व्यापार (ऑर्काइव)
हरित हाइड्रोजन को मिलेगा 17000 करोड़ का प्रोत्साहन
29 Jun, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार इलेक्ट्रोलाइजर्स और हरित हाइड्रोजन को बढ़ावा देने के लिए 17,000 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना लॉन्च कर सकती है। एमएनआरई के सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला ने कहा, इस संबंध में मसौदा तैयार हो गया है और कुछ दिनों में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। भल्ला ने बताया, प्रोत्साहन एक योजना के तहत दिया जाएगा। इससे स्वच्छ ऊर्जा के निर्माण में तेजी आएगी। सरकार संबंधित मंत्रालयों के साथ इस पर काम भी कर रही है। इस प्रोत्साहन को 2030 तक के लिए जारी रखा जाएगा जो चरणबद्ध तरीके से दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के जीक्यूजी पार्टनर्स सहित अन्य निवेशकों ने अदाणी समूह की कंपनियों में एक अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं। इसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी में 2.2 फीसदी, अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.6 फीसदी हिस्सा शामिल है। इस खबर से बुधवार को समूह की कंपनियों के शेयर 7 फीसदी तक चढ़ गए।टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि 2030 तक उसकी कुल वाहनों की बिक्री में 50 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा। कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच साल में ईवी का हिस्सा 25 फीसदी हो जाएगा। 2022-23 में कंपनी ने कुल 5.41 लाख में से 50,043 ईवी बेची थी।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अगले दो साल तक नए ग्राहक जोड़ने पर सेबी के प्रतिबंध के आदेश पर प्रतिभूति अपीलीय ट्रिब्यूनल (सैट) ने रोक लगा दी है। इस पर 23 अगस्त को सुनवाई होगी। ग्राहकों के फंड के दुरुपयोग पर सेबी ने 19 जून को आईआईएफएल को आदेश जारी किया था।
बकरीद की छुट्टी के कारण शेयर बाजार में आज बीएसई और एनएसई में नहीं होगा कारोबार
29 Jun, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बकरीद की छुट्टी के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। कैपिटल मार्कट और मनी मार्केट दोनों में कारोबार बंद रहेगा। शेयर बाजार बंद होने के कारण बीएसई और एनएसई पर इक्विटी, डेरिवेटिव और करेंसी किसी भी सेगमेंट में खरीद-बिक्री नहीं होगी। अब बाजार कल यानी 30 जून को ही खुलेंगे।इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।बता दें कि पहले बुधवार यानी 28 जून को बकरीद की छुट्टी का एलान किया गया था। पर आखिरी समय में इस छुट्टी को बदलकर 29 जून कर दिया गया था। इसके कारण मंथली एक्सपायरी भी बुधवार को ही हो गई। बाजार में अब अब अगली छुट्टी 15 अगस्त को होगी।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी थी। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स पहली बार 64 हजार के पार पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 19000 का आंकड़ा पार कर गया। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी और इससे बाजार को ऑल टाइम हाई पर पहुंचने में मदद मिली।बीएसई सेंसेक्स 500 अंक मजबूत होकर 63,915.42 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्ट 154.70 (0.82%) अंकों की उछाल के साथ 18,972.10 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख इंडेक्स पहली बार इन स्तरों पर बंद हुए हैं। इस दौरान सेंसेक्स ने 64,050 जबकि निफ्टी 19,011 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा।बकरीब के कारण इक्विटी बाजार के अलावे करेंसी और कॉमोडिटी मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा। एमसीएक्स पर मॉर्निंग सेशन में कारोबार नहीं होगा। हालांकि शाम को ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। कॉमोडिटी बाजार में गुरुवार की शाम पांच बजे से कारोबार शुरू होगा जो 11.30 से 11.55 बजे तक खुले रहेंगे।
क्रेडिट सुइस और गूगल WAZE में हजारों कर्मचारियों से छिनेगी नौकरी
28 Jun, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्विस बैंकिंग समूह (UBS) क्रेडिट सुइस में बड़े स्तर पर छंटनी करने जा रहा है। उसने करीब 35 हजार नौकरियों में कटौती करने की योजना बनाई है। बता दें, ये उसके आधे से अधिक कर्मचारी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट सुइस ने ये कदम अपने प्रतिद्वंद्वी से मार्च में बचने के लिए उठाया है। वहीं, दूसरी ओर गूगल ने भी मंगलवार को छंटनी करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है मैपिंग ऐप वेज से लोगों को निकाला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रेडिट सुइस में करीब 45 हजार कर्मचारी थे। हालांकि, इस बीच इसकी शोधनक्षमता ( solvency) को लेकर निवेशकों के बीच आशंकाएं उत्पन्न हो गई और इसका असर बैंक पर पड़ता दिखा। बैंक को बचाने के लिए स्विस सरकार ने बड़े पैमाने पर खैरात राशि (bailout) की व्यवस्था की।
बताया जा रहा है कि विश्लेषकों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि दुनिया के दो बड़े बैंकों के बीच एक दूसरे को पछाड़ने के कारण बड़े स्तर पर लोगों को अपनी नौकरी खोनी पड़ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, UBS ने फिलहाल खुद छंटनी पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
संयुक्त रूप से, पिछले साल के अंत में दोनों समूहों में लगभग 120,000 कर्मचारी थे, जिनमें से 37,000 स्विट्जरलैंड में थे। रिपोर्ट में कंपनियों के करीबी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस साल तीन बार छंटनी की जाएगी। पहली जुलाई के अंत में, दूसरी सितंबर और तीसरी बार अक्टूबर में लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। यूबीएस के मुख्य कार्यकारी सर्जियो एर्मोटी ने इस महीने की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि आने वाले महीने में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।
मां की संपत्ति में शादीशुदा बेटी का कितना अधिकार....
28 Jun, 2023 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। घर की संपत्ति की बात आती है तो अमूमन पिता की संपत्ति का ही जिक्र होता है। पिता की संपत्ति में बेटे और बेटी के अधिकारों के बारे में तो अधिकतर लोगों को जानकारी होती है। लेकिन क्या हो, जब बात मां की संपत्ति को बांटने की बात आए।
मां की संपत्ति पर शादीशुदा बेटी का कितना हक होता है, पिता और भाईयों के इनकार करने के बाद भी क्या बेटी संपत्ति में हिस्सेदारी की हकदार होती है? अगर आपके जेहन में भी यह सवाल है तो ये आर्टिकल आपकी इस दुविधा को दूर करने में काम आ सकता है।
इस आर्टिकल में आपको हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के बारे बताएंगे कि ऐसी स्थिति में हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम क्या कहता है-
अजीवित महिला की संपति का बंटवारा कैसे हो?
हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 में, हिन्दू महिला के बिना वसीयत दुनिया से जाने पर उसकी संपत्ति के बंटवारे को लेकर नियम बनाए गए हैं।
हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के सेक्शन 15(1) के मुताबिक महिला की संपत्ति का बंटवारा सेक्शन 16 के तहत होना चाहिए। सेक्शन 16 में महिला की संपत्ति के बंटवारे को लेकर चार नियम बनाए गए हैं।
किस को मिलेगी महिला की संपत्ति?
हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के सेक्शन 16 के मुताबिक अजीवित महिला की संपत्ति का बंटवारा उसके पति और बच्चों में होगा। यहां बच्चों में बेटा और बेटी दोनों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, इस बंटवारे में महिला के अजीवित बच्चों की भी हिस्सेदारी होती है।
दूसरा नियम कहता है कि महिला की संपत्ति पति के उत्तराधिकारियों को मिलनी चाहिए। तीसरा नियम कहता है कि महिला की संपत्ति उसके माता-पिता को दे दी जाएगी। वहीं चौथे नियम में यह सपंति पिता के उतराधिकारियों और सेक्शन 16 के आखिरी नियम के मुताबिक महिला की मां के उत्तराधिकारियों में बांटी जाएगी।
शादीशुदा महिला का मां की संपत्ति पर कितना अधिकार होगा?
दरअसल इस स्थिति में हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के सेक्शन 16(a) नियम ही लागू होगा। अजीवित महिला के बच्चों में यहां बेटा और बेटी को शामिल किए जाने की बात कही गई है।
ऐसे में बेटी शादीशुदा भी है तो इसके लिए अलग से कोई नियम नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में अजीवित महिला की संपत्ति को उसके बच्चों और पति में आधा-आधा बांटा जाएगा।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
28 Jun, 2023 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कल ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दामों में गिरावट के बाद आज तेल कंपनियों ने अपडेटेड रेट जारी कर दिए हैं। कल ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत गिरकर 73.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था जिसके बाद आज एक बार फिर से तेल के दाम रिवाइज हुए हैं।आज एक बार फिर से देश की जनता को राहत देते हुए तेल कंपनियों ने दामों को स्थिर रखा है। फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर मई 2022 से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज हम आपको देश के मेट्रो और प्रमुख शहरों में तेल के अपडेटेड रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।जून के शुरुआत में सरकार के सूत्रों ने बताया था कि तेल कंपनियां जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दामों को घटा सकती है। आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों को कोविड और अन्य अंतराष्ट्रीय कारणों से जो नुकसान हुआ था वो अब पूरा हो चुका है। जिसकी पुष्टी अलग-अलग तेल कंपनियों के लेटेस्ट तिमाही के नतीजे से हुई है।
गोल्ड ज्वेलरी एक्सचेंज करने से पहले जान लें यह जरूरी बात....
28 Jun, 2023 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: देश में गोल्ड सिर्फ एक निवेश की अच्छा विकल्प नहीं है। सोना भारत में एक इमोशन है जो परिवारों को जोड़ता है। सोने का पूरा आभूषण हो या फिर प्योर गोल्ड के टुकड़े, ये पारिवारिक विरासत माना जाते हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो सोने के डिजाइन को बेहतर बनाने और इसकी लंबी उम्र और मजबूती को बढ़ाने के लिए इसे बदलते रहना चाहिए। बात जब गोल्ड की हो तो आपको इसे बदलते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान देना चाहिए। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
गोल्ड के ऑरिजनल बिल और प्रमाण पत्र ले जाएं
जब भी आप गोल्ड को बदलने जाएं तो जहां तक संभव हो वहां तक उस सोने की ऑरिजनल बिल और सर्टिफिकेट लेकर जाएं ताकि आपको वजन और शुद्धता निर्धारित करने में मदद मिल सके। सभी बिल का रिकॉर्ड रखने से न केवल सोने की वैधता में वजन बढ़ता है, बल्कि यह उसके वजन पर नियंत्रण रखने में भी मदद करता है।
विश्वसनीय जौहरी के पास से बदले गोल्ड
गोल्ड बदलते वक्त बहुत जरूरी है कि आप एक ऐसे जौहरी को चुने जिसकी विश्वसनीय पहचाना हो। हॉलमार्क वाले गहनों की जांच करें, जो आपको हाई रिसेल वैल्यू देता है।
कुछ ज्वैलर्स के पास सोने और हीरे के आभूषणों के आदान-प्रदान के संबंध में अलग-अलग नीतियां होती हैं। आप अपने सोने की अदला-बदली तय करने से पहले बाजार का ट्रेंड भी जरूर चेक कर लें। सोना बदलने से पहले आप इस बात का भी ध्यान रखें की वर्तमान में सोने की क्या कीमत है।
तौल पैमाने पर आभूषणों का कुल वजन और शुद्ध वजन जांचें
सोने के किस टुकड़े को बदलना है यह तय करने से पहले आप उस टुकड़े को चुने जिसकी आपको ज्यादा जरूरत ना हो। गोल्ड की अदला-बदली करने से पहले, सोने को ट्रेड करना अच्छा माना जाता है जिससे आपको अधिक कीमत मिलती है।
जब भी गोल्ड की बदली करें उस वक्त तौल पैमाने पर आभूषणों का कुल वजन और शुद्ध वजन की जांच जरूर करें ताकि बदले के बाद आपको वजन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पुराने गोल्ड के बदले हॉलमार्क ज्वैलरी लें
चाहे आप गोल्ड ज्वैलरी खरीद रहे हों या फिर उसकी बदली कर रहे हैं आप अब हमेंशा एक हॉलमार्क वाली गोल्ड की ज्वैलरी ही लें जो शुद्धता की पहचान होता है। गोल्ड की खरीद और बिक्री को आसान और कम तनावपूर्ण बनाने के लिए, कानून के अनुसार अब यह जरूरी है कि प्रत्येक सोने की वस्तु पर उसके कार्टेज की स्पष्ट मुहर लगी हो।
टमाटर के दामों में आई तेजी जल्द मिलेगी मंहगाई से राहत, कम होगी कीमत....
28 Jun, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में टमाटर के दामों में आई तेजी से हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है। कीमतों में आए उछाल पर एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि टमाटर की कीमतों में उछाल एक अस्थायी मौसमी घटना है और कीमतें जल्द ही कम हो जाएंगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि टमाटर अत्यधिक खराब होने वाली वस्तु है। जिन इलाकों में अचानक बारिश हुई, वहां परिवहन प्रभावित हो गया है। यह एक अस्थायी मुद्दा है। कीमतें जल्द ही शांत हो जाएंगी। ऐसा हर साल इसी दौरान होता है।
जल्द कम होगी कीमत
सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल के टमाटर की कीमतों को देखें तो इस समय हर साल कीमतें बढ़ी हैं। रोहित ने कहा कि अगले 10 दिनों में हिमाचल प्रदेश से दिल्ली को सप्लाई मिलने लगेगी और कीमतों में नरमी आएगी।
कितने का मिल रहा टमाटर?
उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार, 27 जून को अखिल भारतीय आधार पर टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये प्रति किलोग्राम है। मॉडल मूल्य 50 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि अधिकतम कीमत 122 रुपये प्रति किलोग्राम है। चार महानगरों में, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई में 42 रुपये प्रति किलोग्राम, कोलकाता में 75 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 67 रुपये प्रति किलोग्राम है।
अन्य शहरों में क्या है दाम?
अन्य प्रमुख शहरों में टमाटर की बेंगलुरु में 52 रुपये प्रति किलोग्राम, जम्मू में 80 रुपये प्रति किलोग्राम, लखनऊ में 60 रुपये प्रति किलोग्राम, शिमला में 88 रुपये प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 100 रुपये प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है।
यहां सबसे मंहगा टमाटर
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे मंहगा टमाटर गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) और बेल्लारी (कर्नाटक) में मिल रहा है। इन दोनों जगहों पर टमाटर की कीमत 122 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर में, मदर डेयरी के सफल स्टोर्स पर टमाटर की कीमतें पिछले एक सप्ताह में दोगुनी होकर लगभग 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा एआई के आधार पर की गई कीमत की भविष्यवाणी के अनुसार, जुलाई में टमाटर की कीमतें कम रहने की संभावना है।
एसबीआई पेंशन फंड्स में करीब 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी, 5 रुपये की बढ़ोतरी पर शेयर....
28 Jun, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एसबीआई कैपिटल मार्केट की एसबीआई पेंशन फंड्स में करीब 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वहीं आज देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई एसबीआई कैपिटल मार्केट की पूरी हिस्सेदारी को खरीदने जा रहा है। बीते मंगलवार को ही एसबीआई ने एक्सचेंज फाइलिंग में अपने हिस्सेदारी को बढ़ाने की जानकारी दी है। बता दें, वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक के पास एसबीआई पेंशन फंड्स की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा, बैंक की एसबीआईसीएपीएस और एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट में 20-20 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
SBI की केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने दे दी मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसबीआई द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक की केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने एसबीआई के इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। हालांकि, एसबीआई को इस हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए अभी नियामक से मंजूरी लेना बाकी है।
क्या है एसबीआई पेंशन फंड?
बता दें, एसबीआई पेंशन फंड एक पेंशन फंड मैनेजर के रूप में काम करता है। यह फंड राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत काम करता है। यह फंड मैनेजर पेंशन कोष के मैनेजमेंट का काम करता है। वित्त वर्ष 2023 की बात करें तो एसबीआई पेंशन फंड ने 53.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। साल 2023, 31 मार्च को एसबीआई पेंशन फंड का एयूएम 3,39,006 करोड़ था।
SBI के शेयरों पर रहेगी सबकी नजर, 5 रुपये की बढ़ोतरी पर शेयर
एसबीआई के शेयरों को लेकर आज के कारोबारी दिन बाजार में भी हलचल देखने को मिलेगी। खबर लिखे जाने तक आज, बुधवार 28 जून के कारोबारी दिन में एनएसई पर एसबीआई के शेयर 5.30 रुपये बढ़कर 571.30 पर ट्रेड कर रहा है। बीते कारोबारी दिन की ही बात करें तो बैंक के शेयर 1.59 प्रतिशत के बढ़ोतरी पर थे। एसबीआई के शेयर 565.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।
आईटीआर फाइल करने के लिए आधार और पैन कार्ड दो सबसे जरूरी दस्तावेज....
27 Jun, 2023 05:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप नौकरी पेशा लोगों में आते हैं तो ITR फाइल करना आपके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। बता दें कि आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा नजदीक आ रही है और इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में पैन कार्ड, आधार कार्ड भी होते हैं। जैसा की हम जानते हैं कि आईटीआर फाइल करने के लिए आधार और पैन कार्ड दो सबसे जरूरी दस्तावेज हैं। लेकिन अगर ऐसे में आपको अपना पैन कार्ड नहीं मिल रहा है तो आप इसे इनकम टैक्स की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इनकम टैक्स की ओर से ग्राहकों को ई-पैन सुविधा का एक्सेस दिया जाता है। अगर आपने अपना पैन कार्ड खो दिया है, तो आप कुछ सरल स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें E-Pan कार्ड
आपको ई-पैन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा। भारत सरकार के आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइ 'https://www.incometax.gov.in/' पर जाएं। अगर आप पहले से यहां रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो 'Register Yourself' विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो लॉग इन करें। इसके बाद, साइट पर ‘ई-पैन’ सेक्शन पर जाएं।
ई-पैन का ऑप्शन चुनकर कैसे भरें डिटेल
इसके लिए सबसे पहले आपको ई-पैन पेज पर ‘New PAN’ या ‘पैन कार्ड रीप्रिंट’ के बीच ऑप्शन का चयन करें।
अगर आपके पास पहले से ही एक पैन कार्ड है जो खो गया है, तो "PAN Card Reprint" विकल्प चुनें।
यहां आपसे आपकी जन्म तिथि, कैप्चा कोड, पैन नंबर, आधार नंबर और अन्य प्रासंगिक जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
इसके बाद पूरी जानकारी भरकर सबमिट करें।
फिर आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई करें।
देने होंगे इतने पैसे
वेरिफिकेशन के बाद आपको ई-पैन के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आमतौर पर आपसे लगभग 50 का शुल्क लिया जाता है, लेकिन यह थोड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है। शुल्क भुगतान सफल होने पर आपको अपनी पहचान की पुष्टि करने वाला एक तत्काल संदेश मिलेगा। इसके बाद अपने पंजीकृत ईमेल की जांच करने के लिए ई-पैन पेज पर वापस लौटें। आपके ईमेल में आपको ई-पैन डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना ई-पैन पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिए, यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का किया एलान....
27 Jun, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल यूजर के समय की बचत करता है। यही वजह है कि इस रियल टाइम पेमेंट सिस्टम को हर दूसरा यूजर इस्तेमाल करना पसंद करता है। यूजर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही केनरा बैंक देश का पहला ऐसा पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया है, जिसने मर्चेंट्स पेमेंट के लिए रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का एलान किया है।
कैसे कर सकते हैं इस सुविधा का इस्तेमाल?
बैंक ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा है कि इस सुविधा का इस्तेमाल केनरा बैंक के बैंकिंग सुपर ऐप ‘Canara ai1’ के जरिए किया जा सकेगा। बैंक ने कहा है कि ग्राहक केनरा बै रुपये क्रेडिट कार्ड को अपनी यूपीआई आई़डी से लिंक कर सकते हैं।
केनरा बैंक अपने ग्राहकों को क्यों दे रहा है ये सुविधा?
दरअसल केनरा बैंक ने कहा है कि यूपीआई डिजिटल पेमेंट का एक सुरक्षित तरीका है। यूपीआई की मदद से ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी के साथ पेमेंट का यह तरीका बेहद आसान है, ऐसे में ग्राहकों को पेमेंट में परेशानी भी नहीं आएगी।
UPI ID के साथ केनरा बैंक के रुपये क्रेडिट कार्ड को कैसे करें लिंक?
कंपनी ने कहा है कि UPI ID के साथ केनरा बैंक के रुपये क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के लिए एक नया प्रॉसेस फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी। यूपीआई आईडी से बैंक अकाउंट लिंक करने के दौरान लिस्ट में कैनरा क्रेडिट कार्ड को देखा और सेलेक्ट किया जा सकेगा। ऐसा करने के साथ ही बैंक के ग्राहक केनरा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मर्चेंट को पेमेंट करने में कर सकेंगे। हालांकि, यूपीआई पेमेंट के लिए रुपये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के साथ ट्रांस्जेक्शन लिमिट का भी ध्यान रखना जरूरी होगा।
निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक के साथ एक जुलाई से विलय प्रभावी हो जायेगे....
27 Jun, 2023 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एचडीएफसी लिमिडेट का देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को ये जानकारी दी। साथ ही बताया कि इसके लिए एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के बोर्ड की बैठक 30 जून को होनी है।
1 जुलाई से विलय प्रभावी
पारेख की ओर की कहा गया कि एचडीएफसी लिमिटेड का विलय एचडीएफसी बैंक के साथ एक जुलाई से प्रभावी होने जा रहा है। एचडीएफसी के वाइस-चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा कि कंपनी के शेयरों में कारोबार 13 जुलाई को बंद हो जाएगा।
देश के इतिहास के सबसे बड़ा विलय
एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा वित्तीय लेन देन माना जा रहा है। पिछले साल 4 अप्रैल को एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में मर्जर की घोषणा की गई है। इस डील वैल्यू करीब 40 अरब डॉलर होगी, जो इसे अब तक का सबसे बड़ा लेनदेन बनाती है। इस विलय के बाद नई संस्था के पास करीब 18 लाख करोड़ की संपत्ति हो जाएगी।
ग्राहकों पर क्या होगा असर?
इस मर्जर का ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि इस विलय के बाद बैंक की कैपिटल पहले के मुकाबले काफी बढ़ जाएगी। बैंक पहले के मुकाबले अधिक जोखिम वाले लोन दे पाएगा। इसके साथ ही मौजूदा समय में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक की सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को अलग-अलग ब्रांच में जाना पड़ता था, लेकिन अब एक ही ब्रांच में जाने से आपका काम बन जाएगा।
शेयरधारकों पर क्या होगा असर?
इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक 100 प्रतिशत पब्लिक शेयरधारकों का हो जाएगा। एचडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों को बैंक की 41 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। एचडीएफसी लिमिटेड के हर 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए जाएंगे।
देशभर में आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम....
27 Jun, 2023 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में टमाटर के कीमतों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस कराण आम आदमी के लिए घरों में सब्जी बनाने के लिए उपयोग होने वाला टमाटर खरीदना पहले के मुकाबले काफी महंगा हो गया है। कई शहरों में टमाटर की कीमत 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है, जिसके कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है।
देश के लगभग सभी शहरों में टमाटर की कीमतों में इजाफा हो गया है। टमाटर दिल्ली में 100 से 140 रुपये किलो, जबकि दिल्ली से सटे नोएडा में 160 रुपये प्रतिकिलो तक, गाजियाबाद में 150 रुपये प्रतिकिलो तक और कानपुर में 100 रुपये प्रतिकिलो तक मिल रहे हैं।
देशभर में खासकर दिल्ली एनसीआर में इन दिनों प्रतिदिन बारिश हो रही है। इससे आसपास की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ देश की बड़ी टमाटर मंडियों जैसे बेंगलुरु और नासिक से टमाटर दिल्ली नहीं आ पाया है, जिसके कारण दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ देश में टमाटर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में थोक व्यापारी शिवकेश मौर्य ने कहा है कि इस बार दिल्ली एनसीआर में मानसून की बारिश लगभग 15 दिन पहले शुरू हो गई है, जिसके चलते दिल्ली और उसके के इलाकों में टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है और इसके अलावा देश के दक्षिण राज्यों से टमाटर की पैदावार मंडियों में पहुंच नहीं पाई है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
27 Jun, 2023 10:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव मई 2022 को देखने को मिला था।
कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर के आसपास बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.08 प्रतिशत या 0.06 डॉलर बढ़कर 74.24 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 0.12 प्रतिशत या 0.08 डॉलर बढ़कर 69.45 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम?
आप एक क्लिक पर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करके नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 214 अंक चढ़ा, निफ्टी 18750 के पार पहुंचा
27 Jun, 2023 10:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 176.27 (0.28%) अंकों की बढ़त के साथ 63,146.27 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर निफ्टी 41.45 (0.22%) अंक चढ़कर 18,732.65 अंकों के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है। शेयर बाजार में अरसे बाद सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर मंगलवार की सुबह हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।
ideaForge का आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल गया, जानिए इसकी प्रमुख बातें....
26 Jun, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
IPO में निवेश का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है। सोमवार (26 जून) से ideaForge का आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल गया है। ये आईपीओ गुरुवार (29 जून) तक खुला रहेगा। डेटा के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक कंपनी का आईपीओ 0.54 गुना सब्सक्राइब हो चुका है और इसका रिटेल कोटा 2.22 गुना भर चुका है।
ideaForge का कारोबार
ideaForge एक ड्रोन कंपनी है। इसकी शुरू मुंबई में हुई थी। कंपनी की महाराष्ट्र के नवी मुंंबई में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है। कंपनी को कई पीई से फंड भी मिला हुआ है। कंपनी ऑडर बुक करीब 192.27 करोड़ रुपये की है। कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 में 32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के इशू का साइज 567 करोड़ रुपये है।
आईपीओ के तहत जारी किए गए इशू में 240 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 48,69,712 शेयरों का ओएफएस शामिल है।
आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कोरपोरेट मामलों के लिए करेगी।
इसका लॉट साइज 22 शेयरों का है। किसी भी निवेशकों आईपीओ में पैसा लगाने के लिए एक लॉट जरूर खरीदना होगा।
ideaForge IPO की अलॉटमेंट 4 जुलाई को और इसकी लिस्टिंग 7 जुलाई को एनएसई और बीएसई पर हो सकती है।
इस आईपीओ का रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd को बनाया गया है।पिछले हफ्ते कंपनी ने 60 करोड़ रुपये प्री-आईपीओ प्लेटमेंट के दौरान जुटाए हैं। कंपनी में टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, 360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड- सीरीज 9 और 10, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और थिंक इन्वेस्टमेंट्स पीसीसी सहित संस्थागत निवेशकों ने निवेश किया है।