छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
चोरों ने एक रात में तोड़े चार दुकानों के ताले, लाखों की चोरी को दिया अंजाम
15 May, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर में सोमवार की सुबह शहर के चार व्यापारियों के लिए बुरी सुबह आई। शहर में कुछ चोरों ने एक रात के अंदर ही चार दुकानों पर सेंध लगाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र व बोधघाट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि चांडक सुपर मार्ट, अमन मोबाइल, लक्ष्मी अन्न भंडार, एसएस ट्रेडर्स जैसे बड़े दुकानों में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद व्यापारी वहां पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें चोर दिखाई दिए हैं, जहां चोरों के द्वारा दुकान के गल्ले से पैसा निकलते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह बताना मुश्किल है कि अब तक कितने की चोरी हुई है। लेकिन चोरों ने बड़े ही चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया है। व्यापारियों ने बताया कि अमन मोबाईल के यहां से 2 आइफोन ले जाने की बात सामने आई है।
दर्दनाक सड़क हादसे में छह की मौत, कई घायल
15 May, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दर्दनाक हादसे में एक बच्चे और पांच महिलाओं की मौत से कोहराम मच गया है। हादसे में करीब 25 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, पलारी थाना इलाके में गोडा पुलिया के पास बीती रात को पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में एक बच्चे और पांच महिला समेत छह की मौत हो गई। जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार भेजा गया।
पिकअप में सवार सभी छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और जांच शुरू कर दी है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
सद्गुरू कबीर ने समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम किया - मुख्यमंत्री बघेल
14 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि संत कबीर ऐसे महान संत थे, जिन्होंने समाज में फैले सामाजिक आडम्बर व अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया और समाज को जागरूक कर एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि 650 वर्ष बीतने के बाद भी उनकी वाणी आज भी प्रासंगिक है। बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सेलूद के सद्गुरू कबीर आश्रम में आयोजित संत समागम को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सद्गुरू कबीर आश्रम में डोम निर्माण की घोषणा की।
सद्गुरू कबीर आश्रम सेलुद के संत समागम कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सद्गुरू कबीर प्रेम के अनुरागी थे। वे जाति, धर्म से परे मानव से मानव को जोड़ने और उन्हें एकसूत्र में बांधने का काम किया। संत कबीर की वाणी, दोहों के माध्यम से अनंत काल तक समाज के पथ प्रदर्शन करते रहेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी सन्तांे के बताए मार्ग पर चल कर शिक्षा, स्वास्थ व संस्कृति आदि क्षेत्रों में कार्य कर रही है। इससे पहले संत समागम में मुख्यमंत्री ने सद्गुरू कबीर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम स्थल मंे साहित्य वेदान्ताचार्य सुकृत साहेब शास्त्री, संचालक छोटे महन्त परमेश्वर दास साहेब, अध्यक्ष सन्त भूपत साहेब, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष अश्विनी साहू व अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
समाज के नवनिर्माण में ’नशा मुक्ति अभियान’ एक सराहनीय पहल - मुख्यमंत्री बघेल
14 May, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राजधानी रायपुर स्थित शान्ति सरोवर में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के तहत ’नशामुक्त छत्तीसगढ़ अभियान’ के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, गृह सचिव अरूण देव गौतम, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के डॉ. सचिन परब, डॉ. बनारसी लाल शाह, ब्रम्हकुमारी हेमलता, ऊषा बहन उपस्थित थी।
’नशामुक्त छत्तीसगढ़ अभियान’ का शुभारंभ
मुख्यमंत्री बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए ’नशा मुक्त भारत अभियान’ समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इस तारतम्य में चलाए जा रहे ’नशा मुक्त छत्तीसगढ़’ अभियान को सफल बनाने में हम सबकी महती भागीदारी हो।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नशे की शुरूआत आमतौर पर बाल्यकाल या युवावस्था से होती है। पहले शौक-शौक में पीना शुरू करते हैं, जो धीरे-धीरे आदत बन जाती है। यह जीवन में कड़वाहट घोल देता है। नशा एक बड़ी सामाजिक बुराई है, जो शारीरिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए काफी नुकसानदेह है। यह व्यक्ति, परिवार और समाज सभी पर दुष्प्रभाव डालता है। नशा मुक्ति के लिए सामाजिक एकजुटता से जागरूकता अभियान चलाना एक अच्छा विकल्प है।
मुख्यमंत्री बघेल ने समारोह में उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें मानवता की सेवा का नशा करना चाहिए क्योंकि इसका नशा सबसे बड़ा है। जिसके सामने हर नशा पीछे छूट जाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को नशामुक्त भारत अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं और शासन की ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू के तहत चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के लिए प्रदेश के सभी जिले के लिए अभियान यात्रियों के झण्डा कलश यात्रा का शुभारंभ भी किया।
प्रदेश के सभी जिलों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
14 May, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय के द्वारा राज्य के सभी जिले के मुख्यालयों एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन में प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, अधोसंरचना और सुविधाओं के विकास तथा खिलाड़ियो को प्रशिक्षण, प्रोत्साहन देने का कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार खेल प्रतिभाओं को तराशने और उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए विगत साढे़ चार वर्षों से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक और युवा महोत्सव जैसे प्रदेश स्तरीय वृहद आयोजन भी कर रही है।
खेल प्रशिक्षण शिविर के तहत जिलों में एन.आई.एस. प्रशिक्षक एवं पी.टी.आई. सब-जूनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों को व्हालीबाल, एथलेटिक, बास्केटबाल, हाकी, फुटबाल, बैडमिंटन, जूडो, कराते, कयाकिंग एण्ड कैनोइंग एवं कबड्डी इत्यादि विभिन्न खेलों की बारीकियां सिखा रहे हैं।
रायपुर संभाग के अंतर्गत रायपुर जिले में 17 मई से 15 जून तक, बलौदाबाजार जिले में 12 मई से 10 जून तक, महासमंुद जिले में 19 मई से 17 जून तक, गरियाबंद जिले में 17 मई से 15 जून तक, धमतरी जिले में 17 मई से 15 जून तक, बस्तर संभाग के अंतर्गत बस्तर जिले में 17 मई से 15 जून तक ,बीजापुर जिले में 01 मई से 30 मई तक, दंतेवाड़ा जिले में 12 मई से 10 जून तक, नारायणपुर जिले में 15 मई से 14 जून तक, कांकेर जिले में 15 मई से 13 जून तक, सुकमा जिले में 15 मई से 14 जून तक, कोण्डागांव जिले में 21 मई से 15 जून तक, सरगुजा संभाग के अंतर्गत सरगुजा जिले में 17 मई से 15 जून तक, बलरामपुर जिले में 20 मई से 15 जून तक, जशपुर जिले में 13 मई से 12 जून तक, सूरजपुर जिले में 16 मई से 14 जून तक, कोरिया जिले में 15 मई से 14 जून तक, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले में 14 मई से 13 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह बिलासपुर संभाग के अंतर्गत बिलासपुर जिले में 17 मई से 15 जून तक, मुंगेली जिले में 20 मई से 15 जून तक , कोरबा जिले में 16 मई से 15 जून तक , जांजगीर-चांपा जिले में 08 मई से 28 मई तक , सक्ती जिले में 01 मई से 21 मई तक, गौरेला-पेंण्ड्रा-मरवाही जिले में 18 मई से 15 जून तक, रायगढ़ जिले में 18 मई से 15 जून तक, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 17 मई से 15 जून तक, दुर्ग संभाग के अंतर्गत दुर्ग जिले में 13 मई से 02 जून तक, बालोद जिले में 15 मई से 14 जून तक, कबीरधाम जिले में 01 मई से 30 मई तक, बेमेतरा जिले मे 10 मई से 08 जून तक, राजनांदगांव जिले में 10 मई से 08 जून तक, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौंकी जिले में 15 मई से 14 जून तक और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 15 मई से 14 जून तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया जाएगा।
तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
14 May, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। इस घटना में तेंदूपत्ता पूरी तरह जलकर खाक हो गया, वहीं ट्रक भी जल गया।जानकारी के मुताबिक, गीदम थाना क्षेत्र के रोंजे गांव में शनिवार की देर रात तेंदूपत्ता से भरे में ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में करीब 380 बोरा तेंदूपत्ता लोड था। बता दें कि गीदम बारसूर मार्ग पर रोंजे गांव में वन विभाग द्वारा अस्थाई तेंदूपत्ता का गोदाम बनाया है। इस फड़ में बारसूर समिति और बड़े तमनार समिति का तेंदूपत्ता रखा हुआ है। यहीं पर तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आगजनी की वारदात सामने आई है।
ट्रक में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। फिलहाल आगजनी की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, नक्सली वारदात की आशंका को देखते हुए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में जब आग लगी, तब ड्राइवर ट्रक के अंदर ही सो रहा था। आग की लपटें उठती देख उसने समझदारी दिखाई और ट्रक को कुछ दूर ले जाकर गड्ढे में पलटा दिया।
ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के पोस्ट में हुआ इजाफा, अब 920 पदों पर होगी भर्ती
14 May, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आते ही लगातार भर्तियां खुल रही हैं। एक के बाद एक भर्ती के विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के CM भूपेश भूपेश बघेल ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए पदों की संख्या 366 से बढ़ाकर 920 कर दी गई है। अब प्रशिक्षण अधिकारियों के 920 पदों पर भर्ती की जाएगी। संचालक रोजगार प्रशिक्षण ने इस संबंध में संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है।
बताया जाता है कि जो अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इन पदों पर भर्ती छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की भर्ती की जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से इन पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भर्ती के संबंध में उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके बाद विभागों की ओर से भर्ती की प्रक्रिया तेजी से जारी है।
विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं, शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम एवं पदों का आरक्षण आदि का विस्तृत विवरण तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी http://vyapam.cgstate.gov.in पर विस्तृत विज्ञापन में देखे जा सकते हैं। रिक्त पदों की संख्या और ट्रेड एवं विषय में परिवर्तन किया जा सकता है।
SECL कुसमुंडा खदान में गोली चलने से मचा हड़कंप
14 May, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा | एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में आधी रात उस वक्त सनसनी फैल गई। जब केबल चोरी करने खदान के भीतर घुसे चोरों पर सुरक्षाकर्मियों ने गोली चला दी। फायरिंग के बाद मौके पर काम कर रहे ग्रामीणों ने काम बंद कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में एक बार फिर से गोली चलने की घटना ने सनसनी फैला दी है। हालांकि, पुलिस ने गोलीकांड की घटना से इनकार कर दिया है, लेकिन ग्रामीणों ने सुरक्षा एजेंसी त्रिपुरा रायफल्स द्वारा गोली चलाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि आधी रात खदान में कुछ चोर केबल की चोरी करने पहुंचे हुए थे जिन पर गोली चला दी गई। खदान में गोली चलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने काम बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा थाना और सर्वमंगला पुलिस चौकी के प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।
गांजे के शक में तलाशी लेने पर पैकेट में निकला 21 किलो सोना
14 May, 2023 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड से एक बस से 21 किलो 700 ग्राम सोना जब्त कर लिया, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सात पैकेटों में भरकर इस सोने को कूरियर के माध्यम से दुर्ग बस स्टैंड से अन्य राज्यों में ले जाया जा रहा था। सोने के दस्तावेज सही पाए जाने पर पुलिस द्वारा उसे छोड़ दिया गया। जिसके कारण पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर शहर में दिनभर चर्चा बनी रही।
जानकारी के मुताबिक, इन पैकेटों में 13 करोड़ रुपयों का 21 किलो सोना सराफा व्यवसायियों के द्वारा भेजा जा रहा था। पुलिस ने इसके बाद सराफा व्यवसायियों को बुलाकर पूछताछ की। उनसे सोने से जुड़े दस्तावेज मांगे, जो सही निकले। जिसके बाद पुलिस ने सोने का नापतौल कराया गया। और उसके बाद जब्त किए गए सोने को व्यवसायियों के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर शहर में दिन भर चर्चा चलती रही।
कम हुई कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 45 मरीज
14 May, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना काफी धीमी होती जा रही है। पिछले कई दिनों में कोरोना मरीज में भारी गिरावट दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे में 45 नए कोरोना मरीज मिले है। वहीं, 2288 लोगों की सैंपल जांच हुई है। इस दौरान औसत दर्जे की दर 1.97 प्रतिशत रही।सबसे ज्यादा 8 नए मामले दुर्ग से सामने आए हैं, इसके अलावा रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार उन्हें मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर से 83 स्वस्थ रोगी होने के बाद जांच/रिकॉर्ड किए गए। आज नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में सक्रीय कोरोना पाने की तादाद 445 रह गए।
रायपुर विमानतल में जल्द शुरू हो अंतरराष्ट्रीय उड़ान - सांसद सुनील सोनी
14 May, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। आने वाले दिनों में प्रदेश के हवाई यात्रियों को रायपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सौगात जल्द मिल सकती है। इसके लिए विमानतल में आवश्यक इमीटेशन आफिस व कस्टम के लिए बैठक भी होगी। स्वामी विवेकानंद विमानतल में जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होना चाहिए, इसके लिए जो भी जरूरी है उसका उपाय करना चाहिए। सबसे पहले यह देखा जाए कि रायपुर से कौन से देशों के लिए मांग ज्यादा है और अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने में क्या जरूरी है। यह बातें सांसद सुनील सोनी ने एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में कहा।इसके साथ ही सांसद सुनील सोनी ने कहा कि विमानतल में पार्किंग संचालक की शिकायत काफी आ रही है और ऐसे में उसे पंद्रह दिन का नोटिस दिया जाए। अगर नोटिस देने के बाद भी उसने काम में सुधार नहीं किया तो तत्काल ही उसका ठेका रद किया जाए। इस बैठक में विमानतल के निदेशक प्रवीण जैन सहित विमानतल सलाहकार समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
भिलाई में BCCI ने किया फैन पार्क का आयोजन, लोगों ने देखा लाइव मैच
14 May, 2023 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
IPL के मैच भले ही भिलाई में न हो, लेकिन सोमवार को यहां के क्रिकेट प्रेमियों ने स्टेडियम में बैठकर जरूर मैच देखा। ये संभव हुआ BCCI के फैन पार्क आयोजन से। यहां शनिवार शाम को 4-5 हजार लोगों की भीड़ पहुंची। लोगों ने बिग स्क्रीन में स्टेडियम की तरह के माहौल के बीच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ और डेल्ही कैपिटल्स वर्सेस पंजाब के मैच का लुत्फ उठाया।दरअसल BCCI ने भिलाई के सिविक सेंटर एरिया में जयंती स्टेडियम के पास स्थित दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड में 13 और 14 मई को फैंस पार्क का आयोजन किया है। इस तरह का भिलाई में यह दूसरा आयोजन है। यहां क्रिकेट प्रेमी निशुल्क एंट्री लेकर खाने-पीने का आनंद लेते हुए मैदान में बैठकर IPL का आनंद ले सकते हैं।
भीषण गर्मी व उमस शुरू, जानिए कब से बदल सकता है मौसम का मिजाज
14 May, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रदेश में अब भीषण गर्मी व उमस शुरू हो गई है। दोपहर की तेज धूप झुलसाने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में तीन डिग्री तापमान और बढ़ने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रविवार को भी मौसम में गर्मी रहेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गर्मी से अभी किसी भी प्रकार से राहत के आसार नहीं है। 19 मई के बाद ही मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है।
मई माह में पहले हफ्ते में बारिश हुई थी। इस कारण गर्मी का एहसास नहीं हो रहा था। अब मौसम खुलने के बाद गर्मी का एहसास होने लगा है। दोपहर की चिलचिलाती धूप अब चुभने लगी है और गर्म हवाओं की वजह से उमस में भी बढ़ोतरी होने लगी है। चक्रवात हुआ कमजोर चक्रवात कमजोर पड़ते ही मौसम में एक बार फिर बदलाव का दौर शुरू हो चुका है। अधिकतम तापमान में वृद्धि जारी है। मई माह का दूसरा पखवाड़े बेहद गर्म भरा हो सकता है।
शनिवार को रायपुर सहित प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। दोपहर की तपिश अब काफी बढ़ गई है और गर्मी लगातार बढ़ने लगी है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब आने वाले चार से पांच दिन तपिश और बढ़ेगी। गर्मी से किसी भी प्रकार से राहत के आसार नहीं है। इन दिनों उत्तर पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं के कारण उमस में और बढ़ोतरी हुई है।
मुख्यमंत्री से राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह के प्रतिनिधि मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात
13 May, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह 1282 के प्रतिनिधि मण्डल ने महासभा की केन्द्रीय महिला अध्यक्ष वंदना राजपूत के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को रायपुर कोटा स्थित राजपूत छात्रावास भवन में 14 मई को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित किए जा रहे प्रदेश स्तरीय महिला एवं युवती सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधि मण्डल को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल में उप समिति रायपुर की अध्यक्ष हेमकांता गौतम सहित ज्योति राजपूत, रितु राजपूत, संगीता ठाकुर और श्री भावेश ठाकुर शामिल थे।
खेत में सो रहे ग्रामीण की अज्ञात हमलावरों ने की हत्या
13 May, 2023 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बुदेली में अज्ञात हमलावरों ने खेत में सो रहे ग्रामीण की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अज्ञात है। मृतक कन्हैया महावीर तथा उसका बड़ा भाई ईश्वर महवीर रोजाना खेत में फसल लगे होने के के कारण लाड़ी में रखवारी करने सोने आते थे।शुक्रवार रात गांव में विवाह कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें मृतक का बड़ा भाई शामिल होने गया था। मृतक खेत में अकेला था।
मृतक का बड़ा भाई शादी कार्यक्रम से खेत में लौटा तब देखा कि उसका भाई कन्हैया घायल अवस्था में खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।मृतक के भाई ने गंभीर रूप से घायल कन्हैया को पानी पिलाया और मोबाइल नहीं होने के कारण घटना की सूचना स्वजनों को देने चला गया। गांव के कोटवार व सरपंच घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। अज्ञात हमलावरों ने हत्या को अंजाम दिया है। हत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस हत्या की जांच कर रही है।