व्यापार (ऑर्काइव)
तेल कंपनियों ने बढ़ाई कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें
4 Jul, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सात रुपये की वृद्धि की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,773 से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसमें सबसे ज्यादा असर कमर्शियल गैस सिलेंडरों में देखने को मिला। इसी साल, मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ोतरी की थी। हालांकि, मई में इनकी कीमतों में 171.50 रुपये की कटौती की गई थी।
जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरणों की स्थापना के लिए नियमों की अधिसूचित जारी....
3 Jul, 2023 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जीएसटी परिषद की मंजूरी के बाद केंद्र जल्द ही जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरणों की स्थापना के लिए नियमों को अधिसूचित करेगा और सदस्यों की नियुक्ति करेगा। सीबीआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य (जीएसटी) शशांक प्रिय ने कहा कि आयकर विभाग करदाता आधार का विस्तार करने के लिए काम कर रहा है और आयकर व्यवस्था में कॉर्पोरेट करदाताओं के साथ डेटा को मैच कराने की कार्रवाई की जा रही है।
बढ़ रहा जीएसटी का आधार
आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कॉर्पोरेट आयकरदाता आधार का केवल 40 प्रतिशत हिस्सा भी जीएसटी के तहत पंजीकृत है। जीएसटी के तहत 1.39 करोड़ व्यवसाय पंजीकृत हैं, जो छह साल पहले 1 जुलाई, 2017 को जीएसटी लॉन्च होने के समय की संख्या से लगभग दोगुना है।
रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व में उछाल देखा जा रहा है। औसत मासिक जीएसटी राजस्व 2017-18 में 89,885 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 1.50 लाख करोड़ रुपये हो गया। 2023-24 में औसत राजस्व 1.69 लाख करोड़ रुपये प्रति माह है। शशांक प्रिय ने फिक्की के जीएसटी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम परिषद की मंजूरी के बाद नियमों को अधिसूचित करने की प्रक्रिया में हैं। हमें जनशक्ति के साथ ने संस्थानों को स्थापित करना होगा। हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही किया जाएगा। परिषद ट्रिब्यूनल के सदस्यों के कार्य अनुभव और योग्यता को भी मंजूरी देगी।
कैसे काम करेंगे जीएसटी ट्रिब्यूनल
मार्च में संसद ने जीएसटी के तहत विवादों के समाधान के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए वित्त विधेयक में बदलाव को मंजूरी दे दी थी। इस योजना के मुताबिक, हर राज्य में ट्रिब्यूनल की बेंच स्थापित की जाएंगी, जबकि दिल्ली में एक प्रिंसिपल बेंच होगी। वर्तमान में कर अधिकारियों के फैसले से असंतुष्ट करदाताओं को संबंधित उच्च न्यायालयों में जाना पड़ता है। लेकिन इसके चलते समाधान प्रक्रिया में अधिक समय लगता है, क्योंकि उच्च न्यायालय पहले से ही लंबित मामलों के बोझ से दबे हुए हैं और उनके पास जीएसटी मामलों से निपटने के लिए कोई विशेष पीठ नहीं है। राज्य और राष्ट्रीय स्तर की पीठों की स्थापना से विवाद के त्वरित समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का दुरुपयोग
शशांक प्रिय ने कहा कि कुछ व्यवसाय हैं जिन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है। उन्होंने इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि सीबीआईसी पंजीकरण प्रक्रिया को कड़ा करने और धोखेबाजों को पकड़ने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि फर्जी पंजीकरण को पकड़ने के लिए केंद्र और राज्य कर अधिकारियों द्वारा चल रहे दो महीने के लंबे अभियान में 13,900 करोड़ रुपये की चोरी से जुड़े 45,000 फर्जी जीएसटी पंजीकरण जांच के दायरे में हैं।
सोना और चांदी की कीमतें जारी, 10 ग्राम सोने के भाव में आज 100 रुपये की गिरावट दर्ज....
3 Jul, 2023 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार के कारोबारी दिन के लिए कर दी गई हैं। सोने की कीमत में बीते शुक्रवार के मुकाबले कमी आई है। 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो बीते शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 59070 रुपये थी, जबकि सोमवार को यही कीमत 58960 रुपये हो गई है। 10 ग्राम सोने के भाव में आज 110 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो बीते शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 54150 रुपये थी, जबकि सोमवार को यही कीमत 54050 रुपये हो गई है। 10 ग्राम सोने के भाव में आज 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। चांदी की कीमत की बात करें तो 1 किलोग्राम चांदी का रेट 71,900 रुपये चल रहा है।
वायदा में चांदी का क्या भाव चल रहा है?
वायदा बाजार की बात करें तो चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। चांदी वायदा कीमत 183 रुपये गिरकर 69,847 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सोमवार को चांदी के भाव में यह गिरावट प्रतिभागियों द्वारा अपने दांव कम करने के कारण रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो चांदी का अनुबंध 183 रुपये या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,847 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 12,444 लॉट का कारोबार हुआ है। वैश्विक स्तर पर चांदी के भाव की बात करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.94 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोने के वायदा भाव पर क्या है अपडेट?
सोमवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 189 रुपये गिरकर 58,022 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 189 रुपये या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,022 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,709 लॉट का कारोबार हुआ। जानकारों की मानें तो सोने के भाव में गिरावट के लिए प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती रही। वैश्विक स्तर पर सोने के भाव की बात करें तो न्यूयॉर्क में 0.46 प्रतिशत गिरकर 1,920.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे बढ़कर 81.77 पर पहुंचा....
3 Jul, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विदेशी फंड्स के निरंतर प्रवाह और बेंचमार्क सूचकांकों के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण घरेलू इक्विटी में तेजी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे बढ़कर 81.77 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.01 पर खुली और फिर 81.77 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 33 पैसे की बढ़त दर्शाता है। शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 82.10 पर बंद हुआ।
क्या है रुपये में मजबूती की वजह
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि महत्वपूर्ण विदेशी फंड प्रवाह और सकारात्मक व्यापक आर्थिक संकेतकों के कारण रुपया सकारात्मक रुख पर कारोबार कर रहा है। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कहा कि दिन के दौरान रुपये के 81.90 से 82.20 के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। रुपया उपरोक्त सीमा में बना रहेगा, क्योंकि भारत का मैक्रो डेटा अधिकांश अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है।
एफपीई का भरोसा कायम
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में भारतीय इक्विटी में 47,148 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो 10 महीनों में सबसे अधिक निवेश है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू होने के बाद से चौथी बार जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया, जो जून में 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। इस बीच, डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.05 प्रतिशत बढ़कर 102.96 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत बढ़कर 75.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था
कैसा है बाजार का हाल
घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 385.17 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 65,103.73 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी भी 112.35 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 19,301.40 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे, क्योंकि उन्होंने 6,397.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
जाने महंगाई को कम करने में कैसे किया जाता है, मॉनेटरी पॉलिसी का इस्तेमाल....
3 Jul, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में हर दो महीने बाद आरबीआई की ओर से नई मॉनेटरी पॉलिसी लागू की जाती है। मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में बदलाव से लेकर कई अहम ऐलान किए जाते हैं। जिसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। मॉनेटरी पॉलिसी के जरिए कोई भी केंद्रीय बैंक अपने देश के फाइनेंशियल सिस्टम को कंट्रोल करता है।
क्या होती है मॉनेटरी पॉलिसी?
मॉनेटरी पॉलिसी किसी भी देश के केंद्रीय बैंक के लिए एक काफी अहम टूल होता है। इसके जरिए उस देश के फाइनेंशियल सिस्टम में मनी फ्लो को कंट्रोल किया जाता है। जब भी देश में महंगाई बढ़ जाती है तो केंद्रीय बैंक उस समय ब्याज दर को बढ़ाकर महंगाई को कम करने की कोशिश करती है। वहीं, जब भी देश की अर्थव्यवस्था में मंदी आती है तो वह केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए ब्याज दरों को घटाता है।
मॉनेटरी पॉलिसी का उद्देश्य
मॉनेटरी पॉलिसी का उपयोग महंगाई को एक सीमित दायरे में रखना होता है। इसके लिए केंद्रीय बैंक ब्याज दर में बदलाव करता है, जिससे मनी फ्लो नियंत्रित रहता है।
बेरोजगारी
मॉनेटरी पॉलिसी का उपयोग देश में बेरोजगारी दर को कम रखना भी होता है। जब भी किसी देश में बेरोजगारी बढ़ती है तो मनी फ्लो को बढ़ाया जाता है। इससे कारोबारियों को सस्ती दरों पर लोन मिलता है और वे रोजगार पैदा करते हैं।
एक्सचेंज रेट्स
किसी भी देश की मुद्रा की विनिमय दर का सीधा जुड़ाव उस देश की मॉनेटरी पॉलिसी से होता है। जब भी मनी फ्लो को बढ़ा दिया जाता है तो उस देश की मुद्रा की विनिमय दर कम हो जाती है और जब मनी फ्लो को कम कर दिया जाता है तो उस देश की मुद्रा की विनिमय दर बढ़ जाती है। मॉनेटरी पॉलिसी को दो प्रकार से नियंत्रित किए जाते हैं, जिसमें ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) है। इसमें केंद्रीय बैंक बॉन्ड्स को निवेशकों से खरीदता और बेचता है और वहीं दूसरा ब्याज दर होती है।
जल्द से जल्द पाए कर्ज से छुटकारा, जाने कुछ आसान लोन के टिप्स....
3 Jul, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के समय में कई लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंकों या कोई वित्तीय संस्थान से कर्ज लेते हैं। हम ध्यान से लोन लेते हैं लेकिन कई बार हम उसे चुका नहीं पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है कि आपने जो कर्ज लिया है वो बढ़ रहा है और आपको अब वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हम आज आपको कुछ आसान लोन के टिप्स बताएंगे , जिससे आप जल्द से जल्द कर्ज से मुक्त हो जाएंगे।
घर के पुराने सामान को बेच दें
अगर आपके घर में भी कुछ ऐसे सामान होंगे जिसका इस्तेमाल नहीं किया जाता होगा। आपको उन सभी सामानों की लिस्ट बना लेनी चाहिए। मान लीजिए कि आपके घर पर कंप्यूटर है जो एक साल से बंद है। आप अपना सारा काम लैपटॉप से कर देते हैं तो आप बंद पड़े कंप्यूटर को बेच दें। आज के टाइम में कई वेबसाइट हैं जहां आप इन सामान को बेच सकते हैं।
सेविंग्स को निकाल लें
हम सभी अपनी जमा-पूंजी को किसी ना किसी स्कीम में जमा करते हैं। कभी हम प्लॉट खरीदते हैं या फिर बैंक के एफडी, म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट में निवेश करते हैं। जब आपको ऐसा लगे कि आप पर ईएमआई बढ़ रही है और आपको वित्तीय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है तो आप अपनी सेविंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जरूरत के समय में सेविंग काफी मददगार साबित होता है।
दोस्तों से उधार लें
आप अपने रिश्तेदार या फिर दोस्तों से उधार ले सकते हैं। इस तरीके से आप कर्ज को चुटकी में चुका सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप सिर्फ बैंक के लोन से मुक्त हो पाएंगे, आपको वो उधार भी चुकाना पड़ेगा जो अपने दोस्तों से लिया है। आप जब उधार लें तो अपने दोस्त या फिर रिश्तेदार को भरोसा दिलाएं कि आप उन्हें पैसे कब वापस करेंगे। मान लीजिए कि आपने 50,000 रुपये उधार लिया है और बोला है कि दिसंबर में लौटा देंगे तो आपको उस समय तक लौटा देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अगली बार वो शायद आपकी मदद भी ना करें।
सैलरी बढ़ने पर ईएमआई को बढ़ा दें
हर साल आपकी सैलरी में कुछ राशि बढ़ती है। ऐसे में आप ये कर सकते हैं कि जिस महीने आपकी सैलरी बढ़ जाए उसके अगले महीने से आप अपनी ईएमआई बढ़ा सकते हैं। ऐसे में आप जल्द से जल्द अपना कर्ज चुका पाएंगे। आपक लोन 5 साल की जगह 3 साल में ही खत्म हो जाएगा। अगर आपने एक की जगह दो लोन लिए हैं तब आपको पूरा हिसाब करने के बाद ही लोन की ईएमआई बढ़ाएं।
पहले ये वाला लोन चुकाएं
अगर आपने 2 से 3 लोन लिया है तो आपको पहले वो लोन चुकाना चाहिए, जिसमें आप ज्यादा ईएमआई दे रहें है। ज्यादा ब्याज दर वाले लोन को चुकाने के बाद आप कर्ज के दबाव से बच जाएंगे। कई एक्सपर्ट का मानना है कि आपको ईएमआई के अनुसार ही लोन चुकाना चाहिए।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर, रेट में कोई बदलाव नहीं....
3 Jul, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल के भाव में तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी 3 जुलाई को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की दरें, चाहे उनमें कोई बदलाव हो या नहीं, सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी कर दी जाती हैं। देश में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) पेट्रोल और डीजल की कीमतें निर्धारित करती हैं। यह दैनिक आधार पर किया जाता है। ये दरें दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमत के अनुसार निर्धारित की जाती हैं। हालांकि, ये मूल्य-वर्धित कर (वैट), माल ढुलाई शुल्क, स्थानीय करों आदि के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग राज्यों में भिन्न होते हैं।
दिल्ली सहित चार महानगरों के रेट
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
दूसरे शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
नोएडा में पेट्रोल 34 पैसे कम होकर 96.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल 33 पैसे गिरकर 89.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जयपुर में पेट्रोल 2 पैसे महंगा होकर 108.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 2 पैसे महंगा होकर 93.38 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल लगातार दूसरे दिन 12 पैसे सस्ता होकर 96.85 रुपये प्रति लीटर रह गया, जबकि डीजल 11 पैसे घटकर 89.73 रुपये प्रति लीटर था।
कहां क्या है भाव?
शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
बेंगलुरु 101.94 रुपये 87.89 रुपये
चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये
चेन्नई 102.86 रुपये 94.46 रुपये
गुरुग्राम 96.84 रूपये 89.72 रूपये
कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
लखनऊ 96.56 रुपये 89.75 रुपये
मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
नई दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
नोएडा 96.65 रुपये 89.82 रुपये
सरकारी बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए किया बड़ा ऐलान....
2 Jul, 2023 05:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव के लिए प्रोजेक्ट वेव की शुरुआत की थी। इसमें बैंक ग्राहक को कई तरह की सर्विस देती है। बैंक ने अब ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस शुरू कर दी है। इसकी जानकारी बैंक द्वारा दी गई है।
क्या है नई सुविधा
बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से एक इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (ई-बीजी) की सेवा शुरू की है। इस सर्विस का उद्देश्य कागजी कार्यवाही को कम करना है। बैंक ने बयान दिया है कि इससे अब काम करने में कम समय लगेगा। पहले जिस काम को करने में 3 से 4 दिन का समय लगता था वो अब चंद मिनट में पूरा हो जाएगा। इसी के साथ यह सुविधा ग्राहकों के भौतिक स्टाम्प पेपर और भौतिक हस्ताक्षर की जगह डिजिटल स्टैम्पिंग और ई-साइनिंग में बदल देगी। इसका यह अर्थ हुआ कि अब ये पूरी प्रक्रिया को डिजिटल हो जाएगी। बैंक ने ग्राहक को बिजनेस को कामयाब करने के लिए लोन प्रक्रिया को भी आसान कर दिया है। अब इससे ग्राहक एंड-टू-एंड डिजिटल सर्विस का लाभ आसानी से उठा सकता है।
व्हीकल लोन भी हुआ डिजिटल
बैंक ने डिजिटल वाहन लोन भी लॉन्च किया है। इससे ग्राहक को आसानी से लोन भी मिल जाएगा साथ ही उनका खुद का वाहन का सपना भी पूरा हो जाएगा। इस प्रोडक्ट से ग्राहक 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। हाल ही में चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एसएल जैन ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की।
इन आदतों को फॉलो करने के बाद आप भी हो जाएंगे करोड़पति.....
2 Jul, 2023 05:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हम में से सभी मेहनत करते हैं लेकिन कुछ ही लोग कामयाब हो पाते हैं। देश में 140 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, लेकिन इसमें से बहुत कम ही लोग अमीर बन पाते हैं। हम सभी अमीर तो बनना चाहते हैं पर क्या आप जानते हैं कि अमीर लोगों में कुछ आदतें होती है जिनको वो सभी फॉलो करते हैं। आज हम आपको उन ही आदतों के बारे में बताएंगे। आपको भी इन आदतों के बारे में पता होना चाहिए।
इनकम सोर्स
आप सभी जानते होंगे कि अमीर लोग जो है वो सिर्फ एक ही सोर्स से नहीं कमाते हैं। उनकी इनकम कई सोर्स से आती है। अगर आप भी अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको भी कई सोर्स से कमाना चाहिए। आप चाहें तो किसी कंपनी में काम करने के बाद कहीं पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं या फिर अपने हुनर के द्वारा भी आप काम कर सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट
आपको कहीं स्कीम में निवेश करना चाहिए। इंवेस्टमेंट भी आपके इनकम को बढ़ाने में काफी मदद करता है। ये अपनी आय बढ़ाने का अच्छा ऑप्शन है। आप चाहे तो शेयर मार्केट,रियल एस्टेट, फंड में निवेश कर सकते हैं। निवेश से आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। आपको कहीं भी निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी रखनी चाहिए।
डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो
अमीर लोग अपने पैसे को मैनेज करने से पहले रिस्क को भी आंकते हैं। उनको भी वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ता है। वो कई अलग-अलग प्लेटफार्म में निवेश करते हैं। इससे उनका डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो बन जाता है। इसके बाद उनको जितना मुनाफा होता है उसे भी कहीं ना कहीं निवेश कर देते हैं। आपको भी अलग अलग जगह पर अपना पोर्टफोलियो बना कर फिर निवेश करना चाहिए।
लॉस को मर्ज नहीं करते हैं
अगर अमीर लोगों को किसी इनकम सोर्स में लॉस हो जाता है तो वो दूसरे बिजनेस से उस घाटे को मैनेज नहीं करते हैं। इसकी जगह वह उस लॉस को अलग जगह ही रखते हैं। आप भी कभी भी भूलकर ऐसा काम ना करें।
मानसून की वजह से विमान की टिकट में हुई गिरावट....
2 Jul, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विमान यात्रा के किराए में पिछले कुछ महीनों में तेज उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब एक बार फिर से हवाई यात्रा के किराए सामान्य हो गए हैं। विमान की टिकट की कीमत में गिरावट आने की एक वजह मानसून का पूरे देश में फैलना है, जिसके कारण आपूर्ति और मांग में बैलेंस बना हुआ है।
दिल्ली-मुंबई मार्ग पर हवाई किराया
दिल्ली- मुंबई रूट देश में सबसे व्यस्त हवाई मार्गों में से एक है। इस रूट पर हवाई टिकट के दाम में काफी कमी देखने को मिली है। जून महीने की शुरुआत में दिल्ली से मुंबई नॉन-स्टॉप हवाई टिकट का किराया करीब 19 हजार रुपये था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दखल के बाद किराए में कमी आनी शुरू हो गई थी। मौजूदा समय में अगले दिन की दिल्ली-मुंबई हवाई यात्रा का किराया 4,500 रुपये के आसपास चल रहा है।
अन्य मार्गों पर भी घटा हवाई यात्रा का दाम
दिल्ली-मुंबई के अलावा अन्य मार्गों जैसे मुंबई- कोच्चि, लेह - श्रीनगर आदि के हवाई किराए में बड़ी कमी आई है। पहले मुंबई- कोच्चि की हवाई यात्रा का किराया 20,000 रुपये के आसपास चल रहा था, जो कि अब 4000 रुपये हो गया है। वहीं, लेह - श्रीनगर का जो किराया 23,000 रुपये का आसपास था। अब घटकर 15,000 रुपये के करीब आ गया है।
क्यों बढ़े थे हवाई किराए?
मई की शुरुआत में गो फर्स्ट एयरलाइन दिवालिया प्रक्रिया में चली गई थी। इस कारण कंपनी को अपने सभी विमान को ग्राउंड करना पड़ा, जिससे चलते उड़ानों की संख्या में गिरावट आ गई थी और साथ ही छुट्टियों की सीजन शुरू होने के चलते मांग में भी अचानक बढ़ोतरी हो गई थी, जिस कारण हवाई यात्रा के किराए काफी अधिक हो गए थे।
50 प्रतिशत से अधिक ईएमआई जाना, जाने कही आप कर्ज के जाल में तो नहीं फंस रहे है....
2 Jul, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के समय में क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो आसानी से लोन मिल जाता है। लोन लेना तो काफी आसान है, लेकिन उसे चुकाना काफी मुश्किल होता है। कई बार लोग इसी कारण से कर्ज के जाल में फंस जाते हैं और लोन उनके लिए मुसीबत बन जाता है इस रिपोर्ट में हम बताएंगे कि कैसे आप आसानी से बता कर सकते हैं कि आप लोन के चक्कर में कहीं घीरे-घीरे कर्ज के जाल में तो नहीं फंस रहे हैं। आइए जानते हैं।
50 प्रतिशत से अधिक आय ईएमआई में जाना
अगर आपकी भी 50 प्रतिशत से अधिक आय केवल ईएमआई में जाती है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ये इस बात का संकेत दे रहा है। आपके ऊपर लोन आय के मुकाबले काफी अधिक हो गया है। ऐसे में अगर आपके पास एक से अधिक लोन चल रहे हैं तो उसमें में से किसी एक को तुरंत भर देना चाहिए। इससे आपकी ईएमआई कम हो जाएगी।
आय से अधिक खर्च
अगर आप ही अपनी छोटी बड़ी जरूरतों को लोन लेकर पूरा करने लगे हैं तो यह इस बात संकेत है कि आप धीरे-धीरे कर्ज के जाल में फंस रहे हैं। इसकी अधिकतर शुरुआत क्रेडिट कार्ड से होती है। इस कारण आपको हमेशा हर चीज खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड पर निर्भर नहीं होना चाहिए।
EMI समय पर जमा न करना
अगर आप ईएमआई समय पर जमा नहीं कर रहे हैं तो इससे आप पर ब्याज को बोझ लगातर बढ़ता चला जाएगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे खराब होती चल जाएगी।
लोन चुकाने के लिए लोन लेना
जब भी आप पुराना लोन चुकाने के लिए कोई नया लोन लेते हैं तो समझ लीजिए कि आप लोन के जाल में फंस चुके हैं। इससे बाहर निकालने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप अपने बैंक से बातचीत करें और अपने लोन की ईएमआई को अपनी आय के मुताबिक एडजस्ट कराएं। इससे आपको लोन चुकाने में बड़ी मदद मिलेगी।
पेट्रोल- डीजल के दाम में हुआ अपडेट, जाने आपके शहर में क्या है दाम....
2 Jul, 2023 10:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रविवार (02 जुलाई, 2023) को पेट्रोल- डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दम समान बने हुए हैं। एक साल से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।
नोएडा-गुरुग्राम समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर
आज कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 75.41 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 70.64 डॉलर प्रति बैरल पर है।
प्रतिदिन जारी होती हैं नई कीमतें
कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें ढुलाई की लागत, डीलर कमीशन और केंद्र और राज्य सरकारों को दिया जाने वाले टैक्स शामिल होता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल के दाम आप ऐप और एमएसएस से पता कर सकते हैं।
Indian Railway: रेलवे स्टेशन पर ठहरना है तो 100 रुपये में ही मिल जाएगा रूम, ये रहा बुकिंग का तरीका
2 Jul, 2023 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेल का सफर बहुत ही आरामदाक होता है. भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराता है. त्योहार और गर्मियों की छुट्टियों में होने वाली भीड़ और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है, जिससे यात्रियों को बहुत राहत मिलती है.
इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाती है. इनमें से एक है रेलवे स्टेशन पर ठहरने की सुविधा. ज्यादातर यात्री इस सुविधा के बारे में नहीं जानते और स्टेशन के आसपास अच्छा खासा किराया देकर होटल रूम में ठहरते हैं. यहां जानिए आप कितने रुपये में और कैसे इस कमरे की बुकिंग कर सकते हैं.
अगर आप रेलवे से सफर कर रहे हैं और आपको रेलवे स्टेशन पर ठहरना है तो आपको स्टेशन पर ही रूम मिल जाएगा. इसके लिए किसी होटल में जाकर रूम पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर आपको एकदम सस्ते में रूम उपलब्ध हो जाएंगे.
बेहद सस्ते में मिलेगा होटल जैसा रूम
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठहरने के लिए कमरों की व्यवस्था भी होती है. ये एसी वाले रूम होते हैं और इसमें एक होटल रूम की तरह ही आपकी जरूरत की हर चीजें उपलब्ध होंगी. रातभर के लिए रूम की बुकिंग का चार्ज 100 से लेकर 700 रुपये तक हो सकता है. रेलवे स्टेशन पर कमरा बुक कराने के लिए यहां दी गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
ये रहा बुकिंग का तरीका
सबसे पहले आईआरसीटीसी का अकाउंट ओपन करना होगा.
इसके बाद लॉगइन कर लें और माई बुकिंग के ऑप्शन पर जाएं.
आपकी टिकट बुकिंग के नीचे की तरफ 'रिटायरिंग रूम' का ऑप्शन नजर आएगा.
यहां क्लिक करने पर आपको रूम बुक करने का विकल्प मिलेगा.
यहां अपनी पर्सनल और यात्रा जानकारी दर्ज करनी होगी.
पेमेंट करने के बाद आपका रूम बुक हो जाएगा.
हवाई टिकट हो सकती है महंगी, जेट फ्यूल (ATF) के दामों में बढ़ोत्तरी....
1 Jul, 2023 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर महीने की शुरुआत में देश में कई तरह के बदलाव देखने को मिलता है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी और जेट फ्यूल की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। आज से साल का 7वां महीना जुलाई शुरू हो गया है। आज से पेट्रोल-डीजल, एलपीजी और जेट फ्यूल (ATF) की कीमतों को अपडेट किया गया है। इस बार एलपीजी की कीमतों को स्थिर रखा गया है। यानी कि इस महीने कोई बदलाव नहीं किये गए हैं। इस महीने जेट फ्यूल यानी एटीएफ के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने हवाई ईंधन की कीमतों को बढ़ा दिया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में 1476.88 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ा दिया गया है। कीमतों में हुआ इजाफा का असर एयरलाइन इंडस्ट्री पर देखने को मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इसका सीधा असर हवाई टिकट पर पड़ेगा। हवाई टिकट महंगी हो सकती है।
कितनी हुई कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक महानगरों में एटीएफ की कीमत कितनी है देश की राजधानी में डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए एटीएफ की कीमत 90,779.88 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल रूट्स पर चल रही डोमेस्टिक एयरलाइंस की कीमत 827.19 डॉलर प्रति किलोलीटर है कोलकता में जेट फ्यूल की कीमत 99,793.45 रुपए प्रति किलोलीटर है। वहीं इंटरनेशनल रूट्स के डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए एटीएफ की कीमत 866.05 डॉलर प्रति किलोलीटर है। चेन्नई में एटीएफ की कीमत अब बढ़कर 94,530.51 रुपए प्रति किलोलीटर और इंटरनेशनल रूट्स के डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए 822.73 डॉलर प्रति किलोलीटर है। मुंबई में इंटरनेशनल रूट्स पर चल रही डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए जेट फ्यूल की कीमत 825.47 डॉलर प्रति किलोलीटर है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत
आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में रोज सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी होती है। इस बार भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले साल मई 2022 में ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव किये गए थे।
विदेशों में जाकर क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च करने से मिलेगी राहत, नहीं लगेगा TCS....
1 Jul, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्त मंत्रालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया कि लीबराइजड रेमीटेंस स्कीम (LRS) के तहत आने वाले फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट रूल्स में विदेशों में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च को शामिल नहीं किया जाएगा। मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में बताया कि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट रूल्स में ये बदलाव 16 मई से पूर्वव्यापी रूप से प्रभावी होगा। फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट रूल्स में नियम सात को शामिल करते हुए नोटिफिकेशन में कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति विदेश में जाकर क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करता है तो उसे एलआरएस में शामिल नहीं किया जाएगा।
एक जुलाई से से लागू होना था नया नियम
बता दें, एक जुलाई से एलआरएस के तहत क्रेडिट कार्ड से विदेश में भुगतान को लाया जाना था। अगर ऐसा होता तो क्रेडिट कार्ड में विदेश में पैसा खर्च करने पर 20 प्रतिशत के टीसीएस का भुगतान करना पड़ता, जिससे लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता, लेकिन अब इसे वापस ले लिया गया है। आरबीआई की लीबराइजड रेमीटेंस स्कीम के तहत एक भारतीय नागरिक विदेश में 2.50 लाख अमेरिकी डॉलर तक विदेश में भेज सकता है।
क्यों वापस लिया फैसला?
मंत्रालय की ओर से 28 जून को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि हम बैंक और कार्ड कंपनियों को आईटी नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए अधिक समय देना चाहते हैं। इस कारण सरकार ने 16 मई को जारी नोटिफिकेशन टालने का फैसला लिया है। फैसला वापस लेने के बाद विदेशों में क्रेडिट कार्ड से होने वाला लेनदेन एलआरएस के तहत नहीं आएगा और इस कारण टीसीएस नहीं लागू होगा। इससे विदेशों में जाकर क्रेडिट कार्ड से पैसा खर्च करने वालों को राहत मिलेगी और उन्हें अतिरिक्त टीसीएस का भुगतान नहीं करना होगा।