छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़ : कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, कटेगी सैलरी आदेश जारी....
8 Jul, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल करने पर राज्य सरकार ने सख्ती दिखाई है। इस तरह से हड़ताल करना कर्मचारियों को भरी पड़ सकता है। इससे दफ्तरों में सन्नाटा फैल जाता है। कई काम ठप पड़ जाते हैं। इसे देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग की अपर सचिव अंशिका ऋषि पाण्डेय ने सभी विभागाध्यक्षों, संभाग आयुक्तों, कलेक्टर्स को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की निर्देश जारी किया है। इतना ही नहीं सैलरी से कटौती करने का भी आदेश जारी किया है। बता दें कि पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारी सामूहिक छुट्टी लेकर बीते दिन शुक्रवार को अपनी कई मांगों पर एक दिवसीय हड़ताल कर रहे थे। इससे प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा फैला रहा। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में ये पहली बार हुआ है कि 145 संगठन एक साथ मिलकर अपनी मांगों के लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
1 अगस्त से हड़ताल
प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारी की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता केंद्र के बराबर दिया जाए। पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया जिसमें केंद्र सरकार की तुलना करने पर राज्य सरकार अभी भी 4 प्रतिशत पीछे हैं। सरकारी कर्मचारियों ने 1 अगस्त से बेमियादी हड़ताल की चेतावनी दी है।
शासकीय कर्मचारियों 5 सूत्रीय मांग
1. कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के अनुसार, कर्मचारियों का वेतन वृद्धि 8, 16, 24 और 30 साल की सेवा में चार स्तरीय किया जाए। साथ ही अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
2. प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र के दिए गए तिथि के अनुसार महंगाई भत्ता दिया जाए।
3. छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर गठित पींगुआ समिति की रिपोर्ट और वेतन विसंगति दूर करने के लिए गठित अन्य समितियों की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।
4. ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दिलाने के लिए पहली नियुक्ति तिथि से कुल सेवा को जोड़ा जाए।
5. छठा वेतनमान के आधार पर मिलने वाले गृह भत्ते को सातवें वेतनमान के आधार पर केंद्रीय दर पर दिया जाए।
बिलासपुर : महेश गागड़ा ने बयान जारी कर लगाया आरोप, आदिवासी सरपंचों का हो रहा अपमान....
8 Jul, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर : पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत और सरपंचों के कार्य को क्षमता विहीन बताया। जबकि यह उनके अधिकारों का है। विधायक आदिवासी सरपंचों का अपमान कर रहे हैं। वहीं विधायक विक्रम मंडावी ने गागड़ा के आरोप को बेकार बताया है। अपने जारी बयान में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता महेश गागड़ा ने विधायक विक्रम मंडावी पर आरोप लगाते कहा है कि विधायक अपने चेहतों के माध्यम से काम कर मोटी रकम बनाने का काम कर रहे हैं। साथ ही एक भारतीय लोक सेवा के अधिकारी भी नियम प्रक्रिया के संरक्षण और संचालन के जिम्मेदार है। गागड़ा ने कहा कि बीजापुर में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। उन्होंने इसे नियम विरुद्ध जाकर कमीशन खाने का अभियान चलाना बताया है। उन्होंने कहा कि वे इसकी निंदा करते हैं।
पूर्व मंत्री गागड़ा ने आगे कहा है कि सूबे के मुखिया पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में पंचायतों को मजबूत और सशक्त हस्ताक्षर की बात करते हैं। वहीं उनके विधायक सरपंचों और ग्राम पंचायतों का अपमान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पंचायतों को पचास लाख तक के कार्यों का अधिकार दिया गया है। परंतु पूरे प्रदेश में पचास लाख तक का कार्य तो दूर पांच हजार तक का काम भी इनके विधायक कर रहे हैं और सरपंच अपने आपको को बेबस होने के साथ ठगा महसूस कर रहे हैं।
वहीं बीजापुर विधायक विक्रम मन्डावी ने भाजपा नेता महेश गागड़ा द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताते हुए कहा कि जनता के कार्यों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द और सुचारू रुप से कार्य करने के लिए जन प्रतिनिधियों द्वारा समय समय पर पत्र लिखा जाता है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई लाभ या निजी स्वार्थ नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के नेता आगामी चुनाव में अपनी हार को देखते हुए इस प्रकार बेकार के आरोप लगा रहे हैं।
बिलासपुर में गिरी तीन मंजिला इमारत....
8 Jul, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। बिलासपुर मंगला चौक में तीन मंजिला मेडिकल दुकान की बिल्डिंग गिर गई। इस बल्डिंग में श्रीराम मेडिकल स्टोर नाम से दुकान का संचालन होता था। तड़के सुबह बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली है। शहर के इस मुख्य चौक में सुबह 10 बजते ही भारी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसी स्थिति में एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सुबह बिल्डिंग गिरने के कारण यह ज्ञात नहीं हुआ है कि बिल्डिंग के अंदर कोई व्यक्ति दबा है या नहीं। यह घटना सुबह लभगभ 6 बजे की बताई जा रही है। बिल्डिंग के किनारे से नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। जिसके कारण ये बिल्डिंग गिरी है और लोगों में आक्रोश है। बता दें कि नगर निगम आयुक्त के बंगले से कुछ दूरी पर ये घटना हुई है।
बिलासपुर : कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या....
7 Jul, 2023 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
16 साल के नाबालिक ने आज घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पूरे घर में मातम पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत प्रेम नगर निवासी शुद्धू दास के 16 साल के पुत्र समीर दास ने शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने बताया कि कुसमुंडा खदान अंतर्गत ठेका कंपनी ट्रिपल एसजीवी काम पर गया हुआ था। परिवार के 11 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी। मामले की सूचना मिलने पर कुसुमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। प्रधान आरक्षक झाड़ू राम साहू और विशाल वर्मा द्वारा घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं मृतक द्वारा यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया। इसकी जांच हो रही है। मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह चार भाई बहनों में इकलौता भाई था। उसके इस तरह से अचानक चले जाने से पूरे परिवार में शोक की लहर है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कुसमुंडा पुलिस ने बताया कि मृतक छठी वीं पढ़ाई करने के बाद एक साल से स्कूल नहीं जा रहा था और पढ़ाई में उसकी रूचि नहीं थी। घरवाले पढ़ने के लिए उसे समझाया करते थे। लेकिन वह स्कूल जाने से मना करता था। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई को शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा- 'कांग्रेस गंगाजी की खाती है झूठी कसम'....
7 Jul, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
'गंगाजी की झूठी कसम खाती है कांग्रेस'
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस गंगाजी की झूठी कसम खाती है। वह वादा करके भूल जाती है। उसने 36 वादे किए थे, जिसमें शराबबंदी लागू होने की बात कही गई थी, जो अनुसूचित क्षेत्र है, उन्होंने शराबबंदी का अधिकार दिया जाएगा, लेकिन पांच साल होने हैं , लेकिन कुछ नहीं किया। उसने हजारों करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। गंगा जी की कसम खाकर इन्होंने एक घोषणा-पत्र जारी किया था और उसमें बड़ी-बड़ी बातें की थी, लेकिन आज उस घोषणा-पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त ही चली जाती है।
''कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम है''
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में शराब घोटाला किया है। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। उन्होंने आरोप लगाया कोयला माफिया, बालू माफिया, भू-माफिया... न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार, कांग्रेस के करप्शन और कुशा कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है। करप्शन के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती है। करप्शन, कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 7500 करोड़ की सौगात, बोले- इससे जनता का जीवन आसान होगा
7 Jul, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान से सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से सभास्थल पहुंचे। एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के साथ छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल में कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ पांच केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे। प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
छत्तीसगढ़ की जनता ने कहा, 2024 में नरेंद्र मोदी बनेंगे देश के पीएम
रायपुर के साइंस कालेज मैदान सभा स्थल से जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ में स्वागत है। बरसते हुए पानी में लाखों कार्यकर्ता महारैली में पहुंचे हैं। अगर लोगों से पूछा जाए कि 2024 में देश का प्रधानमंत्री कौन होगा तो छत्तीसगढ़ की जनता कहती है, 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। 2023 में छत्तीसगढ़ में भी कमल खिलाना है।
छत्तीसगढ़ से जुड़ रहा 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, गांवों को भी अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक मोबाइल टॉवर लगवा रही है। इनमें से करीब 300 टॉवर का काम करना शुरू कर चुके हैं। आज छत्तीसगढ़ 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ी: PM मोदी
मोदी ने कहा, 9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है। इनमें से अधिकतर जनजातीय और नक्सल हिंसा से प्रभावित गांव हैं।
केंद्र की योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों की बस्तियों को आज ये सड़कें और रेल लाइनें जोड़ रही हैं। इन दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को, माताओं-बहनों को आज अस्पताल पहुंचने में सुविधा हो रही है।
सामाजिक न्याय से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध
प्रधानमंत्री ने कहा, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और बहुत बड़ा लाभ है, जिस पर उतनी चर्चा नहीं होती। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है। जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है।
पीएम मोदी बोले- इंफ्रास्ट्रक्चर यानी तेज विकास
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी लोगों के जीवन में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी व्यापार कारोबार में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी रोजगार के लाखों नए अवसरों का निर्माण, और इंफ्रास्ट्रक्चर यानी तेज विकास।
जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर, वहां विकास भी देरी से पहुंचा: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में हम सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा, वहां विकास भी उतनी ही देरी से पहुंचा। इसलिए आज भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं।
इन प्रोजेक्ट्स से रोजगार के अनेकों नए अवसर बनेंगे: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे। यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा।सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।
इस उपहार से छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन बनेगा आसान
पीएम मोदी ने कहा, ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए है, कनेक्टिविटी के लिए है। ये उपहार छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है, यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है।
छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत बड़ा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर के साइंस कालेज मैदान स्थित जनता को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है। आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है।
सीएम बघेल बोले- प्रभु श्री राम के ननिहाल में पीएम का स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के साइंस कालेज मैदान सभास्थल को संबोधित करते हुए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया। उन्होंने कहा, माता कौशल्या की धरती, प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूँ।
सीएम बघेल ने किया पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर साइंस कालेज सभास्थल पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सुबह राजधानी रायपुर पहुंचने पर पंडित रविशंकर शुक्ल हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया। यहां सीएम भूपेश बघेल के साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मंच पर मौजूद हैं।
बिलासपुर : पीएम मोदी सभा में जाते समय हुआ बड़ा हादसा, मुआवजे का किया एलान....
7 Jul, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर जिले के बेलतरा के पास पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में अंबिकापुर से शामिल होने जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना सुबह पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। पीछे से आ रही बस हाईवा से टकरा गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि भारी बारिश के बीच बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी। मामले की पुलिस जांच कर रही है। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत की खबर है। कुल घायल छह में से तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बस में 3 दर्जन से अधिक लोग सवार थे। तमाम यात्री पीएम मोदी की सभा में शामिल होने अम्बिकापुर से रायपुर जा रहे थे। फिलहाल, पुलिस पेट्रोलिंग टीम, स्थानीय टीआई और तहसीलदार घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस हादसे में जयनगर क्षेत्र के ग्राम जमदेई निवासी सज्जन पिता सोहन उम्र 30 साल जाति विंझिया, रूपदेव पिता सोनसाय उम्र 55 वर्ष दोनों की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में घायल लीलू गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर और अन्य 5 को अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किया गया है। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सड़क हादसे में बिश्रामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष और जनपद सदस्य लीलू गुप्ता के साथ ग्राम पंचायत तेलईकछार के उपसरपंच और भाजपा मंडल महामंत्री विशंभर यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। इन सभी का यहां इलाज किया जा रहा है। कुछ घायलों को सिम्स में भी भर्ती किया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री और सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्हें अस्पताल भिजवाने की पहल की और चिकित्सकों से पूरा अपडेट लेते हुए बेहतर उपचार किए जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम बघेल ने बिलासपुर सड़क हादसे पर मुआवजे का किया एलान
सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर बस हादसे में घायल और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को बेहतर इलाज सरकार की ओर से दिया जाएगा। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं।
बिलासपुर : 10 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार....
7 Jul, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेंड्रा | जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर थाने में सभी स्थाई वारेंटियो की धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद थाना प्रभारियों ने पुराने गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए योजनाबद्ध तरीके से मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के कोतमा लहसुई निवासी अल्फात खान पिता कुददूस खान उम्र 43 साल के ठिकाने में दबिश दी। जहां पर आरोपी अल्फात खान कबाड़ खरीदने का काम करता था। पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन थाना पेंड्रा की टीम ने आरोपी को धरदबोचा और गिरफ्तार कर पेंड्रा ले आई जहा पर विधिवत कार्यवाही करते हु। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर अप्रैल 2013 में लाटा गांव के पास मुख्यमार्ग पर ब्रजमोहन गोंड़ निवासी प्रतापपुर जिला सूरजपुर के साथ देशी कट्टे दिखाकर दिन दहाड़े लूटपाट को अंजाम दिया था। मामले में बाकी सभी 5 आरोपी के साथ एक नाबालिक को पुलिस ने 1 मई 2013 को साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों से पुलिस ने स्कोर्पियो वाहन और देशी कट्टा के साथ लुटे गए। मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया था। आरोपी अल्फाज की गिरफ्तारी के लिए पेंड्रा पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी पर आरोपी अपना ठिकाना बदल रहा था। जिसके बाद आज आरोपी के ठिकाने में पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
आंतरिक सर्वे में 34 विधानसभा सीट पर भाजपा को निश्चित जीत....
7 Jul, 2023 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत बुधवार देर रात तक सीटवार समीक्षा की और बेहतर कार्ययोजना के साथ प्रदेश में सरकार बनाने का फार्मूला दिया। करीब तीन घंटे चली बैठक में प्रदेश स्तर के चुनिंदा 12 नेता थे। शाह के आंतरिक सर्वे में 34 विधानसभा सीट पर भाजपा को निश्चित जीत मिल रही है, जबकि 14 सीट पर पार्टी जीत के करीब है। आठ विधायकों का टिकट कटना तय हो गया है, जबकि पांच सांसदों को चुनाव मैदान में उतारने पर विचार किया गया है। शाह ने साफ-साफ कहा कि गुटबाजी सहन नहीं की जाएगी, इसलिए सभी वरिष्ठ नेता प्रदेश संगठन के साथ मिलकर काम करें और जी जान लगाएं। यहां 90 सीटों में से भाजपा के 13 ही विधायक हैं। परंतु शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि बाजी पलटने के लिए जी जान लगाना है। बैठक में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि अमित शाह ने दृढ़विश्वास के साथ कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी। कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शाह ने स्पष्ट किया कि इससे विचलित होने की जरूरत नहीं है। हर संभाग में अलग-अलग प्रभावी नेताओं को अगुवा बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा। स्थानीय स्तर के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाना है। शाह अपने साथ बस्तर, सरगुजा, रायगढ़, दुर्ग के कई मुद्दे भी लेकर आए थे, जिस पर भविष्य में बड़े कार्यक्रम तय होंगे।
शाह बोले-लड़ोगे तो जीतोगे, जीतोगे तभी कुछ मिलेगा
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने साफ-साफ कहा कि आपसी गुटबाजी और लड़ाई को छोड़कर चुनाव जीतने के लिए जुटें। चुनाव जीतने के लिए विपक्षी दल से लड़ना होगा। लड़ेंगे तो जीतेंगे, जीतने पर ही कुछ मिलेगा। बड़े नेताओं के आपसी फासले की रिपोर्ट शाह के पास थी। यही कारण है कि उन्होंने कहा कि स्थानीय नेता तय करें कि सरकार बनानी है या नहीं। आपस में लड़ने की बजाए जीत के लिए लड़ो। सिफारिश से कोई टिकट नहीं मिलेगा।
पांच संभाग में कहां से शाह को जीत की उम्मीद
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो शाह के सर्वे में बस्तर संभाग से चार सीट पर जीत की उम्मीद है। सरगुजा संभाग के सिंहदेव फैक्टर के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि यहां से छह सीट पर पार्टी के उम्मीदवार की जीत हो सकती है। भूपेश सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव को कुछ दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। शाह ने साफ किया कि कांग्रेस के इस उपाय का असर सरगुजा में नहीं दिखेगा। दुर्ग संभाग की आठ, रायपुर संभाग की सात और बिलासपुर संभाग की नौ सीट पर पार्टी उम्मीदवार की जीत की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में सरगुजा और बस्तर संभाग की एक भी सीट पर भाजपा विधायक नहीं हैं।
रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे दो घंटे में 7500 करोड़ की सौगात....
6 Jul, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजधानी रायपुर में दो घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ को 7500 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। सात जुलाई को रायपुर दौरे के दौरान वे 6400 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही नई रेलवे लाइन की भी सौगात देंगे। परिवहन मार्गों के उन्नयन से वनांचल क्षेत्रों में सड़कों का विस्तार होगा साथ ही अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ का बेहतर परिवहन संपर्क स्थापित हो सकेगा।
जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रायपुर-कोडेबोड़ की 33 किमी. लंबी चार लेन वाली सड़क पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा जगदलपुर के निकट स्थित इस्पात संयंत्रों के लिए कच्चे माल तथा तैयार उत्पादों की आवाजाही में सहायक सिद्ध होगा। एनएच-130 के बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली 4- लेन सड़क का लोकार्पण होगा। यह उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच परिवहन संपर्क को बेहतर बनाने में मदद करेगा। आसपास के क्षेत्रों में स्थित कोयला खदानों को परिवहन की सुविधा प्रदान करके कोयले की आवाजाही को बढ़ावा देगा।
रायपुर-विशाखापट्नम कारीडोर पर तीन नई सड़क
6-लेन वाले ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कारीडोर पर तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इनमें एनएच-130 पर 43 किलोमीटर लंबे 6-लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास, एनएच-130 पर 57 किलोमीटर लंबे 6-लेन वाले सरगी-बसनवाही और एनएच-130 पर 25 किलोमीटर लंबे 6-लेन वाले बसनवाही-मारंगपुरी मार्ग का विकास शामिल हैं। इस परियोजना में 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन सुरंग भी परियोजना का प्रमुख घटक है।
रायपुर-खरियार, केवती-अंतागढ़ रेल लाइन समर्पित करेंगे
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 103 किलोमीटर लंबे रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे 750 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इससे छत्तीसगढ़ के उद्योगों के लिए कोयला, इस्पात, उर्वरक और अन्य वस्तुओं का परिवहन आसान होगा। इसके साथ ही केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 290 करोड़ की लागत से बने 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन की शुरुआत होगी। इस नई रेलवे लाइन से भिलाई स्टील प्लांट को दल्लीराजहरा और रावघाट के खदानों से लौह अयस्क परिवहन में सुविधा मिलेगी।
कोरबा में 130 करोड़ का बाटलिंग प्लांट
130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले बाटलिंग प्लांट का भी शुभारंभ प्रधानमंत्री करेंगे। इंडियन आयल कार्पोरेशन कार्पोरेशन का यह बाटलिंग प्लांट कोरबा में स्थित है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बदला मोदी की सभा का समय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को रायपुर के साइंस कालेज मैदान में होने वाली सभा का समय बदल गया है। अब वह सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे पहुंचेंगे। पीएम मोदी सुबह 10:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से साइंस कालेज मैदान पहुंचेंगे। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हेलीकाप्टर पर सवार होंगे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पीएम मोदी और सीएम बघेल एक साथ हेलीकाप्टर पर एक साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से पीएम उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
स्कूलों में पढ़ाई से लेकर शिक्षकों पर नजर रखेंगे अफसर...
6 Jul, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को दुरूस्त करने को राज्य स्तरीय अफसर स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को जिले का आवंटन किया है। पांच अगस्त तक यह अभियान के रूप में चलेगा। इसमें विशेष तौर पर स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति या विलंब से उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, प्रार्थना सत्र का क्रियान्वयन, निर्धारित शैक्षणिक कैलेंडर अनुसार अध्यापन कार्य, बैगलेस डे का पालन, समय-सारिणी अनुसार स्कूलों का संचालन, नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (सेजेस) का संचालन, निश्शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, साइकल की उपलब्धता सहित मिड डे मील भोजन का नियमित क्रियान्वयन का मूल्यांकन कर इनका पालन सुनिश्चित करवाएंगे।
इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी
अपर संचालक जेपी रथ को कोरबा, उप संचालक आशुतोष चावरे को दुर्ग, उप संचालक राकेश पांडेय को दंतेवाड़ा, उप संचालक करमन खटकर को बलौदाजार-भाटापारा, उप संचालक वित्त श्रद्धा सुमन एक्का को रायपुर, सहायक संचालक हरीश वरू को धमतरी, सहायक संचालक महेश नायक को बेमेतरा, सहायक संचालक बजरंग प्रजापति को जगदलपुर, सहायक संचालक एम. रघुवंशी को कांकेर, सहायक संचालक प्रवीण श्रीवास्तव को सरगुजा, सहायक संचालक आरके त्रिपाठी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सहायक संचालक भौमराज कौशल को कोंडागांव, सहायक संचालक अमित तंबोली को मुंगेली, सहायक संचालक आरके तिवारी को महासमुंद, सहायक संचालक दिनेश शर्मा को गरियाबंद, सहायक संचालक ओम प्रकाश देवांगन को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले का प्रभार सौपा गया है।
समग्र शिक्षा अभियान के अपर संचालक के.सी. काबरा को बिलासपुर, संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव को जांजगीर-चांपा, सहायक संचालक भूपेश फाये को नारायणपुर, सहायक संचालक जय शर्मा को बीजापुर, सहायक संचालकअखिल रायजादा को राजनांदगांव, सहायक संचालक अजय पिल्लै को सुकमा, सहायक संचालक सीमा गौरहा को बालोद, सहायक संचालक हेमंत पाटले को जशपुर, सहायक संचालक ए.के. देशपांडे को बलरामपुर, सहायक संचालक पुष्पा निषाद को कवर्धा, संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर डा. योगेश शिवहरे को सक्ती,उप संचालक दिव्या लकड़ा को रायगढ़, उप संचालक पुष्पा किसपोट्टा को सारंगढ़-बिलाईगढ़, सहायक संचालक वीके तिवारी को कोरिया, सहायक संचालक कौस्तुभ चटर्जी को सूरजपुर, सहायक प्राध्यापक सुशील राठौर को खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर आर. के. वर्मा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी की मानिटरिंग करनी है।
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा थोक बाजार....
6 Jul, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। नवा रायपुर में देश का सबसे बड़ा थोक बाजार विकसित होगा। लगभग 438.47 हेक्टेयर में प्रस्तावित थोक बाजार का निर्माण सेक्टर 27 में किया जाएगा। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा इस थोक बाजार का निर्माण किया जाएगा। यहां छोटे-बडे़ सभी व्यापारियों के लिए आधारभूत जरूरी सुविधाएं होंगी। थोक बाजार के नवा रायपुर पहुंचने से न सिर्फ व्यापारिक माहौल बनेगा, बल्कि लोगों की उपस्थिति भी बढ़ेगी।
प्रस्तावित थोक बाजार 438.47 हेक्टेयर में बनेगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण एनआरडीए के अधिकारियों से कहा कि इस थोक बाजार की कार्ययोजना को इस तरह से अमलीजामा पहनाएं ताकि देश का यह सबसे बड़ा थोक बाजार छोटे-बड़े सभी व्यापारियों की जरूरत पूरा कर सके। यहां व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियों का तीव्र विस्तार हो सके। बघेल ने निवास कार्यालय में आयोजित नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
बैठक में नागरिक सेवाओं एवं ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मितान योजना के क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं की डिलीवरी बिना कार्यालय पहुंचे शीघ्रता से नागरिकों को मिल पा रही है। मेरे पोते का आधार कार्ड भी मितान के माध्यम से बना है। अब मितान योजना का विस्तार नगर निगम के बाद नगर पालिका में किया गया है।
बेहतर लोकेशन में खोले जाएं धन्वन्तरी स्टोर्स
मुख्यमंत्री बघेल ने शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा में कहा धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर्स बेहतर लोकेशन में खोले जाएं। अधिकारियों ने बताया कि धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से अब तक 132 करोड़ रुपये की बचत हितग्राहियों को हुई है।
रीपा के उत्पादों की आनलाइन आपूर्ति की करें व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) की समीक्षा में कहा कि सभी उत्पादों की आनलाइन आपूर्ति की व्यवस्था हो। सी-मार्ट में सभी प्रोडक्ट को उपलब्ध कराया जाए। उत्पादनकर्ता को बाज़ार से जोड़ना बेहद जरूरी है। अधिकारियों ने बताया कि 300 रीपा में से 270 रीपा में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है।
मानसून सत्र से पहले भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक...
6 Jul, 2023 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे से होगी। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले हो रही कैबिनेट में अनुपूरक प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके साथ ही धान की बुवाई को लेकर चर्चा होगी।
कैबिनेट बैठक में प्रथम अनुपूरक बजट को पास कराएंगे
उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सत्र के दौरान होने वाली घोषणाओं को लेकर मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। विधानसभा का चार दिवसीय सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान सरकार लंबित विधेयकों को पास कराएगी और प्रथम अनुपूरक बजट को पास कराएंगे।
संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को लेकर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार कैबिनेट की बैठक में संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। छत्तीसगढ़ में वेतन विसंगति, नियमितीकरण समेत 24 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर है। इससे अस्पतालों में ओपीडी से लेकर सर्जरी, लैब में जांचें भी प्रभावित हो रही हैं।
संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के मामले में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इशारों में इसका जवाब दिया है। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने यह कहा है कि फिलहाल सभी विभागों की नियमितीकरण के मामले में जानकारी मंगवाई गई है। सभी से चर्चा के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
छतीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से दो नक्सलि हुए गिरफ्तार....
6 Jul, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर: कांकेर जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने छतीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों को बड़ी रकम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सल सहयोगियों में एक कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र का रहने वाला 24 साल का युवक है। जो कि कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का सदस्य बताया जा रहा है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने नगदी के साथ पकड़ा
गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में नगदी रकम लेकर बाइक से आ रहे हैं। जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने अहेरी के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान बाइक से पहुंचे दो युवक रोहित मंगू और विप्लव सिकदार को पुलिस ने रोका और उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें दो हजार के नोट समेत 27 लाख से अधिक रकम बरामद हुई।
पुलिस कर रही नक्सलियों से पूछताछ
पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ही इतनी बडी रकम को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गढ़चिरौली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह रकम नक्सलियों की है, 27 लाख 62 हजार में से 12 लाख रुपये के नोट दो हजार के नोट हैं। जिसे बदलने के लिए ले जाया जा रहा था।
अमित शाह का छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को चुनावी मंत्र...
6 Jul, 2023 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से दो दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे। शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में घाेषणा पत्र समिति से लेकर विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो शाह अपने साथ सर्वे रिपोर्ट लेकर आए थे, जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन सक्रिय दावेदारों का नाम था। वरिष्ठ नेताओं के सामने वह रिपोर्ट रखी गई और चर्चा की गई। इसके साथ ही चुनाव अभियान समिति, चुनाव समन्वय समिति के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में अमित शाह ने प्रदेश के भाजपा नेताओं को चुनावी मंत्र देते हुए कहा, सारे नेता छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले चुनाव पर फोकस करें। स्थानीय नेता तय करें कि सरकार बनानी है कि नहीं। सिफारिश से कोई टिकट नहीं मिलेगा। लड़ोगे तो जीतोगे, जीतोगे तभी पाओगे। आपस में लड़ने की बजाए जीत के लिए लड़ो।
बुधवार शाम सात बजे अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे। उनके साथ गाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद थे। प्रदेश कार्यालय में आमंत्रित नेताओं के अलावा सभी को बाहर कर दिया गया। शाह की रात करीब साढ़े आठ बजे बैठक शुरू हुई, जो करीब तीन घंटे चली।
ओम माथुर ने संगठन के कामकाज की रिपोर्ट रखी
बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने संगठन के कामकाज की रिपोर्ट रखी। इस रिपोर्ट के आधार पर शाह ने सुधार करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 68 सीट मिली थी। जबकि भाजपा 15 सीटों पर ही सिमट गई थी। अभी उप चुनाव के बाद कांग्रेस के 71 सीट है और भाजपा के 13 विधायक हैं।
संगठन में बदलाव के भी संकेत
पार्टी सूत्रों की माने तो ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक के बाद भाजपा संगठन में बदलाव भी किया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश दौरे को लेकर भी चर्चा हुई है। शाह की भाजपा के नेताओं की बैठक और नेताओं की मीडिया से चुप्पी कई तरह के इशारे कर रही है।
ये नेता बैठक में रहे मौजूद
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
विजय महासंकल्प महारैली काे संबोधित करेंगे पीएम मोदी
मीडिया से चर्चा में साव ने कहा कि पीएम मोदी विजय महासंकल्प महारैली काे संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का अगमन हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता उनके आगमन को एतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इससे उत्साह का संचार होगा और हमें आने वाले समय में बड़ा लाभ मिलने वाला है।
भाजपा कार्यालय में शाम 7.10 से रात 8.00 बजे तक का समय डिनर के लिए आरक्षित है। इसके बाद रात 10 बजे तक शाह नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। शाह प्रदेश कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो शाह दो घंटे में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय संगठन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वन टू वन चर्चा होगी। प्रदेश संगठन की चुनावी तैयारी और विधानसभा स्तर पर किए गए काम की भी समीक्षा करेंगे।
इस तरह पीएम की सभा की हो रही तैयारी
-एसपीजी की टीम पहुंची रायपुर, सभा स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा, पीएम की सुरक्षा की माकड्रिल की।
-सभा स्थल पर तीन पंडाल बन रहे। मुख्य पंडाल में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे। दूसरे पंडाल में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और तीसरे पंडाल में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक दिखेगी।
-महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य गीत और परंपरा के अनुसार पीएम का स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक में की समीक्षा
प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक ली। इसमें सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। इससे पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के प्रवास पर जिन विभागों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, उनके विभागीय अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए है। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे।