व्यापार (ऑर्काइव)
क्रेडिट कार्ड से विदेश में खर्च की बैंक को देनी होगी सूचना
21 Jun, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप क्रेडिट कार्ड से विदेश में खर्च करते हैं तो आने वाले समय में इस खर्च के मकसद की जानकारी तय अवधि में बैंक के साथ साझा करनी पड़ सकती है। खर्च के मकसद के आधार पर ही आयकर विभाग करदाताओं से विदेश में क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) की वसूली करेगा।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग इस संबंध में एक समुचित व्यवस्था बनाने के लिए आरबीआई और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत कर रहा है।
इस व्यवस्था के जरिये यह पता लगाया जा सकेगा कि खर्च शिक्षा/चिकित्सा पर किया गया है या किसी अन्य उद्देश्य के लिए। इस खर्च की जानकारी देने के लिए करदाताओं को अतिरिक्त समय देने पर भी विचार किया जा रहा है।दरअसल, विदेश में क्रेडिट कार्ड के जरिये किए जाने वाले खर्च पर एक जुलाई, 2023 से टीसीएस शुल्क लगाने का प्रावधान लागू होने वाला है। इसके तहत, खर्च 7 लाख रुपये से अधिक होने पर 20 फीसदी टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि, शिक्षा एवं चिकित्सा से संबंधित खर्च होने पर यह शुल्क घटकर 5 फीसदी हो जाएगा।
वहीं, विदेश में शिक्षा के लिए कर्ज लेने वाले करदाताओं को पर 7 लाख से अधिक राशि पर 0.5 फीसदी टीसीएस शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।आयकर विभाग अलग-अलग मद में किए गए विदेशी मुद्रा खर्च पर लगाए जाने वाले टीसीएस शुल्क से संबंधित प्रक्रिया के बारे में सवाल-जवाब की एक विस्तृत सूची (एफएक्यू) भी जारी करेगा। इसमें टीसीएस वसूलने और उसकी सीमा के बारे में पूरी जानकारी होगी।सरकार ने क्रेडिट कार्ड से विदेश में होने वाले खर्च को उदारीकृत धन-प्रेषण योजना (एलआरएस) के दायरे में लाने के लिए मई, 2023 में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी फेमा (चालू खाता लेनदेन) में संशोधन किया था। इसके तहत, एक व्यक्ति आरबीआई की अनुमति के बिना एक वित्त वर्ष में अधिकतम 2.50 लाख डॉलर विदेश भेज सकता है। इससे अधिक रकम भेजने के लिए आरबीआई की अनुमति लेनी होगी।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
21 Jun, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
एक्सरसाइज करते समय लग गई चोट तो बीमा कंपनी देगी क्लेम का पैसा
21 Jun, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज के समय में लोग अपनी हेल्थ का काफी ध्यान रखते हैं। इसके लिए जिम आदि का भी सहारा लेते हैं। कई बार लोगों जिम करते समय चोटिल हो जाते हैं, जिस कारण हॉस्पिटल तक में उन्हें भर्ती होना पड़ता है। ऐसे में लोगों को मन में सवाल उठता है कि जिम करने के दौरान चोट लगने पर क्या मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम ले सकते हैं या नहीं।
पिछले कुछ सालों के दौरान इंश्योरेंस रेगुलेटर की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस को लोगों के लिए काफी सुविधाजनक बनाया गया है। इसके लिए इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा बीमारियों को लेकर लगाई जाने वाली सीमाओं को कम किया गया है। अब केवल पेशेवर सपोर्ट पर्सन ही रेगुलर मेडिक्लेम इंश्योरेंस में क्लेम नहीं कर सकते हैं।इस कारण आज के समय में ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति इस श्रेणी में नहीं आते हैं। ऐसे में अगर आपको जिम और सपोर्ट्स के कारण किसी भी प्रकार की चोट आपको लगती है तो ये मेडिकल इंश्योरेंस में कवर होगी।
कुछ इंश्योरेंस कंपनियां ओपीडी जैसे खर्चों को कवर नहीं करती हैं। इस कारण छोटी -मोटी चोटें, लिगामेंट फटने, फिजियोथेरेपी और यहां तक कि फ्रैक्चर के लिए भी आपको भुगतान करना होगा।बता दें, अगर ओपीडी के खर्चें हॉस्पीटल में भर्ती होने से पहले और बाद में होते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी की ओर से इसका भुगतान किया जाएगा। सभी इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से हॉस्पीटल में भर्ती होने के समय ओपीडी को कवर किया जाता है। इसमें आमतौर पर 90 दिनों से लेकर 180 तक के प्री और पोस्ट हॉस्पीटलाइजेशन के खर्चों को कवर किया जाता है।
Home Loan का Top-Up लेने से पहले जाने इसके फायदे और नुकसान
20 Jun, 2023 08:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपना घर होने की चाहत सभी की होती है। लोग अपना घर या तो खरीदते हैं या फिर खुद बनवाते हैं। घर खरीदना या बनवाना कोई छोटा-मोटा खर्च नहीं होता। इसमें लोगों की सारी कमाई चली जाती है। मध्यम वर्ग अपने घर को बनवाने के लिए या तो अपनी कोई संपत्ति को बेचता है या फिर बैंक से होम लोन लेता है।लेकिन कई बार हम घर बनवा रहे हैं तो उस वक्त को देखते हुए हम उसमें और चीजें भी जोड़ना चाहते है, जैसे हम एक या दो फ्लोर या कुछ इंटीरियर डिजाइन बनवाना चाहें। इन सबको करने के लिए जाहिर सी बात है कि हमें ज्यादा पैसा चाहिए होगा। ऐसे में क्या आपको अपने होम लोन को टॉप-अप करवाना चाहिए या नहीं आज हम इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
क्या होता है होम लोन टॉप-अप?
जैसे आप फोन में टॉप-अप करते है ठीक उसी तरह टॉप-अप लोन एक अतिरिक्त लोन राशि होती है जो मौजूदा होम लोन पर ली जाती है। बैंक या वित्तीय संस्थान यह सुविधा अपने मौजूदा होम लोन ग्राहकों को देता है। होम लोन की अवधि अलग-अलग होती है और लोन टॉप-अप 15-20 साल तक के लिए हो सकती है जो आपके होम लोन की अवधि पर निर्भर करती है।लोन टॉप-अप लोन आपको सभी वित्तीय बाधाओं को दूर करने में मदद करता है। दूसरी ओर लोन टॉप-अप का लाभ उठाना आसान होता है क्योंकि देनदार के पास पहले से ही आपकी होम लोन के सभी दस्तावेज मौजूद होते हैं।
टॉप-अप करवाएं या नहीं?
आप टॉप-अप करवाने से पहले अपने होम लोन रेट को जरूर चके कर लें। कई बैंक आपको होम लोन का टॉप-अप उसी रेट पर देते हैं जिस रेट पर आपको पहले होम लोन मिला हुआ है। तो वहीं कुछ बैंक आपको मौजूदा ब्याज दर के आधार पर टॉप-अप देते हैं। हर बैंक के अलग-अलग नियम होते हैं।आप टॉप-अप करवाने से पहले यह जरूर देख लें कि जिस रेट पर आपको टॉप-अप दिया जा रहा है वो रेट मौजूदा रेट से ज्यादा है या नहीं।
होम लोन टॉप-अप के क्या फायदे?
टॉप-अप लोन से जुटाई गई राशि का उपयोग आपकी मौजूदा संपत्ति से संबंधित किसी भी उद्देश्य के लिए कर सकते हैं।इसका उपयोग पार्किंग की जगह खरीदने, घर के नवीनीकरण, फर्नीचर की खरीद या अन्य व्यक्तिगत खर्चों के लिए किया जा सकता है।चूंकि टॉप-अप सिर्फ मौजूदा होम लोन ग्राहकों को दिया जाता है इसलिए इसका लाभ 2 से 3 दिनों के भीतर उठाया जा सकता है।
होम लोन टॉप-अप के क्या नुकसान?
टॉप-अप लोन का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह केवल मौजूदा होम लोन ग्राहक के लिए ही मौजूद है। अगर आपको ट्रैक रिकॉर्ड खराब है तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगें।व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए जुटाई गई टॉप-अप राशि पर कोई टैक्स लाभ नहीं है। टैक्स लाभ केवल घर या निर्माण गतिविधि के नवीनीकरण से संबंधित विशेष उद्देश्यों तक ही सीमित होता है।
चीनी टेक कंपनी अलीबाबा में बड़ा उलटफेर.....
20 Jun, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीनी तकनीकी दिग्गज अलीबाबा ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव करते हुए मंगलवार को घोषणा की कि अध्यक्ष और सीईओ डैनियल झांग जल्द ही अपना पद छोड़ देंगे। उनकी जगह वर्तमान कार्यकारी उपाध्यक्ष जोसेफ त्साई कंपनी के अगले सीईओ होंगे।
डैनियल झांग ने इस बयान की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा कि यह उनके लिए पद छोड़ने का सही समय है, क्योंकि फर्म अपनी उन्नत क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई के पूर्ण स्पिन-ऑफ को लागू करना चाहती है।
चीन के हांग्जो में स्थित अलीबाबा चीन की सबसे प्रमुख प्रौद्योगिकी फर्मों में से एक है, जिसका व्यवसाय संचालन क्लाउड कंप्यूटिंग, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, मीडिया और मनोरंजन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है।
अलीबाबा के टॉप मैनजमेंट में बड़ा बदलाव
कंपनी ने कहा है कि इस कार्यकारी परिवर्तन के बाद झांग अलीबाबा क्लाउड इंटेलिजेंस ग्रुप के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में काम करना जारी रखेंगे। फर्म ने हाल के वर्षों में कई अभूतपूर्व बाधाओं का सामना किया है, क्योंकि चीन ने घरेलू तकनीकी क्षेत्र पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। अलीबाबा ने मार्च के अंत में कहा था कि वह जल्द ही छह व्यावसायिक समूहों में विभाजित हो जाएगा।
क्या हो सकती है इस फैसले की वजह
अलीबाबा के बिजनेस का डिवाइड होना झांग के लिए एक झटका था। उनके कार्यकाल में अलीबाबा ने ई-कॉमर्स लीडर द्वारा अपनी लगातार तीसरी तिमाही में सिंगल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ पोस्ट करने के बाद बिजनेस बांटने के भव्य विजन का अनावरण किया, जिससे यह चिंता प्रबल हो गई कि चीनी उपभोक्ता खर्च में लगातार गिरावट आ रही है और चीन की अर्थव्यवस्था खतरे में है।
बायजू ने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
20 Jun, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू ने अपनी पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत करीब 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि छंटनी के शिकार कर्मचारी विभिन्न विभागों से संबंधित हैं। हालांकि, नए कर्मचारियों के आने से कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 50,000 के आसपास बनी हुई है।रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा छंटनी कंपनी के कुल कर्मचारियों का लगभग दो प्रतिशत है। कंपनी में छंटनी का नया दौर एक अरब डॉलर के कर्ज भुगतान को लेकर अमेरिकी अदालत में जारी कानूनी विवाद के बीच शुरू हुआ है।
बायजू ने पहले कहा था कि वह अक्तूबर, 2022 से लेकर अगले छह महीनों में करीब 2,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।इसी साल फरवरी में बायजू ने करीब 1,500 कर्मचारियों की छंटनी की थी। इसमें मुख्य रूप से डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन कार्यक्षेत्र के कर्मचारी शामिल थे। जबकि पिछले साल अक्तूबर में बायजू ने करीब 2,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था, जो कंपनी के कार्यबल का पांच फीसदी था।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
20 Jun, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कमजोर वैश्विक रुख के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। इस दौरान सेंसेक्स में 50.22 प्वाइंट्स या 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 63118.08 के लेवल पर ओपन हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 इंडेक्स 13.20 प्वाइंट्स यानी कि 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 18742.30 के लेवल पर खुला। मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1362 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है वहीं 666 शेयरों में बिकवाली का दौर है। 120 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
इस तरकीब से घटाए इलेक्ट्रिसिटी बिल, अपनाएं ये आसान उपाय
20 Jun, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बढ़ती महंगाई की वजह से अब बचत करना और मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में लोग कोशिश करते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा बचत करें। देश में बढ़ती गर्मी के बीच अब लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, लोग घरों गर्मी से से राहत पाने के लिए एसी, कूलर, पंखे का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब लोग गर्मी से तो बच रहे है लेकिन बढ़ते बिजली बिल की वजह से वो फिर परेशान हो रहे हैं। अगर आपको भी बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है तो घबराएं नहीं,आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि बढ़ते हुए बिजली बिल से कैसे राहत मिल सकती है।
अच्छे क्वालिटी वाले तार
अगर आपका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है तो जरूरी नहीं की आपके बिजली से चलने वाले उपकरण में कोई दिक्कत हो। इन मामलों में ज्यादातर परेशानियां आपके घर में लगे तार की क्वालिटी की वजह से होती है। अगर आप रेंट पर रहते हैं तो मुमकिन है कि आपके घर की वायरिंग किसी खराब क्वालिटी के तार से हुई है। तारों को अच्छी क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है। इससे वो आपको सुरक्षित भी रखता है और आपका बिजली का बिल भी कम आएगा। कोशिश करें की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान BEE लेबल वाला हो, जिससे कम बिजली की खपत हो।
एसी में करें बदलाव
आजकल लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर की जगह एसी खरीदते है। इस वक्त बाजार में कई ऐसे एसी भी हैं, जो कम बिजली खर्च करती है। अगर आप भी नया एसी लेने का सोच रहे हैं तो आपको इन्वर्टर एसी लेना चाहिए। इसमें कम बिजली की खपत होती है। आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि एसी का तापमान 24 से 25 डिग्री हो। ऐसा करने से आपका बिजली बिल कम आ सकता है।
बल्ब करें चेंज
एसी के बाद अब बात करते हैं बल्ब की। अगर आपके घर में पीली लाइट देने वाली सस्ती बल्ब लगी है या फिर आप CFL बल्ब का इस्तेमाल करते हैं तो उसे बदल कर LED बल्ब का इस्तेमाल करे। एलईडी बल्ब कम बिजली खाती है।
किचन में एग्जॉस्ट फैन का करें इस्तेमाल
आजकल मॉडर्न और डिजाइन के चक्कर में लोग मॉड्यूलर किचन की तरफ बढ़ रहे है। जिसकी वजह से अब लोग एग्जॉस्ट फैन की जगह वेंटिलेशन के लिए चिमनी का यूज करते हैं। आपको बता दें की चिमनी की जगह एग्जॉस्ट फैन कम बिजली खाती है। इसलिए अगर आप भी एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करते हैं तो बिजली बिल कम आ सकता है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
20 Jun, 2023 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी है। मंगलवार को बीपीसीएल (BPCL),एचपीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये पर बनी हुई है।वहीं, अन्य बड़े महानगरों में दाम जस के तस बने हुए हैं। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.66 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.26 रुपये में बिक रहा है।
कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही है। डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 0.82 डॉलर या 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.96 रुपये प्रति लीटर और ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.15 डॉलर और 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आप 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करके आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर सकते हैं। बता दें, पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। इसमें कच्चे तेल की कीमत और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में होगी आईटीआर की पहचान....
19 Jun, 2023 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस हो गया है। आईटी डिपार्टमेंट की ओर से एआई का उपयोग करके वित्त वर्ष 2018-19 के बीच जमा किए आईटीआर का असेसमेंट किया जा रहा है। इसमें ऐसे रिटर्न की संख्या ज्यादा है, जिसमें किसी ट्रस्ट, राजनीतिक पार्टी और चैरिटेबल ट्रस्ट को किसी व्यक्ति की ओर से चंदा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबकि, इस साल 20 मार्च से लेकर 10 जून के बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है, जिन्होंने अपने आईटीआर में ट्रस्ट, राजनीतिक पार्टी और चैरिटेबल ट्रस्ट आदि को दिया गया चंदा रिटर्न में दिखाया है।
कैसे हो इनकम टैक्स में AI का इस्तेमाल?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके दाखिल किए गए ऐसे आईटीआर की पहचान कर रहा है जिसमें आय के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 में दान का अनुपात कम हुआ है। बता दें, इनकम टैक्स की धारा 80G के मुताबिक, राजनीतिक पार्टियों और चैरिटेबल ट्रस्ट को दान दी गई राशि पर 50 से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट ली जा सकती है।
नोटिस में क्या है?
ये नोटिस इनकम टैक्स की धारा 138 और 148 A के तहत जारी किए जा रहे हैं। नोटिस में केवल उस ही छूट को लेकर सवाल उठाए गए हैं ,जिसे गलत प्रकार से लिया गया है। कुछ मामलों में क्लेम आय का एक बड़ा हिस्सा दान में दे दिया गया है, जिस कारण उन्हें रीअसेसमेंट नोटिस भेज दिया गया है। बता दें, इनकम टैक्स की ओर से 50 लाख से अधिक आय वालों का रीअसेसमेंट इनकम टैक्स भरने के 10 साल बाद और 50 लाख रुपये से कम आय वालों का रीअसेसमेंट 8 सालों तक किया जा सकता है।
निफ्टी के मिड कैप 100 इंडेक्स में जबरदस्त तेजी हुई....
19 Jun, 2023 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में छोटे- मझोले शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस कारण आज बाजार खुलने के साथ ही शुरुआत कारोबार में निफ्टी का स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.65 प्रतिशत बढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर 10,819.45 अंक को छू गया। सोमवार के सत्र में 10,793.45 अंक पर 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ खुला था। शुक्रवार के सत्र में ये 10,740.50 अंक पर बंद हुआ था। इसके साथ निफ्टी के मिड कैप 100 इंडेक्स में जबरदस्त तेजी हुई है। यह 187.55 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 35,331.85 अंक पर है।
कैसा रहा बाजार का हाल?
हालांकि, शुरुआत में सकारात्मक खुलने के बाद भारतीय बाजार के हल्के लाल निशान में आ गए। बीएसई सेंसेक्स 103 अंक गिरकर 63,272 अंक और एनएसई निफ्टी 34.65 अंक गिरकर 18,791 पर कारोबार कर रहा था।
कौन-से हैं टॉप गेनर्स ?
आज निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स में जेबी केमिकल एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड, और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड टॉप गेनर्स में थे। स्मॉल कैप शेयरों में तेजी बाजार के सकारात्मक रुख को दिखाता है। एफआईआई की ओर से भी बाजार में लगातार खरीदारी की जा रही है। पिछले चार कारोबारी सत्रों में एफआईआई की ओर से 7,272 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। शुक्रवार के सत्र में एफआईआई की ओर से 794.78 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी। बता दें, एक जून से लेकर 16 जून तक के कारोबारी सत्र में एफपीआई भारतीय बाजार में 16,406 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। इससे पहले मई में विदेशी निवेशकों ने 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
रिवाइवल प्लान पर काम कर रही गोफर्स्ट एयरलाइन, जल्द कंपनी शुरू करेगी बुकिंग....
19 Jun, 2023 02:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आर्थिक संकट से गुजर रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपने संचालन को 22 जून, 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कंपनी की ओर से नोटिस जारी कर ये जानकारी दी गई। इससे पहले एयरलाइन ने 14 जून तक अपने ऑपरेशन को बंद रखा था। बता दें, मई की शुरुआत में कैश की कमी के चलते एयरलाइन ने 3 मई को अपना संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसके बाद से कंपनी दिवालिया प्रक्रिया में चली गई, जिसके चलते कंपनी दोबारा से उड़ान शुरू नहीं कर पाई है।
रिवाइवल प्लान पर काम कर रही गोफर्स्ट एयरलाइन
जानकारी के मुताबिक, गो फर्स्ट की ओर से डीजीसीए को 6 महीने का एक रिवाइवल प्लान सौंपा गया है। इसमें कंपनी ने कुल 26 कमर्शियल विमानों और 400 पायलट के साथ संचालन को दोबारा से शुरू करने की बात कही गई है। कंपनी पुणे, बागडोगरा, गोवा, श्रीनगर, लेह और दिल्ली से उड़ानें शुरू कर सकती है।
जल्द कंपनी शुरू करेगी बुकिंग
कंपनी की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कंपनी ने दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन किया हुआ है। हम जल्द ही बुकिंग दोबारा से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। हम आपके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।
विमान वापस करने के लिए कंपनियां बना रही दबाव
गो फर्स्ट की ओर से संचालन बंद रखने से एयरलाइन को काफी नुकसान हो रहा है। गो फर्स्ट को विमान लीज पर देने वाली कंपनियां वापस से एयरक्राप्ट मांग रही हैं। इसे लेकर कई विमान लीज पर देने वाली कंपनियां डीजीसीए के पास याचिका दायर कर चुकी हैं और हालांकि, इसे लेकर फैसला होना बाकी है।
रिजर्व बैंक के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 2023-24 सीरीज-I हुई लॉन्च....
19 Jun, 2023 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 2023-24 सीरीज-I लॉन्च हो गई है। आज से यानी कि 19 जून 2023 से ये स्कीम खुल गई है। ये स्कीम 23 जून को बंद हो जाएगी। अगर आप भी सस्ते में गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। आइए, इस स्कीम से जुड़ी सभी बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
SGB का टेन्योर
SGB पर एक ग्राम गोल्ड की कीमत को ट्रैक किया जाता है। ये 5,926 रुपये प्रति बॉन्ड के हिसाब से जारी किया जाता है। अगर आप डिजिटल मोड पर बॉन्ड को खरीदते हैं तो आपको 50 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। इस तरह आप केवल 5,876 रुपये में ही बॉन्ड खरीद सकते हैं। हर 6 महीने के बाद निवेशकों को 2.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का टेन्योर 8 साल का होता है। ये भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध है। अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आप एक्सचेंज पर बी इसका लेनदेन कर सकते हैं। आप 5 साल के बाद इस बॉन्ड को रिडीम कर सकते हैं। ये सोने में निवेश करने का बेहतर तरीका है। जब भी आप इसे रिडीम करें तो आपको ब्याज के साथ बाजार में उसके उस समय के मूल्य के आधार पर पैसे मिलते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कैसे काम करता है?
SGB एक वित्तीय साधन है। ये सोने में निवेश की पेशकश करता है। इसी के साथ ये निवेशकों को भौतिक सोने की कई परेशानी से दूर रखता है। इसमें इसके चोरी होने या फिर किसी भी तरह की पॉलिसी का कोई झंझट नहीं है। भौतिक सोने के खरीदने पर आपको उसे मेंटेन करना पड़ता है, जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऐसा कुछ नहीं होता है। इसी के साथ आपको इसमें टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। इसमें ब्याज के स्लैब के आधार पर टैक्स देना पड़ता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बेशक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध हैं, लेकिन ये अपने मूल्य के आसपास ही कारोबार करते हैं, जबकि सोने की कीमत में हर दिन बदलाव देखने को मिलता है। अगर आप इसे कभी भुनाते हैं या फिर बेचते हैं तो हो सकता है कि इसमें आपको फिलहाल वो रेट न मिले।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
अगर आप इसमें लॉन्ग टर्म तक इन्वेस्ट करते हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। वैश्विक बाजार में अभी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। ये सही समय है कि आपको इसमें निवेश करना चाहिए। जब भी सोने की कीमत अस्थिर होती है तब बाजार में सोने में सबसे ज्यादा निवेश किया जाता है। महंगाई पर काबू पाने के लिए वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं अगर ब्याज दरों में गिरावट देखने को मिलती है तो ऐसे में सोने में निवेश करना सही रहता है। आपको बता दें कि आवेदन करने वाले निवेशकों को SGB 27 जून को जारी होगी।
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी, 1600 रुपये के ऊपर पहुंचा शेयर का भाव....
19 Jun, 2023 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक में सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी का रुझान देखने को मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक का शेयर शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस 1581.55 के मुकाबले 1611.00 पर खुला। दोपहर 12:00 बजे तक शेयर 1608 रुपये के स्तर पर काम कर रहा था। अब तक के कारोबार में शेयर ने 1614.25 के उच्चतम स्तर और 1603.65 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ है।
HDFC Bank में तेजी की क्या है वजह?
हाल ही आरबीआई की ओर से एचडीएफसी बैंक को एचडीएफसी लिमिटेड से मंजूरी के बाद मैच्योरिटी तक कमर्शियल पेपर होल्ड करने की मंजूरी मिल गई है। पिछले साल अप्रैल में एचडीएफसी बैंक - एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर का एलान किया गया था। केंद्रीय बैंक की ओर से एचडीएफसी बैंक से कहा गया कि मर्जर के बाद एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा जारी किए गए जारी किए गए कमर्शियल पेपर को रेल आउट या रीइश्यू न किया जाए।
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी
शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक की ओर से दायर की रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि हम बताना चाहते हैं कि बैंक की ओर से आरबीआई को एक आग्रह भेजा था, जिसमें एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा जारी कमर्शियल पेपर पर स्पष्टता मांगी गई थी। इसका जवाब आरबीआई की ओर से दिया गया है। आरबीआई ने कहा कि मैच्योरिटी तक एचडीएफसी लिमिडेट की ओर से जारी किए गए कमर्शियल पेपर को एचडीएफसी बैंक होल्ड कर सकता है। मर्जर के एक बार प्रभावी होने के बाद बैंक इसे रोल ओवर और रीइश्यू नहीं कर पाएगा। साथ ही कहा गया कि एचडीएफसी लिमिटेड की देनदारियों पर भी एचडीएफसी बैंक की ओर से स्पष्टता मांगी गई। मर्जर से पहले इस पर भी स्पष्टता मिलने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों के कारण रुपये में गिरावट देखने को मिली....
19 Jun, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिरकर 81.96 पर खुला है। अमेरिकी डॉलर में आज फिर बढ़त देखने को मिली है। जबकि रुपये में आज फिर से नरमी देखने को मिली है। विशेषज्ञों का मानना है कि इक्विटी में एफआईआई प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपये में गिरावट देखने को मिली है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.93 पर खुला और अंत में अपने पिछले बंद भाव से 6 पैसे की गिरावट के साथ 81.98 के निचले स्तर पर स्थिर हो गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.90 पर बंद हुआ था।
क्रूड ऑयल की कीमत
कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के साथ 1.46 प्रतिशत फिसलकर 75.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थी। लैश्विक बाजार में डॉलर भी मजबूत स्थिति में कारोबार कर रहा है। आज डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 102.35 हो गया। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत बढ़कर 73.92 डॉलर प्रति बैरल पर है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 794.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट का कारोबार हुआ। वहीं, अमेरिकी बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है।
आज शेयर बाजार का हाल
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 179.17 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 63,563.75 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 47.75 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 18,873.75 पर पहुंच गया।
गोल्ड में आई नरमी
वैश्विक बाजार में गोल्ड की कीमत में भी गिरावट देखने को मिला है। गोल्ड 0.12 फीसदी गिरकर 1,968.90 औंस हो गया है।