छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़ में पहली बार 'राष्ट्रीय रामायण महोत्सव' का आयोजन
17 May, 2023 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तर्ज पर रायगढ़ में आगामी 1 जून से 3 जून तक तीन दिवसीय भव्य राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। संस्कृति विभाग द्वारा इस आयोजन जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। आदिवासी नृत्य महोत्सव की तरह ही देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशी कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। जल्द ही छत्तीसगढ़ की धरा पर देश-विदेश के कलाकारों द्वारा रामायण की अनूठी प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ से भगवान श्री राम का गहरा रिश्ता है। मान्यता है कि वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम दंडकारण्य से होकर गुजरे थे और छत्तीसगढ़ के वनों का हिस्सा ही दंडक अरण्य का भाग था इस बात को दृष्टिगत रखते हुए आयोजन में अरण्य कांड के प्रसंगों पर विशेष प्रस्तुतियां होंगी। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रामायण महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले मानस मंडली के कलाकार दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक और विदेशों से आने वाले मानस मंडली के द्वारा रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रस्तुति दी जाएगी।
इस भव्य आयोजन में अरण्यकांड पर केंद्रित प्रसंगों पर विभिन्न राज्यों से आए मानस दलों के साथ ही विदेशी दलों के द्वारा रामायण की प्रस्तुति की जाएगी। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में सामूहिक हनुमान चालीसा एवं भव्य केलो आरती का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में दीपदान किया जाएगा।संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पहली बार संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन रायगढ़ के राम लीला मैदान में किया जाएगा।इस महोत्सव में शामिल होने वाली मानस मंडलियों के पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 5 लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रूपए और तृतीय पुरस्कार की राशि 2 लाख रूपए तय की गई है। राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन से प्रदेश की संस्कृति को संजोने की दिशा में एक अनोखी पहल होगी।
कुमारी सैलजा की हाई लेवल मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हुए शामिल
16 May, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में दोनों ही मुख्य राजनीतिक पार्टियां यानी बीजेपी और कांग्रेस आज मंगलवार को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए खास रणनीति पर काम कर रही है। एक तरफ जहां बीजेपी कार्य समिति की बैठक भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा आज सुबह ही रायपुर पहुंची। इसके बाद वो सीएम हाउस पहुंची। मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल के साथ स्पीकर चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग ले रही हैं।
चर्चा है कि इस बैठक में शराब घोटाला, ईडी की कार्रवाई, कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्रवाई और गौठान आदि पर चर्चा हो सकती है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बदलाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। क्योंकि इन दिनों उनके बदलाव को लेकर चर्चा का दौर गर्म है। कुमारी सैलजा के अचानक रायपुर पहुंचने इस बात की भी संभावना है कि वह कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का कुछ संदेश लेकर आई होगी। वैसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद ही प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की खबर प्रमुखता से चल रही थी।
चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने बनाई खास रणनीति
16 May, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतरई में हो रही है। बैठक में बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति पर चर्चा करेगी। चुनाव में जीत को लेकर सभी से चर्चा कर प्लान तैयार किया जाएगा। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप,विजय शर्मा ओपी चौधरी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं।
बैठक में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के दिए नए प्लान पर काम करने के लिए मंथन हो रहा है। पार्टी को उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में इस प्लान पर काम करने से बड़ा लाभ मिल सकता है। इसी रणनीति को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे।इस रणनीति पर न केवल विधानसभा चुनाव बल्कि लोकसभा चुनाव पर भी काम किया जाएगा। इस संबंध में पार्टी के सीनियर नेताओं को भी टारगेट दिया गया है। इस प्लान को अमलीजामा पहनाने का दायित्व बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को दिया गया है।
धमतरी में CM भूपेश बघेल के नाम किया किसान ने अपना घर, बताई यह वजह
16 May, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरकारी निवास है। दूसरा दुर्ग जिले के पाटन में है, जो उनका खुद का आवास है। लेकिन धमतरी जिले में भी 'भूपेश बघेल निवास' है। जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। यह निवास एक किसान का घर है, जिस पर उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिखवा दिया है। किसान ने इसकी वजह भी बताई है। फिलहाल उनका निवास सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। तस्वीरें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसके के लिए किसान का आभार जताया है।
दरअसल, यह सारा मामला धमतरी जिले के भोयना गांव का है। प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार बनते ही किसानों के कर्जमाफी की घोषणा की गई थी। इस योजना में भोयना गांव के किसान बलराम देवांगन को भी लाभ मिला है। योजना के तहत उनका करीब पांच लाख रुपये का कर्ज माफ किया गया। कर्जमाफी के रुपयों से किसान बलराम देवागंन अपने सपने को पूरा करने के लिए तीन कमरों का मकान बनवाना शुरू किया, लेकिन कोरोना काल में उनकी मौत हो गई। इससे उनका सपना अधूरा रह गया।
किसान के भाई अशोक कुमार बताते हैं कि बलराम इस मकान को बनवाकर इसका नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रखना चाहते थे। इस बीच अचानक उनकी मौत हो गई। ऐसे में भाई बलराम की अंतिम इच्छा अधूरी रह गई। इसे पूरा करने के लिए पूरा परिवार एक साथ आ गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए तीन कमरे के अधूरे मकान का निर्माण पूरा कराया। मकान बनने के बाद अब उनके परिवार के सदस्यों ने इसका नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास रखा है। इसके बाद यह मकान पूरे प्रदेश में चर्चित हो गया है।
किसान अशोक कुमार ने बताया कि, राजीव गांधी न्याय योजना के तहत बोनस की राशि भी उन्हे लगातार मिल रही है। इसके अलावा सरकार की गोबर खरीदी योजना के तहत गोबर भी बेच रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। परिवार के मुताबिक किसान बलराम देवांगन तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। तीनों भाइयों को मिलाकर करीब 15 एकड़ जमीन है। इनमें अकेले बलराम के पास करीब चार एकड़ से अधिक जमीन है। खेती किसानी कार्य में काफी कर्जा था। कर्जामाफी से उन्हे बड़ी राहत मिली थी।
दंतैल हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट, घटना के बाद से कई गांवों में अलर्ट जारी
16 May, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद जिले में हाथियों का उत्पात बीते एक महीने से चरम पर है। लगातार जगह बदल बदल कर हाथी उत्पात मचा रहे हैं। अब हाथियों ने फिर से उत्पात मचाते हुए एक बुजुर्ग महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला गीताबाई की उम्र 60 वर्ष है और वह आज सुबह पांच बजे घर से बाहर शौच के लिए गई थीं। घटना के बाद से वन विभाग अलर्ट पर हैं और लगातार मुनादी कराई जा रही है कि अकेले वन क्षेत्रों में प्रवेश न, करें घरों से बाहर अकेले न जाएं।
जानकारी के मुताबिक, हाथी ने महिला को कुचल दिया। जिसके बाद ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को डोंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया। डौंडी वन विभाग की टीम दंतैल हाथी के क्षेत्र में होने की सूचना पहले ही दे चुकी है। वन विभाग व पुलिस मामले की जांच में जुटी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बालोद जिले मे अबतक हाथियों के उत्पात से लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
जगदलपुर : डेंगू दिवस के अवसर पर डेंगू से बचाव के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
16 May, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जगदलपुर में डेंगू के रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। कलेक्टर विजय दयाराम के ने रैली को दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कलेक्टर ने नेतृत्व में निकली यह रैली गुरु नानक चौक, संजय बाजार, पनामा चौक, हाता ग्राउंड, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक होते हुए वापस दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण पहुंची। कलेक्टर विजय ने इस अवसर पर कहा कि डेंगू के रोकथाम का सबसे अच्छा उपाय है कि इसको फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को पनपने ही न दिया जाए। डेंगू लार्वा यदि नहीं पनपेंगे, तो कोई इस रोग का शिकार भी नहीं होगा।उन्होंने कहा कि कई दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद अभी कड़ी धूप खिल रही है, जो डेंगू सहित अन्य कीटों के प्रसार के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को ठहरे हुए पानी को फेंकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कूलर, गमले और टायरों में रखे पानी में डेंगू मच्छरों के लार्वा आसानी से पनपते हैं, इसलिए इनमें रखे पानी को समय समय पर फेंकना जरूरी है।
शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर समेत 4 दिन की और बढ़ी रिमांड, आज होगी सुनवाई....
16 May, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में ईडी चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात ये है कि प्रदेश में अभी 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। कारोबारी अनवर ढेबर समेत त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन, नितेश पुरोहित और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरूणपति त्रिपाठी ईडी 4 दिन की रिमांड पर और रखेगी। ईडी ने कोर्ट में 10 दिन रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 4 दिन रिमांड की अनुमति दी है। अब कारोबारी 19 मई तक रिमांड पर रहेंगे।
कारोबारी अनवर ढेबर का कल 16 मई को सु्प्रीम कोर्ट दिल्ली में मामले में सुनवाई होगी। इसके बाद भी उन्हें राहत मिलेगी या नहीं इसे लेकर ईडी बेसब्री से इंतजार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एक IAS,उनके बेटे और दो होटल व्यवसाई लंबे समय से पूछताछ की। उसके बाद उन्हें घर जाने दे दिया गया। वहीं उन्हें आदेश दिया है कि ईडी के बुलाने से उन्हें मौजूद होना पड़ेगा।
तीन अवैध तरीकों से एकत्र की गई शराब से रकम
एजेंसी की ओर से आवेदन में कहा गया है कि, सिंडिकेट ने छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री से तीन अलग-अलग तरीकों से अवैध धन एकत्र किया। इनमें राज्य में इसकी बिक्री के लिए शराब आपूर्तिकर्ताओं से वसूला गया अवैध कमीशन, राज्य की ओर से संचालित दुकानों से ऑफ-द-रिकॉर्ड बेहिसाब देशी शराब की बिक्री और राज्य में डिस्टिलरों को संचालित करने की अनुमति देने के लिए भुगतान किया गया वार्षिक कमीशन शामिल है। राज्य में आबाकरी नीति 2017 को संशाधित किया गया।
अवैध शराब बेचने डुप्लीकेट होलोग्राम और बोतलों का इस्तेमाल हुआ
ईडी ने दावा किया कि बेहिसाब अवैध शराब बनाने और बेचने की और भी कुटिल योजना बनाई गई। सरकारी दुकानों से बेहिसाब शराब की बिक्री की जा रही थी। डुप्लीकेट होलोग्राम और बोतलों का इस्तेमाल किया गया। राज्य के गोदामों को दरकिनार कर शराब सीधे डिस्टिलर से दुकानों तक पहुंचाई जाती थी। आबकारी अधिकारी इसमें शामिल थे। पूरी बिक्री नकद में की गई। कोई आयकर और कोई उत्पाद शुल्क आदि का भुगतान नहीं किया गया था। पूरी बिक्री किताबों से दूर थी।
डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने नकस्ल इलाके में रहकर जीता लोगों का दिल....
16 May, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | 'डॉक्टर अभिषेक पल्लव को तो पक्का जानते होंगे, सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय है।' कुछ इस तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईपीएस ऑफिसर अभिषेक पल्लव की तारीफ की थी। हमेशा सौम्य तरीके से बातचीत करने वाले अभिषेक पल्लव ने बस्तर और दंतेवाड़ा जैसे इलाकों में रहकर लोगों का दिल जीत लिया है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसपी पद पर तैनात अभिषेक पहले डॉक्टर थे। कई नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले अभिषेक की डॉक्टर से आईपीएस अधिकारी बनने की जर्नी कैसी रही, आइये डालते है उनकी सक्सेस स्टोरी पर एक नजर।
डॉक्टर से आईपीएस बनने की जर्नी
बिहार के बेगुसराय जिले के रहने वाले आईपीएस अभिषेक पल्लव का जन्म 2 सितंबर, 1982 को हुआ था। वर्ष 2009 में उन्होंने एम्स से अपनी एमडी की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद साल 2012 में UPSC में सिविल सेव परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बने। पिता के आर्मी में होने के कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल में हुई। अभिषेक का बचपन से ही आईपीएस अधिकारी बनने का सपना था, जोकि पूरा भी हुआ।
पहली पोस्टिंग दंतेवाड़ा
अभिषेक पल्लव की पहली पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एडिशनल एसपी एंटी नक्सल ऑपरेशन के रूप में हुई। तीन साल तक यहां काम करने के बाद वह कोंडागांव के एसपी बने। यहां उन्होंने लगभग एक साल तक काम किया फिर दंतेवाड़ा में एसपी के पद पर काबिज हुए।
पत्नी के साथ लगाते है मेडिकल कैंप
IPS अभिषेक पल्लव की पत्नी यशा पल्लव भी स्किन की डॉक्टर है। 2016 से दोनों पति-पत्नी स्थानीय लोगों के लिए सुदूर नक्सली हिंसा प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप लगाते हैं। दोनों ने मिलकर अब तक सैकड़ों मेडिकल केंप लगाए हैं। इसमें स्वास्थ्य समस्याओं से लेकर एंबुलेंस के व्यवस्था की भी सुविधा दी जाती है। उनके कामों की काफी चर्चा होती है क्योंकि गांव में अगर कोई व्यक्ति किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित होता है और उन्हें भी इसका पता चल जाता है तो वे उससे मिलने वहां जरूर जाते हैं।
यूरोपियन संघ राज्य साझेदारी कार्यक्रम संचालन समिति की बैठक सम्पन्न
15 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में यूरोपियन संघ राज्य साझेदारी कार्यक्रम संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में इ.सी.एस.पी.पी अंतर्गत संचालित खातों में उपलब्ध राशि के बेहतर उपयोग के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले भी मौजूद थी।
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि यूरोपियन संघ राज्य साझेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित खातों में करीब 12 करोड़ 35 लाख 31 हजार रूपये से अधिक की राशि उपलब्ध है। बैठक में उपलब्ध राशि से प्रदेश में जन स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं संस्थाओं कें सुदृढ़ीकरण और पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविघालय रायपुर के माईकोबायलॉजी विभाग में जीनोम सिक्वेसिंग प्रयोगशाला पर राशि व्यय करने के संबंध में चर्चा हुई। इसी तरह से मानसिक रोग ग्रसित मरीजो के लिए समर्पित एम्बूलेंस सेवा जो उच्च स्तरीय संस्था में रेफरल मरीजो के इलाज के लिए उपयोग होगी। राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में बांड्रीवाल बनाने सहित शिक्षा एवं मायनर फारेस्ट और अन्य सुविधाओं पर व्यय करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। अधिकारियों को इस संबंध में शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा गया है। बैठक में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला. सामान्य प्रशासन के सचिव डी.डी सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव प्रसन्ना. आर , विशेष सचिव वित्त शीतल शाश्वत वर्मा, संचालक स्वास्थ्य भीम सिंह सहित वन विभाग, यूनीसेप, अनुजाति एवं जनजाति, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और राज्य योजना मंडल के अधिकारी शामिल हुये।
खमतराई रायपुर में 35 वां निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र शुरू
15 May, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ योग आयोग के नगर निगम क्षेत्र में नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को वीर शिवाजी वार्ड, शिवाजी गार्डन, खमतराई, रायपुर में 35 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य और छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। निःशुल्क नियमित योगाभ्यास का संचालन शिवाजी गार्डन में योग प्रशिक्षक जगेश्वरी सेन द्वारा प्रतिदिन सुबह 06 से 7.30 बजे तक किया जाएगा।
कार्यक्रम में 85 वर्षीय स्थानीय बुजुर्ग महिला ढेला दाई सहित अन्य बुजुर्ग महिलाओं को नियमित योगाभ्यास करने के लिए सम्मानित किया गया। योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने लोगों से स्वस्थ जीवन-शैली के लिए अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील की। इस दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद गोदावरी गज्जू साहू, एल्डरमैन रवि राव, योग साधकगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ में तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य तेजी से जारी
15 May, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ में तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2023 के दौरान अब तक 7 लाख 48 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है, जो लक्ष्य के 45 प्रतिशत के करीब है। ज्ञातव्य है कि राज्य में चालू वर्ष के दौरान 16 लाख 72 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता के संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वनांचल के आदिवासी-वनवासियों द्वारा तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य तेजी से जारी है।
प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ अनिल राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक संग्रहित मात्रा में से वनमण्डल बीजापुर में 38 हजार 579 मानक बोरा तथा सुकमा में 85 हजार 799 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण शामिल है। इसी तरह वनमण्डल दंतेवाड़ा में 15 हजार 630 मानक बोरा, जगदलपुर में 195 हजार 446 मानक बोरा, दक्षिण कोण्डागांव में 17 हजार 853 मानक बोरा तथा केशकाल में 24 हजार 577 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ है। वनमण्डल नारायणपुर में 17 हजार 369 मानक बोरा, पूर्व भानुप्रतापपुर में 39 हजार 663 मानक बोरा, पश्चिम भानुप्रतापपुर में 11 हजार 874 मानक बोरा, तथा कांकेर में 28 हजार 312 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हो चुका है।
इसी तरह वनमण्डल राजनांदगांव में 30 हजार 581 मानक बोरा, खैरागढ़ में 14 हजार 781 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ है। बालोद में 15 हजार 159 मानक बोरा, कवर्धा में 19 हजार 41 मानक बोरा, वनमण्डल धमतरी में 19 हजार 228 मानक बोरा, गरियाबंद में 73 हजार 537 मानक बोरा, महासमुंद 57 हजार 484 मानक बोरा तथा बलौदाबाजार 11 हजार 832 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है। वनमण्डल बिलासपुर में 12 हजार 580 मानक बोरा, मरवाही 3 हजार 16 मानक बोरा, जांजगीर-चांपा में 4 हजार 936 मानक बोरा, रायगढ़ में 38 हजार 908 मानक बोरा, धरमजयगढ़ में 56 हजार 177 मानक बोरा, कोरबा में 29 हजार 989 मानक बोरा तथा कटघोरा में 26 हजार 744 मानक बोरा का संग्रहण हुआ है। इसी तरह वनमण्डल जशपुर में 18 हजार 761 मानक बोरा, मनेन्द्रगढ़ 4 हजार 410 मानक बोरा और सरगुजा में 7 हजार 357 मानक बोरा, बलरामपुर में 1 हजार 519 मानक बोरा, सूरजपुर में 3 हजार 183 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हो चुका है।
सीएम भूपेश बघेल ने 72 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का किया लोकार्पण
15 May, 2023 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेशव्यापी मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार पहुंचे। इस दौरान भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के 128 करोड़ 54 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें कुल 56 करोड़ 18 लाख़ 97 हजार रूपए के 174 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 72 करोड़ 35 लाख 37 हजार रूपए के 36 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
सीएम ने इसी के साथ जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में जिला पंजीयक एवं मुख्यालय उप पंजीयक कार्यालय बलौदाबाजार के लिए 76.56 लाख, जनपद पंचायत भाटापारा के स्कूल शिक्षा के निर्माण के लिए 10 लाख रूपये, शिक्षा विभाग द्वारा वि.खं. भाटापारा के बोडतरा में शास. हाई स्कुल भवन के निर्माण के लिए 75.23 लाख और खेल मैदान में 5 लाख खर्च करने का ऐलान किया।
CM बघेल : BJP छत्तीसगढ़ में कराएगी ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई
15 May, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है। ईडी मामले कहा कि केन्द्र की ओर से पक्षपातपूर्वक कार्रवाई की जा रही है। अपनों पर रहम, गैरों पर सितम की तरह कार्रवाई हो रही है। पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा में विधानसभा चुनाव में सीटों के टारगेट के सवाल पर कहा कि अबकी बार 75 पार।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद बीजेपी नेता बौखलाए हुए हैं। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा कि जिस प्रकार से कोई जानवर घायल होने पर और ज्यादा हिंसक हो जाता है, ठीक उसी तरह बीजेपी कर्नाटक में हार के बाद बौखलाई हुई है। इस वजह छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ ईडी की कार्रवाई करवाएगी। जांजगीर चांपा के नवागढ़ में नशीली शराब पीने से हुई मौत पर कहा कि जांच कराएंगे इसमें जो भी व्यक्ति दोषी होगा । उस पर कार्रवाई की जाएगी
देशी शराब पीने से तीन लोगों की हुई मौत, मृतकों में एक सेना का जवान भी
15 May, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर चांपा जिले के रोगदा गांव में देसी शराब पीने से तीन लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक सेना का जवान भी है। दूसरा मृतक कोरबा के प्लांट में काम करता है। वहीं, तीसरा मृतक किसान है। तीनो एक ही गांव के रहने वाले हैं।तीनों सुबह सात बजे गांव से ही देशी शराब लेकर पीने लगे। जिसके बाद तीनों बेहोश होकर गिर गए। तीनों को उपचार के लिए नवागढ़ सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया है। पुलिस को सूचना दी गई है और मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार, आज सोमवार की सुबह शराब पीने के लिए नन्दलाल कश्यप जो कि इंडियन आर्मी में टेक्नीशियन के पद पर काम करता था। परस साहू जोकि किसान है और सतीश कश्यप कोरबा के प्लांट में काम करता है। तीनों गांव के एक व्यक्ति हरप्रसाद से देशी शराब खरीद कर पी रहे थे। जिसके कुछ देर बाद तीनों बेहोश होकर गिर पड़े, उन्हें उपचार के लिए नवागढ़ सीएचसी अस्पताल भेजा गया था। जहां डॉक्टर ने उपचार के दौरान तीनो को मृत घोषित किया है, परिजनों ने शराब में जहर मिले होने की आशंका जाहिर की है।
12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका, छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर होगी भर्ती
15 May, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘‘द’’ के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से योग्यता अनुसार भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोग की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर इसका विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
छात्रावास अधीक्षक पद पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 20 मई 2023 को दोपहर 12 बजे से 8 जून 2023 को रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 में पांच वर्ष की छूट होगी। उच्चतर आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के तहत छूट की पात्रता होगी।