में प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति से संबंधित पुस्तिका ‘समावेशी विकास के बढ़ते सोपान’ शीर्षक से प्रकाशित कॉफी टेबल बुक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित पुस्तकों ‘छत्तीसगढ़ की जनजातीय वाचिक परम्पराएं’, ‘बस्तर दशहरा’ ‘आदिनाद जनजाति वाद्ययंत्र’ ‘स्मारिका’ का भी विमोचन किया।
नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में राज्य की बालिका टीम ने जीता स्वर्ण पदक
10 Aug, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुन्द : 48वीं सब जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पांडिचेरी में 3 अगस्त से 9 अगस्त 2023 तक आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 107-33 से हराकर जीत हासिल किया, छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 66-39 से हराकर जीत हासिल किया। जिसमें अंतरा राव ने 30, रूमी ने 04, गायत्री ने 09, दिव्या रंगारी ने 06, जेनी ने 02, आरुषि ने 04, निधि ने 06, स्वाति ने 02, प्रगति ने 03 अंक बनाए। अगले मैच में छत्तीसगढ़ ने उत्तरप्रदेश को 60-33 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ ने हरियाणा को 67-35 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जिसमें महासमुंद की दिव्या ने 15 अंक और स्वाति ने 8 अंक बनाएं। सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महाराष्ट्र के विरुद्ध 67-47 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। टीम में दिव्या ने 14 अंक, आरुषि ने 4 अंक, निधि ने 7 अंक, पी.अंतरा राव ने 11 अंक, श्रृजल ने 02 अंक, रोमी ने 11 अंक, स्वाति यादव ने 11 अंक बनाए। फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ का मुकाबला तमिलनाडु से हुआ जो बहुत ही रोमांचक रहा दोनों टीम बराबरी के स्कोर पर खेल रहीं थी। अंतिम क्वार्टर में छत्तीसगढ़ ने 49-47 से मैच जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्वर्ण पदक विजेता टीम को पुरस्कार राशि 3 लाख रुपए प्रदाय किया गया।
महासमुंद जिले से बालिका वर्ग में दिव्या रंगारी एवं स्वाति यादव प्रदेश की टीम में शामिल रहें जिन्होंने जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन किया। प्रदेश की बालक टीम में जिले के 3 खिलाड़ी शामिल रहें जिसमें आशीष शर्मा, आदित्य पटेल एवं सिद्धार्थ चंद्राकर शामिल रहें। छत्तीसगढ़ की बालक टीम ने अपना पहला लीग मैच वेस्ट बंगाल से 21-40 से हार गईं, दूसरा मैच छत्तीसगढ़ ने हिमाचल को 57-15 से हराया, तीसरा मैच छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को 78-60 से हराया। अगला मैच छत्तीसगढ़ ने उड़ीसा को 50-30 से हराया। अगले मैच में छत्तीसगढ़ ने मणिपुर को 39-21 से हराया एवं छत्तीसगढ़ का मुकाबला उत्तराखंड से हुआ जिसमें छत्तीसगढ को हार का सामना करना पड़ा एवं प्रतियोगिता से बाहर हो गई। टीम के कोच वीरेन्द्र देशमुख एवं सहायक कोच अभिषेक अंबिलकर शामिल रहें। छत्तीसगढ़ बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जितने पर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन, सचिव अनिता पटेल, कोषाध्यक्ष साजी थॉमस, कोच रोहित पटेल, सहायक कोच शुभम तिवारी, डी कीर्ति, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, दीपक मंडावी, संतोष सोनी, किरण महाडिक, जिला बॉस्केटबॉल संघ महासमुंद से हिरेंद सोनी, मनीष श्रीवास्तव, गौरव चंद्राकर, नुरेन चंद्राकर, पुरन साहू, सुभाष मंडल, विवेक मंडल, निखिल चंद्राकर, कुंदन चंद्राकर, लालू सोनवानी, आकाश सोनी व अंकित जैन, सेवन दास मानिकपुरी, सै. इमरान अली, मनीष चंद्राकर, प्रियंका ठाकुर एवं अन्य संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
प्रशिक्षण लेकर महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर
10 Aug, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धमतरी : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है। यही वजह है कि गौठानों की कायाकल्प के साथ गौठानों का सुंदर स्वरूप ग्रामीणों के सामने आ रहा है। गौठानों को विभिन्न उत्पादों के माध्यम से विकसित किया जा रहा है, जिससे अधिकाधिक स्वसहायता समूह की महिलाओं को आजीविका के क्षेत्र में उत्तरोत्तर उन्नति के लिए प्रेरित किया जा सके। आज गौठानों में सिर्फ गोबर का संग्रहण और वर्मी खाद का निर्माण ही नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ शासन की ड्रीम प्रोजेक्ट सहित ग्रामीण संसाधनों के आधार पर समूह की महिलाओं को नियोजित करते हुए आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जा रहा है।
रीपा में विभिन्न गतिविधियां चलाकर आर्थिक रूप से हो रहीं सशक्त
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत खिसोरा में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के तहत महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) के माध्यम से स्थानीय कौशल को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीण रोजगार के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की जा रही है वहीं ग्रामीण महिलाएं इस योजना के प्रारंभ से स्वरोजगार के प्रति स्वावलंबी बन रहे हैं। ग्राम खिसोरा में 8237.412 वर्गफीट क्षेत्र में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) में अगरबत्ती निर्माण, साबुन, फिनाइल एवं डिटर्जेंट उत्पादन इकाई, बेकरी यूनिट संचालित हैं। रीपा केन्द्र में संचालित इन गतिविधियों से महिलाओं को रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना नहीं पढ़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं को आसानी से कार्य उपलब्ध हो रहा है। परिवार को संवारने के लिए खुशहाली का रास्ता रीपा केन्द्र से स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।
अगरबत्ती निर्माण कार्य में लक्ष्मी दीप महिला स्वसहायता समूह की 07 महिलाएं एवं कबीर महिला स्वसहायता समूह की 10 महिलाएं साबुन, फिनाइल एवं डिटर्जेंट उत्पादन इकाई, धनलक्ष्मी स्वसहायता समूह की 10 महिलाएं शामिल हैं। इसी तरह बेकरी यूनिट कार्य में संजीवनी स्वसहायता समूह की 10 महिलाएं बड़ौदा आरसेटी से दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने वाली महिलाओं की संख्या गुणात्मक रूप से बढ़ रही है। लक्ष्मी दीप महिला स्वसहायता समूह, कबीर महिला स्वसहायता समूह ने अगरबत्ती उत्पाद से स्थानीय स्तर, किराना दुकान, हाट बाजार एवं मेला एवं पर्यटन स्थल पर विक्रय कर 16000 रूपये की शुद्ध आमदनी हुई है। धनलक्ष्मी स्वसहायता समूह, संजीवनी स्वसहायता समूह उत्पाद की बिक्री से 5000 हजार रूपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त की। स्थापित रीपा केन्द्र में ग्रामीणों और स्वसहायता समूहों को ग्रामीण परिवेश के अनुकूल छोट-छोटे व्यवसायों से जोड़ा गया है इस व्ययसाय से समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से पहले से ज्यादा सशक्त हो रही हैं। रीपा केन्द्र से मिल रही सुविधाओं से प्रसन्नता जाहिर करते हुए महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से जशपुर के स्कूल लगे संवरने
10 Aug, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से अब जिले के स्कूल संवरने लगे हैं। शाला भवन की मरम्मत, नवीनीकरण एवं जीर्णाेद्धार कार्य के साथ अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पत्थलगांव विकास खंड के शासकीय मिडिल स्कूल कुनकुरी को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत कराया गया है। विद्यार्थियों ने बताया कि पहले छत खराब होने के कारण पानी टपकता था, जिससे पढ़ाई करने में समस्या जाती थी। अब स्कूल की मरम्मत हो जाने से पानी टपकने से मुक्ति मिल गई है। दीवारों में रंग रोगन करके सुंदर बनाया गया है। स्कूल का वातावरण बहुत अच्छा लगता है। अब पढ़ने में मन लगता है। बगीचा विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिमडा के विघार्थियों ने बताया कि उनका स्कूल भवन मरम्मत हो जाने से पढ़ने लिखने के लिए बेहतर माहौल मिल रहा है।
मत्स्य बीज उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बना पांचवा बड़ा राज्य
10 Aug, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा मछली पालन को कृषि का दर्जा प्रदान किये जाने से मत्स्य कृषकों को बिजली दर में छूट एवं निःशुल्क पानी और बिना ब्याज ऋण प्राप्त मिलने से उत्पादन लागत में बहुत कमी आई है। मत्स्य कृषकों की आमदनी में वृद्धि हो रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ मछली बीज उत्पादन में देश के अग्रणी राज्यो में शामिल है। अब यहॉ मछली अनुसंधान के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की इकाईया भी आगे आ रही है और छत्तीसगढ़ राज्य को मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेस्ट इनलैंड स्टेट का पुरस्कार भी मिल चुका है।
छत्तीसगढ़ राज्य में मत्स्य पालन निरंतर विकास एवं प्रगति की ओर बढ़ रहा है।राज्य में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत मत्स्य बीज उत्पादन कार्य से लेकर मत्स्य उत्पादन, मत्स्य विपणन का कार्य किया जा रहा है। राज्य मत्स्य बीज आपूर्ति के क्षेत्र में आत्म-निर्भर एवं भारत के अंतर्देशीय मत्स्य बीज उत्पादन के क्षेत्र में छठवें स्थान से पांचवा बड़ा राज्य बन गया है। विगत पौने पांच वर्षों में राज्य का मत्स्य बीज उत्पादन 251 करोड़ से बढ़कर 344 करोड़ स्टेंडर्ड फ्राई हो गया है। मत्स्य बीज उत्पादन में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मत्स्य बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने हेतु मौसमी तालाबो में मत्स्य बीज संवर्धन कार्यक्रम के तहत मत्स्य पालको द्वारा मत्स्य बीज संवर्धन किया जा रहा है।इस योजना से 5 हज़ार से अधिक मत्स्य पालक लाभ उठा चुके है।इसी तरह वर्ष 23-24 में भी 500 मत्स्य पालको द्वारा मत्स्य बीज संवर्धन किया जा रहा है।विगत पौने पांच वर्षों में 23 नए सर्कुलर मत्स्य बीज हेचरी की स्थापना की गई है।वर्तमान में कुल 92 मत्स्य सरर्कुलर हेचरी मत्स्य बीज उत्पादन हेतु उपलब्ध है।ज्ञात हो कि राज्य और देश के अन्य राज्यो पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना,केरला और गोवा के मत्स्य पालको के मांग के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता वाले मत्स्य बीज आपूर्ति की जा रही है।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत....
10 Aug, 2023 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुसमुंडा थाना क्षेत्र में वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों अपने किसी साथी के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां से वापसी आ रहे थे। मृतकों के नाम संतोष श्रीवास और जेआरमी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक युवकों के दोस्त ने बताया कि दोनों अपने किसी साथी के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से घर वापसी के दौरान हादसा हो गया। दोनों युवक कुसमुंडा खदान में एक ठेका कंपनी में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस फरार ट्रक चाल की तलाश कर रही है। कुसमुंडा मार्ग पर चलना इन दिनों खतरे से खाली नहीं है। सड़क निर्माण के साथ ही भारी वाहनों के दबाव के चलते जरा सी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है।
छत्तीसगढ़ में थमा बारिश का दौर, आज इन इलाकों में वर्षा के आसार
10 Aug, 2023 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में जुलाई में अच्छी बारिश के बाद अब तेज बारिश दौर थम गया है। हालांकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की लुकाछिपी जारी है, लेकिन कहीं भी तेज बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा और कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है। वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से सरगुजा संभाग व उससे लगे जिले रहेंगे।
अरब सागर से नम हवाओं के प्रभाव से बुधवार को छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा। जुलाई में हुई अच्छी बारिश के बाद अब अगस्त का पहला सप्ताह ऐसे ही बीत रहा है।
देर शाम हुई वर्षा से मिली राहत
बीते कुछ दिनों से बारिश न होने और तापमान में बढ़ोतरी होने से उमस फिर से बढ़ने लगी थी। बुधवार शाम को रायपुर में हल्की बारिश हुई, कुछ देर हुई इस बारिश से ही उमस से राहत मिली। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्यभारत में वर्षा की गतिविधि थोड़ी कम रहेगी। मानसून द्रोणिका भी हिमालय की तराई में स्थित है, इन दोनों कारणों से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में कोई विशेष बदलाव आने वाले दो दिनों तक नहीं रहेगा। गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है।
छत्तीसगढ़ में 27.80 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन....
10 Aug, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निश्शुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत अब तक 27.80 लाख से अधिक परिवारों में घरेलू नल कनेक्शन लगाया जा चुका है, जबकि 50 लाख 12 हजार 134 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य के 39 हजार 113 स्कूलों, 37 हजार 501 आंगनबाड़ी केंद्रों तथा 15 हजार 614 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केंद्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।
छत्तीसगढ़ का रायपुर जिला सर्वाधिक एक लाख 41 हजार 471 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में सबसे आगे है। इसी तरह जांजगीर-चांपा जिला एक लाख 41 हजार 188, महासमुंद जिला एक लाख 36 हजार 342 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल
जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है। राज्य में सिंगल विलेज स्कीम और मल्टी विलेज स्कीम और अन्य पेयजल योजनाओं सहित जल जीवन मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।
एसईसीएल के एरिया पर्सनल मैनेजर के घर में घुसे चोर....
10 Aug, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है। चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल जांच कर रही है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एसईसीएल के एरिया पर्सनल मैनेजर के सूने आवास को चोरों ने निशाना बनाया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में चोरी का असफल प्रयास करने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने एसईसीएल के एरिया पर्सनल मैनेजर एसकेपी शिंदे के घर धावा बोला। लेकिन सामानों की चोरी करने में असफल रहे। बताया जा रहा है कि एरिया पर्सनल मैनेजर पूरे परिवार के साथ घर से बाहर गए हुए हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर पर धावा बोला। लेकिन वहां से कुछ लेकर नहीं जा सके। चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश युवक की सारी करतूत दिख रही है। जिसमें साफ तौर पर देख सकते हैं। जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि कॉलोनी में चोरों का आतंक बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया है। कॉलोनी में जिस किसी के घर पर ताला लगता है। अगली सुबह टूटा हुआ मिलता है। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि चोरी की शिकायत नहीं आई है। शिकार मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।