छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
रेलवे स्टेशन तक पहुंची खेतों में लगी भीषण आग, रिले पैनल जलकर खाक....
14 Jun, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे के स्टोर रूम के खुले मैदान में रखे सामान जलकर खाक हो गए। दरअसल खेतों की सफाई के दौरान कचरा जलाने के आग लगाई गई थी। शाम होते होते यह आग खेतों से रेलवे यार्ड तक पहुंची और और आग तेजी से फैल गई।
आग की लपटों में रेलवे के कई सामान जलकर खाक हो गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन आग इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने में काफी देर हो गई और करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया।
डेढ़ करोड़ का सामान खाक
रेलवे विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर शाम को लगी थी और बुझाते बुझाते रात हो गई सुबह जब नुकसान का अंदेशा लगाया गया तो लगभग डेढ़ करोड़ के सामान जलने की बात सामने आई। फिलहाल बाहर से टीम आकर इसकी जांच करेगी। रेलवे और पुलिस में भी इसकी सूचना दे दी गई है। आगे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
अनाथालाय में बच्चों से मारपीट मामले में कार्रवाई....
14 Jun, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में अडाप्टेशन सेंटर (दत्तक केंद्र) में मासूम बच्चों से मारपीट मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में बच्चों के साथ मारपीट करने वाली आरोपित बाल संरक्षण अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। कांकेर कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बच्चों के लिए बनाए गए अडाप्टेशन सेंटर में प्रोग्राम मैनेजर द्वारा मासूम बच्चियों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया था। बता दें कि मासूम से मारपीट मामले में अडाप्टेशन सेंटर का संचालन कर रही प्रतीज्ञा विकास संस्था को सस्पेंड कर जिला प्रशासन ने अडाप्टेशन सेंटर का कार्यभार संभाला है। अडाप्टेशन सेंटर संचालित कर रही संस्था को महिला एवं बाल विकास विभाग से संस्था संचालन करने भुगतान किया जाता था।
बतादें कि अडाप्टेशन सेंटर में बच्ची से मारपीट मामले में आरोपित महिला प्रोग्राम मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम व एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में पूर्व में मिले शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर तत्कालीन महिला एवं बाल विकास अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा को सस्पेंड किया गया है। जबकि महिला एवं बाल विकास अधिकारी का साथ देने तथा सबूत छुपाने के लिए बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
नशे में ड्राइवर ने ट्रक को घर में घुसाया, ठेले को भी मारी टक्कर....
14 Jun, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। हालांकि इस दुर्घटना में घर के सदस्य बाल-बाल बच गए। जबकि एक 15 साल के बच्चे के पैर में हल्की चोट आई। वहीं सड़क पर कुछ ठेले और गाड़ियां भी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ट्रक को बाहर निकाया गया।
दरअसल, यह घटना तेलीबांधा थाना के मौलीपाड़ा गुरुद्वारे के पीछे की है। जहां देर रात गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक घर में जा घुसा। गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घर के एक 15 साल के बच्चे के पैर में चोट आई है।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में था, जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया और मकान में जा घुसा। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान ट्रक ने कुछ ठेले गाड़ियां को भी टक्कर मार दिया, जिससे ठेले गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
45 बार रक्तदान कर मिसाल बने सतीश श्रीवास्तव....
14 Jun, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रक्तदान एक महादान है खून की कमी से होने वाली मौतों को रोकने के साथ ही कई जिंदगी को बचाने के लिए 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में दंतेवाडा मुख्यालय के ब्लॉक कालोनी निवासी 61 वर्षीय सतीश श्रीवास्तव द्वारा रक्तदाता के रूप में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। इस संबंध में श्रीवास्तव बताते है कि वे 45 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं और उनका लक्ष्य 50 से अधिक बार रक्तदान करना है।
उन्होंने बताया कि रक्तदान के महत्व को उन्होंने तब समझा जब उनकी तीन वर्षीय बच्ची को रक्त की आवश्यकता पड़ी। जिसके लिए उन्होंने पहली बार रक्तदान किया। लेकिन बेटी की हालात में सुधार न होने पर डॉक्टरों द्वारा मना करने पर भी दोबारा रक्तदान किया। दुर्भाग्यवश उनकी बच्ची फिर भी नहीं बच सकी उस दिन से उन्होंने रक्तदान करना अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया।
एक बार तो उन्होंने भिलाई के अस्पताल में भर्ती अपनी बीमार पत्नी के कक्ष में मौजूद एक अन्य मरीज को भी तत्काल रक्तदान किया था। अब वे अक्सर जिला अस्पताल में रक्तदान करते रहते हैं रक्तदान करते हुए उन्हें सबसे अधिक खुशी तब मिली जब वे एक बार किसी काम से दूरस्थ कटेकल्याण ब्लॉक गए हुए थे, तब वहीं के किसी अजनबी व्यक्ति ने उन्हें दूर से पहचान कर उनका शुक्रिया अदा करते हुए अपने घर आमंत्रित किया। सतीश ने रक्तदान कर उनकी मदद की थी। सतीश मानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्त दान करने हेतु आगे आना चाहिए। किसी के अनमोल जीवन को बचाने के लिए रक्तदान से बढ़कर और कोई पुण्य नहीं है।
बुधवारी बाजार मे लगी भीषण आग, दुकानें जलकर हुई खाक....
14 Jun, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर रेलवे परीक्षेत्र के बुधवारी बाजार मे आग लगने की खबर है। आग की चपेट में आकर 50 से अधिक दुकाने जलने की अंशका है। आग से करोड़ों का नुकसान की संभावना है। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। फिलहाल आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं है।
घर के बहार पेड़ पर लटका दिखा बेटा, माँ को पंहुचा गहरा सदमा.....
13 Jun, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर में घर के सामने गंगा मुंडा तालाब के पास एक पेड़ पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को फांसी में लटके सबसे पहले उसकी मां ने देखा, जिसके बाद अन्य परिजनों को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भेजा गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि मेटगुडा निवासी भगवान बघेल पिता बलिराम बघेल 27 वर्ष जो पेंटर का काम करता था। चार भाई बहनों में मृतक दूसरे नंबर का था। बताया जा रहा है कि मृतक को करीब वर्ष भर से मिर्गी की बीमारी थी। जिसके कारण लगातार वह काफी परेशान चल रहा था। बीती रात भी परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया। रात करीब एक बजे के बाद घर से बाहर निकल कर घर के सामने एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह करीब तीन बजे जब भगवान की मां बाहर निकली तो बेटे को फंदे में लटके देखा। जिसके बाद उसने घर के अन्य लोगों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर बोधघाट थाना प्रभारी के साथ ही अन्य स्टाफ मौके पर आया। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को मेकाज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में आज सीएम भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज होंगे शामिल.....
13 Jun, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन मंगलवार को 11 बजे से शुरू होगा। इसमें प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित लगभग सभी केबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल होंगे।
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भूपेश बघेल एवं टीएस सिंहदेव के बीच तल्खी किसी से छिपी नहीं है। मुख्यमंत्री पद के लिए जिस ढाई-ढाई साल के फार्मूले की चर्चा शुरू से होती रही, जो कभी अमल में नहीं आया। इसका परिणाम यह जरूर हुआ कि सरगुजा में कांग्रेस संगठन सीधे दो खेमों में बंटी हुई है। अब चुनाव के पूर्व सरगुजा संभाग के कार्यकर्ताओं के बीच यह सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस गुटबाजी को साधने की कोशिश करेगी।
कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन अंबिकापुर के होटल पर्पल आर्किड में होगा। इसमें सरगुजा संभाग के सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया एवं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों से करीब 800 से ज्यादा कांग्रेस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस सम्मेलन के लिए दिग्गजों का पहुंचना शुरू हो गया है।
तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आए चार युवक.......
13 Jun, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा के पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी अंतर्गत बिलासपुर से अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों मृतक नाबालिग हैं और चैतमा के कुम्हारपारा मोहल्ले के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, दो युवक सड़क पर रील वीडियो बना रहे थे और दो युवक बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने चारों युवको को अपनी चपेट में ले लिया। जिस हाइवा से यह हादसा हुआ वह नेशनल हाईवे 130 के निर्माण में लगी है और दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश की स्थिति बन गई, जिससे नेशनल हाईवे लगभग तीन घंटे तक जाम रहा। चैतमा पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा मृतक के परिजनों को आकस्मिक सहायता राशि देकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। चैतमा पुलिस चारो मृतकों के शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आंदोलनकारी पटवारी आज ले सकते हैं निर्णायक फैसला.....
13 Jun, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 मई से चल रही पटवारियों की हड़ताल को लेकर अभी तक सरकार- पटवारी संघ के बीच सहमति नहीं बन पाई। सोमवार को राजस्व विभाग के सचिव नीलम एन. एक्का और राजस्व पटवारी संघ के बीच करीब एक घंटे चली वार्ता विफल रही। पटवारी संघ का दावा है कि उनकी नौ मांगों में से किसी भी मांग पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।
सरकार- पटवारियों के बीच चली एक घंटे की वार्ता विफल, एक्शन में प्रशासन
संघ प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा करते हुए मंगलवार को अंतिम निर्णय लेने की बात कही है। जबकि राजस्व सचिव नीलम नामदेव एक्का ने बताया कि पटवारियों की हर मांग पर चर्चा हुई है। कुछ मांगों पर सहमति हुई तो वहीं कुछ पर असहमति जताई गई, क्योंकि हर मांग पूरी नहीं हो सकती हैं। यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। पटवारी काम पर नहीं लौटते हैं, तो आगे कार्रवाई तेज होगी।
कबीरधाम में उखाड़ा पंडाल
राज्य सरकार के निर्देश पर जिलों में पटवारियों पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में है। कबीरधाम में पटवारियों के धरना स्थल पर लगा पंडाल प्रशासन ने उखड़वा दिया। इसके अलावा उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर काम पर लौटने को कहा गया है। राजनांदगांव में भी पटवारियों को नोटिस दिया गया है। राज्य सरकार ने सात जून को एस्मा लगा दिया है। यह तीन महीने तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में यदि पटवारी हड़ताल से नहीं लौटे तो पर उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है। रायपुर समेत प्रदेश के तमाम जिलों में पटवारियों की हड़ताल जारी है।
ये काम हो रहे प्रभावित
शिक्षा सत्र चालू रहा है। रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। ऐसे में जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के सारे काम ठप पड़े हुए हैं। राजस्व के सीमांकन, बटांकन और नामांतरण के मामले भी प्रभावित हैं।
ये हैं पटवारी संघ की मांगे
पटवारियों की पहली मांग में वेतन विसंगति को दूर कर वेतन में बढ़ोत्तरी करने, वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन देने, राजस्व निरीक्षक के कुल पदों में 50 प्रतिशत पर पटवारियों के वरिष्ठता के आधार पर और 50 प्रतिशत पदों पर विभागीय परीक्षा के आधार पर प्रमोशन दिया जाए। दूसरी मांग में पांच वर्ष पूर्ण कर चुके पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण दिलाया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों में संसाधन और भत्ता दिया जाए। स्टेश्ननरी भत्ता दिया जाए, अतिरिक्त हल्के के प्रभार का भत्ता, पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने और बिना विभागीय जांच के एफआइआर दर्ज नहीं करने की मांग शामिल है।
तहसीलों में बढ़ाएंगे सुरक्षा, संलग्नीकरण होगा खत्म
तहसीलों में हो रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। राजस्व विभाग ने सोमवार को सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर कनिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन शासन को सौंपा था। इसके बाद यह निर्णय लेते हुए तहसीलदारों की मांग पर शासन द्वारा मुहर लगाई गई है।
वर्तमान में बढ़ते कार्य की अधिकता के बीच तहसीलदारों की मांग पर संज्ञान लेते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सचिव द्वारा सभी कलेक्टरों को तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के अलावा उनके मूल कार्य के विरुद्ध भू-अभिलेख शाखा में संलग्नीकरण नहीं किए जाने के संदर्भ में भी आदेश जारी किया है। वहीं अधीक्षक, सहायक अधीक्षकों को तहसीलदार, नायब तहसीलदार का कार्य नहीं दिए जाने के भी निर्देश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें हुई प्रभावित.....
13 Jun, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। अरब सागर का चक्रवात बिपर्जय हफ्तेभर बाद गंभीर तूफान में बदल चुका है। मौसम विभाग ने चक्रवात के लिए अलर्ट जारी किया है। इधर, बिपर्जय चक्रवात का प्रभाव टेनों पर देखा जा रहा है। रेलवे ने बिपर्जय तूफान के प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
पश्चिम रेलवे में बिपर्जय चक्रवात के प्रभाव की संभावना को देखते हुए ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस 14 जून एवं 15 जून को कैंसिल रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12906 शालीमार पोरबंदर एक्सप्रेस 16 जून एवं 17 जून को कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस 11 जून को अहमदाबाद स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस 13 जून को सुंदरनगर स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन नंबर 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस 13 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी। ट्रेन नंबर 12940 पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस 16 जून को अहमदाबाद स्टेशन से प्रारंभ होगी।
चुनाव से पहले भाजपा की टिफिन पालिटिक्स......
13 Jun, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले छत्तीसगढ़ भाजपा वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाने की नई पहल शुरू करने जा रही है। प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने टिफिन बैठक करने की तैयारी की है।
प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरुण साव बोले- हर राजनीतिक दल को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार
माथुर 13 जून को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। राजनांदगांव में एनएच 53 पर सीआरसी बिल्डिंग का अवलोकन करने के बाद जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे और बाद में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे। यहां से प्रस्थान कर माथुर मोहला के लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी दिन डोंगरगांव में होने वाली लोकसभास्तरीय आमसभा को संबोधित करेंगे।
हालांकि अभी भी प्रदेश के पदाधिकारी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ लंच और डिनर कर रहे हैं मगर अब कार्यकर्ताओ की टिफिन बैठक का स्वरूप अलग होगा। पार्टी सूत्रों की मानें तो सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से टिफिन लेकर आएंगे और साथ में खाना खाएंगे। शीर्ष नेता अपने हाथों से कार्यकर्ताओं को भोजन साझा करेंगे। राजनीतिक प्रेक्षक इसे चुनाव से पहले भाजपा की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं में समन्वय बनाने की पहल बता रहे हैं।
गौरतलब है कि चुनावी चर्चा के साथ भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचा रहे हैं। महासंपर्क अभियान के बहाने जगह-जगह बैठक हो रही है। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि हर राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम करने का अधिकार है। कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करना और चर्चा करना इसका उद्देश्य है।
कांग्रेस ने उठाया टिफिन पालिटिक्स पर सवाल
इधर, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने टिफिन पालिक्स पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि भाजपा के टिफिन पालिटिक्स का भाजपा परिवार के गृहिणियों ने ही बढ़ती महंगाई के चलते बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धरसींवा के कार्यकर्ताओं को टिफिन लेकर बैठक में बुलाया था। विरोध के बाद रेस्टोरेंट में खाने की व्यवस्था कर ओम माथुर के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।
साव ने कहा- सफल कार्यक्रम से कांग्रेस पेट में दर्द
भाजपाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा के सफल कार्यक्रम के कारण कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार के प्रति नाराज है। टिफिन बैठक जैसे कार्यक्रमों से कांग्रेस विचलित है।
धमतरी में शुरू हुई टिफिन बैठक
सोमवार को फिंगेश्वर में आयोजित ''टिफिन बैठक'' में धमतरी विधायक रंजना साहू, भाजपा प्रदेश मंत्री रामु रोहरा , प्रीतेश गांधी, अर्चना चौबे शामिल हुए। बैठक में केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
बैकुन्ठपुर पहुंची राष्ट्रीय टीम ने किया सरईगहना हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण
12 Jun, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में राष्ट्रीय टीम ने उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, यहां आकर हेल्थ वेलनेस सेंटर के 12 विभागों की जांच की गई। कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में कोरिया जिले के सीएचएमओ डॉ. आर.एस.सेंगर और डीपीएम डॉ. प्रिंस जायसवाल ने बताया कि, नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड्स एनक्यूएएस की दो सदस्यीय टीम में जिसमें डॉ. प्रशांत, महाराष्ट और सोनम, मध्य प्रदेश से आए थे। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों एनक्यूएएस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य केंद्र को पहचाना जा सके और समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके। इसके तहत एनक्यूएएस टीम के द्वारा सरईगहना के उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। मूल्यांकन के दौरान जिला और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी, पीएचसी व नागरिक अस्पताल के साथ अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भी नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस के तहत कार्य शुरू कर दिया है। कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुन्ठपुर के सरईगहना गांव के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को इसके लिए चयनित किया गया था। यह स्टेट टीम से असेसमेंट करवाई है। इसके साथ नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस के तहत चयनित किया है।
इन जगह पर स्टेट टीम इसी महीने में असेसमेंट किया। ताकि पता चल सके कि यहां राष्ट्रीय मानकों के तहत मरीजों को उपचार मिल रहा है या नहीं। जिले के अंदर 88 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को अपग्रेड किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इनसे सीधा लाभ मिल रहा है। अब नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस से इनकी असेसमेंट होने के बाद मरीजों को गुणवत्ता पूर्वक इलाज मिलेगा।
ऐसे होता है मूल्यांकन
स्वास्थ्य केन्द्र में 6 प्रमुख विभागों ओपीडी, आइपीडी, प्रयोगशाला, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सामान्य प्रशासन के निर्धारित मापदंडों पर आंकलन होता है। केन्द्र पर रोगियों को दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं को लेकर भी नियमित फीडबैक लिया जाता है। सर्टिफिकेशन के लिए पहले संस्थान के स्तर पर कमेटी बनाकर आंकलन किया जाता है। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी मूल्यांकन करती है। विभिन्न सेवाओं पर स्कोर देकर प्रस्तावित करने के बाद राज्य स्तरीय कमेटी दौरा करती है। आखिरी में राष्ट्रीय कमेटी स्वास्थ्य केंद्र की ग्राउंड रिपोर्ट देखकर आंकलन करती है।
ज्वाला स्वयं सहायता समूह ने अंडा बेचकर कमाये 175000
12 Jun, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरजपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत लीना कोसम के निर्देशन एवं उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें सूरजपुर के डॉ. नरेन्द्र सिंह एवं एनजीजीबी नोडल अधिकारी डॉ. नृपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में तथा डॉ. विवेक प्रसाद गुप्ता के तकनीकी देखरेख में बसदेई गौठान में महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा केज सिस्टम में लेयर पालन माह फरवरी 2023 से प्रारंभ किया गया जिसमें डॉ. विवेक प्रसाद गुप्ता के लगातार निगरानी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के कारण बसदेई गौठान में स्वयं सहायता समूह द्वारा अभी तक 43620 अंडो का उत्पादन कर 175000 रूपये का आय अर्जित किया गया है। अब बसदेई गौठान की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं नये तकनीकी से लेयर मुर्गी पालन करना सीख गई है। इस तरह से समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर अण्डा बिक्री से अच्छा आय कमा रही है।
खाद्य मंत्री भगत ने 100 से अधिक हितग्राहियों को दी 14.55 लाख रूपए की सहायता राशि
12 Jun, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर और बतौली विकासखंड के 100 से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत् 14 लाख 55 हजार रूपए की सहायता राशि वितरित की। उन्होंने बंशीपुर - राताखांड होते हुए दमगड़ा मुख्य मार्ग से अंदरूनी गांव के लिए लगभग 8 किमी लंबाई की सड़क एवं पुल-पुलिया की स्वीकृति प्रदान करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मंत्री भगत ने असंगठित कर्मकार दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों को चेक वितरित की उनमें शांति दास को एक लाख रुपए, घरेलू महिला कामगार योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को 3 लाख 20 हज़ार रुपए, स्वेच्छा अनुदान से 52 हितग्राहियो को 4 लाख 90 हज़ार रुपए शामिल हैं। इसी प्रकार भगत ने सीतापुर के हितग्राहियों को श्रम विभाग के अंतर्गत दिव्यांग सहायता योजना की हितग्राही पिंकी को 1 लाख रुपए, घरेलू कामगार योजना और प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 16 पात्र हितग्राहियों को 3 लाख 20 हज़ार रुपए, इस दौरान भगत ने स्वेच्छानुदान से 20 हितग्राहियों को 1 लाख 25 हज़ार का सहायता राशि जरूरतमंदो को प्रदान की।
मिलेट्स मिशन के अंतर्गत संचालित कैफे रच रहे हैं सफलता का कीर्तिमान
12 Jun, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से मिलेट मिशन योजना की शुरूआत की गई है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलेट्स से बने ब्यंजनो को लोगों की थाली तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में मिलेट्स कैफ़े खोले जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में मिलेट्स कैफे की शुरूआत की जा रही है। योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में भी 10 मई से कोरिया मिलेट्स कैफे का संचालन शुरू किया गया है। संचालन के एक माह के भीतर ही कोरिया मिलेट्स कैफे ने सफलता का नया कीर्तिमान रच दिया है।
कोरिया मिलेट्स कैफे ने एक माह में अर्जित किया 2 लाख रूपए का शुद्ध लाभ
कोरिया मिलेट्स कैफे ने 12 महिलाओं के साथ ही कुल 18 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है और इनके सामुहिक प्रयास से कैफे को एक माह में ही 2 लाख रूपए का शुद्ध लाभ हुआ है।
कोरिया मिलेट्स कैफ़े कोरिया जिले में ज्वार, बाजरा, रागी, झंगोरा, बैरी, कंगनी, कुटकी (लघु धान्य), कोदो, चेना (चीना), सामा या सांवा, कुटकी और जौ आदि मिलेट से बने लजीज ब्यंजनो जैसे डोसा, चीला, इडली, खीर, गुलाबजामुन, कूकीज, का स्वाद लेने का एक मात्र स्थान है। ये कैफे शुरू होने के पहले दिन से ही लोंगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनकर उभरा है । यहां आने वाले उपभोक्ताओं के लिए मिलेट्स के स्वादिष्ट ब्यंजनो के साथ बैठने की बेहतरीन ब्यवस्था, उत्तम सर्विस और सेल्फी प्वाइंट का भी प्रबंध किया गया है। कैफे में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को म्यूजिक नाईट प्रोग्राम किया जाता है जिसकी वजह से लोग यहां आकर अपनी आउटिंग को मजेदार और खुशनुमा बनाते हैं।
कोरिया मिलेट्स कैफ़े का संचालन रोशनी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। विगत एक माह में समूह ने कैफे का संचालन करते 2 लाख रूपए की आय अर्जित करते हुए भविष्य की नई संभावनाओं को जन्म दिया है। इससे मिलेट्स का उत्पादन करने वाले किसानों को अपने उत्पाद बेचने का स्थान प्राप्त हुआ है तो दूसरी तरफ कैफे में कार्यरत लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त होने का एक नया रास्ता भी मिला है।