व्यापार (ऑर्काइव)
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज कमजोर हुआ रुपया....
14 Jun, 2023 02:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 82.29 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया एक संकीर्ण दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि निवेशक यूएस फेड ब्याज दर के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई 82.28 पर खुली, फिर पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए गिरकर 82.29 पर आ गई। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.25 पर बंद हुआ था।
आज क्यों हुई रुपये में गिरावट?
सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबरी ने कहा कि
रुपये में मजबूती के रुझान का समर्थन करने वाले कारकों में मजबूत फंडामेंटल, निरंतर एफआईआई प्रवाह और डॉलर इंडेक्स का कमजोर होना शामिल है। हालांकि, रुपये के मूल्य में बहुत तेजी की उम्मीद नहीं है, क्योंकि चीनी मुद्रा में गिरावट से इसका लाभ सीमित हो सकता है। चीन में बढ़ती मंदी के कारण वहां के केंद्रीय बैंक को दर में कटौती पर विचार करना पड़ सकता है।
USDINR विनिमय दर 81.80-82.80 की सीमा के भीतर रहने की उम्मीद है। जानकारों ने आयातकों को 82-81.80 के स्तर के पास किसी भी गिरावट के खिलाफ हेजिंग करने की सलाह दी जाती है, जबकि निर्यातकों को कार्रवाई करने से पहले 82.50-60 के स्तर की ओर किसी भी पुलबैक की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
क्या है डॉलर सूचकांक का लेबल?
डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.05 प्रतिशत गिरकर 103.28 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 74.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 1,677.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
14 Jun, 2023 09:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी है। बुधवार को अपडेट हुए दाम में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। दिल्ली,कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव मई 2022 में हुआ था।
कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चल रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.14 डॉलर या 0.19 प्रतिशत गिरकर 74.15 डॉलर प्रति बैरल हो गया है और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 0.17 डॉलर या 0.24 प्रतिशत गिरकर 69.25 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 69.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है।
कैसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव?
आप भी एक क्लिक पर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस से पेट्रोल-डीजल के भाव पता कर सकते हैं। इसके अलावा इंडियन ऑयल वन एप डाउनलोड कर नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
आज जारी होगा IKIO Lighting IPO का अलॉटमेंट....
13 Jun, 2023 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में आए एलईडी कंपनी IKIO Lighting के आईपीओ का मंगलवार (13 जून, 2023) को अलॉटमेंट जारी हो सकता है। कंपनी का आईपीओ आम निवेशकों के लिए 6 से 8 जून तक खुला था। आईपीओ को लेकर निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पॉन्स देखने को मिला था। आईपीओ 66.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए निर्धारित किया गया कोटा 163.68 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए निर्धारित किया गया कोटा 63.35 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए तय किया गया कोटा 13.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कैसे चेक करें IKIO Lighting का अलॉटमेंट?
जिन निवेशकों ने आईपीओ में बोली लगाई है। वे बीएसई की वेबसाइट और रजिस्ट्रार KFin Technologies की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।
बीएसई की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट
बीएसई की वेबसाइट या इस लिंक पर जाए https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
इसके बाद इश्यू का टाइप इक्विटी का चयन करें।
इसके बाद Issue Name में IKIO Lighting का चयन करें।
फिर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
पैन आईडी दर्ज करें।
फिर 'I am not a Robot' पर क्लिक कर सबमिट पर क्लिक करें।
फिर आपने अपने आईपीओ अलॉटमेंट से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।
KFin Technologies की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद डॉपबॉक्स में आईपीओ सिलेक्ट करें।
फिर आपको एप्लीकेशन, डीमैट और पैन में से कोई एक नंबर दर्ज करना होगा।
फिर एएसबीए और नॉन-एएसबीए में से एप्लीकेशन का टाइप सिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
कब लिस्ट होगा IKIO Lighting का IPO?
जिन लोगों को आईपीओ में अलॉटमेंट नहीं मिला है। उनका रिफंड 14 जून तक आ जाएगा। बाकी बचे आवेदकों के खाते में 15 जून तक डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। IKIO Lighting के शेयर की लिस्टिंग 16 जून को शुक्रवार को हो सकती है।
PNB के ग्राहक अब बिना इंटरनेट कर पाएंगे यूपीआई लेनदेन, जाने कैसे करें सेटअप....
13 Jun, 2023 03:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक पहला सरकारी बैंक बन गया है, जिसने आईवीआर बेस्ड यूपीआई सॉल्यूशन - यूपीआई 123पे को पेश किया है। बैंक की ओर से डिजिटल पेमेंट विजन 2025 के तहत कैशलेस और कार्डलेस सोसाइटी बनाने के लिए इस सेवा को शुरू किया गया है।
पीएनबी के एमडी और सीईओ ने कहा कि भारत की बड़ी जनसंख्या ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में रहती है। हमारी 63 प्रतिशत के करीब ब्रांच ग्रामीण और शहरी इलाकों में हैं। इस कारण पीएनबी के पास देश के रिमोट इलाकों में बड़ा कस्टमर बेस है और इन इलाकों में बड़ी संख्या में आज भी कीपैड फोन का इस्तेमाल होता है। UPI123PAY आने से इन ग्राहकों को यूपीआई की सुविधा मिलेगी। इससे पूरे भारत में कोई भी व्यक्ति कहीं भी किसी को भी भुगतान कर पाएगा।
पीएनबी की ओर से शुरू की गई UPI123PAY सेवा से आप अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी पीएनबी के ग्राहक पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
क्या है UPI123PAY?
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक 24*7 पेमेंट चैनल है। यह किसी भी यूजर को सेकंड़ों में रियल टाइम भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। मौजूदा समय में यूपीआई के भुगतान करने के लिए यूजर के पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन होना चाहिए। वहीं, UPI123PAY इस समस्या का समाधान है। इसकी मदद से किसी भी फोन से यूपीआई लेनदेन किया जा सकता है। यहां तक बिना इंटरनेट के भी यूपीआई लेनदेन हो सकता है।
कैसे UPI123PAY का उपयोग करें?
सबसे पहले आपको बैंक का IVR नंबर 9188123123 डायल करना होगा।
इसके बाद बेनिफिशियरी का चयन करना होगा।
फिर लेनदेन को ऑथेंटिकेट करना होगा।
UPI123PAY कई भाषाओं में उपलब्ध होगा। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन कर सकता है।
जल्द बंद होने वाली हैं बंपर मुनाफा देने वाली ये तीन स्कीम....
13 Jun, 2023 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें पिछले दिनों तेजी से बढ़ी हैं। लेकिन अब चूंकि आरबीआई ने रेपो दरों में वृद्धि को रोक दिया है, इसलिए इस बात की गुंजाइश बहुत कम लग रही है कि दरें आगे और बढ़ेंगी। लगातार दूसरी बार आरबीआई की दर में ठहराव के साथ अब ये तय है कि बैंक इन जमाओं पर ब्याज दर में और वृद्धि नहीं करेंगे।
कुछ बैंकों ने अपनी एफडी दरों में कटौती शुरू कर दी है। 1 जून, 2023 को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक साल की एफडी के लिए अपनी दरों में कमी की। पिछले साल अप्रैल से, RBI ने रेपो दर को 250 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया। इसके विपरीत, बैंकों ने अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दरों में वृद्धि की।
कुछ एफडी स्कीम्स ऐसी हैं, जो ग्राहकों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुईं और उन्होंने ग्राहकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। अब वो बंद होने की कगार पर हैं। आइए, नजर डालते हैं 30 जून को बंद होने वाली कुछ खास एफडी योजनाओं पर।
एसबीआई अमृत कलश
देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अमृत कलश एफडी रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम जून अंत तक वैध है। एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना 400 दिनों की विशेष अवधि के साथ आती है, जिस पर आम जनता को 7.10% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर मिलती है।
400 दिनों की अमृत कलश योजना 30 जून 2023 तक मान्य होगी।
इंडियन बैंक विशेष एफडी
इंडियन बैंक ने "इंड सुपर 400 डेज" विशेष सावधि जमा को 30 जून, 2023 तक बढ़ा दिया था। इंडियन बैंक इसके जरिए आम जनता को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दर की पेशकश करेगा।
एसबीआई वी केयर
SBI Wecare FD योजना विशेष रूप से केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए है और यह योजना 5 वर्ष से 10 वर्ष की अवधि के साथ आती है। SBI Wecare FD योजना के तहत 30 जून, 2023 तक सीमित समय अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
SBI WECARE वरिष्ठ नागरिकों के लिए डेडिकेटेड प्रोग्राम था। ये सावधि जमा कार्यक्रम मई 2020 में शुरू किया गया था। कई एक्सटेंशन के बाद ये योजना 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाली थी। हालांकि, एसबीआई ने इसकी वैधता अवधि 30 जून, 2023 तक बढ़ा दी थी।
टैक्स पेयर्स के लिए आया बड़ा अपडेट, इनकम टैक्स ने किए 5 बदलाव....
13 Jun, 2023 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप हर साल की तरह इस साल भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं या पहली बार आपको आईटीआर फाइल करना है तो पहले यह खबर पढ़ लीजिए. इस बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कुछ बदलाव और अपडेट किए गए हैं, जिनके बारे में टैक्स पेयर्स को पता होना चाहिए. सही तरीके से आईटीआर फाइल करने से पहले आपको इन बदलावों के बारे में पता होना जरूरी है. लेटेस्ट अपडेट नहीं होने पर गलतियों की संभावना बढ़ जाती है, जिससे भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है.
डिजिटल करेंसी से आमदनी
डिजिटल करेंसी यानी क्रिप्टो के ट्रांसफर से होने वाली आमदनी पर 30 प्रतिशत की दर से टैक्स लगता है. इसके साथ ही सरचार्ज और सेस भी देना होगा. यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस तरह से होने वाली आमदनी पर किसी भी खर्च की कटौती का लाभ नहीं मिलता. इस तरह की आमदनी पर आप आईटीआर-1 या आईटीआर-4 फाइल नहीं कर सकते. इस तरह की आमदनी पर आईटीआर-2 या आईटीआर-3 फॉर्म भरा जा सकता है.
न्यू टैक्स रिजीम
सेक्शन 115BAC के तहत ऑप्शनल टैक्स रिजीम चुनने का ऑप्शन है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2023 का बजट पेश करते हुए न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स पेयर्स को रहत दी थी. हालांकि सरकार की तरफ ओल्ड टैकस रिजीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था.
80G के तहत कटौती का दावा
अगर आप सेक्शन 80G के तहत कटौती का दावा कर रहे हैं तो दान की रसीद और फॉर्म 10BE में दान प्रमाण-पत्र उपलब्ध होना जरूरी है. कटौती का दावा करने के लिए, टैक्स पेयर को आईटीआर फॉर्म में लागू 'अनुसूची 80 G' में अपने दान के बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि दान के बारे में सही टेबल में जानकारी दी गई है. इस वित्तीय वर्ष में 'टेबल डी' में नया कॉलम जोड़ा गया है.
इंट्राडे ट्रेडिंग टर्नओवर के बारे में जानकारी
इंट्राडे ट्रेडिंग से होने वाले फायदे या नुकसान के बारे में भी जानकारी देनी होगी. इस साल के आईटीआर फॉर्म में एक स्पेशल सेक्शन पार्ट-A ट्रेडिंग खाता शामिल है. यहां आपको अपनी इंट्राडे ट्रेडिंग से जुड़ी गतिविधियों के बारे में अलग से जानकारी देना जरूरी है. आईटीआर फॉर्म में इंट्राडे ट्रेडिंग के टर्नओवर और इससे होने वाली आमदनी जैसा विवरण देने की आवश्यकता है.
सेक्शन 89A राहत का दावा
सेक्शन 89A अधिकारियों की तरफ से निर्दिष्ट देश में आयोजित सेवानिवृत्ति लाभ खातों से इनकम पर टैक्स से राहत प्रदान करता है. यदि किसी व्यक्ति ने इस तरह की राहत का दावा किया है तो उन्हें शेड्यूल सैलरी में सही जानकारी देनी होगी.
एमआरएफ के शेयर ने पार किया 1 लाख का स्तर....
13 Jun, 2023 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय शेयर बाजार में मूल्य के हिसाब से सबसे बड़े शेयर एमआरएफ लिमिडेट ने मंगलवार (13 जून,2023) को नया कीर्तिमान हासिल किया। एमआरएफ का शेयर एक प्रतिशत बढ़कर एक लाख रुपये के आंकड़े को छू गया। यह भारतीय बाजार में एक लाख रुपये के स्तर को पार करने वाला पहला शेयर है।
आज कारोबारी सत्र की शुरुआत में एमआरएफ का शेयर 1.48 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 1,00,439.95 तक पहुंच गया था। वहीं, बीएसई पर शेयर ने 1,00,300 तक के स्तर को छुआ। इससे पहले एमआरएफ के शेयर का उच्चतम स्तर 99,933 रुपये प्रति शेयर था, जो कि 8 मई को छुआ था।
MRF ने 46 प्रतिशत का दिया रिटर्न
एमआरएफ के शेयर में लगातार तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है और पिछले एक साल में शेयर ने 46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
टायर स्टॉक्स में तेजी का ट्रेंड
एमआरएफ ही नहीं पूरी टायर इंडस्ट्री के शेयरों में तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह टायर बनाने में उपयोग होने वाले क्रू़ड ऑयल और रबर का सस्सा होना, चीन में मंदी आने की वजह से भारतीय कंपनियों को नए ऑर्डर मिलना और भारत में गाड़ियों की मांग का अच्छा होना है।
MRF ने निवेशकों को दिया तगड़ा डिविडेंड
3 मई को कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 169 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया गया था। इससे पहले एमआरएफ 3-3 रुपये के दो अंतरिम डिविडेंड का एलान वित्त वर्ष 2023 में कर चुकी है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा दो गुना बढ़कर 410.70 करोड़ रुपये हो गया है जो कि एक साल पहले 157 करोड़ रुपये था।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 276 अंक चढ़ा, निफ्टी 18650 के पार....
13 Jun, 2023 09:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को तेजी के साथ खुला। बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 260 अंकों की मजबूती के साथ 63000 के पास कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर निफ्टी भी 70 पॉइंट्स मजबूत होकर 18,700 के पास पहुंच गया है।
मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में मजबूती
मंगलवार को बाजार की मजबूती में IT, मेटल और रियल्टी स्टॉक्स के शेयरों का योगदान है। निफ्टी में ITC, BPCL टॉप गेनर के रूप में कारोबार कर रहे हैं जबकि L&T टॉप लूजर के रूप में ट्रेड कर रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 62,724 पर बंद हुआ था।
बीपीसीएल के शेयरों में तेजी देखने को मिली, शेयर के मूल्य में हुई वृद्धि....
12 Jun, 2023 05:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बीपीसीएल के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बीपीसीएल स्टॉक की कीमत 366.95 रुपये है। इसमें 2.04 प्रतिशत का बदलाव हुआ है। शेयर में नेट चेंज 7.35 का है। इससे पता चलता है कि स्टॉक में एक सकारात्मक बदलाव हो रहा है, जिससे शेयर के मूल्य में वृद्धि हुई है। हालांकि, अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको पहले बाजार के रुझान और कंपनी के प्रदर्शन जैसे कई अतिरिक्त कारकों पर विचार करना चाहिए। खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 367.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
कैसा है BPCLके शेयरों का हाल?
पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बीपीसीएल के शेयर 361.45 रुपये पर खुले और 361.2 रुपये पर बंद हुआ। इस दिन सत्र के दौरान कंपनी के शेयर की उच्चतम कीमत 363.95 रुपये थी, जबकि सबसे कम कीमत 358.8 रुपये थी। आपको बता दें कि कंपनी का बाजार पूंजीकरण 77,760.47 करोड़ रुपये था। ये 52-हफ्ते का उच्च स्तर 374.85 रुपये था और 52-हफ्ते का निम्न स्तर 288.2 रुपये था। कंपनी के शेयर बीएसई वॉल्यूम में 92,898 शेयरों का कारोबार हुआ।
बैलेंस ट्रांसफर से एक झटके में कम हो सकता है EMI का बोझ, कर सकते हैं क्रेडिट से पेमेंट....
12 Jun, 2023 05:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हम सभी जानते हैं कि जब भी हम पर्सनल लोन लेते हैं तो उसमें इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है। इसके बावजूद आज के समय में इसकी मांग सबसे ज्यादा है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही है और आप बहुत समय से क्रेडिट कार्ड और लोन की ईएमआई भर रहे हैं। आइए, आपको एक तरीका बताते हैं जिसकी मदद से आप अपने इंटरेस्ट के बोझ को कम कर सकते हैं। लोन पर लगने वाले ब्याज को कम करना का एक तरीका होता है बैलेंस ट्रांसफर है। अगर आप इस तरीके को अपनाते हैं तो ये आपके ब्याज दर को घटाने में और कर्ज को हल्का करने में मदद करता है।
बैलेंस ट्रांसफर क्या है?
बैलेंस ट्रांसफर एक ऐसा तरीका जिसमें आप अपना रनिंग लोन किसी और बैंक में ट्रांसफर करवा सकते हैं। लेकिन ये तब ही फायदेमंद होगा जब दूसरा बैंक आपको कम ब्याज दर ऑफर कर रहा होगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कोई भी बैंक बैलेंस ट्रांसफर करने का ऑफर आसानी से मिल जाएगा। इंटरेस्ट रेट को लेकर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत जरूरी है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो कोई भी बैंक आपको आसानी से मौजूदा ब्याज दर से कम इंटरेस्ट पर लोन ऑफर कर देगा। अगर आप अपने लोन के बैलेंस को दूसरे बैंक में ट्रांसफर करते हैं तो आपको कम ईएमआई देनी होगी। ऐसे में आप हर महीने कुछ सेविंग कर पाएंगे। बैलेंस ट्रांसफर को आप इस तरह समझिए कि अगर आपने 10 लाख का लोन किसी बैंक से लिया है जिस पर आप हर महीने 10 हजार रुपये की ईएमआई देते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। ऐसे में कोई दूसरा बैंक आपको कम ब्याज दर में लोन ऑफर कर रहा है। आप ऐसी स्थिति में दूसरे बैंक से कम ब्याज दर में लोन लेकर अपना पहले के पूरे लोन को चुका सकते हैं। इसके बाद आप कम ब्याज दर में दूसरे बैंक को ईएमआई दे सकते हैं। अगर आपको दूसरे बैंक में 8,000 रुपये की ईएमआई देनी होती है तो ऐसे में आप 2,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
कर सकते हैं क्रेडिट से पेमेंट
अगर आपके पास दो क्रेडिट कार्ड है तो आप अपने एक कार्ड से दूसरे कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे आप आराम से कहीं भी कोई बिल की पेमेंट कर सकते हैं। कई बैंक अपने ग्राहक को इस तरह की सुविधा देते हैं। इसमें आप एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे कार्ड की बकाया पेमेंट कर सकते हैं। इसी के साथ आप बैलेंस ट्रांसफर में अपनी ईएमआई के ऑप्शन को भी चुन सकते हैं। आपको एक बात जरूर जान लेना चाहिए कि आप बिल ट्रांसफर में सिर्फ उतनी ही लिमिट ले सकते हैं, जितने आपके कार्ड की लिमिट है। मान लीजिए कि आपके कार्ड की लिमिट 1 लाख रुपये हैं तो आप 1 लाख रुपये तक का ही बिल ट्रांसफर कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
आपको बैलेंस ट्रांसफर करना बहुत आसान लगता होगा, लेकिन आपको इसमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपके इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप हर महीने कितनी किस्त देंगे। साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके लोन की अवधि में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। आपको दूसरे बैंक में लगने वाले बाकी चार्ज के बारे में भी पूरा जान लेना चाहिए। आप दूसरे बैंक के प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के बारे में जानने के बाद ही बैलेंस को ट्रांसफर करें। आपको इसके बाद का भी ध्यान रखना चाहिए कि बैंक आपके टीजर लोन तो ऑफर नहीं कर रहा है। आपको दोनों बैंक के लोन की रकम और चार्ज की तुलना करने के बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए।
टाटा ग्रुप ने तीन कंपनियों में डिविडेंड का ऐलान किया, निवेशकों को मिलेगा कितना लाभ....
12 Jun, 2023 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इस हफ्ते आपको कॉर्पोरेट गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने की जरूरत है। इस सप्ताह टाटा ग्रुप के तीन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड का ट्रेड करेंगे। पिछले कुछ दिनों पहले टाटा की कई कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले का दिन होता है। रिकॉर्ड डेट वह डेट है जिसे शेयरधारक निर्धारित समय सीमा के लिए तय किया जाता है। ये कंपनियां है- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टाट इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन और टाटा केमिकल प्री-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। एक्स डिविडेंड तब होती है जब कोई कंपनी के इक्विटी शेयरों की कीमत डिविडेंड पेमेंट के लिए तय हो जाती है। यह रिकॉर्ड डेट से एक या दो वर्किंग डेज पहले की होती है। इसमें उन सभी शेयरधारक को लाभांश मिलता है जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अंत में कंपनी की सूची में शामिल होती है।
कंपनी के निवेशकों को कितना डिविडेंड मिलेगा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बोर्ड ने 48 रुपये का लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 15 जून, 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। इस दिन कंपनी के शेयर प्री-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। पिछले वित्त साल 23 में कंपनी ने निवेशकों को तीन अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन अपने शेयर होल्डर को 48 रुपये का प्रति शेयर के डिविडेंड का भुगतान करेगा। कंपनी 13 जून 2023 (मंगलवार) यानी कल रिकॉर्ड डेट के रूप निर्धारित किया है। कंपनी के शेयर ने आज एक्स-डिविडेंड पर कारोबार किया है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर आज 2,352.00 रुपये पर बंद हुआ। टाटा केमिकल्स निवेशकों को 17.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 जून तय की गई है। यह 14 जून, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेगा|
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एमडी पात्रा की ओर से बहुआयामी पॉलिसी की वकालात....
12 Jun, 2023 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एमडी पात्रा की ओर से एक बहुआयामी पॉलिसी की वकालात की गई है जिससे देश में एक साथ प्रोडक्टिविटी और ग्रोथ को बढ़ाया जा सके, जब अर्थव्यवस्था को कई फैक्टर्स प्रभावित कर रहे हो। उन्होंने अपने बयान में कहा कि टेक्नोलॉजी कैपिटल को बढ़ाने और रिसर्च में लॉन्ग टर्म इन्वेमेंट बढ़ाने की आवश्यकता है। ट्रेनिंग के जरिए स्किल डेवलपमेंट और इनोवेटिव इकोसिस्टम बनाने की आवश्यकता है।
सर्विस सेक्टर की क्षमता का उपयोग करना होगा
लोनावला में एशिया कॉन्फ्रेंस में रविवार को संबोधन देते हुए कहा कि विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था को सर्विस सेक्टर की क्षमता का उपयोग करके अपने देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना होगा। आगे उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रोडक्टिविटी ग्रोथ के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करना बेहद जरूरी है।
लागत को कम करना जरूरी
उन्होंने आगे कहा कि आईसीटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए ट्रेड की लागत जैसे शिपिंग में आने वाला खर्च, लॉजिस्टिक में कमी आएगी। नियमों में बदलाव के जरिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं, केंद्रीय बैंकों का काम मैक्रो इकोनॉमिक ट्रेड को देखना और अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करना है। प्रोडक्टिविटी को लेकर बेहतर समझ होने के कारण बिजनेस साइकिल को भी अच्छे से समझ पाएंगे और अर्थव्यवस्था की ग्रोथ को भी इससे सहारा मिलेगा। इससे अर्थव्यवस्था में विश्वास लौटेगा और पैसे का फ्लो बढ़ेगा।
आरबीआई ने रेपो रेट रखी स्थिर
आरबीआई की ओर से जून की मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दर को नहीं बढ़ाया गया है। रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा। अप्रैल की मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था। इससे पहले रेपो रेट में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके कारण रेपो रेट 4 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत हो गया था।
सोना-चांदी की कीमत में सोमवार को गिरावट देखने को मिली, 60000 पहुंचा गोल्ड का भाव....
12 Jun, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोना-चांदी की कीमत में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का भाव 100 रुपये गिरकर 60,450 रुपये हो गया है, जो कि पहले 60,550 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोना की कीमत 55,400 रुपये है। सोना के साथ चांदी कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। एक किलो चांदी का भाव 200 रुपये गिरकर 74,300 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 74,500 रुपये प्रति किलो था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना- चांदी का भाव क्या है?
इस हफ्ते अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को लेकर बैठक की जानी है। इस कारण गोल्ड एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। गोल्ड की कीमत 0.02 प्रतिशत गिरकर 1,976.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सिल्वर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 0.59 प्रतिशत गिरकर 24.27 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है। अमेरिकी फेड के अलावा इस हफ्ते यूरोपीय सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ जापान की भी मॉनेटरी पॉलिसी भी गोल्ड-सिल्वर की कीमत को प्रभावित करेगी।
वायदा बाजार में सोना का भाव
वायदा बाजार में आज सोना की कीमत में हल्की बढ़त देखने को मिली। सोना की कीमत 48 रुपये चढ़कर 59,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोना के कॉन्ट्रैक्ट्स का टर्नओवर 14,187 लॉट्स का रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि सोना की कीमत में फ्रैश पॉजीशन बनने के कारण कीमतों में तेजी आई है।
वायदा बाजार में चांदी का भाव
वायदा बाजार में आज चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर चांदी में 16,253 लॉट्स का कारोबार हुआ। चांदी की कीमत में 260 या 0.35 प्रतिशत गिरकर 73,536 प्रति किलो पर आ गई है।
GST शुल्क माफी योजना में 30 जून तक मिलेगी छूट, यह योजना एक अप्रैल 2023 से लागू हुई....
12 Jun, 2023 04:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार की ओर से देरी से जीएसटी भरने वाले व्यापारियों को राहत देने के लिए शुल्क माफी योजना चलाई जा रही है। इस योजना की अंतिम तिथि 30 जून नजदीक आ रही है। शुल्क माफी योजना के तहत ऐसे जीएसटी करदाता को सरकार की ओर से राहत दी जा रही है, जिन्होंने पिछले छह वर्षों तक के रिटर्न भरे नहीं हैं। वे 30 जून 2023 तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इस योजना को एक अप्रैल, 2023 से लागू किया गया था।
GST में किसे मिलेगी राहत?
शुल्क माफी योजना के अंतर्गत उन व्यापारियों को राहत मिलेगी, जो वित्त वर्ष 2017-18 से लेकर 2021-22 तक किसी कारणवश रिटर्न जमा नहीं कर पाए हैं। वे व्यापारी अधिकतम लेट फीस चुकाकर जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
कितनी है अधिकतम लेट फीस?
अगर कोई भी देरी से जीएसटी रिटर्न जमा करता है तो उसे 200 रुपये प्रतिदिन या सालाना रिटर्न का 0.5 प्रतिशत हिस्सा टैक्स के रूप में देना होता है। शुल्क माफी योजना के तहत सरकार ने राहत देते हुए ऐसे सभी रिटर्न के अधिकतम 20 हजार रुपये का जुर्माना तय किया है। इसे भरने के बाद व्यापारी 30 जून तक रिटर्न जमा कर सकते हैं। जीएसटी कंपोजिशन स्कीम के तहत आने वाले व्यापारियों के जुलाई 2017 से मार्च 2022 तक का रिटर्न जमा करने पर मात्र 500 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा। वहीं, अगर किसी व्यापारी पर रिटर्न दाखिल करते समय शून्य देनदारी बनती है तो उसे कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा। वहीं, रिटर्न न भरने के कारण जिन व्यापारियों का पंजीकरण निरस्त हो गया है, उन्हें एक हजार रुपये के जुर्माने का भुगतान करना होगा।
2022-23 में कितनी हुई की जीएसटी चोरी?
वित्त वर्ष 2022-23 में 1,01,300 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी अधिकारियों की ओर से पता लगाई गई थी, यह पिछले वित्त वर्ष में हुई 54,000 करोड़ रुपये की कर चोरी से दोगुनी थी।
इस हफ्ते IPO में पैसा लगाने के मिलेंगे ढेरों मौके....
11 Jun, 2023 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने को इस हफ्ते कई मौके मिलने वाले हैं। बाजार में पांच आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं। ये आईपीओ 12 जून से आम जनता के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
किन कंपनियों के IPO आने वाले हैं?
अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड
अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड का आईपीओ 12 जून से 14 जून तक आम जनता के लिए खुलेगा। यह एक एसएमई आईपीओ होगा।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 11.42 करोड़ रुपये होगा, जिसमें 11.42 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ में इक्विटी शेयर का प्राइस 100 रुपये निर्धारित किया गया है और शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होने वाली है।
बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड
बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड का आईपीओ 12 जून से 15 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यह एक एमएमई आईपीओ होगा। कंपनी को इस आईपीओ से 42.21 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 175 रुपये तय किया गया है।
कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड
कॉस्मिक सीआरएफ आईपीओ 14 जून से 16 जून तक पब्लिक के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी को इस आईपीओ से 60 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इसका प्राइस बैंड 314-330 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें 18.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।
सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड
सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए 50.34 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी का आईपीओ 15 जून को खुलेगा और 20 जून को बंद होगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 20 जून को खुलेगा। कंपनी का लक्ष्य बाजार से 480 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी ने आईपीओ का इश्यू प्राइस 555-585 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।