उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
ट्रक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल....
28 Aug, 2023 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बगोदर थाना क्षेत्र के एनएच19 पर हेसला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन ने रोड किनारे खड़े मालवाहक ट्रक को टक्कर मार दी। इससे वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना आधी रात के बाद की है। सोमवार 11 बजे के लगभग दोनों की पहचान हो पाई। मृतकों में मो खुर्शीद व इरफान अंसारी शामिल है। जबकि चालक मो. मोकिल जख्मी है।
एक की मौके पर ही हो गई मौत
इसके पूर्व रात दो बजे के घटना से वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लगभग पीछे से टक्कर मारने की अवाज इतना तेज थी कि आसपास के लोग जग गए। वैन में सवार तीन लोग उसी में दब गए। घटना की सूचना मिलने पर बगोदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। वैन में सवार खुर्शीद की मौके पर ही मौत हो गई।
रास्ते में दूसरे घायल की हुई मौत
जबकि वैन के चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। रास्ते मे इरफान की मौत हो गई। पिकअप मे कूट की पाइप लदी है। बगोदर पुलिस के मुताबिक, चालक का इलाज धनबाद में हो रहा है। तीनों कोलकाता के किस क्षेत्र के रहने वाले हैं, पता किया जा रहा है।
हादसे में शामिल सभी तीनों वाहनों को किया गया जब्त
बताया गया कि हाइवे किनारे ब्रेकडाउन कंटेनर खड़ा था। बगोदर से धनबाद की ओर जा रहे मालवाहक ट्रक ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मारी। कुछ देर के बाद उसी दिशा में जा रही पिकअप वैन पीछे से मालवाहक ट्रक से टकराई। बगोदर पुलिस मृतक के शव को जब्त कर बगोदर थाना ले आई है। तीनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।
सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर कूलर में लगी आग....
28 Aug, 2023 02:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहजहांपुर के मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले सोमवार दोपहर को कार्यक्रम स्थल पर कूलर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना मीडिया गैलरी में घटित हुई। धुआं निकलता देख पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कूलर में आग लगी थी। मुख्यमंत्री योगी मिर्जापुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने और राहत सामग्री बांटने आ रहे हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। इसे लेकर शिवमंगल सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में कार्यक्रम रखा गया। पंडाल में मंच के नजदीक ही मीडिया गैलरी बनाई गई थी, जहां बड़े-बड़े कूलर रखे गए थे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मीडिया गैलरी में रखे एक कूलर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। धुआं निकलता देख कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। पुलिस प्रशासन के अफसर सकते में आ गए। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया। अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी, क्योंकि पंडाल में लोग बैठे हुए थे।
13 साल की छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला....
28 Aug, 2023 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एटा के अलीगंज थना क्षेत्र में 13 साल की छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परिजन व ग्रामीणों में अंसतोष और गुस्सा है। शनिवार को परिजन ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर थाने के सामने आत्महत्या करने की बात कही थी। उधर, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस ने अलग से एक एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन कर दिया है, जो केवल इसी मामले की जांच और खुलासे पर काम करेगी।
ये है मामला
21 अगस्त को कक्षा 7 की छात्रा घर से स्कूल पढ़ने गई थी। छुट्टी के बाद घर न लौटने पर उसकी तलाश की गई तो शव मक्का के खेत में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम हुआ तो दुष्कर्म की भी पुष्टि हो गई। इसके बाद ग्रामीणों में रोष पनप गया था। 22 अगस्त को उन्होंने शव रखकर सड़क पर जाम भी लगाया था। इसमें पुलिस ने 250-300 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली। जबकि छह दिन बीतने के बाद भी किसी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसको लेकर ग्रामीणों में गुस्सा और बढ़ गया है।
आत्महत्या की चेतावनी
शनिवार को मृत छात्रा के पिता, माता और भाई ने वीडियो वायरल किए थे। कहा था कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। थाने के सामने पूरा परिवार आत्महत्या करेगा।
एसआईटी हुई गठित
उधर, पुलिस ने मामले के जल्द खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस को कानून व्यवस्था संबंधित अन्य मामलों में समय देना पड़ता है। इसलिए इस मामले की जांच के लिए ही एक एसआईटी का गठन कर दिया गया है। निरीक्षक बेगराम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
गुमशुदगी की तहरीर दी तो खुला हत्या का राज....
28 Aug, 2023 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ से सटे सरधना थानाक्षेत्र के छुर गांव में पिता संजीव तालियान (50) द्वारा बेटे सचिन (27) की हत्या की वारदात से हर कोई हैरान है। हत्याकांड का खुलासा मां मुनेश देवी की तहरीर के बाद हुआ। 26 अगस्त को सचिन की मां ने गुमशुदगी की तहरीर देते हुए पति पर शक जताया था। इसके बाद पुलिस ने संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि संजीव तालियान अपने बेटे सचिन को रास्ते से हटाने के बाद दूसरी शादी करने की तैयारी में था। पुलिस की जांच में सामने आया कि संजीव ने कुछ संपत्ति खरीदी थी, जो अवैध संबंधों में एक महिला के बच्चों के नाम कर दी। जिस कारण सचिन और मुनेश का परिवार में कलह बढ़ती जा रही थी। कुछ दिन पहले भी सचिन पर रास्ते में गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया था। सचिन एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी पहुंचाने का काम करता था। बीमारी मां के साथ पिता से अलग गांव में रह रहा था। 22 अगस्त को अमित मां को देखने अस्पताल गया था। रास्ते से ही वह लापता हो गया था।
मां बोली-मेरा तो सब कुछ खत्म हो गया
नदी से सचिन का शव निकालकर पुलिस ने उसकी मां से शनाख्त कराई। बेटे का गला-सड़ा शव देख मां बदहवास होकर गिर पड़ी। यही कहती रही कि मेरा लाल चला गया अब मेरा ख्याल कौन रखेगा। मेरा तो सबकुछ खत्म हो गया।
हत्या से पहले होटल में खाया था खाना
सचिन की हत्या के लिए पिता ने गांव के ही अमित को पांच लाख की सुपारी दी थी। वारदात वाले दिन अमित ने सचिन को झांसे में लिया और मेरठ के एक होटल में खाना खिलाया। फिर अमित और सचिन मेरठ करनाल हाईवे से भूनी पहुंचे और एक शराब की बोतल खरीदी। शराब पीने के बाद बेहोश होने पर अमित ने व्हाट्सएप कॉल कर संजीव को बुला लिया। वहां पहुंचकर दोनों ने ईंट से वार किया और गमछे से गला दबाकर हत्या की।
वर्ष 2015 में भी जेल जा चुका है अमित
पुलिस के अनुसार अमित (30) पहले भी एक हत्या के मामले में 2015 में जेल जा चुका है। सचिन की हत्या के बाद संजीव और अमित ने रिश्तेदारों को फंसाने की कोशिश की। मोबाइल को बिटावदा में गोबर के ढेर में दबा दिया था। हिंडन नदी के आसपास बागपत और बुढ़ाना क्षेत्र में सचिन की कई रिश्तेदारी हैं। ऐसे में रिश्तेदारों पर शक जाए, इसको देखते हुए मोबाइल बायवाला के पास छिपा दिया। बाइक और शव अलग-अलग फेंक दिए। बाइक की नंबर प्लेट तोड़कर जमीन में दबा दी।
दोस्त के सीने में उतारीं दो गोलियां....
28 Aug, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुए बैंककर्मी हत्याकांड में कातिल कोई और नहीं, बल्कि दोस्त ही निकला। बैंककर्मी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस को लाश के बारे में सूचना दी। इतना ही नहीं वो इस हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस के साथ घूमता रहा, लेकिन उसकी चालाकी पुलिस के सामने बहुत समय तक नहीं टिक सकी। उसकी एक गलती ने पुलिस को ऐसा मौका दिया कि इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई।
ये है मामला
थाना बरहन में बैंककर्मी कोमल सिंह की कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी। उसके दो गोलियां मारी गईं थी। लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। वहीं मृतक का दोस्त सूरज कुशवाह भी पुलिस के साथ था। उसने ही पुलिस को इस हत्या और लाश के बारे में जानकारी दी थी। सूरज जिस तरह पुलिस को गुमराह कर रहा था, उससे शक उसी पर गहरा गया। पुलिस ने जब सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया।
इसलिए की थी हत्या
पुलिस ने बताया कि बैंककर्मी कोमल सिंह ने सूरज कुशवाह को ब्याज पर रकम दी थी। लंबे समय से वो ब्याज नहीं दे रहा था, इस वजह से ये रकम 1 लाख 20 हजार रुपये हो गई। कोमल सिंह को ये पैसे वापस न करने पड़ें, इसलिए सूरज कुशवाह ने उसके कत्ल की साजिश रची।
घूमता रहा पुलिस के साथ
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कोमल सिंह को दो गोलियों मारीं, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को उस पर शक न हो, इसलिए वो पुलिस के साथ लगातार घूमता रहा। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर कोमल सिंह का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या....
28 Aug, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले के गांव लावर में अलग-अलग पशुशाला सो रहे चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मरने वालों में प्रताप (55) उनका भतीजा उमेश (35) शामिल है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रेम-प्रसंग में हत्या का मामला सामने आ रहा है। एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने घटना स्थल पर जाकर जानकारी की।
विपिन ने पांच साल तक युवती को लिव-इन में रखा....
28 Aug, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद में तैनात सिपाही विपिन के खिलाफ बरेली की रहने वाली युवती ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि विपिन ने पांच साल तक उसे पत्नी की तरह साथ रखा। जब उसने शादी करने के लिए कहा तो उसे पीटकर भगा दिया। बारादरी क्षेत्र की युवती ने कैंट थाना प्रभारी को बताया कि वह शादीशुदा और एक बच्चे की मां है। पति से अनबन के बाद अलग रहकर दूसरों के घर में घरेलू काम करती थी। सिरौली थाने के गिरधरपुर का निवासी विपिन वर्ष 2019 में उसके संपर्क में आया। वह 24 बटालियन पीएसी मुरादाबाद में सिपाही है। विपिन उसे घुमाने ले गया, फिर नशा देकर उसके साथ संबंध बनाए।
सिपाही ने अश्लील वीडियो फोटो भी बनाए
सिपाही ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरन संबंध बनाता रहा। फिर शादी का झांसा देकर उसे पत्नी की तरह कैंट थाना क्षेत्र में अपने साथ रखा। इसी साल जुलाई में जब उसने शादी का दबाव बनाया तो विपिन ने इनकार कर दिया। विरोध पर पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। कैंट थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। युवती का मेडिकल परीक्षण और कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। साथ ही पीएसी मुरादाबाद के अधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
उत्साह के साथ बाबाधाम पहुंच रहे श्रद्धालु....
28 Aug, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दो माह के श्रावणी मेले के अंतिम सोमवारी को एक बार फिर से कांवड़ियों की भारी भीड़ बाबा नगरी में उमड़ने की संभावना है। इस सोमवार को प्रदोष भी है। इसको लेकर ज्यादा भक्तों के बाबाधाम पहुंचने की उम्मीद है।
बड़ी संख्या में देवघर पहुंच रहे हैं भोले बाबा के भक्त
सोमवारी से पहले ही रविवार को यहां के तीनों अस्थायी बस पड़ाव पूरी तरह से भर चुके थे। वहीं सभी टेंट सिटी में भी श्रद्धालु भर गए थे। शहर के होटल, लाॅज व धर्मशाला में भी काफी संख्या में श्रद्धालु भरे हुए थे। बहुत से भक्त रविवार को बाबाधाम तो पहुंच गए, लेकिन सोमवारी को पूजा करने की सोचकर कल जलार्पण नहीं किया। वहीं रविवार रात से सोमवार सुबह तक काफी संख्या में वाहनों, ट्रेन से कांवड़ियों के बाबाधाम पहुंचने की उम्मीद है। इसको लेकर प्रशासन के स्तर पर व्यापक तैयारी की गई है।
भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार
जानकारी हो कि पिछले सोमवारी को कांवड़ियों की रिकाॅर्ड भीड़ उमड़ पड़ने के कारण शहर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। इसका असर पूजा व्यवस्था पर भी देखने को मिला। मंदिर देर रात तक खुला होने के कारण प्रशासन को पुरोहित समाज के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार प्रशासन द्वारा ज्यादा बेहतर व दुरूस्त तैयारी की गई है। ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को एक बार फिर से पूरे जोश व दम के साथ काम करने को कहा गया।
श्रावणी मेले में उमड़ी कांवड़ियों की रिकार्ड भीड़
जानकारी हो कि इस बार श्रावणी मेला के दौरान कांवड़ियों की रिकार्ड भीड़ उमड़ी है। इस बार मेला दो माह का था। ऐसे में रविवार तक 47 लाख से अधिक कांवड़ियों ने बाबाधाम में पूजा की है। यह संख्या सोमवार को 49 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं इस माह के अंत तक यह संख्या पहली बार 50 लाख के पार पहुंचने की संभावना है। श्रावणी मेला के दौरान पहले 15 दिनों के बाद मालमास के दौरान कांवड़ियों की भीड़ कुछ कम हो गई थी, लेकिन मलमास के बाद फिर से कांवड़ियों की रौनक मेले में लौट आई। इसके साथ ही मेला के दौरान दुकानदारों व कारोबारियों के चेहरे पर जो मायूसी छाई थी, उसमें खुशी की मुस्कान लौट आई।
रविवार को 1.04 लाख ने किया बाबा का जलाभिषेक
श्रावणी मेला में नागेश के दरबार में भक्तों के आने का क्रम अनवरत जारी है। पुत्रदा एकादशी पर रविवार को उमस भरी गर्मी के बावजूद फौजदारी दरबार की पावन नगरी में कांवरियों की कतार शिवगंगा घाट तक पहुंच गई। आठ बजे तक 1.04 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसमें से कतारबद्ध व्यवस्था के तहत 80 हजार श्रद्धालुओं ने जबकि जलार्पण काउंटर के माध्यम से 24 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।
झारखंड में पूरी तरह से मौसम रहेगा साफ....
28 Aug, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज झारखंड में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे। वहीं, कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ वर्षा होने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग ने किसी भी इलाके में आंधी तूफान व भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि अगले दो तीन दिनों राज्य में मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला में मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, आज चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला क्षेत्र में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। शाम के समय वर्षा की भी संभावना है। चाईबासा में न्यूनतम 26 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तापमन रहने की संभावना है। जमशेदपुर में न्यूनतम 27 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है। इसके अलावा, सरायकेला में न्यूनतम 26 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है।
पलामू में मौसम का हाल
पलामू ,गढ़वा व लातेहार में तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। इस कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहेंगे। अधिकतम ताममान में 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक और बढ़ोतरी हो सकती है। यहां रविवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले कई दिनों तक मौसम के मिजाज में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं।
चतरा और कोडरमा में मौसम का हाल
चतरा में आज मौसम सामान्य रहेगा। धूप और बादल के बीच लुक्का-छिपी का खेल चलता रहेगा। वर्षा की संभावना कम है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, कोडरमा में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
रिंग रोड की ग्रीन पट्टी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण....
27 Aug, 2023 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिंग रोड के ग्रीन पट्टी में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है। रिंग रोड के दायरे में 1000 से अधिक लोगों पर अवैध निर्माण को लेकर यूसी केस दर्ज किया है। इसके बावजूद भी अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है। रिंग रोड के किनारे पर 15 मीटर के दायरे को ग्रीन पट्टी माना गया है। इस पर निर्माण की मनाही है। नियमानुसार यह जमीन नगर विकास विभाग की होगी, लेकिन लोग इस पर भी कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। इस जगह पर लोग खासकर मकान, दुकान व मार्केट बना रहे हैं। यह पर्यावरण के हित में नहीं है।
आरआरडीए ने नगर विकास विभाग को लिखा पत्र
इसको लेकर आरआरडीए ने नगर विकास विभाग को भी पत्र लिखा है। हालात यह हैं कि रिंग रोड के आसपास जितनी भी मार्केट, होटल, बैंक्वेट हॉल, पेट्रोल पंप व वेयरहाउस बने हुए हैं या बन रहे हैं, लगभग सभी अवैध हैं। इन सभी का निर्माण बिना नक्शा के ही हुआ है।
क्या है ग्रीन पट्टी?
रिंग रोड के दोनों किनारे के पास 15 मीटर तक ग्रीन पट्टी का निर्धारण किया गया है। इस ग्रीन पट्टी में तीन लेयर तक पेड़-पौधे लगाए जाने हैं। पेड़-पौधे के लिए निर्धारित जमीन पर धड़ल्ले से लोग कब्जा कर रहे हैं। इसके आसपास होटल, मार्बल टाइल्स के शो रूम जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान बना लिए गए हैं। इससे पेड़-पौधे नहीं लग पा रहे हैं। सुकुरहुट्टू रिंग रोड के कैला महतो चौक के पास हरी पट्टी के अंदर मार्केट का निर्माण कर लिया गया है। आरआरडीए ने इसको लेकर नोटिस भी जारी किया है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। नगड़ी थाना क्षेत्र रिंग रोड में 15 मीटर की हरी पट्टी में भी अतिक्रमण किया गया है। स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से घर व दुकान बना लिए हैं।
आदित्य चौरसिया की रात में तीन बजे कुछ लोगों ने कर दी पिटाई....
27 Aug, 2023 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रही नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अव्यवस्था का आलम है। शुक्रवार की रात आदित्य चौरसिया को रात में तीन बजे कुछ लोगों ने पीट दिया। मुंबई में प्रशिक्षण ले रहे आदित्य धनबाद के रहने वाले हैं और वे झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां आए थे।
आदित्य ने कराई प्राथमिकी
आदित्य ने इस संबंध में खेलगांव थाने में प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी में आदित्य ने झारखंड किक बॉक्सिंग संघ के सचिव विपुल मिश्रा पर जान से मारने की धमकी देने और उनके भाई बिमल मिश्रा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
रजिस्ट्रेशन सूची में आदित्य का नाम नहीं
आदित्य ने बताया कि शुक्रवार देर रात दस की संख्या में आए लोगों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं, बिमल मिश्रा ने उसे डंडे से पीटा। उसके मुंह को दबाया और घसीटते हुए स्टेडियम के बाहर ले गया। आदित्य ने बताया कि पहले हमें प्रतियोगिता में आमंत्रित किया। जब यहां पहुंचे तो कई खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया। कुछ से अधिक पैसे की मांग की गई। हमें पहले बताया गया कि तुम्हारा रजिस्ट्रेशन हो गया है, लेकिन बाद में पता चला कि सूची में मेरा नाम नहीं है।
इंसानी दरिंदे ने आठ साल के बच्चे को कुएं में फेंका....
27 Aug, 2023 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में एक व्यक्ति ने एक आठ साल के बच्चे को कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बगडू थाना पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उक्त व्यक्ति की निशानदेही पर कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया।
गांव में पुलिस बल की तैनाती
पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में किसी भी तरह की तनावपूर्ण स्थिति को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। गांव में अभी भी पुलिस बल तैनात है। शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। पुलिस आगे की प्रक्रिया कर रही है। घटना के पीछे की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है।
क्या है मामला?
बताया जाता है कि मूल रूप से कुडू थाना क्षेत्र के ओपा गांव निवासी किशोर महली का 8 वर्षीय पुत्र आशीष महली बगडू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में अपने मामा नागेंद्र महली के घर में रहता था। इसी बीच आशीष शनिवार की शाम फुटबॉल मैच देखने के लिए गांव में गया हुआ था। जहां से उसे गांव का ही रहने वाला मीर महमूद का पुत्र मीर फारूख बरगला कर अपने साथ ले गया, जिसके बाद उसने गांव एक कुएं में आशीष को धकेल दिया। इससे आशीष की मौत हो गई। जब काफी देर तक आशीष अपने घर नहीं लौटा तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की, परंतु आशीष के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। इसी बीच आशीष के मामा नागेंद्र महली और अन्य लोगों को यह जानकारी हुई कि मीर फारूक आशीष को अपने साथ लेकर गया था। मामले की सूचना बगडू थाना पुलिस को दी गई। बगडू थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मीर फारूक को हिरासत में ले लिया। मीर फारूक को थाना में लाकर पूछताछ की गई तो उसने आशीष को कुएं में फेकने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद आशीष का शव कुएं से बरामद किया गया।
ये चार हैं दुर्घटना के जिम्मेदार, जिनकी लापरवाही से हुआ हादसा....
27 Aug, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मदुरै में चेन्नई स्पेशल ट्रेन के कोच में आग नहीं लगती अगर भसीन ट्रैवेल एजेंट अपनी जिम्मेदारी सही से निभाता। आरपीएफ, रेलवे प्रशासन इन सबने अगर अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाई होती तो भी ये नौबत नहीं आती। वे लोग भी कम जिम्मेदार नहीं, जो ट्रेन में रसोई गैस सिलेंडर लेकर गए। हर ट्रेन के हर कोच में जगह-जगह ज्वलनशील पदार्थों को लेकर नहीं चलने की चेतावनी लिखी होती है। जो कोच में सवार थे उन्होंने भी ये चेतावनी न जाने कितनी बार पढ़ी होगी।
इनकी लापरवाही यात्रियों की जिंदगी पर पड़ी भारी
1 : भसीन ट्रैवेल एजेंट
इसी एजेंट ने टूरिस्ट कोच की बुकिंग आईआरसीटीसी से की। बुकिंग के दौरान एजेंट ने शपथपत्र भी दिया था। ऐसे में एजेंट को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि बोगी में किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ न जाने पाए।
2: आरपीएफ
लखनऊ जंक्शन पर तैनात आरपीएफ की जिम्मेदारी थी कि वह बोगी की जांचकर देखती कि यात्री कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर तो नहीं जा रहे हैं। ले जाने की स्थिति में आरपीएफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए था।
3. यात्री
ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में न चलें, इसे लेकर रेलवे प्रशासन अभियान चलाता है। ट्रेनों के हर कोच में इसके लिए जागरूकता संदेश लिखा होता है। बावजूद इसके अनदेखी करना आपराधिक गलती है।
4. रेलवे प्रशासन
जिस कोच में आग लगी वह कई ट्रेनों में जुड़ा। यह ट्रेन दक्षिण रेलवे से लेकर उत्तर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे के जोन से होते हुए गुजरी। ऐसे में इन जोन के स्टेशनों पर भी जांच क्यों नहीं हुई?
ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं, एजेंट को देखना चाहिए था
मदुरै में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे के लिए जिम्मेदार पर कार्रवाई कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से बिठाई गई जांच के बाद ही हो सकेगी। एजेंट ने टूरिस्ट कोच बुक कराया, उसने शपथपत्र दिया, उसे सुनिश्चित करना चाहिए था कि कोई ज्वलनशील पदार्थ न ले जाया जाए।
हादसे के बाद जागे...जांच की रस्मअदायगी भी हो गई
चेन्नई स्पेशल ट्रेन के टूरिस्ट कोच में सिलेंडर से आग लगने की घटना के बाद रेल प्रशासन ने शनिवार को लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों के सामान की जांच कराई। इस दौरान किसी के पास गैस सिलेंडर या अन्य ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला। हालांकि कई जगह यात्री बिना जांच ही सामान ले जाते दिखे। कोच के अंदर भी जांच के नाम पर रस्म अदायगी की गई।
प्रदेश में छह बिजली उत्पादन इकाइयां हुई ठप....
27 Aug, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में छह बिजली उत्पादन इकाइयां ठप हो गई हैं। इससे 1937 मेगावाट कम बिजली उत्पादन हो रहा है। ऐसे में बारिश थमी और गर्मी बढ़ी तो प्रदेशवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। उत्पादन ठप होने की वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है। प्रदेश में पिछले सप्ताह चार विद्युत उत्पादन इकाई ठप हो गई थीं। इस बार छह उत्पादन इकाई ठप हुई हैं। इसमें टांडा की दो यूनिटों से 220 मेगावाट, मेजा से 528 मेगावाट, रिहंद से 189 मेगावाट, अनपरा की दो यूनिटों से एक हजार मेगावाट बिजली पावर कॉरपोरेशन को मिलती थी। इसमें टांडा की एक और मेजा की एक यूनिट रविवार को शुरू हो सकती है, जबकि रिहंद और अनपरा की उत्पादन इकाइयां 29 अगस्त तक शुरू होने की संभावना है। पावर कॉरपोरेशन की ओर से उत्पादन इकाइयों के ठप होने की वजह तकनीकी खामी (ब्वायलर ट्यूब लिकेज) बताया जा रहा है। इन यूनिटों के ठप होने से उत्पादन कम हो रहा है। ऐसी स्थिति में गर्मी बढ़ी तो प्रदेशवासियों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि, अभी प्रदेश में बिजली की मांग करीब 24 हजार मेगावाट है। इसमें उत्पादन निगम की यूनिटों से 3915 मेगावाट बिजली मिल रही है, जबकि 12 हजार मेगावाट आयातित बिजली से काम चलाया जा रहा है। फिलहाल इस मौसम में भी ग्रामीण इलाके में 18 घंटे के बजाय 17.58 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है। विभागीय रिपोर्ट में सिर्फ ग्रामीण इलाके में दो मिनट की कटौती दिखाई जा रही है।
तकनीकी कारणों से बंद हुई यूनिटें
प्रदेश में बिजली का इंतजाम है। उपभोक्ताओं को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। कुछ यूनिट तकनीकी कारणों से बंद हुई हैं। इस तरह की समस्या कभी-कभार आती रहती है। टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही ये इकाइयां फिर से बिजली उत्पादन करने लगेंगी।
कासगंज में युवती और छात्रा का अपहरण....
27 Aug, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कासगंज के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक युवती और छात्रा के अपहरण करने का मामला सामने आया है। पहले मामले में परिवार के लोगों ने शादी के उद्देश्य से युवती के अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं छात्रा के स्कूल से लौटकर घर वापस ने आने पर परिवार के लोगों ने उसे अगवा किए जाने की तहरीर पुलिस को दी है। कासगंज के सहावर क्षेत्र के गांव से 10 अगस्त की रात्रि युवती अपने घर से बिना बताए कहीं चली गईं। युवती के लापता होने पर परिजन को चिंता हुुई। परिजन ने उसकी तलाश हर संभव स्थान पर की गई। तलाश के दौरान परिजन को जानकारी हुई कि उसे कमलेश निवासी रानामऊ शादी करने के उद्देश्य से अगवा कर ले गया है। मामले में युवती के पिता ने मामले की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ पुत्री को अगवा किए जाने की तहरीर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
स्कूल गई छात्रा को किया अगवा, भाई ने कराई रिपोर्ट दर्ज
एक गांव से 23 अगस्त को छात्रा पढ़ने के लिए स्कूल जाने की कहकर घर से गई। वह स्कूल पढ़ने के बाद घर नहीं आई। इस पर परिजन को चिंता हुुई। परिजन ने उसकी तलाश शुरु कर दी। उसकी तलाश रिश्तेदारियां एवं उसकी सहेलियों के यहां भी की गई। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं लग सका। जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उसके भाई ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं अज्ञात के खिलाफ अगवा किए जाने की तहरीर दी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर अगवा किए जाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।