मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
कूनो नेशनल पार्क से भागा ओबान चीता पकड़ा गया..
7 Apr, 2023 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागा ओबान चीता करीब छह दिन के बाद पकड़ लिया गया है। गुरुवार को ओबान को रिहायशी इलाके में देखा गया था। जिसके बाद गुरुवार शाम को ही साउथ अफ्रीका से आई टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे पकड़ा। टीम ओबान को लेकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क गई है। जबकि फिलहाल आशा नामक मादा चीता वापस नहीं आई है।ओबान के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दरअसल छह दिन पहले ओबान नामक नर चीता कूनो नेशनल पार्क से भाग गया था, जो पिछले तीन दिन से शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के जंगल से लगे रिहायशी इलाके में घूम रहा था।
गुरुवार शाम को दक्षिण अफ्रीका से आई स्पेशल टीम ने बैराड़ तहसील क्षेत्र के डाबरपुरा गांव के जंगल से उसे रेस्क्यू कर पकड़ लिया है।ओबान के पार्क सीमा से बाहर आने के साथ ही कूनो नेशनल पार्क की टीम चीते की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए थी। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों से पोहरी वन विभाग और पुलिस की टीम भी चीते की सुरक्षा में तैनात थी। गुरुवार की सुबह चीता गाजीगढ़ गांव के जंगल से निकलकर डाबरपुरा गांव के जंगल और खेतों में पहुंच गया था, चीते की आमद से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई थी। बुधवार को ओबान ने जौराई गांव के जंगल में चीतल का शिकार भी किया था।
ओबान को अफ्रीकी टीम ने पकड़ लिया है, लेकिन आशा अभी भी वन अमले की गिरफ्त से बाहर है। मादा चीता आशा पिछले चार दिनों से कूनो नेशनल पार्क से बाहर है, जिस पर वन विभाग का अमला निगरानी बनाए हुए है। गुरुवार को आशा वीरपुर इलाके के प्रसिद्ध धौरेट सरकार मंदिर के जंगल में सैर बाबा के स्थान के आसपास देखी गई है, यह इलाका कूनो के बफर जोन के अंतर्गत आता है। घना जंगल भी है और आसपास पानी के प्राकृतिक झरने हैं। दूसरे वन्यजीव भी यहां भारी तादाद में हैं, शायद इसलिए यह इलाका आशा को खूब रास आ रहा है।
सर्विस हिस्ट्री के साथ जान सकेंगे भविष्य की आय
7 Apr, 2023 10:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । इपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने अपने पासबुक पोर्टल पर कई नए बदलाव किए हैं। नए बदलावों के जरिए कर्मचारी को कई महत्वपूर्ण जानकारिया मिल सकेंगी। पोर्टल पर इपीएफ केल्कुलेटर, इडीएलआइ केल्युकेलटर, पेंशन केल्कुलेटर आदि में विस्तृत जानकारियां दी गई हैं। इसके साथ ही पासबुक में अब कर्मचारियों का अंशदान 12 प्रतिशत, नियोक्ता का अंशदान 3.67 प्रतिशत एवं पेंशन अंशदान 8.33त्न को अलग अलग दर्शाया जा रहा है, पूर्व में पेंशन की रकम अलग से नहीं दिखती थी।
फॉरगॉट पासवर्ड का विकल्प
अब यूएएन होल्डर्स को पासबुक पोर्टल पर फॉरगॉट पासवर्ड का विकल्प दिया गया है, जिससे वे अपना पासवर्ड बदल सकते हैं। पहले ये पासवर्ड इपीएफओ के मुख्य पोर्टल से ही बदला जा सकता था। पोर्टल पर लॉगिन करने कर यूएएन होल्डर को पीएफ खाते में कुल राशि को अलग-अलग करके ग्राफ के माध्यम से भी दिखाया जा रहा है। कर्मचारी वर्तमान में जिस कंपनी में काम कर रहा है उसका पूरा डेटा जैसे काम शुरू करने की तिथि, सदस्य आईडी, अनुभव के साथ-साथ पुरानी जितनी कंपनियों में कर्मचारी ने काम किया है सभी जानकारी मिल रही है।
इपीएफ केलकुलेटर : कर्मचारियों के लिए पीएफ की केल्कुलशन के लिए इपीएफ केलक्यूलेटर दिया है। इसमें कर्मचारी अपना मासिक वेतन, औसत वृद्धि प्रतिशत में प्रतिवर्ष डालेगा। साथ ही साथ अगर कोई वॉलंटरी कॉन्ट्रिब्यूशन किया है तो उसकी राशि भी डालनी होगी। कर्मचारी की वर्तमान आयु, सेवानिवृत्ति की आयु एवं ब्याज दर डाल कर कुल पीएफ राशि की गणना आसानी से की जा सकती है।
इडीएलआइ केल्क्युलेटर : इडीएलआइ केलकुलेटर का उपयोग कर आसानी से इडीएलआइ की राशि का पता लगा सकते हैं। इसमें एवरेज प्रोग्रेसिव बैलेंस डालना होता है। एवरेज प्रोग्रेसिव बैलेंस से आशय विगत 12 माह के औसत बैलेंस से है। बैलेंस की जानकारी के लिए पासबुक पोर्टल का उपयोग करना होता है। इसके बाद अपडेटेड बैलेंस पर क्लिक करके उपलब्ध राशि को देखा जा सकता है। इसके बाद भाग 1 एवं भाग 2 में जो राशियां गणना के पश्चात आती हैं उनमें से जो राशि ज्यादा होती है वही बेनिफिट कर्मचारी जमा सहबद्ध बीमा लाभ अर्थात इडीएलआइ के अंतर्गत प्राप्त होता है।
पेंशन केल्क्युलेटर : पेंशन केलकुलेटर से पेंशन की गणना करना आसान हो गया है। इसमें सबसे पहले जन्मतिथि डालनी होती है, उसके बाद काम शुरू करने की एवं निकास तिथि डालते है। अगर कोई एनसीपी है तो उन छुट्टी की जानकारी भी भरनी होती है। फिर पेंशन में मिलने वाली राशि डालनी होती है। इसके बाद सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन के रूप में मिलने वाली राशि का पता लग जाएगा।
आईपीएस अवॉर्ड के लिए 1 मई को दिल्ली में होगी डीपीसी
7 Apr, 2023 09:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग में पदोन्नति के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने 1 मई की तिथि निर्धारित कर दी है। अगले महीने यूपीएससी कार्यालय दिल्ली में विभागीय पदोन्नति की बैठक होगी। मप्र पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के लिए 1995, 96, 97 और 98 बैच के 29 अधिकारी शामिल हैं। 98 बैच के सिर्फ 2 अधिकारी हैं। जबकि कुछ अधिकारी जिनके खिलाफ विभागीय जांच लंबित है, उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा।
राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस संवर्ग में पदोन्नति के लिए 1995 बैच के 3 अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, देवेन्द्र सिरोलिया, प्रकाश चंद्र परिहार हैं। इनमें से अनिल मिश्रा सेवा में नहीं है। जबकि 1996 बैच के 10 अधिकारियों में विनोद कुमार सिंह, मनीष खत्री, राजेश त्रिपाठी, सुनील कुमार मेहता, वीरेन्द्र जैन, देवेन्द्र कुमार पाटीदार, राय सिंह नरवरिया, राम शरण प्रजापति, गोपाल प्रसाद खंडेल, सुंदर सिंह कनेश का नाम शामिल हैं। इसी तरह 1997 बैच के 14 अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, राजेश व्यास, पदमा विलोचन शुक्ला, सुधीर अग्रवाल, पंजज कुमार पांडेय, अजय पांडेय, संजय अग्रवाल, मुन्नालाल चौरसिया, दिलीप सोनी, सीताराम ससत्य, अवधेश प्रताप सिंह बागरी, राजेन्द्र वर्मा, अमृ़त मीणा, विक्रांत मुराव के नाम शामिल हैं। इसी तरह 1998 बैच के सिर्फ दो अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जैन और आशीष खरे के नाम है। यहां बता दें कि राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा के 10 पदों के लिए डीपीसी होना है।
महापौर अध्यक्ष तथा पार्षदों के पारिश्रमिक तथा भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी
6 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष तथा पार्षदों के पारिश्रमिक तथा बैठकों के लिये दैनिक भत्ता में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश अप्रैल माह से ही लागू हो गया है। मई माह में बढ़ी हुई दर से पारिश्रमिक और दैनिक भत्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पारिश्रमिक तथा भत्तों को दोगुना करने की घोषणा की गई थी।
नगरपालिक निगम के महापौर को अब प्रतिमाह 22 हजार रूपये पारिश्रमिक तथा 5 हजार रूपये सत्कार भत्ता मिलेगा। नगरपालिक निगम के अध्यक्ष (स्पीकर) को प्रतिमाह 18 हजार रूपये पारिश्रमिक तथा 2800 रूपये सत्कार भत्ता तथा पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए तथा पदेन को छोड़ कर) को प्रतिमाह 12 हजार रूपये पारिश्रमिक मिलेगा। निगम तथा उसकी समितियों की बैठक के लिये महापौर, अध्यक्ष, पार्षद तथा संबंधित वार्ड समिति की बैठक में भाग लेने के लिये महापौर द्वारा वार्ड समिति में नामनिर्दिष्ट किये गये सदस्य 450 रूपये प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता प्राप्त करने के हकदार होंगे, जो 1800 रूपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को प्रतिमाह 6 हजार रूपये पारिश्रमिक तथा 3600 रूपये सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4800 रूपये पारिश्रमिक तथा 1600 रूपये सत्कार भत्ता और पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए तथा पदेन को छोड़ कर) प्रतिमाह 3600 रूपये पारिश्रमिक मिलेगा। परिषद तथा उसकी समितियों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद तथा संबंधित वार्ड समिति की बैठकों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष द्वारा वार्ड समिति में नामनिर्दिष्ट किये गये सदस्य को 390 रूपये प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा, जो 750 रूपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा।
नगर परिषद के अध्यक्ष को प्रतिमाह 4 हजार 800 रूपये पारिश्रमिक तथा 2200 रूपये सत्कार भत्ता, उपाध्यक्ष को 4200 रूपये पारिश्रमिक तथा 1600 रूपये सत्कार भत्ता और पार्षद (नामनिर्दिष्ट को सम्मिलित करते हुए तथा पदेन को छोड़ कर) प्रतिमाह 2800 रूपये पारिश्रमिक मिलेगा। परिषद तथा उसकी समितियों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद तथा संबंधित वार्ड समिति की बैठकों में भाग लेने के लिये अध्यक्ष द्वारा वार्ड समिति में नामनिर्दिष्ट किये गये सदस्य को 240 रूपये प्रति बैठक की दर से दैनिक भत्ता मिलेगा, जो 720 रूपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा।
3 विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा
6 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्य शासन द्वारा कटनी, सिंगरौली और देवास प्राधिकरण के अध्यक्ष को राज्य के केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। कटनी विकास प्राधिकरण में श्री पीताम्बर टोपनानी, सिंगरौली विकास प्राधिकरण में श्री दिलीप शाह और देवास विकास प्राधिकरण में श्री राजेश यादव अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं।
प्रदेश के 5 हस्त शिल्प उत्पाद सहित रीवा के सुंदरजा-आम को मिला जी.आई. टैग
6 Apr, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रदेश के हस्त शिल्प उत्पाद ने नया इतिहास बनाया है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एडं इंटरनल ट्रेड द्वारा मध्यप्रदेश के 6 उत्पादों डिंडौरी की गोंड पेंटिंग, ग्वालियर का कार्पेट, उज्जैन की बाटिक प्रिंट, जबलपुर भेड़ाघाट का स्टोन क्राफ्ट, बालाघाट की वारासिओनी की साड़ी और रीवा के सुंदरजा-आम को जी.आई. टैग प्रदान किया गया है। यह पहला अवसर है कि जब एक साथ प्रदेश के इतने उत्पादों को जी आई टैग प्रदान किया गया है। साथ ही प्रदेश में जीआई टैग प्राप्त उत्पादों की संख्या 19 हो गई है।
प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि जी.आई. टैग (जियोग्राफिकल इंडिकेशंस टैग) एक प्रकार का लेवल है, जिसमें किसी प्रॉडक्ट को विशेष भौगोलिक पहचान दी जाती है, जो केन्द्रीय के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा दिया जाता है। नाबार्ड टेक्सटाइल कमेटी और वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से राज्य सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के साथ स्थानीय उत्पादक संस्थाओं ने समन्वय से यह सफलता प्राप्त की गई है। कलसल्टेटिव कमेटी के परिक्षण उपरांत 31 मार्च 2023 को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने देश के 33 जी.आई. टैग मिलने पर ट्वीट कर बधाई दी है।
आओ मेरी बहनों, नया जमाना बनाये, जहाँ मेरी बहन-बेटी और उनका परिवार सुखी हो : मुख्यमंत्री चौहान
6 Apr, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुरैना में लाड़ली बहना सम्मेलन और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार कार्यक्रम में बहनों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आओ मेरी बहनों, एक नया जमाना बनाएँ, जहाँ मेरी बहन, बेटी और उनका परिवार सुखी हो। सब भैया का सहयोग करें। आपकी मुस्कुराहट से मेरी जिंदगी सफल हो जाएगी। हम साथ मिल कर प्रदेश का विकास करें और अपनी जिंदगी बदलें।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विगत 3 वर्ष में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में जो काम हुआ है वह पिछले 50 वर्ष में भी नहीं हुआ। हमारी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग का बजट बढ़ा कर 11 हजार 988 करोड़ कर दिया है, जो गत सरकारों में बहुत कम हुआ करता था। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का तेज गति से विस्तार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एक लंबे समय तक बेटियों के साथ अन्याय हुआ है। बेटे को परिवार का सहारा और बेटी को बोझ समझा जाता था। बेटी जिंदा रहने तक अपने माँ-बाप का साथ देती है। हमने मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाओं से बेटियों को सशक्त किया है। अब मध्यप्रदेश में बेटियाँ मजबूर नहीं मजबूत हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना और अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बेटियों और बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। प्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन में बेटियों को 50 प्रतिशत और पुलिस की भर्ती में 30 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। शिक्षकों की भर्ती में आधे स्थान बेटियों के लिए रखे गए हैं। रजिस्ट्री में पुरुषों को जहाँ 3 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क लगता है, वही महिलाओं को एक प्रतिशत स्टाम्प शुल्क की सुविधा दी गई है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि काफी सोच-विचार के बाद प्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि यह सेवा का कार्य है पूरे समर्पण के साथ करें, जीवन धन्य हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिले में योजना के क्रियान्वयन का कार्य पूरी मुस्तैदी के साथ किया जाए। पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि योजना का लाभ बहनों को देने में कोई भी उनसे एक पैसा भी न ले पाए। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे हथकड़ी लगा कर जेल पहुँचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योजना के फार्म 30 अप्रैल तक भरे जा रहे हैं। मई में आवेदनों का परीक्षण और 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आना प्रारंभ हो जाएंगे। योजना का लाभ 23 से 60 वर्ष की उन सभी बहनों को दिया जाएगा, जिनके परिवार की मासिक आय 20 हजार रूपये से अधिक न हो, घर में 4 पहिया वाहन न हो और 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि न हो। योजना के फार्म हर गाँव, वार्ड में भरे जा रहे हैं। योजना का लाभ सभी आशा, उषा और आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 1 अप्रैल से प्रदेश में शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं। साथ ही कोई भी व्यक्ति सड़क, पार्क अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शराब नहीं पी सकता। शराब पीकर वाहन भी नहीं चला सकता। मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस अधीक्षक को इस प्रावधानों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
अब मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना भी
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के चिकित्सालयों के उन्नयन के लिए विभिन्न घोषणाएँ भी की। सभी जिला चिकित्सालय में ढाई-ढाई करोड़ रूपए की लागत से मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 25 -25 लाख रूपए की लागत से मॉड्यूलर किचन बनाए जाएंगे। प्रदेश के ऐसे 1440 उप स्वास्थ्य केंद्र, जो भवन विहीन हैं, उनके भवन बनाये जायेंगे। मुरैना सहित प्रदेश के 5 जिलों में एमआरआई मशीन सुविधा होगी। नि:शुल्क दवाओं के वितरण के लिए संभाग स्तर पर ड्रग वेयर हाउस बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना की भी घोषणा की, जिसमें ऐसी गर्भवती महिलाएँ, जो आयकर दाता नहीं होंगी, को 4 हजार रूपये की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने मुरैना के लिए एक फोरलेन सड़क और मुरैना रिंग रोड बनाए जाने की घोषणा भी की।
केंद्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान गाँव, गरीब, किसान और महिलाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है और उनके विकास और कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा, विवाह और अब उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने की लाड़ली बहना योजना अद्भुत है। मुख्यमंत्री चौहान ने गरीब किसानों को प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री सम्मान निधि 6 हजार रूपये के साथ मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना से 4 हजार रूपये और दिए जाने का सराहनीय कार्य किया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश मे 3 साल बेमिसाल है। प्रदेश में चहुँमुखी विकास और प्रगति के साथ आत्म-निर्भरता की ओर तेजी से कार्य हुए हैं।
मुख्यमंत्री चौहान एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने 1942 करोड़ रूपये लागत की 631 नवीन स्वास्थ्य संरचनाओं का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये। स्वास्थ्य विभाग की पुस्तिका "सम्पूर्ण स्वास्थ्य की पहल'' और जिला प्रशासन मुरैना द्वारा तैयार किए गए लाड़ली बहना गीत का विमोचन किया। मुख्यमंत्री चौहान को लाड़ली बहना सेना ने स्मृति-चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम स्थल पर बनाई गई लाड़ली बहना दीवार पर मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली बहनों के लिये संदेश भी लिखा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ निरंतर सुदृढ़ हो रही हैं। प्रदेश के चिकित्सालयों में डॉक्टर, नर्स, विशेषज्ञों की कमी को भी पूरा किया गया है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2003 के बाद मध्यप्रदेश निरंतर विकास और आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में देश में अग्रणी है। प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। जनता के जीवन-स्तर में व्यापक बदलाव आया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कन्या-पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न स्टॉल पर जाकर समूह द्वारा तैयार खाद्य सामग्री का स्वाद लिया। प्रदर्शनी में अमृत योजना अंतर्गत मुरैना जल-प्रदाय परियोजना के मॉडल का भी अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में निगम, मण्डल के अध्यक्ष, विधायक, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में बहनें और नागरिक उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी ने 193 लाख मीट्रिक टन कोयला प्राप्ति का बनाया रिकार्ड
6 Apr, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने अपने ताप विद्युत गृहों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में कोयले की सर्वाधिक मात्रा प्राप्त करने का रिकार्ड बनाया है। वित्तीय वर्ष में कंपनी के ताप विद्युत गृहों को कुल 193 लाख मीट्रिक टन कोयला प्राप्त हुआ है। यह अनुबंधित मात्रा का लगभग 83 प्रतिशत है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोयला आपूर्ति से संबद्ध अधिकारियों, अभियंताओं एवं कार्मिकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
ज्यादा कोयला मिलने से सर्वाधिक ताप विद्युत उत्पादन हुआ संभव
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों के लिए केन्द्र सरकार की कोयला कंपनियों- साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) एवं नॉर्थन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा अनुबंध के अनुसार कोयला प्रदान किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में पावर जनरेटिंग कंपनी के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप विद्युत उत्पादन के लिये आवश्यक कोयले की अनुमानित मात्रा लगभग 200 लाख मीट्रिक टन थी, जिसके सापेक्ष लगभग 97 प्रतिशत मात्रा प्राप्त हुई। समुचित मात्रा में कोयला प्राप्त होने से कंपनी के ताप विद्युत गृहों से सर्वाधिक विद्युत उत्पादन किया जाना संभव हुआ।
आपसी सामंजस्य से अधिक कोयले की आपूर्ति हुई संभव
वित्तीय वर्ष 2021-22 में सम्पूर्ण देश में कोयले की उपलब्धता में काफ़ी कमी महसूस की गई थी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों में कोयले की आपूर्ति में केन्द्र सरकार के कोयला मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, भारतीय रेल एवं कोयला कंपनियों के मध्य समुचित सामंजस्य स्थापित कर वित्तीय वर्ष 2022-23 में ज्यादा कोयले की आपूर्ति संभव हो पाई।
बजरंगबली की 200 साल पुरानी प्रतिमा ने छोड़ा चोला..
6 Apr, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। जिले के प्रसिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जी का बाल रूप देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस मंदिर में हनुमान जी करीब 200 साल पुरानी प्रतिमा विराजमान है। हनुमान जी ने करीब 200 साल पुराने चोले को छोड़कर पुरानी मूर्ति जो बाल रूप में थी, उसमें अवतरित होकर लोगों को दर्शन दिए। हनुमान जी के इस बाल रूप को देखने के लिए दूर-दूर से भक्त हनुमान जयंती के मौके पर पहुंचे। मेले में भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसादी पाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। मंदिर के पुजारी अरुण शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों भगवान की मूर्ति ने अपना चोला छोड़ने के बाद वर्षों पुरानी जो मूर्ति है उसी बाल स्वरूप में दर्शन दिए।
जिसे देखने के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह प्राचीन मंदिर है और वर्षों से यहां हनुमान जयंती पर मेला भरता है। हनुमान जयंती के मौके पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि यह बरसों पुराना मंदिर है और इस मंदिर से लोगों की बड़ी आस्था है। उन्होंने कहा कि बाल रूप में हनुमान जी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। हनुमान जयंती पर अपने परिवार सहित दर्शन करने के लिए आए भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा ने कहा कि इस प्रसिद्ध मंशापूर्ण मंदिर पर ऐसी मान्यता है कि भक्त यहां हनुमान जी से जो मांगता है उसकी मुराद पूरी होती है। बाल रूप में भगवान दिख रहे हैं, तो उन्हें देखने के लिए हनुमान जयंती पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आए। हनुमान जयंती पर यहां धार्मिक भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
दादाजी धाम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर सवामन लड्डुओं का भोग लगाया
6 Apr, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर स्थित दादाजी धाम मंदिर मे सूर्योदय के समय हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 6 बजे से हनुमान जी का अभिषेक पूजन के समय सवामन लड्डुओं एवं फल का भोग लगाया गया एवं सुंदरकांड, हनुमान चालीसा एवं भजन किए गए। महाप्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वर्धमान कॉलोनी, पटेल नगर एवं आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु शामिल हुये एवं पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक मंदिर के पट भक्तों के लिए खुले रहें।
रायसेन के पास सड़क निर्माण के दौरान ग्रेडर मशीन में लगी आग
6 Apr, 2023 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायसेन ! जिला मुख्यालय रायसेन से 11 किमी दूर रतनपुर-चिकलोद मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगे एक वाहन में गुरुवार दोपहर में अचानक आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक यह वाहन जलकर खाक हो चुका था। कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि दोपहर ढाई बजे उन्हें ग्रेडर मशीन में आग लगने की सूचना मिली। तुरन्त ही थाना परिसर से फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर ग्रेडर मशीन में लगी आग को बुझा दिया है। सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों की सूचना पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि तेज गर्मी की वजह से ग्रेडर मशीन से आयल रिसाव व इलेक्ट्रिक स्पॉर्किग के कारण आग लगी है। गौरतलब है कि रतनपुर से चिकलोद तक 17 किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले एक वर्ष से दो लेन सड़क निर्माण के दौरान पहली बार ऐसा हादसा हुआ है। लगभग 27 करोड़ की लागत से यह सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जहां तक आग लगने की वारदात की बात करें तो आए दिन नरवाई में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। नरवाई जलाने के कारण खेतों से उड़ने वाली चिंगारी से भी गेहूं की फसलों में आग लगने की वारदातें हो रही हैं।
आज प्रदेश भर में मनेगा भाजपा का स्थापना दिवस, 64100 बूथों पर होंगे कार्यक्रम
6 Apr, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को भाजपा प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। गुरूवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम भाजपा के नेता और कार्यकर्ता दीवारों पर नारे लिखते नजर आएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की हमारी सबसे छोटी इकाई बूथ पर स्थापना दिवस के अवसर पर बूथ समिति से लेकर पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश भर के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर भाजपा के हमारे कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे, जिले के अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे। मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्ष भी दीवार लेखन करेंगे और बूथ के कार्यकर्ता भी उस बूथ पर भाजपा के दीवार लेखन का काम 6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर करेंगे। वीडी शर्मा ने कहा भाजपा बूथ सशक्तिकरण के अभियान में लगी है और मुझे यह बताने में गर्व है कि आज भाजपा के डिजिटल बूथ और पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के गठन में अग्रसर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आज हम अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर हुए हैं, थोड़ा सा काम बचा है वह भी हमारा जल्द पूरा होगा। फुलफिल नेटवर्किंग अपनी ऑर्गेनाइजेशन तंत्र की भाजपा ने की है। 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के अवसर पर इसकी तस्वीर देखने को मिलेगी। प्रदेश के 64,100 बूथों हर हम भाजपा के ध्वज का ध्वजारोहण भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे।
सीएम, प्रदेश अध्यक्ष सहित मंत्री, विधायक जाएंगे बूथ पर
वीडी शर्मा ने कहा स्थापना दिवस के दिन मैं भी एक बूथ पर जाऊंगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम में किसी एक बूथ पर शामिल होंगे। साथ में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जो यूथ कनेक्ट का अभियान भाजपा ने लिया है। युवा मोर्चा के माध्यम से 6 अप्रैल स्थापना दिवस के अवसर पर नए मतदाता जो 17-18 साल के 23-24 साल के नौजवान जो नए मतदाता बने हैं। इन नए मतदाताओं का युवा चौपाल का कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत पर और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में होगा। जो नया मतदाता है उसे जोडऩे और कनेक्ट करने का व्यापक और बहुआयामी अभियान भाजपा युवा मोर्चा ने लिया है।
आज से युवा चौपाल होगी शुरु
युवा मोर्चा के प्रदेश के अध्यक्ष वैभव पवार ने बताया 6 अप्रैल को प्रदेश भर में युवा चौपलों की शुरुआत होगी। प्रदेश में 1070 मंडल और 1800 वार्ड हैं। इन 1070 मंडल और 1800 वार्ड में 1 दिन में 1070 मंडल और 1800 वार्ड के स्थानों पर युवा चौपाल 6 अप्रैल से शुरु होगी। जो लगातार चलकर 23000 पंचायतों में और 1800 वार्डों में भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस दिशा में ऐतिहासिक काम नए मतदाताओं को जोडऩे का करेंगे।
नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने संभाला पदभार, बोले- जनसमस्याओं के निवारण पर रहेगा फोकस
6 Apr, 2023 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । जिले के नवनियुक्त कलेक्टर आशीष सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। वह दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पदभार संभाला। पूर्व कलेक्टर अविनाश लवानिया ने उन्हें चार्ज दिया। भोपाल के नवीन कलेक्टर ने प्रभार लेने के बाद कहा कि मेरी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। जितनी भी शिकायतें आएंगी, उनका शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा। उज्जैन कलेक्टर रह चुके आशीष सिंह ने कहा कि भोपाल शहर में भी महाकाल लोक की तर्ज पर विकास कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी होने के चलते यहां चुनौतियां भी रहेंगी। वहीं भोपाल जिला अधिकतर शहरी होने की वजह से कार्य का दबाव अधिक रहेगा, लेकिन कर्मचारियों और अधिकारियों के सहयोग से कार्य चलेगा। शहर से सटे क्षेत्रों में हो रही अवैध प्लाटिंग पर शिकंजा कसा जाएगा और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह भोपाल के पहले कलेक्टर हैं, जो 'कौन बनेगा करोड़पति' में शामिल हो चुके हैं। उस गेम शो मे उन्होंने 12.50 लाख रुपए भी जीते हैं।
भाजपा का स्थापना दिवस आज, पार्टी कार्यालय में वीडी शर्मा ने फहराया ध्वज, शिवराज हुए शामिल
6 Apr, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । देश ही नहीं, दुनिया में सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में उभर चुकी भारतीय जनता पार्टी का आज 44वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर पार्टी संगठन द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश एवं जिला कार्यालयों पर विशेष सजावट की गई है। प्रदेश में भाजपा के स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम भोपाल में पुरानी आरटीओ बिल्डिंग में स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर हुआ, जहां सुबह 09 बजे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी का ध्वज फहराया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी, नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पार्टी के बूथों पर भी स्थापना दिवस के कार्यक्रम हो रहे हैं। स्थापना दिवस पर झंडावंदन कार्यक्रम के बाद पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के संबोधन को सुना। इसके पश्चात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित बूथ के कार्यकर्ता पार्टी के लिए दीवार लेखन करेंगे। पार्टी के स्थापना दिवस पर युवा मोर्चा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के 1070 मंडलों में युवा चौपालें आयोजित करेगा। मोर्चा युवा चौपालों के माध्यम से ’युवा नव-मतदाता संपर्क अभियान’ की शुरुआत करेगा। यह अभियान 20 अप्रैल तक प्रदेश में निरंतर जारी रहेगा। युवा चौपालों में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री शामिल होंगे। युवा चौपालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में, पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश धार, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भोपाल ग्रामीण के बैरसिया, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद नरेला विधानसभा एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार रायसेन में युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। इसी प्रकार पार्टी एवं मोर्चा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि प्रदेश के अलग अगल स्थानों पर आयोजित चौपालों में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर किया कटाक्ष
6 Apr, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कमल नाथ पर आता है तरस, उम्र का असर दिखने लगा
कांग्रेस का भगवान ही मालिक है
भोपाल । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा विधायकों के बारे में दिए गए बयान को लेकर भाजपा चौतरफा हमलावर है। इसी को लेकर अब सीएम शिवराज ने भी कमल नाथ हमला बोला है। बुधवार सुबह नियमित पौधारोपण के पश्चात सीएम शिवराज ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कहा कि मुझे कमल नाथ जी पर तरस आता है। कई बार लगता है उम्र अब हावी हो रही है। अब वह कहते हैं कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती। लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधि की हैसियत भी संविधान में बताई गई है, और कांग्रेस की यह भी जानती है कि मुख्यमंत्री विधायक ही चुनते हैं।
शिवराज ने इसी बहाने कमल नाथ को उनकी सरकार गिर जाने की याद दिलाई और कहा कि वे पहले भी कहते थे कि मुझे जरूरत नहीं है तो लोग निकल कर आ गए। अब फिर अभी से कह रहे हैं मुझे जरूरत नहीं है, जाओ जहां जाना हो। अपने आप को कहलवाते हैं भावी मुख्यमंत्री, अवश्यंभावी सीएम और कहते हैं विधायकों की जरूरत ही नहीं है। अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक है जिसका नेता कह रहा हो मुझे जरूरत ही नहीं है। यह उनका अहंकार भी है।
कमल नाथ हो भी नहीं सकते मामा, किसान या चाय वाले
शिवराज ने कहा कि पता नहीं कमल नाथ क्या-क्या बोलते हैं। उन्होंने मंगलवार को कहीं कहा कि न मैं चाय बैचने वाला हूं, न मैं मामा हूं। मामा तो आप हो ही नहीं सकते। मामा तो वह होता है जिसके दिल में बहनों और बेटियों के लिए इज्जत होती है। तुम किसान हो नहीं सकते, क्योंकि तुमने किसानों के वादे कभी पूरे नहीं किए कर्जमाफी का वादा करके मुकर गए। माटी की सौंधी सुगंध आज जानते नहीं हो। चाय वाला तो कोई गरीब ही हो सकता है। सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा होकर कारपोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही पूरे प्रदेश को लूटने वाले कैसे चाय वाले हो सकते हैं।
कमलनाथ का अहंकार बोल रहा
कमलनाथ के विधायकों की कोई कीमत नहीं होती वाले बयान पर ष्टरू शिवराज ने कहा- मुझे कमलनाथ पर तरस आता है। उन पर उम्र हावी हो रही है। वे कहते हैं कि मुझे विधायकों की जरूरत नहीं। कांग्रेस ये जानती है कि विधायक ही मुख्यमंत्री चुनते हैं। शायद पहले भी वे ऐसा कहते होंगे इसी वजह से लोग निकल आए। अब अभी से कह रहे हैं कि मुझे जरूरत नहीं हैं। खुद को कहलवाते हैं भावी.. अवश्यंभावी ष्टरू और कहते हैं कि विधायकों की जरूरत ही नहीं है। ये उनका अहंकार बोल रहा है।
कांग्रेस बना रही झूठ पत्र
शिवराज ने कहा- कांग्रेस झूठ पत्र बनाने के लिए लगातार बैठक कर रही है। कमलनाथ जी आते-जाते कम हैं, लेकिन कमरे में बैठकें खूब करते हैं। आगे मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस की रीति सदा चली आई, वचन जाए पर दंभ न जाई। पिछले वचन पूरे किए नहीं। कमलनाथ और कांग्रेस नए वचनों पर उतारु है। पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शिक्षा के लिए आय सीमा 10 लाख तक बढ़ाई जाएगी। ये वचन पूरा क्यों नहीं किया?