छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को माना दोषी....
13 Jul, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता मामले में सभी आरोपियों को दोषी माना है। इन सभी की सजा पर 18 जुलाई को फैसला आएगा। इस मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद विजय जे दर्डा, उनके बेटे देवेंद्र दर्डा, पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता, दो वरिष्ठ लोक सेवक के एस क्रोफा और के सी सामरिया, जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक मनोज कुमार जयसवाल आदि शामिल हैं। कोर्ट ने उन्हें आईपीसी की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत दोषी ठहराया।
अंडर ब्रिज की मांग को लेकर नितिन गडकरी को लिखा पत्र....
13 Jul, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा-चांपा हाईवे के बीच अंडर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीण नाराज हो गए हैं। अपनी आवाज बुलंद करने के लिए ग्राम पताड़ी के ग्रामीणों ने कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया है, जिसकी वजह से कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में आवाजाही बंद हो गई है। चक्काजाम की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
नितिन गडकरी को ग्रामीणों ने लिखी चिट्ठी
बताया जाता है कि ग्रामीण अंडर ब्रिज की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। लेकिन अब तक पत्र का जवाब नहीं आया है। ग्रामीणों की मांग है कि उनके बच्चों के जाने आने के लिए बीच रास्ते में एक अंडर ब्रिज दिया जाए। ताकि बच्चों को घूमकर स्कूल न जाना पड़े। वहीं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया है।
आधे घंटे रहा चक्का जाम
उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि ग्रामीण अंडर ब्रिज की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया था। जहां घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया। लगभग आधा घंटे तक चक्का जाम की स्थिति निर्मित रही। जिससे बहाल कर लिया गया है।
गर्भवती महिला को सांप के डसने से हुई मौत....
13 Jul, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर : कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम सुकू पारा बड़े बोदेनार में रहने वाली एक महिला को सोने के दौरान एक सांप ने डस लिया। घटना के बाद महिला को उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले के बारे में मृतिका पायको के पति बुधु मडकामी ने बताया कि 10 जुलाई को 8 माह की गर्भवती पायको खाना खाकर जमीन पर सो रही थी कि करीब 12 बजे के लगभग एक सांप ने उसके बाएं कंधे के पीछे आकर डस लिया। जिसके बाद महिला के आवाज देने पर पति ने उसे उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां से 11 जुलाई की देर शाम महिला को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान महिला ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद महिला के पेट में पल रहा 8 माह के बच्चे की भी मौत हो गई, शव के पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
दबंगों ने युवक के साथ की जमकर मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार
12 Jul, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर मे युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। सरेराह चौक के पास होटल के सामने हुई मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के मुताबिक, कार को बेचने और एडवांस की रकम लेकर गाड़ी किसी अन्य को बेच देने पर नाराज होकर आरोपीयों ने नितेश गुप्ता से मारपीट की। बदमाशों ने नितेश को पहले शिव टॉकीज चौक के पास बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
जिसका अब सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। मारपीट जैसे घटना की तारबाहर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई है। तारबाहर पुलिस मामले में मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद मुस्ताक उम्र 32 वर्ष फैजनगर तालापारा,अमन दास मानिकपुरी पिता परदेसी दास उम्र 25 वर्ष शिव टॉकीज चौक सिटी कोतवाली, विनोद कश्यप पिता यशवंत कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी टिकरापारा सिटी कोतवाली को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पुछताछ कर आगे विवेचना कर रही है।
बेटे संग मां ट्रेन के सामने कूदी, बच्चे की मौत
12 Jul, 2023 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला अपने छह साल के बच्चे के साथ मालगाड़ी के सामने कूद गई। घटना में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है। उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है। अभी तक यह सामने नहीं आ सका है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले पति को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। बच्चा उसके पहले पति से था, जिसे वह तीन महीने पहले ही उससे लेकर आई थी। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, अमेरी क्षेत्र की रहने वाली निशा मधुकर (25) तिफरा में कपड़े की दुकान का संचालन करती थी। वह मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे अपने छह साल के बेटे देवांश को लेकर लाल खदान ओवरब्रिज रेलवे लाइन के पास पहुंची। वहां काफी देर तक वहीं घूमती रही। इसी दौरान तेज स्पीड में जैसे ही मालगाड़ी निकली निशा अपने साथ देवांश को लेकर उसके सामने कूद गई। ट्रेन की टक्कर से महिला दूर जाकर गिरी, जबकि चपेट में आने से देवांश की मौके पर ही कटकर मौत हो गई।घटना के बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी और थाना पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने महिला को संजीवनी एंबुलेंस से सिम्स में भर्ती कराया।
70 युवा ले रहे दुबई में ऑनलाइन सट्टे की ट्रेनिंग, कई आरोपी गिरफ्तार
12 Jul, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के कई युवा दुबई से ऑनलाइन सट्टे की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस ऑनलाइन ट्रैनिंग के लिए छत्तीसगढ़ के 70 दुबई गए हुए हैं। रायपुर पुलिस ने आनलाइन महादेव एप और अन्ना रेड्डी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसमें 23 आरोपितों को अलग-अलग जगह से पकड़ा गया है। मुख्य आरोपित नवीन अग्रवाल, मधुकर सिन्हा और करण सिंग को रिमांड में लेकर पूछताछ की गई। इसमें कई नाम सामने आए हैं। हालांकि, पुलिस ने उन नामों का खुलासा नहीं किया है।
कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नवीन विगत एक साल से पश्चिम बंगाल के पैनल को चला रहा था। मधुकर और करण ओडिशा और विशाखापट्टनम के पैनल को चला रहे थे। एक अन्य गिरफ्तार आरोपित सौरभ शुक्ला, जो दुर्ग सुपेला का रहने वाला है। वह वर्ष-2021 में दुबई गया था। वहां उसने तीन महीने ट्रेनिंग भी ली। उसने पूछताछ में बताया कि 70 से ज्यादा युवा दुबई में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यश नाम के दो लड़के हैं, जिनके पास वह काम करता था। एक रायपुर और दूसरा जबलपुर का है।गिरफ्तार आरोपित सौरभ शुक्ला ने बताया कि युवाओं का ट्रेनिंग पूरा होने के बाद नए को बुलाया जाता है।
मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से 1.70 लाख महिलाओं का हुआ फ्री इलाज
12 Jul, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक करीब 2280 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की झुग्गी बहुल बस्तियों में रहने वाली एक लाख 70 हजार 335 महिलाओं एवं बालिकाओं का उनके घर के पास ही दाई-दीदी क्लीनिक कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है।
योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं की विभिन्न बीमारियों की मुफ्त में जांच एवं इलाज करती है।इन मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा 34 हजार 420 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा एक लाख 61 हजार 254 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई। पहले गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली तथा मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो समयाभाव या अन्य कई कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रही थी परन्तु अब दाई-दीदी क्लीनिक से उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ के माध्यम से मिल रही है। वे अपना इलाज बिना संकोच के महिला स्टॉफ के माध्यम से करा पा रही हैं।
रायपुर : पिछले साढ़े चार सालों में 838 स्टार्ट-अप हुए रजिस्टर्ड
12 Jul, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू नवीन औद्योगिक नीति (2019-24) में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने के लिए बनाई गई नीतियों का परिणाम है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में 838 स्टार्ट-अप इकाईयां पंजीकृत हुई हैं। नवीन औद्योगिक नीति में पहली बार इनक्यूबेटर्स की स्थापना एवं संचालन के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है।राज्य सरकार द्वारा लागू नीतियों एवं इनके उचित क्रियान्यवन से राज्य की स्टार्ट-अप इकाईयां देश में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है।
जून 2022 में बेंगलुरू में आयोजित ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन द्वारा आयोजित इंडिया फर्स्ट टेक स्टार्ट-अप कॉनक्लेव में राज्य के स्टार्ट-अप को चार श्रेणियों में बेस्ट स्टार्ट-अप का आवार्ड मिला है।इसी तरह जुलाई 2022 में भारत सरकार द्वारा घोषित स्टेट्स स्टार्ट-अप रैकिंग 2021 में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के विकास के लिए राज्य को एस्पायरिंग लीडर के रूप में सम्मानित किया गया। राज्य में उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप इकाईयों की संख्या वर्तमान में 1012 हैं, जिसमें से 838 स्टार्ट-अप इकाईयां पिछले साढे़ चार वर्षों में पंजीकृत हुई हैं।
स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेटर्स की स्थापना हेतु किए गए व्यय का 40 प्रतिशत, अधिकतम 50 लाख रुपये और संचालन करने पर 3 सालों के लिए अधिकतम 3 लाख प्रतिवर्ष का संचालन अनुदान इत्यादि दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन के लिए ब्याज अनुदान में अधिकतम 70 प्रतिशत, 55 लाख रुपये की सीमा तक, अधिकतम 11 सालों के लिए दिया जा रहा है। स्थायी पूंजी निवेश में अनुदान अधिकतम 55 प्रतिशत है, इसकी अधिकतम सीमा 24 लाख रुपए है।
विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक BJP नेताओं से ठगे लाखों रुपये
12 Jul, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के साथ अब ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला भाजपा का है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सर्वे में नाम जुड़वाने के नाम पर नेताओं से लाखों रुपये वसूल लिए गए।भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो दिल्ली के कुछ युवाओं ने फेसबुक पर अमित शाह और उनके पीए के साथ तस्वीर दिखाई। प्रदेश के स्थानीय नेताओं ने उन नेताओं की ब्रांडिंग शाह का करीबी बताकर किया।
सर्वे सूची में नाम शामिल करने के लिए किसी से पांच लाख तो किसी से आठ लाख वसूल लिए। इसकी शिकायत प्रदेश कार्यालय तक पहुंची तब वरिष्ठ नेताओं को पता चला कि इस तरह ठगी की जा रही है। यह पूरी ठगी जून महीने में की गई, जब प्रदेश में हल्ला था कि शाह की टीम प्रदेश में सर्वे कर रही है।आनलाइन सट्टा एप की ट्रेनिंग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के 70 युवा दुबई गए हुए हैं। रायपुर पुलिस ने आनलाइन महादेव एप और अन्ना रेड्डी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसमें 23 आरोपितों को अलग-अलग जगह से पकड़ा गया है। मुख्य आरोनित नवीन अग्रवाल, मधुकर सिन्हा और करण सिंह को रिमांड में लिया गया है।
बिलासपुर : 10 हजार मांगते हो शर्म नहीं आती, मंच पर पटवारी पर भड़के विधायक....
11 Jul, 2023 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सोमवार को हुए पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक विनय जायसवाल एक पटवारी पर भड़क गए। उन्होंने पटवारी को मंच पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई। कहा कि 10 हजार मांगते हो, शर्म नहीं आती। यह भी कहा कि सस्पेंड करा दूंगा, 10 साल तक नौकरी नहीं मिलेगी। उन्होंने एसडीएम राजस्व को कार्यवाही करने के लिए भी कहा। इसके बाद पटवारी से बोले कि यहां से चले जाओ, दोबारा शक्ल मत दिखाना।
पट्टा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे विधायक
दरअसल, मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम खड़गवां के सामुदायिक भवन में सोमवार को पट्टा वितरण कार्यक्रम था। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय किसान और ग्रामीण पहुंचे थे। वहीं विधायक विनय जायसवाल भी शामिल हुए थे। इस दौरान मंगोरा. नारायणपुर, भौता, छिपछीपी, बंजी बुंदेली से आए ग्रामीणों ने पटवारी सुदामा साहू के खिलाफ विधायक विनय जायसवाल को लिखित शिकायत दी। आरोप लगाया कि राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी रूप देने में पटवारी हर काम की 10 हजार रुपये रिश्वत लेता है।
पूछा- मैडम ने कहा क्या पैसे लेने को
इसके बाद विधायक विनय जायसवाल ने मंच पर ही पटवारी सुदामा साहू को भी बुला लिया और भड़क गए। विधायक ने पटवारी को जमकर फटकार लगाई। कहा कि, तुम्हारी शिकायत आई है। शर्म आनी चाहिए तुमको। 10-10 हजार रुपये मांगते हो, ग्रामीणों से। क्या ग्रामीण झूठ बोल रहें। तुम इतने यंग हो, पटवारी हो। वेतन मिलता है। किसने कहा है, तुमसे पैसा लेने के लिए, मैडम ने कहा है, मैंने कहा है? फिर विधायक एसडीएम राजस्व नयन तारा सिंह तोमर की ओर पलटे और कहा कि इस पर तत्काल कार्यवाही करें।
पता चला कि घूस मांगते हो तो छोड़ूंगा नहीं
विधायक विनय जायसवाल ने पटवारी से कहा कि, ये सब किसान हैं, मेहनत करने वाले लोग हैं। इस पर पटवारी ने कहा कि, शिकायत झूठी है। इसके बाद विधायक और नाराज हो गए। कहा कि झूठा शिकायत कैसे करेंगे। मैं खुद मौके पर गया हूं। गरीब आदमी झूठी शिकायत करेगा। पटवारी हो, पटवारी की तरह रहो। एक-एक को बता रहा हूं कि पता चला कि घूस मांगते हो तो छोड़ूंगा नहीं किसी को। 10 हजार मांगते हो, शर्म आती है। कितना कमाते हैं, ये लोग। जाकर सबका पैसा वापस करना।
बिलासपुर : सड़क हादसे में स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की मौत....
11 Jul, 2023 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कांकेर में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। वह सुबह स्कूल जाने के लिए बाइक पर निकले थे। इस दौरान स्टेट हाईवे पर सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दूसरी बाइक सवार युवक भी घायल है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा पंखाजूर थाना क्षेत्र में हुआ है। थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि, पखांजूर निवासी रविन्द्र मजूमदार मरोड़ा के स्कूल में प्रधानाध्यापक थे। वह रोज की तरह मंगलवार सुबह भी स्कूल जाने बाइक पर निकले थे। अभी वे पंखाजूर से करीब एक किमी आगे पीवी 33 स्टेट हाइवे पर पहुंचे थे कि, पीवी 41 की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रविंद्र उछलकर सड़क पर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड के चलते रेल सेवा हुई प्रभावित....
11 Jul, 2023 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर को आंध्र प्रदेश के कोत्तावालसा से जोड़ने वाली केके रेल लाइन पर लैंडस्लाइड होने की वजह से रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि जगदलपुर से तकरीबन 250 किमी दूर अरकू रेल सेक्शन के पास बोर्राहलु और काराकवलसा इलाके में हुए भूस्खलन होने से रेल ट्रैक पर बोल्डर गिर गए हैं। इस वजह से इस लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक केके (किरंदुल - कोत्तवलसा ) रेलमार्ग पर चट्टान गिरने से किरंदुल से विशाखापटनम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा नाईट एक्सप्रेस के परिचालन में भी रोक लगा दी गई है । वहीं, विशाखापटनम से किरंदुल आने वाली ट्रेन के परिचालन में भी रोक लगाई गई है। रेल यातायात बाधित होने की वजह से लौह अयस्क का परिवहन भी बंद हो गया है जिसकी वजह से एनडीएमसी को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा। ईस्ट कोस्ट रेलवे विशाखापट्टनम रेल मंडल के डीआरएम अनूप सतपती से मिली जानकारी के मुताबिक अरकू रेलवे स्टेशन के नजदीक बोर्रागुहालु के बीच लैंड स्लाइड हुआ है। सोमवार की देर शाम बड़ी-बड़ी चट्टानें टूटकर पटरी पर गिर गईं। हिल स्टेशन होने की वजह से बारिश के मौसम में हादसा होने का डर बना हुआ रहता है। जिसकी वजह से मार्ग बाधित हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम अनूप सतपती खुद एक्सीडेंट रिफिल ट्रेन लेकर मौके पर पहुंचे हैं। रात से ही मार्ग बहाल करने का काम किया जा रहा है।
पानी में डूबने से मासूम की हुई मौत....
11 Jul, 2023 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर : जगदलपुर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम अलवा में सोमवार की शाम को घर से 100 मीटर दूर खेत में खेल रहे दो भाइयों में एक भाई की डबरा में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पास की एक महिला ने परिजनों को दी। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि गांव अलवा निवासी लखमू पोडियामी का चार वर्षीय बेटा हाबिल अपने भाई नविस के साथ घर से 100 मीटर दूर मन्नू के खेत में बने डबरा के पास शाम करीब चार बजे के लगभग खेल रहे थे। अचानक से हाबिल डबरा में डूबने लगा, जिसके बाद साथ आया भाई नविस मौके से भाग कर अपने घर में चुपचाप बैठ गया। शाम करीब 5.30 बजे के लगभग गांव की एक महिला खेत की ओर से आ रही थी और उसने डबरा में हाबिल को डूबा हुआ देख परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उसे पानी से निकाल कर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।
पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने पत्नी की बेरहमी से की हत्या....
11 Jul, 2023 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर : बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवी नवागांव में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर उसने सच्चाई बताई। जब व्यक्ति थाने पहुंचा तो कोई विश्वास नहीं कर रहा था लेकिन असलियत जानकर सब के होश उड़ गए। दरअसल, महिला का नाम झमित निषाद है वहीं उसके हत्यारे पति का नाम देवधर निषाद बताया जा रहा है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने कुछ दिनों पूर्व अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना में बाद थाना पहुंचने के साथ ही पुलीस हत्यारे पति को लेकर गांव पहुंची। जहां पर अब आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से गांव के लोग सकते में हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रस्सी से गला घोट दिया
पुलिस ने बताया कि रात को हत्या करने के बाद बेसुध हालत में पति थाने जा रहा था इसी दौरान पेट्रोलिंग वाहन ने उसे देखा और पूछा तो पूरा किस्सा आरोपी पति ने बताया। फिर उसे पेट्रोलिंग टीम अपने साथ थाना ले गई और घटनास्थल पर पहुंची।
कुछ दिनों से चल रहा था विवाद
ग्रामीणों की माने तो कुछ समय से विवाद चल रहा था जिसके कारण दोनों के बीच तनातनी थी। दरअसल पति देवघर अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। जिसके बाद से लड़ाई झगड़े का यह मामला थाने तक जा पहुंचा था और बीते रात लड़ाई इतनी बड़ी की महिला झमित निषाद की हत्या ही कर दी गई।
मौसम विभाग का अलर्ट, आज कई जिलों में हो सकती है बारिश....
11 Jul, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। राजधानी रायपुर में बीती रात से आज सुबह 7 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। इस हल्की बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत ली। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। इसे लेकर विभाग ने अलर्ट किया है। बात रायपुर की करें तो यहां पर सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम सामान्य बना रहा। कहीं भी भारी बारिश की स्थिति देखने को नहीं मिली। बीते दिनों सोमवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में दिन का पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री तक ऊपर तक रहा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों तक तापमान बढ़ने के आसार हैं। फिर मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी और जमकर बारिश हो सकती है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि 15 जुलाई के बाद एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय है, जिसके आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में पहुंचने की संभावना है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है।
इन जिलों में बारिश का हाल
प्रदेश के राजनांदगाव जिले में 25 और मुंगेली में 24 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश में 62 प्रतिशत की कमी देखी गई। वहीं बेमेतरा में 54 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़ में 10 प्रतिशत, कोंडागांव में 49,जांजगीर में 43,कबीरधाम में 40, नारायणपुर 40 ,कांकेर 39,जशपुर 39, बस्तर में 35,दंतेवाड़ा में 27,दुर्ग 23, बलरामपुर में 21 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। बैकुंठपुर, रामानुजगंज और सोनहत में 20 मिमी बारिश हुई। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की ही सूचना है।