छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, सामने आए 27 नए मामले....
24 May, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े में काफी गिरावट दर्ज की गई है। बीते कुछ दिनों से कोरोना की बहुत कम मरीज सामने आ रहे है। छत्तीसगढ़ मे पिछले 24 घंटे में 27 नए कोरोना मामले सामने आए है। वहीं, 1915 सैंपलों की जांच की गई है। इस दौरान औसत पॉजिटिविटी दर 1.41 प्रतिशत रही।
सबसे ज्यादा आठ नए मामले दुर्ग से सामने आए हैं, इसके अलावा रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेशभर से 58 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। आज नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में सक्रीय कोरोना संक्रमितों की तादाद घटकर 156 रह गई हैं।
संदिग्ध परिस्थितियों में एनटीपीसी कर्मी का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस....
24 May, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत लाटा अगारखार पाइप लाइन के पास संदिग्ध हालत में एनटीपीसी कर्मी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची दर्री थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मृतक की पहचान 36 वर्षीय असिम राय के रुप में की गई है, जो सेमीपाली के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था और एनटीपीसी प्लांट में कार्यरत था। मृतक के सहकर्मी विजय कुमार ने बताया सुबह घर से टहलने के लिए निकला हुआ था, इसके कुछ देर बात जानकारी मिली कि असीम की लाश लाटा स्थित पाइप लाइन के पास मिली है। मृतक बंगाल का मूल निवासी था। पिछले छह सालों से एनटीपीसी मजदूर का काम करता था। मृतक के पत्नी और बच्चे साथ रहते हैं घटना की जानकारी मिलने के बाद उनका रो रो कर बुरा हाल है।
बकरी चोरी कर भाग रहे तीन आरोपितों को पकड़ा....
23 May, 2023 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार में बकरी चोरी कर भाग रहे तीन आरोपितों को ग्रामवासियो ने घेरा बंदी बना कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बछरांव की है। प्रार्थी आनंद मिंज ने नारायणपुर पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उसने 22 मई अपनी पालतू बकरियों को चरने के लिए पास के जंगल छोड़ दिया था।
दोपहर को इसी गाँव का रहवासी कुरनेलियुस ने उसे बताया कि जंगल में चर रही बकरियों को कुछ अज्ञात लोग एक कार में भर कर भाग रहे हैं। इस पर, अन्य ग्रामवासियो के साथ मिल कर बाइक से कार का पीछा करने लगे। ग्रामवासियो को पीछे आता देख कर कार सवार, वाहन तेजी से दौड़ाने लगे। सामने से एक ट्रेक्टर के आ जाने से कार आगे नही बढ़ पाई और ग्रामवासियो ने कार को घेर लिया।
कार की तलाशी लिए जाने पर जंगल से चोरी किये चार बकरा और बकरी बरामद किया गया। कार में सवार तीन आरोपियों को ग्रामीणों ने नारायणपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए बकरी चोरो की पहचान अम्बिकापुर जिले के बतौली थाना क्षेत्र के डूमरपारा निवासी अशोक बादी, संजू उरांव और योगेश बादी के रूप में की गई है। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 379, 34 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
पानी की तलाश में बस्ती में घुसे दो चीतल....
23 May, 2023 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रचंड गर्मी में प्राकृतिक जलस्रोतों के सूखने और चारा की व्यवस्था नहीं होने से वन्यप्राणी आबादी क्षेत्र की ओर घुस रहे हैं। मंगलवार की सुबह दो चीतल पिलखा पहाड़ से नीचे उतर रेलवे स्टेशन के पास अजिरमा बस्ती में प्रवेश कर गए। कुत्तों की नजर पड़ी तो उन्होंने चीतलों को दौड़ाना शुरू किया।
कुत्तों के डर से एक चीतल तो उछलकूद करते सुरक्षित भाग निकला लेकिन एक वयस्क चीतल रेलवे स्टेशन के सामने सोनसाय नामक व्यक्ति के खुले कुएं में गिर गया। इससे वह चोटिल भी हुआ। लोगों ने चीतल को कुएं में गिरते देखा था। जब नजदीक पहुंचे तो पता चला कि कच्चे कुएं में पानी कम है इसके बाद भी चीतल की छटपटाहट से उसकी जान भी जा सकती है।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई।वनकर्मियों के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी कि चीतल को कुएं से बाहर निकाला जा सके। एसडीआरएफ अंबिकापुर की टीम की मदद लेनी शुरू की गई। चीतल को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने एक सीढ़ी कुएं में लगाई। कुछ व्यक्ति नीचे उतरे। चीतल को सुरक्षित तरीके से पकड़ा गया।
उसके सींग को रस्सी से बांधा गया ताकि कोई आपरेशन के दौरान सींग के वार से चोटिल न हो। फिर चीतल को पकड़ उसके पैर बांधे गए और सुरक्षित तरीके से ऊपर ले आया गया। इस पूरे घटना में चीतल बुरी तरह थक चुका था। कुत्तों से बचने तथा कुएं में गिरने से उसे चोट भी आई थी। वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से चीतल को पशु चिकित्सालय लाकर उसका प्राथमिक स्वास्थ्य जांच भी कराया।
चीतल को कोई गंभीर चोट नहीं था लेकिन कुएं में निकलने के प्रयास में वह सुस्त पड़ गया था। उसे फिर से जंगल के नैसर्गिक वातावरण में छोड़ दिया जाएगा। पिलखा पहाड़ क्षेत्र में पदस्थ मैदानी वन कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हिरण प्रजाति के चार वन्य प्राणी पिलखा पहाड़ के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आ रहे थे।
इनकी संख्या पहाड़ और जंगल में अधिक होगी लेकिन चार पहाड़ के नीचे तराई क्षेत्र के आसपास विचरण कर रहे थे। संभवतः पानी की तलाश में मंगलवार की सुबह इनमें से दो चीतल बस्ती की ओर आ गए और यह घटना हो गई। उन्होंने बताया कि पिलखा पहाड़ क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सतत निगरानी की जाती है।
यह समृद्ध जंगल है। पहाड़ में बड़े-बड़े पत्थर और खोह में भालूओं का भी आवास है। बता दें कि गर्मी के दिनों में वन्य प्राणियों के चारा, पानी की तलाश में बस्ती की ओर आने की घटनाएं लगातार हो रही है। इसके पहले सूरजपुर जिले के रामानुजनगर क्षेत्र में भी एक भालू पानी की तलाश में कुएं में गिर गया था।उसे भी सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया था।
गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी....
23 May, 2023 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गर्मी के सीजन में लगातार आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में फिर आग लगी है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में आग लग गई है। गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया।
बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर दुर्ग-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस खड़ी थी। शार्टसर्किट होने की वजह से बोगी में आग लग गई। ट्रेन केबोगी नंबर जी-4 में शार्टसर्किट से आग लग गई। सूचना पर रेलवे के अधिकारी तुरंत बोगी के पास पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, इस बोगी को अब अलग करके रवाना करने की तैयारी चल रही है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
मंगल की सुबह से फिर तपने लगा सूर्य....
23 May, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार की शाम बिलासपुर में हल्की वर्षा हुई। कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं भी चली। इसके बाद भी रात को गर्मी से राहत नहीं मिली। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच। मंगलवार यानी आज सूर्योदय के साथ राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ सूर्य का प्रकोप सुबह से तेज है। भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है।
न्यायधानी में गर्मी का असर अभी तेज है। सुबह होते ही गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर होने लगते हैं। दिन चढ़ने के साथ परेशानी और बढ़ जाती है। एक दिन पहले सोमवार को हल्की वर्षा भी हुई थी। लेकिन इससे कोई राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान फिलहाल 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास है।
एक दिन पहले न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो सीजन का सबसे सर्वाधिक तापमान था। दिन के साथ जिस तरह से रात में गर्मी पड़ रही है उससे लोग काफी व्याकुल है। मौसम विशेषज्ञ सिराज खान का कहना है कि उत्तर पश्चिम हवाओं के कारण आने से यह स्थिति बनी हुई है। गर्म हवाओं का आना अभी निरंतर इसी तरह बना रहेगा। हालांकि दोपहर शाम को मौसम में आंशिक बदलाव भी संभव है जिसके कारण तेज हवा चलने और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
25 से नौतपा, इस साल नहीं तपेगा
25 मई से नौतपा प्रारंभ होगा। मौसम के पूर्वानुमान और स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस साल सूर्यदेव उम्मीद के मुताबिक नहीं तपने वाले। अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। बता दे कि नौतपा में कई बार ऐसी स्थितियां आई है कि तापमान 45 डिग्री से अधिक पहुंच जाती हैं। इस बार ऐसी स्थिति दिखाई नहीं पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञों का भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में बहुत अधिक वृद्धि की संभावना कम है।
नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई नाकाम, विस्फोटकों का जखीरा जब्त, 10 नक्सली गिरफ्तार....
23 May, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। तेलंगाना पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक ट्रैक्टर कार्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर भी बरामद किया है।
नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं के आदेश पर ये नक्सली एक बोलेरो वाहन में बारूदी सुरंग, आइईडी और रॉकेट लॉन्चर बनाने के लिए विस्फोटक सामग्री ले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पुलिस कैंपों और पुलिस पर हमले के लिए ले जा रहे थे।
तेलंगाना पुलिस के अनुसार सोमवार को दुमुगुडेम पुलिस, सीआरपीएफ 141वीं बटालियन की टीम मुलाकानापल्ली वन क्षेत्र के दुम्मुगुडेम मंडल में अभियान पर निकली थी। इस दौरान 10 नक्सली एक बोलेरो वाहन से ट्रैक्टर में विस्फोटक सामग्री रखते हुए मिले। पूछताछ में भारी मात्रा में लाए गए विस्फोटक के संदर्भ में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके।
पूछताछ में बताया कि नक्सलियों के शीर्ष नेताओं के आदेश पर ये विस्फोटक पुलिस कैंपों और पुलिस पर हमले के लिए आवश्यक बारूदी सुरंग, आइईडी और राकेट लान्चर बनाने के लिए लेकर आए हैं। इस मामले में नक्सलियों के कोरियर को विस्फोटक की आपूर्ति करने वाले व्यक्तियों और लाइसेंस प्राप्त कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात तेलांगना पुलिस कर रही है।
10 नक्सली गिरफ्तार किया और पूछताछ की गई, उनमें से पांच को प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी पार्टी के कोरियर होने की पुष्टि हुई और शेष 5 प्रतिबंधित माओवादी पार्टी के सदस्य थे। गिरफ्तार नक्सलियों में सममैया, दुगोंडी मंडल, अरेपल्ली श्रीकांत, लक्कीनिपल्ली, रमेश कुम उर्फ इलैया, चेन्नारावपेट डल, दानैया, दुगोंडी मंडल।
सड़क हादसा: पैदल चल रहे तीन युवकों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, एक की हुई मौत, दो गंभीर....
23 May, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क हादसे का ताजा मामला महासमुंद जिले से सामने आया है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर हाइवे केजीएन ढाबा छिंदौली के पास सोमवार देर रात 10 बजे पैदल घर लौट रहे तीन युवकों को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद से ट्रक लेकर चालक फरार हो गया।
यह ट्रक तीनों युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गया। दुर्घटना में एक युवक ट्रक के टायर में दब गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है। वहीं तीसरे युवक को तुमगांव सामुदायिक केंद्र में भर्ती किया गया है। मृतक का नाम नामदेव (20 वर्ष) बताया जा रहा है।
पटेवा पुलिस के अनुसार, तीनों युवक छिंदौली निवासी है। एक का नाम एवन सोनवानी और मनोज मारकंडेय है। जो गंभीर रूप से घायल है। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
नेशनल आयुष मिशन कॉन्क्लेव में सियान जतन क्लीनिक की हुई सराहना
22 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्रदेश के आयुष संस्थाओं में हर गुरूवार को संचालित सियान जतन क्लिनिक को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा हाल ही में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल आयुष मिशन कॉन्क्लेव में चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पी. दयानंद ने इस पर प्रस्तुतिकरण दिया। कॉन्क्लेव में नेशनल आयुष मिशन के अंतर्गत देश भर में संचालित उत्कृष्ट और अभिनव गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया। छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रारम्भ किए गए सियान जतन क्लीनिक को भारत सरकार ने इस कॉन्क्लेव में विशिष्ट गतिविधि के रूप में शामिल किया था।
नेशनल आयुष मिशन कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पी. दयानंद ने सियान जतन क्लीनिक के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली और हितग्राहियों की जानकारी की। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी 1174 शासकीय आयुष संस्थाओं में हर गुरूवार को बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी सेवाएं तथा पंचकर्म सेवाएं संचालित की जाती है। पिछले वर्ष मई में प्रारंभ हुई इन क्लिनिकों के माध्यम से अब तक चार लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा चुकी हैं। कॉन्क्लेव में मौजूद भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य राज्यों के अधिकारियों ने सियान जतन क्लीनिक को अनुकरणीय पहल बताते हुए इस तरह के क्लिनिक अपने-अपने राज्यों में शुरू करने के लिए छत्तीसगढ़ द्वारा जरूरी मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया।
गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय
22 May, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग : भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशव्यापी मुहिम "चलबो गौठान खोलबो पोल" अभियान चला रही है। इसी मुहिम के तहत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ डुंडेरा और नेवई स्थित गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान गौठान में अव्यवस्था को लेकर पांडेय ने प्रदेश सरकार निशाना साधा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने गौठान की दयनीय हालत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए की ढाई करोड़ की लागत से बने गौठान में गौवंश, बकरी, मुर्गे, मछली सभी के लिए शेड एवं तालाब का निर्माण तो हुआ है लेकिन एक भी जीव गौठान में नहीं हैं।
पशुओं के खाने का चारा नहीं है। वहां कचरे का अंबार लगा हुआ है। तालाब में मछली तो दूर एक बूंद पानी तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये सारी अव्यवस्था प्रदेश सरकार की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार "भरोसे का सम्मेलन" की जगह धोखे का सम्मेलन कर रही है।
एक साल से नहीं मिला वेतन
प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान गौठान में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात की। उन्होंने कहा कि ये सभी महिलाएं गौठान में पिछले एक साल से बर्मी खाद का निर्माण कर रही हैं। इसके बाद भी शासन ने उन्हें खाद का एक रुपया भी नहीं दिया है। सरकार ने पिछले पांच छः महीने से गोबर की खरीदी भी बंद कर दी है। इतना ही नहीं उनसे रिक्शा भी वापस ले लिया है। समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने गोबर से दीये बनाये, लेकिन उसका भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। यहां के बने दीये अमिताभ बच्चन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी घर पहुंचे, लेकिन अभी तक इन्हें दीये
मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने गौठान के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यंमत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भरोसे के सम्मेलन की जगह धोखे के सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। भरोसे के सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को सिविल ड्रेस में बुलाया जा रहा है। नरवा, गुरूआ और घुरूवा बाड़ी का नारा देकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं।
बीजापुर में 3 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, कई घटनाओं में रही शामिल
22 May, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सलवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली हैं। एमसीपी कार्यवाही के दौरान जवानों ने एक 3 लाख की इनामी महिला एलओएस डिप्टी कमांडर को गिरफ्तार किया हैं। उसके कब्जे से पोस्टर व पर्चे बरामद किये हैं। महिला माओवादी हत्या व आगजनी की घटना में शामिल रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को मोदकपाल थाना से डीआरजी, महिला कमांडो सीआरपीएफ 170 ए कंपनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर कांदुलनार की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान एमसीपी कार्यवाही के दौरान कांदुलनार की तरफ से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एनसी- 5458 हीरो डीलक्स में एक युवक व युवती आते हुए दिखे, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। संदेह के आधार पर महिला कमांडो की उपस्थिति में रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम सुक्की पुनेम उर्फ कुमारी पुनेम( एलओएस डिप्टी कमांडर आवापल्ली) व विनीत इरपा ग्राम लेण्ड्रा बसगुडाक होना बताया, जिसके बारे तस्दीक की जा रही है। बैग की चेकिंग करने पर माओवादी पोस्टर, पाम्पलेट व पर्चा बरामद किया गया। जिसमें शासन विरोधी नारे लिखे हुए हैं।
महिला नक्सली सुक्की पुनेम के विरुद्ध छग शासन की ईनामी नीति के तहत 3 लाख का इनाम घोषित हैं। जो 25 मार्च 2020 को आवापल्ली थाना क्षेत्र के चेरकडोडी से भण्डारपाल रोड निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन व ट्रैक्टर में आगजनी की घटना व मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अंगमपल्ली पटेलपारा में 18 मार्च 2023 को ग्रामीण की हत्या में शामिल थी। न्यायिक रिमांड पर न्ययालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया हैं।
छत्तीसगढ़ : पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने 1500 महिलाओं के संग देखी फ़िल्म 'द केरला स्टोरी'
22 May, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के BJP प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने शुक्रवार को 1500 बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ फ़िल्म 'द केरला स्टोरी' देखी। मोर्चा की कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाने के लिए कुल 8 शो बुक किए गए थे। मूवी देखने के बाद मूणत ने ट्वीट कर कहा कि बेटियों को 'लव जिहादियों' से सतर्क रहना होगा। महिला मोर्चा की बहनों 'द केरला स्टोरी' फिल्म से जो समझा है,वह उससे जनजागरूकता लाएंगी। बेटी बचाओ, लव जिहाद रुकवाओ।
फिल्म दिखाने के बाद उन्होंने कहा कि युवा हिंदू महिलाओं को 'लव जिहाद' के चंगुल से बचाना बहुत जरूरी है ताकि वह एक धर्म विशेष के युवकों के झांसे में न आएं। सिनेमा समाज का आईना होता है। बहुत कम फिल्में ऐसी होती है, जो देश, समाज में जागरूकता लाने के लिए महत्त्वपूर्ण संदेश देती हैं। 'द केरला स्टोरी' फिल्म ने सनातन धर्म में जन्म लेने वाली महिलाओं को लव जेहाद जैसी स्थिति से बचाने के लिए संदेश दिया है, जो अद्भुत और काबिले तारीफ है।
इस दौरान मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की लापरवाही और तुष्टीकरण की नीति साफ नजर आती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में धर्मांतरण, सांप्रदायिक तनाव और लव जिहाद के मामले बढ़े हैं।
बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , दो जवान घायल
22 May, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ : बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में रविवार की रात सुरक्षाबल के जवानों व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ में कुछ माओवादियों के भी घायल होने का दावा किया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने आईईडी प्लांट कर रखा है। जिसके बाद पुसनार कैम्प से डीआरजी व कोबरा जवानों की संयुक्त टीम को तलाशी अभियान पर रवाना किया गया। इस दौरान रात करीब आठ बजे पुसनार व हिरोली के बीच माओवादियों और जवानों में मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में कोबरा बटालियन 202 के दो जवान कॉन्स्टेबल नकुल और कॉन्स्टेबल मोहम्मद शाहीद घायल हो गए। उनके हाथ और पैर में चोटों लगी हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि दोनों की स्थिति सामान्य है और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में दो से तीन माओवादी भी घायल हुए हैं। फिलहाल इलाके की तलाशी अभियान जारी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी को नमन करते हुए 'भरोसे के सम्मेलन' में अपना सम्बोधन शुरू किया
21 May, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी को नमन करते हुए "भरोसे के सम्मेलन" में अपना सम्बोधन शुरू किया उन्होंने कहा कि "भरोसे के सम्मेलन" सबसे पहले मुंगेली जिले के सरगांव में 25 मार्च को हुआ। जहां सभी लोग थे, लाखों की तादाद में किसान, मजदूर, नौजवान वहां पहुंचे थे। आज भी सभी आए हैं, आप सभी का स्वागत।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी ने देश का नेतृत्व किया, उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे सबसे नौजवान प्रधानमंत्री रहे, देश की सेवा में पूरा जीवन और अखण्डता के लिए अपनी जान गंवा दी। उन्हें शत शत नमन करता हूं।
राजीव जी का कहना था कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी, हमने इस विचार को साकार करने का काम किया। आज छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हो रहे हैं। हर वर्ग के हित में काम हो रहा है।
कोरोना काल में जहां रोजी, रोटी का संकट था , हमने मजदूरों को काम दिया, कोरोना में लाखों परिवारों को पैसे मिले।
किसानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। रकबा बढ़ गया, उत्पादन बढ़ गया। कृषि की ओर लोगों की रुचि आ रही है।
आज 112 करोड़ रुपए मजदूर भाइयों के खाते में गए हैं।
आज इस सम्मेलन में विभिन्न तरह की न्याय योजनाओं के लाभार्थियों को 2 हजार 28 करोड़ 92 लाख रूपए का वितरण किया गया है।
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में अच्छा काम हो रहा है। युवा जुड़कर काम कर रहे है।
किसानों की आय दो-गुनी हो गई है, महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं। राशनकार्ड सभी का बन गया है।
हम छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के लिए काम करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, आदिवासी परब सम्मान निधि से आदिवासियों की परंपरा को बढ़ावा मिल रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम किसानों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
किसानों के खाते में 02 हजार 28 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की गई है।
हमने 72 लाख से अधिक राशन कार्ड बनाए। बिजली बिल हाफ योजना से आमजन को लाभान्वित कर रहे हैं।
65 प्रकार से अधिक लघुवनोपजों की खरीदी हो रही है। नरवा के माध्यम से पानी रोककर जंगल को हराभरा कर रहे है, गौठान के जरिये गौ माता की सेवा कर रहे हैं।
नगर सैनिकों, कोटवारों और पटेलों का मानदेय बढ़ाकर उन्हें सम्मान दिया है। रीपा में नौजवानों को रोजगार देने के साथ साथ वाई-फाई भी शरू किया।
धरती माता की सेवा के साथ साथ हम किसानों की सेवा भी कर रहे है। महात्मा गांधी के नाम से सांकरा में हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी बनाकर कृषि उन्नतिकरण की दिशा में कार्य कर रहे है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत सांकरा को दी 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रूपए के विकास कार्यो की सौगात
21 May, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के तहत 21 मई को ग्राम पंचायत सांकरा में कुल 443 करोड़ रूपए से ज्यादा की लागत के 88 कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इसमें 68 करोड़ 26 लाख 79 हजार रूपए के 17 कार्यो का लोकार्पण तथा 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रूपए के 71 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री बघेल जिन नये कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 4 करोड़ 38 लाख 34 हजार रूपए के 13 सड़क नवीकरण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत 60 लाख 70 हजार रूपए के सीसी सड़क सह नाली निर्माण पंहडोर, एक करोड़ तीन लाख 19 हजार के सीसी सड़क सह नाली निर्माण रानीतराई, 60 लाख 70 हजार रूपए के सीसी सड़क सह नाली निर्माण करसा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत एक करोड़ 18 लाख रूपए के ग्लेजिंग यूनिट (माटी कला सेंटर) निर्माण सोनपुर, 30 लाख रूपए के सतनामी समाज हेतु सभागार निर्माण जामगांव(आर), 30 लाख रूपए के सतनामी समाज हेतु सभागार निर्माण सेलूद, 7 लाख 63 हजार रूपए के शासकीय नवीन हाई स्कूल में प्रयोगशाला कक्ष निर्माण खुडमुडी एवं 25 लाख रूपए के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय रानीतराई में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण शामिल है।
इसी प्रकार छ.ग.राज्य विद्युत पारेषण कंपनी के अंतर्गत 19 करोड़ 60 लाख रूपए के ग्राम अमलेश्वर(खम्हरिया) दुर्ग मंे 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 14 करोड़ 43 लाख रूपए के 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन से प्रस्तावित 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र खम्हरिया(अमलेश्वर) तक 132 के.व्ही.डी.सी.डी.एस.पारेषण लाईन(19 कि.मी.), 2 करोड़ 21 लाख रूपए के 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन में 132 के.व्ही. पाटन अमलेश्वर लाईन हेतु 02 नं. 132 के.व्ही. फीडर बा का निर्माण कार्य, तांदुला जल संसाधन अंतर्गत 2 करोड़ 95 लाख रूपए के पंहदा व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य एवं नहर लाइनिंग कार्य, 7 करोड़ 84 लाख रूपए के मगरगट्टा कापसी सांकरा माईनर का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य, 9 करोड़ 76 लाख 42 हजार रूपए के निपानी एनीकट निर्माण कार्य, एक करोड़ 2 लाख 69 हजार रूपए के कसही स्टापडेम निर्माण कार्य एवं एक करोड़ 71 लाख 12 हजार रूपए के ग्राम कुर्मीगुण्डरा के पास स्टापडेम निर्माण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री बघेल जिन नये कार्यो का भूमिपूजन किया, उनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 2 करोड़ 36 लाख 40 हजार रूपए के बटरेल से कोसागोंदी सड़क नवीनीकरण कार्य, एक करोड़ 37 लाख 68 हजार रूपए के झीट से रूही जामगांव(एम) सड़क नवीनीकरण कार्य, 4 करोड़ 39 लाख 71 हजार रूपए के नगपुरा से डांडेसरा सड़क नवीनीकरण कार्य, एक करोड़ 28 लाख 86 हजार रूपए के निकुम रूदा भोथली खाड़ा सड़क नवीनीकरण कार्य, एक करोड़ 25 लाख तीन हजार रूपए के मेनरोड से सुखरीकला सड़क नवीनीकरण कार्य, एक करोड़ 13 लाख 85 हजार रूपए के मोहदी से नंदौरी सड़क नवीनीकरण कार्य, 33 लाख 34 हजार रूपए के ओटेबंध कपसदा से अकोला सड़क नवीनीकरण कार्य, 4 करोड़ 23 लाख 53 हजार रूपए के मेनरोड से घोटवानी वृहद पुल निर्माण कार्य, एक करोड़ 92 लाख 40 हजार रूपए के डत्स्.11 मेनरोड से दानीकोकड़ी वृहद पुल निर्माण कार्य, 3 करोड़ 84 लाख 80 हजार रूपए के राजपुर से परसकोल वृहद पुल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 73 लाख 94 हजार रूपए के मोहंदी से जरवाए वृहद पुल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 83 लाख 3 हजार रूपए के अछोटी से मलपुरीकला वृहद पुल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 84 लाख 15 हजार रूपए के औसर से कुर्मीगुण्डरा वृहद पुल निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पाटन अंतर्गत 12 लाख 40 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला भवन जीर्णोद्धार कार्य जामगांव(आर), 16 लाख 10 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला में भवन संधारण एवं 02 अतिरिक्त कक्ष निर्माण सोनपुर, 11 लाख 30 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य गोड़पेण्ड्री, 11 लाख 50 हजार रूपए के शासकीय हाई स्कूल भवन जीर्णोद्धार कार्य आगेसरा, 14 लाख 40 हजार रूपए के शासकीय अपर प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य भनसुली आर, 20 लाख 50 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य खुड़मुड़ा, 11 लाख 20 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य महुदा, 10 लाख 70 हजार रूपए के शासकीय अपर प्राथमिक शाला में भवन जीर्णोद्धार कार्य महुदा शामिल है।
इसी प्रकार 48 लाख रूपए के शासकीय हाई सेकेण्डरी भवन जीर्णोद्धार कार्य जमराव, 13 लाख 80 हजार रूपए के शासकीय अपर प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य सांकरा, 34 लाख 70 हजार रूपए के शासकीय हाई सेकेण्डरी भवन जीर्णोद्धार कार्य सांकरा, 11 लाख 70 हजार रूपए के शासकीय अपर प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य औंधी, 10 लाख 80 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य कापसी, 12 लाख 80 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य कुगदा, 19 लाख 80 हजार रूपए के शासकीय हाई स्कूल भवन जीर्णोद्धार कार्य कुगदा, 24 लाख 50 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य अमलेश्वर, 15 लाख 70 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य बजरंगपारा अमलेश्वर, 12 लाख रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य गभरा, 12 लाख 90 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भवन जीर्णोद्धार कार्य करसा, 13 लाख 20 हजार रूपए के शासकीय प्राथमिक भोथली में भवन जीर्णोद्धार कार्य शामिल है।
छ.ग. राज्य विद्युत पारेषण कंपनी अंतर्गत 36 करोड़ रूपए के ग्राम पंदर तहसील पाटन जिला दुर्ग में 220/132 के.व्ही.उपकेन्द्र का निर्माण कार्य(विद्यमान 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन का 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र उन्नयन कार्य), 22 करोड़ 33 लाख रूपए के 400/220 के.व्ही. उपकेन्द्र कुरूद से प्रस्तावित 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन तक 220 के.व्ही डी.सी.डी.एस.पारेषण लाईन (24 किमी.), 25 करोड़ 23 लाख रूपए के ग्राम जामगाव आर में 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 14 करोड़ रूपए के 132 के.व्ही. डी.सी.डी.एस. पाटन जामगांव आर लाईन (18 किमी.), 2 करोड़ 50 लाख रूपए के 220/132 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटन में 132/के.व्ही.पाटन जामगांव आर लाईन हेतु 02 नं. 132 के.व्ही.फीडर बे का निर्माण कार्य शामिल है। तांदुला जल संसाधन अंतर्गत 2 करेाड़ 58 लाख 30 हजार रूपए के कुरूदडीह नाले में अमलीडीह स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य, 2 करोड़ 58 लाख 34 हजार रूपए के गुण्डी नाले में अमेरी के पास स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य, 3 करोड़ 92 लाख 90 हजार रूपए के गुजरा नाला में अटारी स्टापडेम कम रपटा निर्माण कार्य शामिल है।
ग्राम सांकरा में महात्मा गांधी बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत 44 करोड़ 52 लाख 64 हजार रूपए के अकादमिक ब्लॉक भवन, 10 करोड़ एक लाख 43 हजार रूपए के डायरेक्टोरेट ब्लॉक भवन, 9 करोड़ 98 लाख 68 हजार रूपए के प्रशासनिक ब्लॉक भवन, 95 लाख 59 हजार रूपए के वाईस चांसलर बंगला, 6 करोड़ 6 लाख 90 हजार रूपए के ई टाईप बंगला, 3 करोड़ 47 लाख 53 हजार रूपए के बालिका छात्रावास(100 बिस्तर) भवन, 4 करोड़ 77 लाख 15 हजार रूपए के पीजी बालक छात्रावास, 3 करोड़ 47 हजार 53 हजार रूपए के यूजी बालक छात्रावास(100 बिस्तर) भवन, 2 करोड़ 68 लाख 49 हजार रूपए के किसान छात्रावास, 48 लाख 3 हजार रूपए के सामुदायिक भवन, 56 लाख 4 हजार रूपए के बैंक एवं पोस्ट ऑफिस भवन, 3 करोड़ 51 लाख 80 हजार रूपए के इंडोर ब्लॉक, 3 करोड़ 53 लाख 78 हजार रूपए के बाउण्ड्री वॉल एवं गार्ड रूम के साथ प्रवेश द्वार, 7 करोड़ 81 लाख रूपए के वानिकी कॉलेज भवन, 2 करोड़ 95 लाख 89 हजार रूपए के वानिकी कॉलेज के लिए बालक छात्रावास भवन (75 बिस्तर), 2 करोड़ 95 लाख 89 हजार रूपए के वानिकी कॉलेज के लिए बालिका छात्रावास भवन (75 बिस्तर), 7 करोड़ 81 लाख रूपए के हार्टिकल्चर कॉलेज भवन, 2 करोड़ 95 लाख 89 हजार रूपए के हार्टिकल्चर कॉलेज के लिए बालक छात्रावास भवन (75 बिस्तर), 2 करोड़ 95 लाख 89 हजार रूपए के हार्टिकल्चर कॉलेज के लिए बालिका छात्रावास भवन (75 बिस्तर) शामिल है।
लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 5 करोड़ 56 लाख 6 हजार रूपए के जिला दुर्ग के असोगा कौही मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.55 किलोमीटर, 11 करोड़ सात लाख 92 हजार रुपए के छाटा से अचानकपुर मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 3.30 किलोमीटर, 7 करोड़ 49 लाख 15 हजार रूपए के गाडाडी से कानाकोट मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 2.20 किलोमीटर, 4 करोड़ 57 लाख 21 हजार रूपए के नवागांव गातापार मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.40 किलोमीटर, 5 करोड़ 38 लाख 91 हजार रूपए के खोरपा से खम्हरिया पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.50 किलोमीटर, 10 करोड़ 70 लाख 70 हजार रूपए के चीचा से चंगोरी मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 3.60 किलोमीटर, 9 करोड़ 99 लाख 30 हजार रूपए के खपरी से बलोदी मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 3.30 किलोमीटर, 13 करोड़ 60 लाख 72 हजार रूपए के परसाही सिर्री मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 4 किलोमीटर, 75 लाख 23 हजार रूपए के पाटन के बठेना में शासकीय हाई स्कूल भवन का निर्माण, 38 करोड़ 77 लाख 79 हजार रूपए के शासकीय चंदूलाल चंद्राकर पीजी महाविद्यालय पाटन जिला दुर्ग में सेंटर फॉर एक्सीलेंस ग्रंथालय, इंडोर स्टेडियम, स्टाफ क्वार्टर एवं अन्य निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत 3 करोड़ 93 लाख 49 हजार रूपए के फारेस्ट वंडरलैंड पार्क का निर्माण कार्य शामिल है।