उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में शख्स की मौत....
22 Aug, 2023 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस से सोमवार की दोपहर आसनसोल स्टेशन पर एक मृत रेल यात्री को उतारा गया। माझी बाउरी नामक यात्री अपने परिवार के साथ स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहे थे। उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है। उन्हें बीरभूम जाना था।
दिल्ली रसोइए का काम करते था मृतक
स्वजनों ने बताया कि यात्रा के क्रम में अचानक वह शिथिल पड़ गए। आसनसोल में इसकी जानकारी रेलवे को दी और रेल कर्मियों की मदद से उन्हें उतारा गया। जांच के बाद पता चला उनकी मौत हो चुकी है। वह दिल्ली रसोइया का काम करने गए थे। रास्ते में तबीयत खराब की उन्होंने शिकायत की। जब आसनसोल स्टेशन पर उतारा गया, तो वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
मुंबई मेल में 26 साल के मजदूर की मौत
तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मतारी पंचायत के जियलगढ़ा गांव निवासी 26 वर्षीय मजदूर अरुण कुमार दास की मौत सोमवार की सुबह भुसावल स्टेशन पर हो गई। अरुण मुंबई में काम करता था। वह मुंबई मेल ट्रेन से घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान भुसावल स्टेशन पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और हृदयाघात से उसकी मौत हो गई।
ट्रेन में अचानक बिगड़ी तबीयत
उसके साथ वापस लौट रहे बाघमारा के लूती पहाड़ी गांव निवासी सोनू कुमार ने बताया कि मृतक अरुण उसके साथ मुंबई के मरीन ड्राइव के एक होटल में इटली डोसा बनाने का काम करता था। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद चर्च गेट स्थित जीटी हॉस्पिटल में उसका इलाज करवाया गया। तबीयत ठीक होने के बाद उसने वापस गांव लौटने की इच्छा जाहिर की। रविवार की रात मुंबई मेल से उसे लेकर मैं वापस लौट रहा था, इसी दौरान सोमवार की सुबह जब ट्रेन भुसावल स्टेशन पहुंची, तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। आरपीएफ की मदद से उसे रेल हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भुसावल रेल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को उसके मित्र को सौंप दिया। इसके बाद उसका शव लेकर साथी सोनू गोमो पहुंचा। शव घर ले जाने के बाद स्वजन के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।
घर का इकलौता कमाउ सदस्य था मृतक अरुण
शव लेने गोमो स्टेशन पहुंचे चचेरे भाई तारकेश्वर ने बताया कि अरुण अपने पिता का इकलौता पुत्र था। पत्नी के साथ-साथ मां और बहन की जिम्मेवारी इसी के ऊपर थी। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। विधायक प्रतिनिधि जगदीश कुमार चौधरी गोमो स्टेशन पहुंचे और स्वजन को सांत्वना दिया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा।
पीड़िता के बयान में 22 आरोपितों का नाम आया सामने....
22 Aug, 2023 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मानगो सहारा सिटी की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला हमेशा सुर्खियों में रहा है। दुष्कर्म मामले में नाम सामने आने पर पटमदा के तत्कालीन डीएसपी अजय केरकेट्टा को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया था और एमजीएम थाना प्रभारी रहे इमदाद अंसारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। तीन माह में मानगो थाना की पुलिस ने दोनों को क्लीन चिट दे दिया था।
पीड़िता की मां ने रघुवर दास से की थी शिकायत
पीड़िता की मां ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर मामले की शिकायत की थी। मामले की जांच का आदेश सीआईडी को सौंप दिया गया था। सीआईडी मामले की जांच करती रही। इसके बाद 21 सितंबर 2020 को जमशेदपुर के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पांच की अदालत में आरोप पत्र समर्पित कर दिया। इसमें भी दोनों पुलिस अधिकारियों को क्लीन चिट प्रदान कर दी गई। इसके बाद पीड़िता की मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने मामले में 22 लोगों को आठ जुलाई 2021 को दुष्कर्म मामले में आरोपित बनाने का आदेश दिया था। मामले को लेकर तत्कालीन लोक अभियोजक आरके शर्मा और पीड़िता की ओर से अधिवक्ता ममता सिंह ने अपना-अपना पक्ष रखा था। वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से सीबीआई जांच के लिए न्यायालय में अर्जी दी गई थी।
पीड़िता के बयान में 22 आरोपितों का नाम आया था सामने
अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सुभाष के न्यायालय में नाबालिग का 14 नवंबर, 2019 को बयान दर्ज किया गया था, जिसमें उसने दो दर्जन लोगों के नाम बताते हुए कहा था कि घटना में सभी की संलिप्तता थी। बताया था कि वह सहारा सिटी में एक कारोबारी के यहां रहती थी। उसके मालिक के यहां इंद्रपाल सैनी काम करता था। शिव कुमार महतो और श्रीकांत महतो सहारा सिटी में बिजली मिस्त्री का काम करते थे। नवंबर 2016 में उसके साथ शिव कुमार महतो ने दुष्कर्म किया। उसका वीडियो भी बनाया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। कई लोगों से संबंध बनाने को मजबूर किया। इंद्रपाल सैनी ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। वीडियो बनाया। देह व्यापार करने को मजबूर किया। कई लोगों के यहां इंद्रपाल सैनी ले गया। एमजीएम थाना में डीएसपी और थानेदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। गोमिया की एक महिला उसे थाना से ले गई। उसने देह व्यापार कराया। मामले में पीड़िता की मां की शिकायत पर मानगो थाना में इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत महतो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी 18 जनवरी 2018 को दर्ज की गई थी। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
तीन नामजद आरोपितों को 25-25 साल की सुनाई गई सजा
अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय के न्यायालय ने 22 जनवरी, 2022 को नाबालिग से दुष्कर्म मामले के तीन नामजद आरोपित इंद्रपाल सैनी, श्रीकांत और शिवकुमार महतो को दोषी पाते हुए 25-25 साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में 27 अगस्त, 2022 को श्रीकांत महतो को झारखंड उच्च न्यायालय से अपील बेल मिल गई थी।
गोरखपुर में झमाझम बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, देर रात से हो रही बारिश
22 Aug, 2023 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर में दो दिन से सूरज की तपन से सोमवार रात को राहत मिली। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे पर उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर होते रहे। सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात होते-होते जमकर बारिश हो गई। यह बारिश मंगलवार सुबह तक जारी है। शहर के दर्जनों मोहल्लों में पानी भर गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने अभी तीन दिन ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।
बता दें कि शनिवार और रविवार को तीखी धूप के चलते लोग गर्मी से परेशान रहे। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने से सूरज की तपन से तो लोगों को राहत मिली, लेकिन उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। बादलों के कारण वातावरण उमस भरा रहा। चिपचिपाती गर्मी में लोग पसीने से तरबतर होते रहे।
इस बीच दिन का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि रविवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को सूरज और बादलों के लुकाछिपी का खेल दिनभर चला। मौसम के मिजाज को देखते हुए लग रहा था कि बरसात जरूर होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
20 सेंटीमीटर घटा सरयू का जलस्तर
बड़हलगंज क्षेत्र के दियारा में प्रवाहित होने वाली सरयू नदी बाढ़ प्रभावित इलाके में खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। हालांकि नदी का जलस्तर सोमवार को 20 सेंटीमीटर घटा है। इससे बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं में कमी आई है।
गोंडा में आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी-प्रेमिका, परिजनों ने दोनों को उतारा मौत के घाट
22 Aug, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोंडा में 'हॉरर किलिंग' का बड़ा मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों ने घर में ही पकड़ लिया और दोनों की हत्या कर दी। रविवार की देर रात धानेपुर के मेहनौन गांव में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद युवती के घरवालों ने युवक के शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया। आनन-फानन युवती के शव को अयोध्या सरयू घाट पर ले जाकर सोमवार की सुबह बालू के टीले में दबा दिया। युवक के घर वालों ने थाने में शिकायत की थी कि रविवार की शाम से युवक घर नहीं लौटा। गहनता से तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार की शाम को युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने युवती के पिता कृपाराम चौरसिया व भाई राघवराम चौरसिया से जानकारी हुई कि युवक सतीश कुमार चौरसिया (20) की रस्सी से गला कसकर युवती के परिजनों ने हत्या कर दी। शव गांव से डेढ़ किमी दूर पर गन्ने के खेत में फेंका है। वहां से पुलिस ने चारपाई व हत्या के लिए प्रयुक्त रस्सी सहित शव बरामद किया। इसके बाद युवती आरती चौरसिया (19) का शव अयोध्या में बालू के नीचे दबाए जाने की बात सामने आई। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा पुलिस टीम के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए। जिससे युवती के शव को बरामद कर सकें।
पुलिस ने बताया कि युवक के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद चौरसिया ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। प्रारंभिक जांच में युवक की गुमशुदगी के साथ ही युवती की मृत्यु और अचानक अंतिम संस्कार किये जाने का सुराग लगा। युवती के पिता व भाई को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म का इकबाल कर लिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल, चारपाई और गन्ने के खेत से सतीश का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं युवती के शव की बरामदगी के लिए धानेपुर पुलिस अयोध्या रवाना हो गयी है।
पत्नी ने अपने ही पति की साजिश रचकर करा दी हत्या....
22 Aug, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिला सत्र न्यायाधीश छह कशिका एम कुमार ने हत्या के एक मामले में सुनवाई करते हुए आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में एक पत्नी ने अपने ही पति की साजिश रचकर हत्या करा दी है। इसमें उसके प्रेमी ने उसका साथ दिया है।
हत्या के जुर्म में अब जेल में कटेगी में पूरी जिंदगी
नवविवाहिता कंचन कुमारी पिता खेमन महतो, (ग्राम चुंबा, गिद्दी) व उसके प्रेमी हत्यारा शिवानंद प्रसाद पिता जयनंदन महतो (गुरुचट्टी बड़कागांव) को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने दोनों को विकास कुमार की हत्या का दोषी पाते हुए भारतीय दंड विधान की धारा 302 एवं 34 के तहत आजीवन कारावास और दस-दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर दोनों दोषियों को दो-दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
चाकू घोंप कर की गई थी विकास की हत्या
यह मामला मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 141/19 और सत्रवाद संख्या 02/20 से संबंधित है। घटना का सारांश यह है कि कंचन देवी ने शादी के 61वें दिन अपने पति विकास कुमार की हत्या करवा दी थी। उसने हत्या की साजिश अपने प्रेमी के मिलकर रची थी। प्रेमी शिवानंद प्रसाद ने शराब पिलाने के बाद उसकी चाकू घोंप कर हत्या के बाद शव को पत्थर से कूच दिया था। सिंघानी फोरलेन में पुलिस ने विकास का शव ग्रामीणों की सूचना पर बरामद की थी।
मामले का खुलासा होने पर चौंके सभी
इस घटना के बाद पिता सुभाष चंद्र प्रसाद के लिखित बयान के आधार पर मुफ्फसिल थाने में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को काफी परेशानियों एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन, जब हत्या के आरोपितों के नाम उजागर हुए तो यह सभी के लिए एक चौंकाने वाला नाम था क्योंकि इस हत्या में उसकी पत्नी ही शामिल थी। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक भरत राम ने अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखा। न्यायालय के समक्ष 11 अभियोजन गवाहों का बयान दर्ज कराया। साथ ही छह प्रदर्श भी कोर्ट के समक्ष अंकित कराए गए। इसमें एफएसएल रिपोर्ट भी शामिल है। बचाव पक्ष की ओर से पैरवी अधिवक्ता मारुति शरण सहाय कर रहे थे। बाद में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों तर्कों और बहस को सुनने के बाद सोमवार को अंततः यह फैसला सुनाया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 23 अगस्त को लखनऊ में बुलाई बैठक..
22 Aug, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 23 अगस्त को लखनऊ में बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश होगा। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विधायक उमा शंकर सिंह, विधान परिषद सदस्य भीम राव आंबेडकर, पूर्व सांसद, पूर्व एमएलसी, मुख्य जोन इंचार्ज, जिलाध्यक्ष के साथ ही बामसेफ के पदाधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में संगठन के विस्तार, बूथ गठन, सेक्टर गठन के साथ ही कैडर कैंप की तैयारियों पर चर्चा होगी। बसपा सुप्रीमो लगातार मंडलवार संगठन विस्तार के बारे में फीडबैक ले रही हैं।
दिल्ली में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी देने के बाद अब उत्तर प्रदेश पर खास फोकस किया जा रहा है। दिल्ली मैं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना, जैसे राज्यों समीक्षा करके दिशा निर्देश दे चुकी हैं।
झूला झूलते समय गले में रस्सी कसने से आठ साल के बच्चे की हुई मौत....
22 Aug, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैनपुरी के घिरोर के गांव चापरी में सोमवार की शाम घर के बाहर झूला झूलते समय गले में रस्सी कसने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। दो बहनों के बाद वह माता -पिता का इकलौता पुत्र था। थाना क्षेत्र के गांव चापरी निवासी सतेंद्र यादव प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका आठ वर्षीय पुत्र हर्ष यादव सोमवार की शाम घर के बाहर नीम के पेड़ पर पड़े झूले पर झूल रहा था। आसपास कोई नहीं था।
इस बीच अचानक झूला एक ओर झुक गया और हर्ष के गले में रस्सी का फंदा कस गया। परिजन को जानकारी हुई तो चीख पुकार मच गई। आनन फानन परिजन बच्चे को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गांव चापरी निवासी हर्ष यादव के घर के बाहर सावन में झूला पड़ा था। वह रोजाना उस पर झूलता था। बच्चा घर के पास ही खेल रहा है इसे लेकर परिजन बेफिक्र थे। लेकिन सोमवार को हर्ष घर के बाहर झूलते समय हादसे का शिकार हो गया। गले में कसा फंदा निकलने के बाद वह काफी देर तक नीचे जमीन पर पड़ा रहा। करीब आधे घंटे के बाद परिजन को इसकी जानकारी हो सकी। शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
झारखंड में मौसम विभाग ने वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना जताई....
22 Aug, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड और में 23 से 28 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान है। 27 अगस्त को धनबाद एवं पटना के ऊपर एक चक्रवर्ती परिसंचरण बन सकता है। इसके प्रभाव से झारखंड में 23 से 28 अगस्त के बीच भारी वर्षा होने की संभावना है आज झारखंड में मौसम विभाग ने वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना जताई है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 26 अगस्त तक मौसम का हाल ऐसा ही बने रहने की संभावना है। देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, रांची, सराईकेला-खरसावां, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है।
दिशानिर्देश जारी
इसे लेकर मौसम केंद्र, रांची ने दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहें। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें।
चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला का मौसम
चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला क्षेत्र में मंगलवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहेंगे। शाम के समय वज्रपात के साथ तेज वर्षा की भी संभावना है।
पलामू, गढ़वा व लातेहार का मौसम
पलामू ,गढ़वा व लातेहार में वर्षा नहीं हुई। इससे ताममान में बढ़ोतरी हुई है। लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी हुई। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले कई दिनों मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
चतरा का मौसम
चतरा में मंगलवार को वर्षा की संभावना है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
सड़क हादसा, हाईवे पर डिवाइडर से टकराया अनियंत्रित लोडर, 30 घायल....
22 Aug, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर लखनऊ हाईवे पर कांवरियों से भरा लोडर सोमवार देर रात करीब 11:45 बजे अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में कन्नौज जिला के 30 कावड़िये घायल हो गए। चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया।
काफी देर तक घायल जमीन पर पड़ी तड़पते रहे। इसके बाद इलाज शुरू हुआ। कन्नौज जिला से करीब 30 कावड़िये लोडर में कावड़ लेकर बाराबंकी लोधेश्वर मंदिर दर्शन करने गए थे। देर रात सभी लोडर में लगे साउंड में बज रहे भोले के भक्ति गीत सुनते हुए घर लौट रहे थे। हाईवे पर सोहरामऊ क्षेत्र के भल्लाफार्म के पास चालक को झपकी आने से अचानक लोडर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। बैठे श्रद्धालु घायल हो गए।
चीख-पुकार के बीच सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। 10 मिनट के अंतराल में पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस व जीप से घायलों नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। इस दौरान हाइवे पर जाम के हालात बन गए। क्रेन की मदद से लोडर को किनारे करा पुलिस ने आवागमन शुरू कराया।
यह हुए घायल
घायलों में कन्नौज के ग्राम बारापुर थाना ठठिया निवासी सरिता देवी, रामचंद्र, कमल किशोर, आरती देवी, रेखा देवी, सतीश, पूनम, नरेंद्र कुमार सुनील, सुषमा, पूनम, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, किशन कांत, सुमित कुमार, नरेश कुमार,आदित्य रामचंद्र, आशीष, कमल किशोर समेत अन्य शामिल हैं।
रात में बुजुर्ग महिला के घर में जबरन घुसकर तलाशी लेकर फरार हुआ दरोगा!
21 Aug, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ललितपुर । यूपी के ललितपुर में एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि एक दरोगा उसके घर में जबरन घुसकर तलाशी लेने लगा। जब उसने मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया तो दारोगा धमकी देने लगा। इसके बाद वर्दी की धौंस दिखाकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार यह मामला सदर कोतवाली क़े गांधीनगर का है। आरोप है कि यहां 15 अगस्त की रात नई बस्ती चौकी इंचार्ज नवाब सिंह देर रात करीब एक बजे एक महिला के कमरे में घुस गए। जब इस बारे में महिला की सास को पता चला तो सास ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगी। यह देख चौकी इंचार्ज ने अपने दो सिपाहियों को मौके पर बुला लिया। साथी सिपाहियों को बुलाने के बाद दारोगा ने गेट खुलवाया।
इसके बाद महिला के परिजनों को जांच के लिए आने को कहा। साथ ही वर्दी की धौंस दिखाकर धमकी देते हुए दारोगा फरार हो गया। वहीं अन्य दो पुलिसकर्मी महिला और उसके परिजनों का वीडियो बनाने लगे और जांच की बात कहने लगे। इस मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग महिला एसपी के कार्यालय पहुंची। उसने मोबाइल में कैद नई बस्ती चौकी इंचार्ज नवाब सिंह का वीडियो दिखाया और आरोपी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी ने सीओ सदर को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीओ सदर अभय नारायण ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत मिली है। उन्होंने एक वीडियो भी आरोपी दारोगा का दिया है। इस वीडियो की जांच के लिए टीम गठित की गई है।
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा
21 Aug, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया। हालांकि हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए, लेकिन भीड़ ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह उसकी जान बचाकर पुलिस को सौंप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी की शिनाख्त आकाश सैनी के तौर पर हुई है। वह स्वामी प्रसाद मौर्य की लगातार बयानबाजी को लेकर आहत था। आकाश ने मीडिया को बताया कि वह पूजा पाठ करने वाला व्यक्ति है, लेकिन जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस, केदारनाथ और बदरीनाथ को लेकर बयान दे रहे थे वह उससे आहत था। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्या इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सम्मलेन में भाग लेने गए थे, वहीं पर युवक ने उप पर जूता फेंका।
हालांकि मामले पर सियासत शुरू हो गई। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में डिफेंड नहीं किया जा सकता। लेकिन कल घोसी उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान जब बीजेपी प्रत्याशी पर स्याही फेंकी गई तब अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यह बीजेपी का काम है। तब आज जो यह घटना हुई उसे सपा ने करवाया है? इस पर सपा प्रवक्ता अभिषेक राय ने कहा कि यह घटना बीजेपी के इशारे पर ही हुई है।
गाजियाबाद में चलती स्कूल की बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
21 Aug, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक स्कूल बस में आग लग गई. आग लगने के बाद ड्राइवर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के मेरठ रोड पर रेयान पब्लिक स्कूल की बस में भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि बस में स्कूल के बच्चे नहीं थे. ड्राइवर ने बस को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई. आस-पास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. बस चालक ने बताया कि बस रेयान पब्लिक स्कूल की थी, जिसमें सीएनजी का सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक आग लग गई.
गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में भी गाजियाबाद स्थित डीपीएस स्कूल के बस में आग लग गई थी. छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही डीपीएस की बस में शॉर्ट सर्किट के बाद बैटरी पैनल में आग लग गई थी. इससे बस में धुआं भर गया. आग देखते ही अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला था.
जल्दबाजी में गिर गए थे कुछ बच्चे
सीएफओ राहुल पाल ने बताया था कि सूचना पर थाने की टीम के साथ दमकल की गाड़ी को भेजा गया था. बैटरी पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से बस में आग लगी और धुआं भर गया था. हादसे के वक्त बस में 25 बच्चे थे. इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. प्रत्यक्षदर्क्षियों का कहना था कि बस से उतरने की जल्दबाजी में कुछ बच्चे गिर गए लेकिन राहत की बात ये थी कि उन्हें चोट नहीं आई.
उत्तर प्रदेश के एटा में मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख
21 Aug, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के एटा में सकीट नगर के औंछा अड्डा पर स्थित मिठाई की एक दुकान में रविवार रात आग लग गई। इससे दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। दमकल द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कस्बा के मोहल्ला खरा निवासी नेम सिंह औंछा अड्डा पर मिठाई की दुकान करते हैं।
बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे दुकान को बंद कर घर गए थे। रात करीब 12.30 बजे पुलिस आरक्षी नेम सिंह घर पर आए। बताया कि तुम्हारी दुकान में आग लग गई है। दुकान पर जाकर देखा तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग लगने की सूचना पर थाना प्रभारी अनुज कुमार चौहान भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल को बुलाया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक दुकान में रखा सामान जल चुका था।
नेम सिंह ने बताया कि दुकान में रखी खाद्य सामग्री, इन्वर्टर-बैटरी, पांच हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई है। कहा कि आग किसी के द्वारा लगाई गई है। जिससे हमारा कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। हालांकि यह भी कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। समझ नहीं आ रहा है कि परिवार का भरण-पोषण कैसे कर सकेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि रात में दुकान में आग लगी थी। जांच की जा रही है कि आग लगने की क्या वजह रही है।
राजा भैया से मिलने पहुंचे अभिनेता रजनीकांत, 'थलाइवा' को कुंडा विधायक ने दिया ये उपहार
21 Aug, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अभिनेता रजनीकांत ने आज सोमवार को जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की. रजनीकांत आज सुबह राजा भैया के आवास रामायण पहुंचे, जहां उनका सादर सत्कार किया गया. इस अवसर पर राजा भैया ने अभिनेता रजनीकांत की जमकर तारीफ की और कहा कि वो सिर्फ फिल्मी दुनिया ही नहीं बल्कि भक्ति के क्षेत्र में भी महान है. उन्होंने रजनीकांत को एक महानायक बताया.
अभिनेता रजनीकांत से उनके आवास रामायण पर हुई मुलाकात को लेकर राजा भैया ने ट्वीट किया और उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में उनके हाथ में एक थाली है, जिसमें लाल कपड़ा बिछा है और उस पर लोटे में गंगाजल व बाबा विश्वनाथ की विभूति दिख रही है. राजा भैया ने ये तोहफा अभिनेता रजनीकांत को दिया
राजा भैया ने शेयर की तस्वीर
राजा भैया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "रामायण में "थलाइवा" रजनीकांत का स्वागत करने का सौभाग्य मिला. वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं.. लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं, अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं. उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया.
सीएम योगी के रजनीकांत ने छुए पैर
अभिनेता रजनीकांत शुक्रवार की शाम को लखनऊ पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने यहां के तमाम बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की. शनिवार को रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आवास पर राजभवन में उनके मुलाकात की थी, इसके बाद शाम वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, जहां उन्होंने जाते ही सीएम योगी के पैर छू लिए, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा देखने को मिली है. इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ अपनी फिल्म 'जेलर' देखी.
गोमती किनारे 25 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान झूलेलाल का चालीहा
21 Aug, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ: हर साल की तरह इस साल भी 25 अगस्त दिन शुक्रवार को भगवान झूलेलाल जी का चालीहा कार्यक्रम झूलेलाल मैदान में होना निश्चित हुआ है। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल चालीहा कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान झूले लाल जी की महाआरती में सम्मलित होंगी।
सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी चेट्टी चंद मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी, महामंत्री रतन मेघानी, कोष ड्याच सतेंद्र भावनानी, सुरेश छबलानी, तरुण संगवानी, श्याम कृष्णनानी हंसराज राज्यपाल, राजू जसवानी, नीरज राज्यपाल, दिनेश रायचंदानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल जी का चालीहा राजधानी लखनऊ सहित पूरे उतर प्रदेश में 25 अगस्त को बहुत ही धूम धाम से मनाया जायेगा।
लखनऊ, कानपुर और बनारस में नदी के किनारे पूजा अर्चना कर भगवान झूले लाल जी की महाआरती कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसके अलावा आज सिंघी और पंजाबी समाज ने लखनऊ महापौर के नव निर्मित घर पर पौधे भी लगाए। जिसमें सिंधी समाज के साथ भारतीय पंजाबी समाज के अध्यक्ष अनिल बजाज भी शामिल हुए। इसके अलावा सिंधु नगर सिंधी पंचायत कृष्णा में सीवर लाइन डलवाने सहित सड़कों पर बारिश में पानी भर जाने सहित अन्य समस्याओं से उन्हे अवगत करवाया।