व्यापार (ऑर्काइव)
नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट लेकर आ रहा देश का पहला रिटेल REIT IPO....
29 Apr, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन के स्पॉन्सर वाली नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट मई की शुरुआत में शेयर बाजार से REIT IPO के जरिए 3200 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है। कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला ये आईपीओ 9 मई को खुलेगा।
REIT का पूरा नाम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है। नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट द्वारा पेश किया जाने वाला ये आईपी देश का पहला रिटेल रियल एस्टेट यील्ड वाला REIT होगा। इससे पहले भी देश में तीन REIT लिस्ट हो चुके हैं, लेकिन वे तीन ऑफिस रियल एस्टेट से संबंधित थे।
IPO में फ्रैश इशू और ओएफएस दोनों शामिल
SEBI के पास दाखिल किए गए दस्तावेज के मुताबिक, इस पब्लिक इशू का कुल साइज 3200 करोड़ रुपये हो सकता है। इसमें 1400 करोड़ का फ्रैश इशू और 1800 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल होगा। पिछले साल नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट ने बाजार नियामक सेबी के पास रिटेल आरईआईटी लाने के लिए डीआरएचपी जमा कराई थी। कंपनी के ओर से पहले इशू साइज 4,000 करोड़ रुपये तय किया गया था।
नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट के पास देश के 14 बड़े शहरों में 17 से ज्यादा शॉपिंग मॉल्स हैं और इनका एरिया 9.8 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में दिल्ली के साकेत में स्थित सलेक्ट सिटी मॉल भी है।
क्या होता है REIT?
REIT निवेश का एक लोकप्रिय माध्यम है, इसकी मदद से बड़ी -बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां निवेशकों को ऑफिस पार्क और मॉल्स जैसी रियल एस्टेट में निवेश का मौका देती हैं। REIT शेयर की तरह ही होता है और एक्सचेजों पर खरीद बिक्री कर सकते हैं।
मौजूदा समय में भारत में माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी, ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट और एंबेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी एक्सचेंज पर लिस्ट है।
PM Kisan पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने की ये घोषणा....
29 Apr, 2023 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान निधि से देश के करोड़ों किसानों को फायदा हो रहा है. इसके अलावा कई राज्यों की तरफ से किसानों की बेहतरी के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों आर्थिक रूप से और मजबूत करने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्र शासित प्रदेशों (UT) से पीएम-किसान सहित सभी केंद्रीय कार्यक्रमों को पूरी तरह लागू करने के लिए कहा.
एग्रीकल्चर सेक्टर के व्यापक विकास
उन्होंने कहा कि किसानों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए. सरकारी बयान जारी करके कहा गया कि तोमर की अध्यक्षता में एग्रीकल्चर सेक्टर के व्यापक विकास के मकसद से केंद्र शासित प्रदेशों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मीटिंग हुई. तोमर ने कहा कि पीएम मोदी देश के चौतरफा विकास के लिए विभिन्न् योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम के पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं.
100 फीसदी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों में भी सरकार की इन योजनाओं का 100 फीसदी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. वहां के सभी किसानों को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी पात्र किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा अन्य राज्यों के साथ इन क्षेत्रों को भी विकास की दौड़ में आगे होना चाहिए. केंद्र शासित प्रदेशों के छोटे किसानों के लाइफस्टाइल में भी बदलाव होना चाहिए. मंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार के पास योजनाओं और धन की कोई कमी नहीं है, योजनाओं के पूर्ण कार्यान्वयन की जरूरत है.'
1 मई से बदल जाएंगे ATM और GST सहित कई नियम....
29 Apr, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अप्रैल का महीना समाप्त होने में दो ही दिन शेष रह गए हैं। इसके बाद मई का महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने की शुरुआत से कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होता है। इन बदलवों का असर सीधे तौर पर आपकी जेब पर होता है। ऐसे में आपको इन नियमों को जान लेना जरूरी है, नहीं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
GST नियमों में बदलाव
मई की शुरुआत से कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव होने वाला है। नए नियम के मुताबिक, अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेनदेन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। मौजूदा समय में इनवॉयस जनरेट और उसे अपलोड करने की तारीख के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है।
म्यूचुअल फंड में केवाईसी अनिवार्य
बाजार नियामक सेबी की ओर से म्यूचुअल फंड कंपनियों को कहा गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में निवेश करें। यह एक मई से लागू हो जाएगा। इसके बाद निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं।
एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दाम
हर महीने की शुरुआत में सरकार एलपीजी, सीएनसी-पीएनजी के नए दाम जारी करती है। पिछले महीने सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 91.50 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर घटकर 2,028 रुपये हो गया था। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था। सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी बदलाव हो सकता है।
PNB ATM से लेनदेन
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो ये बदलाव आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और लेनदेन असफल हो जाता है। तो बैंक की ओर से 10 रुपये+GST ली जाती है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
29 Apr, 2023 10:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत जारी है। शनिवार को इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव मई 2022 में हुआ था।
कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम रोज सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 79.54 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 76.78 डॉलर प्रति बैरल है।
कैसे पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम
SMS से आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस करें। इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजें। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें।
रिलायंस की इस कंपनी की हो रही है नीलामी, बैंकों के साथ कल होगी बैठक....
28 Apr, 2023 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) के लिए हुई नीलामी में हिंदुजा समूह की कंपनी आईआईएचएल की तरफ से लगाई गई 9,650 करोड़ रुपये की बोली पर कर्जदाताओं की शुक्रवार को होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि कर्जदाताओं की समिति शुक्रवार को होने वाली बैठक में आईआईएचएल की बोली पर फैसला करेगी. बुधवार को हुई दूसरे दौर की नीलामी में इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी.
पहले दौर में लगाई 8640 करोड़ की बोली
सूत्रों के मुताबिक, कर्जदाताओं के समक्ष आईआईएचएल की तरफ से एक कर्ज समाधान योजना का खाका भी रखा जा सकता है. दूसरे चरण की नीलामी में अकेले आईआईएचएल ने बोली लगाई जबकि टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स और सिंगापुर की ओकट्री ने बोली प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया. नीलामी के पहले दौर में टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स ने 8,640 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
कितना तय हुआ था आधार मूल्य?
रिलायंस कैपिटल के ऋणदाताओं की समिति ने दूसरे दौर की नीलामी के लिए 10,000 करोड़ रुपये का आधार मूल्य तय किया था. वहीं, पहले दौर की नीलामी के लिए न्यूनतम बोली 9,500 करोड़ रुपये तय की गई थी. सूत्रों ने कहा कि आईआईएचएल ने 9,650 करोड़ रुपये की समूची राशि को नकद में देने की बात कही है. इसके अलावा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस में वह 300 करोड़ रुपये लगाने और 50 करोड़ रुपये का अलग से भुगतान करने के लिए भी तैयार है.
बुधवार को हुई थी दूसरे दौर की नीलामी
उच्चतम न्यायालय से दोबारा नीलामी करने की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को दूसरे दौर की नीलामी हुई थी. हालांकि, न्यायालय के अंतिम फैसले पर ही दूसरे दौर की बोली प्रक्रिया का नतीजा निर्भर करेगा.
8,110 करोड़ की लगाई गई थी बोली
दरअसल, पहले दौर की नीलामी में सर्वाधिक बोली लगाने वाली टॉरेंट ने आईआईएचएल पर बाद में संशोधित बोली लगाने का आरोप लगाते हुए उसे न्यायालय में चुनौती दी हुई है. गत दिसंबर में संपन्न पहले दौर की नीलामी में आईआईएचएल ने पहले 8,110 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन बाद में उसे संशोधित कर 9,000 करोड़ रुपये कर दिया था.
आरबीआई ने लिया था ये फैसला
कर्जदाताओं ने उम्मीद के अनुरूप बोली नहीं मिलने पर दूसरे दौर की नीलामी करने का फैसला किया था. रिजर्व बैंक ने भुगतान में चूक और गंभीर परिचालन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए 29 नवंबर, 2021 को रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था.
सोना-चांदी की कीमत में आई जबरदस्त गिरावट....
28 Apr, 2023 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने-चांदी के रेट में लगातार उठा-पटक चल रही है. यदि आप भी सोने या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कम हुए रेट को सुनकर आप भी खुश हो सकते हैं. एक बार फिर से सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि चांदी के रेट में आज मिला-जुला रुख देखा गया. मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का रेट गिर गया, वहीं चांदी के रेट में तेजी आई है. सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के रेट में गिरावट देखी जा रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में सोना 65,000 के पार पहुंच सकता है.
सोने और चांदी के रेट में पिछले करीब दो महीने से तेजी का सिलसिला बना हुआ है. फरवरी के महीने में सोना गिरकर 55000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन उसके बाद सोने के दाम में उठा-पटक चल रही है. जानकार सोने में तेजी के अलावा चांदी में भी उछाल आने की संभावना जता रहे हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि कुछ ही महीनों में चांदी 80,000 रुपये तक जा सकती है.
MCX पर शुक्रवार को मिला-जुला रुख
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख देखा गया. शुक्रवार दोपहर के समय सोना 61 रुपये की गिरावट के साथ 59840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 49 रुपये की तेजी के साथ 75329 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करता देखा गया. इससे पहले गुरुवार को सोना 59901 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 75280 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में जबरदस्त गिरावट
सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से रोजाना जारी किये जाते हैं. शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड करीब 350 रुपये गिरकर 60169 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी गिरावट देखी गई और यह 500 रुपये प्रति किलो गिरकर 73934 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इसी दिन 23 कैरेट वाला सोना 59928, 22 कैरेट वाला सोना 55115 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45127 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
पुरानी पेंशन बहाली के बाद सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला....
28 Apr, 2023 10:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करके हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है. इससे पहले प्रदेश सरकार की तरफ से पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. राज्य सरकार की तरफ से सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन को 1 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. इसके बाद सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता / महंगाई राहत (DA / DR) का तोहफा दिया गया है. इसका फायदा सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से मिलेगा.
सवा साल पहले से लागू हुआ डीए
हिमाचल सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते का ऐलान करते हुए कहा गया राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा. मुख्य सचिव ने एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा कि 1 जनवरी, 2022 से महंगाई भत्ता (DA Hike) को मौजूदा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है. सरकार का आदेश अखिल भारतीय सेवाओं, हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के अधिकारियों और यूजीसी संवर्ग के तहत आने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा.
डीए का भुगतान अप्रैल से किया जाएगा
नोटिफिकेशन में कहा गया कि अतिरिक्त डीए का भुगतान अप्रैल से किया जाएगा. वहीं 1 जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2023 (15 महीने) तक के बकाया को जीपीएफ अकाउंट में जमा किया जाएगा. कर्मचारियों के जीपीएफ अकाउंट में सरकार की तरफ से एकमुश्म मोटा पैसा जमा किया जाएगा. सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के इस कदम से 2.15 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 90,000 पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा.
केंद्रीय कर्मचारियों का हुआ 42% डीए
इससे पहले सरकार की तरफ से राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. साथ ही सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये महीना देने का भी ऐलान किया था. आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 1 जनवरी, 2023 से संशोधन किया गया है. इसे सरकार ने 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42% कर दिया है, जो कि 1 जनवरी 2023 से लागू हुआ है.
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार में; सेंसेक्स 70 अंक चढ़ा, निफ्टी सपाट....
28 Apr, 2023 10:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में ऐसे तो कारोबार हरे निशान पर शुरू हुआ पर शुरुआती मिनटों में ही बाजार लाल निशान की ओर फिसल गया। शुरुआती कारोबार में बाजार ने अपनी लगभग 70 अंकों की बढ़त गंवा दी। फिलहाल सेंसेक्स 37.43 (-0.06%) अंकों की गिरावट के साथ 60,611.95 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी लगभग सपाट ढंग से 4.00 (-0.02%) अंक फिसल कर 17,911.05 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
28 Apr, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज शुक्रवार 28 अप्रैल के लिए देश में पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज का दिन भी वाहन चलाने वालों के लिए राहत भरा है, क्योंकि आज भी तेल के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने आज महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत अन्य शहरों के लिए भी तेल के दाम जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि तेल के दामों में 22 मई 2022 से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रोजाना जारी होते हैं दाम
देश की सभी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे कच्चे तेल की कीमतों और भारत सरकार के निर्देशों के तहत तेल के दामों को देश भर में तय करते हैं। देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए घर बैठे फोन पर तेल के दामों की जानकारी के लिए एसएमएस की सुविधा दी है।
आपको सिर्फ 92249 92249 नंबर पर RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर भेजे सकते हैं। हालांकि दिल्ली वासियों अपने फोन पर RSP 102072 लिखकर इस नंबर पर 92249 92249 एसएमएस कर तेल के ताजा रेट्स पता कर सकते हैं।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने जारी की नई लीव पॉलिसी....
27 Apr, 2023 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो यह खबर आपके लिए है. सरकार की तरफ से कर्मचारियों के लिए छुट्टियों की नई पॉलिसी बनाई गई है. इसके तहत अब केंद्रीय कर्मचारियों को पहले से ज्यादा छुट्टियां मिल सकेंगी. केंद्रीय कर्मचारी को अब आर्गन डोनेट करने पर 42 दिन की स्पेशल कैजुअल लीव मिल सकेंगी. डीओपीटी (DoPT) की तरफ से जारी ऑफिशियल मेमोरेंडम (OM) में बताया गया कि किसी कर्मचारी की तरफ से शरीर का कोई अंग डोनेट किया जाता है तो यह बड़ी सर्जरी है. इसके लिए अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही रिकवरी में भी समय लगता है.
30 दिन की लिमिट बढ़ाकर 25 दिन की गई
किसी इंसान की मदद करने और केंद्रीय कर्मचारियों के बीच अंग दान को बढ़ावा देने के मकसद से किसी भी कर्मचारी को अधिकतम 42 दिन की स्पेशल लीव दी जाएं. इसके लिए नियम भी तय हो गए हैं. मौजूदा नियम के तहत किसी कैलेंडर ईयर में आकस्मिक अवकाश के रूप में अधिकतम 30 दिन की छुट्टियों की मंजूरी मिलती है. नया नियम 25 अप्रैल, 2023 से प्रभाव में आ गया है.
सभी कर्मचारियों के लिए लागू नहीं होगा नियम
डीओपीटी (DoPT) की तरफ से जारी मेमोरेंडम में कहा गया है कि यह आदेश सीसीएस (छुट्टी) नियम के तहत सभी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा. इस नियम को चुनिंदा कर्मचारियों पर लागू किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि छुट्टियों से संबंधित नया नियम रेलवे कर्मचारियों, ऑल इंडिया सर्विसेज के कर्मचारियों के लिए नई अवकाश नीति लागू नहीं होगी.
सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि डोनर के अंग को हटाने के लिए की जाने वाली सर्जरी और उसके बाद रिकवरी के लिए अवकाश की अधिकतम सीमा 42 दिन होगी. इसके लिए सरकार की तरफ से पंजीकृत चिकित्सक की अनुशंसा के आधार पर ही छुट्टियां दी जाएंगी. इस प्रकार की छुट्टियों का लाभ अस्पताल में भर्ती होने से एक हफ्ते पहले से उठाया जा सकता है.
फिर आया उछाल शेयर बाजार में, 17900 के पार हुई निफ्टी, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा....
27 Apr, 2023 04:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी में एक बार फिर से उछाल आया है. सेंसेक्स जहां 300 से ज्यादा अंक उछला है तो वहीं निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछला. इसके साथ ही शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद हुआ. लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. आज मंथली एक्सपायरी होने के कारण भी निवेशक अपने सौदों को काटते दिखे.
सेंसेक्स
सेंसेक्स ने आज 60600 का स्तर पार किया. सेंसेक्स का पिछला बंद जहां 60300.58 था, वहीं सेंसेक्स आज 60315.56 के स्तर पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स ने 60271.49 के स्तर का लो बनाया और सेंसेक्स का आज का हाई 60698.31 रहा. वहीं सेंसेक्स आज 348.80 अंक (0.58%) की तेजी के साथ 60649.38 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी
वहीं निफ्टी में भी आज तेज देखने को मिली. निफ्टी आज 17900 के पार चली गई. निफ्टी का पिछला बंद 17813.60 था. इसके साथ ही आज निफ्टी 17813.10 के स्तर पर खुली. निफ्टी ने आज 17797.90 का लो बनाया और निफ्टी का हाई 17931.60 रहा. वहीं निफ्टी ने आज 101.45 अंक (0.57%) की तेजी के साथ 17915.05 पर क्लोजिंग दी.
टॉप गेनर्स-टॉप लूजर्स
आज के बाजार में बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहे. वहीं डीएफसी लाइफ, एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्प, अदानी पोर्ट्स और Axis Bank निफ्टी के टॉप लूजर्स में रहे. इसके अलावा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे टूटकर 81.84 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर रहा.
इन पर नजर
वहीं घरेलू बाजार धीरे-धीरे एक सकारात्मक क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जिसे एफआईआई अंतर्वाह और बैंकों से सकारात्मक चौथी तिमाही आय का समर्थन प्राप्त है. वहीं अगले सप्ताह की फेड नीति पर पैनी नजर रखी जाएगी. FED 25bps की और बढ़ोतरी कर सकता है, लेकिन उम्मीद है कि यह शिखर और एक लंबे ठहराव का प्रतिनिधित्व करेगा
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करें तो भूल न जाएं ये 5 बातें....
27 Apr, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपने आप आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना जटिल लग सकता है, खासकर यदि आप इसे पहली बार कर रहे हैं. हालांकि ई-फाइलिंग वेबसाइट पर हाल के संशोधनों ने किसी भी टैक्स पेशेवर की मदद के बिना आईटीआर फाइल करना आसान बना दिया है. पूरी आईटीआर फाइलिंग प्रक्रिया को वास्तव में आसान बना दिया गया है, खासकर वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए जिनके पास वेतन के अलावा आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है. अगर इनकम टैक्स भरने वाले हैं तो पांच बातों का काफी ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में...
सभी आवश्यक दस्तावेज
आपको अपना आईटीआर फाइल करने के लिए फॉर्म 16, 26एएस, एआईएस/टीआईएस, बैंक स्टेटमेंट, निवेश दस्तावेज, किराए की रसीद आदि जैसे विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. इसलिए आईटीआर रिटर्न फाइल करना शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं, या तो फिजिकल रूप से या फिर इनकी सॉफ्टी कॉपी आपके पास होनी चाहिए.
इनकम के सोर्स
आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आपको अपने सभी आय स्रोतों की स्पष्ट समझ है. जैसे कि वेतन, घर का किराया, व्यावसायिक आय, पूंजीगत लाभ आय इत्यादि. यह आपको सही फॉर्म भरने में मदद करेगा और उन सभी कटौतियों का दावा करेगा जिनके आप हकदार हैं.
सही आईटीआर फॉर्म
विभिन्न प्रकार की आय और करदाताओं के लिए अलग-अलग आईटीआर फॉर्म मौजूद हैं. सुनिश्चित करें कि आप अपने आय स्रोतों और करदाता की श्रेणी के आधार पर सही आईटीआर फॉर्म चुनते हैं.
टैक्सेबल इनकम की गणना
आईटीआर फाइल करने से पहले आपको अपनी कर योग्य आय की गणना करने के लिए आयकर कैलकुलेटर का उपयोग करना चाहिए.
छूट
आईटीआर दाखिल करते समय करदाताओं को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उन सभी कटौतियों और छूटों का दावा कर रहे हैं, जिनके लिए वे पात्र हैं, जैसे कि धारा 80सी, धारा 80डी, वगैरह के तहत उपलब्ध हैं. यह आपकी टैक्स योग्य आय को कम करने और आपकी टैक्स देनदारी को कम करने में मदद करेगा.
Air India : अब 1000 से ज्यादा नए पायलटों को नौकरी देगी कंपनी....
27 Apr, 2023 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टाटा ग्रुप के ओनरशिप वाली एयरलाइन एयर इंडिया अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से ज्यादा पायलट की नियुक्त करेगी. इनमें सीनियर पायलट के अलावा ट्रेनी भी शामिल होंगे. एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें बड़े विमान भी शामिल हैं. कंपनी के पास फिलहाल 1,800 से ज्यादा पायलट हैं. एयरबस के ऑर्डर में 210 ए320/321 नियो / एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान शामिल हैं.
कंपनी के बेड़े में 500 से ज्यादा विमान शामिल हो रहे
बोइंग को एयरलाइन ने 190 737-मैक्स, 20 787एस और 10 777 विमानों का ऑर्डर दिया है. टाटा ग्रुप ने जनवरी, 2022 में एयर इंडिया का टेकओवर किया था. एयर इंडिया की तरफ से निकाले गए विज्ञापन के अनुसार, एयरलाइन अब 1,000 से ज्यादा पायलट की भर्ती कर रही है. कंपनी ने कहा कि 500 से ज्यादा विमान इसके बेड़े में शामिल हो रहे हैं. एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को पायलटों और केबिन क्रू के सदस्यों के लिए नया पे स्ट्रक्चर पेश किया था.
दोनों पायलट यूनियन ने खारिज किया
दोनों पायलट यूनियन इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (ICPA) और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने इसे खारिज कर दिया. पायलट यूनियनों ने कहा कि एयरलाइन ने नए कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप देने से पहले उनके साथ बातचीत नहीं की है. इससे पहले एयर इंडिया के 1500 से ज्यादा पायलटों के हस्ताक्षर वाली याचिका में आरोप लगाया गया कि मौजूदा एचआर पायलटों की चिंताओं को नहीं सुन रहा है. एयर इंडिया पायलटों की दोनों यूनियनों ने अपने सदस्यों को संशोधित कॉन्ट्रैक्ट और वेतन ढांचे पर हस्ताक्षर नहीं करने या इसे स्वीकार नहीं करने के लिए कहा है.
सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे का नया नियम, खुश हो जाएंगे यात्री....
27 Apr, 2023 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप भी अक्सर ट्रेन में यात्रा करते हैं तो यह खबर जरूर जान लीजिए. रेलवे की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए यात्रा नियमों में बदलाव किया गया है. रेलवे की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा दिया गया है. सीनियर सिटीजन्स के लिए रेलवे की तरफ से नए नियम बनाएं गए हैं. इसके तहत आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैा रेलवे के नए नियम के बारे में-
लोअर बर्थ अलॉट करने की जानकारी दी
रेलवे की तरफ से यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी सर्विस को अपग्रेड किया जा रहा है. इससे यात्रियों को सफर में आसानी होगी. IRCTC ने वरिष्ठ नागरिकों को आसानी से लोअर बर्थ अलॉट करने की जानकारी दी है. पिछले दिनों एक यात्री ने ट्वीट किया कि मैंने अपने अंकल के लिए ट्रेन टिकट बुक किया था. इसमें मैने लोअर बर्थ को प्राथमिकता दी थी क्योंकि उनके पैर में प्रॉब्लम थी. इसके बावजूद उन्हें रेलवे ने अपर बर्थ अलॉट की.
इस तरह करें बुकिंग
यात्री की तरफ से किए गए ट्वीट के जवाब में रेलवे ने जानकारी दी कि यदि आप सामान्य कोटे के तहत टिकट बुक करते हैं तो उसमें सीट का अलॉटमेंट उपलब्धता के आधार पर किया जाता है. लेकिन आप निचली बर्थ आवंटित होने पर ही आरक्षण विकल्प बुक करें के तहत बुकिंग करेंगे तो आपको लोअर बर्थ मिलेगी.
रेलवे ने बताया कि सामान्य कोटे के तहत बुकिंग करने वालों को अलॉटमेंट उपलब्धता के आधार पर ही दिया जाता है. इसमें पहले आओ, पहले पाओ की नीति काम करती है. सामान्य कोटे में किसी भी तरह मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता. इसके अलावा इस तरह की स्थिति में आप टीटीई से संपर्क कर सकते हैं और लोअर बर्थ के लिए बात कर सकते हैं.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
27 Apr, 2023 10:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के बीच, आज 27 अप्रैल को देश की तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। देश के महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। तेल कंपनियों ने पिछले दस दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया है।
हर दिन जारी होते है दाम
देश की तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों के अनुसार भारत में तेल के दाम तय करती है। इस वक्त बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 80.59 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है। हर दिन तेल के दाम के लिए आप अपने फोन से 92249 92249 नंबर से एसएमएस भेजकर लेटेस्ट रेट्स के बारे में पता कर सकते हैं।
हालांकि दिल्ली वासियों अपने फोन पर RSP 102072 लिखकर इस नंबर पर 92249 92249 एसएमएस कर तेल के ताजा रेट्स पता कर सकते हैं।