उत्तर प्रदेश (ऑर्काइव)
आज से भरे जाएंगे CBSE दसवीं व बारहवीं के परीक्षा फार्म....
14 Aug, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए फार्म भरने की घोषणा कर दी है। सीबीएसई स्कूलों में दसवीं एवं 12वीं के छात्र 14 अगस्त से परीक्षा फार्म भरेंगे। परीक्षा फार्म स्कूलों के माध्यम से भरे जाएंगे। बिना विलंब शुल्क के 13 सितंबर तक जबकि विलंब शुल्क के साथ 14 से 22 सितंबर तक फार्म भरे जाएंगे। इसके साथ ही सीबीएसई ने स्कूलों से दिव्यांग बच्चों की सूची मांगी है। सभी स्कूल 31 अगस्त से पहले सीबीएसई को दिव्यांग बच्चों की सूची भेज देंगे, ताकि परीक्षा में उनके लिए समुचित व्यवस्था की जा सके। सभी छात्र 31 अगस्त तक अपने विषय में भी बदलाव कर सकते हैं। उसके बाद दिए गए आवेदन पर बोर्ड विचार नहीं कर सकता है। जिन बच्चों की उपस्थिति में कमी होगी उसकी सूची भी बोर्ड को देनी होगी। सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय के संरक्षक एके नाग का कहना है कि बोर्ड के निर्देश के अनुसार, दसवीं एवं 12वीं में 31 अगस्त तक नामांकन होगा। उसके बाद किसी छात्र का नामांकन सीधे दसवीं एवं 12वीं में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सीबीएसई को देनी होगी।
पति ने पत्नी को बच्चों के सामने कार के अंदर गला दबाकर मौत के घाट उतारा....
13 Aug, 2023 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लाकर एक पति ने चरित्र हीनता के आरोप में अपनी पत्नी को बच्चों के सामने इनोवा कार के अंदर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वह लखनऊ से परिवार को लेकर निकला था। घटना सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास हुई। युवक अपने दोनों बच्चों की भी हत्या की फिराक में था पर पुलिस की तत्परता से बच्चों की जान बच गई। आरोपी लखनऊ के कांशीराम योजना का निवासी बताया जा रहा है। कूरेभार कोतवाल प्रवीण यादव ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति को हिरासत में लिया गया है। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद देखभाल की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। घटना सुबह लगभग पांच बजे की है। राहुल मिश्रा (37) पुत्र दिनेश चंद्र मिश्रा लखनऊ में रहता है। रविवार सुबह वह अपनी पत्नी मोनिका गुप्ता (35), पुत्री इशिका (12) व पुत्र अथर्व (5) को लेकर एक्सप्रेस वे से होकर रायबरेली जा रहा था। कूरेभार थानाक्षेत्र के पास गाड़ी खड़ीकर मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे गेट खोलकर भागे तो यूपीडा गश्ती दल गाड़ी के पास पहुंचा तब तक आरोपी ने गाड़ी अंदर से लॉक कर लिया था। शीशा तोड़कर राहुल को बाहर निकाला गया। सूचना पर कूरेभार पुलिस शव, आरोपी पति व बच्चों को थाना ले गई । दोनों की लव मैरिज हुई थी। हत्या का कारण पत्नी के चरित्र पर संदेह बताया जा रहा है। बच्चे गेट खोलकर भाग लिए इससे वह बच गए।
युवक के सीने में कई वार करते हुए, गले को बेरहमी से रेतकर की हत्या....
13 Aug, 2023 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या जिले के रूदौली कोतवाली क्षेत्र दलसराय चौराहे के निकट शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे लगी झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। शव की स्थित देखने से प्रतीत होता है कि हत्यारे ने युवक के सीने में कई वार करते हुए उसके गले को बेरहमी से रेतकर हत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल सीओ सहित एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बैरिकेटिंग कर काफी देर तक छानबीन की। फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल पर मिली कुछ संदिग्ध वस्तुओं का परीक्षण किया। कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई। इन्होंने बरामद बाइक से मिले कागजात के आधार पर युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ रुदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतासराय गांव निवासी सोनू पुत्र बाबू चौहान (20) के रूप में हुई है। इन्होंने बताया घटनास्थल पर मिले साक्ष्य व परिजनों से बातचीत के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।
टमाटर के बाद अब आंसू निकालेगा प्याज....
13 Aug, 2023 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टमाटर के बाद अब प्याज भी लोगों की आंखों से आंसू निकालेगा। थोक व फुटकर में प्याज के दाम बढ़ने भी शुरू हो गए हैं। प्रयागराज की तमाम फुटकर मंडियों में प्याज का दाम 30 से 40 रुपये किलो हो गया है। सावन की वजह से अभी प्याज की डिमांड कम है लेकिन आने वाले दिनों में टमाटर की तरह प्याज के लिए भी हायतौबा मच सकती है। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि टमाटर के दाम शहर की तमाम फुटकर मंडियों में गिर गए। प्याज को लेकर बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन से इसकी आवक कम हो गई है। थोक मंडी मुंडेरा में भी पिछले माह के मुकाबले नासिक और मध्य प्रदेश से आने वाली प्याज की सप्लाई मांग के अनुसार नहीं हो रही है। अभी सावन है इस वजह से प्याज को लेकर ज्यादा मारामारी नहीं है, लेकिन सावन खत्म होते ही प्याज के दाम सौ रुपये किलो तक भी पहुंच सकते हैं। मुंडेरा मंडी की बात करें तो यहां शनिवार को प्याज का दाम 25 रुपये किलो रहा, जबकि शहर की फुटकर मंडियों में प्याज का दाम 30 से 40 रुपये किलो रहा। बाजार के जानकारों का कहना है कि 20 अगस्त तक प्याज का दाम 60-70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है। हालांकि अक्तूबर से खरीफ की आवक शुरू होने पर प्याज की आपूर्ति बेहतर होगी, जिससे कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है। वहीं टमाटर की बात करें तो आवक बढ़ने से बीते दो-तीन दिन से टमाटर के दाम 60 से 80 रुपये कम हो गए। सब्जी मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने से अब दाम और भी कम होने की संभावना है। मुंडेरा मंडी में शनिवार को टमाटर का दाम 1500 रुपये कैरेट रहा। इस दौरान शहर की फुटकर मंडी में टमाटर का दाम कई जगह 100 रुपये किलो से कम रहा। सब्जी विक्रेता कमलेश सोनकर ने बताया कि तीन दिन से टमाटर का दाम गिर रहा है। अभी आगे दाम और गिरने की उम्मीद है। वहीं, मुंडेरा फल सब्जी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा ने बताया कि टमाटर के दाम में नरमी आई है, लेकिन प्याज का दाम बढ़ा है। पिछले माह थोक में प्याज 15 रुपये किलो था जो अब 25 रुपये किलो पहुंच गया है।
मां ने जमीन रजिस्ट्री करने से किया इनकार तो बेटे ने उतारा मौत के घाट....
13 Aug, 2023 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के कटिहार से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां जायदाद को लेकर एक कलयुगी बेटे ने अपनी बूढ़ी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला. बेटे की इस करतूत को बेचारा बुजुर्ग पिता देखता रहा. असहाय बुजुर्ग बेटे से अपनी मां पर रहम करने की भीख मांगता रहा, लेकिन शैतान बेटे को जरा सी भी रहम नहीं आई. उसने मां को लोहे की राड से तबतक पीटा, जबतक उसकी मौत नहीं हो गई. ये दिल दहला देने वाली घटना प्राणपुर थाना क्षेत्र के अठारे गोपालपुर गांव की है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर बुजुर्ग को सौंप दिया है. इस घटना को लेकर बुजुर्ग ने बताया कि गांव में खेतीबाड़ी की थोड़ी सी जमीन है, जिसे उसका बेटा अपने नाम करवाना चाहता था. उस जमीन की रजिस्ट्री को लेकर वह कई दिनों से अपनी मां पर दबाव बना रहा था. आज भी उसने मां को घर पर अकेला पाकर रजिस्ट्री करने का दबाव बनाया. बात नहीं मानने पर उसने पीट-पीटकर मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
एक अन्य घटना में एक युवक ने अपने चचेरे भाई को ही गोलियों से भून डाला. भाई का भाई के द्वारा जान लेने की खबर आग की तरह फैल गई है. गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. टना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. थानाक्षेत्र के सिरण्डा में भाई ने अपने चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मो. इरशाद के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता हैं कि मृतक मो. मुन्ना और मो. इरशाद के बीच काफी समय से आपसी विवाद चला आ रहा था.
स्वतंत्रता दिवस से पहले गया में बम ब्लास्ट, 2 गंभीर रूप से घायल, रेड अलर्ट जारी....
13 Aug, 2023 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
76वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में तैयारियां जारी हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे बिहार को अलर्ट किया गया है. राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच गया से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जहां प्रशासन सतर्कता की बातें कह रहा है, वहीं गया में एक बम ब्लास्ट हुआ है जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना ने पुलिस-प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. ये घटना शेरघाटी थाना के गोपालपुर सोनेखाप मोड़ के समीप हुई. जानकारी के मुताबिक, बम धमाका एक ई-रिक्शा में हुआ.
विस्फोट से वाहन के परखच्चे उड़ गए. विस्फोट में ई-रिक्शा में सवार 3 में से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ई-रिक्शा के चालक मोहब्बतपुर गांव निवासी विजय मांझी ने बताया कि गोपालपुर में तीन लोग बैठे और आगे चलने के लिए कहा था. गोपालपुर गांव में राइस मिल के पास पहुंचते ही विस्फोट हो गया. वहीं इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट हो गई है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
इस घटना को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. अब हर यात्री से उनके हैंडबैग को भी ओपन करवा कर तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा यात्रियों के बेल्ट और जूते की भी तलाशी ली जा रही है. अलर्ट को देखते हुए CISF ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. एयरपोर्ट के भीतर रनवे से लेकर सभी जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को पटना से दिल्ली जाने वाली दो विमान को रद्द किया जाएगा, जबकि 2 उड़ानों के टाइम में परिवर्तन किया जाएगा.
CIL के सेवानिवृत्त कर्मियों को भी मिलेंगी ये मेडिकल सुविधाएं....
13 Aug, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंट्रीब्यूट्री पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट (कर्मचारी) बोर्ड ऑफ ट्रस्टी का पुनर्गठन किया गया है। इस कमेटी का अध्यक्ष कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन विनय रंजन को बनाया गया है। इसको लेकर कोल इंडिया महाप्रबंधक श्रम शक्ति व औद्योगिक संबंध ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
31 दिसंबर तक फॉर्म भरने की तारीख
कमेटी में एमसीएल के निदेशक कार्मिक केशव राव, सीसीएल के एचएन मिश्रा, कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार मेहता, महाप्रबंधक कार्मिक गौतम बनर्जी, बीएमएस से पी माधव नायक, एचएमएस से शंकर प्रसाद बेहरा, एटक से अशोक चंद्र यादव और सीटू से वीएम मनोहर को मेंमर बनाया गया।
वहीं नए सदस्यों की मेडिकल सुविधा को लेकर भी आदेश जारी कर दिया है। 31 दिसंबर तक फार्म जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई है।
बोर्ड की बैठक के बाद जारी किया यह सर्कुलर
सेवानिवृत्त कामगारों में जिन्होंने सीपीआरएमएस की सदस्यता ग्रहण नहीं की है, वह चालीस हजार रुपए देकर 31 दिसंबर तक बन सकते हैं मेंबर।
सीपीआरएमएस एनई स्कीम को कैशलैस सुविधा पर प्रबंधन जल्द करेगी पुनर्विचार ।
सीपीआरएमएस एनई सदस्य डेटा को ऑनलाइन करने और सभी सदस्यों को स्मार्ट कार्ड जारी करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्णय।
गंभीर बीमारी (किडनी, हृदय, कैंसर आदि) में असीमित खर्च की आवश्यकता होती है। इसलिए, चिकित्सा सुविधा से 8 लाख चिकित्सा व्यय की कटौती न की जाए, इस संबंध में उचित परिपत्र जारी करने का लिया गया निर्णय।
गंभीर बीमारी से ग्रस्त दिव्यांग बच्चों को असीमित योजना के तहत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उचित परिपत्र जारी करने का लिया गया निर्णय।
सीपीआरएमएस एनई सदस्य चिकित्सा सुविधा लेने के बाद प्रबंधन को उचित बिल जमा करने के बाद 45 दिनों के भीतर खर्च का भुगतान करने के लिए उचित निर्देश देते हुए एक और परिपत्र करेंगे जारी।
सीपीआरएमएस के सदस्य के लिए वर्तमान आठ लाख की योजना को बढ़ाकर 25 लाख किया जाना चाहिए और कोयला उत्पादन की बिक्री का कुछ प्रतिशत ट्रस्ट बोर्ड में जमा किया जाना चाहिए।
लीवर सिरोसिस को गंभीर बीमारी मानते हुए के मरीजों को असीमित अस्पताल सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बनी सहमति।
चंद्रपुर क्षेत्र में नेत्र चिकित्सालय पैनल में लाने हेतु बनी सहमति ।
सदस्यों की 40 हजार रुपए की कटौती का प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा।
राजभवन गेट के सामने गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को दिया जन्म....
13 Aug, 2023 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ में राजभवन गेट के सामने एक गर्भवती महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया। उसे साइकिल रिक्शा से अस्पताल ले जाया जा रहा था।
इस दौरान आसपास मौजूद महिलाओं ने साड़ी से पर्दा लगाकर प्रसव करवाया।
तेज दर्द होने पर कॉल किया गया था पर आधे घंटे के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।
ताज के साये में लहराया एक किमी लंबा तिरंगा....
13 Aug, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथों में तिरंगा और जुबां पर मां तुझे प्रणाम। वंदेमातरम और भारत माता का जयघोष। जोश, जज्बा और जुनून के साथ इंकलाब जिंदाबाद। अमर उजाला अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत रविवार सुबह 8 बजे ताज के साए में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यहां हुआ आयोजन
'मां तुझे प्रणाम' की कड़ी में आगरा विकास मंच और बाल भवन स्कूल की ओर से 13 अगस्त को सुबह सबसे बड़े तिरंगे का रोड शो निकाला गया। फतेहाबाद रोड स्थित आई लव सेल्फी पाॅइंट से स्कूली बच्चे एक किलोमीटर लंबे तिरंगे को लेकर शिल्पग्राम तक लेकर पहुंचे। इस दौरान झंडा ऊंचा रहे हमारा का नारा गूंजा तो देशी विदेशी पर्यटक भी देश भक्ति के रंग में रंग गए। बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
रोड शो का मुख्य आकर्षण एक किलोमीटर लंबा तिरंगा रहा। रोड शो में बैंड भी शामिल हुआ। देशभक्ति की धुनों पर रोड शो में शामिल स्कूल के बच्चों तिरंगे के प्रति देश प्रेम को दर्शाया। विकास मंच से जुड़े अन्य सहयोगी संगठन भी इस आयोजन में शामिल हुए।
'मां तुझे प्रणाम' में 15 अगस्त को शहर के कई चौराहों को तिरंगे रंग में रंगा जाएगा। आगरा विकास मंच सहित शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन चौराहों को आकर्षक ढंग से सजाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव में 15 अगस्त को सुबह 10 बजे लोगों से राष्ट्रगान के समय 52 सेकंड तक रुककर इसमें शामिल होने का आह्वान किया गया है। शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड के प्रमुख चौराहों हरीपर्वत और सेंट जोंस कालेज चौराहे को आगरा विकास मंच तिरंगे और गुब्बारों से सजाएगा। राजामंडी चौराहे को वॉन व्लैक्स जर्मनी, नामनेर चौराहे को नामनेर बाजार कमेटी, साईं का तकिया एमएम सेल्स, ढाकरान चौराहे पर स्थानीय लोग, रुई की मंडी चौराहा को जागरूक नागरिक सद्भाव समिति, दीवानी चौैराहे को हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, यमुना व्यू पॉइंट को आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन के संरक्षक दीपक शर्मा, सिकंदरा चौराहे को रामलाल आश्रम की ओर से सजाया जाएगा।
वजीरपुरा की ऐतिहासिक पीली कोठी में 14 अगस्त की दोपहर 1:30 बजे से शहीदों की वीरांगना सम्मान समारोह आयोजित होगा। पीली कोठी के कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वीरांगना सम्मान समारोह के जरिये शहर के लोग शहीदों को नमन कर उनके बलिदान को याद करेंगे। इसमें आगरा और पड़ोसी जिलों की वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा।
15 अगस्त को रामलाल वृद्धाश्रम कैलाश मंदिर से सिकंदरा चौराहे तक 300 बुजुर्गों के साथ रैली निकाली जाएगी। सभी चौराहे चारों ओर से तिरंगे कपड़े या तिरंगे गुब्बारों से सजाए जाएंगे। मां तुझे प्रणाम के होर्डिंग चौराहों पर लगेंगे। मंच के संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि सभी चौराहों पर स्टेज बनाकर सुबह ठीक 10 बजे झंडारोहण किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रगान होगा।
संकल्प सेवा संस्था की ओर से स्वाधीनता दिवस पर शहीदों के नाम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। अध्यक्ष बृजेश पंडित के अनुसार 15 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से मां दुर्गा मंदिर, नामनेर में शिविर लगेगा। इसमें रक्तदान कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
बांकेबिहारी के दर्शन के लिए दो किमी लंबी कतार, भीड़ और गर्मी से श्रद्धालुओं का हुआ रहा बुरा हाल....
13 Aug, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अधिक मास की एकादशी और वीकेंड होने के कारण भीड़ का दबाव ज्यादा रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगवाई गई, जिसके बादश्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। इससे यहां दोपहर तक दो से दो किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। श्रद्धालुओं को अपने आराध्य के दर्शन के लिए लाइन में लगभग दो से तीन घंटे तक लगना पड़ा तब जाकर दर्शन हुए। ऐसी गर्मी में बुजुर्ग और बच्चों को बुरा हाल था।
भक्त ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन की अभिलाषा लिए सुबह 6 बजे से मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर लाइन में लग गए। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने में जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों का पसीना छूट गया। श्रद्धालु राधे-राधे रटते और हाथ में प्रसाद लिए मंदिर खुलने का इंतजार कर रहे थे। मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच मंदिर में प्रवेश किया।
अधिक मास की एकादशी पर नगर की पंचकोसीय परिक्रमा करने के लिए दिल्ली एनसीआर समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांकेबिहारी मंदिर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रहीं।
देखते ही देखते मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। वहीं रास्तों पर भी पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। भीड़ के दबाव के बीच श्रद्धालुओं ने बांकेबिहारी के दर्शन किए। हालांकि मंदिर के अन्दर तैनात निजी गार्ड श्रद्धालुओं को दर्शन करते ही निकास द्वार की ओर बढ़ा रहे थे। भीड़ के दबाव और धक्क-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं को बमुश्किल दर्शन हो सके।
रांची में आज झमाझम बारिश का अनुमान....
13 Aug, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड की राजधानी रांची में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि राज्य भर में अगले चार से पांच दिनों तक मॉनसून कमजोर पड़ने के आसार हैं। ऐसे में झारखंड के अधिकतम इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं, रांची में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज झारखंड की राजधानी के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला में मौसम का हाल
आज चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला क्षेत्र में दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम के समय वज्रपात के साथ तेज वर्षा की भी संभावना है। चाईबासा में आज न्यूनतम 25 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है वहीं, जमशेदपुर में न्यूनतम पारा 26 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके अलावा, सरायकेला में न्यूनतम 26 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है।
पलामू के लिए भी येलो अलर्ट
आज, कोडरमा के भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। अगले पांच दिनों में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पूरे राज्य में गरज के साथ हल्की वर्षा और कहीं-कहीं वज्रपात होने की चेतावनी दी है। रांची के अलावा संताल और पलामू के अलग-अलग इलाकों में भी भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
चार अगस्त तक हुई वर्षा
राज्य में मॉनसून 30 जुलाई से फिर एक्टिव हुआ है। 4 अगस्त तक इसका असर देखने को मिला है। इस दौरान राज्य के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी वर्षा हुई। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश दुमका के खुसियारी में हुई है। जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस देवघर में दर्ज किया गया है। इसके अलावा, अगर राज्य भर में सबसे कम तापमान की बात करें तो शनिवार को रांची में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, आज यानी कि रविवार को रांची में तापमान अधिकतम 31 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सलूजा मोटर्स के बाहर फायरिंग कर दी पुलिस को खुली चुनौती....
13 Aug, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के धनबाद में शनिवार की शाम करीब चार बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक मोड़ में गुरुद्वारे के पास स्थित सलूजा मोटर प्रतिष्ठान के बाहर हवाई फायरिंग की। शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई इस वारदात से व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। दोनों अपराधी फायरिंग कर बैंक मोड़ होते हुए भाग गए। सूचना पाकर बैंक मोड़ थाने की पुलिस पहुंची। वहां से दो खोखे बरामद किए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे। इसमें पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी फायरिंग करते दिख रहे थे।
प्रिंस के गुर्गों ने सोशल मीडिया पर जारी की चिट्ठी
दोनों आरोपी हेलमेट पहने थे। मेजर ने इंटरनेट मीडिया में जारी की चिट्ठी इस घटना के बाद बाद प्रिंस खान के खास गुर्गे मेजर ने इंटरनेट मीडिया पर चिट्ठी जारी की। इसमें बाकायदा घटना की जिम्मेदारी ली। इसमें लिखा कि सलूजा मोटर तुमने मेजर के फोन को इग्नोर किया है। इस कारण फायरिंग की गई है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी मैं लेता हूं, जिसके पास भी मेजर का फोन जा रहा है, उसको मैनेज करना ही होगा। व्यापारियों को धमकी देते हुए लिखा गया कि वही बचेगा, जो छोटे सरकार के आगे झुकेगा।
जिया साइबर कैफे में भी हो चुकी है फायरिंग
हाल ही में वासेपुर गफ्फार कॉलोनी के जिया साइबर कैफे में दो अपराधियों ने रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। पुलिस अब तक उन अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है। भूली पुलिस ने वासेपुर में छापेमारी की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना के बाद पुलिस अंदाजा लगा रही है कि दोनों जगह इन्हीं अपराधियों ने फायरिंग की है।
20 अपराधियों को पुलिस भेज चुकी है जेल
पिछले दो माह में धनबाद जिले की पुलिस ने प्रिंस खान के 20 गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसके बाद भी प्रिंस के गुर्गे लगातार व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे हैं। इधर दो नई घटनाओं को अंजाम देकर लोगों के दिल में दहशत पैदा करने की कोशिश की है।
हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक....
13 Aug, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हजारीबाग जिले में प्रखंड क्षेत्र में लगातार हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। कभी एक हाथी, कभी तीन हाथी तो कभी 14 हाथियों का झुंड गावों में कहर बनकर टूट पड़ते हैं। शुक्रवार की रात बेड़मक्का के बांझी टोला में तीन घरों को ध्वस्त किया और फसलों को नष्ट किया। वहीं शनिवार को अहले सुबह बेडमक्का जंगल में एक 73 वर्षीय वृद्ध रामेश्वर ठाकुर पिता स्व बुधन ठाकुर को पटक कर मार डाला, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है।
सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष थे शामिल
झरपो उचका पत्थर टोला निवासी रामेश्वर ठाकुर अहले सुबह 5 बजे बेड़मक्का जंगल, टेकनस, खुखड़ी उठाने गए थे। जंगल में सैकड़ों की संख्या में महिला -पुरुष थे। अचानक जंगली हाथियों की चिघाड़ सुनकर लोग डरे -सहमें भागने लगे। इसी बीच वृद्ध भी भागने लगा पर वह भाग नहीं सका और हाथियों के झुंड में उन्हें घेरकर सूंड से उठाकर पटक दिया और उसी क्षण उसकी जान निकल गई। हल्ला होते ही ग्रामीण जंगल की ओर दौड़े, तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
वन अधिकारी पहुंचे घटना स्थल
वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार चौधरी, वनपाल विद्या भूषण, प्रभारी वनपाल ओम प्रकाश शर्मा, वनरक्षी प्रभात किशोर लकड़ा, टाटीझरिया थाना के ए एस आई प्रमोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया। सांसद प्रतिनिधि महेश अग्रवाल और अधिकारियों ने विभाग की ओर से मृतक की पत्नी यशोदा देवी को तत्काल 25 हजार रुपए नकद दिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के दो बेटे हैं, जिनमें एक नारायण ठाकुर कोलकाता ,दूसरा महेंद्र ठाकुर दिल्ली में रहता है। सूचना मिलते ही पोता राहुल शर्मा घटना स्थल पर पहुंचा। उनके साथ सिमराढाब के वार्ड सदस्य सुरेश मुर्मू भी थे।
बांझी टोला में कई घरों को किया ध्वस्त
14 की संख्या में पहुंचे जंगली हाथियों के झुंड ने प्रयाग महतो के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उसके बाद रंजीत प्रसाद और विनोद महतो के घर को भी छती पहुंचाया। खेत में लगाए गए मकई और धान के बिचड़े को बर्बाद किया। इसके पहले सिमराढाब प्राथमिक विद्यालय के कमरे का दरवाजा तोड़ उसमें रखे चावल,आलू को खाए। वहां धनेश्वर मांझी,जीवन मांझी,सोनाराम मांझी,वंशी मांझी,मोतीलाल मांझी, तुलसी मांझी के धान के बिचड़े नष्ट कर दिए।
अब तक तीन लोगों की हाथी ले चुका है जान
बांडी -खंभवा निवासी भरत प्रजापति को जंगली हाथियों ने अपनी फसल की रक्षा करते 1990 में मार दिया था। उसके बाद खैरा के सरयू महतो को आटे की तरह गूंथ कर मौत के घाट उतार दिया था। घुघलिया की एक वृद्ध महिला को जंगल में बकरी चराने के क्रम में मार दिया था। अब यह चौथी घटना में रामेश्वर ठाकुर को पटक कर मार दिया है।
क्या कहते हैं रेंजर
रेंजर सत्येंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि मृतक के परिजन को यथाशीघ्र मुआवजे की राशि दिलवाई जाएगी। हाथियों को भगाने वाली टीम को भी आज ही बुलाया जा रहा है
गया पुल पर अंडर पास बनाने की योजना, ठेकेदार का टेंडर रद....
12 Aug, 2023 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद की लाइफलाइन श्रमिक चौक होते हुए बैंक मोड़ जाने वाले रास्ते के बीच गया पुल के पास वर्षों से जाम की समस्या होती रही है। बरसात के दिनों में यहां जलजमाव हो जाता है। पैदल तो छोड़िए गाड़ियां भी इस रास्ते से रेंगती हैं।
गया पुल पर अंडर पास बनाने की योजना
जाम की समस्या से निजात पाने के लिए गया पुल पर अंडरपास बनाने की योजना पिछले कई वर्षों से चल रही है। हर बार कोई न कोई रोड़ा इसके रास्ते में आ ही जा रहा है। फिलहाल यहां जाम की समस्या से पार पाने के लिए गया पुल में प्रस्तावित अंडरपास के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
ठेकेदार का टेंडर रद
राज्य कैबिनेट ने फाइनेंसियल बिड में टेंडर राशि से 30 प्रतिशत राशि अधिक राशि कोट करने पर ठेकेदार शीला कंस्ट्रक्शन का टेंडर रद कर दिया है। जिसके कारण विभागीय प्रक्रिया दोहराने के बाद फिर से टेंडर निकाला जाएगा। इस आधार पर अंडरपास के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
तख्तियां लेकर बताई अपनी परेशानी
विभागीय अनदेखी और जनप्रतिनिधियों की अकर्मण्यता से आजिज आकर शनिवार को धनबाद के लोगों ने ट्विटर अभियान चलाया। गया पुल के सामने खड़े होकर हाथों में तख्तियां लेकर अपनी परेशानी बताई। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को जगाने का प्रयास किया। 50 से अधिक महिला, पुरुष और बुजुर्गों ने इस तरीके से प्रदर्शन किया।
तख्तियों में लिखी थीं यह बातें
तख्तियों में लिखा था कि मैं गया पुल हूं, लाचार हूं, बेबस हूं, मैं गया पुल हूं, गया पुल करे पुकार धनबादवासी मेरा करो उद्धार, क्यों मुझे दरकिनार करते हो, क्योंकि ना मैं मंदिर हूं ना मस्जिद ना ही गुरुद्वारा, कोई बड़े हादसे के इंतजार मत करो मैं गया पुल हूं मेरा उद्धार करो। मेरी गोद से हर दिन कुचलकर निकल जाते हो अगर उद्धार की बात करूं तो सरकारी मामला बताते हो, आखिर क्या है मेरी भूल, प्रलय का मैं दे रहा हूं दस्तक, आखिर मौन रहूंगा कब तक आदि स्लोगन से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
106 बैंक खाते में भेजे गए ठगी के डेढ़ करोड़....
12 Aug, 2023 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वर्ष 2020 में धनबाद को-आपरेटिव बैंक से 1.55 करोड़ रुपये गलत तरीके से निकाल लिए जाने के मामले की जांच साइबर पुलिस ने पूरी कर ली है। जांच में पुलिस को पता चला है कि ये रुपये 106 बैंक खातों में भेजे गए थे। इनमें 90 खाते दिल्ली के अलग-अलग बैंकों के थे। साइबर ठगी के इस मामले में तीन वर्ष तक चली गहन जांच में पुलिस ने जब बैंक खाते के संचालकों की तलाश शुरू की तो पता चला कि संबंधित सभी लोगों ने फर्जी आइकार्ड के आधार पर बैंक में खाते खुलवाए थे। ठगी के पैसे खाते में ट्रांसफर होने के अगले दिन ही अपराधियों ने पूरे पैसे निकाल लिए। इसके बाद से खाते में कोई ट्रांजेक्शन कभी नहीं की गई।
आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर हुए थे पैसे
2020 के जून माह में सहकारिता बैंक के 1.55 करोड़ रुपये साइबर अपराधियों ने एक्सिस बैंक के माध्यम 106 बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए थे। यह सारे पैसे आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर हुए थे। इन पैसों को दिल्ली के अलावा, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र के भी कुछ बैंक खातों में भेजा गया था। मामला सामने आने के बाद साइबर पुलिस ने इसकी जांच शुरू की थी।
इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने में खर्च किए गए पैसे
साइबर पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि कई साइबर अपराधियों ने इन पैसों से टीवी, फ्रिज, मोबाइल सहित दूसरे इलेक्ट्रानिक सामान खरीदे थे। पुलिस ने जब बिल की जांच की तो पता चला कि बिल में जो पते दिए गए थे, वह भी फर्जी थे। जांच में एक बात यह भी सामने आई कि जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उन्होंने भी यह राशि कई अन्य बैंक खातों में भेजी थी। यानी इस राशि का बंटवारा कई लोगों में हुआ था, लेकिन जांच में वह सारे पते भी फर्जी पाए गए। साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर इन दिनों साइबर क्राइम का हब बन चुका है। जामताड़ा के रहने वाले कई साइबर अपराधी दिल्ली में छिप कर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना में भी जामताड़ा के ही साइबर अपराधियों का हाथ है।