छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
अगले चार दिनों में छत्तीसगढ़ में गिरेगा तापमान और होगी बारिश....
11 Jun, 2023 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। अब दक्षिण पश्चिम मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून आगे बढ़ा है। इसके चलते छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदलेगा और आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होगी और बिजली भी चमकेगी। शनिवार को प्रदेश में सक्ती सर्वाधिक गर्म रहा। एआरजी सक्ती का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शनिवार सुबह से शाम तक रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। लेकिन इससे उमस व गर्मी से राहत नहीं मिली और उमस में बढ़ोतरी हुई, हालांकि दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है।
मालूम हो कि इस वर्ष केरल में मानसून आठ दिन विलंब से आया है, इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी मानसून आठ दिन विलंब से आने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि 21 जून को मानसून जगदलपुर में और 24 जून को रायपुर में प्रवेश करेगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून की रफ्तार और ज्यादा रही तो मानसून इन तारीखों से पहले भी पहुंच सकता है।
रायपुर में दिन के साथ ही रात का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
हावड़ा से रायपुर आने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जाने डिटेल....
11 Jun, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अगर आप हावड़ा स्टेशन से आने वाली इन तीन ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के सांतरागाक्षी स्टेशन में फट ओवर ब्रिज का लांचिग का काम रविवार 11 जून को किया जायगा। इस दौरान हावड़ा से रायपुर आने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगह।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस दो घंटे देरी रवाना होगी। वहीं हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस चार घंटे 30 मिनट और हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस तीन घंटे देरी रवाना होगी। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा जताई है।
संबलपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लाक, एक ट्रेन रद-दो देरी से होगी रवाना
वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लाक लेकर रेलवे प्रशासन ट्रैक मशीन का काम कराने जा रही है। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली एक ट्रेन रद की गई है जबकि दो ट्रेनें देरी से रवाना होगी।
रायपुर रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 12, 14 और 17 जून को ट्रेन नंबर 08263/08264 टीटलागढ़-बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल संबलपुर-ब्रजराजनगर-संबलपुर के मध्य रद रहेगी जबकि ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस पांच घंटे और 13 जून को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
बिलासपुर में केजरीवाल की रैली 2 जुलाई को....
11 Jun, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर में 2 जुलाई को केजरीवाल के साथ भगवंत मान की चुनाव रैली होगी जिसमें एक लाख कार्यकर्ता जुटने की संभावना है। अगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो रहें हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी छत्तीसगढ मे अपना दबदबा बनाने के लिए भव्य रैली का आयोजन करने जा रही है।
चुनावी सरगर्मियों के बीच आप की नजर अब छत्तीसगढ़ में है। सदस्यता अभियान और जनसंपर्क के साथ अब पार्टी महारैली करने जा रही है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल होंगे। पार्टी के आगामी कार्यक्रम और दिग्गज नेताओं के दौरे की जानकारी आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने शनिवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में दी।
प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी गैरी वडिंग ने इसकी जानकारी दी और बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी 2 जुलाई को बिलासपुर में महारैली करने जा रही है जिसमें पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल होंगे। आगामी चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के लिए ये महारैली खास है। रैली के लिए पार्टी के पदाधिकारी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।
सह प्रभारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी 90 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी व अपने प्रत्याशी उतारेगी। दिल्ली और पंजाब मॉडल की तरह आम आदमी पार्टी का फोकस आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं पर होगा। पार्टी बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, ट्रांसपोर्ट, गुड गवर्नेंस,जनजातियों का हक, किसानों के मुद्दों को लेकर चुनाव में आएगी और लोगों का समर्थन हासिल करेगी।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच शुरू
10 Jun, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर बस्तर कांकेर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज से ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच शुरू की गई, जो 27 जून तक चलेगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के लिए वेयर हाउस एवं व्ही.व्ही.पैट के वेयर हाउस को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में आज प्रातः 09 बजे खोला गया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि राजेन्द्र गौर एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि अजय करायत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार मारबल, एसडीएम कांकेर मनीष साहू, डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा, नायब तहसीलदार कांकेर उमाकांत जायसवाल सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
बेटियों को शिक्षित व सक्षम बनाती ’मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना’
10 Jun, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धमतरी : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीब, किसान और श्रमिकों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित की हैं, ताकि उनकी किसी ना किसी तरह से मदद हो सकें। प्रदेश सरकार की इन्हीं योजनाओं में से एक है, श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित’मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना’, जिससे जिले के श्रमिक वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने वाली धमतरी शहर की पेशे से मजदूर लोकेश्वरी यादव बतातीं हैं कि पति की मृत्यु के बाद उन्हें ऐसा लगा मानो दुखों का पहाड़ गिर गया हो। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दृढ़ निश्चय कर बच्चों की परवरिश और पढ़ाई कराकर उन्हें आगे बढ़ाने की मन में ठान ली। किसी भी अभिभावक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है, बच्चों की अच्छी शिक्षा, उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना और जीवन में हर परिस्थिति का डटकर सामना कराना। इन्हीं सब बातों को सोचते हुए लोकेश्वरी मेहनत-मजदूरी करने लगी थी, कि अचानक उसे लोक सेवा केन्द्र से ’मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना’ की जानकारी मिली। लोकेश्वरी ने बिना देरी किए तत्काल आवश्यक दस्तावेजों के साथ योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और उसका आवेदन पास हो गया।
विभाग से मिले इन पैसों से लोकेश्वरी ने अपनी बेटी कुमारी साक्षी को बी.कॉम प्रथम वर्ष में दाखिला दिलाया। अब श्रमिक की बेटी सरकारी पैसे से शिक्षा प्राप्त कर रही है। लोकेश्वरी ने बताया कि इससे पहले वे अपनी बड़ी बेटी को नर्सिंग की पढ़ाई कराने जमीन का हिस्सा बेच डालीं। लोकेश्वरी ने यह भी बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से उसे प्रतिमाह विधवा पेंशन भी प्रदाय किया जा रहा है। गरीब वर्ग की बेटियों को शिक्षित व सक्षम बनाने के लिए लोकेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से धन्यवाद कर रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत जिले में कुल चार हजार 112 आवेदन मिले तथा एक हजार 999 हितग्राहियों को कुल तीन करोड़ 99 लाख 80 हजार रूपये की सहायता प्रदाय की गई है।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक श्रमिक को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही मिलेगा। योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है, ताकि इस पैसे का इस्तेमाल बेटियों की पढ़ाई अथवा शादी में किया जा सकें। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत ‘छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल’ में पंजीकृत गरीब परिवार की दो बेटियों को उनके बैंक खातों में बीस-बीस हजार रुपये की राशि अंतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के लाभ
इस योजना की मदद से छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार की बेटियों की शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा विवाह में काफी मदद तो मिल ही रही है। साथ ही यह योजना से प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है। प्रदेश के ऐसे श्रमिक जिनका आय का कोई और जरिया नहीं है, वे भी इस योजना की मदद से अपनी बेटियों के पढ़ाई के सपने को पूरा कर सकेंगे।
ईवीएम व्ही. व्ही. पैट का प्रथम स्तरीय जांच प्रारंभ
10 Jun, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरजपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज से ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का (एफएलसी) प्रथम स्तरीय जांच प्रारम्भ किया गया है, जो 27 जून 2023 तक लगातार चलेगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के लिए वेयर हाउस एवं व्ही.व्ही.पैट के वेयर हाउस को जिला उपनिर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, एफएलसी सुपरवाईजर रवि सिंह, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में आज प्रातः 09 बजे खोला गया। प्रथम स्तर की जांच सायं 07 बजे तक चलेगा। इससे पूर्व सभी प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश के समय स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें मोबाइल, कैमरा, स्पाय पेन, स्मार्ट वॉच सहित किसी भी अन्य प्रकार की इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस को बाहर ही जमा कराया गया। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि विजय ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि थलेष्वर साहू, जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के संदीप कुशवाहा, आम आदमी पार्टी के संगीता मराबी, सीपीआईएम के विमल सिंह, सुरेन्द्रपाल, अखिलेश साहू, फरहान सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों का हैलीकाप्टर जॉयराइड शुरू
10 Jun, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों का हैलीकाप्टर जॉयराइड शुरू स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैलीकाप्टर 2023 की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र छात्राएं कर रहे हैं हैलीकाप्टर जॉयराइड मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर विद्यार्थियों को हैलीकाप्टर जॉयराइड कराने का किया था वादा 2022 में प्रावीण्य सूची के 125 मेधावी विद्यार्थियों को कराया गया था हैलीकाप्टर जॉयराइड
हौसलों की उड़ान से सपनों को मिला पंख
10 Jun, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मन में यदि हौसलों की उड़ान हो तो सपनों को पंख तो जरूर मिलते हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप 10 और 12 वीं के टॉपर बच्चों ने रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड में हेलीकॉप्टर ज्यायराइड किया। उत्साहित बच्चों के लिए यह सफर काफी रोमांचकारी रहा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में जगह बनाने वाले 89 विद्यार्थियों ने राजधानी के पुलिस परेड ग्राउण्ड से हेलीकॉप्टर द्वारा जॉयराईड किया।
हेलीकॉप्टर ज्वायराइड
बच्चों ने साझा किए अनुभव
कोरबा जिले के विशेष पिछड़ी बिरहोर जनजाति के कक्षा 12 वीं के छात्र सुकसम ने बताया की मुख्यमंत्री की ये पहल काफी अच्छी है। इससे हम जैसे और भी पिछड़े समुदाय से आने वाले लोगों को प्रावीण्य सूची में आने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ की कक्षा 12 वीं की छात्रा प्रिया रोहरा ने हेलीकॉप्टर ज्यायराइड के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा छोटे से शहर से आकर यहाँ हेलीकॉप्टर में बैठना किसी सपने से कम नही है।शक्ती जिले की कक्षा 12 वी की टॉपर श्रेया पांडे ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठकर सफर करना काफी रोमांचक रहा,भविष्य में और अच्छी पढ़ाई के लिए मुझे प्रोत्साहन मिला है। शक्ती जिले के बाराद्वार की छात्रा पायल यादव ने बताया कि 10 वीं कक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रावीण्य सूची में आने के कारण मुझे हेलीकॉप्टर ज्यायराइड का मौका मिला काफी रोमांचित हूँ मुझे बहुत खुशी हो रही है आगे की पढ़ाई बहुत मन लगाकर करूंगी ताकी भविष्य में भी मेरिट सूची में जगह मिले और ऐसे ही ज्यायराइड का मौका मिले।
हेलीकॉप्टर ज्वायराइड
स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत किया हेलीकॉप्टर ज्यायराइड
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 49 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजाति के अपने-अपने वर्ग में 10 वी पांच और 12 वी के पांच सहित कुल 10 बच्चों ने टॉप किया इन बच्चों को कराया गया।गतवर्ष भी 2022 में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त 125 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वादे के अनुरूप हेलीकॉप्टर में जॉय राईडिंग करायी गई थी।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा सचिव एस भारतीदासन, प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला,सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल वी के गोयल, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हेलीकॉप्टर जॉयराइड : दीपिका, कक्षा दसवीं, 78.33% अंक के साथ प्रथम आई है
10 Jun, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : दीपिका के माता-पिता किसान हैं, खेती-किसानी करते हैं। दीपिका धमतरी जिले के ग्राम गीतकारगुड़ा में रहती है और उसने दसवीं की परीक्षा फरसिया में स्थित शासकीय विद्यालय में पढ़कर उत्तीर्ण की है। दीपिका बताती हैं कि आज बहुत अच्छा लग रहा है, मैं बहुत खुश हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि हेलीकॉप्टर में बैठ सकूंगी, मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद उन्होंने मुझे यह मौका दिया।
समशान नाला किसानों और वन्य प्राणियों के लिए बना वरदान
10 Jun, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चलाए जा रहे नरवा कार्यक्रम के तहत भू-जल, सवर्धन एवं संरक्षण के कार्यों के सकारात्मक परिणाम बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी देखने को मिल रहे है, जहां नाले के उपचार से न केवल भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है, बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी के साथ ही पशुओं को भी बारह महीने पानी उपलब्ध हो रहा है। वाटर रिचार्जिंग के उद्देश्य से बलरामपुर वनमंडल के वन परिक्षेत्र रामानुजगंज स्थित समशान नाला में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया। नरवा कार्यक्रम के तहत अब तक 6395 नालों को उपचारित किया जा चुका है। जिसके आशानुकूल परिणाम सामने आ रहे हैं। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि नरवा विकास कार्यक्रम से वन क्षेत्रों में भू-जल स्तर, सिंचाई के रकबे में वृद्धि के साथ जैव-विविधता की स्थिति बेहतर हो रही है।
नाले के उपचार से भूजल स्तर में हुई वृद्धि, जल स्रोत हुए पुनर्जीवित
नरवा विकास कार्यक्रम के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलरामपुर वनमंडल के वन परिक्षेत्र रामानुजगंज स्थित समशान नाला में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण कराया गया। स्ट्रक्चर के बनने से लगभग 10 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुई है। साथ ही वन्य प्राणियों को भी पानी मिलने लगा है। इसी तरह नजदीकी ग्राम गरगोड़ी का भू-जल स्तर भी 0.25 मीटर बढ़ गया है। आसपास के कुंए एवं अन्य जल स्त्रोत भी पुनर्जीवित हुए हैं। कुंए और बोरवेल का जल स्तर बढ़ने से 70 हेक्टेयर खरीफ फसल क्षेत्र की भी सिंचाई हो पा रही है। वहीं रबी के मौसम में भी लगभग 40 हेक्टेयर क्षेत्र इससे सिंचित होगा। भू जल के बढ़ते स्तर से कृषि के साथ ही वनौषधियों के उत्पादन बढ़ोत्तरी देखी गई है।
नाले के उपचार से भूजल स्तर में हुई वृद्धि, जल स्रोत हुए पुनर्जीवित
सघन वनों के बीच स्थित शमशान नाला का प्रवाह क्षेत्र लक्ष्मण पानी पहाड़ के मध्य बनाया गया है। लक्ष्मण पानी पहाड़ की सुंदरता सहज ही आकर्षित करती है लेकिन स्ट्रक्चर बनने से इसकी सुंदरता अधिक बढ़ गई है, जिससे पर्यटन स्थल के रूप में इसको अब पहचान मिल रही है। औसतन 10-15 व्यक्ति प्रत्येक दिन बाँध में घूमने आते हैं और धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कैम्पा के तहत 2020-21 में बलरामपुर वनमंडल के रामानुजगंज में स्थित समशान नाला वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जिसकी चौड़ाई 165 मीटर तथा ऊंचाई 12 मीटर है। वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का कैचमेंट एरिया 320 हेक्टेयर एवं जल भराव क्षेत्र 16.00 हेक्टेयर है। अधिकारियों ने कहा कि स्ट्रक्चर जिस उद्देश्य के साथ तैयार किया गया है, अब वह पूरा हो रहा है। वर्षा जल संचयन न होने, जल के अनियंत्रित दोहन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण भू-जल स्तर लगातार घट रहा है। भू-जल स्तर घटने से कई स्तरों पर पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीगसढ़ सरकार इन चुनौतियों से निपटने के लिए भूू-जल स्तर बढ़ाने के नवाचारी उपायों के तहत नालों के उपचार का कार्य कर रही है।
गोरखपुर में फेसबुक फ्रेंड के घर मिली किशोरी......
10 Jun, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से दो वर्ष से लापता किशोरी गोरखपुर में अपने फेसबुक फ्रेंड के घर मिली। किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस के साथ परिवार के लोग भी उसे खोज रहे थे। पुलिस ने कैंट क्षेत्र के भैरोपुर से शुक्रवार को अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया और उसके फेसबुक फ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर आरोपित को पुलिस अपने साथ रायपुर ले आई।
रायपुर जिले के टिकरापारा थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी वर्ष 2021 में घर से गायब हो गई। खोजबीन के बाद पिता ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। सर्विलांस की मदद से रायपुर पुलिस ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इस दौरान टीम हैदराबाद, मुंबई के साथ ही कई संभावित ठिकानों पर गई, लेकिन पता नहीं चला। किशोरी ने 20 दिन पहले रिश्तेदारों को फोन कर भैरोपुर के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के खाते में रुपये मंगाए। जानकारी होने पर तलाश में जुटी रायपुर पुलिस गुरुवार की रात गोरखपुर पहुंची और ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद भैरोपुर निवासी सोनू कुमार के घर से किशोरी को बरामद कर लिया। सोनू ने बताया कि किशोरी से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। जान-पहचान बढ़ने पर दोनों बात करने लगे। दो वर्ष पहले स्वजन से नाराज होकर किशोरी उसके पास आ गई, तबसे दोनों साथ रहने लगे।
मोबाइल फोन चलाने की छूट न मिलने पर छोड़ा घर
किशोरी ने पुलिस को बताया कि स्वजन उसे मोबाइल फोन चलाने से रोकते थे। नौकरी करने की भी छूट नहीं थी, जबकि बड़ी बहन पर कोई प्रतिबंध नहीं था। इस वजह से वह घर छोड़ फेसबुक फ्रेंड के पास चली आई। किशोरी खुद जब दो वर्ष पहले यहां से गायब हुई थी तब नाबालिग थी, अब बताया जा रहा है कि वह बालिग हो गई है। पुलिस अब उसकी भी जांच कर रही है।
टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि किशोरी ने जब अपने स्वजनों को फोन कर पैसे की मांग की तो उसके बारे में पता चला। तत्काल टीम को रवाना किया गया। किशोरी को बरामद कर लिया गया है। वहीं उसके फेसबुक फ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
हेलीकॉप्टर से रायपुर की सैर पर निकले छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स....
10 Jun, 2023 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस साल बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही टॉपर बच्चों के लिए राज्य सरकार की ओर से खास घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले सभी बच्चों को हेलीकॉप्टर से जॉयराइड कराई जाएगी। वहीं, आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर राइड का आयोजन किया गया। इसके तहत 88 बच्चों ने ली हेलीकॉप्टर की राइड ली।
रायपुर हेलीपैड में इसकी व्यवस्था की गई है। छात्र अपने पैरेंट्स के साथ सुबह हेलीपेड पहुंचे। इसके बाद बारी-बारी से बच्चों को हेलीकॉप्टर से रायपुर शहर का भ्रमण कराया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर आयोजित होने वाले एक समारोह में इन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने वादा किया था कि बच्चे 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप 10 में आएंगे तो उन्हें हेलीकॉप्टर में सवारी करने को मिलेगी। इस वादे को भी आज पूरा कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची 78 बच्चों ने जगह हासिल की। 'स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ के तहत आज सभी को जॉयराइड कराई गई। हेलीकॉप्टर ने आज सुबह 8:30 बजे करीब उड़ान भरी। सभी छात्र काफी खुश नजर आए। सभी टॉपर्स को हेलीकाप्टर जायराइड (आनंदमयी यात्रा) कराने को हेलीकाप्टर 15 बार उड़ान भरेगा।
छात्रों को जॉयराइड के साथ-साथ सम्मानित भी किया जाएगा। दोपहर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में इन मेधावियों को स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि टॉपर्स को एक दिन पहले शुक्रवार को रायपुर लाया गया था।
मेकाज झेल रहा स्टाफ की कमी....
10 Jun, 2023 11:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में स्टाफ नर्स की कमी को लेकर छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा 3 दिनों तक रोजाना 3 घंटे तक काम को बंद करते हुए रोष व्यक्त किया जाएगा। इस मामले को लेकर संघ के द्वारा संयुक्त संचालक सह अधीक्षक शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय को ज्ञापन भी सौप चुके हैं।
छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ के उप प्रांताध्यक्ष अनशिला बैंस ने बताया कि 13 जून से 15 जून तक रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर एक बजे तक काम को बंद किया जाएगा। अगर जल्द ही मांग को पूरी नहीं किया जाएगा तो संघ को अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
संघ के सदस्यों ने यह भी बताया कि डिमरापाल में निरंतर स्टाफ की कमी एक बड़ा रूप ले चुकी है। जिसकी वजह से स्टाफ नर्स को अपनी क्षमता से अधिक काम करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से शारीरिक व मानसिक रूप से ग्रसित हो रहे हैं। इसके अलावा देखा जाए तो स्टाफ की कमी को लेकर कई बार अधिकारियों के पास मामले की जानकारी देने के बाद भी कोई भी परिणाम सामने नहीं आया है।
एकता की है कमी
कुछ स्टाफ नर्स ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि हमारे यहां एकता की कमी है, जिसके कारण कोई भी खुलकर विरोध नहीं कर पाता है, अगर आधे से ज्यादा लोग हड़ताल करते भी हैं तो बाकी के लोग अपने वार्ड में ड्यूटी करते नजर भी आते हैं।
जल्द आ जाती है नाइट ड्यूटी
स्टाफ नर्स ने यह भी बताया कि वार्ड में ज्यादा स्टाफ होने के कारण महीने में एक बार नाइट ड्यूटी लगाई जाती थी, लेकिन लगातार स्टाफ नर्स के तबादले, नियमित होने व अन्य कारणों के चलते कई स्टाफ कम हो गए हैं। जिसके कारण अकेले की ही ड्यूटी लगाई जाती है।
दिन हो या दोपहर करते हैं अकेले ड्यूटी
स्टाफ नर्स की सबसे बड़ी समस्या यह है कि एक वार्ड में बिस्तर भले ही 30 रहते हैं, लेकिन वहां पर क्षमता से अधिक मरीजों को भर्ती किया जाता है। ऐसे में अकेले स्टाफ नर्स को डॉक्टर को राउंड कराने से लेकर मरीजों को इंजेक्शन, से लेकर अन्य इलाजों के लिए अकेले ही देखना पड़ता है।
100 से अधिक है नियमित स्टाफ नर्स
बताया जा रहा है की इस मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में देखा जाए तो 100 से अधिक नियमित स्टाफ नर्स कार्यरत हैं। लेकिन हक की लड़ाई में इसमें भी संख्या में कमी देखने को मिलने वाली है। जिसके कारण अधिकारी तक इनकी आवाज नहीं पहुंच पाने व वार्ड में समस्या नहीं हो पाने के कारण इनके अधिकारों के ऊपर अधिकारी ध्यान नहीं दे पाते हैं।
विधायक से लेकर मंत्री तक को दे चुके हैं ज्ञापन
मेडिकल कालेज डिमरापाल 2018 में शुरू किया गया था। उस समय भाजपा का शासन काल चल रहा था। उस समय से लेकर अब कांग्रेस के शासन काल तक जब भी मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्री बस्तर दौरे पर आए हैं। तब तक स्टाफ नर्स की भर्ती को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया, इस बदले उन्हें आश्वाशन तो मिला लेकिन स्टाफ की पूर्ति आज तक नहीं हो पाई है। जिसके कारण लगातार स्टाफ नर्स बढ़ते कार्य के लगातार बीमार हो रहे है।
पांच हजार उधार की रकम मांगने पर की हत्या.....
10 Jun, 2023 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर। शहर से लगे ग्राम पंचायत नर्मदापारा में सुधीर साव(40) की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पांच हजार रुपये उधार की रकम को लेकर उपजे विवाद में गांव के ही संजीव दास उर्फ़ संचू पनिका(26) ने हत्या कर दी थी। साक्ष्य छिपाने के लिए उसने शव को अनुपयोगी कुएं में फेंक दिया था। आरोपित शातिर किस्म का व्यक्ति हैं, पूर्व मे भी थाना गांधीनगर के चोरी के प्रकरण मे चालान हो चुका हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि सरगुजा पुलिस को बीते सात जून 2023 को ग्राम चिखलाडीह नर्मदापारा के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किसी गंभीर विवाद के दौरान आपराधिक घटना होने की आशंका की सूचना प्राप्त हुई थी। सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल संजीव दास के मकान का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल में खून के छींटे मिले जिसे छिपाने के प्रयास हेतु मिट्टी से लिपाई करना पाया गया था। घटनास्थल निरीक्षण पर किसी गंभीर आपराधिक घटना होने की अंदेशा पर सघन सर्चिंग चलाया गया जो दूर खेत स्थित एक कुएं से मृतक का शव बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला प्रशिक्षु आइपीएस चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में दो अलग अलग विशेष टीम का गठन कर फरार आरोपित को गिरफ्तार करने लगातार दबिश दी जा रही थी। विवेचना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया। मामले के संदेही संजीव दास उर्फ़ संचू पनिका को घटना दिवस की रात के समय खेत के तरफ से आते देखना बताया गया था। संदेही घटना दिनांक से अपने घर से फरार था। आरोपित के घर मे खून के छींटे एवं धब्बे भी प्राप्त हुए थे, जो विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपित की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपित द्वारा बताया गया कि मृतक से आरोपित का पुराना पहचान था।
मृतक सुधीर साव का घर आना जाना भी हुआ करता था।आरोपित ने मृतक से कुछ दिनों पूर्व उधार में पांच हजार रुपये लिया था। पैसे को मांगने के लिए मृतक उसके घर आ जाता था। घटना दिनांक को मृतक सुधीर साव, आरोपित संजीव दास से अपने उधार मे दिए हुए रुपये मांगने आरोपित के घर गया हुआ था। उसी दौरान रुपये आज देने की जिद पर विवाद होने पर आरोपित द्वारा मृतक को डंडे एवं टांगी से सर एवं अन्य जगहों पर मारकर हत्या कारित करना स्वीकार किया। हत्या पश्चात शव को कंधे मे ढोकर दूर खेत स्थित कुएं के पास ले जाकर रस्सी एवं पत्थर से बांधकर कुएं मे फेकना स्वीकार किया गया।कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर उप निरीक्षक अनीता आयाम, उप निरीक्षक विजय दुबे,महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, ओरधान आरक्षक मनोज मालवीय, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह, ऋषभ सिंह, अनिल सिंह, अजय तिवारी, मान सिंह, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।
तपिश गर्मी से मिली राहत, मौसम का बदलेगा मिजाज, वर्षा के आसार....
10 Jun, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे ओडिशा तट के पास बन रहे चक्रवात के प्रभाव से शनिवार को छत्तसीगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बारिश के आसार है। साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। शुक्रवार को प्रदेश भर में रायगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा, एडब्ल्यूएस रायगढ़ का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट संभावित है।
सुबह से दोपहर तक की तपिश से शुक्रवार शाम को चली तेज हवाएं व हल्की बारिश ने राहत दिलाई। इसके चलते देर शाम को ठंडी हवाएं भी चली और मौसम भी अच्छा हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में बने रहे चक्रवात के प्रभाव से अब प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है और शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही अगले 24घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।
सूरज की तपिश सुबह से ही बढ़ने लगी है,जो दोपहर को और ज्यादा बढ़ जाती है। गर्मी व उमस से लोग हलाकान भी होने लगे है,दोपहर के साथ ही रात का तापमान भी बढ़ा है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन में सर्वाधिक थी। साथ ही सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। रायपुर का न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। प्रदेश भर में रायगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा, एडब्ल्यूएस रायगढ़ का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रायपुर में 24 तक मानसून प्रवेश
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रायपुर में 24 जून तक मानसून प्रवेश संभावित है। केरल में पहुंचे मानसून की सक्रियता अच्छी रही तो मानसून पहले भी पहुंच सकता है। हालांकि 10 जून के बाद से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अब हल्की बारिश होने के आसार बने हुए है, इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां भी अनुकूल होती जा रही है। इसके चलते अब लगातार मौसम का मिजाज बदलेगा और अंधड़ चलने के साथ ही हल्की वर्षा के भी आसार है। एक चक्रीय चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ के उपर 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है।