छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज...
3 Jul, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मानसून की बारिश के बाद जून का कोटा लगभग पूरा हो गया है। वहीं, पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है, इसकी वजह से लोगों को अब फिर से धूप की तपिश के साथ गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि दिनभर बादलों की आंख-मिचौली की वजह से लोगों को तेज धूप से काफी राहत मिल रही है।
इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को रायपुर में बादल आंशिक रूप से छाए रहेंगे और शाम या रात तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं, जबकि दो दिनों के बाद फिर से सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है और प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।
दो दिनों तक अधिकतम तापमान में नहीं होगा कोई विशेष बदलाव
साथ ही सिस्टम के सक्रिय होने से पहले तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। जबकि मंगलवार शाम से सिस्टम के सक्रिय होने के बाद फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना है। वहीं, रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस सारंगढ़ में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस कबीरधाम में दर्ज किया गया।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में दो सिस्टम चल रहा है। जिसमें एक मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल बीकानेर, दौसा, ग्वालियर, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर और पूर्वोत्तर की ओर बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में स्थित है। इसकी वजह से सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
दो दिनों के बाद अनेक स्थानों पर होगी बारिश
माैसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के बाद प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात होने की भी संभावना है।
ऐसा रहेगा आज का तापमान
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 34.0 27.0
बिलासपुर 35.6 27.2
दुर्ग 32.8 26.4
राजनांदगांव 35.0 26.6
जगदलपुर 34.4 25.5
छत्तीसगढ़ में शाह की सक्रियता पर लखमा ने कसा तंज...
3 Jul, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोबारा छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। अमित शाह के 13 दिनों में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर शाह की सक्रियता पर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसा है।
मंत्री लखमा ने अमित शाह के प्रदेश दौरे को लेकर तीखा हमला बोलते हुए कहा, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग बली ने अमित शाह को लात मार दिया। अब भगवान भी उनके साथ नहीं है तो जनता कहां से उनके साथ होगी।
कांग्रेस में शामिल हुए सुकमा के 30 आदिवासी
कवासी लखमा ने उस वक्त यह बयान दिया जब सुकमा के 30 आदिवासी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। ये सभी आदिवासी गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं। इन सभी लोगों ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा के सामने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पखवाड़ेभर के भीतर दूसरी बार प्रदेश दौरे पर आएंगे। शाह का पांच और छह जुलाई को रायपुर में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद छह जुलाई की शाम को वापस चले जाएंगे।
बतादें कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव होना है। जिसके चलते सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी साल होने की वजह से राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी तेज हो गया है।
सटोरियों के खिलाफ जांच में पुलिस को मिली बड़ी जानकारी....
3 Jul, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। आनलाइन सट्टा एप महादेव से जुड़े बड़े सटोरियों के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस की जांच में राजफाश हुआ कि सटोरियों ने 17 बैंक खातों से 30 करोड़ रुपये के लेनदेन किए हैं।पुलिस ने इन खातों से नौ लाख रुपए से अधिक रकम को डेबिट होल्ड कराया है। पुलिस टीम अभी और बैंक खातों को खंगाल रही है। सट्टा एप गिरोह का करोड़ों का हिसाब-किताब रखने वाले कुलविंदर सिंह समेत बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले 13 आरोपितों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
सटोरियों के खिलाफ जांच में पुलिस ने किया बड़ा राजफाश
एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि कुलविंदर सिंह ने प्रसून्न द्विवेदी, युवराज साहू के माध्यम से कौशल साहू और अन्य व्यक्तियों को झांसे में लेकर उनका बैंक खाता खुलवाकर, बिना जानकारी के करोड़ों का लेनदेन कर रहे थे। इन खातों से लिंक सभी मोबाइल नंबरों को डी-एक्टिवेट कराने संबंधित टेलिकाम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को पत्र लिखा गया है।
दरअसल साहूपारा, डंगनिया निवासी मजदूर कौशल साहू ने खमतराई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मित्र युवराज साहू ने मार्च 2023 को बताया था कि उरकुरा निवासी परिचित के प्रसून्न द्विवेदी को कुछ आवश्यक कार्यो से बैंक खाता चाहिए, जो कुछ दिन बैंक खाता को उपयोग करने के बाद वापस कर देगा।युवराज के साथ कौशल ने प्रसून्न द्विवेदी से मुलाकात की।
झांसे में लेकर बैंक खाते का किया गलत इस्तेमाल
प्रसून्न द्विवेदी ने बताया कि उसे निजी आवश्यक लेनदेन करने कुछ दिन के लिए उसका बैंक खाता चाहिए जो लेन-देन होने के बाद उसका खाता वापस कर देगा। बैंक खाते का वह गलत उपयोग नहीं करेगा। कौशल, युवराज ने भरोसा कर 22 मार्च 2023 को युवराज साहू के साथ कबीर नगर स्थित कैनरा बैंक में जाकर अपना खाता खुलवाया और बैंक खाते का पासबुक, एटीएम कार्ड प्रसून्न द्विवेदी को दे दिया।
उसके बाद से प्रसून्न द्विवेदी खाते का उपयोग करता आ रहा था। कुछ दिनों बाद कौशल साहू बैंक जाकर अपना खाता चेक किया तो मैनेजर ने बताया कि उसके खाते में बहुत अधिक पैसों का लेन-देन होने से खाता को ब्लाक कर दिया गया है। संदेह होने पर कौशल ने प्रसून्न द्विवेदी से संपर्क कर खाते में हुए लेन-देन के बारे में पूछा तो वह टाल-मटोल करने लगा।
बाद में पता चला कि प्रसून्न द्विवेदी ने कई अन्य लोगों के भी बैंक खाता को रखकर उसका गलत उपयोग कर रहा है। कौशल की शिकायत पर पुलिस ने प्रसून्न द्विवेदी, युवराज साहू के खिलाफ चार सौ बीसी और छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का केस दर्ज किया। पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए 14 आरोपितों के कब्जे से छह पास बुक, 13 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, नकदी तीन हजार रुपए बरामद किया।
रायपुर, नागपुर, अहमदाबाद, मुंबई के बैंक खातों से करोड़ों का लेनदेन
गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ में दो नए समेत 17 बैंक खातों की जानकारी सामने आई।ये खाते रायपुर सहित नागपुर, अहमदाबाद, मुंबई आदि स्थानों के थे। इन सभी बैंक खातों का छह महीने का लेनदेन का विवरण निकालने पर साफ हुआ कि एकल खाते में ही करोड़ों के लेन-देन हुए हैं। वहीं सभी बैंक खातों में लगभग 30 करोड़ से अधिक राशि का लेन-देन हिसाब-किताब सामने आया। इन खातों से अन्य खातों में स्थानांतरित हुई रकम के बारे में जानकारी ली जा रही है।साथ ही पैसे प्राप्त करने वाले खातों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
छत्तीसगढ़ के 45000 संविदा कर्मचारी आज से हड़ताल पर....
3 Jul, 2023 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी तीन जुलाई से निश्चितकालीन आंदोलन की शुरूआत करेंगे। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले होने वाले इस आंदोलन में राज्यभर के 45 हजार संविदा कर्मचारियों के शामिल होने की संभावना है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कौशलेंद्र तिवारी व प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर ने बताया कि तीन से नौ जुलाई तक सभी विभागों के संविदा कर्मचारी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे, वहीं 10 जुलाई से राजधानी में राज्य स्तरीय आंदोलन होगा।
अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने जन घोषणा-पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा की थी। इस अनिश्चितकालीन आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा सहित पंचायत विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व अन्य विभाग के संविदा कर्मचारी शामिल होंगे। संविदा कर्मचारी बीते साढ़े चार वर्ष से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है।
इन विभागों में सबसे ज्यादा संविदा कर्मचारी
महासंघ के पदाधिकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग में 15000 संविदा कर्मचारी कार्यरत है। इसके बाद पंचायत विभाग में 5000, स्कूल, उच्च शिक्षा, कृषि आदि विभागों में संविदा अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं। अनिश्चितकालीन आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं में विपरीत असर पड़ने की आशंका है। पदाधिकारियों ने बताया कि आंदोलन के संदर्भ में 26 जुलाई को राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया है।
साहू समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान: भूपेश बघेल
2 Jul, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के द्वारा आयोजित अर्जुन सदन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समाज के नवनिर्मित भवन अर्जुन सदन का लोकार्पण किया और साहू समाज को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्यमी रहा है। साथ ही दान के मामले मे अग्रणी रहता है। इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सपना हमारे पुरखों ने देखा था आज पूरा होता नजर आ रहा है। आज हमारे स्वाभिमान और आत्म गौरव की झलक सभी के चेहरों में दिखाई दे रही है। आज समाज का जो वर्तमान स्वरूप दिख रहा है। इसके निर्माण में हमारे बड़े पुरखों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए हमारे पुरखों को सदैव स्मरण करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बघेल ने कहा कि प्रत्येक समाज में विवाह आयोजनों के लिए भवन और जमीन की आवश्यकता होती है। होटल या विवाह भवन में आयोजन करने पर खर्च होता है। समाज द्वारा अपनी तरफ से हर संभव योगदान दिया जाता है। इसलिए समाज के आवश्यकता को देखते हुए हमारी सरकार ने प्रत्येक समाज को 10 प्रतिशत राशि पर जमीन आबंटित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान हर जगह विभिन्न समाजों द्वारा जमीन भवन के लिए सहयोग के लिए मांग की गई तब उसी परिपेक्ष्य में उनके लिए सहयोग करने की घोषणा की गई। अब उनमें से कुछ समाजों को जमीन आबंटित हो रहा है, तो कुछ का भवन बनने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। किन्ही-किन्ही समाज का भवन पूर्णता की ओर भी होगा। सामाजिक भवन बन जाने से सभी समाजों को विवाह तथा अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए सहयोग मिलेगा।
बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने चाहे गौठान हो या समाज के लिए जमीन आरक्षित करने की शुरूआत की। अन्य राज्यों में जनसंख्या के अनुपात में जमीन कम है मगर छत्तीसगढ़ में यह स्थिति नही है। हमारे प्रदेश में आनुपातिक रूप से जमीन की उपलब्धता अच्छी है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ पहला राज्य हैं, जिसने इतनी वृहद रूप में सभी समाज के लिए भवन और जमीन के लिए सहयोग देने की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने गांव किसानों और शिल्पियों को आर्थिक रूप से समृद्ध किया है। और साथ ही परंपरागत व्यवसायों को जीवित और मजबूत करने का काम किया है। इस अवसर पर लोकनिर्माण एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने भी संबोधन दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दूबे सहित साहू समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
शिक्षा एकमात्र माध्यम जिससे व्यक्ति का विकास संभव हैः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
2 Jul, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, हम अपनी संस्कृति को सहेजते हुए और परंपराओं का सम्मान करते हुए आगे बढ़ रहे हैं और शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जिससे व्यक्ति का विकास संभव है। ये बातें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने जिस आंदोलन की शुरूआत की थी हमें आज उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए आवाज उठायी थी और इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ के कालेजों में पुरूषों से ज्यादा संख्या महिला विद्यार्थियों की है।
महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती
मुख्यमंत्री ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती और आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर स्वामी दयानंद सरस्वती जी और तुलाराम आर्य परगनिहा जी को नमन करते हुए ज्ञान ज्योति पर्व मनाने के लिए सभी को बधाई दी। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में आर्य समाज के संस्थापक और महान दानवीर तुलाराम आर्य परगनिहा जी के प्राकट्य दिवस पर उनका स्मरण करते कहा कि श्रद्धेय तुलाराम आर्य जी ने छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर समाज सुधार की दिशा में सराहनीय प्रयास किए हैं हम उन्हें उनकी दानशीलता के लिए भी याद करते हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज के विकास की प्रक्रिया बहुत लंबी और बहुत जटिल होती है और एक उन्नत समाज को आकार लेने में सदियां लग जाती हैं। नये विचारों की स्थापना और पुराने विचारों के संशोधन-परिमार्जन से ही समाज प्रगतिशील होता है, उसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमारा भारतीय समाज एक प्रगतिशील समाज है क्योंकि हमने हमेशा ही नये विचारों का स्वागत किया है। हम जिसे सनातन परंपरा कहते हैं, वह अनादि-काल से चली आ रही है, वह अनंतकाल तक चलती रहेगी।
प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व में शामिल होने के लिए दिल्ली से आए स्वामी आर्यवेश ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि गौठान योजना शुरू करके राज्य में न सिर्फ मवेशियों का संरक्षण किया जा रहा है बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। स्वामी आर्यवेश ने कहा कि राम वन गमन पथ योजना को आकार देकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक अमिट कार्य किया है।
इस मौके पर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री आर एन वर्मा, आर्य समाज से स्वामी श्री आर्यवेश, छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य समाज के अध्यक्ष आचार्य श्री अंशुदेव, मंत्री श्री भुवनेश साहू समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा व बस्तर संभाग में होगी वर्षा....
2 Jul, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़़ में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश पर ब्रेक लग गया है और अब अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। साथ ही उमस में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से रविवार को बस्तर व सरगुजा संभाग में बारिश की संभावना है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में दो डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा
शनिवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी हुई। रायपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां का अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों में ही एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब मंगलवार चार जुलाई से ही प्रदेश में वर्षा के आसार बने हुए है। जून में हुई वर्षा की कमी की भरपाई जुलाई में पूरी होने की उम्मीद है।
इन क्षेत्रों में हुई वर्षा
सोनहत-ओड़गी 3 सेमी, जशपुरनगर 2 सेमी, जनकपुर 1 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की बुंदाबांदी हुई।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से मणिपुर तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।रविवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका.....
2 Jul, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। स्थानीय बेराेजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा तीन जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक इस जाब फेयर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से एग्रोविट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा एग्रीकल्चर एवं अन्य संकाय में स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती एरिया सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग डेवलपमेंट आफिसर, फील्ड इत्यादि पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 400 से अधिक पद शामिल हैं। विभिन्न अनुभव के आधार पर होने वाले पदों का वेतन 10 हजार से 18 हजार प्रतिमाह होगा।
चुनावी साल में सात जुलाई को पीएम मोदी की रायपुर में सभा...
2 Jul, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। इसके पहले राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई को बड़ी सभा होने जा रही है। इस सभा में प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की करीब दो लाख भीड़ जुटाने की रणनीति बनाई जा रही है।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में नेताओं ने की प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी
साइंस कालेज में सुबह 10 बजे से सभा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसे लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने बैठक लेकर रणनीति तय की है। बैठक में मोदी के रायपुर दौरे को लेकर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों की माने तो सभा में एक बड़ी भीड़ लाने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को मिली है।
सुबह पहुंच जाएंगे प्रधानमंत्री
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 9.45 रायपुर पहुंचेंगे। यहां वह एक विकास कार्य के लिए भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर सकते हैं। इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में महीने से जो प्रदेश में संपर्क अभियान के कार्यक्रम हुए हैं, उसमें सफलता के बाद प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा तो उत्साह बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, कलेक्टर समेत जिला प्रशासन के अधिकारी साइंस कालेज ग्राउंड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ट्रैफिक सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की।
सात जुलाई से रायपुर से नवा रायपुर के बीच दौड़ेगी मेमू ट्रेन...
2 Jul, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। आठ साल के इंतजार के बाद यात्रियों को नई सुविधा मिलने जा रही है। रायपुर से नवा रायपुर के बीच सात जुलाई से मेमू ट्रेन दौड़ने लगेगी। दरअसल, छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए रेलवे मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है।
आठ साल का इंतजार खत्म, राजधानीवासियों को मिलेगी नई सुविधा
अधिकारियों के मुताबिक मेमू ट्रेन सबसे पहले मंदिरहसौद और केंद्री के लिए रवाना होगी। शेष स्टेशनों पर फिलहाल इसलिए नहीं रुकेगी, क्योंकि अटल नगर, उद्योग नगर, सीबीडी और मुक्तांगन का प्लेटफार्म अब तक नहीं बन पाया है। इन चारों स्टेशनों का प्लेटफार्म बनने के बाद रेलवे यहां पर ट्रेन रोकेगा। केंद्री स्टेशन से यात्री उतरकर राजधानीवासी मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय सहित अन्य जगह आसानी से आ जा सकेंगे। रेलवे की कमर्शियल टीम ने यात्रियों की आवाजाही के सर्वे का काम पिछले दिनों ही पूरा किया है।
रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सहज, सस्ता और आधुनिक आवागमन साधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने नवा रायपुर, अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रस्ताव बजट में रखा था।इस सेवा के शुरू होने से लाखों आबादी को नवा रायपुर से रायपुर और दुर्ग तक मेट्रों ट्रेन में आने-जाने की सुविधा मिलेगी।
फिलहाल रायपुर से नवा रायपुर तक मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा। मंदिर हसौद से नवा रायपुर तक कुल 21 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। रेलवे ने इस लाइन 250-250 मीटर के लंबा रेल पैच बिछाया गया है। इसमें ज्वाइंट कम है, जिससे यात्रियों को धक्के नहीं लगेंगे। ट्रैक की जांच करने के लिए फरवरी महीने में नवा रायपुर से मंदिरहसौद के बीच 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन चलाकर ट्रैक की जांच की गई थी। जांच में ट्रैक सही पाए जाने पर टीम ने ट्रेन चलाने की अनुमति दी।
चार मिनी स्टेशन
नवा रायपुर से होकर ट्रेनें मंदिर हसौद मुख्य स्टेशन से चलेंगी, जिसका पहला स्टेशन डेढ़ किमी दूर अटलनगर में है,बाकी उद्योग नगर, सीबीडी और मेला स्थल के पास स्टेशन बनाया गया है।इन स्टेशनों में यात्रियों को खानपान, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय से लेकर सभी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।
रायपुर में आर्य समाज के महासम्मेलन में शामिल होंगे सीएम बघेल.....
2 Jul, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो जुलाई को रायपुर एवं पाटन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री राजधानी में दो जुलाई को सुबह 11.10 बजे से शहीद स्मारक भवन में आर्य समाज के प्रांतीय महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व कार्यक्रम में तथा दोपहर 12.10 बजे से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के टिकरापारा स्थित भामाशाह साहू छात्रावास परिसर में नवनिर्मित अर्जुन सदन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपरान्ह 3.10 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से वे हेलीकाप्टर से दुर्ग जिले के पाटन जाएंगे और वहां छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के सामाजिक सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पाटन से हेलीकाप्टर से शाम 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।
सीएम बघेल ने बौद्ध धर्म गुरू दलाईलामा को दिया छत्तीसगढ़ आने का न्यौता....
2 Jul, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने आज धर्मशाला पहुंचकर दलाई लामा से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया। जग्गी ने इस मौके पर दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में शामिल होने किया आमंत्रित
धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट के दौरान सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जग्गी ने मुख्यमंत्री बघेल की बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज में स्थापित करने की मंशा से अवगत कराया। जग्गी ने दलाई लामा को बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में आमंत्रित किया है।
सिरपुर का ऐतिहासिक महत्व
बतादें कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सिरपुर अपनी ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्ता के कारण आकर्षण का केंद्र हैं। यह पांचवी से आठवीं शताब्दी के मध्य दक्षिण कोसल की राजधानी थी। यह स्थल पवित्र महानदी के किनारे पर बसा हुआ हैं। सिरपुर में सांस्कृतिक एंव वास्तुकौशल की कला का अनुपम संग्रह हैं। पुरातन काल (सोमवंशी राजाओ का काल) में सिरपुर को `श्रीपुर` के नाम से जाना जाता था तथा यह दक्षिण कोसल की राजधानी थी भारतीय इतिहास में सिरपुर अपने धार्मिक मान्यताओ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के कारण आकर्षण का केन्द्र था।
आज से घर बैठे मिलेगी 25 सेवाओं की डिलीवरी
1 Jul, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | अब आपको किसी भी प्रमाण पत्र के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। सरकारी कार्यालयों के भी चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे ही आपको सारी सुविधाएं मिलेगी, वो भी सिर्फ एक क्लिक पर। छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों को घर बैठे विभिन्न शासकीय दस्तावेज मितान के माध्यम से मिलेंगे। आज 1 जुलाई से कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलीवरी मिलेगी। मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित प्रदेश के समस्त नगर पालिका परिषदों में ये व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत आज 1 लाख वें हितग्राही को यहां प्रमाण पत्र दिया गया। थोड़े समय में ही इस योजना से लाभान्वित नागरिकों की संख्या काफी उत्साहजनक है। नवगठित जिलों के साथ-साथ विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट की मांग की जा रही थी। इन मांगों को देखते हुए आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तृतीय चरण में शामिल 30 एमएमयू का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अब तक 51 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। ये आंकड़े अपने आप में इस योजना की सफलता की कहानी कह रहे हैं।मुख्यमंत्री ने स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत एमएमयू को हरी झंडी दिखाई। सीएम ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांजगीर में नवनिर्मित खोखसा रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है।
पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित कीं है। ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी आय वर्ग के परिवारों के बच्चों के लिए अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना प्रारंभ की गई। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान संचालित करते हुए सभी के लिए अच्छा पोषण सुनिश्चित किया गया।
इस अभियान से बच्चों को कुपोषण से और महिलाओं को एनीमिया से मुक्ति मिल रही है। सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हाफ बिजली बिल योजना प्रारंभ की गई है। मोर बिजली एप के माध्यम से विद्युत-सेवाओं को आसान और सर्वसुलभ बनाया गया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पद्मश्री अजय मंडावी से की मुलाकात
1 Jul, 2023 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर शुक्रवार को कांकेर के नरहरदेव हाईस्कूल मैदान में होने वाली जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित अन्य नेता मंच पर मौजूद हैं। इससे पहले विशेष विमान से पहुंचे रक्षामंत्री सबसे पहले मुलाकात के लिए पद्मश्री अजय मंडावी के घर पहुंचे हैं। वहां पर उनसे चर्चा की। राजनाथ सिंह दूसरे बड़े भाजपा के नेता हैं, जो पद्मश्री सम्मानित व्यक्ति से मिलेंगे। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने दुर्ग में पद्मश्री गायिका उषा बारले के घर जाकर उनसे मुलाकात और चर्चा की थी।
राजनाथ सिंह दोपहर करीब 1.30 बजे दिल्ली से विशेष विमान में रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजभूषण अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करेंगे।नक्सल प्रभावित जिले में रक्षामंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती है। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के आसपास की सभी दुकाने बंद कराई गई हैं। इसके बाद वो शाम को रायपुर के लिए रवाना होंगे। वहां भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे और नेताओं से मुलाकात हो सकती है। रात को रायपुर में ही रुकेंगे।
रेलवे ट्रैक पर टायर से भरे ट्रक में लगी आग
1 Jul, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सक्ती जिले में सकरेली फाटक पार करने के दौरान रेलवे ट्रैक पर तार की चपेट में आने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में टायर भरा हुआ था जोकि ओवर लोड होने के कारण रेलवे के OHE तार के संपर्क में आ गया। तभी ट्रक में आग लग गई। किसी तरह से ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई है। आठ घंटे तक नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद रहा। वहीं रेलवे ट्रैक में ट्रेनों का आवागम बंद पड़ा हुआ था। रात 11.30 बजे के आस-पास यह हादसा हुआ है। यह घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार, शुक्रवार रात करीबन 11.30 बजे एक ट्रक जिसमें टायर भरा हुआ था, जोकि ओवरलोड था। सकरेली फाटक को पार करने के दौरान OHE तार की चपेट में आ गया और ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की लपटे तेजी से फैलने लगी और पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक चालक ने किसी तरह से ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई है। रेलवे ट्रैक के बीच आग लगने की वजह से ट्रेन सेवा बाधित रही। लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं नेशनल हाईवे सड़क पर 5 किलो मीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी।