देश
भारत-इस्राइल के बीच रद्द होंगी उड़ानें....
14 Apr, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईरान और इस्राइल के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय विमानन कंपनियां बड़ा फैसला ले सकती हैं। खबर है कि भारत और इस्राइल के बीच आने-जाने वाली उड़ानें रद्द की जा सकती हैं। बता दें कि सीरिया के ईरानी दूतावास में हुए हमले के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार भारत और इस्राइल के बीच आने-जाने वाली उड़ानों के रद्द होने की संभावना है और इस बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
हमारी हालातों पर करीब से नजर- एयर इंडिया
भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी एयर इंडिया का का कहना है कि हम मध्य पूर्व के हालातों पर करीबी से नजर रख रहे हैं। बता दें कि एयर इंडिया द्वारा यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व में उड़ानों का संचालन किया जाता है। एयर इंडिया का कहना है कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ाने के लिए वैकल्पिक रास्तों पर विचार किया जा सकता है।
विमानन कंपनी विस्तारा ने क्या कहा?
उधर विमानन कंपनी विस्तारा ने ईरान के हवाई क्षेत्र में उड़ान न भरने की घोषणा की है। कंपनी ने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व के लिए फ्लाइट्स का रूट बदला है। विस्तारा एयरलाइंस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कुछ उड़ानों के रूट में बदलाव किया गया है। विमानन कंपनी ने कहा है कि एहतियात के तौर पर लंबे रूट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यात्रा का समय बढ़ जाएगा। विस्तारा के प्रवक्ता का कहना है कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर नए बदलाव किए जाएंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी
उधर भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। इसमें लोगों को इस्राइल और ईरान की यात्रा से परहेज करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा ईरान या इस्राइल में रह रहे भारतीय लोगों से कहा गया है कि वे भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं। विदेश मंत्रालय की द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह भी अनुरोध किया गया है कि इस्राइल और ईरान में रह रहे भारतीय लोग अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें।
युवाओं को जोड़ने के लिए शाह की चाणक्य नीति तैयार
14 Apr, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान शुरू किया। अमित शाह ने युवाओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में देश के युवा इस अभियान से जुड़ें और देश के विकास के लिए लोकसभा चुनव में मतदान करें।
भारत का भविष्य हैं युवा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को युवा मतदाताओं से आगामी लोकसभा 2024 चुनावों के लिए 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहली बार मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील हमारे लोकतंत्र को और सशक्त बनाने, प्रोत्साहित करने और बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम है। हमारे युवा भारत का भविष्य हैं। मैं हमारे युवाओं से अपील करता हूं कि वे #MeraPelahVoteDeshKeLiye अभियान को सफल बनाने के लिए अपने मतदान का सही प्रयोग करें।
चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़े त्योहार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मन की बात संबोधन में पीएम मोदी द्वारा किए गए आह्वान को दोहराया। देश में चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़े त्योहार है। मैं सभी युवाओं से एकजुट होकर 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान में भाग लेने का आग्रह करता हूं। आइए इस अभियान को हम सब अपने तरीकों और शैलियों में आगे बढ़ाएं।
पीएम मोदी ने भी की अपील
बता दें कि इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में राष्ट्र को संबोधित करते हुए विभिन्न उद्योगों से जुड़ी प्रमुख हस्तियों से देश के पहली बार मतदाताओं को प्रेरित करने की भी अपील की।
तीन महीने तक नहीं आएगा 'मन की बात'
पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आगामी चुनावों में रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं। मैं देश के प्रभावशाली लोगों से भी अपील करूंगा कि वह अपने सोशल हैंडल के माध्यम से युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अगले तीन महीनों तक 'मन की बात' कार्यक्रम प्रसारित नहीं किया जाएगा।
One Nation One Election के समर्थन में शिंदे का पूर्व राष्ट्रपति को पत्र
14 Apr, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। One Nation One Election: एक देश एक चुनाव को लेकर अब शिवसेना ने पूर्व राष्ट्रपति और उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। उन्होंने एक देश एक चुनाव के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बार-बार चुनाव होना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है और ये देश के विकास में बाधा डालते हैं।
एक राष्ट्र एक चुनाव पर लिखा पत्र
एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में शिंदे ने कहा कि एक साथ चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार द्वारा प्रस्तावित सबसे महत्वपूर्ण सुधारों में से एक है। हमारा पूरा विश्वास है कि एक राष्ट्र एक चुनाव से केंद्रित और सुचारू शासन होगा।
'देश में बार-बार चुनाव से काम पड़ जाता है ठप'
उन्होंने कहा कि देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव होते हैं और इससे शासन पर ध्यान केंद्रित करना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि पूरा ध्यान इन चुनावों को जीतने पर केंद्रित रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर सांसद, विधायक और सभी नेता इन चुनावों में शामिल होते हैं। इससे विभिन्न स्तरों पर प्रशासन लगभग ठप हो जाता है।
शिंदे ने किया विधानसभा चुनाव का जिक्र
शिंदे ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव लोकसभा के आम चुनाव से सिर्फ चार महीने पहले हुए थे। महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में नई विधानसभाओं के चुनाव के लिए चुनाव लोकसभा चुनाव के छह महीने के भीतर होंगे।
राजनीतिक दलों से मिली 35 प्रतिक्रियाएं
उन्होंने कहा कि इतने कम समय में इन चुनावों पर भारी रकम खर्च की जाएगी। हमें लगता है कि एक साथ चुनाव न केवल चुनाव आयोग या सरकार के लिए बल्कि राजनीतिक दलों के लिए भी चुनावी खर्च को काफी कम कर देंगे। पिछले हफ्ते लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने कहा था कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर समिति को अब तक राजनीतिक दलों से 35 प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं।
पांच साल राशन, ये है भाजपा का चुनाव जीतने का प्लान.....
14 Apr, 2024 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। पार्टी ने संकल्प पत्र जारी करने के लिए ऐसा समय चुना था, जिससे वह एक साथ कई वर्गों को अपना संदेश दे सके। पार्टी का संकल्प पत्र नवरात्र में बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिन पर जारी किया गया। इसके माध्यम से भाजपा ने हिंदू मतदाताओं के साथ-साथ संविधान को लेकर विपक्ष के द्वारा की जा रही आलोचनाओं का जवाब भी देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह संकल्प पत्र को जारी करने के समय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी का दिन होने की बात कही और इस बात का विशेष तौर पर उल्लेख किया कि कात्यायनी देवी के दोनों हाथों में कमल होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तीसरी बार सत्ता में आते ही संकल्प पत्र के मुद्दों को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, विपक्ष ने इसे भाजपा सरकार की केंद्र से विदाई का घोषणा पत्र कहा है, जो जनता को कुछ नया देने का वादा करने में विफल रहा है।
76 पेज के संकल्प पत्र में भाजपा ने पांच साल तक प्रधानमंत्री राशन योजना के जारी रहने, 70 साल तक के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ देने, उज्जवला योजना को आगे बढ़ाने, लखपति दीदी-ड्रोन दीदी योजना को आगे बढ़ाने और 10 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता जारी रखने की बात कही गई है। यानी संकल्प पत्र में लोकलुभावन मुद्दों को भी शामिल करने की कोशिश की गई है।
इसके साथ ही पार्टी ने संवेदनशील मुद्दों जैसे एक राष्ट्र, एक चुनाव और समान नागरिक संहिता को लाने का वादा भी किया है। जिस तरह भाजपा ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक और राम मंदिर के अपने मुद्दे को पूरा करके दिखाया है, माना जा सकता है कि यदि वह सत्ता में आती है, तो वह अपना वादा पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेगी। भाजपा का यह मुद्दा एक विशेष वर्ग खासकर युवाओं के बीच उसकी लोकप्रियता का कारण बन सकता है।
संकल्प पत्र के बड़े वादे-
समान नागरिक आचार संहिता का वादा।
एक राष्ट्र, एक चुनाव का वादा।
भाजपा ने अगले पांच साल तक राशन योजना जारी रखने का वादा किया है।
70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना देने की बात कही गई है। यानी अब हर वर्ग के 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त देने का वादा किया गया है।
हर घर को मुफ्त बिजली देने और बिजली बेचकर कमाई करने का अवसर देने का वादा करने की बात कही गई है।
मुद्रा योजना का लाभ 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने का वादा किया गया है।
ट्रांसजेंडर लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ।
तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा।
नमो ड्रोन योजना के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाने का वादा।
सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान।
कृषि-किसानों को मजबूत करने का वादा।
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ 10 करोड़ किसानों को जारी रखने का वादा।
श्री अन्न सुपर फूड को आगे बढ़ाएंगे। दो करोड़ किसानों को विशेष लाभ होगा। तिलहन-दलहन उत्पादक किसानों को विशेष लाभ होगा।
फूड प्रोसेसिंग हब बढ़ाए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने में विशेष मदद मिलेगी।
2025 में भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा।
तमिल भाषा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का प्रयास होगा।
रेल, सड़क, हवाई क्षेत्र और पर्यटन का विकास किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र का विस्तार।
हर मुद्दा मोदी की गारंटी से युक्त- राजनाथ सिंह
भाजपा की संकल्प पत्र समिति 2024 का अध्यक्ष वर्तमान गृह मंत्री राजनाथ सिंह को बनाया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसकी संयोजक और पीयूष गोयल सहसंयोजक थे। पार्टी का दावा है कि संकल्प पत्र के लिए उसे 15 लाख सुझाव मिले हैं। जनता से मिले इन्हीं सुझावों के आधार पर 2024 के संकल्प पत्र को तैयार किया गया है। इसमें ग्यान अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के विकास का खाका पेश किया गया है।
संकल्प पत्र को पेश करने के अवसर पर राजनाथ सिंह ने दावा किया कि पार्टी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों के पूर्व जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के मुद्दों के लिए पार्टी के चलाए गए रथों, संस्थाओं और व्यक्तियों के द्वारा सुझाव आए। इसके अलावा चार लाख सुझाव नमो एप के माध्यम से आए। कुल मिले 15 लाख सुझावों को 24 ग्रुप में बांटा गया है। इसमें समाज के अलग-अलग वर्गों को विभिन्न मुद्दों के अंतर्गत समाहित करने का प्रयास किया गया है।
14 सेक्टर में गवर्नेंस के मुद्दे शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर मुद्दा मोदी की गारंटी से युक्त है, जो सोने की तरह शुद्ध, पवित्र और इसके पूरे होने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि यह भारत के 2047 में देश के विकसित राष्ट्र के रूप में विकसित होने की गारंटी पत्र है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश और उनकी अगुवाई में इसे तैयार किया गया है।
नड्डा बोले- आत्मनिर्भर हो रहा देश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के संकल्प पत्र 2024 के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना लेकर इस संकल्प पत्र को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में देश लगातार आत्मनिर्भर हो रहा है। अब तक वह कई क्षेत्रों में विदेशों पर निर्भर करता था, लेकिन कोरोना काल में दो वैक्सीन रिकॉर्ड समय में देकर देश ने अपनी क्षमता साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि 'मोदी की गारंटी' होने का अर्थ है कि पार्टी चुनावों में जनता से जो वादा करती है, उसे अवश्य पूरा किया जाएगा।
कांग्रेस का घोषणा पत्र ज्यादा मजबूत
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछले 10 साल में देश में युवाओं को रोजगार और गरीबों को न्याय देने में असफल रही है। इस संकल्प पत्र में भी ज्यादातर पिछली बातों को ही दोहराया गया है। राशन योजना को आगे पांच साल तक जारी रखने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। ऐसे में इसे संकल्प पत्र में दोहराने का कोई अर्थ नहीं रहता। इसी तरह किसानों को सम्मान निधि के नाम पर दी जाने वाली छोटी सी सहायता को भी केवल दोहराने का काम किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा भी जानती है कि वह अब सत्ता में नहीं आने वाली, इसीलिए उसने कोई नई घोषणा नहीं की।
रितु चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के विजन को ध्यान में रखते हुए महिलाओं, गरीबों और युवाओं को न्याय देने की बात कही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर महिला को एक लाख रुपये प्रति वर्ष सहायता देने की बात कही गई है। जबकि भाजपा ने किसी भी वर्ग को मजबूत सहायता देने की कोई घोषणा नहीं की। इसी से साबित होता है कि भाजपा सरकार किसी वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार की केंद्र से विदाई का घोषणा पत्र है।
यूसीसी से हिंदू जनता को क्या लाभ- सपा
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद आजम ने अमर उजाला से कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल के कामकाज में अपना वादा नहीं निभाया है। रोजगार देने और गरीबी दूर करने का वादा पूरा नहीं हो पाया है। इसीलिए भाजपा ने समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों को उछालने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों के पीछे केंद्र सरकार अपनी कमी छिपाने की कोशिश कर रही है। इसके बहाने वह एक वर्ग को खुश करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए रोटी-रोजगार प्राथमिकता है, हिंदू जनता को भी समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों को लाने से उसका कोई लाभ नहीं होगा।
पीएम मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
14 Apr, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। जय भीम।” इस पोस्ट के साथ मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए अपने भाषणों पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया। आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था।
चंद्रयान-4 की तैयारी: 'इसरो बनाएगा लैंडर
14 Apr, 2024 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) से प्रभावित हैं। वे भी इसमें रुचि दिखा रही हैं। अब चंद्रयान-4 में जो लैंडर मॉडयूल होगा वह इसरो बनाएगा और जापान की स्पेस एजेंसी जाक्सा रोवर मॉड्यूल बनाएगी। यह बात एनआईटी हमीरपुर में इसरो के वैज्ञानिक समनीत ठाकुर ने एनआईटी हमीरपुर के वार्षिक टेक फेस्ट निंबस कार्यक्रम में कही। इसमें इसरो के वैज्ञानिक भी आए हैं। फेस्ट में इंजीनियरिंग कौशल का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां जब आपस में कार्य करती हैं तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है। समनीत ठाकुर जिला बिलासपुर के बरठीं के रहने वाले हैं और बरठीं से ही उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। उन्होंने कहा कि बचपन से ही देश के लिए कुछ अलग करने की इच्छा थी। स्पेस विज्ञान का इस्तेमाल आम आदमी के जीवन में बहुत सहायता करता है। इसरो प्लेनेटरी मिशन में चुनौती और सफलताएं दोनों होती हैं।
चंद्रयान-2 की विफलताओं से मिली सफलता
उन्होंने कहा कि चंद्रयान दो में लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने के बाद इसरो में प्लान बनाया कि संपर्क टूटने के क्या कारण थे। कहां कमी थी और कहां और कार्य किया जाना है। अच्छे से मूल्यांकन के बाद लैंडिंग मॉड्यूल को री-डिजाइन किया गया। इसके बाद इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने वैज्ञानिकों से कहा कि असफलता को सफलता में बदलने के बारे में सोचो। इससे हमें मनोबल मिला। इसी मनोबल से चंद्रयान तीन में लैंडर व्रिकम और प्रज्ञान रोवर में सफलता मिली। चंद्रयान तीन में अच्छी लैंडिंग के बाद अब अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने भी अपनी रुचि इसरो में दिखाना शुरू कर दी है।
एस्ट्रोनॉट बनने के लिए मेहनत के साथ धैर्य जरूरी
एस्ट्रोनॉट बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों से समनीत कहते हैं कि मेहनत और धैर्य एस्ट्रोनॉट बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। रोज एक ही चीज करने से उस कार्य के प्रति उदासीन नहीं होना चाहिए। रोज अगर आप उस कार्य में मेहनत करेंगे तो उसमें परिणाम अवश्य आते हैं। रिसर्च में धैर्य रखने की बहुत आवश्यकता है।
पढ़ाई का ये रखें शेड्यूल
भारत में रिसर्च में बहुत से विकल्प हैं। सभी युवाओं के लिए एक ही महत्वपूर्ण बात है कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरा फोकस हो और धैर्य बना रहना चाहिए। स्नातक करते समय ध्यान से पढ़ना होगा। वहीं से रिसर्च के क्षेत्र में जाने के लिए सहायता मिलती है। आठ घंटे सोना, आठ घंटे पढ़ना और आठ घंटे अपने कार्य निपटने के लिए लगाएं। इसके बाद आपको बेहतरीन नतीजे मिलेंगे।
बरठीं निवासी समनीत इसरो में दे रहे सेवाएं
समनीत ठाकुर जिला बिलासपुर के बरठीं के रहने वाले हैं और बरठीं से ही उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ट्रेड में वर्ष 2014 में एनआईटी हमीरपुर से स्नातक की डिग्री की। उसके बाद निजी क्षेत्र में कार्य किया और अब वह सात वर्षों से इसरो में बतौर वैज्ञानिक सेवाएं दे रहे हैं।
बागेश्वर में खाई में गिरी कार, हादसे में चार लोगों की मौत
14 Apr, 2024 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बागेश्वर में खाई में गिरी कार, हादसे में चार लोगों की मौत
नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर में दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां चिडंग के पास सुबह करीब पांच बजे एक कार खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कार वड्यूड़ा सनेती (रीमा) से बागेश्वर आ रही थी। चिडंग के पास सुबह पांच बजे कार खाई में जा गिरी। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मृतकों में तीन युवक एक ही गांव के थे। पुलिस, फायर और राजस्व विभाग की टीम मौके पर है।
गंगा में नहाते समय पांच बच्चे डूबे, चार की मौत; एक गंभीर
14 Apr, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉ.गायत्री ✍🏻.....
उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले के शुक्लागंज इलाके में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चौकी अंतर्गत चंदन घाट में गंगा नहाते समय पांच बच्चे डूब गए। आसपास के लोग सभी को निकाल कर पास के नर्सिंगहोम लेकर पहुंचे। हालत गंभीर बताए जाने पर सभी को कानपुर के रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार बच्चों को को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ क्षेत्र के रतिराम पुरवा निवासी सलमान का सात वर्षीय बेटा राज बाबू, बेटी नाजिया बानो (11) यही के रहने वाले निजम का बेटा मोहम्मद मुनाजिर (10) और हमीरपुर रियाज (08) के अलावा दस वर्षीय एक बच्ची सुबह जाजमऊ के चंदन घाट पर गंगा नहाने गए थे। तभी नहाते समय सभी गहराई में जाने से डूबने लगे। शोर सुनकर आसपास रहे गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान सभी बच्चों को गोताखोरों ने खोज निकाला जिसमें बेहोशी की हालत में सभी को पास के नर्सिंगहोम ले गए। जहां से कानपुर के कांशीराम रेफर कर दिया गया। जहां पर दोपहर को उपचार के दौरान चिकित्सकों ने राज बाबू, नाजिया बानो, मुनाजिर और आमिर को मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना परिजनों ने गंगाघाट पुलिस को दी।
बिजली की मांग अधिक, गैस आधारित बिजली उत्पादन स्टेशन चालू रखे
14 Apr, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मोदी सरकार ने इस बार लंबे समय तक गर्मी रहने के अनुमान के कारण बिजली की मांग में वृद्धि को देखकर गैस आधारित सभी बिजली उत्पादन स्टेशनों को एक मई से 30 जून तक अपने संयंत्रों को चालू रखने का निर्देश दिया है। गैस-आधारित उत्पादन स्टेशनों (जीबीएस) के बड़े हिस्से का वर्तमान में, मुख्यतः व्यावसायिक कारणों से प्रयोग नहीं हो रहा है। मंत्रालय ने गर्मी (अप्रैल से जून 2024) में 260 गीगावाट अधिकतम बिजली मांग का अनुमान लगाया है।
पिछले साल सितंबर में बिजली की अधिकतम मांग 243 गीगावाट के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई थी। बिजली मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह आदेश एक मई, 2024 से 30 जून, 2024 तक बिजली उत्पादन और आपूर्ति के लिए वैध होगा। बयान के अनुसार, गैस-आधारित उत्पादन स्टेशनों से अधिकतम बिजली उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार ने बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 11 के तहत सभी गैस-आधारित उत्पादन स्टेशनों को निर्देश जारी किए हैं। इनके तहत सरकार के निर्देश पर एक उत्पादन कंपनी असाधारण परिस्थितियों में किसी भी उत्पादन स्टेशन का संचालन और रखरखाव कर सकती है।
मुंबई से निकलने वाली वंदे भारत का सफर होगा तेज
14 Apr, 2024 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। भारतीय रेलवे के इतिहास में कौन सी ट्रेन सबसे लोकप्रिय हुई? इस सवाल का जवाब कई लोगों के लिए वंदे भारत होगा. लेकिन सेमी हाईस्पीड कही जाने वाली यह ट्रेन अभी भी अपनी स्पीड के मुताबिक नहीं चल पा रही है। मगर अब वंदे भारत एक्सप्रेस तेज गति से चलने वाली है. इस संबंध में शुरू किए जाने वाले प्रोजेक्ट को रेलवे सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई है. वंदे भारत के लिए यह प्रोजेक्ट मुंबई से अहमदाबाद तक शुरू किया जाएगा. इसके बाद मुंबई से अहमदाबाद की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी। दरअसल पश्चिम रेलवे ने वंदे भारत की स्पीड बढ़ाने के लिए ट्रायल शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त की अनुमति मिल गयी है. फिलहाल मुंबई से अहमदाबाद समेत सभी वंदे भारत एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटे से ज्यादा तेज नहीं चलती हैं। अब इसकी स्पीड बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटा कर दी जाएगी. अगर यह ट्रायल सफल रहा तो मुंबई से अहमदाबाद रूट पर यात्रा का समय 45 मिनट कम हो जाएगा. फिलहाल मुंबई से अहमदाबाद जाने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लगता है।
- व्यवस्था में किया जायेगा कुछ सुधार
भारतीय रेलवे के मिशन रफ़्तार प्रोजेक्ट के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा करने की योजना है. इस स्पीड से ट्रेन चलाने के लिए सिस्टम में कुछ सुधार करने होंगे. इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने फरवरी माह में सुरक्षा आयुक्तालय से अनुमति मांगी थी. इसके लिए इस रूट पर 792 किमी तक सुरक्षा बैरियर लगाया गया है. अब ट्रायल के लिए 16 रेकों वाली वंदे भारत का इस्तेमाल किया जाएगा.
सीबीआई ने मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ दर्ज किया मामला
14 Apr, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सीबीआई ने हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ कथित तौर से रिश्वत देने के एक मामले में एफआईआर दर्ज की है। कंपनी ने 966 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे थे और वह इन बॉन्ड की दूसरी सबसे बड़ी खरीदार है।
अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि जगदलपुर एकीकृत इस्पात संयंत्र से संबंधित कार्यों के लिए मेघा इंजीनियरिंग के 174 करोड़ रुपये के बिलों को मंजूरी देने में लगभग 78 लाख रुपये की कथित रिश्वत दी। प्राथमिकी में एनआईएसपी और एनएमडीसी के आठ अधिकारियों और मेकॉन के दो अधिकारियों को भी कथित तौर पर रिश्वत लेने के लिए नामित किया गया है।
चुनाव आयोग के 21 मार्च को जारी आंकड़ों के अनुसार मेघा इंजीनियरिंग चुनावी बॉन्ड की दूसरी सबसे बड़ी खरीदार थी और उसने भाजपा को लगभग 586 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि का दान दिया था।
कंपनी ने बीआरएस को 195 करोड़ रुपये, डीएमके को 85 करोड़ रुपये और वाईएसआरसीपी को 37 करोड़ रुपये का दान दिया। टीडीपी को कंपनी से करीब 25 करोड़ रुपये मिले, जबकि कांग्रेस को 17 करोड़ रुपये मिले।
एफआईआर के मुताबिक, सीबीआई ने 10 अगस्त, 2023 को एकीकृत इस्पात संयंत्र जगदलपुर में इंटेक वेल और पंप हाउस और क्रॉस-कंट्री पाइपलाइन के कार्यों से संबंधित 315 करोड़ रुपये की परियोजना में कथित रिश्वतखोरी के बारे में प्रारंभिक जांच दर्ज की थी। प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के आधार पर, 18 मार्च को कथित रिश्वतखोरी को लेकर एक नियमित मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई थी, जो 31 मार्च को दायर किया गया था।
सीबीआई ने एनआईएसपी और एनएमडीसी लिमिटेड के आठ अधिकारियों को नामजद किया है। इनमें रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत दश, डायरेक्टर (प्रोडक्शन) डीके मोहंती, डीजीएम पीके भुइयां, डीएम नरेश बाबू, सीनियर मैनेजर सुब्रो बनर्जी, रिटायर्ड सीजीएम (फाइनेंस) एल कृष्ण मोहन, जीएम ( फाइनेंस) के राजशेखर, मैनेजर (फाइनेंस) सोमनाथ घोष शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर 73.85 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।
सीबीआई ने मेकॉन लिमिटेड के दो अधिकारियों - एजीएम (कॉन्ट्रैक्ट) संजीव सहाय और डीजीएम (कॉन्ट्रैक्ट) के इलावर्सू का भी नाम लिया है। जिन पर कथित तौर पर एमईआईएल के जनरल मैनेजर सुभाष चंद्र सांगरास, मेघा इंजीनियरिंग और अज्ञात लोगों से 73 चालानों के 174.41 करोड़ रुपये के भुगतान के बदले में 5.01 लाख रुपये लेने का आरोप है। इस मामले में चंद्रा और मेघा इंजीनियरिंग को भी आरोपी बनाया गया है।
भारतीय सेना को जल्द मिलेंगे खासियतों से भरे 97 तेजस लड़ाकू विमान
13 Apr, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। अत्याधुनिक हथियार और आधुनिक संसाधनों से भारतीय सेना लगातार मजबूत होती जा रही है। हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए स्वदेशी 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए एमके-1ए) तेजस की खरीद के लिए सरकारी एयरोस्पेस प्रमुख हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक निविदा जारी की है। इन विमानों की कीमत लगभग 67,000 करोड़ रुपये होगी। तेजस विमान हवाई युद्ध और आक्रामक हवाई सहायता मिशन के लिए बेहद शक्तिशाली माना जाता है, जबकि टोही और जहाज-रोधी अभियान इसकी सेकेंडरी रोल हैं। नवंबर में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लिए 97 और तेजस जेट खरीदने की परियोजना को मंजूरी दे दी थी। अधिकारियों ने बताया कि डीएसी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा अपने एसयू-30 लड़ाकू बेड़े को अपग्रेड करने के भारतीय वायुसेना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी लड़ाकू विमान काफी हल्का और ताकतवर कॉम्बेट विमान है, अमेरिका भी इसकी तारीफ कर चुका है। 8 से 9 टन वजन लेकर उड़ान भरने की क्षमता रखने वाला तेजस कई तरह के हथियार और मिसाइल ले जा सकता है।यह विमान इलेक्ट्रानिक रडार, दृश्य सीमा से परे (बीवीआर) मिसाइल, इलेक्ट्रानिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सूट और हवा से हवा में ईंधन भरने (एएआर) की महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताओं से लैस है।
छोटे रनवे से टेकऑफ करने की क्षमता रखने वाले इस विमान से एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक करते हुए हमला करने की क्षमता है। बता दें कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मलेशिया समेत कई देश इस ताकतवर लड़ाकू विमान को खरीदने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। वायुसेना ने 2021 में दुबई एयर शो, 2022 में सिंगापुर एयर शो जैसी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में इस विमान को प्रदर्शित किया था।
यौन उत्पीड़न के बाद बच्ची की हत्या
13 Apr, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । दक्षिण गोवा के वास्को शहर में एक निर्माण स्थल पर मृत पाई गई बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। पुलिस अधिकारी ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मीडिया कर्मियों को बताया कि साढ़े पांच साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। हमने निर्माण स्थल पर काम करने वाले लगभग 20 मजदूरों को हिरासत में लिया है और हम आगे की जांच कर रहे हैं। वास्को थाने में मामला दर्ज किया गया है।
मप्र समेत 14 राज्यों में बारिश की संभावना
13 Apr, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मप्र समेत 14 राज्यों में मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है। इसमें मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप शामिल हैं।
मप्र में नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा समेत 36 जिलों में कहीं आंधी-बारिश तो कहीं ओले का रेड अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में 13 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार में आज 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, अगले दो दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
एक तरफ जहां देश में बारिश के दौर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कुछ इलाके ऐसे भी है जहां तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हीटवेव की भविष्यवाणी की है। मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु के कुछ जिलों में तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया।
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के 2 आरोपी गिरफ्तार
13 Apr, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए ने शुक्रवार को कोलकाता से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके नाम अब्दुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब हैं। एनआईए के मुताबिक, 2 मार्च को शाजिब ने कैफे में आईईडी रखा था, जबकि ताहा ने इसका पूरा प्लान तैयार किया था। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस की जांच कर रही एनआईए ने 5 अप्रैल को बताया था कि मामले में मुख्य और सह-आरोपी की पहचान हो गई है। मुसाविर हुसैन शाजिब मुख्य आरोपी और अब्दुल मतीन ताहा सह-आरोपी है। मुसाविर ही कैफे में विस्फोटक लेकर गया था। दोनों ही शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं।