व्यापार (ऑर्काइव)
जुलाई 2023 में बैंकों की छुट्टियां, जाने कब रहेगा अवकाश....
26 Jun, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस हफ्ते पूरे पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस पीछे की वजह की देश के अलग- अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार है। ऐसे में अगर आप अपना कोई जरूरी काम टालते आ रहे हैं तो उसे तुरंत निपटा लें, नहीं तो आपका काम अटक सकता है। बता दें, इन पांच दिनों में एक रविवार पड़ रहा है, जबकि चार दिन क्षेत्रिय उत्सव और त्योहार के कारण बैंक रहेंगे। इन त्योहारों में खर्ची पूजा और ईद जैसे कई प्रमुख उत्सव शामिल हैं।
कब रहेगा बैंकों में अवकाश?
26 जून को त्रिपुरा में सभी बैंक खर्ची पूजा के कारण बंद रहेंगे। खर्ची पूजा त्रिपुरा में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है।
28 जून को केरल, महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर के बैंक ईद उल-अजहा के कारण बंद रहेंगे।
29 जून को भी ईद उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
30 जून को मिजोरम और ओडिशा में ईद उल अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
2 जुलाई को बैंक रविवार को बंद रहेंगे।
जुलाई 2023 में बैंकों की छुट्टियां
जुलाई में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन, भानु जयंती, MHIP डे और मुहर्रम (ताजिया) जैसे प्रमुख त्योहार पड़ने के कारण बैंक पूरे 15 दिन बंद रहेंगे। इसमें पांच रविवार और दूसरे और चोथे शनिवार की छुट्टी शामिल है।
जारी रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं
छुट्टियों में बैंकों की ब्रांच बेशक बंद रहें, लेकिन बैंकों ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। जिसकी मदद से आप बैंक से पैसा ट्रांसफर से लेकर एफडी खुलावाने का कार्य ऑनलाइन ही कर सकते हैं। इसके साथ एटीएम के जरिए मिलने वाली सेवाएं ही अन्य दिनों की तरह चालू रहेंगी और आम दिनों की तरह पैसे निकाल और जमा भी कर सकते हैं।
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया 4 पैसे की गिरावट....
26 Jun, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग स्थिर 81.95 पर कारोबार कर रहा है। डॉलर में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसकी वजह स्थानीय शेयरों में बढ़त और वैश्विक बाजारों की वजह बताई गई है आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 82.00 पर खुली। डॉलर के मुकाबले 81.95 पर कारोबार करने से पहले रुपया एक संकीर्ण दायरे में चली गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को रुपया 81.96 पर बंद हुई थी। इसमें केवल 1 पैसे की बढ़त देखने को मिली है।
कच्चे तेल की कीमत में गिरावट
ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 73.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। एफआईआई ने 344.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।
शेयर बाजार का हाल
आज बाजार में तेजी से कारोबार कर रहा है। घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 105.07 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 63,084.44 अंक खुला है। निफ्टी 49.15 अंक चढ़कर 18,714.65 अंक पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते के आखिरी में सेंसेक्स 259.52 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरा और 62,979.37 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 105.75 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। ये भी 18,665.50 अंक पर बंद हुआ। भारतीय शेयर बाजार के साथ ही एशिया के बाजारों का भी हाल मिला जुला है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि, सियोल और जकार्ता के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ था।
अधिक पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज....
26 Jun, 2023 10:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एम्प्लॉयीस पेंशन स्कीम में उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख सोमवार (26, जून) यानी आज है। अगर आप आज उच्च पेंशन के लिए आवेदन नहीं करते हैं तो अधिक पेंशन पाने का मौका आपके हाथ से निकल सकता है।
क्या उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ेगी?
उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर फिलहाल सरकार की ओर से कोई एलान नहीं किया गया है। इससे पहले दो बार इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 3 मई और फिर 26 जून को किया जा चुका है।
बता दें, पिछले साल 4 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की ओर से आदेश दिया गया था कि एक सितंबर 2014 से पहले ईपीएफओ के सदस्य और उक्त तिथि के बाद भी सेवा में बने रहे हैं। वे ईपीएस की उच्च पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, वे संयुक्त विकल्प का चयन नहीं कर सकते।
1 सितंबर, 2014 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए उच्च पेंशन कैलकुलेट करने का फॉर्मूला?
वो कर्मचारी जो 1 सितंबर, 2014 से पहले रिटायर हुए हैं। पेंशन फंड से एक्जिट करने के अंतिम 12 महीनों की औसत सैलरी के आधार पर उच्च पेंशन का कैलकुलेशन किया जाएगा।
1 सितंबर, 2014 से बाद रिटायर हुए कर्मचारियों के लिए उच्च पेंशन कैलकुलेट करने का फॉर्मूला?
ऐसे कर्मचारियों की आखिरी 60 महीने की औसल सैलरी के आधार पर पेंशन का कैलकुलेशन किया जाएगा।
किन लोगों को चुनना चाहिए उच्च पेंशन का विकल्प?
वे कर्मचारी जिन्हें अधिक पेंशन चाहिए, उन्हें उच्च पेंशन के विकल्प का चयन करना चाहिए। वहीं, आपको रिटायरमेंट के लिए बड़ी राशि की आवश्यकता नहीं है तो कोई अन्य विकल्प अपनाना चाहिए।
छंटनी से पूर्व ही कंपनी छोड़ना चाहते हैं कर्मचारी, बढ़ीं बायजू की मुश्किलें....
26 Jun, 2023 09:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉरपोरेट गवर्नेंस में घिरी एडटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। ज्यादातर कर्मचारी छंटनी से पहले ही कंपनी छोड़ना चाहते हैं। एक दर्जन से अधिक वर्तमान व पूर्व कर्मचारियों ने कहा, वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। कंपनी में पहले भी कई चरणों में छंटनी हो चुकी है।
बायजू की आर्थिक मोर्चे पर पहले से ही दिक्कतें हैं, लेकिन यह तब और बढ़ गई, जब पिछले हफ्ते ऑडिटर डेलॉय ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कंपनी के बोर्ड के तीन सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया। खबर है कि कॉरपोरेट मंत्रालय कंपनी की जांच भी कर रहा है।
पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, सिकोइया कैपिटल (अब पीक एक्सवी पार्टनर्स) के जीवी रविशंकर, चैन जुकरबर्ग के विवियन वू और प्रोसस के रसेल ड्रेसेनस्टॉक ने इस्तीफा दिया था। वहीं, अब बोर्ड में सिर्फ बाजयू रवींद्रन, रिजू रवींद्रन व दिव्या गोकुलनाथ ही बचे हैं। हालांकि, तीनों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए हैं। वहीं, डेलॉय ने कहा था कि बायजू ने पिछले वित्त वर्ष के नतीजे जारी नहीं किए। रवींद्रन बायजू को पत्र लिखने के बाद ऑडिट नहीं हुआ। इसलिए वह इस्तीफा दे रही है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
26 Jun, 2023 09:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
इन 10 कंपनियों के स्टॉक में सबसे ज्यादा लाभांश डिविडेंड दिया गया....
25 Jun, 2023 05:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय बाजार में कई कंपनी कारोबार करते हैं। इन कंपनियों में की निवेशक निवेश करते हैं। निवेशक अपने पोर्टफोलियो में लाभांश स्टॉक को भी शामिल करते हैं। निवेशक बाजार की गतिविधियों के बावजूद लगातार भुगतान की पेशकश करते हैं। पिछले 12 महीने में पीएसयू सेक्टर में इन 10 कंपनियों के स्टॉक में सबसे ज्यादा लाभांश दिया गया है। आइए जानते हैं कि वो 10 स्टॉक कौन से हैं?
कोल इंडिया
पिछले 12 महीनों में कोल इंडिया की डिविडेंड यील्ड 10 फीसदी से ज्यादा है। कंपनी ने एक साल की अवधि में 23.25 रुपये का लाभांश दिया है।
ओएनजीसी
ओएनजीसी ने पिछले 12 महीनों में प्रति इक्विटी शेयर पर कुल 14 रुपये का लाभांश दिया है। कंपनी की डिविडेंड यील्ड 9 फीसदी है।
आरईसी
पिछले 12 महीनों में आरईसी की डिविडेंड यील्ड लगभग 8 फीसदी है। कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को कुल 13.05 रुपये का लाभांश दिया है।
ऑयल इंडिया
ऑयल इंडिया ने पिछले 12 महीनों में प्रति इक्विटी शेयर 19.5 रुपये का लाभांश देने का एलान किया है। कंपनी की डिविडेंड यील्ड 8 फीसदी है।
बामर लॉरी
बामर लॉरी ने पिछले 12 महीनों में प्रति इक्विटी शेयर 30 रुपये का कुल लाभांश घोषित किया है। कंपनी की डिविडेंड यील्ड 7 प्रतिशत है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
पिछले 12 महीनों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की डिविडेंड यील्ड 6 तक पहुंच गई है। पिछले एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 1.8 रुपये का लाभांश दिया है।
केनरा बैंक
केनरा बैंक ने पिछले 12 महीनों में प्रति इक्विटी शेयर पर कुल 18.5 रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी की डिविडेंड यील्ड 6% है।
पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन
पिछले 12 महीनों में पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन ने प्रति इक्विटी शेयर 3.5 रुपये का लाभांश दिया है। कंपनी की डिविडेंड यील्ड 6% हो गया है।
नाल्को
पिछले 12 महीनों में नाल्को की डिविडेंड यील्ड लगभग 6 फीसदी है। कंपनी ने 1 साल में निवेशकों को कुल 5 रुपये का लाभांश दिया है।
भारत के केंद्रीय बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर किया बड़ा ऐलान....
25 Jun, 2023 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मई महीने में भारत के केंद्रीय बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब इस नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है। लोग 30 सितंबर 2023 तक इस नोट को बैंक में जमा करवा सकते हैं। फिलहाल इस नोट को वैध रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2000 रुपये के नोट के बारे में कहा कि मई महीने से अभी तक यानी कि एक महीने के भीतर 2,000 रुपये के दो-तिहाई से ज्यादा नोट सिस्टम में वापस आ गये हैं।
एमपीएस की बैठक
इस महीने 8 तारीख को वित्तीय वर्ष की दूसरी मौद्रिक नीति समीक्षा में लिए गए फैसलों की घोषणा हुई है। मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए दास ने कहा था कि 2,000 रुपये के लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये तक के नोट अब सिस्टम में वापस आ गया है। जबकि ये नोट 31 मार्च तक मार्केट में लगभग 50 प्रतिशत ही सर्कुलेशन में थे। इसमें लगभग 85 प्रतिशत नोट जमा हो गए हैं। बाकी नोट अभी मार्केट में चल रहे हैं। यानी कि लोग अभी भी उन नोटों का संचालन किया जा रहा है। पीटीआई भाषा ने पिछले हफ्ते आरबीआई मुख्यालय में एक साक्षात्कार किया था । इस साक्षात्कार में गवर्नर दास ने बताया कि पिछले सप्ताह के मध्य तक में दो-तिहाई से अधिक या 2.41 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब सिस्टम में वापस आ गया है।
नोट जमा करने में कोई जल्दबाजी नहीं है
केंद्रीय बैंक ने नोट एक्सचेंज या फिर जमा करने के अंतिम दिन 30 सितंबर, 2023 तय की है। लोग नोट को जमा करने में जल्दबाजी कर रहे हैं। इसपर दास ने कहा कि ये समय सीमा कोई पत्थर की लकीर नहीं है। लोगों को पैसे जमा करने या फिर एक्सचेंज करने के लिए जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है।
रेपो रेट में हो सकता है बदलाव
पिछले मौद्रिक नीति में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया था। गवर्नर दास ने कहा था कि नोट वापस लेने से मौद्रिक स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं हालिया विश्लेषक रिपोर्ट के अनुसार 2000 नोट के सर्कुलेशन के बाद से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा। ऐसे में अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए रेपो रेट में वृद्धि हो सकती है। अभी रेपो रेट 6.5 फीसदी है।
इनकम टैक्स बचाना चाहते हैं तो यहां लगाएं पैसा....
25 Jun, 2023 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख सरकार ने 31 जुलाई 2023 है. सरकार इनकम और इनकम सोर्स के आधार पर टैक्स लेती है. इनकम टैक्स आपकी सैलरी के साथ आपकी बचत आपके ब्याज से होने वाली आय भी शामिल होती है. आम बजट 2023 में नई टैक्स रिजीम के तहत टैक्स स्लैब में कुछ चेंजेस किए गए हैं.
अब 7 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा. आपको बता दें कि सरकार कुछ इनकम पर टैक्स में छूट देती है. जानिए कि क्या इन इनकम पर भी आईटीआर फाइल करना पड़ता है. आइए जानते हैं ये कौन-कौन सी आय हैं...
इंडिया में लोगों की आय के कुछ माध्यमों से होने वाली कमाई ऐसी होती है, जिस पर आयकर नहीं देना पड़ता है, यानी कि ये इनकम टैक्स-फ्री होती है. इनकम टैक्स एक्ट में सेक्शन 10 के तहत ही टैक्स छूट दी जाती है.
कृषि से होने वाली आय
हमारे देश के किसानों को टैक्स नहीं भरना पड़ता. खेती को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने 1961 में इनकम टैक्स एक्ट के तहत ये फैसला लिया गया है.
बचत खाते के ब्याज से होने वाली आय
सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर आपको हर 3 महीने के बाद ब्याज मिलता है. आयकर विभाग के अनुसार ये आपकी आय होती है, जिसमें सेक्शन 80TTA के तहत छूट मिलती है. वहीं, अगर आपको 10,000 रुपये से ज्यादा एनुअल इंटरेस्ट मिलता है तो टैक्स भरना होगा.
ग्रेच्युटी
केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी को ग्रैच्युटी मिलती है, जो पूरी तरह से टैक्स-फ्री होती है. प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को टोकन ऑफ एप्रीसिएशन दिया जाता है. इस पर इनकम टैक्स का नियम अलग होता है.
VRS
इनकम टैक्स एक्ट के नियम 2BA के तहत वीआरएस पर मिलने वाले 5 लाख रुपये से ज्यादा की राशि पर आपको टैक्स देना होता है.
स्कॉलरशिप या अवॉर्ड से मिलने वाली राशि
स्टूडेंड को स्कॉलरशिप या किसी अवॉर्ड में मिलने वाली राशि पर टैक्स नहीं लगता. इसमें सेक्शन 10 (16) के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है.
RBI ने जताया 6.5% GDP वृद्धि दर रहने का अनुमान....
25 Jun, 2023 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने करेंट फाइनेंशियल ईयर में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमने सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान लगाया है. हमें इसको हासिल करने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आगे पॉलिसी रेट में कुछ और बढ़ोतरी करता है तो उससे रुपये की एक्सचेंज रेट पर प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है. साथ ही सर्विस एक्सपोर्ट बेहतर रहने से करेंट अकाउंट का घाटा प्रबंधन योग्य दायरे में रहेगा.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इस महीने पेश मौद्रिक नीति समीक्षा में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी रहने के अनुमान को बरकरार रखा है. हालांकि, ये अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के इस साल अप्रैल में जताए गए 5.9 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान से कहीं ज्यादा है. वहीं रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने ताजा अनुमान में करेंट फाइनेंशियल ईयर के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट अनुमान को बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर हमने संतुलित रुख लिया है. किसी भी स्थिति में आप अनुमान जताते हैं, तो पॉजिटिव और निगेटिव, दोनों रिस्क होते हैं. यह सब मिलाकर हमने संतुलित रुख अपनाया है और इसके आधार पर हमारा अनुमान है कि आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी रहेगी और इसके लिए हम काफी आशान्वित हैं.
जान लें कि बीते फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रही जो अनुमान से ज्यादा है. रुपये के बारे में पूछे जाने पर आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि कोविड के वक्त से देखें तो रुपया और डॉलर विनिमय दर स्थिर रही है. इस साल जनवरी महीने से अभी तक के आंकड़े लें तो रुपये में हुआ उतार-चढ़ाव काफी मामूली है. रुपये में थोड़ी मजबूती ही आई है. हमारा प्रयास है कि डॉलर-रुपये की विनिमय दर में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं हो.
ईपीएफओ में उच्च पेंशन के लिए कर दें अप्लाई, जाने आवेदन करने का आखिरी मौका
25 Jun, 2023 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपने अब तक ईपीएफओ में उच्च पेंशन के लिए आवेदन नहीं किया है तो फटाफट यह काम निपटा लें. वरना आपके हाथ से मौका चूक जाएगा. ईपीएफओ में उच्च पेंशन (Higher Pension) आखिरी तारीख 26 जून 2023 निर्धारित है.
अगर किसी वजह से ईपीएस (EPS) के सदस्यों से इस डेडलाइन तक अप्लाई नहीं करते हैं तो वे उच्च पेंशन से वंचित रह सकते हैं, अब तक इसकी डेडलाइन बढ़ाने के बार में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ईपीएफओ इससे पहले भी दो इसके लिए समय सीमा आगे बढ़ा चुका है.
इस मामले में 4 नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसले दिया गया था, जिसके मुताबिक केवल दो तरह के कर्मचारी ही ईपीएस की हायर पेंशन के लिए अप्लाई करने की पात्रता रखते हैं. पहले वे जो 1 सितंबर 2014 को ईपीएफओ और ईपीएस के सदस्य बने हो और उसके बाद लगातार इन स्कीमों से जुड़े हो. दूसरे ऐसे कर्मचारी जिन्होंने 1 सितंबर 2014 से पहले ईपीएस कीहायर पेंशन के लिए आवेदन करके उसे रिजेक्ट कर दिया था.
ईपीएफओ के मुताबिक पात्र कर्मचारी जरूरी दस्तावेजों के माध्यम से उच्च पेंशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अगर उनके पास पैरा 26(6) में जरूरी प्रूफ न हो. अगर कर्मचारी ईपीएस से जुड़ना चाहते हैं तो उसे जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म देना होगा. हालांकि, उनकी सैलरी बेसिक सैलरी से ज्यादा होनी चाहिए.
जरूरी दस्तावेजों के साथ सदस्य सेवा पोर्टल पर जाकर आवेदन करें. इसके बाद दिए गए फॉर्म भरकर आप ऑनलाइन ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं. ईपीएफओ हायर पेंशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स लगेंगे, जैसे कि यूएएन, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, ईपीएफ अकाउंट में सैलरी लिमिट से ऊपर किए गए भुगतान का सर्टिफिकेट.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
25 Jun, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। बीपीसीएल (BPCL), एचपीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) के द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में कीमतें जस के तस बनी हुई हैं। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव मई 2022 में हुआ था।
बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल कहां मिल रहा है?
देश में सस्ता पेट्रोल-डीजल अंडमान-निकोबार में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की कीमत 79.74 रुपये प्रति लीटर है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
SMS के जरिए आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसानी से जान सकते हैं। इंडियन की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए आपको RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस भेजना होगा। इसके अलावा इंडियन ऑयल वन ऐप से भी पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
क्यों होता है लाल रंग कितने तरह की होती है गैस, जाने सिलेंडर के बारे में पूरी जानकारी....
24 Jun, 2023 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर घर के किचन में इस्तेमाल होने वाला गैस सिलेंडर के कई राज है। इसमें से शायद ही आपको सबके बारे में पता होगा। इन्हीं कई सवालों के बीच एक सवाल यह भी है कि आखिर लाल रंग का गैस सिलेंडर क्यों होता है। वैसे सामान्य तौर पर लाल रंग रुकने और खतरे का प्रतिक माना जाता है। यहां आपको ध्यान देने की जरूरत है कि किचन में इस्तेमाल किया जाने वाले सिलेंडर में लिक्वेफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) भरी होती है। एलपीजी के अलावा भी कई और गैस होते हैं जिन्हें अलग रंग के सिलेंडर में भरा जाता है। चलिए जानते हैं कि आखिर घर में रखा एलपीजी सिलेंडर लाल रंग का ही क्यों होता है।
क्यों होता है लाल रंग?
जैसे कि हम सब जानते हैं कि लाल रंग को खतरे का चिन्ह माना जाता है। इसी लिए सिलेंडर को भी लाल रंग से पेंट किया जाता है क्योंकि सिलेंडर में भी खतरा होता है। इसके अंदर भरी हुई एलपीजी गैस ज्वलनशील होती है जिसे अच्छे और जिम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अगर लापरवाही की तो बड़ा हादसा हो सकता है जिससे लोगों की जान भी जा सकती है। लोगों को सावधान करने के लिए ही गैस सिलेंडर को लाल रंग से पेंट किया जाता है। इसके अलावा गैस सिलेंडर में एलपीजी भरी हुई है, इसकी आसानी से लोग पहचान सके इसलिए इसे लाल रंग से पेंट किया जाता है।
कितने तरह की होती है गैस?
लिक्वेफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के अलावा कई प्रकार की गैस का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कंप्रैस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी), पाइपड नैचुरल गैस (पीएनजी), ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन और हीलियम गैस होती है। सभी गैस के अपने-अपने यूज है जो लोगों के जीवन को आरामदायक बनाती है जब तक उसका सही से और सावधानी पूर्वक इस्तेमाल किया जा सके।
किस गैस के लिए कौन से रंग का सिलेंडर?
आपको बता दें कि ऑक्सीजन गैस के लिए सिलेंडर को सफेद रंग से पेंट किया जाता है। आपको ऑक्सीजन गैस सिलेंडर हॉस्पीटल में देखने को मिलते हैं। नाइट्रोजन गैस के लिए सिलेंडर को काले रंग में पेंट किया जाता है। इस गैस का इस्तेमाल टायर में हवा भरने के लिए किया जाता है। आपको यह सिलेंडर पेट्रोल पंप पर टायरों में हवा भरने या फिर पंक्चर बनाने वाले दुकानों पर मिल जाएगा। हीलियम गैस के लिए सिलेंडर को भूरे रंग में पेंट किया जाता है। इस गैस का इस्तेमा गुब्बारों मे हवा भरने के लिए किया जाता है जिसकी वजह से गुब्बारें आसमान कि ओर जाते हैं। आपने अक्सर 'लाफिंग गैस' के बारे में सुना होगा इस गैस के लिए सिलेंडर को नीले रंग से पेंट किया जाता है। इसमें नाइट्रस ऑक्साइड गैस भरी जाती है। कार्बन डाइऑक्साइड गैस के लिए सिलेंडर को ग्रे रंग से पेंट किया जाता है और इसका उपयोग व्यवसायी, फैक्टरी और इंडस्ट्री में किया जाता है।
शेयर बाजार में दो बड़े आईपीओ निवेशक खुलने जा रहे है....
24 Jun, 2023 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने का इंतजार कर रहे निवेशकों के खुशखबरी है। दो बड़े आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इसमें पहला आईपीओ- ड्रोन बनाने वाली कंपनी ideaForge का होगा। दूसरा आईपीओ इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Cyient DLM का होगा। आइए जानते हैं दोनों आईपीओ के बारे में...
ideaForge का आईपीओ
टेक्नोलॉजी कंपनी ideaForge का आईपीओ अगले हफ्ते 26 जून से लेकर 29 जून तक आम जनता के लिए खुलेगा। इसका इशू साइज 567 करोड़ रुपये होगा। कंपनी ने इस प्राइस बैंड 638 रुपये से लेकर 672 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ में 240 करोड़ रुपये का फ्रैश इशू होगा। साथ ही 48,69,712 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर की ओर से बेते जाएंगे। इसका एक लॉट 22 शेयरों का होगा और किसी निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी 50 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करने और 135 करोड़ रुपये के वर्किंग कैपिटल के गैप को पूरा करने के लिए करेगी। बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कोरपोरेट मामलों के लिए किया जाएगा।
Cyient DLM का आईपीओ
Cyient DLM का आईपीओ पब्लिक के लिए 27 जून से खुलने वाला है। ये आईपीओ 30 जून को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 250 रुपये से लेकर 265 रुपये प्रति शेयर होगा। 592 करोड़ रुपये का ये पूरा फ्रैश इश्यू होने वाला है। आईपीओ का एक लॉट 56 शेयरों का होगा और एक निवेशक को एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है। कंपनी की ओर से आईपीओ में मिले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के पूरा करने, कर्ज का भुगतान और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए किया जाएगा
क्या है तत्काल वेटिंग टिकट के नियम, कितना कटता है चार्ज....
24 Jun, 2023 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे में टिकट बुक करवाते वक्त सबको कन्फर्म टिकट चाहिए होता है। लेकिन अकसर हमें वेटिंग टिकट मिलता है तो इससे बचने के लिए हम सब तत्काल टिकट लेते हैं। तत्काल टिकट से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना होती है। रेलवे के इस नियम से कई यात्रियों को फायदा होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप तत्काल टिकट करवाएं और कन्फर्म टिकट की जगह आपको तत्काल में भी वेटिंग टिकट मिल जाए और ये टिकट कंफर्म न हो तो क्या आपको पैसा वापस मिलेगा? या फिर इस पर कितना चार्ज कटता है एक-एक कर सब कुछ जानते हैं।
क्या होता है तत्काल टिकट?
तत्काल टिकट भारतीय रेलवे द्वारा स्थापित एक टिकटिंग प्रोसेस है जिसे लोग तब ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जब लोगों को कम समय में यात्रा की बुकिंग करना होता है। भारतीय रेलवे ने इसे भारत की लगभग सभी ट्रेनों में सभी प्रकार की आरक्षित श्रेणियों में पेश किया। इसे 1997 में उस वक्त रेल मंत्री रहे नीतीश कुमार ने पेश किया था। वर्तमान में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं। आपको बता दें कि तत्काल टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन की जा सकती है। एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग का समय 10 बजे से शुरू होता है तो वहीं स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। तत्काल टिकट की बुकिंग ट्रेन के समय से 24 घंटे पहले की जाती है।
क्या है तत्काल वेटिंग टिकट के नियम?
तत्काल टिकट में जो सबसे ज्यादा परेशानी आती है वो है समय का अगर आपको टिकट बुक करने में देरी होती है तो आपको तत्काल में भी वेटिंग टिकट मिलता है। यात्री के तौर पर आप इस टिकट पर यात्रा करते के पात्र नहीं है। रेलवे के द्वारा इस टिकट को अपने आप कैंसल कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि टिकट कैंसल होने के 3 से 4 दिन के भीतर आपका पैसा आपके अकाउंट में आता है। हालांकि, रेलवे इसके बदले आपसे बुकिंग चार्ज काटता है भले ही आपकी टिकट कंफर्म हो या वेटिंग में हो।
कितना कटता है चार्ज?
आपका कितना पैसा कटेगा यह आपके टिकट पर निर्भर करता है कि वो किस क्लास का टिकट है। एसी क्लास की टिकट पर 100 से 150 रुपये काटे जाते हैं।
सोना-चांदी में हुई बड़ी गिरावट, 4 हजार रुपए से ज्यादा फिसली चांदी
24 Jun, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 19 जून को सोना 59370 रुपए पर था, जो अब, यानी 24 जून को 58,395 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 985 रुपए कम हुई है।इस हफ्ते चांदी में 4 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 72,626 रुपए पर थी जो अब 68,304 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 4,322 रुपए कम हुई है।इस महीने यानी जून में अब तक सोने में गिरावट देखने को मिली है। इस महीने की शुरुआत यानी 1 जून को ये 60,113 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 58,395 रुपए पर है। यानी इसके दाम में 1,718 रुपए की गिरावट आई है।