उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
नाबालिग दुष्कर्म मामले में झारखंड हाईकोर्ट का फैसला....
21 Aug, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्री के भाई सहित अन्य 22 की याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें निचली अदालत ने मानगो नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपित बनाए जाने का आदेश दिया था। सभी की ओर से हाईकोर्ट में निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी।
हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया
अदालत ने सभी को सीआरपीसी धारा 319 (आरोपित बनाने) के तहत नोटिस जारी कर आरोपित बनाने का आदेश दिया था। पूर्व में सभी की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि निचली अदालत का आदेश बिल्कुल सही है। इसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। सभी को निचली अदालत में ट्रायल फेस करना होगा।
कोर्ट में पीड़िता ने सभी आरोपितों का लिया था नाम
पिछली सुनवाई के दौरान पीड़ित की ओर से अधिवक्ता देवेश आजमानी की ओर से कहा गया कि पीड़िता ने जमशेदपुर एसएसपी को नवंबर 2017 में आवेदन दिया था, लेकिन दो माह बाद जनवरी 2018 में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के बाद बयान में पीड़िता ने सभी आरोपितों का नाम लिया था। इसके अलावा कोर्ट में गवाही के दौरान भी पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। ऐसे में निचली अदालत का आदेश बिल्कुल सही है। इससे पहले निचली अदालत की ओर से आरोपित बनाए जाने के आदेश को चुनौती देने वाले 16 आरोपितों की ओर से बहस पूरी कर ली गई है।
नाबालिग संग कई लोगों ने किया दुष्कर्म
बता दें कि पीड़िता की मां ने गुड्डू गुप्ता, तत्कालीन डीएसपी अजय केरकेट्टा और तत्कालीन एमजीएम थाना प्रभारी इमदाद अंसारी सहित 22 लोगों को आरोपित बनाने के लिए जमशेदपुर की अदालत में आवेदन दिया था। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए सभी 22 को मामले में आरोपित बनाते हुए मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। इसके खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री भाई गुड्डू गुप्ता सहित 16 आरोपितों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बता दें कि यह घटना 19 जनवरी 2018 का है। पीड़िता ने अदालत में दर्ज कराए गए बयान में कहा था कि उसके साथ डीएसपी और थानेदार सहित कई लोगों ने दुष्कर्म किया है।
अर्थी उठने से पहले मृत शरीर में लौटे प्राण....
21 Aug, 2023 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मझिआंव झाना क्षेत्र के खजूरी गांव में चमत्कार हुआ है। अर्थी उठने से पहले मृत युवक के शरीर में प्राण दौड़ पड़ा। इसके बाद युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रांची में भर्ती कराया गया है। यह वाक्या पूरे गढ़वा जिले में चर्चा का विषय बन गया है। इसे लोग चमत्कार कह रहे हैं।
सड़क हादसे का शिकार हुआ था
दरअसल, मझिआंव थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के उदय विश्वकर्मा के पुत्र 24 वर्षीय नीतीश कुमार की मोटरसाइकिल 13 अगस्त को मझिआंव-गढ़वा मार्ग पर मेराल थाना क्षेत्र के बोकेया गांव के पास बिजली के खंभे से टकरा गई थी। नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज पलामू जिले के मेदिनीनगर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था। 13 से 19 अगस्त की दोपहर तक उसकी हालत गंभीर थी। शरीर के एक अंग का हिलना-डुलना बंद हो चुका था।
डाक्टर ने दी मरीज के मर जाने की जानकारी
स्वजनों के अनुसार, तब निजी अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मियों ने उन्हें बिल भरने के लिए कहा और साथ ही बताया कि आपका मरीज मर चुका है। नीतीश के पिता ने गांव में मोबाइल फोन से इसकी सूचना दे दी। वहां अंतिम संस्कार की तैयारी होने लगी। कफन खरीद कर अर्थी बनाने की तैयारी चल रही थी।
एम्बुलेंस से निकालते ही हिलने लगे मृतक के हाथ-पैर
शनिवार रात 8 बजे स्वजन शव को एंबुलेंस से लेकर खजूरी गांव पहुंचे। एंबुलेंस का दरवाजा जैसे ही लोगों ने खोला तो देखा कि नीतीश के शरीर में हरकत हो रही है। हाथ-पैर हिल रहे हैं। शीघ्र उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इधर निजी अस्पताल का कहना है कि मरीज को मृत घोषित नहीं किया गया था। स्वजन अपनी जिम्मेवारी पर ले गए थे।
भाइयों संग मिलकर पत्नी ने पति की चाकू से गोदकर की हत्या....
21 Aug, 2023 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआसोती गांव निवासी अब्दुल सत्तार अंसारी (32) की हत्या रविवार की सुबह चाकू से गोदकर कर दी गई। आरोप है कि सत्तार की पत्नी सफीना बीबी ने अपने भाइयों हजरत अंसारी, महबूब अंसारी, अबरार अंसारी तथा साहबूब अंसारी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है।
भाइयों संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम को अब्दुल सत्तार अंसारी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी। सफीना ने इस बात की शिकायत अपने भाइयों से की थी। बहन के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह उसका भाई हजरत अंसारी अपने बाकी भाइयों को लेकर गेरुआसोती पहुंचा। वहां पहुंचकर अपने बहनोई सत्तार एवं उसके पिता शेखावत अंसारी के साथ मारपीट की। इसी दौरान सफीना बीबी, हजरत अंसारी, महबूब अंसारी, अबरार अंसारी तथा साहबूब अंसारी ने मिलकर सत्तार पर चाकू से कई वार किए।
पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव
इसके बाद हजरत अंसारी अपने भाइयों के साथ वहां से भाग निकला। पड़ोसियों की मदद से सत्तार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर मृतक के स्वजन को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सफीना का मायका गढ़वा थाना क्षेत्र के फरठिया गांव में है। पुलिस आरोपितों की खोज कर रही है।
आज करीब दो लाख भक्त पहुंचेंगे बाबाधाम....
21 Aug, 2023 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रावण की सोमवारी को लेकर शहर में कांवड़ियों की रिकार्ड भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। अनुमान है कि करीब दो लाख कांवड़ियां बाबाधाम पहुंचेंगे। मलमास के दौरान फांकाकसी के बाद एक बार फिर से जहां कारोबारी, दुकानदार, पुरोहित वर्ग काफी खुश है, वहीं प्रशासन की सांस फूल रही हैं।
भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
कांवड़ियों को सुलभ और शांतिपूर्ण दर्शन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसको लेकर उपायुक्त विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया। भीड़ नियंत्रण को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी ने शनिवार की रात पदाधिकारियों संग बैठक कर मेला व्यवस्था को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। इस दौरान सोमवारी के मौके पर कैसी तैयारी करनी है इसको लेकर खास चर्चा की गई।
अलर्ट मोड पर सभी 2 क्यूआरटी टीम
कतार को कैसे नियंत्रण करना है, कतार को कैसे तेजी से बढ़ाना है इसको लेकर एसपी ने निर्देश दिया। साथ ही मंदिर के अंदर ज्यादा से ज्यादा कांवड़ियों को कम से कम समय में जलार्पण कराने को कहा गया। वहीं पूजा कर बाहर निकालने वाले कांवड़ियों के मंदिर परिसर से जल्दी से जल्दी बाहर निकालने पर फोकस करने की बात भी कही। एसपी ने सभी क्यूआरटी को अलर्ट मोड में रहने को कहा। जानकारी हो कि सोमवारी को भीड़ नियंत्रण व सुलभ जलार्पण को लेकर 22 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। बैठक में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएसपी मंगल सिंह जामूदा, आलोक रंजन, एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका, विनोद रवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सभी बस पड़ाव हो गए फुल
मेला में बाहर से आने वाले वाहनों के ठहराव के लिए तीन बड़े बस पड़ाव बनाए गए हैं। लेकिन शनिवार रात तक ही सारे बस पड़ाव लगभग फुल हो चुके थे। इसको देखते हुए प्रशासन के माथे पर पसीना नजर आने लगा है। लगातार गाड़ियों का रैला आ रहा है। बस पड़ाव के अलावा अन्य काफी गाड़ियां खड़ी हैं।
सीएम हेमंत सोरेन बेरोजगारों को दे रहे रोजगार....
21 Aug, 2023 02:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की मुहिम में जुट गई है। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग लगातार रोजगार मेला सहित अन्य कार्यक्रमों में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के काम में लगी है। 29 अगस्त को धनबाद में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरन का कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में दस हजार युवकों को रोजगार संबंधित ऑफर लेटर उनके हाथों दिया जाएगा। उत्तरी छोटानागुर के सात जिलों से युवक ऑफर लेटर लेने धनबाद पहुंचेंगे। धनबाद में ही मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
धनबाद से एक हजार युवकों को मिलेगा आफर
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग धनबाद की ओर से एक हजार युवकों की सूची तैयार की गई है। इसमें कई कंपनियों में इनका चयन किया गया है। विभाग की ओर से उन्हें सूचित किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम में शामिल हो कर ऑफर लेटर प्राप्त करे। वहीं हजारीबाग, गिरीडीह, बोकारो से भी संख्या हजार के करीब है।
प्रशासन के पास सीएम सचिवालय से पहुंचा पत्र
कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से संबंधित विभाग को इस संबंध में पत्र मिल गया है। धनबाद में यह कार्यक्रम स्पोटर्स स्टेडियम आठ लेन रोड में होना है। कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की टीम सोमवार को स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेगी। बताया जाता है कि सीएम हेमंत सोरेन धनबाद हवाई अड्डा में उतरेंगे। वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। हवाई अड्डा से कार्यक्रम स्थल की दूरी एक किमी होगी। सुरक्षा लिहाज से भी स्पोटर्स स्टेडियम को उचित माना जा रहा है। साथ ही यहां लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था है।
झारखंड के कई जिलों में सक्रिय हुआ मानसून, भारी बारिश की संभावना....
21 Aug, 2023 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में कई जिलों में मानसून सक्रिय है। इसके प्रभाव से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, 22 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 23 और 24 अगस्त को भी राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों गुमला, सिमडेगा, खूंटी, प सिंहभूम में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
आज कैसा रहेगा रांची का मौसम?
आज रांची में आमतौर पर आकाश में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में 28 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान राजधानी सहित कई जिलों में दिन में दो से तीन बार बारिश होगी।
चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला का मौसम
चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला क्षेत्र में सोमवार को दिन भर आसमान में बादल छाये रहेंगे। शाम के समय वज्रपात के साथ तेज वर्षा की भी संभावना है।
पलामू, गढ़वा व लातेहार का मौसम
पलामू, गढ़वा व लातेहार में वर्षा नहीं हुई। इससे ताममान में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले कई दिनों मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
चतरा व कोडरमा का मौसम
चतरा में सोमवार को वर्षा की संभावना है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, कोडरमा में धूप निकलेगी। कभी-कभी बादल छाए रह सकते हैं। अगले पांच दिनों में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
पौधरोपण के लक्ष्य से आगे निकले यूपी के 47 जिले
21 Aug, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ के एक आह्वान पर यूपी के 47 जिलों ने लक्ष्य से अधिक पौधरोपण किए। यूपी में इस बार 36 करोड़, 15 लाख 98954 पौधे लगाए गए। इसमें सर्वाधिक योगदान सोनभद्र का रहा, जहां एक करोड़ 49 लाख 73622 पौधे लगाए गए तो वहीं झांसी में यह आंकड़ा एक करोड़ 16410 का रहा। 14 जनपदों में 101 फीसदी से अधिक तो कुल 65 जनपदों ने 100 फीसदी पौधरोपण अभियान के लक्ष्य को प्राप्त किया। विभागों पर नजर डालें तो वन विभाग ने सर्वाधिक 13 करोड़ 22 लाख 77,741 पौधे लगाए तो ग्राम्य विकास विभाग की तरफ से 75 जनपदों में 13 करोड़ 13 लाख से अधिक पौधरोपण किए गए। कृषि, उद्यान, पंचायतीराज व पर्यावरण विभाग की तरफ से भी करोड़ों पौदे लगाए गए। शिक्षा विभाग ने 50 लाख से अधिक पौध लगाए।
यूपी के 75 में से 14 जिलों में 101 फीसदी से अधिक पौधरोपण हुए। यह आंकड़े लक्ष्य से अधिक रहे। 51 जिलों में 100 फीसदी या इससे कुछ अधिक पौधे रोपे गए। 14 जिलों में बुलंदशहर में 106.723, बाराबंकी में 105.154, नोएडा में 103.918, प्रयागराज में 103.603, अलीगढ़ में 103.563, भदोही में 103.142, संभल में 102.436, देवरिया में 101.974, पीलीभीत में 101.662, सोनभद्र में 101.574, बरेली में 101.422, उन्नाव में 101.35, गोरखपुर में 101.22 व महराजगंज में यह आंकड़ा 101.001 फीसदी रहा।
अधिक से अधिक पौधे लगाने की जिम्मेदारी सरकारी विभागों को भी दी गई थी। संख्यागत दृष्टि से वन विभाग ने सर्वाधिक पौधे लगाए, लेकिन लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने में सिंचाई विभाग का अनुपात 185 फीसदी का रहा। वन विभाग, सिंचाई विभाग, ग्राम्य विकास, आवास विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, रेशम, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, ऊर्जा, माध्यमिक, बेसिक, प्राविधिक, उच्च शिक्षा, श्रम, परिवहन, रक्षा, उद्यान, गृह, राजस्व, पंचायतीराज, पर्यावरण, जलशक्ति विभाग आदि विभागों ने 100 फीसदी से अधिक पौधरोपण कर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को हरा-भरा रखने में अपना अमूल्य योगदान दिया।
सेफ सिटी की तर्ज पर बन रहा सेफ इंडस्ट्रियल एरिया
21 Aug, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शहरों की सुरक्षा को लेकर सेफ सिटी योजना पर काम कर रही योगी सरकार अब शहरों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा को भी लेकर गंभीरता से कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा), सेफ सिटी की तर्ज पर अब सेफ औद्योगिक क्षेत्र पर काम कर रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने के लिए परियोजना के तहत काम भी शुरू हो गए हैं। इसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है, ताकि वहां होने वाली हर गतिविधि कैमरे में कैद होती रहे और वहां लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो। इसके साथ ही पिंक टॉयलेट, अग्निशमन केंद्र, पुलिस चौकी आदि का भी निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यों पर करीब 235 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। यूपीसीडा 70 औद्योगिक क्षेत्रों में इस परियोजना को मूर्त रूप देने में जुट गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सेफ सिटी बनाने की योजना के सुखद परिणामों को देखने के बाद सरकार ने सेफ औद्योगिक क्षेत्र पर गंभीरता से प्रयास शुरू किए हैं। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मयूर माहेश्वरी ने सेफ औद्योगिक क्षेत्र का प्लान बनाया और उसे धरातल पर उतरने के लिए न सिर्फ 235 करोड़ का भारी भरकम बजट पास किया बल्कि काम भी शुरू करा दिया। इससे न सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र में महिलाओं, उद्यमियों और अन्य कर्मचारियों, श्रमिकों की सुरक्षा का बेहतर प्रबंधन होगा बल्कि सुरक्षित माहौल में काम भी बेहतर हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सेफ औद्योगिक क्षेत्र परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। हम इस परियोजना के तहत दक्ष कार्मिक उपलब्ध कराने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाएंगे। साथ ही शुद्ध पेयजल, भोजन, हेल्थ चेकअप जैसी सुविधाओं पर भी काम कर रहे हैं।
परियोजना के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में 55 करोड़ रुपए से 25 हजार स्ट्रीट लाइटें और 25 करोड़ की लागत से 480 हाई मास्ट लाइटें लगाने का काम प्रगति पर है। पुरानी स्ट्रीट लाइटों को बदलकर उनके स्थान पर नई लाइटें भी लगाई जा रही हैं। जरूरत पड़ते ही त्वरित गति से पुलिस की मदद मिल सके इसके लिए ही 43 पुलिस चौकियों की स्थापना का लक्ष्य है। इनमें से 42 का निर्माण हो गया है या प्रगति पर है। एक पुलिस चौकी के निर्माण को टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। आग लगने की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिए ही 12 अग्निशमन केंद्र बनाए जाने हैं। इनमें से छह अग्निशमन केंद्रों का निर्माण हो गया है या प्रगति पर है। जबकि छह के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है।
परियोजना के तहत 68 शौचालयों पर 13 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। 31 का निर्माण हो गया है या फिर चल रहा है जबकि 37 अभी निविदा की प्रक्रिया में हैं। महिलाओं के लिए तीन पिंक डॉरमेट्री बनाई जा रही हैं। इन पर 2.10 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। पिंक शौचालयों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल का प्रबंध किया जाएगा। महिलाओं के लिए हॉस्टल का प्रबंध भी किया जा रहा है। साथ ही कैंटीन भी बनाने की योजना है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इन कैंटीन का संचालन करेंगी। फिलहाल हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर की औद्योगिक इकाई में कैंटीन का संचालन शुरू हो गया है। इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड भी औद्योगिक क्षेत्रों में तैनात किए जा रहे हैं। इनमें महिला सुरक्षा गार्ड भी होंगी।
70 औद्योगिक क्षेत्रों में 14 करोड़ रुपए से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही 2.10 करोड़ रुपए से पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाने का काम चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस रहेंगे, जिससे किसी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर अलर्ट मिल जाएगा। कई जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम बनाए जा रहे हैं। यहां से कर्मचारियों और आसपास के लोगों को संदेश दिया जा सकेगा। औद्योगिक क्षेत्रों में जरूरत के हिसाब से दक्ष कार्मिक उपलब्ध हो सकें इसके लिए स्किल डेवलमेंट सेंटर भी बनेंगे। जैसी मांग होगी वैसा ही प्रशिक्षण भी वहां लोगों को मिलेगा। इससे औद्योगिक इकाईयों में जहां दक्ष कार्मिकों की कमी दूर होगी वहीं युवाओं को रोजगार भी आसानी से मिल सकेगा। जो युवा यहां प्रशिक्षण लेंगे, वहीं उन्हें रोजगार भी मिल सकेगा।
गौतमबुद्ध नगर के सुरजपुर, बरेली, वाराणसी, लखनऊ आदि औद्योगिक क्षेत्रों में क्रेच सेंटर बनाए जा रहे हैं, ताकि महिला श्रमिकों के बच्चों की बेहतर देखभाल हो सके। महिलाएं भी बच्चों की देखभाल की चिंता से मुक्त होकर सुकून से कार्य कर सकेंगी। इन सेंटरों में बच्चों के खेलने, सोने आदि सुविधाएं होंगी। प्राधिकरण औद्योगिक क्षेत्रों में हेल्थ एटीएम भी लगा रहा है। इन हेल्थ एटीएम के लग जाने से वहां काम करने और रहने वाले लोगों को विभिन्न तरह की जांच कराने के लिए पैथोलॉजी में लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। हेल्थ एटीएम के जरिए बॉडी की स्क्रीनिंग होगी। हाइट, बॉडीवेट, बोनमॉस, इसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, लंबाई, बॉडी टेंपरेचर, बॉडी में ऑक्सीजन की मात्रा, पल्स, प्रोटीन, यूरीन टेस्ट, ड्राई आई टेस्ट, कान की जांच, फैट फ्री वेट, ईसीजी टेस्ट, ब्लड ग्रुप, कोविड एंटीजन, हीमोग्लोबिन, ग्लूकोज, बीपी, हेल्थ स्कोर, नेल टेस्ट आदि जांच की जा सकेंगी। इसके साथ ही हेल्थ सेंटर भी बनाए जा रहे हैं।
लखनऊ मंडल की 26 सड़कों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार
21 Aug, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के साथ ही नागरिक सुविधाओं में वृद्धि के जरिए विश्वस्तरीय अवसंरचनाओं को बढ़ावा दे रही योगी सरकार ने लखनऊ मंडल के चार जिलों में सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर खीरी जिले में फिलहाल चालू कुल 26 सड़क निर्माण कार्यों के लिए अब 11.63 करोड़ रुपए के आर्थिक अनुदान को स्वीकृति मिल गई है। इन कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है और सड़क राज्य निधि के अंतर्गत इन निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। इस विषय में अवमुक्त धनराशि के आवंटन के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी राज्य सरकार की ओर से दे दी गई है।
लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर खीरी जिले में फिलहाल चालू कुल 26 सड़क निर्माण कार्यों के लिए 11.63 करोड़ रुपए के आर्थिक अनुदान को स्वीकृत किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी में 12, सीतापुर में नौ व हरदोई में दो तथा लखनऊ में पहले से चालू तीन सड़क निर्माण कार्यों के लिए अवशेष धनराशि के आवंटन की स्वीकृति के तौर कार्य योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। जिन सड़क संबंधी कार्यों को गति देने की योजना तय की गई है उनमें सड़क निर्माण, संपर्क मार्ग निर्माण व मरम्मत कार्यों के मद में अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा।
लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक 12 सड़क निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय आवंटन का मार्ग सुनिश्चित हो गया है। जिन 12 परियोजनाओं के मद में अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा उनमें जंगल मटेरा को गिरजापुर सिंचाई मार्ग से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग, नौवापुर फीडर मार्ग पर मरम्मत कार्य, एलबीबी बसैगापुर क्रॉसिंग से फूलबेहड़ बरौला तेन्दुआ संपर्क मार्ग, बीपी मार्ग से पिपरामोड़ तक संपर्क मार्ग व पीबी रोड़ अशोगापुर सहजनी देवीसहाय होते हुए चौफेरी मार्ग तक सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा किया जाएगा। वहीं, नकहा सकेतू पतरसी मार्ग, बेती सहदेव संपर्क मार्ग, सिसहा धौरहरा निघासन पलिया धौनाराघाट पूरनपुर मार्ग, लखीमपुर मैगलगंज मार्ग से राहपारस चतुरापुर खैरहना संपर्क मार्ग, लखीमपुर मैगलगंज से राहीपारस चतुरापुर संपर्क मार्ग, औरंगाबाद से ढकिया देवी मार्ग, लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग व जंगबहादुरगंज मोहम्मदी मार्ग में मरम्मत कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।
सीतापुर में जिन नौ मार्ग निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि आवंटन किया गया है उनमें सरोसा से ककरघटा वाया रामगढ़ चीनी मिल मार्ग, कोरौना से नगवां जयरामपुर संपर्क मार्ग, सिधौली मिश्रिख मार्ग से बालजती घाट मार्ग, सरोसा से रामगढ़ चीनी मिल मार्ग, सिधौली बिसवां मार्ग से बेहटी संपर्क मार्ग, नेरी सिधौली महमूदाबाद मार्ग व महसुनया वजीरगंज बर्मी मार्ग प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त हरदोई में सीडीओ आवास झबरापुरवा होते हुए एचपीसी मार्ग से हर्ष नगर संपर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य व हरपालपुर से बरनई चतरखा मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा।
लखनऊ में पहले से जारी जिन तीन सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को अब गति मिलेगी उनमें से लखनऊ-मोहान मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए विशेष मरम्मत कार्य को बढ़ावा मिल सकेगा। इसके अतिरक्त, गोसाईंगंज बनी मोहान मार्ग और वीआईपी मार्ग से त्यागी विहार होते हुए लखनऊ-बिजनौर मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा। इन मरम्मत व सड़क निर्माण कार्यों के लिए आर्थिक अनुदान के रूप में जारी हुई अवशेष राशि का इस्तेमाल करते हुए 31 मार्च 2024 तक सभी पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा इन सड़क कार्य योजनाओं को पूर्ण किए जाने व शासनादेशों का पालन सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।
कमल भूषण हत्याकांड का आरोपी छोटू कुजूर गिरफ्तार....
21 Aug, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या के आरोपित छोटू कुजूर उर्फ आशीष कुजूर को पुलिस ने गुमला के भरनो थाना क्षेत्र के जुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी रविवार को दोपहर करीब 2.50 बजे के आसपास हुई। पिछले डेढ़ साल से फरार छोटू कुजूर की तलाश की जा रही थी। लेकिन उस तक पुलिस नहीं पहुंच पायी थी।
गुमला में छिपे होने की मिली थी सूचना
आखिरकार कोर्ट के आदेश पर रविवार को ही दोपहर 11.30 बजे पुलिस की टीम देवी मंडप रोड के हेसल स्थित उसके घर ढोल बाजे के साथ कुर्की जब्ती करने पहुंची थी। कुर्की की कार्रवाई चल ही रही थी। इसी बीच आरोपित के गुमला में छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुखदेवनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गुमला के भरनो थाना क्षेत्र के जुरा गांव पहुंची जहां से उसे धर दबोचा गया। वहीं, गिरफ्तारी तक दूसरी टीम आरोपित के घर पर ही मौजूद थी। गिरफ्तारी होते ही कुर्की की कार्रवाई कर रही पुलिस टीम को वापस बुला लिया गया। शाम में आरोपित को लेकर पुलिस रांची पहुंची। सुखदेवनगर थाना में रखकर छोटू कुजूर से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके भाई डब्लू कुजूर से कमल भूषण का विवाद चल रहा था। भाई का साथ देने के लिए ही उसकी हत्या कर दी। आरोपित के खिलाफ सुखदेवनगर व कोतवाली थाना में भी पांच प्राथमिकी दर्ज है।
फोन पर बात कर रहे थे जमीन कारोबारी उसी समय कर दी गई थी हत्या
30 मई 2022 को कमल भूषण की उस समय हत्या कर दी गई जब वो अपनी कार से किसी से मिलने जा रहे थे। पिस्का मोड़ के गलैक्सिया मॉल के समीप स्कूटी से आये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे कारोबारी की मौत हो गई। इस मामले में रांची पुलिस डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर सहित पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। छोटू कुजुर फरार चल रहा था। कमल भूषण की बेटी की डब्लू कुजूर के बेटे से हुई थी लव मैरेज बता दें कि कमल भूषण और डब्लू कुजूर में पहले सबकुछ सामान्य था। दोनों जमीन कारोबार से जुड़े थे। दोनों में अनबन तब शुरू हुई जब कमलभूषण की बेटी यामिनी से डब्लू कुजूर के बेटे राहुल ने लव मैरेज किया। तभी से दोनों परिवार में झगड़ा शुरू हो गया था।
कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या में भी रही है छोटू की भूमिका
बीते दिनों कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय सिंह की भी पिस्का मोड़ क्षेत्र में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। संजय सिंह की हत्या का आरोप भी कमल भूषण की हत्या में जेल में बंद डब्लू कुजूर व पुत्र राहुल कुजूर पर लगा। पुलिस ने खुलासा किया था कि संजय सिंह की हत्या का षड्यंत्र जेल से ही रचा गया था। इस हत्या में भी छोटू कुजूर की भूमिका बतायी जा रही है। पुलिस ने छोटू कुजूर को गिरफ्तार करने का कई बार प्रयास भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। गिरफ्तारी या सरेंडर दिनभर होती रही चर्चा जिस प्रकार से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू होते ही छोटू कुजूर गिरफ्तार हो गया, यह भी चर्चा रही कि उसने खुद नजदीकी थाना में सरेंडर कर दिया। हालांकि, रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उसके पीछे पुलिस की टीम लगी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर उसे दबोचा गया।
मथुरा में दिल दहला देने वाली वारदात: 5 साल के मासूम को साधु बनकर आए शख्स ने पटककर मार डाला
20 Aug, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा । मथुरा में साधु का भेष धरे एक शख्स ने घर के बाहर सड़क पर खेल रहे 5 वर्षीय बालक का पैर पकड़ कर सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला। हालांकि आस-पास मौजूद लोगों ने भेषधारी साधु को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना से लोग सहमे हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गोवर्धन इलाके में राधा कुंड के पास की है। साधु के भेष में आए एक व्यक्ति ने घर के बाहर खेल रहे पांच साल के बच्चे को पैर पकड़कर जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। लोगों ने जब देखा तो तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इससे आरोपी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
- घटना से इलाके में आक्रोश
इस घटना से पूरे इलाके में भारी आक्रोश है। गुस्साए लोगों ने बच्चे के शव को रखकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों और बच्चे के परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस घटना को लेकर एसपी देहात त्रिगुण विशन ने ईएमएस को जानकारी देते हुए बताया कि, ‘राधा कुंड में 5 वर्षीय बालक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर केस दर्ज कर लिया गया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिले रजनीकांत, नौ साल पहले की यादें हुई ताजा
20 Aug, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों यूपी के दौरे पर हैं। उन्होंने रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने नौ साल पहले की मुलाकात के दौरान यादों को ताजा किया। हालांकि वे शनिवार को योगी आदित्यनाथ से भी मिलने पहुंचे थे, इसके बाद रजनीकांत रविवार सुबह अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे। सपा मुखिया से मिलने के बाद वह अयोध्या के लिए रवाना हो गए। अखिलेश से मुलाकात के बाद रजनीकांत ने कहा कि मैं 9 साल पहले मुंबई में एक समारोह में अखिलेश यादव से मिला था और तब से हमारी दोस्ती चल रही है। उन्होंने कहा कि हम फोन पर बात करते हैं। 5 साल पहले जब मैं यहां शूटिंग के लिए आया था तब मैं उनसे नहीं मिल सका था। अब वह हैं यहां तो मेरी उनसे मुलाकात हुई। योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकात को उन्होंने बढ़िया बताया। रजनीकांत से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया। उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।
इससे पहले सीएम योगी से उनकी मुलाकात काफी चर्चा में रही, जब रजनीकांत ने मुलाकात के दौरान हाथ मिलाने की बजाय योगी आदित्यनाथ के पैर छू लिए। अभिनेता रजनीकांत ने शनिवार को लखनऊ के एक थिएटर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी नवीनतम फिल्म जेलर की विशेष स्क्रीनिंग में भी भाग लिया। कुछ देर तक फिल्म देखने के बाद मौर्य ने कहा कि मुझे कुछ देर के लिए जेलर देखने का मौका मिला। मेरी पहले से प्रतिबद्धताएं थीं, और मुझे पार्टी कार्यक्रम में शामिल होना था, नहीं तो मैं पूरी फिल्म देख लेता। मैंने अभिनेता रजनीकांत की कई फिल्में देखी हैं। मैंने जो कुछ भी देखा, वह मुझे बहुत पसंद आया।
वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को ले सर्वे का काम शुरू....
20 Aug, 2023 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची-वाराणसी-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को ले सर्वे का काम शुरू हो गया है। विभिन्न मंडलों द्वारा रिपोर्ट दक्षिण पूर्व रेलवे को सौंपी जाएगी। इसके बाद ही रेल मंत्रालय इस पर फैसला लेगा। रेलवे सूत्रों की मानें तो टाटानगर से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का छह स्टेशनों पर ठहराव हो सकता है। जिन स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव की संभावना है, उनमें पुरुलिया, मुरी, रांची, लोहरदगा, सासाराम, भभुआ रोड और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का नाम शामिल है। जमशेदपुर और रांची से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की योजना है। इस पर सर्वे का काम जारी है। रेलवे इस पर फैसला सर्वे कराने के बाद ही लेगा।
सर्वे में इन पर हो रहा काम
रांची रेल मंडल जोनल मुख्यालय को रांची से वाराणसी जाने वाले यात्रियों की संख्या उपलब्ध कराएंगे। साथ ही कितनी ट्रेनें रांची से वाराणसी जाती हैं और उन पर यात्रियों की कितनी संख्या है, इसकी रिपोर्ट उपलब्ध होगी। यही नहीं, सड़क मार्ग से कितने यात्री वाराणसी जाते हैं और उन पर सवार होकर जाने वाले यात्रियों की रोजाना संख्या क्या है और किस-किस रूटों से ट्रेनों का परिचालन वाराणसी के लिए होता है, इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।
टमाटर की उतरी लाली तो भाव खाने लगा प्याज....
20 Aug, 2023 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आसमान छू रहे टमाटर के भाव में गिरावट जारी है। एक सप्ताह में टमाटर के भाव में भारी गिरावट हुई है। सप्ताह भर पहले राजधानी रांची में टमाटर जहां 120 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था, अब भाव गिरकर 60 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। टमाटर के मूल्य में कमी से जहां लोगों को राहत मिली है, वही प्याज के भाव में लगातार वृद्धि से किचन का बजट बिगड़ रहा है। 15 दिनों में प्याज का भाव 25 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 35 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। टमाटर की लाली उतर रही है तो दूसरी ओर प्याज भाव खा रहा है। दुकानदारों की माने तो सावन के बाद प्याज के मूल्य में और वृद्धि हो सकती है। रांची में महाराष्ट्र के नासिक से प्याज पहुंच रहा है। प्याज के मूल्य में वृद्धि का एक कारण नासिक में भारी वर्षा होना है तो दूसरी वजह सावन के बाद लोग मांस-मछली जमकर खायेंगे। ऐसे में प्याज की खपत भी बढेगी। एक ओर आवक कम दूसरी ओर खपत ज्यादा होना मूल्य में वृद्धि का प्रमुख कारण हो सकता है।
बेंगलुरु से आ रहा टमाटर, ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ा रही महंगाई
रांची में अभी देशी टमाटर नहीं है। वर्षा के कारण यहां टमाटर की उपज नहीं हो रही है। बाजार में मिलने वाला टमाटर बेंगलुरु की है। बेंगलुरु से टमाटर रांची लाने में मूल्य दोगुनी तक हो जाती है। वर्षा के बाद रांची में लोकल टमाटर मिलने लगेगा।
लोकल प्याज 30 तो नासिक का प्याज बिक रहा 35 रुपये किलो
बाजार में दो प्रकार के प्याज अभी मिल रहे हैं। लोकल प्याज 30 रुपये जबकि नासिक का प्याज 35 रुपये किलो बिक रहा है। दुकानदार की माने तो एक किलो लोकल प्याज में तीन-चार पीस प्याज सड़ा निकल जाता है। जबकि नासिक के प्याज में शिकायत नहीं मिलता है। इस कारण भाव में अंतर है।
सेंट्रल कोटा के तहत आज से MBBS में नामांकन का दूसरा राउंड....
20 Aug, 2023 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सेंट्रल कोटा के तहत दूसरे राउंड का एमबीबीएस प्रथम वर्ष में नामांकन कार्य आज से शुरू हो गया है। आज रविवार के बावजूद मेडिकल कॉलेज को नामांकन के लिए खोला गया है।
अंतिम तारीख 28 अगस्त निर्धारित
दूसरे राउंड के नामांकन की अंतिम तारीख 28 अगस्त निर्धारित की गई है। मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल कोटा के तहत 15 विद्यार्थियों का नामांकन होना है, लेकिन प्रथम राउंड में मात्र चार विद्यार्थियों ने ही नामांकन लिया था। अब बचे हुए 11 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के नामांकन प्रमुख डॉक्टर गणेश कुमार ने बताया कि सेंट्रल कोटा के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। कॉलेज परिसर में इसके लिए अलग-अलग तीन टीम तैनात की गई है।
स्टेट कोटा के तहत अब तक 76 विद्यार्थियों का हुआ नामांकन
मेडिकल कॉलेज में सत्र 2023 -24 के लिए एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 100 सीटों पर नामांकन हो रहा है। अभी तक स्टेट कोटा के तहत मेडिकल कॉलेज में 76 विद्यार्थियों का एमबीबीएस प्रथम वर्ष में नामांकन हुआ है, जबकि स्टेट कोटा के तहत कुल 85 विद्यार्थियों का नामांकन होना है। बता दें कि पिछले दिनों फर्जी तरीके से देवघर की रिया उपाध्याय नामक एक विद्यार्थी का एमबीबीएस प्रथम वर्ष में नामांकन हो गया था। बाद में कागजात जांच होने पर उसके नामांकन को रद्द किया गया था। स्थानीय पुलिस थाना में इसकी शिकायत की गई है। इसके बाद अब नामांकन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है।
सितंबर से पढ़ाई शुरू करने की तैयारी
डॉ गणेश कुमार ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देश पर 1 सितंबर से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू करनी है। लगभग 50 विद्यार्थी हॉस्टल में शिफ्ट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से फंडामेंटल कोर्स के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी। कॉलेज के नियम कानून से अवगत कराया जाएगा।