मध्य प्रदेश (ऑर्काइव)
सोशल मीडिया से पर्यटकों तक पहुंचने में आगे हो रहा मप्र का पर्यटन विभाग
8 Apr, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र का पर्यटन विभाग सोशल मीडिया में आगे निकल रहा है। सोशल मीडिया से पर्यटकों तक प्रदेश की खासियत और पर्यटन स्थलों की जानकारी पहुंचाने में विभाग लगातार आगे बढ़ रहा है। ये आंकड़ा पिछले एक साल में तेजी से आगे बढ़ा है।
प्रचार-प्रसार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर विभाग देश में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है। ट्विटर पर नंबर चार पर और इंस्टाग्राम पर भी 222 हजार फॉलोवर्स के साथ देश में सबसे ज्यादा इंगजमेंट रेट वाला प्रदेश बना है। विभाग की सोशल मीडिया पर ये ग्रोथ पिछले एक साल में देखी गई है। मप्र पर्यटन बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि अन्य राज्यों के पर्यटन विभाग की तुलना में मप्र के पर्यटन विभाग का सोशल मीडिया पिछले एक साल में विभाग की कोशिशों के बाद आगे हुआ है। आज से इस दौर में पर्यटक सोशल मीडिया को देखने के बाद ही कहीं भी घूमने जाने की योजना बनाता है। मप्र पर्यटन विभाग ने भी इंफ्लूएंसर (सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोवर्स और व्लॉगर्स) की मदद से प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी है, जिसका फायदा भी अब प्रदेश को मिलने लगा है।
सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स
प्रदेश के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में फॉलोवर्स है। फेसबुक पर प्रदेश के पेज को 19 लाख 53 हजार 587 लोग फॉलो कर रहे है। ट्विटर पर ये आंकड़ा 723 हजार और इंस्टाग्राम पर 222 हजार का है। विभाग प्रदेश के प्रचार के लिए रील्स से लेकर छोटे व्लॉग तक का सहारा पर्यटकों तक पहुंचने के लिए ले रहा है। हालांकि, हम अभी भी कुछ प्लेटफॉर्म पर केरल, गुजरात और गोवा से पीछे है।
नाबालिग मंदबुद्धि बेटी का यौन शोषण कर रहा था पिता, चीख सुनकर पड़ोसी ने बुलाई पुलिस
8 Apr, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । कमला नगर थाना इलाके के नेहरू नगर में शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक मंदबुद्धि किशोरी घर में चीख रही थी। अनहोनी की आशंका के चलते पडोसी ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि किशोरी के साथ उसका पिता दुष्कर्म कर रहा था। उसके चंगुल से छूटने के लिए किशोरी चीख रही थी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह तीन माह से बेटी के साथ ज्यादती कर रहा था। पुलिस ने आरोपित को दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
नेहरू नगर में रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति निजी काम करता है। उसकी पत्नी उससे अलग रहती है, जबकि उसके साथ 16 वर्षीय पुत्री और उससे छोटा बेटा रहता है। बचपन से मानसिक रूप से कुछ कमजोर रहने के कारण किशोरी ने पढ़ार्इ नहीं की है। शुक्रवार रात को किशोरी रोते हुए चीख रही थी। उसकी चीख सुनकर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने घटना के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी। कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने पर पुलिस बताए गए पते पर पहुंची। वहां किशोरी बदहवास हालत में मिली। पुलिस किशोरी और उसके पिता को थाने लेकर आर्इ। पूछताछ के दौरान किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसका पिता तीन माह से उसके साथ गलत काम कर रहा था। विरोध करने पर वह उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता था। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
नए सत्र में शिक्षा फिर से मंहगी, किताबें खरीदने में बिगड रहा घरों का बजट
8 Apr, 2023 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलवा कर एक सुरक्षित भविष्य का सपना देखना अब लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। अब तक जहां स्कूलों की फीस जुटाने में परिजनों की कमर टूट जाती थी वहीं अब बच्चे की किताबें खरीद में कई महीनों का घर का बजट हिल जाता है। कई स्कूल तो ऐसे हैं जिनमें किताबों का सेट 8 से 10 हजार रुपये तक है। एक तरफ स्कूली छात्रों के स्वजन परेशान हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन सब कुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है। इसका परिणाम यह आ रहा है कि मजबूर लोग किताबें खरीदने के लिए दुकानों पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगाकर खडे हो जाते है। भरी गर्मी में तपती धूप में लाइन लगा कर लोग अपने बच्चों की किताबें खरीद रहे हैं।
नहीं चेत रहे अधिकारी
हाल ही में कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई के दौरान मंहगी किताबों और यूनिफार्म की कई शिकायतें पहुंची थी। जिसके बाद जिले के शिक्षा अधिकारी अजय कटियार से इस मामले का संज्ञान लेते हुए टीम बनाकर जांच करवाने की बात कही थी। लेकिन अभी भी स्थिति यथावत ही है। लगता है कि अधिकारी जानबूझ कर चेत नहीं रहे हैं।
नियम रखे हैं ताक पर
नियम कहता है कि किसी भी अभिभावक को एक ही दुकान से पुस्तकें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को की जा सकती है। लेकिन स्कूलों ने सिर्फ खानापूर्ति के लिए दुकानों की सूची जारी की है लेकिन उनमें से सिर्फ एक या दो दुकानों पर ही पुस्तकें मिलेगी , शेष सिर्फ सही दुकान का पता बताते हैं।
किसके कितने दाम
कक्षा - सेट के दाम(रुपए में)
केजी - 3100 से 3800
एलकेजी - 3200 से 4200
कक्षा 1 - 4800 से 6200
कक्षा 2 - 5100 से 6300
कक्षा 3 - 5400 से 6900
कक्षा 4 - 5900 से 7400
कक्षा 6 से 9 - 5700 से 8900
(नोट: प्रत्येक स्कूल के सेट की कीमतों में फर्क है)
यहां इंदौर से सीखने की जरूरत
देखा जाता है कि निजी स्कूलों के संचालकों की अोर से छात्रों और पालकों को निर्धारित दुकानों से ही यूनिफार्म , जूते, टाई, किताबें-कापियां खरीदने के लिए बाध्य किया जाता है। इस मामले में स्वजनों की शिकायतें भी आती रहती हैं। इसकी गंभीरता को समझते हुए इंदौर के जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है। इसमें स्पष्ट किया है कि यदि छात्र या उसके स्वनजों को कोई स्कूल किसी दुकान से जरूरी सामग्री खरीदने के लिए दबाव बनाएंगो तो उसकी शिकायत दर्ज करवाई जाए और उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
किताबें खरीदने में पसीने छूट जाते हैं
निजी कंपनी में काम करने वाले राघवेंद्र शर्मा बताते हैं कि उनका संयुक्त परिवार है और कमाने वाले वह अकेले । ऐसे में घर के तमाम खर्चों के साथ बच्चों को इतनी मंहगी शिक्षा दिलाने में पसीने छूट जाते हैं। ऐसा भी नहीं है कि किसी की पुरानी पुस्तकों से पढ़ा लें , जब मन चाहे तब सिलेबस भी बदल दिया जाता है। कम से कम शिक्षा का तो व्यापारीकरण न करें।
सूची 10 की लेकिन एक-दो दुकान पर मिलती है किताबें
फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले शुभम सिंह ने बताया कि उनका बेटा अभी तीसरी कक्षा में हैं । अभी से शिक्षा के नाम पर इतनी लूट खसोट मचाई जा रही है यह बेहद चिंता जनक है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की किताबों का खर्चा ही 3400 रूपए चुकाया है। साधारण इंसान के लिए बच्चे को अच्छी शिक्षा दिला पाना बेहद मुश्किल हो गया है।
‘स्कूलों को उन किताबों का चयन करना होता है जाे आसानी से उपलब्ध हो जाए। इसके साथ ही सूची भी देनी होती है कि शहर की किन दुकानों पर उनके स्कूल की पुस्तक मिल रही हैं। लेकिन यदि किताबों के मामले में धांधली चल रही है तो इस पर कार्यवाही होगी। जल्द से जल्द सभी बीआरसी की टीम गठित कर के औचक निरीक्षण करवाया जाएगा।’
- दीपक कुमार पांडेय, संयुक्त संचालक , लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर
सर्वे रिपोट्र्स के आधार पर बनेगी चुनावी रणनीति
8 Apr, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मप्र में अपनी स्थिति का आकलन करने तीन सर्वे करा रही भाजपा
भोपाल । भाजपा ने मप्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में इस समय क्या स्थिति है इसे लेकर पार्टी तीन स्तरों पर फीडबैक ले रही है। इसमें यह पता लगाया जा रहा है कि क्या पार्टी चुनावों के लिए तैयार है? इन सर्वे में मिले फीडबैक के आधार पर ही पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार होगी।
पार्टी के सूत्रों के अनुसार एक फीडबैक सर्वे राज्य स्तर पर हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी की एक एजेंसी से यह सर्वे कराया जा रहा है। दूसर सर्वे केंद्रीय नेतृत्व करा रहा है। एक गुजराती कंपनी को यह जिम्मा सौंपा गया है। तीसरा फीडबैक सर्वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जमीनी स्तर पर सक्रिय स्वयंसेवकों के बीच कराया जा रहा है। इसमें यह देखा जा रहा है कि पार्टी की जमीनी स्थिति क्या है? साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक मिल पा रहा है या नहीं। इसके साथ ही पार्टी के प्रादेशिक नेतृत्व और विधायकों के प्रति असंतोष को भी परखा जा रहा है। इन फीडबैक सर्वे के नतीजे तय करेंगे कि चुनावों से पहले पार्टी सरकार और संगठन में किस तरह के बदलाव करती है।
गुजरात और हिमाचल से मिले सबक
गुजरात में पार्टी ने आमूलचूल परिवर्तन किए। हिमाचल में भी ऐसा ही हुआ। इसके बाद क्या स्थिति बनी है, उसके नतीजे सामने हैं। इन्हें भी नजीर मानकर पार्टी फैसले लेगी। इसके लिए फीडबैक सर्वे बुनियादी डेटा का काम करेंगे। दरअसल, गुजरात में पन्ना कमेटी और पन्ना प्रमुखों की डिजिटल सेना ने पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, 20 साल या अधिक समय तक विधायक रहे नेताओं को टिकट न देने का नुकसान हिमाचल में उठाना पड़ा। वहां, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बगावत की और इसका लाभ कांग्रेस को मिला। इस वजह से भाजपा की कोशिश है कि मध्यप्रदेश में ऐसे नेताओं पर नजर रखना, जो टिकट कटने पर परेशानी का सबब बन सकते हैं।
2018 की गलती नहीं दोहराना चाहती पार्टी
भाजपा 2018 में अति-आत्मविश्वास में थी। इसका खामिजाया उसे भुगतना पड़ा था। इस वजह से पार्टी एंटी-इनकम्बेंसी को नकारकर बम्पर जीत चाहती है, जैसी गुजरात में उसे मिली है। इसके लिए जरूरी बदलाव फीडबैक सर्वे के आधार पर किए जाएंगे। मंत्रिमंडल फेरबदल या विस्तार से लेकर टिकट वितरण तक इन फीडबैक सर्वेक्षणों का महत्व रहने वाला है। इस वजह से पार्टी नेतृत्व का फोकस बना हुआ है।
विकास यात्राओं से मिला फीडबैक उत्साह बढ़ाने वाला
शिवराज सरकार ने फरवरी में करीब 20 दिन विकास यात्राएं निकाली। प्रशासनिक अमला गांव-गांव पहुंचा और हितग्राहियों को जोडऩे की कोशिश की। इस दौरान भाजपा सूत्रों के मुताबिक करीब 70 जगहों पर विरोध भी हुआ। यह विरोध स्थानीय मुद्दों, नेताओं और राजनीति की वजह से हुआ। इसका भी आकलन शीर्ष स्तर पर किया गया है। साथ ही जोड़े गए हितग्राहियों को पार्टी अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाकर काम करना चाहती है। इन्हें पन्ना समितियों में जगह देकर डिजिटल आर्मी का सदस्य बनाना भी पार्टी के एजेंडे में है।
ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं
8 Apr, 2023 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर । ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। अब इसी प्राथमिकता के साथ नए टर्मिनल पर एक्सपर्ट व इंजीनियर्स की टीम काम कर रही है। चार माह बाद सितंबर में इसे तैयार करने पर सबसे ज्यादा ध्यान है और इसके बाद उदघाटन कराया जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया इसकी मानीटरिंग भी कर रही है। वहीं हाल ही में ज्वाइन करने वाले ग्वालियर के नए एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने कहा कि नए टर्मिनल के प्रोजेक्ट पर फोकस के साथ काम किया जा रहा है, यह तेजी से चल रहा है। प्रोजेक्ट की सभी बारीक डिटेल्स भी वे टीम से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए टर्मिनल के तैयार होते ही ग्वालियर का एयर ट्रैफिक भी बढ़ जाएगा,इसके साथ ही वे नए शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने को लेकर भी प्लानिंग कर रहे हैं। यहां यह बता दें कि ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल का विस्तार करके लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से इसे तैयार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट में नया टर्मिनल टाप लिस्ट में शामिल है इसी कारण इस पूरे प्रोजेक्ट की साप्ताहिक रिपोर्ट भी ली जाती है। इस पूरे प्रोजेक्ट को तेजी से करने के लिए रोजाना एक करोड़ की लागत का कार्य हो, इस थीम पर पूरा किया जा रहा है। पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए एयर टर्मिनल का भूमिपूजन किया था। नए टर्मिनल के लिए महाजपुरा स्थित केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन को लिया गया है और अब एप्रोच रोड को चौड़ा करने के लिए लगभग चार हेक्टेयर जमीन को और लिया जाएगा। हवाई सेवा: पहले नंबर पर बेंगलुरू,दूसरे पर दिल्ली: वर्तमान में ग्वालियर से चलने वाली हवाई सेवाओं में सबसे ज्यादा पैसेंजर बेंगलुरू के लिए मिल रहे हैं। बेंगलुरू में बड़ी बड़ी आईटी कंपनियों में ग्वालियर से नौकरी करने वालें की संख्या काफी है।
ग्वालियर से पैसेंजर बढ़ें,इसका प्रयास करेंगें: अग्रवाल
नए एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने बताया कि ग्वालियर से मौजूदा स्थिति में चलने वाली हवाई सेवाओं में अप-डाउन की स्थिति बनी रहती है। पैसेंजर संख्या को स्टेबल करने और बढ़ाने के लिए हम काम करेंगे,जिससे अधिक से अधिक शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जा सके। नए शहरों को जोड़ने को लेकर हवाई सेवा कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी की जाएगी। मौजूदा समय जिनमें फ्लाइटों का आवागमन होता है उसका बेहतर से बेहतर उपयोग हो,इसको लेकर हम काम करेंगे।
भाजपा नेता आलोक शर्मा बोले, मंदिरों में दूसरे संप्रदाय के लोगों को क्यों आने देते हो
8 Apr, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । चुनावी वर्ष में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने बयानबाजी की बौछार शुरू कर दी है। हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को काली घाट मंदिर से निकलने वाली शोभा यात्रा को संबोधित करते भोपाल के पूर्व महापौर और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने विधायक आरिफ मसूद पर बयान दिया। उन्होंने मंच से कहा कि जब कोई अपने समुदाय के समारोह में आपको आने नहीं देता, तो आप उन्हें क्यों बुलाते हो? इतना ही नहीं शर्मा बोले कि कोई असूद नहीं, मसूद नहीं। यह हमारा हिन्दू समाज है। सनातन धर्म को मानते हैं। मंदिर में किसी दूसरे संप्रदाय को आने दोगे क्या? क्या वो आपको बुलाते हैं?जवाब मिला नहीं। फिर शर्मा ने कहा कि हमारे इतवारे में कुचबंदिया समाज है, जो हिन्दू समाज का मुख्य अंग है। हिन्दू समाज कुचबदिया समाज के साथ खड़ा है।
इसकी प्रतिक्रिया देने में कांग्रेस कहां चुप बैठती। इंटनेट मीडिया पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि हनुमान जयंती पर भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा का वीडियो क्या प्रेम का संदेश देता रहा है? यही यह बयान किसी कांग्रेसी ने दिया होता तो उस पर रासुका लगा दी जाती। हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा को काजीकैम्प से निकलने से मना किए जाने पर आलोक शर्मा भड़क उठे। उन्होंने इसी बात को लेकर हनुमान जन्मोत्सव में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को अपने (हिन्दुओं) के कार्यक्रमों में न आने देने की बात कही। वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज बोले कि शर्मा भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। लोगों को बांट रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व आलोक शर्मा को आमंत्रित करता हूं कि वो मस्जिद में आएं।
टीकमगढ़ में दो ट्रकों की भिड़ंत, दोनों ही ड्राइवरों की मौत
8 Apr, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीकमगढ । पृथ्वीपुर क्षेत्र में टीकमगढ़ झांसी रोड पर दो ट्रकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों ही ट्रकों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवरों के शवों को ट्रकों से निकलवाकर पीएम के लिए भेजा है। घटना में एक ट्रक का क्लीनर भी घायल हुआ है। घटनाक्रम के मुताबिक टीकमगढ़ से झांसी की ओर जा रहे ट्रक में गेंहू भरा हुआ था ओर झांसी की ओर से आ रहे ट्रक में टावर की सामग्री लोड थी। दोनों ही ट्रक जब पृथ्वीपुर क्षेत्र में आए तो दोनों ट्रक सुबह आमने सामने से टकरा गए। टक्कर में टावर की सामग्री लेकर आने वाला ट्रक खंती में आधा लटक गया। चूंकि ट्रकों की भिड़ंत आमने सामने की थी। इसलिए दोनों ही ट्रकों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ट्रक का क्लीनर घायल हो गया। सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवरों के शवों को ट्रकों से निकलवाकर पीएम के लिए भेजा है। साथ ही क्लीनर को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पता लगा रही है कि किन परिस्थतियों में ट्रक आमने सामने से टकराए हैं।
बाबा साहब के सहारे हारी सीटों को साधेगी भाजपा
8 Apr, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भाजपा की सरकार को 2018 में मध्यप्रदेश में हार का सामना करना पड़ा था। वजह ग्वालियर-चंबल संभाग बना था, जहां पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ था। 34 में से सिर्फ सात सीटें ही भाजपा जीत सकी थी। हालांकि, उस समय कांग्रेस के चेहरा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब शिवराज के बगल में खड़े होकर वोट मांगेंगे। इसके बाद भी पार्टी कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। वह इस इलाके के अनुसूचित जाति वोटों को हासिल करने के लिए बाबा साहब यानी डॉ. भीमराव अंबेडकर का सहारा लेगी।
यूं तो अंबेडकर का सहारा भाजपा ने पहले भी लिया है, लेकिन इस बार मौका खास है। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है और इस दिन के लिए भाजपा ने कई आयोजनों की योजना बनाई है। महू में मुख्य आयोजन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद 16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होगा, जिसके जरिये मुख्यमंत्री एक बार फिर अनुसूचित जाति वर्ग से मुखातिब होंगे। खास बात यह है कि फरवरी में शिवराज सरकार की विकास यात्राओं की शुरुआत रविदास जयंती से हुई थी और मुख्यमंत्री ने इसके लिए भिंड को ही चुना था। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की माने तो 16 अप्रैल को ग्वालियर में बाबा साहब अंबेडकर महाकुंभ आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री और सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। यह अंतिम पक्ति के व्यक्ति तक सरकार की बात पहुंचाने और उनकी बात सुनने के लिए आयोजित किया गया है। इससे उनके बीच कोई भ्रम ना रहे।
अहम है ग्वालियर-चंबल संभाग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सबसे बड़ा झटका ग्वालियर-चंबल संभाग में ही लगा था। 2013 में भाजपा ने इस क्षेत्र में 34 में से 20 सीटें जीती थी, जबकि 2018 में वह सिमटकर सात सीटों पर रह गई थी। कांग्रेस ने 2013 में 12 और 2018 में 27 सीटें हासिल की थी। इस लिहाज से यह क्षेत्र भाजपा के लिए चुनौती बना हुआ है। उसके लिए राहत की बात यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 में कांग्रेस को ताकत दी थी और अब वे भाजपा के साथ हैं।
2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा मजबूत स्थिति में थी
2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ग्वालियर-चंबल संभाग में काफी मजबूत स्थिति में थी। भाजपा का 34 सीटों में से 20 सीटों पर कब्जा था। कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। बसपा को दो सीटों पर संतोष करना पड़ा था। इसी बीच एट्रोसिटी का मुद्दा उठा। इस मुद्दे से सबसे अधिक ग्वालियर-अंचल प्रभावित रहा। उपद्रव में सात लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल अंचल की तस्वीर ही बदल गई। भाजपा 20 सीटों से सिमटकर सात सीटों पर रह गई और कांग्रेस को इसका फायदा मिला। कांग्रेस 12 से बढ़कर 27 पर पहुंच गई। इसी बढ़त के कारण कांग्रेस 15 साल बाद भाजपा को सरकार से बाहर करने में सफल हुई। वर्ष 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदलने से राजनीतिक समीकरण बदले और उपचुनाव हुए। इस उपचुनाव में सिंधिया के साथ होने के बाद भी भाजपा को अपेक्षा के अनुरूप सफलता नहीं मिली। कांग्रेस से नौ सीटें जरूर भाजपा सिंधिया के साथ आए नेताओं के माध्यम से छीनने में सफल रही।
अनुसूचित वर्ग को मनाने के लिए कवायद
भाजपा अनुसूचित वर्ग को अपने साथ जोडऩे के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उपचुनाव के बाद अनुसूचित मोर्चा का के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्य भिंड जिले के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को सौंपा गया। संत रविदास जयंती पर भिंड जिले से प्रदेश सरकार की विकास यात्रा का श्रीगणेश मुख्यमंत्री ने किया। एट्रोसिटी को लेकर हुई हिंसा में नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की घोषणा सरकार ने की है। इसी खाई को पटाने के लिए भाजपा अब डा़ आंबेडकर जयंती पर 16 अप्रैल को मेला ग्राउंड में महाकुंभ का आयोजन कर प्रदेशभर के अनुसूचित वर्ग के बड़े नेताओं को जोड़ेगी।
अनुसचित वर्ग को मिल सकती है सौगात
इस महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनुसूचित वर्ग को रिझाने के लिए कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। सरकार के साथ संगठनस्तर पर भाजपा ने बड़ी संख्या में महाकुंभ में अनुसूचित वर्ग को लाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में संगठनस्तर पर बैठकों के दायित्व सौंपे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
महू में जुटेंगे सभी पार्टियों के नेता
मध्यप्रदेश में अंबेडकर जयंती पर प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे। 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महू में डॉ. अंबेडकर के स्मारक पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी महू जाएंगे। कांग्रेस पार्टी आष्टा में बड़ा कार्यक्रम करने वाली है। भीम आर्मी चंद्रशेखर आजाद के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और जयस नेताओं को एकमंच पर लाएगी। बसपा भी प्रदेश भर में कार्यक्रम करेगी।
विंध्य को साधेंगे पीएम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो महीने पहले सतना आए थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा आने वाले हैं। प्रधानमंत्री पंयायत राज कार्यक्रम और छह हजार करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन की बाणसागर समूह जल प्रदाय परियोजना फेस-2 का शुभारंभ करेंगे। इस क्षेत्र में बड़े नेताओं के दौरो से चर्चा है कि विंध्य क्षेत्र में केंद्रीय नेतृत्व को भी उथल-पुथल का डर है। 2018 में विंध्य की 30 सीटों में से 25 सीटें भाजपा ने जीती है। इसके बाद भी क्षेत्र की उपेक्षा के कारण लोगों में नाराजगी है। क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता ने भी भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने महापौर का चुनाव जीता है। रीवा और सतना में भी पार्टी का प्रसार बढ़ रहा है।
भाजपा प्लान-16 से पाएगी 200 का टारगेट
8 Apr, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मप्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन वोटर्स और नेताओं को मनाने की है जो हाल के सालों में किसी ना किसी कारण से पार्टी से रुठे बैठे हैं। भाजपा मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा बनाए जा चुके पार्टी के बुजुर्गवार नेताओं को भी इसी कड़ी में देख रही है। इन नेताओं का मार्गदर्शन और जनता के साथ कार्यकर्ताओं में इनकी साख का इस्तेमाल पार्टी करने जा रही है। इसके लिए 16 लाख पार्टी वर्कर्स को काम पर लगाया जा रहा है। इसके तहत उन्हे टार्गेट दिया जा रहा है कि जमीनी स्तर पर वोटर्स को मनाएं और घर लाएं।
भाजपा वह पार्टी है जो जड़ से लेकर जमीन तक काम करती है। बूथ स्तर से चुनावी तैयारी मजबूत करने वाली भाजपा अब पन्ना स्तर तक भी पहुंची है। अब इस पन्ना प्रभारी से भी नीचे एक प्रभारी की तैनाती कर दी गई है, नाम दिया गया है अर्ध पन्ना प्रभारी। इस अर्ध पन्ना प्रभारी की भूमिका सबसे अहम रहने वाली है। वजह ये है कि पन्ना प्रभारी अभी तक भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभ की जानकारी जुटाने पार्टी की विचारधारा के जरिए भाजपा की जड़ें मजबूत करता रहा है। लेकिन अर्ध पन्ना प्रभारी की भूमिका रुठों को मनाने की होगी। असंतोष कम करने की कड़ी में सबसे अहम किरदार में होगा अर्ध पन्ना प्रभारी। अब इसे ऐसे समझिए, अर्ध पन्ना प्रमुख को जिस पन्ने की जवाबदारी दी जाएगी वो उन लोगों से संवाद कायम करके उनके असंतोष की वजह जानेगा। उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास करेगा। इस डैमेज कंट्रोल मैनेजमेंट में करीब 16 लाख कार्यकर्ताओं की तैनाती करने जा रही है पार्टी।
रूठा है तो मना लेंगे
भाजपा मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा बनाए जा चुके पार्टी के बुजुर्गवार नेताओं को भी इसी कड़ी में देख रही है। इन नेताओं का मार्गदर्शन और जनता के साथ कार्यकर्ताओं में इनकी साख का इस्तेमाल करने, पार्टी में किनारे चल रहे तमाम नेताओँ के मान मनौव्वल का दौर भी शुरु किया जा रहा है। पार्टी के मौके मौके से आईना दिखाने वाले रघुनंदन शर्मा से लेकर सुमित्रा महाजन, गौरी शंकर शेजवार, हिम्मत कोठारी, विक्रम वर्मा जैसे क्षेत्रवार पकड़ रखने वाले नेताओं की साज संभाल भी अब शुरु की जाएगी।
विरोध यात्रा में तब्दील हुई थी विकास यात्रा
चुनावी साल लगते ही भाजपा ने विकास यात्राएं इस मकसद से निकाली थी कि जनता के बीच चुनाव के पहले जमीन उपजाऊ कर ली जाए। लेकिन यह दांव उल्टा ही पड़ा। तस्वीर ये बनी कि ज्यादातर हिस्सों में विधायकों को जनता का भारी गुस्सा झेलना पड़ा। कहीं विधायकों को उल्टे पांव लौटना पड़ा तो कहीं नारेबाजी और अपनी मांगें लेकर खड़े लोगों ने विकास यात्रा के पहिए का रथ ही रोक दिया। असल में चुनाव से पहले यह ट्रेलर जिस तरह से भाजपा के सामने आया अब पार्टी वक्त रहते जहां जहां बीमारी पकड़ में आई है उसका ईलाज शुरु कर रही है। भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी का इस फार्मूले को लेकर कहना है कि भाजपा इस बार संगठन स्तर पर बहुत सजग है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कोई अवसर कांग्रेस के लिए नही छोड़ेंगे क्योंकि हम 51 प्रतिशत वोट का टारगेट ले कर तैयारी कर रहे हैं। जो ये पन्ना प्रमुख बनाए जा रहे हैं वे इसी कवायद का हिस्सा है।
मई माह से बिकने लगेगी हेरिटेज शराब
8 Apr, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । गोवा की फैनी शराब की पहचान सारे देश में है। वैसी ही पहचान मध्य प्रदेश की हेरिटेज शराब की बने। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम की होटलों में हेरिटेज शराब का ट्रायल पूरा कर लिया गया है। आबकारी विभाग हेरिटेज शराब के टेस्ट और उसकी पैकिंग को लेकर जो फीडबैक मिला था। उसके अनुसार सारे परिवर्तन कर लिए गए हैं। हेरिटेज शराब को मोन्ड ब्रांड के नाम से बेचने की तैयारी शुरू हो गई है।
हेरिटेज शराब का निर्माण आदिवासी स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। इसमें आदिवासियों को उचित लाभ मिले। वहीं हेरिटेज शराब पीने वालों को भी ज्यादा दाम ना चुकाना पड़े।मध्य प्रदेश सरकार इस नीति पर काम कर रही है।
हेरिटेज शराब की बिक्री शराब दुकानों से होगी, या इसके लिए आर्थिक काउंटर खोले जाएंगे। आबकारी नीति में अभी इसका उल्लेख नहीं किया गया है। अलीराजपुर और डिंडोरी में आदिवासी स्व सहायता समूह द्वारा हेरिटेज शराब बनाने की यूनिट लगाई गई है।
हेरिटेज शराब 750 मिली
लीटर की पैकिंग में उपलब्ध होगी। मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है। जिसने महुआ से शराब का निर्माण वैध तरीके से करने और वैध तरीके से बेचने का प्लेटफार्म तैयार किया है।मध्य प्रदेश सरकार इसकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करने की तैयारी कर रही है।
देरी की वजह
मध्य प्रदेश सरकार हेरिटेज शराब की क्वालिटी, टेस्ट, खुशबू और कीमतों को इस तरह से तैयार करना चाहती है। हेरिटेज शराब तेजी के साथ लोकप्रिय हो। इसका लाभ आदिवासी समुदाय को मिले। मध्य प्रदेश की बनी हेरिटेज शराब सारे देश में अलग पहचान बनाए। इस शराब में मिथाइल अल्कोहल नहीं होता है। हेरिटेज शराब के निर्माण में किसी तरह के केमिकल का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा है। दुनिया की यह एकमात्र शराब होगी, जो महुआ के फूलों से तैयार होगी।
गर्मी के मौसम में बिजली का बिल घटाने के तरीके
8 Apr, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। गर्मी का मौसम आते ही जैसे-जैसे पारा चढ़ता है,वैसे-वैसे आपका बिजली का बिल ना बढ़े,इसके लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुछ कारगर तरीके सुझाये हैं :-
ए.सी. इस्तेमाल करने वालों के लिए
ए.सी. के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर ए.सी. के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ए.सी. ज्यादा देर तक चलता है,इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है। ए.सी. के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं। ए.सी. के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको ए.सी. ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है। ए.सी. वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे ए.सी.चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें।
कूलर इस्तेमाल करने वालों के लिए
कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो। कूलर के पैड यदि खराब हो गये हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर करायें। कूलर के रेगुलेटर की भी जांच करायें। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।
पंखे इस्तेमाल करने वालों के लिए
घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें। पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें।
रेफ्रिजरेटर इस्तेमाल करने वालों के लिए
रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी न भी दिखायी दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार ना खोलें। रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक न खुला रखें। दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंपे्रेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाये रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से आपका बिजली बिल बढ़ता है। एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंपे्रशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता है।
सबके लिए कुछ जरूरी टिप्स
अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें जिन पर आई.एस.आई. का मार्क है। वायरिंग पुरानी/खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है। बिजली की मरम्मत का काम लाइसेंसधारी ठेकेदार/इलेक्ट्रिशियन से ही करायें। सर्टिफिकेट/लाइसेंस देखने की मांग करें। घर में हर जगह ऊर्जा दक्ष एलईडी लाईट का ही इस्तेमाल करें।
दस वर्ष पुराने आधार कार्ड्स का अपडेट का कार्य जारी
8 Apr, 2023 07:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का निर्णय लिया गया है। आधार कार्ड ने नागरिक के पहचान-पत्र के रूप में विश्वसनीयता हासिल की है। आधार कार्ड का उपयोग आज आम नागरिक द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।
शासन के इस निर्णय से ऐसे आधारकार्डधारी, जिन्होंने पिछले 10 वर्ष में आधार कार्ड कभी भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार कार्ड अपडेट कराना होंगे। आधार कार्ड के अपडेट कराने से जिन नागरिकों के कार्ड पुराने और अस्पष्ट हो गए हैं, वे नये कार्ड बनवा सकेंगे। इससे आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन में होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा।
ग्रामीणों को पेयजल के लिये परेशान नहीं होने देंगे : कृषि मंत्री पटेल
7 Apr, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा कि क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या नहीं आने देंगे। आवश्यकतानुसार गाँव को टेंकर से पेयजल प्रदाय कराया जायेगा। मंत्री पटेल ने आज हरदा विधानसभा क्षेत्र के 10 गाँव को टेंकर प्रदान किये। गाँव के सरपंच, सचिव और ग्रामीण मौजूद थे।
मंत्री पटेल ने हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारंगी, चौकड़ी, लोधयाखेड़ी, धुरगाड़ा, गांगला, ऐड़ाबेड़ा, नवरंगपुरा, भुवनखेड़ी, नीलगढ़माल और ग्राम बागरूल में सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिये टेंकर वितरित किये।
नगरीय निकाय जन-सामान्य को लू से बचाव के करें समुचित उपाय : मंत्री भूपेन्द्र सिंह
7 Apr, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विभागीय अधिकारियों को नगरों में जन-सामान्य को गर्मी में लू से बचाव के समुचित उपाय करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि चिन्हित स्थानों (बाजार, बस स्टैण्ड आदि) में लू से बचाव के लिये पर्याप्त छायादार स्थल (शेड) की व्यवस्था करें। इन चिन्हित स्थलों पर लू से बचाव के प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी करें।
मंत्री सिंह ने कहा है कि चिन्हित स्थलों पर ठण्डे पानी की व्यवस्था और जन-सामान्य के बैठने तथा लू-ग्रस्त लोगों के आराम करने की व्यवस्था करें। चिन्हित स्थलों पर "लू से बचाव" से संबंधित जन-सामान्य के लिए आवश्यक सावधानियों के बैनर लगायें और आश्रम, यात्री प्रतीक्षालय, मजदूरों के लिये बनाये गये शेड एवं अन्य स्थलों पर भी "लू से बचाव" की व्यवस्था करें। जहाँ भिक्षुक एवं शारीरिक रूप से कमजोर एवं नि:शक्तजन अधिक संख्या में रहते हों, वहाँ पर शीतल जल तथा छाया की व्यवस्था करें। साथ ही निकाय अन्य जरूरी स्थलों पर भी आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें। इस संबंध में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव द्वारा सभी निकायों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दी शुभकामनाएँ
7 Apr, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी व्यक्तियों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि "पहला सुख निरोगी काया" के विचार के अनुरूप सभी प्रदेशवासी सुखी और निरोगी रहें, यही ईश्वर से कामना है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आहवान किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ट्वीट किया- "उत्तम स्वास्थ्य, जीवन के लिए सबसे बड़ा वरदान और अमूल्य निधि है। हम सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए संकल्पित हों और स्वस्थ, समर्थ तथा विकसित राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें।"