छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से किया कर्मचारियों पर हमला
25 May, 2023 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बालोद स्थित रेत खदान में बुधवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। वहां सो रहे कर्मचारियों पर धारदार हथियार से वार किया और रुपये व मोबाइल लूटकर भाग निकले। सुबह किसी तरह कर्मचारी थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। इसके बाद घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिले में अपनी तरह का यह पहला मामला है, जब रेत खदान में घुसकर लूटपाट की गई है। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, वनांचल क्षेत्र के हर्राठेमा खदान में बुधवार देर रात करीब 3 बजे छह से सात नकाबपोश बदमाशा धारदार हथियार लेकर घुस आए। इस दौरान वहां काम करने वाले दो कर्मचारी मशीन पर सो रहे थे। बदमाशों ने आते ही उन पर हमला कर दिया। पेट और पैर में चोट लगने से कर्मचारी वहीं गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनसे रुपये और मोबाइल लूटकर भाग गए। दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सड़क हादसा; तेज रफ्तार बस पलटने के बाद ट्रक में घुसी: 12 से ज्यादा लोग घायल....
25 May, 2023 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार को तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके चलते 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसमें तीन की हालत गंभीर है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर पलटने के बाद घिसटते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण तेज रफ्तार ही बताया जा रहा है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा से बांगो जाने के लिए सिटी बस निकली थी। अभी बस कटघोरा से आगे जेंजरा चौक के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद घिसटते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जो घुसी। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यह देखकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
नौतपा के पहले दिन बदला मौसम, छाए बादल, वर्षा के आसार....
25 May, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस वर्ष नौतपा में बिलासपुर, सरगुजा संभाग के साथ ही दुर्ग के कई क्षेत्र कम तपने वाले हैं। वहीं रायपुर में मौसम का मिजाज सामान्य रहेगा, लेकिन बस्तर क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है।
गुरुवार सुबह से ही राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा के आसार है। मई आखिरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज इस प्रकार ही रह सकता है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि नौतपा इस बार थोड़ा कम तपने वाला है।
उत्तर पश्चिम से आने वाली गर्म व शुष्क हवाओं के चलते सुबह से ही गर्मी बढ़ने लगी है,जो दोपहर तक और बढ़ जाती है। हालांकि दोपहर बाद मौसम का मिजाज थोड़ा बदला और कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ ही हवा भी चली और बुंदाबांदी भी हुई।
मुंगेली सबसे गर्म, एआरजी मुंगेली में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहे। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और वहां का अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ेगा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस वर्ष मानसून में सामान्य से थोड़ी कम वर्षा होने की संभावना है। इसके पीछे मुख्य कारण अलनीनो को माना जा रहा है। अलनीनो का प्रभाव मानसूनी वर्षा पर पड़ सकता है।
भूखे कुत्तों ने खोदकर निकाला आधा कंकाल बाहर, जांच में जुटी पुलिस....
25 May, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नौरंगपुर के जंगल में एक कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जंगल से लौटते वक्त कुछ महिलाओं ने कंकाल को देखा। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू हो गई है। खरसिया के नौरंगपुर में जंगल के अंदर एक गड्ढे में कंकाल मिला है। जिसमें सिर अलग गड्ढे में तो धड़ अलग गड्ढे में दबा हुआ पाया गया। मंगलवार को दोपहर में तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए खरसिया के नौरंगपुर की महिलाएं जंगल की ओर गई हुई थी। तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौटने के दौरान देखी कि कुछ कुत्ते एक जगह गड्ढा खोद रहे हैं। जहां कुत्ते गड्ढे खोद रहे थे वहां पर कंकाल का कुछ हिस्सा दिख रहा था।
जिसकी सूचना गांव लौटकर महिलाओं ने कोटवार को दी। कोटवार ने इसकी सूचना तहसीलदार और पुलिस को दे दी। बुधवार को तहसीलदार का आदेश मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखी कि कुत्तों ने मिट्टी हटाकर बाल बाहर निकाल लिया। और मौके पर सड़ांध की बदबू आ रही थी। तहसीलदार के आदेश पर गड्ढा खोदा गया तो कंकाल मिला। शव काफी पुराना होने के कारण सिर्फ कंकाल बचा हुआ था। वहीं कुछ दूरी पर ज्वलेरी और महिला के कपड़े मिले जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश महिला की है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
नक्सलियों के सप्लाई चैन को तोड़ा, 100 बोरी चावल और विस्फोट किया जब्त; गिरफ्तार....
25 May, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों के सप्लाई नेटवर्क की चैन को तोड़ दिया है। उन्होंने शीर्ष नक्सली कैडर के लिए ले जाई जा रही 100 बोरी सुगंधित चावल, विस्फोटक सामग्री, पर्चा आदि सामग्री को जब्त किया है। साथ ही एक नक्सली सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है।
बीजापुर पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना ग्राम चेरपाल के रहने वाले निर्मल जुमड़े ने नक्सलियों को समान देने में मदद की है। नक्सली कैडरों के लिए उच्च स्तर के सुगंधित चांवल सप्लाई तथा विस्फोटक सामग्री, पर्चा आदि सामग्री को सप्लाई के लिए उसे एक सप्ताह पहले नगद रुपये दिए गए थे। इस सूचना के बाद बीजापुर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।
बीजापुर पुलिस ने इस संदर्भ में 23 मई को ग्राम चेरपाल के रहने वाले संदिग्ध निर्मल जुमड़े को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने नक्सलियों को सामग्री सप्लाई करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि 19 मई को नक्सली कैडर के लिंगेश, शांति विज्जी ने उससे संपर्क कर बाजार से लगभग 25 क्विंटल चावल और एक अन्य नक्सली कोरियर से विस्फोटक सामग्री सहित अन्य सामग्री प्राप्त कर नक्सलियों तक पहुंचाने के लिए नगद 60 हजार दिया था।
निर्मल जुमड़े ने बताया कि प्लान के मुताबिक 22 मई को एक ट्रक में चावल और नक्सली कोरियर की ओर से दिए गए एक सफेद बोरी को लोड कर गंगालूर क्षेत्र के सावनार के जंगल में जाने रवाना हुआ। इस दौरान ग्राम रेगड़गट्टा के आगे ट्रक नहीं जा पाने की स्थिति में ट्रक में रखे चावल व अन्य सामग्री को रेगड़गट्टा गांव के ही एक व्यक्ति के खेत उतार दिया, जिसे मौका देखकर बाद में ट्रैक्टर के माध्यम से नक्सलियों तक पहुंचाया।
पुलिस ने जब्त किया सारा समान
पुलिस ने संदेही निर्मल जुमड़े के निशानदेही पर नक्सलियों को सप्लाई करने के लिये रखी गई 100 बोरी चावल, एक सफेद बोरी के थैले में अंदर रखा 8 नग डेटोनेटर, 10 नग जिलेटीन, लगभग 20 मीटर कार्डेक्स वायर, 100 नग नक्सली पर्चा, एक नग नक्सल बैनर, नक्सल साहित्य इत्यादि सामग्री को जब्त किया है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सलियों की सप्लाई नेटवर्क के विरूद्ध की गई इस कार्रवाई के संदर्भ में अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक रिमांड पर दंतेवाड़ा के स्पेशल कोर्ट पेश किया गया है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर सरिता यादव ने खोला जनरल एवं किराना दुकान
24 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर बस्तर कांकेर : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत फुटकर व्यवसाय शुरू करने वाले युवक-युवतियों को ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वयं का व्यवसाय करने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय के माध्यम से 02 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी मदद से पात्र हितग्राही अपनी रूचि व पसंद का व्यवसाय शुरू कर सकता है।
इस योजना का लाभ लेकर तहसील भानुप्रतापपुर के बाजारपारा वार्ड नम्बर 02 निवासी सरिता यादव ने एक छोटा सा जनरल एवं किराना दुकान खोला है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह छोटा सा व्यवसाय करने का सोच रही थी। किंतु पैसों के अभाव के कारण व्यवसाय प्रारंभ नहीं हो पा रहा था। इसी दौरान सरिता यादव को समाचार पत्र के विज्ञापन के माध्यम से पता लगा कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से इकाई स्थापना हेतु शिक्षित बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर से संपर्क कर अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और तुरंत कार्यालय में योजनांतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में बैंक आफ बड़ौदा शाखा भानुप्रतापपुर से 02 लाख रूपये का ऋण लेकर किराना एवं जनरल स्टोर्स का कार्य प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि आज मेरा व्यवसाय सफलतापूर्वक चल रहा है और उससे होने वाली आमदनी से घर का खर्चा एवं अपने पति की आर्थिक सहायता भी कर रही हॅू, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ लेकर युवा गांव में ही अपना रोजगार प्रारंभ कर रहे हैं।
कलेक्टर एल्मा ने बेरला ब्लॉक अंतर्गत संचालित समस्त गौठान कार्यों की समीक्षा बैठक ली
24 May, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेमेतरा : कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज बुधवार को विकासखंड बेरला अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में संचालित राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक बेरला तहसील के समीप सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला युगल किशोर उर्वशा , उप संचालक कृषि डडसेना जनपद पंचायत सीईओ सौपनिल ध्रुव सहित ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागीय कर्मचारी, सचिव, एडीईओ व स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने ब्लॉक में संचालित राज्य शासन की समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा की और बिन्दुवार एजेंडा की समीक्षा की उन्होंने ग्राम सचिवों व ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारियों से एजेण्डावार शासकीय योजना के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली।
जिलाधीश ने बेरला विकासखंड अंतर्गत सभी गौठानों में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करते हुए गौठान समिति के सदस्य, महिला स्व-सहायता की महिलाओं, पंचायत सचिव तथा कृषि एवं एवं संबंधित विभागों को गौठान के कार्यों में निरंतरता लाने और परस्पर समन्वय स्थापित कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए |
उन्होंने बेरला के सभी सक्रिय गौठान में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं, गौठान संचालन एवं महिलाओं द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली।
जिलाधीश ने औसतन गोबर खरीदी के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए और समस्त सचिवों से गोठान में उपयुक्त संसाधनों की जानकारी ली जिसमें सचिवों ने गौठान में होने वाली परेशानी और संसाधनों की कमी से जिलाधीश को अवगत कराया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को गौठान में आवश्यक संसाधन की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान गौठानों में गोबर खरीदी की मात्रा, गोबर खरीदी भुगतान, केंचुओं की उपलब्धता, गौठानों में चारा, पानी की उपलब्धता, बिजली, पशुओं की संख्या, आदि की बिंदुवार समीक्षा की। साथ ही बिजली, पानी आदि मूलभूत चीजों की जरूरत वाले गौठानों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में महिलाओं के आजीविका गतिविधियों के लिए बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि के शेड बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही जिले के सभी गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट भण्डारण के लिए कमरा और शेड बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए | बैठक में सचिवों ने बताया कि कुछ-कुछ गौठानों में फेंसिंग, मवेशियों के लिए पिने का पानी, शेड जैसे संसाधनों की कमी बताई । जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ कों समय पर गोठान में आवश्यक संसाधनों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। और उन्होंने समस्त सचिवों से कहा की गोठान, राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हैं सभी इससे संबंधित होने वाले कार्यों को समय पर पूर्ण करने को कहा |
कलेक्टर एल्मा ने विद्युत की आवश्यकता वाले गौठानों की जानकारी ली व विद्युत विभाग के अधिकारी को सभी ब्लॉक के विद्युत विहीन गौठानों में शीघ्रता से विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बेरला विकासखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों में गोबर खरीदी, निर्मित जैविक खाद, टाका भराव, विक्रय हुए खाद की गौठानवार जानकारी लेते हुए सभी गौठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, तथा सभी गौठानों में लक्ष्यानुसार गोबर खरीदी करने और इस कार्य को आगे भी इसी प्रकार बनाए रखने के लिए कहा। इसके लिए सभी अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही । बैठक में कलेक्टर ने जैविक खाद विक्रय की जानकारी ली और समस्त सचिवों को आपसी समन्वय बनाकर किसानों को जैविक खाद के उपयोग हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।
जिलाधीश ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को सभी पंचायतों में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठान में सुचारू रूप से गतिविधियों का संचालन करने, अधोसंरचना निर्माण कार्य को पूर्ण करने और किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के सख्त निर्देश दिए |
समूह की महिलाओं के हुनर को अंजाम देने वरदान साबित हो रहा अछोटा का रीपा केन्द्र
24 May, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धमतरी : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर खरीदी व अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। गौठानों व समूहों को और अधिक सशक्त व समर्थ बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) संचालित किए जा रहे हैं जहां पर समूह की महिलाएं खुद के हुनर को तराशकर आर्थिक स्वावलम्बन की ओर तेजी से अग्रसर हो रही हैं।
अछोटा का रीपा सेंटर
पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत 17 मई को धमतरी विकासखण्ड के ग्राम अछोटा पहुंचे, जहां पर उन्होंने गौठान के समीप स्थापित रीपा केन्द्र का अवलोकन किया और महिला समूहों के द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथकरघा प्रशिक्षण इकाई, कपड़ा सिलाई युनिट की प्रशिक्षु महिलाओं से मुलाकात की तथा उनकी कार्यशैली की जानकारी ली। हाथकरघा प्रशिक्षण के प्रभारी दिलीप देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार बुनकरों की प्राचीन हथकरघा पद्धति को प्रोत्साहित करने महिलाओं को हथकरघा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सामूहिक रूप से प्रशिक्षण देने के लिए रीपा केन्द्र सबसे उपयुक्त जगह साबित हुआ है, जहां पर महिलाएं बेहतर ढंग से प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यहां तैयार किए गए सूती वस्त्र की बाजार में अच्छी मांग है तथा इससे अब तक ढाई लाख रूपए तक की आय समूह को प्राप्त हो चुकी है। मां अंगारमोती बुनकर सहकारी समिति अछोटा की अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन ने बताया कि रीपा केन्द्र में प्रशिक्षण दिया जाना बेहतर विकल्प साबित हुआ है, क्योंकि आवश्यक सामानों की उपलब्धता, ताना-बाना और धागों के बंडल का रखरखाव काफी आसान हो गया है।
रीपा केन्द्र अछोटा में समूह की महिलाएं सिलाई का भी प्रशिक्षण तन्मयता से ले रही हैं और अपना कौशल विकसित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। वहां उज्ज्वल ग्राम संगठन अछोटा समूह की महिला जयंती नगारची व भुनेश्वरी ने बताया कि इससे पहले मैनुअल मशीन से दिनभर में 10-15 कपड़ों की सिलाई हो पाती थी, लेकिन इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन से एक ही दिन में 30-40 नग ट्यूनिक, शर्ट आदि कपड़ों की सिलाई आसानी से हो जाती है। यह भी बताया गया कि समूह ने अब तक लगभग 09 हजार नग कपड़े तैयार किया जा चुका है जिससे लगभग 50 हजार रूपए की आमदनी हुई है। इसके अलावा रीपा केन्द्र को अत्याधुनिक तकनीकीयुक्त बनाते हुए फ्री वाईफाई सेवा प्रदाय की जा रही है। साथ ही गढ़कलेवा का भी संचालन समूहों के माध्यम से किया जा रहा है, जहां पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है। इस प्रकार अछोटा का रीपा सेंटर ग्राम्य अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूत, स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से संबल बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
भारत माता महिला स्व सहायता समूह ने बेचे अब तक 7 लाख 81 हजार रुपये से अधिक के वर्मी कंपोस्ट
24 May, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : बलौदाबाजार जिले के जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम मानाकोनी के गौठान में वर्मी कंपोस्ट निर्माण करनें वाली भारत माता वाहिनी समूह की महिलाएं लगातार लाभ अर्जित कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। गौधन न्याय योजना के तहत महिला समूह ने लगभग 38 सौ क्विंटल गोबर खरीद कर 12 सौ 50 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन किया है। इस 12 सौ 50 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट जिसकी मूल्य लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये है। उसे सहकारी सोसायटी एवं निजी बाजार में बेचा है। इससे महिला स्व सहायता समूह को 3 लाख 50 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई है।
इसके अतिरिक्त महिला स्व सहायता समूह द्वारा सेनेटरी, नेपकिन, मशरूम उत्पादन, फिनाइल, वाशिंग पाउडर बनाने एवं बाड़ी मे सब्जी- भाजी जैसे आजीविका संबंधित कार्याे की गतिविधियां का संचालन कर रही है। भारत माता वाहिनी महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पदमा पटेल कहती है कि हमारे समूह में 11 महिलाएं है। हम लोग लगभग दो साल से लगातार वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन कर रहे है। हमने यह खाद सोसायटी एवं स्थानीय, मेला बाजारों में विक्रय किए है। हमने 12 लाख 50 हजार रुपये का अभी वर्मी कंपोस्ट बेच चुके है। इससे प्राप्त लाभांश लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये की आमदनी से हमनें अपने लिए सोने के आभूषण के साथ-साथ अन्य घरेलु समान भी खरीदी किये है। उन्होंने कहा कि मैंने 11 हजार रुपये का एक गले का माला एवं हमारे समूह की अन्य सदस्य कांति साहू ने 10 हजार रुपये का कान का टॉप खरीदा है। श्रीमती पदमा पटेल ने गौधन न्याय योजना के तहत 2 रूपये प्रति किलोग्राम में गोबर खरीदी को राज्य सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होनें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देतेे हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
गोबर की आमदनी से आदिवासी किसान ने खरीदा ट्रैक्टर
24 May, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : किसने सोचा था कि कभी ऐसा दिन भी आएगा कि जब गोबर बेचकर आमदनी की जा सकेगी। गोबर से जिंदगी बदल जाने की कल्पना भी किसी ने नहीं की थी लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना से ऐसे ही लाखों लोगों की जिंदगी बदल रही है.....संवर रही है। इसकी बानगी बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के शिवतराई गांव में देखने को मिली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर गोठानों में गोबर खरीदी की अभिनव योजना शुरू की गई।ग्राम शिवतराई के आदिवासी किसान गौरीशंकर सिरसो भी इस योजना का लाभ उठा रहे है। उन्होंने गोबर की आमदनी से एक ट्रैक्टर भी खरीद लिया है। जिससे खेती-किसानी में सहूलियत हो रही है। बकौल गौरीशंकर गोधन न्याय योजना ने उनके परिवार की जिंदगी बदलने का काम किया है।
अपने अनुभव साझा करते हुए गौरीशंकर सिरसो ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद उन्होंने गोबर बेचने की सोची। उनके पास लगभग एक दर्जन मवेशी है। दो से ढाई क्विंटल गोबर मिल जाता है। उन्होंने बताया कि योजना शुरू होने के बाद से अब तक 55 हजार 676 किलो गोबर बेच चुके है। सिरसो ने बताया कि पहले चार महीने खेती-किसानी करने के बाद मजदूरी के लिए पलायन करना पड़ता था, लेकिन अब गोधन न्याय योजना के चलते परिस्थितियां बदल गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस योजना से ‘‘पलायन के रद्दा मुंदा गे हे’’। अब हमे रोजगार के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ रहा है। उनकी पत्नी भी गोठान में संचालित गतिविधियों से जुड़ी हुई है। सब्जी उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जैसी आर्थिक गतिविधियों से उन्हें भी आमदनी हो रही है। गोबर बेचकर मिले पैसे से परिवार की दैनिक जरूरतें पूरी हो रही है। उनके घर का पूरा खर्च गोबर बेच के मिले पैसों से ही चलता है। उन्होंने जिंदगी बदलने वाली इस योजना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
स्वास्थ्य समस्याओं पर अध्ययन के लिए प्रसिद्ध जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ छत्तीसगढ़ में करेगी रिसर्च
24 May, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और उन्नत शिक्षण संस्थानों के अध्ययन व अवलोकन के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सिडनी में जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ का भ्रमण किया। जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ का मुख्यालय ऑस्ट्रेलिया में है तथा यूनाइटेड किंगडम, चीन और भारत में इसके क्षेत्रीय कार्यालय संचालित हैं। यह संस्थान गैर-संचारी रोगों, कुपोषण, गुर्दे की बीमारी तथा इन्जुरी व ट्रामा सहित विभिन्न रोगों पर शोध करता है। जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ बड़े पैमाने पर चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अध्ययन के लिए जाना जाता है और यह दुनिया भर में अग्रणी शोध विश्वविद्यालयों में से एक है।
कुपोषण और गैर-संचारी रोगों पर जॉर्ज इंस्टीट्यूट छत्तीसगढ़ में पांच साल तक करेगा शोध
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने आज जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ में बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ में कुपोषण एवं एनीमिया के कारण जन्म के समय बच्चों में कम वजन, ऊंचाई न बढ़ने तथा शारीरिक व मानसिक विकास की प्रक्रिया अवरूद्ध होने जैसी समस्याओं से निपटने की कार्ययोजना पर विशेष चर्चा की। इस दौरान जॉर्ज इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने दुनिया भर में गैर-संचारी रोगों के कारण होने वाली समस्याओं को रोकने व उनके दबाव को कम करने के लिए अभिनव प्रयासों पर जोर देने कहा।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग और जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के बीच प्रदेश में कुपोषण तथा गैर-संचारी रोगों पर पांच वर्ष के शोध के लिए एमओयू भी किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक भीम सिंह और जॉर्ज इंस्टीट्यूट की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रो. अनुष्का पटेल ने इस गैर-वित्तीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अंतर्गत जॉर्ज इंस्टीट्यूट प्रदेश में कुपोषण एवं गैर-संचारी रोगों पर शोध कर तकनीकी मॉडल तैयार करेगा। यह मॉडल पूर्ण रूप से फील्ड रिसर्च के बाद एविडेंस आधारित मॉडल होगा जिससे इन गंभीर समस्याओं के कारण होने वाली बीमारियों के निराकरण में मदद मिलेगी।
इन्जुरी एवं ट्रामा प्रबंधन पर भी हुई चर्चा
अध्ययन भ्रमण पर गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जॉर्ज इंस्टीट्यूट के इन्जुरी विभाग की कार्यक्रम प्रमुख प्रो. जूली ब्राउन एवं सह-प्राध्यापक जगनूर के साथ बैठक में इन्जुरी और ट्रामा के इलाज व प्रबंधन के लिए सामुदायिक स्तर पर प्रशिक्षण तथा मरीज के अस्पताल पहुंचने के पहले प्री-स्टेबलाइजेशन जैसे विषयों पर भी चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान, राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन, जॉर्ज इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ के मुख्य वैज्ञानिक प्रो. डेविड पेरिस, मुख्य परिचालन अधिकारी टिम रीगन और इम्पैक्ट एंड इंगेजमेंट प्रमुख वरोनिका ले नेवेज भी मौजूद थीं।
रायपुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मौत....
24 May, 2023 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उरला के सिंघानिया चौक के पास रायल फेब्रिकेशन में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लोहे का सामान बनता है।
उरला थाना की पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में लोहे का सामान तैयार होता है। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह वहां आग लग गई और तेजी से फैल गई। आग की खबर पाकर पहुंचे फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजा गया और उन्हें आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया। हालांकि इस हादसे में फंसे एक कर्मचारी की मौत हो गई है। दमकल की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया है। फैक्ट्री में रखे आयल में आग लगी है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव पर चाकू से हमला, शराब के लिए पैसे न देने पर दो बदमाशों ने दिया वारदत को अंजाम
24 May, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि छोटी-छोटी बात पर खुलेआम चाकू से हमले कर रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार की रात का है। यहां डीडी नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल मेहताब हुसैन को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाशों ने इस वजह से एनएसयूआई प्रदेश सचिव पर किया हमला
दरअसल, मामला डीडीनगर थाने का है। पुलिस के मुताबिक एनएसयूआई प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन मंगलवार की रात करीब आठ बजे ओम चौक के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़े थे। तभी वहां बदमाश ओम दुबे और उसका एक साथी रवि आया और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगा। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
गुंडा बदमाश ओम दुबे और और उसका साथी गिरफ्तार
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि ओम दुबे ने पास की दुकान से कैंची नुमाचीज से मेहताब पर वार कर दिया। हमले में मेहताब घायल हो गए। घटना के बाद ओम दुबे और उसका साथी वहां से फरार हो गए। मेहताब ने डीडीनगर पुलिस थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। देर रात तक डीडीनगर पुलिस ने ओम दुबे और उसके साथी रवि को पकड़ लिया।
कुछ महीने पहले 307 के मामले में पुलिस ने आरोपी को भेजा था जेल
ओम दुबे आदतन अपराधी है। उसके थाने में मारपीट के दस से अधिक मामले दर्ज हैंं। अगस्त 2022 में 307 के मामले में डीडीनगर पुलिस ने ही उसे जेल भेजा था, जो जेल से नौ महीने बाद 15 दिन पहले जेल से छूटा है। आरोपी ओम दुबे डीडी नगर थाने के गुंडा बदमाश लिस्ट में है।
पत्थर से कुचलकर युवक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस....
24 May, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गरियाबंद जिला के राजिम थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, राजिम थाना से लगे गांव चौबे बांधा में बीती रात गांव के ही युवक टोमनलाल पटेल (36) के सिर पर भारी पत्थर मारकर शीतला तालाब के पास हत्या कर दी गई है। जानकारी मिलने पर राजिम पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक....
24 May, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजा देवरी थाने के अंतर्गत चेचरापली गांव स्थित राइस मिल में आग लगने की खबर है। जिससे भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर दो ट्रक भी जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना मंगलवार रात करीब दो बजे की बताई जा रहा है।