व्यापार (ऑर्काइव)
SBI कस्टमर अब किसी भी ATM से कर सकेंगे कार्डलेस ट्रांजैक्शन
6 Jul, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने एडवांस डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन YONO को अपडेट करते हुए इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) फैसिलिटी लॉन्च की है। भारत के सबसे बड़े बैंक के एक बयान के अनुसार, योनो के नए अवतार के साथ अब ग्राहकों को स्कैन एंड पे, पे बाई कॉन्टैक्ट और रिक्वेस्ट मनी जैसी UPI सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त होगी। इसके साथ ही अब SBI के ग्राहक किसी भी बैंक के ATM से कार्डलेस ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश निकासी फैसिलिटी के रोलआउट के साथ, एसबीआई के साथ-साथ अन्य बैंकों के ग्राहक, UPI QR Cash कार्यक्षमता का उपयोग करके किसी भी बैंक के ICCW-enabled ATM से निर्बाध रूप से नकदी निकाल सकते हैं।
इसके लिए कस्टमर को एटीएम स्क्रीन पर प्रदर्शित डायनमिक QR कोड के माध्यम से लेनदेन की सुविधा प्रदान की जाएगी। SBI के बयान के अनुसार, यूजर अपने यूपीआई एप्लिकेशन पर उपलब्ध स्कैन और भुगतान सुविधा का उपयोग करके भी आसानी से नकदी निकाल सकेंगे।
YONO एप्लिकेशन में किए गए इस अपडेट के बाद ग्राहकों का काम आसान के साथ-साथ धोखाधड़ी करने वालों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। अब पैसे निकालने के लिए आपको फिजिकल एटीएम कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पिन दर्ज करने या डेबिट कार्ड को भौतिक रूप से संभालने की आवश्यकता को समाप्त करके, ICCW सुविधा शोल्डर सर्फिंग या कार्ड क्लोनिंग से जुड़े जोखिमों को कम किया जा सकेगा।
इसको लेकर भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष, दिनेश कुमार खारा ने कहा कि हमारे ग्राहकों की सहज और सुखद डिजिटल अनुभव की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, YONO ऐप को नया रूप दिया गया है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए योनो मिशन को वास्तविकता बनाने के हमारे लक्ष्य को पूरा करेगा।
तेल कंपनी ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
6 Jul, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आपको बता दें कि 6 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। देश के महानगरों जैसे नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रोज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी होती हैं।
देश में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों रोज सुबह पेट्रोल-डीजल की दरों को निर्धारित किया जाता है। ये दर वैश्विक कच्चे तेल के दामों के आधार पर किया जाता है। इन दरों में मूल्य-वर्धित कर (वैट), माल ढुलाई शुल्क, स्थानीय करों आदि जैसे कई शुल्क शामिल होते हैं। इन्हीं शुल्क की वजह से हर राज्य में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग होते हैं। अगर आप भी एक शहर से दूसरे शहर जा रहे हैं तो आपको एक बार दाम जरूर चेक कर लेना चाहिए।
आप अपने फोन से भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा। आप इंडियन ऑयल ऐप को डाउनलोड करने के बाद भी अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
RBI बदलने जा रहा है Credit और Debit कार्ड के नियम
6 Jul, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड और डेबिट नियमों में बदलाव कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड और डेबिट नियमों में बदलाव किया है। बैंक ने इसकी जानकारी एक सर्कुलर के द्वारा दी है। आरबीआई द्वारा लिए गए फैसलों के बाद डेबिट,प्रीपेड कार्ड के नियमों को भी बदला जा सकता है। इसको लेकर आरबीआई ने कहा कि किसी भी कार्ड को कोई खास नेटवर्क के लिए नहीं बल्कि सभी नेटवर्क के लिए इस्तेमाल करने की छूट होनी चाहिए।आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में बैंक ने कहा कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल सभी नेटवर्क के लिये किया जाना चाहिए। बैंक ने इसके लिए लोगों से राय भी मांगी है।
कार्ड द्वारा आराम से आप किसी भी मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं। कार्ड नेटवर्क की वजह से मर्चेंट (दुकानदार) और कार्डधारक के बीच लेनदेन सुविधाजनक हो जाता है। कार्ड नेटवर्क एक तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराता है। इसके लिए कार्ड नेटवर्क फीस भी लेती है।अगर कार्ड नेटवर्क कंपनी की बात करते हैं तो चार मुख्य क्रेडिट कार्ड नेटवर्क मास्टर कार्ड, वीज़ा, अमेरिकन एक्सप्रेस और डिस्कवर हैं। इसमें से दो कंपनी कार्ड जारीकर्ता भी हैं। ये एमेक्स और डिस्कवर है।
जब भी आप कोई कार्ड से पेमेंट करते हैं तो कार्ड नेटवर्क द्वारा यह तय किया जाता है कि क्रेडिट कार्ड द्वारा कहां कहां पेमेंट हो सकती है। आप अगर कभी दो अलग क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं देखें तो आप पाएंगे कि एक कार्ड पर जो सुविधा है वो सुविधा दूसरी कार्ड पर नहीं है।हर मर्चेंट या दुकानदार सभी तरह के कार्ड पेमेंट को स्वीकार नहीं कर पाते हैं। इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि कई जगह वीजा कार्ड काम नहीं करता है तो कहीं मास्टर कार्ड काम नहीं करता है। इस वजह से केंद्रीय बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट को लेकर ये नियम लाने वाला है।
जीएसटी पंजीकृत करदाताओं की संख्या 67.83 लाख से बढ़कर 1.40 करोड़ हुई
6 Jul, 2023 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) की ओर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के छह वर्ष पूरे होने पर ‘ट्रांसफॉर्मिंग द इनडायरेक्ट टैक्सेशन सिस्टम’ विषय पर बुधवार को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसोचैम ने जीएसटी सिफारिशों पर एक पेपर जारी किया।
सम्मेलन में वित्त मंत्रालय के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के विशेष सचिव व जीएसटी के सदस्य शशांक प्रिया ने कहा कि अनुपालन में सुधार जीएसटी राजस्व बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2023-2024 के कार्यप्रणाली में प्रतिमाह औसतन 1.69 लाख करोड़ राजस्व अर्जित कर रहे हैं। राजस्व दर के अनुरूप कर दरों में वृद्धि किए बिना राजस्व बढ़ रहा है। जीएसटी शुरू होने के समय पंजीकृत करदाताओं की संख्या 67.83 लाख थी, जो अब 1.40 करोड़ पहुंच गई है।
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क के सीईओ मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि जीएसटी एक ऐसा डाटा तैयार करके देता है, जिसमें कोई बिंदु नहीं होता है। देश में हो रही कर चोरी को रोकने के लिए सरकार जीएसटी लाई है। वहीं, राष्ट्रीय अप्रत्यक्ष कर परिषद एसोचैम के अध्यक्ष प्रतीक जैन ने कहा कि जीएसटी के कार्यान्वयन के साथ देश भर में करदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। एसोचेम के नेशनल काउंसिल ऑन डायरेक्ट टैक्स के को-चेयरमैन विनीत अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी के आने से जिंदगी आसान बन गई है।
गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट देखने को मिली....
5 Jul, 2023 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुधवार 5 जुलाई को गोल्ड और सिल्वर के रेट में गिरावट देखने को मिली है। आज 10 ग्राम सोने की कीमत 58469 हजार रुपये है तो वहीं चांदी की कीमत 69797 हजार रुपये प्रति किलो है। सोने और चांदी की कीमत अगर कल शाम के रेट से तुलना करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 4 जुलाई की शाम को 24 कैरेट, 10 ग्राम सोने का 58522 रुपये था जिसमें आज गिरावट देखने को मिली है।
क्या है आज की कीमत?
IBJA के आधिकारी वेबसाइट के मुताबिक आज सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम गोल्ड की कीमत कम होकर 58235 रुपये पहुंच गए हैं। अगर 916 शुद्धता वाले गोल्ड की बात करें तो आज इसकी कीमत 53558 रुपये है। वहीं 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव 43852 रुपये है। और 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत आज चढ़कर 34204 रुपये हो गई है। अगर चांदी यानी सिल्वर की बात करें तो 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 69797 रुपये है।
कितना सस्ता हुआ गोल्ड?
अगर 999 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो कल शाम को 10 ग्राम सोने का भाव 58,522 रुपये था जो आज सुबह 58,469 रुपये हो गया है। इसका मतलब गोल्ड रेट में 53 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
अगर 995 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो कल शाम को 10 ग्राम सोने का भाव 58,288 रुपये था जो आज सुबह 58,235 रुपये हो गया है। इसका मतलब गोल्ड रेट में 53 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
अगर 916 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो कल शाम को 10 ग्राम सोने का भाव 53,606 रुपये था जो आज सुबह 53,558 रुपये हो गया है। इसका मतलब गोल्ड रेट में 48 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
अगर 750 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो कल शाम को 10 ग्राम सोने का भाव 43,892 रुपये था जो आज सुबह 43,852 रुपये हो गया है। इसका मतलब गोल्ड रेट में 40 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
अगर 585 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो कल शाम को 10 ग्राम सोने का भाव 34,235 रुपये था जो आज सुबह 34, 204 रुपये हो गया है। इसका मतलब गोल्ड रेट में 31 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
इसके अलावा चांदी कीमत कल शाम 69,949 रुपये प्रति किलोग्राम थी जो आज सुबह 69,797 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है। इसका मतलब चांदी की कीमत में 152 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
विदेशी निवेश आने के कारण भारतीय मुद्रा में कम हुई गिरावट....
5 Jul, 2023 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 7 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। इस कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 पर चल रहा है। अमेरिकी मुद्रा की कीमत में इजाफा होने की वजह डॉलर की मांग में बढ़त होना है। हालांकि, विदेशी निवेश आने के कारण भारतीय मुद्रा में गिरावट कम हुई है। इंटरबैंक फॉरने एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर 82.05 पर खुला था और इसके बाद तुरंत शुरुआती कारोबार में ही 82.08 पर फिसल गया। इस प्रकार डॉलर के मुकाबले रुपये में 82.08 पर खुला। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा 82.01 पर बंद हुई थी।
डॉलर इंडेक्स मजबूत
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 103.12 पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स दुनिया की छह करेंसी के खिलाफ अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को दर्शाता है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत गिरकर 75.80 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। भारतीय रुपया पिछले कुछ समय से सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इसके पीछे की वजह विदेशी फंड्स का भारतीय शेयर बाजार में लगातार निवेश करना है। आने वाले समय में अमेरिका के पेरोल डाटा का असर डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पर पड़ सकता है।
भारतीय बाजार में कारोबार
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 58.39 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 65,420 अंक या निफ्टी 11.80 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 19,378.30 अंक पर कारोबार कर रहा है। एफआईआई की ओर से मंगलवार के कारोबारी सत्र में 2,134.33 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी। भारतीय बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्र से मजबूती देखी जा रही है। इस दौरान निफ्टी करीब 500 अंक के करीब बढ़ चुका है।
सरकार जल्द ला सकती है डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून
5 Jul, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छोटे डिजिटल कारोबारियों को कारोबार का समान अवसर मुहैया कराने के लिए सरकार जल्द ही डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून ला सकती है। ताकि बड़ी टेक कंपनियां प्रतिस्पर्धा नियम का उल्लंघन नहीं कर सके।सरकार डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून को अंतिम रूप देने की तैयारी में है और इस दिशा में मंगलवार को वित्त व कारपोरेट मामले की मंत्री निर्मला सीतारमण व इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की मौजूदगी में दोनों मंत्रालयों के बीच चर्चा की गई।
चर्चा में यह फैसला किया गया कि कारपोरेट मामले का मंत्रालय डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े प्रतिस्पर्धा के मुद्दों को देखेगा तो इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय टेक्निकल मामलों की जिम्मेदारी लेगा। डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून के लागू होने से पहले जिम्मेदारी का बंटवारा इसलिए किया गया ताकि बाद में इसे लेकर कोई उलझन नहीं रहे।पिछले साल दिसंबर में वित्त से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति ने बड़ी टेक कंपनियों के गैर प्रतिस्पर्धी कारोबारी रवैये के समाधान के लिए डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून लाने की सिफारिश की थी।
सिफारिश के आधार पर एक कमेटी का गठन किया गया था। सूत्रों के मुताबिक डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून एक गेटकीपर का काम करेगा ताकि डिजिटल प्लेटफार्म की निगरानी की जा सकेगी। बड़ी कंपनियां कोई डाटा भी स्टोर नहीं कर सकेगी जिसकी मदद से वे छोटी कंपनियों को मुकाबले से बाहर कर सके।नियम के उल्लंघन पर बड़ी कंपनियों पर जुर्माने भी लगाने की तैयारी है। डिजिटल प्लेटफार्म पर बड़ी कंपनियां भारी भरकम छूट की पेशकश कर छोटी कंपनियों के कारोबार को प्रभावित करती है।
तेल कंपनी ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम
5 Jul, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार (05 जुलाई, 2023) को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। सभी बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में परिवर्तन एक साल पहले देखने को मिला था।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रही है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 75.95 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 70.99 डॉलर प्रति लीटर पर चल रहा है। तेल निर्यातक देशों का समूह ओपेक कच्चे तेल की कीमतों को बढ़ाने के लिए उत्पादन में कटौती कर सकता है।
बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं पर मिलेंगे Mahila Samman Savings Certificate
5 Jul, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) की ओर से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 2023 को बैंक की सभी ब्रांच पर लॉन्च कर दिया गया है। बैंक ऑफ इंडिया पहला सरकारी बैंक है, जिसने अपनी सभी ब्रांच इस स्कीम को शुरू किया है।
बैंक की ओर से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट तब शुरू किया गया है, जब हाल ही में वित्त मंत्रालय की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें बताया गया है कि आईसीआईसीआई, एक्सिस, एचडीएफसी और आईडीबीआई बैंक में ये निवेश का विकल्प जल्दी ही उपलब्ध हो जाएगा।
क्या है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट ?
सरकार की ओर से महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट का एलान इस साल बजट 2023 में किया गया है। ये स्कीम अप्रैल 2023 से देश के सभी 1.59 लाख पोस्ट ऑफिस पर मौजूद हैं। इस स्कीम का उद्देश्य देश में महिला बचत को बढ़ावा देना था।
यह एक वन टाइम सेविंग स्कीम है, जिसमें दो साल को लिए पैसा लगाया जा सकता है। इस स्कीम में कोई भी मार्च 2025 तक निवेश कर सकता है।महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में अधिकतम दो लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।इसमें 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है और यह हर तिमाही में निवेश के साथ जुड़ जाता है।महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में कोई भी महिला निवेश कर सकती है। वहीं, नाबालिग लड़की का भी खाता उसके माता-पिता या अभिभावक की ओर से खोला जा सकता है।इसमें कम से कम 1000 रुपये से निवेश किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की सीमा 2 लाख रुपये है।महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर टीडीएस नहीं कटता है और इनकम टैक्स की धारा 80C का लाभ मिलता है।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार
5 Jul, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते कई दिनों की रिकाॅर्ड तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली दिखी। बुधवार को सेंसेक्स लगभग 100 अंकों तक फिसला। निफ्टी भी कमजोर होकर 19350 के करीब पहुंच गया। हालांकि थोड़े ही समय में बाजार में मजबूती लौटी और यह हरे निशान पर लौट आया। फिलहाल सेंसेक्स 74.77 (0.11%) अंकों की बढ़त के साथ 65,553.82 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 25.30 (0.13%) अंक मजबूत होकर 19,414.30 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में शामिल इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरो में 1.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी दिख रही है।
वाराणसी एयरपोर्ट पर अब फास्टैग से चुटकियों में कट जाएगा पार्किंग के पैसे....
4 Jul, 2023 05:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एयटेल पेमेंट बैंक की ओर से पर्किंग कंपनी पार्क+ के साथ वाराणासी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी की गई है। बात दें, एयरटेल पेमेंट बैंक भी फास्टैग जारी करने का काम करती है।
फास्टैग आधारित स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन एक कैशलेस पेमेंट सिस्टम है, जिसमें गाड़ियों को एयरपोर्ट पर पार्क करने पर ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाता है। इससे पार्किंग जोन में भुगतान तेज हो जाता है और समय की भी काफी बचत होती है।
तेज हो जाएगा पार्किंग फीस का भुगतान
मौजूदा समय में एयरपोर्ट पर पार्किंग का भुगतान करने में काफी समय लगता है और इस कारण गाड़ियों की मूवमेंट भी काफी धीमी हो जाती है।
कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि लोग अब आसानी से फास्टैग के जरिए वाराणासी एयरपोर्ट पर भुगतान कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक के सीओओ गणेश अनंतनारायणन की ओर से साझेदारी पर कहा गया कि इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को एक अच्छा और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है। साथ ही कहा कि दोनों संस्थाएं देश भर में प्रमुख पार्किंग स्थलों पर कतारों में लगने वाले समय को कम करके भुगतान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं और जल्द ही इस सेवा को अन्य शहर के हवाई अड्डों पर भी लाइव कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी।
क्या है पार्क+
पार्क+ एक मोबाइल ऐप है जो कि पार्किंग के सॉल्यूशन उपलब्ध कराता है। कंपनी दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई के साथ 25 शहरों में 2500 से ज्यादा ऑफिस, मॉल, सोसायटियों में पार्किंग सेवाएं उपलब्ध कराता है। पार्क+ की स्थापना अमित लखोटिया द्वारा 2019 में की गई थी। इसमें सिकोइया कैपिटल और मैट्रिक्स पार्टनर्स जैसी निवेशकों की ओर से निवेश किया गया है।
2023 में Bank FD ने निवेशकों को दिया जबरदस्त रिटर्न...
4 Jul, 2023 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय शेयर बाजार में हाल के दिनों में सकारात्मक रुझान देखने को मिला है। बाजार लगातार नए उच्चतम स्तर को छू रहा है। निफ्टी 19000 और सेंसेक्स 65000 के पार निकल चुका है। सोमवार के सत्र में बीएसई का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 65,205.05 अंक और निफ्टी 19,322.55 अंक पर बंद हुआ।
लेकिन आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि इस तेजी के बाद भी भारतीय शेयर बाजार एफडी रिटर्न को पीछे नहीं छोड़ पाया है। 2023 की शुरुआत से लेकर अब तक सेंसेक्स ने 6.32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी ने 5.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। निफ्टी बैंक ने 4.10 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
बैंक एफडी ने दिया शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न
आरबीआई की ओर से मई 2022 में महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट बढ़ाना शुरू किया गया था। 2023 के फरवरी तक आरबीआई रेपो रेट में 2.50 प्रतिशत का इजाफा कर चुका है। इस कारण सभी बैंकों द्वारा एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया जा चुका है। मौजूदा समय में बैंकों में 180 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 6 प्रतिशत के आसपास चल रही है। जबकि बाजार के मुख्य सूचकांकों ने इस साल अब तक 6 प्रतिशत से भी कम का रिटर्न दिया है।
इन बैंकों की FD ने दिया निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी से ज्यादा रिटर्न
. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की 181 दिनों से लेकर एक साल की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है।
. यस बैंक की 181 दिनों से 271 दिनों की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 6.10 प्रतिशत का रिटर्न और वरिष्ठ नागरिकों को 6.60 प्रतिशत का रिटर्न दे रही है।
. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की 6 महीने एक दिन से लेकर 12 महीने की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 6.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.92 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है।
. यूनिटी बैंक की ओर से 6 महीने से 201 दिनों की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 8.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है।
. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 181 दिनों से लेकर 364 दिनों की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है। ये दरें 30 मई से प्रभावी हैं।
. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 181 दिनों से लेकर 364 दिनों की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है।
SBI, HDFC Bank और ICICI Bank की छह महीने की एफडी पर ब्याज दर
. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 5.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 5.75 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है।
. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 185 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 5.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है।
. एचडीएफसी बैंक की ओर से 6 महीने एक दिन से 9 महीने तक की एफडी पर सामान्य निवेशकों को 5.75 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक से नागरिकों को 6.25 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है।
अमेरिका में छाए आर्थिक मंदी के बादल....
4 Jul, 2023 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स के लेऑफ ट्रैकर के अनुसार 2023 में अमेरीका में अब तक 150 से अधिक प्रमुख छंटनी में लगभग 194,000 अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरियां गई हैं। आपको बता दें कि फोर्ब्स का लेऑफ ट्रैकर 100 से अधिक पदों को प्रभावित करने वाली छटनी की गणना करता है।
2023 में अभी भी लेऑफ की लहर जारी है और नियोक्ताओं को डर है कि ग्लोबल मंदी आने वाली है। चलिए जानते किस कंपनी ने अभी तक कितने कर्मचारियों की छटनी की है।
टेक कंपनियों में हुई ज्यादा छटनी
टेक कंपनियों को इस साल बड़ी छटनी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। टेक में भी गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने जनवरी में 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।
अल्फाबेट के अलावा अमेजन, जिसने पिछले साल के अंत में 18,000 से अधिक लोगों को काम से निकाला था।आपको बता दें कि नवंबर में 10,000 कर्मचारियों को निकालने के बाद कंपनी ने और 8,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था।
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने जनवरी में कटौती की घोषणा की थी, जिससे 10,000 कर्मचारी प्रभावित हुए, जबकि फरवरी में, माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी गिटहब ने 300 पदों को हटा दिया, और मई में, माइक्रोसॉफ्ट ने रेडमंड, वाशिंगटन में अपने मुख्यालय से 158 अन्य कर्मचारियों की कटौती की।
सिर्फ जनवरी मे गई 74 हजार से ज्यादा नौकरियां
आपको बता दें कि अमेरिका में सिर्फ एक महीने यानी जनवरी में 74,000 से अधिक अमेरिकी कर्मचारियों की नौकरी गई, जिसमें सेल्सफोर्स ने 7,900 लोगों को निकाला, गोल्डमैन सैक्स ने 3,200 लोगों को नौकरी से निकाला, और आईबीएम ने 3,900 लोगों को नौकरी से निकाला।
विनिर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी 3 एम ने भी 2023 में कई दौर की छटनी की, स्कॉच टेप और पोस्ट-इट नोट्स निर्माता ने अप्रैल में 6,000 अन्य नौकरियों की कटौती से पहले जनवरी में 2,500 पदों की कटौती की थी।
इसके अलावा, इस साल की बड़ी छटनी वाली कंपनियों में से मॉर्गन स्टेनली, जिसने मई में 3,000 पदों की कटौती की, डेविड ब्राइडल, जिसने 9,200 से अधिक की कटौती की, डेल (6,650), और डिज़नी (7,000) शामिल हैं।
मीडिया में भी गई नौकरी
फोर्ब्स के मीडिया लेऑफ ट्रैकर के अनुसार, 2023 में छटनी ने लगभग 40 मीडिया कंपनियों से भी नौकरियां गई है, जिसमें इस सप्ताह कटौती का एक दौर शामिल है, जिसमें ईएसपीएन के 20 ऑन-स्क्रीन कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, जिनमें कथित तौर पर लंबे समय से विश्लेषक जेफ वान गुंडी भी शामिल हैं।
इसके अलावा ब्लूमबर्ग ने 10 कर्मचारी, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने 100, द एथलेटिक ने 20, द लॉस एंजिल्स टाइम्स ने 74, स्पॉटिफाई ने 200और वाइस मीडिया ने अब तक 100 लोगों को निकाला है।
Senco Gold का आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुला....
4 Jul, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ज्वेलरी कंपनी सेनको गोल्ड का आईपीओ मंगलवार (4 जुलाई, 2023) को खुलने जा रहा है। कोई भी निवेशक 6 जुलाई तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकता है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 301 रुपये से लेकर 317 रुपये तय किया गया है। कंपनी को इस आईपीओ के जरिए शेयर बाजार से 405 करोड़ रुपये रुपए मिलने की उम्मीद है। कंपनी की एंकर बुक 3 जुलाई को ही खुल चुकी है। कंपनी ने 21 एंकर निवेशकों से 121.49 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। आईपीओ में 270 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 135 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। फ्रैश इश्यू में का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट के लिए किया जाएगा।
Senco Gold का कारोबार
सेनको गोल्ड ज्वेलरी कारोबार में जाना माना नाम है। कंपनी करीब पांच दशकों से इस सेक्टर में कारोबार कर रही है। स्टोर की संख्या के हिसाब से देश के पूर्वी भागों में कंपनी का ज्यादा कारोबार फैला हुआ है। कंपनी गोल्ड के साथ डायंमड की ज्वेलरी भी बेचती है। कंपनी के पास देश के 13 राज्यों के 96 शहरों में 136 से ज्यादा शोरूम है। इसमें से 63 प्रतिशत पश्चिम बंगाल में स्थित है।
Senco Gold का मुनाफा
सेनको गोल्ड ने वित्त वर्ष 23 में करीब 4,077.40 करोड़ रुपये की ब्रिकी की थी। इस दौरान कंपनी ने 158.50 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी का मार्जिन 7.8 प्रतिशत का रहा है। कंपनी ने तीन सालों में 20 प्रतिशत तक की सीएजीआर की ग्रोथ दर्ज की गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा। मौजूदा समय में कंपनी हर साल करीब पांच और छह स्टोर खोल रही है।
कंपनी का शेयर करीब 7 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट, निवेशकों से मिला था ठंडा रिस्पॉन्स....
4 Jul, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
HMA Agro IPO फ्रोजन मीट एक्सपोटर कंपनी एचएमए एग्रो के शेयर की लिस्टिंग मंगलवार को सकारात्मक हुई है। कंपनी का शेयर करीब 7 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। अपने इशू प्राइस 585 के मुकाबले बीएसई पर शेयर 5.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 615 रुपये प्रति शेयर और एनएसई पर शेयर 6.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 625 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद बीएसई पर शेयर का भाव 14.60 प्रतिशत बढ़कर 670.45 रुपये हो गया। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 3113.54 करोड़ रुपये है।
IPO के रिटेल निवेशकों से मिला था ठंडा रिस्पॉन्स
आईपीओ करीब 1.62 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ से इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से ही समर्थन मिला है। रिटेल निवेशकों के लिए निर्धारित कट पूरा नहीं भरा था। यह केवल 96 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुआ था। क्ववालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) और हाई नेटवर्थ लोगों के लिए निर्धारित कोट 1.74 गुना और 2.97 गुना भरा था।
कैसी हो सकती है लिस्टिंग?
HMA Agro IPO को लेकर बाजार में कोई उत्साह नहीं दिखा। इसका असर शेयर की लिस्टिंग पर भी दिख सकता है। पिछले आईपीओ के लिस्टिंग के अनुभवों को देखा जाए तो जिन आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। उनकी लिस्टिंग आईपीओ के प्राइस बैंड या डिस्काउंट के साथ हुई है। इस का प्राइस बैंड 555 रुपये से लेकर 585 रुपये प्रति शेयर था।
HMA Agro का कारोबार
एचएमए एग्रो देश की सबसे बड़ी फ्रोजन भैंस के मांस की निर्यातक कंपनी है। भारत की ओर से निर्यात किए जाने वाले कुल फ्रोजन भैंस के मांस में से 10 प्रतिशत एचएमए एग्रो द्वारा ही किया जाता है। कंपनी दुनिया के करीब 40 देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात करती है। कंपनी के पास हरियाणा, उन्नाव, जयपुर और मानेसर में प्लांट हैं। कंपनी की आय का 95 प्रतिशत हिस्सा फ्रोजन भैंस के प्रोडक्ट्स की ब्रिकी से ही आता है। इसके बाद बाकी का 2 प्रतिशत फ्रोजन फिश और बासमती चावल से आता है। वित्त वर्ष में कंपनी पर 340 करोड़ का कर्ज था। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का मुनाफा 117.60 करोड़ रहा था।