उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
कुएं में गिरने से छह की मौत, तीन घायल....
18 Aug, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के पिस्का गांव में गुरुवार अपराह्न एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कच्चे कुएं में गिरे एक बैल को निकालने के क्रम में कुएं की मिट्टी धंस गई। इससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए।
कुएं में गिरने से छह की मौत कई घायल
बताया जा रहा है कि अपराह्न लगभग चार बजे कुएं में गिरे बैल को बाहर निकालने के प्रयास में लोग कुएं की कच्ची मुंडेर के ऊपर खड़े होकर जुगत भिड़ा रहे थे। कोशिश थी कि रस्सी के सहारे किसी तरह बैल को ऊपर खींच लिया जाय। इसी बीच कुएं की मिट्टी धंस गई और ऊपर खड़े सभी लोग कुएं में गिरकर मलबे के नीचे दब गए। कुएं में गिरे नौ लोगों में छह की मौत हो गई है, जबकि तीन को ग्रामीणों ने पुलिस व बचाव दल के सहयोग से किसी तरह बचाकर बाहर निकाल लिया। देर रात तक कुएं में गिरे लोगों के शव बाहर निकालने का प्रयास जारी था।
40 फीट गहरे कुएं में समाए लोग
कुएं के बगल में पोकलेन व जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर सुरंग बनाते हुए बचाव दल के सदस्य कुएं में पहुंचकर वहां मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। कुआं काफी पुराना व 40 फीट गहरा बताया जा रहा है। घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सिल्ली के विधायक सुदेश महतो ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
मौके पर विधायक सहित कई गणमान्य पहुंचे
घटना की सूचना पाकर आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो, विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, बीडीओ पावन आशीष लकड़ा, सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप , मुरी ओपी प्रभारी विपुल कुमार झा भी मौके पर पहुंचे और देर रात तक डटे रहे। घटनास्थल पर पहुंचे लोग जेसीबी की मदद से राहत कार्य में जुट गए। वहीं प्रशासन की अपील पर हिंडालको की रेस्क्यू टीम भी पहुंची। हिंडाल्को की ओर से तीन जेसीबी एक हाइड्रा और रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। देर रात तक बचाव कार्य जारी था।
प्रदेश के प्राचीन धरोहर भवनों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार
18 Aug, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को हेरिटेज पर्यटन के लिए एक अनुकूल अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए योगी सरकार जुटी हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर निजी क्षेत्र के निवेश के माध्यम से विरासत संपत्तियों को मूल गौरव के साथ पुनर्स्थापित करने की दिशा में बड़ी पहल की गई है। इसके जरिए पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसरों का सृजन भी होगा। साथ ही ग्रामीण पर्यटन, संस्कृति और स्थानीय क्षेत्र के आर्थिक कायाकल्प को भी बढ़ावा मिलेगा। योगी सरकार प्रदेश के 9 महलों और हवेलियों में पर्यटकों के लिए सितारा सुविधा वाले होटल खोलने की तैयारी में है।
यूपी पर्यटन विभाग की ओर से लखनऊ के छत्तर मंजिल, मीरजापुर का चुनार का किला, झांसी का बरुआ सागर किला, लखनऊ की कोठी गुलिस्ता-ए-इरम, कोठी दर्शन विलास और कोठी रोशन, मथुरा के बरसाना जल महल, कानपुर का शुक्ला तालाब और बिठूर के टिकैतराय बारादरी को हेरिटेज होटल का रूप देने की तैयारी है। इसके लिए सरकार की ओर से तीन कैटेगरी बनाई गई हैं, जिसकी कुल प्रस्तावित न्यूनतम निवेश धनराशि 180 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन विभाग की ओर से विरासत संपत्तियों में वेलनेस सेंटर, हेरिटेज होटल, माइस एक्टिविटी सेंटर, रिजॉर्ट, म्यूजियम, हेरिटेज रेस्टोरेंट, बुटिक रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, वेडिंग टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, होम स्टे, थीमैटिक पार्क और अन्य टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी यूनिट का निर्माण कराया जाएगा।
सरकार की ओर से प्रस्तावित इस योजना को टूरिज्म इंडस्ट्री के दिग्गजों की ओर से भी हाथों हाथ लिया जा रहा है। प्राचीन धरोहर भवनों के एडॉप्टिव रियूज और इसमें निवेश के लिए इच्छुक मुख्य होटल ग्रुप्स में लीला होटल्स, नीमराना होटल्स, इंडियन होटल्स कंपनी (ताज होटल्स), महिन्द्रा होटल्स एंड रिजॉर्ट, ओबेरॉय होटल्स, दि एमआरएस ग्रुप एंड रिजॉर्ट, ललित होटल्स, हयात रिजेंसी, सरोवर होटल्स एंड रिजॉर्ट्स, एकोर ग्रुप, टीएचएफ होटल्स, लैंजेर होटल्स, रॉयल आर्किड होटल्स, रमाडा होटल, क्लार्क होटल, ब्रिजरमा ग्रुप्स ऑफ होटल्स शामिल हैं। इन सभी ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) में रुचि दिखाई है। कुछ माह पहले ही लगभग 41 हेरिटेज उद्यमियों ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर प्रदेश के विरासत भवनों में अपनी रुचि प्रदर्शित की थी। वहीं पर्यटन विभाग की ओर से भी पांच राज्यों, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और राजस्थान के विरासत भवनों का अध्ययन भी किया गया है।
प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन मुकेश मेश्राम के अनुसार परियोजना के लिए सफल निविदादाता का चयन गुणवत्ता और लागत प्रणाली (क्वालिटी एंड कॉस्ट बेस्ड सेलेक्शन) के आधार पर किया जाएगा। अधिकारी के अनुसार धरोहर भवनों के संरक्षण के लिए मापदंड और दायित्व भी तय किये गये हैं। इसमें पुरातत्विक भवन का विन्यास यथावत रखने, मूल स्वरूप में कोई परिवर्तन ना करने, भवन का उपयोग उसके पौराणिक तथा ऐतिहासिक महत्व के अनुरूप किये जाने, विरासत भवन के इतिहास के संबंध में विकासकर्ता द्वारा इन्फॉमेटिक साईनेजेज की स्थापना करने, स्थानीय संस्कृति, खान-पान, कला, पोशाक, व्यंजन तथा सांस्कृतिक विधाओं का प्रदर्शन, सीएसआर के अंतर्गत चयनित विकासकर्ता द्वारा निकटवर्ती ग्रामों को अंगीकृत करते हुए विकसित किया जाएगा, इसके साथ ही 25 प्रतिशत स्थानीय नागरिकों को रोजगार प्रदान किया जाना शामिल है।
स्वास्थ्य सेवाओं में ई-गवर्नेंस के लिए यूपी को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, इंदौर में दिया जाएगा अवार्ड
18 Aug, 2023 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा दे रही योगी सरकार को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। स्वास्थ्य सेवाओं में ई गवर्नेंस के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने श्डिलीवरी प्वाइंट हेल्थ फैसिलिटीजश् के लिए शुरू की गई परियोजना/पहल ‘मां नवजात ट्रैकिंग एप्लिकेशन’ (मंत्रा) के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश (एनएचएम-यूपी) को सिल्वर अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना है। एनएचएम-यूपी को यह नेशनल अवार्ड श्रेणी-1 के अंतर्गत ‘गवर्नमेंट प्रॉसेस री-इंजीनियरिंग फॉर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन’ के तहत ई-गवर्नेंस योजना 2023 के लिए दिया जा रहा है। मंत्रा को भारत सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस के लिए एक उपकरण के रूप में मान्यता दिया जाना प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यूपी लेबर रूम के लिए ऑनलाइन एमआईएस को बढ़ावा देने वाला पहला राज्य है। सिल्वर अवार्ड के तहत एनएचएम-यूपी को इस परियोजना के लिए प्रमाण पत्र और ट्रॉफी के साथ पांच लाख रुपए का कैश प्राइज प्रदान दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक टीम सदस्यों (परियोजना प्रमुख सहित चार लोग) को भी प्रमाणपत्र और ट्रॉफी दी जाएगी। ट्रॉफी और प्रमाण पत्र 24-25 अगस्त, 2023 को इंदौर (म.प्र.) में प्रस्तावित ई-गवर्नेंस (एनसीईजी) पर 26वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रदान किए जाएंगे।
चुनाव मैदान में मोदी को चुनौती दे चुके अजय राय बने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष
18 Aug, 2023 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कमान वाराणसी निवासी पूर्व मंत्री व प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के कंधों पर डाल दी है। वह पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी की जगह लेंगे। गुरुवार को कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने नोटिस जारी कर पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अजय राय ने कहा कि नेतृत्व से जो जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी से निभाएंगे। सभी कार्यकर्ताओं और जनता के स्नेह का नतीजा है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है।
वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पांच बार विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय एक भूमिहार नेता हैं जो पिछले एक दशक से पूर्वी यूपी में कांग्रेस का खास चेहरा रहे हैं। वह पहले बीजेपी में ही थे। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर बीजेपी से ही शुरू किया था। 2012 में वह कांग्रेस में शामिल हुए। उसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों ही बार हार गए। गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं। 2012 में जब दिग्विजय सिंह यूपी के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव थे तब वह कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2015 में वाराणसी में अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद अजय राय को गिरफ्तार किया गया था। तब राय को सात महीने से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा था। अभी भी यह मामला अदालत में विचाराधीन है।
सर्किट हाउस में लगी भीषण आग....
17 Aug, 2023 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची के सर्किट हाउस में गुरुवार को आग लगने से अफरा तफरी माहौल हो गया। सर्किट हाउस के कर्मचारी और उसमें रुके हुए लोग भागकर सड़क पर चले आए। सर्किट हाउस में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
प्रयास के बावजूद नहीं बुझी आग
आग लगते ही कुछ कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। पुलिस आशंका जता रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की घटना हुई है। आग लगने से कई फर्नीचर जल गए हैं। सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि हॉल से अचानक धुआं निकलने लगा।
दो लोग सर्किट हाउस के अंदर फंसे
लोगों को जब तक कुछ समझ में आता तब तक आग की लपटें बाहर आने लगी। आग लगने की वजह से दो लोग सर्किट हाउस के अंदर फंस गए थे। आग पर काबू पाने के बाद दोनों व्यक्तियों को सर्किट हाउस से बाहर निकाला गया। आग बुझाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोर, लाखों का सामान लेकर हुए फरार....
17 Aug, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलपोखर स्थित कांग्रेस नेता बेलाल शेख के घर बीते 15 अगस्त की दोपहर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। बेलाल ने बुधवार की रात अज्ञात के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी कराई है।
चोरों का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, परंतु घटना में संलिप्तता नहीं होने के कारण छोड़ दिया गया। पुलिस अब तक पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है।
दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे लोग
कांग्रेस नेता बेलाल ने बताया कि 14 अगस्त को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिस कारण वह अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने शहर चले गए थे। घर पर कोई नहीं था। इसी बीच चोरों ने घर के पीछे चारदीवारी को लांघकर अंदर प्रवेश किया। फिर ये पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। घर पर रखा आलमीरा व बक्सा का ताला तोड़कर आठ लाख नगद व 15 भरी सोने का जेवरात लेकर चोर फरार हो गए।
लाखों का सामान लेकर फरार हुए चोर
बेलाल ने बताया कि 15 अगस्त की दोपहर जब पत्नी घर पहुंची तो देखा कि घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। कमरा में जाने पर देखा कि आलमीरा का सारा सामान बिखरा पड़ा है। बक्सा में रखा आठ लाख रुपये व आलमीरा में रखा 15 भरी सोने का गहना गायब है। बताया कि चोर पीछे चारदीवारी लांघकर अंदर प्रवेश किया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बेलाल का घर पहुंच मामले की जांच की। शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन घर में तीनों की संलिप्तता नहीं पाई गई। जिस कारण तीनों को छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गढ़वा से गायब हुए छह बच्चे मिले, परिवार ने ली राहत भरी सांस....
17 Aug, 2023 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वतंत्रता दिवस पर घूमने निकले गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के कसियड़वा टोला के गायब छह बच्चों का पता चल गया है। सभी यूपी के सोनभद्र जिले के चकिया गांव में सुरक्षित हैं। बुधवार की शाम गांव वालों ने बच्चों के स्वजन को सूचना दी। इसके बाद अनहोनी को लेकर चिंतित स्वजनों ने राहत की सांस ली।
शाम तक घर नहीं लौटे छात्र तो परिवार को हुई चिंता
अब बच्चों को लाने के लिए गुरुवार सुबह लोग चकिया जाएंगे। अरंगी पंचायत के कसियड़वा टोला के छह छात्र स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार की सुबह घर से निकले थे। वह बुधवार शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इन बच्चों में 12 वर्षीय गुलशन कुमार, पिता उदय मेहता, 14 वर्षीय निरंजन सिंह, पिता संजय सिंह, 13 वर्षीय जितेंद्र कुमार, पिता अशोक सिंह, 16 वर्षीय मंटू कुमार, पिता रामजन्म सिंह एवं 13 वर्षीय अमलेश कुमार, पिता सुनील मेहता शामिल हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए थे छात्र
सभी बच्चे राजकीय मध्य विद्यालय अरंगी के छात्र हैं, जबकि 15 वर्षीय विकास कुमार, पिता अवधेश सिंह परियोजना उच्च विद्यालय तोरेलावा का छात्र है। गायब छात्रों के स्वजनों के अनुसार बच्चे विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद किसान डिग्री कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने की बात कर घर से निकले थे। शाम तक नहीं मिलने के बाद खोजबीन शुरू हुई। दूसरे दिन बुधवार को यूपी के सोनभद्र से सूचना आई कि बच्चों को चकिया गांव में रखा गया है। बच्चे सोन नदी पार कर अमियाधाम मेला घूमने चले गए थे।
आंख में मिर्च पाउडर डालकर गिराया, फिर सिर में मारकर की हत्या....
17 Aug, 2023 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेपतपुर में पुराने ट्यूबवेल के पास उसरपुर दिल्ला का पूरा निवासी एक जेसीबी संचालक की हत्या कर दी गई। हत्या करने के दौरान आरोपियों ने जेसीबी संचालक के आंख में पहले मिर्च का पाउडर डालकर गिरया अफर सिर में मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसरपुर दिल्ला का पुरा निवासी 32 वर्षीय संतोष यादव जेसीबी चलवाते थे। बुधवार की रात में देवकली निवासी अपने मित्र के यहां से भोजन करके बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बजड़ी के खेत के पास कुछ लोगों ने उनकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया। उसके बाद सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह गांव के लोग खेत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड की टीम ने छानबीन की तो वहां पर एक पर्स, टूटी चप्पल, मिर्च पाउडर का पैकेट एवं मोबाइल मिला। खोजी कुत्ता शौर्य ने घटनास्थल को सूंघने के बाद सीधे एक घर पहुंचा। उसी आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है।
किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार....
17 Aug, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर जिले में कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल आई किशोरी को शादी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म करने व घायल कर छोड़कर भाग जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपी पर उसकी मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।आरोपी की पहचान कैंपियरगंज के अमन निषाद के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जनपद के पनियरा थाने क्षेत्र के एक गांव की किशोरी की मां ने सोमवार की रात पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव का ही युवक अमन उसकी 16 वर्षीय पुत्री से एक साल से मोबाइल फोन पर बातचीत करता था।
उस दौरान उसने शादी का झांसा देकर बेटी के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। जब इस बात की जानकारी लगी तो बेटी को अपने मायके कैंपियरगंज भेजवा दिया। वह 15 दिन वहां रही, लेकिन अमन वहां भी जाने लगा। एक दिन बेटी को लेकर फरार हो गया था। मेरे भाई ने उनका पीछा कर पकड़ना चाहा तो गांव से कुछ दूरी पर बेटी घायलावस्था में मिली।
इंडेन गैस एजेंसी के गॉर्ड रूम में फंदे पर लटकता मिला कर्मचारी शव....
17 Aug, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घोसी कोतवाली क्षेत्र के बहरामपुर गांव स्थित इंडेन गैस एजेंसी के गार्ड रूम में एजेंसी के एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में पुलिस प्रथम द़ृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिलहाल पुलिय पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कहकर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के गोफा गांव निवासी अमित सिंह पटेल (22 )पुत्र सुरेंद्र सिंह कोतवाली क्षेत्र के ही बहरामपुर स्थित इंडेन गैस एजेंसी में रहकर वहां काम करता था। बुधवार की शाम वह भोजन करने के बाद गार्ड रूम में सोने चला गया। बृहस्पतिवार की सुबह गैस एजेंसी कर्मचारी जैसे ही कार्यालय पहुंचकर आते ही गोदाम के अन्दर गार्ड रूम में पहुंचे। जहां देखा कि अमित का शव गमछे के बने फंदे पर लटक रहा है। कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत गैस एजेंसी के मैनेजर गोपाल सिंह के साथ पुलिस और एजेंसी मालिक शैलेस वर्मा को दी। उसके बाद मालिक ने मृतक के माता इंदु देवी को दी। सूचना पर पहुंचे घोसी कोतवाल अनिलचंद्र तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में घोसी कोतवाल अनिलचंद्र तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत का स्पष्ट कारण पीएम रिपोर्ट के आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
बेटे की मौत की सूचना पर जब मृतका की मॉ पहुंची तो याया कि उसके कान में ईयर फोन लगा हुआ था।बताया कि मृतक दो भाई था, उसका बड़ा भाई अभिषेक सिंह फोर्स में दिल्ली में तैनात है।घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लखीमपुर के सिंगाही में हुईं घटनाएं, दोनों के अधखाये शव तालाब से हुए बरामद....
17 Aug, 2023 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखीमपुर खीरी के सिंगाही क्षेत्र के मसुरहा गांव में घास काटने गए किसान लालजी और निबुआ फार्म में रामबिलास को मगरमच्छ ने मार डाला। लालजी का अधखाया शव सरजू नदी में मिला। जबकि रामबिलास का शव तालाब से बरामद हुआ। पुलिस ने बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया। सिंगाही थाना क्षेत्र के मसुरहा निवासी लालजी (60) मंगलवार को अपने घर से मवेशियों का चारा लेने के लिए खैरीगढ़ जंगल जा रहे थे। सरजू नदी के किनारे वह पानी पीने लगे। इसी बीच नदी में पहले से मौजूद मगरमच्छ ने उन पर हमला बोल दिया। मगरमच्छ उन्हें पानी में खींच ले गया।
नदी में मिला अधखाया शव
देर शाम जब लालजी अपने घर वापस नहीं पहुंचे, तो घर वालों को चिंता हुई और उन्होंने तलाश शुरू कर दी। ग्रामीण इकट्ठा होकर नदी की तरफ पहुंचे। देर रात नदी किनारे चप्पल देख कर अनहोनी की आशंका हुई और नाव से पानी में उनकी तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर को नदी से अधखाया शव निकाला। उधर, नौरंगाबाद फार्म निवासी किसान रामबिलास (45) मंगलवार शाम बंगाली बाबा नामक तालाब में शौच को गया था। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार सुबह उसका शव तालाब में उतराया मिला। उसके पेट और गर्दन पर घाव के निशान थे। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के हमले की बात कही है।
जान हथेली पर लेकर तीन युवकों ने बचाई तीन जिंदगी....
17 Aug, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार की रात बारिश बंद हो चुकी थी। जोगता 11 नंबर बस्ती के लोग घरों में सो रहे थे। तभी अचानक धमाका हुआ, जमीन थरथराने लगी, गोफ बना और उसका दायरा बढ़ने लगा। एक मकान और मंदिर भरभराकर उसमें समा गया।
जान हथेली पर लेकर तीन युवकों ने बचाई तीन जिंदगी
मकान में सोया 43 साल का श्याम बहादुर, उनका बेटा 14 साल का अरुण कुमार व नौ वर्षीय तरुण कुमार भी उसमें गिर गए। चीख पुकार मच गई। पड़ोसी जाग गए, वे भी जान बचाने को बाहर भागे, वहां का नजारा देखा तो हड़कंप मच गया। बावजूद अपने पड़ोसियों को जमीन में दफन होते देख मोहल्ले के तीन युवकों ने जान हथेली पर ली और दौड़ पड़े उनको बचाने। फिर क्या था, सामूहिक कोशिश रंग लाई, तीन जिंदगियों को ये मौत के मुंह से बचा लाए।
न आव देखा न ताव बस गोफ में कूद गए तीनों
उनको बचाने वाले राम बहादुर ने बताया कि रात सवा दो बजे थे। हम भी बाहर निकले थे, भाई का मकान गोफ में गिर गया था। तब भाई और बच्चों का नाम लेकर चिल्लाए। वे दिखे, एक दीवार के मलबे में दबे हुए। तब कलेजा मुंह को आ गया। तब तक पड़ोसी धनपत भुइयां और विनोद भी आ गए। तीनों ने तय किया कि जो होगा देखा जाएगा, गोफ से इनको निकाल कर रहेंगे। बस गोफ में कूद गए। जमीन दरक रही थी, न जाने कहां से ताकत आ गई, डर भी भाग गया था, हम तीनों किसी प्रकार मलबे से तीनों को निकाल लाए। उनकी हालत खराब थी, तुरंत अस्पताल ले गए।
धधकती आग पर रह रही 13 सौ की आबादी
धनपत व राम बहादुर ने बताया कि जोगता 11 नंबर बस्ती के नीचे आग धधक रही है। पूर्व में हुए खनन के कारण यहां धंसान कई बार हो चुका है, भूमिगत आग भी बढ़ रही है। यहां 13 सौ की आबादी है, जो जमीन से निकलती गैस के बीच जीवन गुजार रही। काल के साए में यहां जिंदगी रोज दौड़ती है, आखिर जाएं तो कहां जाएं। कई साल से पुनर्वास की मांग उठा रहे, बावजूद कोई सुन नहीं रहा। झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार के प्लान में बस्ती का भी नाम है। इधर बीसीसीएल एजीएम संजय कुमार का कहना है कि राष्ट्रीयकरण के पूर्व यहां से कोयला निकाला गया था। इधर बारिश भी हुई इसलिए जमीन धंस गई। यहां से लोगों को हटने के लिए कई बार नोटिस दिया गया। पुनर्वास के लिए आवास दिखाए, मगर लोग जाने को तैयार नहीं है।
पांच परिवार के सिर से छिन गई छत
इस घटना में राम बहादुर का घर दरक गया है। वह परिवार के साथ नीम के पेड़ के नीचे छावनी बनाकर रह रहे हैं। विनोद भी बच्चों के साथ पड़ोसी के घर शरण लिए है। धनपत बगल की एक दुकान की छावनी में अपना सामान रखे हैं। इनके घर ऐसे दरक गए हैं कि वहां रहना खतरे से खाली नहीं। श्याम बहादुर का घर तो ढह ही चुका है। कारू भुइयां अंगारपथरा रिश्तेदार के यहां परिवार को लेकर चला गया। कारू ने बताया कि मजदूरी करके जी लेंगे। यहां रहना तो खतरे से खाली नहीं। बीसीसीएल कर्मी सरयू भुइयां को निचितपुर टाउनशिप में घर मिल गया है।
रांची के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना....
17 Aug, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज झारखंड के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भागों के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के मुताबिक आज चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला क्षेत्र में गुरुवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम के समय वज्रपात के साथ तेज वर्षा की भी संभावना है। चाईबासा का न्यूनतम तापमान अधिकतम 24 व अधिकतम 35 डिग्री रहने की आशंका है।
जमशेदपुर और चतरा में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा सरायकेला में आज का न्यूनतमान तापमान 25 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। इसके अलावा, चतरा में भी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान में एक डिग्री की वृद्धि होगी। वर्षा की पूरी संभावना है। यहां आज न्यूनतम 24 और अधिकतम 29 डिग्री तापमान रहने की संभावना है। वहीं, कोडरमा में दिन के दौरान धूप निकलेगी। कभी-कभी बादल छाए रह सकते हैं। अगले 24 घंटे में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
राजधानी में भारी बारिश का अनुमान
आज झारखंड की राजधानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ, पूर्वी सिंघभूम, पश्चिमी सिंघभूम, सिमडेगा, खरसावां, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के अधिकतम इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पलामू पश्चिमी सिंघभूम, सिमडेगा, खरसावां, पलामू, गढ़वा और चतरा समेत कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
आकाशीय बिजली गिरने से बाबू राव की मौत....
17 Aug, 2023 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर में लोको कॉलोनी में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 49 साल के जी बाबू राव की मौत हो गई। मृतक की पहचान जी बाबू राव के रूप में हुई है, जो कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के सोमपेट्टा के रहने वाला था। बाबू राव बचपन से ही लोको कॉलोनी में रहता था। वर्तमान में वह जाजपुर की एक कंपनी में ठेका मजदूर के तौर पर काम करता था। वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था।
कैसे हुआ हादसा
बाबू राव की पत्नी जी कुमारी व पुत्र जी निखिल गांव में ही रहते हैं। बुधवार की शाम अचानक वज्रपात के साथ जोरों की वर्षा हो रही थी। के-31 के सामने रहने वाले बाबूराव कहीं जा रहे थे। इसी बीच जोरदार वर्षा होने लगी। उस समय तकरीबन चार बज रहे थे। वर्षा से बचने के लिए बाबू राव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर हरिजन बस्ती में सूरज करुवा के घर के सामने इमली पेड़ के नीचे छिप गए।
पेड़ पर गिरी बिजली की चपेट आने से मौत
तभी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी खबर टाटा मोटर्स में कार्यरत भाई जीएस राव को दी गई। आनन-फानन में जीएस राव घटनास्थल पर पहुंचे और बाबू राव को ऑटो पर लादकर सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाबू राव का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।
CM सोरेन को समन भेजे जाने की बात पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
16 Aug, 2023 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से समन भेजे जाने के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रांची में हुए जमीन घोटाला के सिलसिले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को तलब किया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। सीएम सोरेन ने इसे उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश रची जा रही है।
इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने ईडी को लेकर एक चौंकानेवाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की तुलना करेला, नीम और कुटकी से की है। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है, झारखंड के लिए राजनीतिक स्वास्थ्य अच्छा है क्योंकि हम जितना करेला, नीम और कुटकी का जूस पी रहे हैं।
इनका मतलब ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से है, उतना हम मजबूत हो रहे हैं। उतना हम सशक्त हो रहे हैं। उतना हमारा इरादा बुलंद हो रहा है। उतना हमारे लड़ने की क्षमता दक्षता बढ़ रही है। जाहिर है कि उनका यह बयान सीएम सोरेन को ईडी के भेजे गए समन को लेकर है।