उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
बुजुर्ग महिलाओं को बातों में फंसाकर ठग गहने लेकर हो रहे फरार....
11 Aug, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिलाएं सावधान हो जाएं। सुबह के वक्त कोई भी अनजान व्यक्ति रोकटोक करे तो दूरी बनाकर रखें। ज्यादा परेशानी होने पर तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दें या पुलिस को बताएं। सुबह छह बजे से लेकर आठ बजे तक इन दिनों शहर में ठग सक्रिय हैं
ठग बुजुर्ग महिलाओं पर साध रहे निशाना
ये ठग बुजुर्ग महिलाओं को ही निशाना बना रहे हैं ताकि मामला बिगड़े तो भागने में आसानी रहे। ये पूजा-पाठ के नाम पर महिलाओं को झांसे में ले रहे हैं। उनके जेवरात लेकर फरार हो जा रहे हैं। पुलिस के पास ऐसे कई मामले पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सदर इलाके में गुरुवार की सुबह महिला सुलेचना अपने घर से टहलने के लिए निकली थी। रास्ते में दो ठग पहुंचे और कहा कि उस पर बहुत संकट आने वाला है। संकट दूर करना है तो कुछ पैसे या सोना दो। ठगों ने महिला से कहा कि सोने का कंगन या अंगूठी दो और इसके बदले दो हजार रुपये ले लो। ठगों ने महिला के हाथ में पैसा रख उसका कंगन ले लिया और कहा कि मंदिर में जाकर 11 बार भगवान का नाम लो सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद दोनों ठग मौके से फरार हो गए।
बुजुर्गों को ऐसे लेते हैं झांसा में
पुलिस के पास जो मामले पहुंचे हैं उनमें एक ही तरह से ठगी की बात सामने आ रही है। दो ठग किसी भी महिला के पास पहुंच रहे हैं और उनसे बातें करने लग रहे हैं।
इसी बीच उनके कुछ साथी मौके पर पहुंच रहे हैं और दोनों ठगों को बोल रहे हैं कि उनके आशीर्वाद से उनके घर की परेशानी दूर हो गई।
इसके बाद दोनों ठग महिला को बोलते हैं कि उनकी जिंदगी में भी समस्या आने वाली है। संकट दूर करने के नाम पर पूजा-पाठ कराने के लिए जेवरात लेकर फरार हो जा रहे हैं।
चुटिया में ठगों ने उड़ाई कान की बाली
चुटिया इलाके में मार्निंग वाक पर निकली बुजुर्ग महिला रीता देवी को दो ठगों ने झांसे में लिया। इसके बाद कान की बाली उड़ा कर फरार हो गए। दोनों ठग सुबह के वक्त महिला के पास पहुंचे और उन्हें पूजा-पाठ की बात बोलकर कान से बाली उतरवा ली। बाली लेकर भाग निकले।
हिनू में कंगन उतरवा कर हो गए फरार
हिनू में ठगों ने महिला मुकुन को टहलने के दौरान पकड़ा और कहा कि उस पर समस्या आने वाली है। पीले रंग का कोई भी चीज नहीं पहने। महिला झांसे में आ गई। ठगों ने महिला से कंगन ले लिया और मौके से फरार हो गए।
चेन लेकर हो गए फरार
नगड़ी इलाके में महिला ऊषा को दो ठगों ने झांसे में लिया। महिला के गले से चेन उतरवाकर दूसरी बातों में महिला को उलझा दिया। इसी बीच चेन लेकर फरार हो गए।
ये सावधानी बरतें तो नहीं होगी ठगी
किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करने से बचें l
कोई व्यक्ति बात करने आता है तो इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगों को दें l
किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को सूचना दें l
घर से अकेले निकलने से बचें, अपने साथ किसी को ले लें lसुबह में ज्यादा दूर जाने से बचें।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत....
11 Aug, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के बालीडीह में शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में पचास वर्षीय बाइक सवार कृष्ण गोपाल सिंह की मौत हो गई। कृष्ण गोपाल सिंह गोड़ाबाली गांव का रहने वाला है। वह गांव से कुछ सामान की खरीद करने गोविंद बाजार जा रहा था। इस बीच औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो स्थित बल्ब कारखाना के समीप सीमेंट लदे वाहन के चपेट में आ गया।
परिवार को मुआवजा देने की मांग
सीमेंट वाहन चालक बाइक सवार कृष्ण गोपाल को कुचलकर मौके से भाग निकला। इस घटना की सूचना काम करने वाले मजदूरों ने पुलिस को दी । वहीं, सूचना मिलने के बाद गांव के लोग व परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए। लोगों ने औद्योगिक क्षेत्र की सड़क को जाम कर दिया। अब उनकी मांग है कि मृतक के एक परिवार को डालमिया भारत सीमेंट प्लांट में स्थाई नियोजन और कंपनी की ओर से कम से 15 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से क्या कार्रवाई की गई है, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।
औधोगिक क्षेत्र में सड़क दुर्घटना आजकल आम
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बोकारो के औधोगिक क्षेत्र में सड़क दुर्घटना इन दिनों आम बात हो गई है। कंपनी के ट्रांसपोर्टर मनमानी तरीके से वाहनों में क्षमता से अधिक सीमेंट लोड करवा कर भेजते हैं। वहीं, चालक सिंगल रोड हाेने के बावजूद तेज गति से वाहन चलाते हैं। जबकि सुबह का समय मजदूरों के आन-जाने का होता है। ऐसे में आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है।
सीएम सोरेन ने कहा- आदिवासियों पर हो रही हमले की कोशिश....
11 Aug, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मणिपुर हिंसा पर बात की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी लोग आज देश में अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं। देश में आदिवासियों पर हमले की कोशिश की जा रही है। वहीं, भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने आदिवासी महोत्सव को सोरेन राज परिवार दिवस का नाम दिया है।
सरना के लिए आदिवासियों को लड़ना होगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां आदिवासियों की पहचान स्थापित की जा रही है। सरना को एक अलग धर्म कोड के रूप में शामिल किए जाने की मांग करते हुए विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया। अब यह मामला केंद्र के पास लंबित पड़ा है। आदिवासियों को इसके लिए लड़ना होगा। देश में ऐसे कई समुदाय हैं, जिनकी आबादी आदिवासियों से कम है। देश के करीब 13 करोड़ आदिवासियों को एक पहचान मिलनी चाहिए।
मणिपुर से भागकर झारखंड आ रहे हैं लोग
सोरेन ने कहा कि एक देश में आदिवासियों का एक अलग मंत्रालय है। लेकिन अधिकारी आदिवासियों को पहचानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। कुछ लोग उन्हें वनवासी कहते हैं। कुछ लोग उनसे जनजाति पूछते हैं। यह काफी विरोधाभासी है। वनवासी लोग आदिवासी नहीं हैं। देश में आदिवासियों पर हमले की योजनाबद्ध तरीके से एक रणनीति बनाई जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में अत्याचार हो रहे हैं। देखिए मणिपुर में क्या हो रहा है। ब्रिटिश काल में झारखंड के कुछ आदिवासी मणिपुर गए थे। हिंसा के कारण वे यहां आ रहे हैं। हमारी सरकार उन्हें आश्वासन दे रही है।
कार्यक्रम में यह लोग भी शामिल
महोत्सव के समापन समारोह में सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ यहां आए थे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन सहित कई नेता और अधिकारी शामिल हुए थे।
भाजपा ने कार्यक्रम पर किया हमला
झारखंड भाजपा ने दो दिनी उत्सव को सोरेन राजपरिवार दिवस का नाम दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का कहना है कि राज्य में आदिवासी दिवस के नाम पर सोरेन राज परिवार दिवस मनाया गया। महोत्सव के लिए सरकार ने प्रचार-प्रसार में करोड़ों खर्च किए।
सड़क हादसा; अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, एक की मौत....
11 Aug, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरनगर जनपद शुक्रवार सुबह हुए हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। यहां पानीपत-खटीमा हाईवे पर गांव पीनना में मुजफ्फरनगर से शामली जा रही अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हैं।
शहर काेतवाली क्षेत्र में हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। पहले अनियंत्रित बस ने आगे चल रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसके बाद बस हाईवे पर खड़े ट्रक में टकराई। हादसे में ई-रिक्शा और बस क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि पांच घायल है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है। मृतक की अभी शिनाख्त नही हुई है पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बताया जा रहा है कि बस में तितावी शुगर मिल के कर्मचारी तैनात थे। एसडीएम सदर परमानंद झा ने जिला चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और घटनाक्रम की जानकारी ली।
बदले हुए समय पर चलेगी गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, जाने पूरा शेड्यूल....
11 Aug, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे प्रशासन की ओर से पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, चांदलोडिया और वीरमगाम स्टेशनों पर 15045/15046 ओखा-गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से 17 अगस्त से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर 17:40 बजे पहुंचकर 17:50 बजे छूटेगी। यहां से चांदलोडिया स्टेशन पर 18:08 बजे पहुंचकर 18:10 बजे छूटेगी। वीरमगाम स्टेशन पर 18:58 बजे पहुंचकर 19:00 बजे छूटेगी। संशोधित समयानुसार ओखा से 20 अगस्त से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर 08:15 बजे पहुंचकर 08:25 बजे छूटेगी।
मरम्मत कार्य के लिए बदला ट्रेनों का रूट
उत्तर मध्य रेलवे के वीरागंना लक्ष्मी बाई जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर वाशेबुल एप्रेन के मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक कर दिए जाने के कारण ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
रेलवे से जारी सूचना के मुताबिक, ओखा से 20 तथा 27 अगस्त, 03, 10 एवं 17 सितंबर को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन-ग्वालियर के स्थान पर बदले हुए मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।
छपरा से 20 तथा 29 अगस्त, 05, 12 एवं 19 सितंबर को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं. गोविन्दपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ललितपुर के स्थान पर परिवर्तित प्रयागराज जं.-मानिकपुर-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते चलेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 तथा 31 अगस्त, 07, 14 एवं 21 सितंबर को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बीना-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-गोविंदपुरी-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित बीना-ललितपुर-खजुराहो-मानिकपुर जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
ड्रग्स का कारोबार करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार....
10 Aug, 2023 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने बुधवार को ड्रग्स का कारोबार करने वाले दो आरोपित मदन कुमार और सिंटु जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके अलावा एक अन्य आरोपित सरताज साह को अवैध पिस्टल रखने के आरोप में जेल भेजा गया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने कई अहम खुलासे किए हैं।
रांची में तीस लाख किलो के हिसाब से बेचते थे ड्रग्स
मदन और सिंटु ने पुलिस को बताया कि दोनों फ्लाइट से पहले दिल्ली जाते थे। वहां से कार से मनाली पहुंचते थे। मनाली में एक व्यक्ति उन्हें ड्रग्स देता था। उन्हें ड्रग्स दस लाख रुपये किलो मिलता था। रांची में दोनों आरोपित ड्रग्स को तीस लाख रुपये किलो के हिसाब से बेचते थे। दोनों आरोपित ड्रग्स लेकर मनाली से दिल्ली आते थे। इसके बाद राजधानी ट्रेन में सवार होकर रांची पहुंचते थे। रांची स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ को चकमा देकर निकल जाते थे और सुखदेव नगर इलाके में आकर ड्रग्स का कारोबार करते थे। दोनों आरोपित सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ड्रग्स बेचने के बाद आरोपितों को मोटी रकम मिलती थी। पैसा आने के बाद आरोपित छुट्टी मनाने बैंकाक चले जाते थे। वहां से लौटने के बाद फिर से ड्रग्स के कारोबार से जुड जाते थे।
मनाली जाएगी रांची पुलिस
पुलिस का कहना है कि मनाली में जिस व्यक्ति के द्वारा दोनों आरोपितों को ड्रग्स दिया जाता था उसका नाम पता मिल गया है। रांची पुलिस की एक टीम जल्द ही मनाली जाएगी। पुलिस का कहना है कि मनाली से आरोपित की गिरफ्तारी होने के बाद बडे रैकेट का खुलासा हो सकता है। पुलिस दोनों आरोपित मदन और सिंटु को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ से इस मामले में और अहम जानकारी मिल सकती है।
जून माह में जेल से जमानत पर निकले थे दोनों आरोपित
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपितों ने पूर्व पार्षद पर फायरिंग करने के मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था। जून माह में जेल से जमानत पर बाहर निकले थे। जेल से निकलने के बाद दोनों ड्रग्स के कारोबार में फिर से जुड गए थे। दोनों आरोपितों ने अपने कई साथियों का नाम पुलिस को बताया है कि शहर में रहकर सप्लाई का काम करते हैं। पुलिस सभी का सत्यापन कर रही है।
सुखदेवनगर में पूर्व पार्षद पर की थी फायरिंग
पुलिस का कहना है कि मदन और सिंटु ने कुछ माह पहले सुखदेव नगर इलाके में पूर्व पार्षद ओम प्रकार पर फायरिंग की थी। इस मामले में दो गुटों में लड़ाई होने के बाद दोनों आरोपित एक गुट की ओर से मौके पर पहुंचे और फायरिंग के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने एक पिस्टल और गोली भी आरोपितों के पास से बरामद की है। एक पिस्टल सरताज साह के पास से बरामद हुई है। इसी पिस्टल से ओम प्रकाश पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। दोनों आरोपितों ने फायरिंग करने के बाद पिस्टल को छुपाने के लिए सरताज को दिया था।
ठेका श्रमिक के रूप में काम कर रहे अपराधी, कई जमानत पर हैं बाहर....
10 Aug, 2023 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के इस्पात से युद्धपोत आइएनएस विक्रांत का निर्माण हुआ है। यहां की स्टील का कई देशों में निर्यात हो रहा है। अब आलम यह है कि इसी संयंत्र की सुरक्षा खतरे में है। यहां अपराधी बतौर ठेका श्रमिक काम कर रहे हैं।
जीआरपी ने ऐसे 15 अपराधियों की सूची कांड संख्या के साथ सीआईएसएफ को दी है। इन अपराधियों पर चोरी, लूट समेत कई आपराधिक मुकदमे हैं। और तो और इस सूची में बीएसएल में भी चोरी करने के आरोपित हैं। सीआईएसएफ ने बीएसएल प्रबंधन को ऐसे अपराधियों का गेट पास बनाने की स्वीकृति देने वाले इंजीनियर इंचार्ज पर कार्रवाई करने को कहा है।
प्लांट के सूत्रों ने बताया कि बीएसएल में करीब 9700 ठेका श्रमिक काम करते हैं। ये उत्पादन समेत कई महत्वपूर्ण विभागों में कार्यरत हैं। इनमें करीब 50 ऐसे ठेका श्रमिक हैं, जिन पर आपराधिक मुकदमे हैं। कई सजायाफ्ता भी यहां काम कर रहे हैं। कई जमानत पर छूटकर आए हैं। इसके बाद भी इन्हें संयंत्र परिसर में काम करने की हरी झंडी दी गई। अलग-अलग विभागों के इंजीनियर इंचार्ज ने गेट पास बनाने की स्वीकृति दी।
प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों को जीआरपी से सूची मिलने के बाद उनके हाथ-पांव फूल गए हैं। औद्योगिक सुरक्षा बल के आला अधिकारियों ने बोकारो के पुलिस अधीक्षक को सूचना भेजी है कि चास, बीएस सिटी, हरला, माराफारी, सेक्टर-12, बालीडीह आदि थाने के अपराधियों का रिकार्ड उपलब्ध करा दें। बीएसएल में मौजूद डाटा से मिलान कर यहां बतौर ठेका श्रमिक काम कर रहे अपराधियों की पहचान की जाएगी।
संयंत्र के रेलवे यार्ड के पास जीआरपी टीम ने गश्त के दौरान कुछ अपराधियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने स्वयं को बीएसएल का ठेका श्रमिक बताया। पहचान पत्र के तौर पर गेट पास दिखाया। इनमें कई ऐसे अपराधी थे, जो पहले जीआरपी के हत्थे चढ़कर जेल गए थे।
तब जीआरपी ने 15 अपराधियों की पहचान कर सीआईएसएफ अधिकारियों को जानकारी दी। अब सीआईएसएफ अधिकारियों ने निर्देश जारी किया है कि बिना पुलिस सत्यापन किसी भी ठेका श्रमिक का गेट पास नहीं बनाया जाए।
जीआरपी ने जिन 15 अपराधियों की सूची सौंपी है, वे चास, बीएस सिटी, हरला, माराफारी व बालीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बिहार के चार जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश के आसार....
10 Aug, 2023 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में सूखे की आहट और गर्मी के बीच मानसून मेहरबान होता दिख रहा है. पटना मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इसी के साथ पूरे प्रदेश में भी बारिश का पूर्वानुमान है. जिसके वजह से तापमान में भी गिरावट आएगी और मौसम भी सुहावना हो जाएगा.
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश राज्य के उत्तरी हिस्सों में वज्रपात और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिना काम के घर से ज्यादा न निकलें. वहीं पूरे राज्य में 14 अगस्त तक मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग नें राजधानी समेत औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है और लोगों से घर में रहने की अपील की है.
बारिश न होने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को झेलनी पड़ रही थी. बताते चलें कि पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश से धान की मुरझाती फसल को संजीवनी मिल गई है. जिन इलाकों में अभी तक धान की रोपनी नहीं हो रही थी, वो भी शुरू हो गई है. फसलों की सिंचाई के लिए किसान खुद के संसाधनों पर ही निर्भर थे, लेकिन बारिश ने न केवल फसलों को जीवनदान दे दिया, बल्कि किसानों की उम्मीदों को भी पंख लगा दिए हैं.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो देशभर में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. जबकि मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि भारत के पूर्वी मध्य हिस्से, पूर्वी हिस्से और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
कोल इंडिया के ठेका श्रमिकों का उच्च स्तरीय बैठक में वेतन बढ़ाने का लिया निर्णय....
10 Aug, 2023 02:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोल इंडिया में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए खुशखबरी है। बुधवार को कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में कंपनी प्रबंधन और यूनियनों के बीच उच्च स्तरीय बैठक में वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया गया। यह बढ़ोतरी बुधवार से लागू हो गई।
चार श्रेणी में बांटे गए श्रमिक
अब ठेका श्रमिकों को न्यूनतम 1,176 रुपये और अधिकतम 1,266 रुपये प्रतिदिन का बेसिक वेतन मिलेगा। इसके साथ वीडीए की बढ़ोतरी राशि जोड़कर वेतन में दी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने की। उन्होंने बताया कि इसका लाभ माइनिंग क्षेत्र में ठेका पर काम करने वाले सभी श्रमिकों को मिलेगा। श्रमिकों को अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल व अतिकुशल चार श्रेणियों में बांटा गया है। एचएमएस नेता व कमेटी के सदस्य नाथू लाल पांडेय ने बताया कि कंपनी में करीब 1.5 लाख ठेका श्रमिक काम करते हैं। बैठक में बीएमएस के दिलीप मुरलीधर, सीटू के मिथिलेश सिंह, एटक के रमेंद्र कुमार, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, जीएम गौतम बनर्जी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पहले मिलती थी कम राशि
ठेका श्रमिकों को पहले कम वेतन मिलता था। कोल इंडिया प्रबंधन ने हाई पावर कमेटी का गठन किया तो वीडीए की बढ़ोतरी राशि जोड़कर भुगतान करने का प्रविधान शुरू हुआ। आरंभ में प्रतिदिन अकुशल श्रमिकों को 464, अर्द्धकुशल को 494, कुशल को 524 व अतिकुशल को 554 रुपये मिलते थे।
अब इतना होगा रोज का बेसिक वेतन
अकुशल- 1,176
अर्द्धकुशल- 1,206
कुशल- 1,236
अतिकुशल- 1,266 (इसमें वीडीए की राशि भी जोड़ी जाएगी)।
किस कंपनी में कितने ठेका श्रमिक
बीसीसीएल- 6,110
सीसीएल- 6,461
ईसीएल- 7,045
सीएमपीडीआई- 908
सीआईएल- 312
अन्य विभाग- 985
कोल इंडिया के कामगारों के लिए एक और खुशखबरी यह है कि उन्हें 23 महीने का एरियर एक साथ मिलने जा रहा है। इसका लाभ लगभग तीन लाख कर्मचारियों को मिलेगा। 23 माह के एरियर का एकमुश्त भुगतान होगा। इसके तहत ढाई से सात लाख रुपये का भुगतान एक साथ होगा।
गोरखपुर में बारिश से उमस भरी गर्मी से मिली राहत....
10 Aug, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर जिले मंगलवार की शाम से देर रात तक हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार की सुबह 8:30 से बुधवार की सुबह 8:30 बजे तक 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया है। वही बुधवार को दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। वहीं रात से ही गुरुवार सुबह तक लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिन मौसम के ऐसे रहने का अनुमान है।
पिछले दिनों बारिश नहीं होने से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे। मंगलवार को दिनभर बादल मंडराते रहे, लेकिन बारिश नहीं होने से लोग मायूस हो गए थे। शाम को बारिश शुरू हुई तो देर रात करीब 11:30 बजे तक झमाझम बारिश हुई। इससे शहर में कई इलाकों की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
बुधवार को दिनभर शहर के कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश होती रही। बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने अभी चार दिन ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।
पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर टेंपो व वैन में भीषण भिड़ंत, 12 सवारियां हुए घायल....
10 Aug, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाईवे पर तेज रफ्तार ईको वैन ने सामने से आ रहे टेंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार 12 लोग घायल हुए हैं। हादसे के तुरन्त बाद उधर से गुजर रही 102 एंबुलेंस के चालक ने आनन फानन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में दोनों वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे स्थानीय मंडी से सब्जी और फल लादकर टेंपो गजरौला जा रहा था। उसमें चालक समेत पांच लोग सवार थे। पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर मुड़ैला कलां के पास पूरनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ईको वैन की टेंपो से भिड़ंत हो गई।
टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चला गया। साथ ही वैन का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वैन का चालक सात सवारियों को लेकर पूरनपुर से बरेली जा रहा था। वैन में सवार चालक समेत सभी यात्रा घायल हो गए। उधर,टेंपो में सवार लोगों को भी चोटें आईं। राहगीरों के अनुसार हादसे के समय उधर से 102 सरकारी एंबुलेंस गुजर रही था।
चालक ने देखा तो एंबुलेंस को रोक लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। गजरौला थे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाष सिंह के अनुसार हादसे की सूचना मिली है। एक उप निरीक्षक को जिला अस्पताल भेजकर घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा, चपेट में आने से युवक की हुई मौत....
10 Aug, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात टूटकर गिरे हाईटेंशन लाइन के तार में आ रहे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घर वालों को पता चला तो चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
घटना पचोखरा थाना क्षेत्र के राजनगर गांव की है। यहां बीती रात हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। देर रात करीब 10:30 बजे वीरपाल का बेटा रवि कुमार (22) लघुशंका करने के लिए उठा था। वह बाहर की तरफ गया तो तार से छू गया। करंट लगने से वह झुलसकर वहीं गिर गया।
जब तक यह बात घर वालों को पता चलती तब तक उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंची और जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
ग्रामीणों ने बताया कि रवि के घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। पिता को 10 साल पहले कैंसर हो गया था। पैसा न होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे थे। इसलिए एक दिन अचानक कहीं चले गए थे। तब से वह घर नहीं लौटे। रवि तीन बहनों में अकेला भाई था। भीलवाड़ा में मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पांच दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था।
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंदा....
10 Aug, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसा सिरसागंज थाना क्षेत्र के रूधेमई के पास रब राखा होटल के सामने हुआ। यहां बीती रात करीब 12.15 बजे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। दोनों की मौत हो गई। आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही मृतकों की पहचान करके परिजन को सूचना दी। मृतक दंपती की पहचान अनुपम और प्रीति निवासी तिलक नगर, सैनिक कॉलोनी, औरैया जिला के रूप में हुई। खबर पाकर पहुंचे परिजन ने बताया कि यह लोग दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया।
दंपती पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, व्यापारी की मौत....
10 Aug, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ में गुरुवार सुबह एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर दंपती पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में व्यापारी पति की मौत हो गई है। सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा है। बताया गया कि ब्रह्मपुरी निवासी मृतक धन कुमार जैन (70) अपनी पत्नी अंजू जैन के साथ गुरुवार सुबह के समय परिवार सहित रहते हैं। यहां गुरवार सुबह बदमाशों ने उन पर घर में घुसकर गोलियां बरसा दीं। हमले में पति-पत्नी घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। बताया गया कि व्यापारी धन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे हैं। ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र निवासी धनकुमार जैन अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा नवीन और उसकी पत्नी बेटे को प्रतिदिन स्कूल छोड़ने के लिए जाते हैं जहां से वह कंपनी बाग में टहलने के लिए निकल जाते हैं। गुरुवार को भी नवीन बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे। दूसरा बेटा घर पर ही था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश घर में घुस गए और छोटे बेटे को एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश दूसरे कमरे में पहुंचे जहां धनकुमार जैन पत्नी के अंजू जैन के साथ मौजूद थे। बदमाशों ने घर में लूटपाट की कोशिश की। वारदात का विरोध करने पर बदमाशाे ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।चीख पुकार व गोलियों की आवाज सुनकर दूसरे कमरे से पोती आशिमा बाहर आई तो बदमाशों ने उसे भी गनप्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश लूटपाट कर फरार हो गए। वहीं बदमाशों के जाने के बाद पोती ने खुद को जैसे-तैसे बंधनमुक्त कर पिता नवीन को सूचित किया। नवीन तुरंत पुलिस को सूचित कर मौके पर पहुंचे और घायल मां को अस्पताल पहुंचाया जबकि पिता धनसिंह की मौत हो चुकी थी। इसके बाद दूसरे बेटे को भी कमरे से बंधनमुक्त कराया गया। बताया गया कि बदमाशों ने हेलमेट पहने थे। बदमाश घर में तकरीबन एक घंटा रहे। पड़ोसियों का कहना है कि इस दौरान दूध वाला भी घर में आया था, लेकिन उसे वारदात के बारे में जानकारी है या नहीं यह नहीं कहा जा सकता है। पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
झारखंड में रेलवे ने 30 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया रद....
10 Aug, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के संतरागाछी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य 13 अगस्त को किया जाएगा । इस वजह से रेलवे ने 30 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। वहीं रेलवे ने संतरागाछी स्टेशन से गुजरने वाली 50 लोकल ट्रेनों का भी परिचालन 13 अगस्त को रद कर दिया है । इसके अलावे रेलवे ने 5 ट्रेनों को चार से पांच घंटे लेट से चलाने का निर्णय लिए है । वही 6 ट्रेनों को शोर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट कर चलाएगी।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी ।
12821/12822 शालीमार-पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी ।
18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी |
18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 13 अगस्त को रद रहेगी ।
18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी।
18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 14 अगस्त को रद रहेगी।
18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी।
20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 12 अगस्त को रद रहेगी।
02897/02898 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल 13 अगस्त को रद रहेगी।
12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 11 अगस्त को रद रहेगी।
18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
12827/12828 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी।
12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी ।
12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद रहेगी ।
ट्रेन खोलने के समय में परिवर्तन
13 अगस्त को 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस को दिन के 2:05 बजे के बजाय शाम 6:35 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी।
13 अगस्त को 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस दिन के 11:25 बजे के बजाय शाम 4:15 बजे शालीमार से प्रस्थान करेगी।
13 अगस्त को 22855 संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस संतरागाछी से दिन के 2:55 बजे के बजाय शाम 4:55 बजे प्रस्थान करेगी।
13 अगस्त को 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल शाम 7:50 बजे के बजाय 14 अगस्त रात के 1:00 बजे हावड़ा से खुलेगी
13 अगस्त को 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस को हावड़ा से सुबह 10:50 बजे के बजाय शाम 5:50 बजे प्रस्थान करेगी।
ये ट्रेनेंशार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट कर चलेगी
13 अगस्त को खुलने वाली 18003/18004 हावड़ा-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट की जाएगी।
13 अगस्त को खुलने वाली 18043/18044 हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट की जाएगी।
13 अगस्त को खुलने वाली 12073/12074 हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन खड़गपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट की जाएगी।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
12 अगस्त को खुलने वाली 12504 अगरतला-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस आसनसोल-मिदनापुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
12 अगस्त को खुलने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस आसनसोल-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी।