छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
ग्रामीण की गला रेतकर हत्या: नक्सल वारदात की आशंका....
16 Jul, 2023 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार देर रात एक ग्रामीण की सोते हुए हत्या कर दी गई। उसका किसी ने धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला। नक्सल प्रभावित इलाका होने और हत्या के तरीके से नक्सलियों के हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। वहीं वारदात के बाद डर के कारण दो दिन बाद भी परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। इसके कारण आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मामला मिरतुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तिम्मानार निवासी सुंदर ओयाम शुक्रवार रात अपने घर में ही सो रहा था। इसी दौरान किसी ने धारदार हथियार से उसका गला रेतकर मार डाला। परिजन इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। परिजन डर के कारण पुलिस के पास भी नहीं गए। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण हर कोई शांत है। पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। वारदात की आशंका से जांच कर रहे हैं।
चिटफंड कंपनी यश ड्रीम की संपत्ति होगी नीलाम....
16 Jul, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिला प्रशासन ने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इस बीच चिटफंड कंपनी यश ड्रीम कंपनी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने न सिर्फ कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है बल्कि जिला प्रशासन ने निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए कंपनी की 50 करोड़ रुपए कीमत की 52 एकड़ जमीन भी नीलाम की तैयारी में जुट गई है। दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 19 अगस्त 2015 को पुलगांव थाना अंतर्गत नगपुरा निवासी हेमंत कुमार साहू ने यश ड्रीम कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर यश ड्रीम्स कंपनी ने नेहरू नगर के प्रियदर्शनी परिसर में अपना ऑफिस खोलकर भोले भाले लोगों को ठगने का काम किया है। कंपनी लोक लुभावन स्कीम दिखाकर लोगों को अधिक ब्याज का लालच देकर उनसे इनवेस्ट कराया। सुपेला पुलिस ने कंपनी के नौ डायरेक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने अब तक इस मामले में कंपनी के नौ डॉयरेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यश ग्रुप कंपनी के डॉयरेक्टर्स ने दुर्ग के हनोदा, कोहका, उमदा, अखरा, नगपुरा, अंजोरा, पाटन, अण्डा, रिसाली और जामुल क्षेत्र में करीब 52 एकड़ जमीन खरीदी है। इस जमीन को 14 करोड़ 46 लाख 84 हजार रुपए में खरीदा गया था। फिलहाल इस जमीन की कीमत अब 50 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। 18 मार्च 2016 को जमीन की कुर्की के लिए जिला दण्डाधिकारी दुर्ग को पत्र प्रेषित किया गया था। कलेक्टर ने मामले की सुनवाई के बाद 23 अप्रैल 2016 को की संपत्तियों को कुर्की किये जाने के लिए अंतरिम आदेश जारी किया।
वॉटरफॉल में अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे चार पर्यटक....
16 Jul, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले के देव्पहरी पिकनिक स्पॉट में जांजगीर-चांपा जिले के चार पर्यटक अचानक जल स्तर के बढ़ जाने के कारण बाढ़ में फंस गए। जिन्हें कोरबा प्रशासन के द्वारा भेजी गई रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, जांजगीर चांपा जिले से दो युवक और दो युवतियां देवपहरी वाटर फॉल आए थे। वे सभी वाटरफॉल में पानी होने के बावजूद बीच में चले गए। इसी बीच बारिश होने से देवपहारी वाटरफॉल का जल स्तर बढ़ गया। जिससे सभी वहां फंस गए। जैसे ही उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी लेमरू कृष्णा साहू को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन को दी। जिस पर तुरंत उस स्थान पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज था। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
छात्राओं के साथ शिक्षक ने की अश्लील हरकत, केस दर्ज....
15 Jul, 2023 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बागबाहरा में मिडिल स्कूल के प्रभारी हेड मास्टर द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर छात्राओं के परिजनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की जा रही है। प्राचार्या मधु सिरमौर ने बागबाहरा पुलिस में घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, बीईओ ने भी घटना को लेकर जिला शिक्षाधिकारी को लिखित रूप से जानकारी भेजी है। बागबाहरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संस्था के प्राचार्या द्वारा आरोपी शिक्षक प्रमोद दास के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले में तत्काल पालक समिति की बैठक बुलाई गई। जिसमें आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज काराने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने लिखित शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 354 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वर्मा एवं एबीईओ नितिन लहरे ने भी शाला में पहुंचकर छात्राओं व शिक्षकों तथा पालकों से चर्चा की। घटना की जानकारी लिखित रूप से जिला शिक्षाधिकारी को प्रेषित की है। पालक एवं नागरिक उपस्थित थे। सभी ने घटना की निंदा की।
बकाया बिजली बिल वसूलने गए कर्मचारी के साथ मारपीट....
15 Jul, 2023 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर में बिजली की राशि वसूलने गए जूनियर इंजीनियर पर उपभोक्ता ने हमला कर दिया। उपभोक्ता ने उसका कॉलर पकड़ा और दोबारा आने पर जान से मार डालने की धमकी दे डाली। पूरा मामला कांकेर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां छत्तीसगढ़ स्टेट पवार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जूनियर इंजीनियर ने कांकेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बिजली बिल की राशि वसूलने के दौरान एक उपभोक्ता ने जान से मारने की धमकी दी है। कांकेर एसडीओपी मोहशीन खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी में जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार नामदेव अपने कर्मचारी हिमालय नाग, युवानंद पटेल, हलधर साहू, प्रदीप बघेल, अविनाश मण्डावी के साथ बकाया बिल की राशि वसूलने निकले थे। इस दौरान जवाहर वार्ड निवासी विद्युत उपभोगता दाम्यंती राजपूत के घर अपने विभाग के कर्मचारी के साथ बिजली बिल वसुल करने गए। जिसकी बकाया राशि 10 हजार रुपये से अधिक थी, जिसे रूपये मांगने पर उपभोक्ता के बेटे ने उनके साथ गाली-गलौज की गई और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्कूल से घर लौट रही दो छात्राओं को जंगल ले जाकर की छेड़छाड़....
15 Jul, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेलवाडीह में स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर वापस लौट रही दो छात्राओं को एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले जाकर छेड़छाड़ की और अश्लील वीडियो भी बनाया। घटना के बाद मामले को लेकर बवाल मच गया। सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब जाकर मामला शांत हुआ। जानकारी के मुताबिक, ढेलवाडीह के सरकारी स्कूल में दो किलोमीटर दूर एक गांव से आठवीं और सातवीं की छात्रा पैदल पढ़ने जाती हैं। शुक्रवार की शाम चार बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों सहेली पैदल घर लौट रही थीं। इसी दौरान ढेलवाडीह निवासी युवक उनके पास पहुंचा उनके गांव तक लिफ्ट देने के बहाने दोनों छात्राओं को अपनी बाइक पर बैठा लिया। उसके बाद जंगल के रास्ते जल्दी घर पहुंचने की बात कहते हुए बहला-फुसलाकर युवक उन्हें जंगल लेकर चला गया। उसके बाद युवक दोनों छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए मोबाइल में वीडियो बनाने लगा। छात्राओं ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर बाइक पर जा रहे दो ग्रामीण रुक गए। जिन्हें देख आरोपी युवक भाग गया। काफी तलाश करने के बात भी आरोपी नहीं मिला। घटना की जानकारी होने के बाद छात्राओं के परिजनों और ग्रामीण आरोपी के घर पहुंच गए। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने आरोपी के घर को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।
दंतैल हाथी ने गांव में छह से अधिक मकानों को पहुंचाया नुकसान....
15 Jul, 2023 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर के चारामा वन परिक्षेत्र में एक बार फिर दंतैल हाथी पहुंच गया है। दंतैल हाथी रात में चारामा के दरगाहन, कोटेला, कुरूटोला और भिरौद गांव में छह से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचाया है। हाल ही में इस दंतैल हाथी ने पखांजूर परिक्षेत्र में एक युवक की जान ले ली थी। वन परिक्षेत्र अधिकारी चारामा ने बताया कि पखांजूर, दुर्गुकोंदल, कापसी में घूम रहा हाथी बालोद जिले की सीमावर्ती गांव से चारामा परिक्षेत्र में घुस गया है। चारामा वन परिक्षेत्र के विभिन्न गांव को पार कर हाथी आगे आगे बढ़ रहा है। हाथी की सुबह की लोकेशन पंडरीपानी में थी। हाथी ने रात भर में कुररूटोला और भिरौद गांव में छह से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचाया है। जिसका आंकलन किया जा रहा है। गांव में मुनादी कराकर गांव वालों से अपील की जा रही है कि हाथी के आस-पास न जाएं।
दहशत में कटी रात
दंतैल हाथी के अचानक चारामा परिक्षेत्र के गांव में आने से लोगों में दहशत का माहौल है। जिन ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया गया वे दूसरे के घरों में शरण ले रहे हैं। गांव के बीच बस्ती में हाथी घुमता रहा। कई ग्रामीणों के घरों में रखे धान को भी हाथी चट कर गया है। जंगली दंतैल हाथी के हमले से कुछ दिन पूर्व पखांजूर वन परिक्षेत्र में एक युवक की मौत भी हो चुकी है बरहाल वन विभाग हाथी की निगरानी कर रहा है।
रेल डिब्बे के अंदर अज्ञात युवक का मिला शव....
15 Jul, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर : बोधघाट पुलिस को शुक्रवार शनिवार की रात को रेल डिब्बे के अंदर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान की जा रही है, लेकिन अब तक कुछ भी जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पैसेजर रेल में यात्रा कर रहे लोगों ने पहले पुलिस को बताया कि एक युवक मृत पड़ा हुआ है, जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने इसकी सूचना बोधघाट पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने रात को ही शव को मेकाज के पोस्टमार्टम हाउस में शिफ्ट करा दिया। मृतक के फोटो को हर थाना, चौकी आदि में भेज दिया गया, जिससे कि उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल पुलिस को युवक के बारे में कोई भी जानकारी हाथ नही लग पाई है।
छत्तीसग़ढ : ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, नौ आरोपी गिरफ्तार....
15 Jul, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले लोगों पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नागपुर महाराष्ट्र क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा का संचालन हो रहा था। विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। नौ आरोपियों के कब्जे से दो लैपटाप, 17 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र में भिलाई के युवकों के द्वारा ऑनलाइन महादेव सट्टा एप्प का संचालन मनकापुर चौक नागपुर में ऑनलाइन सट्टा एप्प रेडी अन्ना बुक नंबर 565 का संचालन साहिल कुरैशी एवं अन्य साथियों द्वारा किया जा रहा था। जिसे पुलिस ने ध्वस्त किया है, पुलिस को मौके से नौ आरोपियों को गिरफ्तार गया। उक्त आरोपियों के कब्जे से दो लैपटाप, 17 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जब्त किया गया है।
बाइक धोते समय पैर फिसलकर नदी में गिरे दो युवक, शव बरामद....
14 Jul, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र में तांदुला नदी पर बने स्टॉप डैम से बहे दो युवकों के शव आखिरकार लगभग 17 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाले हैं। दोनों युवक नदी में बने स्टॉप डैम के पास अपनी बाइक धो रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह उफनती नदी में बह गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आखिरकार उन युवकों के नदी से बरामद कर लिये हैं। जानकारी के मुताबिक नदी में बहे जिन युवकों के शव मिले हैं, उनकी पहचान मिथिलेश सोनी और चुम्मन ठाकुर के रूप में हुई है। दोनों युवक गांधीभाठा अंडा गांव के रहने वाले थे। मिथिलेश और चुम्मन अपने चार दोस्तों के साथ गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 विनायकपुर के तांदुला नदी पर बने स्टॉप डैम की तरफ घूमने गए थे। इसी दौरान वे बाइक धोने के लिए स्टॉप डैम पर बने एनीकट पर ले गए और वहीं मिथलेश और चुम्मन बाइक धो रहे थे कि तभी चुम्मन ठाकुर का पैर फिसल गया और नदी में बहने लगा। जिसको देखकर उसके तीन अन्य दोस्त उसे बचाने के लिए नदी में कूदे दो दोस्त तैरकर नदी के बाहर आ गए लेकिन मिथिलेश और चुम्मन नदी के तेज बहाव में बह गए। इस घटना की जानकारी उनके दोस्तों ने आसपास के लोगों को दी इसके बाद ग्रामीणों ने मिथिलेश और चुम्मन की नदी में बहने की जानकारी अंडा थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने नदी में बहे युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने लगातार कई घंटों की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों युवकों के शव नदी से बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई है।
सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, चालक की हुई मौत....
14 Jul, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर के तोकापाल पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में भिलाई निवासी ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से मेकाज में भर्ती कराया गया। वहीं ट्रक ड्राइवर को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए ट्रक चालक के साथी अमित कुर्रे 21 वर्ष ने बताया कि गीदम से रात 11 बजे ड्राइवर राजू यादव 30 वर्ष के साथ धर्मेंद्र 36 वर्ष निवासी सोनारपाल के साथ जगदलपुर के लिए निकला हुआ था। रात करीब 12 बजे के लगभग तोकापाल के पास सुमित पेट्रोल पंप के पास बचेली से गिट्टी भरकर सड़क किनारे सो रहे एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक पूरी तरह से चिपक गया था, इस घटना का कारण ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक चालक को निकालने में लग गए। करीब एक घंटे के अंतराल में ट्रक ड्राइवर राजू को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक राजू की मौत हो गई थी। उसका साथी धर्मेंद्र घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।
टमाटर के दाम में भारी वृद्धि होने पर अनोखा प्रदर्शन....
14 Jul, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने टमाटर के दाम में भारी वृद्धि होने पर अनोखा प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेसियों ने भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर टमाटर खरीदने के लिए लोन की मांग की। साथी अलग-अलग शाखाओं में जाकर भारतीय स्टेट बैंक से टमाटर खरीदने के लिए लोन मांगा। युवा कांग्रेस के अभिषेक कसार ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का दावा कर सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार पिछले 9 सालों में महंगाई नियंत्रित करने में असफल साबित रही है, जो टमाटर 5-10 रुपये प्रतिकिलो बिकता था आज उसके दाम 140 रुपये प्रतिकिलो पार हो गये है। डॉलर से भी दोगुना टमाटर हो गया हैं। अच्छे दिनों का ख़्वाब दिखाकर नरेंद्र मोदी ने आम जनता की पहुंच से टमाटर को दूर कर दिया इसीलिए आज हम रायपुर शहर के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आकर टमाटर खरीदने के लिए लोन मांगने ब्रांच मैनेजर के पास आए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को जो 9 वर्षों से नींद में है और जनता की तकलीफों को नजरअंदाज कर रही है। महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है। मोदी सरकार को जगाने के लिए आज हम भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर टमाटर के लिए लोन की मांग की आने वाले समय में महंगाई पर यदि रोक नहीं लगती, आम सब्जियों के दाम कम नहीं होते, तो हम केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम में महासचिव शदाद खान, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष नवाज खान, प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन श्रीवास्तव, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष हैदर अली, रायपुर पश्चिम विधानसभा महासचिव पंकज सिंह, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव प्रवाह नासरे, रायपुर उत्तर विधानसभा महासचिव अब्दुल मलिक, हर्ष भास्कर, रिंकु उपस्थित रहे।
16 जुलाई से लगातार बारिश के आसार, हल्की बारिश के साथ गिर सकती है बिजली
13 Jul, 2023 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। एक ओर पूरे उत्तर भारत और हिमाचल में लोग भारी वर्षा से परेशान है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मानसूनी तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव से आने वाले दो से तीन दिनों में अच्छी बारिश शुरू होने की उम्मीद है। कुछ क्षेत्रों में तो भारी वर्षा भी संभावित है।मौसम विभाग का कहना है कि रविवार 16 जुलाई से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार वर्षा के आसार है। वर्षा की गतिविधि बस्तर क्षेत्र से शुरू होकर प्रदेश भर में बढ़ेगी।
मालूम हो कि मानसून की लेटलतीफी से प्रदेश में अभी एक जून से लेकर अब तक की स्थिति में 16 फीसद बारिश कम हुई है। आने वाले दिनों में भरपूर बारिश की उम्मीद है।बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। कुछ क्षेत्रों में हल्की बुंदाबांदी भी हुई। कटेकल्याण 4 सेमी, मरवाही-दंतेवाड़ा-पथरिया 3 सेमी, मनोरा-नारायणपुर-ओरछा 2 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में मौसम की गतिविधि अब बढ़ने वाली है और भरपुर वर्षा की उम्मीद है। रायपुर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रही। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। प्रदेश भर में एआरजीसक्ती में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में तस्कर सहित 4 क्विंटल गांजा पकड़ा
13 Jul, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ओडिशा से तस्करी कर ला रहे करीब 4 क्विंटल गांजा को पकड़ा है। इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत एक करोड़ है। पुलिस ने बताया कि गांजा तस्कर को रेहतिखोल के पास पकड़ा है।छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किए जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना / चौकी प्रभारियों एवं साइबर सेल की टीम को अपराध के प्रभावी नियंत्रण पर निर्देशित किया।
इसी क्रम में गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग के आयशर ट्रक में ओडिशा से महासमुंद होते हुये रायपुर छत्तीसगढ़ होते हुये धार मध्यप्रदेश ले जाने वाला है।जिस पर थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्रवाई करने एसपी ने निर्देशित किया।महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की ओर से वाहन अनुसार एनएच. 53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास पहुचा। जिसे घेराबंदी कर रोका गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार मिला।
सीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम से लोगों को मिला रोजगार
13 Jul, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से न केवल रोजगार के माध्यम खुले हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को बिजनेस शुरू करने में बल भी मिल रहा है। योजना का लाभ उठाते हुए युवा अपने जुनून एवं इच्छानुसार व्यवसाय करते हुए सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं।योजना के तहत अनुदानित दर पर सरकार के द्वारा कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम खेमड़ा निवासी नोहर चक्रधारी ने 12वीं की पढ़ाई करने के बाद हर्बल मार्केटिंग सीखा।
उनके मन में यह इच्छा थी कि उनका स्वयं की हर्बल जड़ी बूटी की दुकान हो, लेकिन वह इतने सक्षम नहीं थे कि दुकान खोल सकें।नोहर चक्रधारी ने बताया कि मैं एक दिन बहुत परेशान था और कर्ज के बारे में पता करने बैंक गया। वहां बैंक के मैनेजर ने बताया कि छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 35 प्रतिशत अनुदान राशि के साथ कर्ज दिया जाता है। तो उन्होंने भी विभाग के अधिकारी से सम्पर्क कर अपना ऋण प्रकरण फार्म नियमानुसार भरकर विभाग में जमा कर दिया। विभाग द्वारा आवेदन बैंक को प्रेषित कर दिया। शाखा प्रबंधक द्वारा जांच के बाद दो लाख का लोन स्वीकृत कर दिया गया, जिससे नोहर चक्रधारी ने अपनी हर्बल जड़ी-बूटी की दुकान खोली।