व्यापार (ऑर्काइव)
परिवार के नाम टिकट कैसे ट्रांसफर करें, जान ले ये सुविधा बेदह महत्वपूर्ण....
18 Jun, 2023 05:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे कई नियम बनाए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। आपको अगर यह नियम नहीं पता होंगे तो आपको भी जरूरत पड़ने पर परेशानियाे का सामना करना पड़ता है। ऐक ऐसा ही नियम है टिकट ट्रांसफर करने का। यदि किसी व्यक्ति के पास कन्फर्म ट्रेन टिकट है, लेकिन किसी वैध कारण से वह उस टिकट पर यात्रा नहीं कर पाता तो ऐसी स्थिति में वो अपना टिकट अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है जिससे टिकट पर खर्च होने वाले पैसे की बचत होगी।
परिवार का मतलब क्या?
रेलवे ने बकायदा इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि यहां परिवार का मतलब कोई दोस्त या रिश्तेदार नहीं है। रेलवे ने परिवार में सिर्फ पिता, माता, बहन, भाई, बेटी, पुत्र, पति या पत्नी को ही शामिल किया है जिसका मतलब आप सिर्फ इनमें से ही किसी एक पर अपनी टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं।
कैसे लें ये सुविधा?
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, यात्रियों को निर्धारित ट्रेन प्रस्थान से कम से कम 24 घंटे पहले एक रिक्वेस्ट जमा करना होगा। यहां आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि टिकट ट्रांसफर की रिक्वेस्ट केवल एक बार ही किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति के नाम पर एक बार टिकट ट्रांसफर हो जाए तो फिर दोबारा वो टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर नहीं हो सकता है।
कैसे करें टिकट ट्रांसफर?
सबसे पहले आप उस टिकट का प्रिंटआउट निकाल ले। चाहें आपने ऑनलाइन बुक किया हो या ऑफलाइन। इसके बाद आप जिस व्यक्ति को टिकट ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड ले लें। इसके बाद आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर जाना होगा। यहां आपको टिकट ट्रांसफर के लिए आवेदन करना होगा।
टिकट ट्रांसफर रिक्वेस्ट करने की क्या है समय-सीमा
भारतीय रेलवे के दिशा-निर्देशों के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी के यात्रियों के लिए अलग-अलग समय सीमा है। सरकारी कर्मचारियों के लिए, ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 24 घंटे पहले अनुरोध करना अनिवार्य है। वहीं उत्सव के अवसरों, शादी समारोहों, या व्यक्तिगत मामले में, व्यक्तियों को ट्रेन के प्रस्थान से 48 घंटे पहले टिकट हस्तांतरण अनुरोध करना जरूरी होता है। इसके अलावा, एनसीसी उम्मीदवार भी टिकट ट्रांसफर सेवा और इससे जुड़े लाभों को उठा सकते हैं।
चाइल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर बच्चे के फ्यूचर को करें सिक्योर....
18 Jun, 2023 05:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे का भविष्य उज्ज्वल रहे। इसके लिए वो कई स्कीम या फिर इंवेस्टमेंट प्लान में निवेश करते हैं। ऐसे में एक चाइल्ड फंड में निवेश करना भी बेहद अच्छा ऑप्शन होता है। इसको चिल्ड्रन फंड भी कहा जाता है। चिल्ड्रन फंड एक फाइनेंशियल साधन है। इसमें पेरेंट्स बच्चों की भविष्य जरूरतों के लिए निवेश करते हैं। जैसे कि अच्छी शिक्षा, शादी, बिजनेस आदि जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश करते हैं।
चिल्ड्रन फंड क्या है
चिल्ड्रेन्स फंड्स एक इन्वेस्टमेंट का तरीका है। इसमें बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश किया जाता है। ये फंड म्यूचुअल फंड, यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान या फिर सेविंग अकाउंट्स जैसा होता है। इसमें किये जाने निवेश का क मकसद होता है। इसे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट भी कहा जाता है। अपनी सेविंग को सुरक्षित रखने और उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जाता है।
चाइल्ड म्यूचुअल फंड
जब बच्चे की प्लानिंग की जाती है तब से ही उनके भविष्य के लिए भी कई तरह की योजना बनाते हैं। सबसे पहले हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे को अच्छी शिक्षा दे सकें। इसके लिए वो शुरुआती समय से ही निवेश करना शुरू कर देते हैं। पेरेंट्स सेविंग करने के लिए चाइल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि कई म्यूचुअल फंड में चाइल्ड प्लान भी मौजूद है। इसमें कई तरह की नियम और शर्तें लागू होती है। आपको इन प्लान में निवेश करने से पहले सभी नियम को चेक कर लेना चाहिए। आप इसके साथ अपने बच्चे का चाइल्ड म्यूचुअल फंड अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इसमें पेरेंट्स अभिभावक के तौर पर होते हैं और बच्चे के 18 साल के होने के बाद उसे अधिकार दिया जाता है। तब तक केवल पेरेंट्स ही इस अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
इसमें करें निवेश
आप गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो फिजिकल गोल्ड या फिर डिजिटल गोल्ड दोनों में निवेश कर सकते हैं। आप लार्ज, मिड और मल्टीकैप कैटेगरी में भी निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आईसीआईसीआई प्रू, निफ्टी इंडेक्स फंड, डीएसपी मिडकैप फंड, एसबीआई फोकस्ड इक्विटी फंड या एसबीआई मैग्नम मल्टीकैप फंड सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
अब ये चीज तय करेगी शेयर बाजार का भविष्य
18 Jun, 2023 05:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के शेयर बाजार के हाल को लेकर इकॉनमी (Economy) के जानकारों ने बड़ी चेतावनी जारी की है. जिसके बाद कहा गया है कि सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह काफी हद तक वैश्विक शेयर बाजारों के रुख, विदेशी कोषों की कारोबारी गतिविधियों और मानसून की प्रगति पर निर्भर करेगी. इसके अलावा निवेशकों की निगाह रुपये के उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी. गौरतलब है कि शुक्रवार को बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुए थे.
शेयर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की है, जिससे स्थानीय बाजार की धारणा मजबूत हुई. इसके अलावा सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भी बाजार को मदद मिली. वहीं स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘भारतीय बाजार की मानसून की प्रगति पर नजर है. वैश्विक स्तर पर, आने वाले सप्ताह में अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है. इसकी वजह यह है कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन को अमेरिकी कांग्रेस में अर्द्ध वार्षिक ब्योरा देना है.’
विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों, विशेषरूप अमेरिकी बाजार में सतत सुधार से पिछले सप्ताह स्थानीय शेयर बाजार भी चढ़ गए. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 758.95 अंक या 1.21 प्रतिशत के लाभ में रहा.
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा घरेलू और वैश्विक संकेतकों...कच्चे तेल के दाम, वैश्विक बाजारों का रुख और विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों के प्रवाह से तय होगी.’
वहीं रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘हमारा मानना है कि आगे चलकर अमेरिकी बाजारों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी.’
बीते सप्ताह शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 466.95 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 63,384.58 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले 1 दिसंबर, 2022 को सेंसेक्स 63,284.19 अंक के स्तर स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 137.90 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 18,826 के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. निफ्टी का पिछला रिकॉर्ड स्तर 18,812.50 अंक का था.
NPS से निवेशकों के लिए पैसा निकालना अब होगा और भी आसान
18 Jun, 2023 05:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए अपने निवेशकों के लिए एसडब्लूपी यानी systematic withdrawal plan लाने जा रहा है। इससे उन NPS निवेशकों को फायदा मिलेगा, जो कि 60 वर्ष पूरे होने के बाद एकमुश्त राशि निकालने का फैसला करते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने बताया कि ये काफी एडवांस स्टेज होगी। इस तिमाही अंत तक हम इस प्रकार की योजना के साथ आ सकते हैं।
मौजूदा समय नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के सब्सक्राइबर्स 60 वर्ष की उम्र के बाद फंड में एकत्रित हुई राशि का 60 प्रतिशत ही एकमुश्त निकाल सकते हैं। बाकी की बची 40 प्रतिशत राशि पेंशन देने के लिए एनुटी में निवेश कर दी जाती है।
अगर एनपीएस में एसडब्लूपी लागू कर दिया जाता है तो निवेशकों को पहले के मुकाबले पैसा निकालने के ज्यादा विकल्प मिलेंगे। निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक भुगतान 75 साल की आयु तक एनपीएस से ले पाएंगे।
बता दें, SWP काफी हद तक SIP जैसा होता है। SIP में पैसा जमा करना होता है, जबकि SWP में पैसा निकालना होता है।
मोहंती की ओर से बताया गया कि पेंशन स्कीम का AUM 9.58 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें से एनपीएस का एयूएम 9.29 लाख करोड़ रुपये का और 28,538 करोड़ रुपये का अटल पेंशन योजना का है।
उन्होंन आगे कहा कि इस साल की पहली छिमाही में पेंशन स्कीम का एयूएम 10 लाख करोड़ के आंकड़े को छू सकता है। पिछले साल एनपीएस के सब्सक्राइर्ब्स का आंकड़ा 10 लाख को पार कर चुका है। इसके आने वाले समय में 13 लाख पहुंचने की उम्मीद है।
5 तरह के होते हैं वीजा कार्ड हर कार्ड की अलग सुविधा मिलती हैं, जाने अधिक बचत के फ़ायदे....
18 Jun, 2023 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जब भी आप कोई बैंक में नया अकाउंट खोलते हैं तो आपको उसके साथ एटीएम-सह-डेबिट कार्ड मिलता है। कई लोग नए डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को भी चुनते हैं। जबकि, उनके पास पहले से ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड होता है। आपको बता दें कि हर कार्ड में अलग सुविधा मिलती है। हर कार्ड से ग्राहक को अलग फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं कि वीजा कार्ड कितनी तरह का होता है?
क्लासिक वीजा कार्ड
एक क्लासिक कार्ड वीजा कार्ड सबसे बेसिक टायर होता है। इसमें आपको 24/7 ग्लोबल कस्टमर असिसटेंस, इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट और इमरजेंसी कैश एडवांस जैसी सुविधाएं मिलती है। ये कार्ड में कोई खास सुविधा नहीं मिलती है।
गोल्ड वीजा कार्ड
गोल्ड वीजा कार्ड में आपको क्लासिक कार्ड की तुलना में अतिरिक्त फायदे मिलते हैं। इसमें ग्लोबल एसेपटेंस, कैश पेमेंट सर्विस, ट्रेवल असिसटेंस, ग्लोबल एटीएम नेटवर्क, मेडिकल और कानूनी रेफरल जैसे फीचर मिलते हैं। इस कार्ड से आप दुनिया भर के रिटेल, डाइनिंग, ट्रेवल और मनोरंजन में खास ऑफर भी पा सकते हैं।
प्लैटिनम कार्ड
प्लैटिनम वीजा कार्ड में आपको बाकी कार्ड से ज्यादा फायदे मिलते हैं। इसमें 24/7 सर्विस और कई डील्स में डिस्काउंट भी मिलता है। यह सर्विस ट्रेवल रिसर्च और रिजर्वेशन से लेकर शो के लिए टिकट बुक करने, गिफ्ट खरीदने तक हर चीज में आपकी मदद करती है। इसमें आपको कई और चीजों में भी डिस्काउंट भी मिल जाता है।
सिग्नेचर कार्ड
सिग्नेचर वीजा कार्ड में कार्ड होल्डर प्लेटिनम कार्ड का इस्तेमाल एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा के लिए कर सकते हैं। इसमें आपको क्लासिक कार्ड, गोल्ड कार्ड और प्लैटिनम कार्ड की भी सुविधा मिलती है। अगर आपके पास ये कार्ड है तो इससे कई जगहों पर छूट भी दी जाती है।
इंफनाईट कार्ड
इस कार्ड होल्डर को सभी फायदे मिलते हैं। आपको हैरानी होगी कि देश मे कुछ ही लोगों के पास ये कार्ड होता है। अन्य कार्ड की तुलना में इस कार्ड में हाई-एंड सर्विस दी जाती है।
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत का इजाफा....
18 Jun, 2023 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को साल की दूसरी छमाही के मंहगाई भत्ते और महंगाई राहत का इंतजार है. जबकि, देश के सभी राज्यों में इस समय पहली छमाही के लिए डीए और डीआर में बढ़ोतरी का सिलसिला बरकरार है. राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ओडिशा के बाद अब हरियाणा और तमिलनाडु ने भी महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है.
कुछ ही समय पहले ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता अब 42 प्रतिशत हो गया है, जो पहले 39 प्रतिशत था. बता दें कि प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के लगभग 7.5 लाख कर्मचारियों ओर पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.
इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार और तमिलनाडु सरकार ने भी ऐलान कर दिया है. इन राज्य सरकारों के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) में बढ़ोतरी की है. हरियाणा और तमिलनाडु की सरकारों ने डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा करने की घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2023 से मूल वेतन के 38 फीसदी की दर से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है
वहीं, केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी बेसब्री से जुलाई छमाही के लिए महंगाई भत्ते का इंतजार हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि डीए में 3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है. इस समय केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी है. बता दें कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत से केंद्र सरकार के लगभग 47.58 लाख कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे.
में फॉर्म 16 लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान....
18 Jun, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर साल आपको टैक्स रिटर्न पाने के लिए आईटीआर फाइल करने की जरूरत होगी। इसके लिए आप सभी को फॉर्म-16 की जरूरत होती है। इसमें आपके इनकम, उससे होने वाली कटौती और आपके सैलरी से जुड़ी कई जानकारी शामिल होती है। आयकर अधिनियम 1961 के धारा 203 के तहत हर कंपनी को अपने कर्मचारी क इनकम के टीडीएस को दर्शाते हुए उसकी पूरी जानकारी फॉर्म-16 के द्वारा देना अनिवार्य कर दिया है। इस साल आपको 31 जुलाई 2023 तक आईटीआऱ फाइल कर देना चाहिए।
आपको जब फॉर्म-16 मिल जाएगा तब आपको कई तरह की जानकारी को चेक करना होगा। इसमें आपको इस बात कि विशेष तौर पर ध्यान देना होगा कि आपको मिलने वाली कटौती सही है। इस तरह की कटौती में हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और लीव ट्रैवल असिस्टेंट (LTA) शामिल होती है।
आपको आईटीआर फाइल करते समय इन बातों का रखें ध्यान देना चाहिए-
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फॉर्म 16 पर उल्लिखित पैन नंबर सही है या नहीं। अगर वो गलत है तो वो फॉर्म 26 एएस में नहीं दिखेगा जिससे आप क्रेडिट क्लेम भी नहीं कर पाएंगे।
आपको अपने नाम , घर का पता, टैक्स डिडक्शन एंड कलेक्शन अकाउंट नंबर जैसे बाकी जानकारी चेक करनी है। इसे ध्यान से जांच करें।
फॉर्म 16, फॉर्म 26 एएस और एआईएस (वार्षिक सूचना विवरणी का शो किये गए टैक्स की तुलना करनी चाहिए। आपको अपनी सैलरी से काटे गए टैक्स को कई बार चेक करना चाहिए। अगर कुछ गलत होता है तो आप नियोक्ता को फॉर्म 16 में इस जानकारी को सही करने का अनुरोध करें।
अगर आपने पुराने टैक्स रिजीम को चुनते हैं तो आप डिडक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप सुनिश्चित करें कि वे फॉर्म 16 में सभी जानकारी सही हो।
अगर आपने नौकरी बदली है तो आपको पुरानी कंपनी से फॉर्म-16 जरूर लें।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
18 Jun, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। बीपीसीएल (BPCL),एचपीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव मई 2022 में हुआ है। तब से देश के लगभग सभी शहरों में कीमतें समान बनी हुई हैं।
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.94 डॉलर या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है और डब्लूटीआई क्रूड 1.16 डॉलर या 1.64 प्रतिशत बढ़कर 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम?
SMS से आप आसानी से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा और BPCL के ग्राहकों को RSP डीलर कोड लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करना होगा। HPCL के ग्राहकों को HPPRICE डीलर कोड लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजना होगा।
आईटीआर फाइल करते समय टैक्स डिडक्शन में 50,000 रुपये का ही क्लेम होगा....
17 Jun, 2023 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द आईटीआर फाइल कर देना चाहिए। आईटीआर फाइल करते समय आपको बेहद सावधान रहना चाहिए। आपको हर छोटी -छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। एक छोटी-सी गलती आपको परेशानी में डाल सकती है। आपको आईटीआर फाइल करते समय टैक्स डिडक्शन का क्लेम करना जरूरी है। आपको बता दें कि आप स्टैंडर्ड डिडक्शन का क्लेम भी कर सकते हैं। इसमें आपका टैक्स अमाउंट को कम हो जाएगा। इस डिडक्शन से आप फिक्स्ड अमाउंट में टैक्स इनकम को करवा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस डिडक्शन के लिए कैसे क्लेम कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
आपको इनकम टैक्स के वेबसाइट पर जाकर रिटर्न फाइल करना होगा। जब आप रिटर्न फाइल कर रहे होंगे तब आपको स्टैंडर्ड डिडक्शन का अमाउंट भी डालना होगा। अगर आप सैलरीड पर्सन हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं। आप इसका क्लेम केवल आईटीआर भरते समय ही कर सकते हैं।
कितना क्लेम कर सकते हैं?
सैलरीड पर्सन स्टैंडर्ड डिडक्शन का क्लेम कर सकते हैं। आप इसके लिए 50,000 रुपये का ही क्लेम कर सकते हैं। इसमें आप चिकित्सा भत्ता, परिवहन भत्ता पर हुए खर्चे के बाद पर ही डिडक्शन ले सकते हैं। इसमें वहीं सैलरीड पर्सन शामिल होते हैं जो किसी प्राइवेट कंपनी, सरकारी या फिर गैर-सरकारी संगठनों में कार्यरत हों। अगर आप 1 लाख का टैक्स भरते हैं तो आप इस डिडक्शन के बाद केवल 50,000 रुपये ही टैक्स देंगे। अगर आपका खुद का कोई बिजनेस हैं तब आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
सरकार ने क्यों बंद किया था स्टैंडर्ड डिडक्शन?
स्टैंडर्ड डिडक्शन की शुरुआत भारत की स्वतंत्रता के साथ हुई थी। यानी ये 1947 से शुरू है। बाद में सरकार ने इस डिडक्शन को बंद कर दिया था। साल 2018 में इस डिडक्शन को केंद्रीय बजट में दोबारा पेश किया गया था। इसके बाद ये डिडक्शन दोबारा शुरू हो गया था। इसमें टैक्स देने में कटौती होती है। वित्त वर्ष 2023-24 में टैक्सपेयर्स को दो टैक्स रिजीम में से एक का विकल्प दिया है। अगर आप नई टैक्स रिजीम चुनते हैं तब भी आपको स्टैंडर्ड डिडक्शन की सुविधा मिलेगी।
दुनिया के दो सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास 435 अरब डॉलर की संपत्ति....
17 Jun, 2023 04:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुनिया के शीर्ष दो सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपने परिवार के कुछ चुनिंदा लोगों के साथ पेरिस में लंच किया। इस दौरान मस्क की मां मेय मस्क और अरनॉल्ट के साथ उनके दो बेटे एंटोनी और एलेक्जेंडर अरनॉल्ट भी थे।
पेरिस क्यों गए एलन मस्क?
एलन मस्क यूरोपीय देश फ्रांस की राजधानी पेरिस में Viva Technology conference में भाग लेने गए थे। ये इवेंट 14 जून से लेकर 17 जून तक पेरिस में आयोजित किया जा रहा है। इस एनुअल कॉन्फ्रेंस को पब्लिसिस ग्रुप एसए और लेस इकोस द्वारा आयोजित किया जाता है, जो कि एलवीएमएच के स्वामित्व वाली कंपनी है। Viva Technology conference को यूरोप का सबसे बड़ा स्टार्टअप और टेक इवेंट माना जाता है, जिसमें दुनिया के बड़े-बड़े टेक लीडर्स, इन्वेस्टर्स और स्टार्टअप आते हैं।
मस्क और अरनॉल्ट थे ऑफिशियल स्पीकर
एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट इस वार्षिक कॉन्फ्रेंस में ऑफिशियल स्पीकर थे। इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और सेल्सफोर्स के सह-संस्थापक मार्क बेनिओफ भी स्पीकर की लिस्ट में शामिल थे।
इस्टाग्राम पर तस्वीरें हुई वायरल
एलन मस्क के साथ लंच की तस्वीरें एंटोनी अरनॉल्ट की ओर से शेयर की गई है। तस्वीरें आने के बाद वायरल हो गई। इन तस्वीरों में एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास 435 अरब डॉलर की संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पास 233 अरब डॉलर की संपत्ति है और वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास करीब 202 अरब की संपत्ति है और दुनिया के अमीरों की सूची में उनका नाम दूसरे नंबर पर आता है।
पैन को आधार से करें लिंक, सरकार ने इसकी आखिरी तारीख 30 जून 2023 बताई....
17 Jun, 2023 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आधार कार्ड और पैन कार्ड हमारी पहचान के लिए बहुत जरूरी है। हम पैन का इस्तेमाल टैक्स के लिए करते हैं जबकि आधार कार्ड का इस्तेमाल हम कई और कामों के लिए करते हैं। आपको बता दें कि भारत सरकार के आदेश के अनुसार आपको अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना होगा। इसको आप ऑनलाइन भी लिंक भी करवा सकते हैं। पैन कार्ड 10 डिजिट का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है। ये सभी टैक्सपेयर्स की पहचान के रूप में काम आता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन नंबर के जरिये आपके लेनदेन का ट्रैक करते हैं। इसका इस्तेमाल बैंक या फिर कोई भी वित्तीय संस्था में अपनी पहचान के लिए करते हैं। आधार कार्ड का भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी होता है। इसमें 12 नंबर का डिजिट होता है। आधार कार्ड में आपका बायोमेट्रिक के साथ आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग और घर का पता शामिल होता है। इसका इस्तेमाल आई-डी प्रूफ के तौर पर किया जाता है। आपको बैंक अकाउंट, लोन लेने के लिए, कोई भी सर्विस के लिए आधार कार्ड देना होता है।
पैन कार्ड अनिवार्य है
वित्त अधिनियम, 2017 ने आयकर अधिनियम, 1961 के 139AA खंड के तहत आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। 1 जुलाई 2017 के बाद भारत में हर व्यक्ति के पास पैन कार्ड का होना जरूरी हो गया है।
पैन को आधार से करें लिंक
आपको जल्द से जल्द पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना होगा। सरकार ने इसकी आखिरी तारीख 30 जून 2023 तय की है। सरकार इस डेट को आगे बढ़ाने से संबंधित अभी कोई फैसला नहीं लिया है। अगर आप पैन को लिंक नहीं करवाते हैं तो आपका पैन कार्ड एक्टिव नहीं रहेगा। यानी कि आप इसका इस्तेमाल दस्तावेज के तौर पर नहीं करवा सकते हैं। आधार कार्ड और पैन अगर अनलिंक्ड होते हैं तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ता है। इससे आपके टीडीएस दर भी असर पड़ेगा।
टीडीएस पर पड़ेगा असर
अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक्ड नहीं करवाते हैं तो इसका असर आपके टीडीएस पर भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि इसका असर आपके टीडीएस पर किस तरह पड़ेगा।
कोई भी पेंडिंग रिटर्न के लिए आप फाइल नहीं कर सकते हैं। पैन के लिंक ना होने के बाद आपको कोई भी रिफंड नहीं मिलेगा।
अगर आपका पैन लिंक नहीं होगा तो आप किसी भी तरह का कोई रिटर्न फाइल नहीं कर सकते हैं। आपको बते दें कि इस साल आईटीआर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2023 है।
पैन कार्ड के निष्क्रिय होने के बाद आपको आपके रिफंड पर किसी भी तरह का कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
अगर आपने कोई टैक्स रिफंड के लिए आवेदन दिया है तो पैन के निष्क्रिय होने के बाद आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा।
आपको अपना पैन कार्ड 30 दिन के भीतर दोबारा एक्टिव करना होगा। इसके लिए आपको 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा।
निष्क्रिय पैन होने के बाद आपके टीडीएस की दर 20 फीसदी से ज्यादा होगी। वहीं कोई और इनकम पर ये टीडीएस 1 फीसदी से कम होगा।
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 85 अंक चढ़ा, निफ्टी 18750 के पार
17 Jun, 2023 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार बुधवार के दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत भी हरे निशान पर हुई थी पर शुरुआती कारेाबार में ही बाजार में बिकवाली दिखी और यह लाल निशान पर पहुंच गया था। थोड़ी देर बाद बाजार में फिर खरीदारी दिखी और यह हरे निशान पर लौट आया। उसके बाद बाजार में सपाट ढंग से कारोबार हुआ और आखिरकार सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे।
शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। बुधवार को सेंसेक्स 85.35 (0.14%) अंकों की बढ़त के साथ 63,228.51 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 39.75 (0.21%) अंक चढ़कर 18,755.90 के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।
बुधवार को बाजार एफएमसीजी और मेटल सेक्टर के शेयरों के सहारे हरे निशाना पर बंद होने में सफल रहा। निफ्टी में टाटा कंज्यूमर का स्टॉक 5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। यह शेयर इंडेक्स का टॉप गेनर भी रहा। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 418 अंक उछलकर 63,143 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।
सेविंग अकाउंट पर ये बैंक दे रहे हैं FD जैसा ब्याज
17 Jun, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
RBI की ओर से ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद एफडी के साथ-साथ सेविंग अकाउंट पर भी कुछ बैंक आकर्षक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। सेविंग अकाउंट एफडी से काफी अलग होता है और इसमें पैसा निकालने और जमा करने की कोई भी सीमा नहीं होती है।
आज हम अपनी रिपोर्ट में उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने निवेशकों को 7 प्रतिशत तक की ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर
एयरटेल पेमेंट बैंक में एक लाख से लेकर दो लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक एक लाख रुपये तक के निवेश पर दो प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग अकाउंट में 15 लाख से अधिक डिपॉजिट रखने पर 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। वहीं, 5 लाख के जमा पर सेविंग डिपॉजिट पर 4 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है।
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से एक लाख के डिपॉजिट पर 3.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। एक लाख से पांच लाख के डिपॉजिट पर 5.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, पांच लाख से अधिक के डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत का ब्याज बैंक दे रहा है।
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 25 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से 5 लाख से अधिक के बैलेंस पर 7.11 प्रतिशत की ब्याज मिल रही है और एक लाख से लेकर पांच लाख तक के बैलेंस पर 6.11 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
17 Jun, 2023 10:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत जारी है। बीपीसीएल (BPCL), एचपीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा शनिवार को जारी की गई कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। बड़े महानगरों में भी दाम जस के तस बने हुए हैं।
कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है और बढ़कर एक बार फिर 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.94 डॉलर प्रति बैरल या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 76.61 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 1.16 डॉलर प्रति बैरल या 1.64 प्रतिशत बढ़कर 71.78 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।
कब जारी होते हैं दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें डीलर कमीशन, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट को शामिल किया जाता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आप 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं।
बलेंजिया में शामिल होंगे नए प्रोडक्ट, वार्नर ब्रदर्स के साथ अपनी डील को बढ़ाया....
16 Jun, 2023 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलेंजिया लगातार अपने उत्पादों का विस्तार कर रही है। कंपनी नए रेंज के प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। बलेंजिया ने वार्नर ब्रदर्स के साथ अपनी डील को बढ़ाया है। इससे लाइसेंसिंग के साथ डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स टाइ-अप में कंपनी की साझेदारी और मजबूत हो जाएगी। नई डील से कंपनी अपने उत्पाद की शृंखला में बढ़ोतरी करेगा। हाल के दिनों में बलेंजिया एक तेजी से बढ़ता हुआ ब्रांड बन गया है। अपने डिजाइन और फैशनेबल प्रोडक्ट के कारण कंपनी ने कई अवॉर्ड भी जीते हैं। कंपनी की वार्नर ब्रदर्स के साथ साझेदारी इसी तरह आगे जारी रहने वाली है। डिस्कवरी, कार्टून नेटवर्क, HBO और DC जैसे कई कैरेक्टर लोगों को काफी पसंद आते हैं। बलेंजिया इन कैरेक्टर को एक अनूठे तरीके से पेश करती हैं। इसे इस तरह माना जा सकता है कि यह प्यार दिखाने का एक नया तरीका है। बलेंजिया के डायरेक्टर राहुल गुप्ता ने वार्नर ब्रदर्स के साथ हुई डील को लेकर कहा कि हम वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने के लिए खुश हैं। हम बेहद खुश हैं कि वार्नर ब्रदर्स ने हमारे बिजनेस को समझा भी है साथ ही हमें समर्थन भी दिया है। इनकी मदद से ही हमने बाजार में ऐसे प्रोडक्ट उतारे हैं, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। हम अपने प्रशंसकों के लिए इसी तरह कई और प्रोडक्ट लेकर आएंगे। हमारे प्रोडक्ट बाजार में मौजूद बाकी प्रोडक्ट से बिल्कुल अलग हैं।
बलेंजिया में शामिल होंगे नए प्रोडक्ट
बलेंजिया अपनी डील में कई और रेंज के प्रोडक्ट लाएगा। इस बार हैरी पॉटर, फ्रेंड्स, गेम ऑफ थ्रोन्स, डीसी, रिक और मोर्टी, द पावरपफ गर्ल्स, वी बेयर बियर्स जैसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी कैरेक्टर मौजूद होंगे। इसी नई साझेदारी में कंपनी टॉम एंड जेरी, लूनी टून्स, और स्कूबी-डू और बहुत कुछ जैसे लाइसेंस देखने को मिलेंगे। इस तरह के लाइसेंस में वार्नर ब्रदर्स कंपनी को पूरी तरह से सहयोग देगा। कंपनी के पास वार्नर ब्रदर्स की 100वीं वर्षगांठ में भागीदार बनने का भी काफी अच्छा अवसर है।
भारत में मजबूत हो रही कंपनी की साझेदारी
भारत में लोग सॉक्स को महत्वहीन वस्तु के रूप में देखते हैं। ऐसे में लोग ब्रांड की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। ब्रांड के तौर पर बलेंजिया ने सबसे ज्यादा लाइसेंसिंग का इस्तेमाल किया है। बाकी चीजों की तुलना में सॉक्स पर लाइसेंसिंग या प्रिंटिंग करना काफी मुश्किल होता है। वहीं बुने हुए मोजों में इस तरह का प्रिंट हो पाना या डिजाइन बनाना आसान नहीं होता है। बुने हुए मोजों में डिजाइन को लेकर कई तरह की सीमाएं भी होती हैं। हालांकि, व्यापक अनुसंधान एवं विकास के बाद बलेंजिया कई तरह की रेंज लाने में सक्षम हो पाई है। बलेंजिया क्रू सॉक्स, नो शो सॉक्स, स्नीकर सॉक्स, एंकल सॉक्स, योगा सॉक्स जैसे कई रेंज ला सकता है। इस तरह की रेंज आने के बाद ये ब्रांड लोगों के दिल में अलग जगह बना लेगा। बलेंजिया अपने प्रोडक्ट को समय-समय पर नए सिरे से पेश करता है। लोगों के बीच अपनी पहचान बनाए रखने के लिए कंपनी अपने लाइसेंस को और डिजाइन को ताजा करता रहता है। कंपनी उपभोक्ता की जरूरतों से मेल खाने के लिए अपने उत्पादों को लगातार विकसित भी करता है। आपको बता दें कि बलेंजिया सॉक्स का एक ब्रांड है। ये अच्छी क्वालिटी वाले आरामदायक और स्टाइलिश सॉक्स का उत्पादक है। कंपनी ने खुद को सॉक्स इंडस्ट्री में सबसे पहले स्थान पर स्थापित किया है। आज के समय में कंपनी की पहुंच 70 से ज्यादा लाइसेंस वाली संपत्तियों पर है। इसमें डीसी कॉमिक्स, वार्नर ब्रदर्स, एचबीओ, कार्टून नेटवर्क जैसे कई लाइसेंस शामिल हैं।