व्यापार (ऑर्काइव)
अमेरिकी डॉलर के साथ रुपये में भी आई तेजी, शेयर बाजार और कच्चे तेल के दाम में गिरावट....
16 Jun, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज सुबह शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की बढ़त के साथ 81.95 प्रति डॉलर पर आ गया। वहीं कल के कारोबार में अमेरिकी डॉलर बढ़त के साथ बंद हुआ है। कल शेयर बाजार और कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 81.97 पर उच्चतर खुला और फिर पिछले बंद के मुकाबले 30 पैसे की बढ़त के साथ 81.95 पर आगे बढ़ा। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.25 पर बंद हुआ था।
क्रूड ऑयल में नरमी
कल डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 102.23 पर बंद हुआ है। वहीं वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 फीसदी फिसलकर 75.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 3,085.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
आज भारतीय बाजार का हाल
आज भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 280.62 अंक बढ़कर 63,198.25 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 2.8 अंक चढ़कर 18,770.90 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखते वक्त सेंसेक्स 266.59 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,184.22 अंक पर पहुंच गया है और एनएसई निफ्टी 80.45 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त क साथ 18,768.55 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
गो फर्स्ट पर आया नया अपडेट, DGCA को बताया रिवाइवल प्लान....
16 Jun, 2023 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वित्तीय संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन को लेकर नया अपडेट सामने आया है. सूत्रों का दावा है कि एयरलाइन की फ्लाइट जून के अंत तक एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद है. ब्लूमबर्ग के हवाले से आ रही खबर के अनुसार Go First एयरलाइन की फ्लाइट में आप जून से एक बार फिर से सफर कर सकेंगे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि गो फर्स्ट की तरफ से अपना रिवाइवल प्लान एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए को सौंप दिया गया है.
दूसरी तरफ Go First की तरफ से ऑपरेशन संबंधी दिक्कतों के कारण 19 जून तक सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला पहले ही किया गया है. Go First की फ्लाइट वित्तीय संकट के चलते 3 मई से रद्द चल रही हैं, पिछले अपडेट के अनुसार एयरलाइन की तरफ से फ्लाइट रद्द करने की तिथि को 19 जून तक बढ़ा दिया गया है. एयरलाइन की तरफ से इस बारे में ट्विटर पर भी जानकारी दी गई.
एयरलाइन की तरफ से यह भी कहा गया कि 3 मई से 19 जून तक की कैंसिल होने वाली फ्लाइट का यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा. Go First की तरफ से ग्राहकों के रिफंड के लिए अलग से वेबसाइट भी लॉन्च की गई है. इससे पहले गो फर्स्ट ने ट्वीट में लिखा कि हमें यह सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण, 19 जून 2023 तक चलने वाली फ्लाइट्स रद्द कर दिया गया है.
ट्वीट में कंपनी की तरफ से लिखा गया कि यात्रियों को जल्द पूरा रिफंड दिया जाएगा. Go First की तरफ से रिफंड देने के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की गई है. इससे यात्रियों को रद्द फ्लाइट का आसानी से रिफंड मिल सकेगा. हालांकि टिकट के पैसों में से ट्रैवल एजेंट और अन्य वेबसाइट का भुगतान काट लिया जाएगा.
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 18700 के पार....
16 Jun, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजारों में मजबूती के बाद घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 253.33 (0.40%) अंकों की मजबूती के साथ 63,170.96 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 74.45 (0.4%) अंक चढ़कर 18,762.55 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बाद घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। फिलहाल बीएसई सेंसेक्स 253.33 (0.40%) अंकों की मजबूती के साथ 63,170.96 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 74.45 (0.4%) अंक चढ़कर 18,762.55 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की मजबूती में मेटल, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा मजबूत दिखे। निफ्टी में डॉ रेड्डीज, हिंडाल्को और डिवीज लैब के शेयर टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 310 अंक नीचे फिसलकर 62,917 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। अबतक के कारोबार में डी मार्ट के शेयरों में तीन प्रतिशत की तेजी दिख रही है वहीं टीसीएस के शेयर दो प्रतिशत तक फिसलकर कारोबार करते दिखे हैं।
IKIO लाइटिंग के आईपीओ की लिस्टिंग आज, जाने सभी डिटेल....
16 Jun, 2023 09:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन काफी जरूरी है। आज IKIO लाइटिंग लिमिटेड कंपनी के शेयर बाजार में ट्रेड करने के लिए उतरने वाले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज IKIO लाइटिंग लिमिटेड के शेयर की लिस्टिंग होगी।
आपको बता दें कि IKIO लाइटिंग IPO को सूचीबद्ध करने की तारीख 16 जून 2023 तय की गई थी। इन शेयरों को बीएसई और एनएसई के बी ग्रुप में रखा जाएगा। इस कंपनी के शेयर की लिस्टिंग आज एक विशेष प्री-ओपन सत्र में होगी। ये सभी जानकारी बीएसई के वेबसाइट पर मौजूद है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के शेयर पहले ग्रे-मार्केट और स्टॉक मार्केट दोनों में बड़ी तेजी से शुरुआत कर सकते हैं।
कई विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर को 30 फीसदी तक का लाभ मिल सकता है। ये लाभ पब्लिक इश्यू लिस्टिंग के जरिये मिलेगा।
इंवेस्टर की शानदार प्रतिक्रिया
इस बार कंपनी के आईपीओ का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। निवेशकों ने कंपनी के आईपीओ में निवेश किया है। आपको हैरानी होगी कि लगभग 66 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। इस कंपनी के आईपीओ में सबसे ज्यादा दिलचस्पी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने दिखाया है। इनके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और रिटेल इन्वेस्टर्स ने भी कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब किया है।
कंपनी ने आईपीओ का उद्देश्य क्या है?
IKIO लाइटिंग ने इस बार आईपीओ इसलिए लाया है क्योंकि उन्हें अपनी कर्ज का भुगतान करना है साथ ही नई सब्सिडियरी में इन्वेस्ट करना है। कंपनी आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल 50 करोड़ के कर्ज का भुगतान करने और 212.3 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी के जरिए नोएडा में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सेटअप करने के लिए करेगा। इसके साथ ही कंपनी का उद्देश्य अपनी मार्केट वैल्यूएशन को बढ़ाना है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
16 Jun, 2023 09:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट करते हैं। ये रेट वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। कल कच्चे तेल की कीमतों में 0.97 फीसदी बढ़कर 73.91 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी।
देश की तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत से प्रभावित हुए बिना आज फिर से वाहन चलाने वालों के लिए राहत की खबर है। आज देश में हर छोटे बड़े शहर में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें कि आखिरी बार मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ था। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत कितनी है?
एसएमएस के जरिये भी जाने लेटेस्ट रेट
आप अब अपने फोन के जरिये भी पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट के बारे में जान सकते हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि शामिल होते हैं। आपको 92249 92249 पर RSP के साथ डीलर का कोड लिखकर मैसेज करना है। इसी के साथ आप इंडियन ऑयल वन ऐप के जरिये भी नए दाम का पता लगा सकते हैं।
आयकर विभाग ने आईटीआर-3 ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिए, लेट होने पर लगेगी पेनाल्टी....
15 Jun, 2023 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2030 तय की है। इसी को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आईटीआर-3 फॉर्म रिलीज कर दिया है। इससे पहले आयकर विभाग ने टैक्सपेयर के लिए पहले ही आईटीआर-2, आईटीआर-1 और आईटीआर-4 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि आईटीआर में कुल 7 फॉर्म होती है।
आईटीआर फॉर्म 3 किसके लिए?
ITR-3 फॉर्म का उपयोग एक व्यक्ति या एक हिंदू अविभाजित परिवार कर सकता है, जिसकी आमदनी 'व्यवसाय या पेशे के प्रॉफिट या गेन' से होती है। इसके अलावा वह व्यक्ति भी आईटीआर फॉर्म 3 का उपयोग कर सकता है जो फॉर्म ITR-1 (सहज), ITR-2 या आईटीआर-4 (सुगम) फाइल करने के लिए पात्र नहीं है।
कैसे करें आईटीआर-3 फॉर्म?
आप आईटीआर फॉर्म 3 तीन तरह से फाइल कर सकते हैं:
पहला तरीके में आप इस फॉर्म को डिजिटल सिग्नेचर के तहत इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से फाइल कर सकतके हैं।
दूसरे तरीके में आपक इस फॉर्म को इलेक्ट्रॉनिक वैरिफिकेशन कोड के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप से ITR-3 फॉर्म में डेटा को देकर फाइल कर सकते हैं।
तीसरे तरीके से ITR-3 फॉर्म में डेटा को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ट्रांसमिट करके, रिटर्न फॉर्म ITR-V में रिटर्न वेरिफिकेशन को मेल के जरिए इनकम टैक्स ऑफिस में जमा करके भी फाइल कर सकते है
लेट होने पर लगेगी पेनाल्टी
वित्त वर्ष 23 के लिए सभी टैक्सपेयर को 31 जुलाई 2023 तक आईटीआर फाइल करना अनिवार्य है। अगर आप इस तिथि तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाते तो आपको 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना दे सकता है।
कौन देता है फॉर्म 16?
आईटीआर दाखिल करने के लिए आपके पास फॉर्म 16 का होना जरूरी है। इसलिए अगर आपने अभी फॉर्म 16 नहीं लिया है तो तुरंत अनपे कंपनी से फॉर्म ले लें। आपको फॉर्म 16 वो कंपनी देगी जिसमें आप नौकरी करते हैं। इस फॉर्म के दो भाग होते हैं। भाग ए और भाग बी। भाग ए में नियोक्ता द्वारा काटे गए कुल कर शामिल होते हैं, जबकि भाग बी में वित्तीय वर्ष के दौरान कर्मचारी को दिए गए सकल वेतन और अन्य भत्ते शामिल होते हैं।
लॉन्ग टर्म में बड़ा मुनाफा, स्टॉक के निवेशकों को 500 गुना तक रिटर्न दिया....
15 Jun, 2023 05:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निवेशकों के लिए शेयर बाजार, फायदे और घाटे दोनों का सौदा साबित होता है। ज्यादातर निवेशक लॉन्ग टर्म निवेश के लिए देखते हैं। ऐसे निवेश में कई बार एक ऐसा शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियों में रहता है जो निवेशकों को 100 गुना से अधिक रिटर्न देता है। शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक, मल्टीबैगर स्टॉक कहे जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन स्टॉक सहित अन्य स्टॉक भी शामिल हैं।
लॉन्ग टर्म में बड़ा मुनाफा
अकसर आपने शेयर बाजार के एक्सपर्ट से यह बोलते हुए सुना होगा कि शेयर बाजार में आपको निवेश करने के बाद थोड़ समय देना चाहिए। आप रातो रात लखपति या करोड़पति नहीं बन पाएगें। स्टॉक को मल्टीबैगर बनने में टाइम लगता है। अगर दो दशक यानी 20 साल में शेयर बाजार में उन स्टॉक की बात करें जो मल्टीबैगर बने है तो उनमें Jyoti Resins & Adhesives Ltd. का नाम सबसे उपर आता है। 20 साल में इस कंपनी के शेयर की कीमत 5,281 गुना बढ़ी गई है। आपको बता दें कि साल 13 जून 2003 में इस कंपनी की शेयर प्राइस 0.27 रुपये थी जो 13 जून 2023 में 1,408.30 रुपये हो गई है।
किन कंपनियों के शेयर हैं शामिल
आंकड़ो के मुताबिक Jyoti Resins & Adhesives Ltd. के अलावा 20 साल में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों की लिस्ट में कुल 33 शेयर और हैं जिसने निवेशकों की संपत्ति को दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़ाई है। इस टाइम पीरियड में इन स्टॉक ने निवेशकों को 500 गुना तक रिटर्न दिया है। कूलर बनाने वाली कंपनी Symphony के शेयर के कीमतों में 3,064 गुना इजाफा हुआ है। वायर केबल बनाने वाली कंपनी के शेयर के कीमतों में 2,313 गुना इजाफा हुआ है। सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी के शेयर के कीमतों में 2,234 गुना इजाफा हुआ है। इसके अलावा Vinati Organics के शेयर के कीमतों में 1,572 गुना इजाफा हुआ है। Ratnamani Metals & Tubes के शेयर के कीमतों में 1,495 गुना इजाफा हुआ है। इन कंपनियों के अलावा अन्य शेयरों के नाम भी शामिल हैं।
2029 तक 80 ट्रेन के निर्माण का लक्ष्य, मेक इन इंडिया का हिस्सा बनने पर गर्व....
15 Jun, 2023 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में वेंदे भारत ट्रेन को हर रूट पर चलाने के लिए सरकार इस ट्रेन का भव्य तरीके से निर्माण करवा रही है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) और सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने 80 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के निर्माण के लिए भारतीय रेलवे के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
2029 तक 80 ट्रेन के निर्माण का लक्ष्य
दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंसोर्टियम ने 2029 तक 80 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट बनाने के लिए भारतीय रेलवे के साथ अनुबंध किया है। आपको बता दें कि इस अनुबंध का अनुमानित मूल्य 24,000 करोड़ रुपये है। यह पहली बार है जब भारतीय रेलवे ने 35 साल के लिए पूरे ट्रेन सेटों के डिजाइन और निर्माण और रखरखाव के लिए एक भारतीय कंपनी को इतना बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
मेक इन इंडिया का हिस्सा बनने पर गर्व
TRSL-BHEL कंसोर्टियम इकलौता आत्मनिर्भर कंसोर्टियम था जिसने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था। कंपनियों ने कहा कि "पीएम की आत्मनिर्भर के प्लान में यह अनुबंध मामूली योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंनपियों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन ने लोगों की यात्रा करने के तरीके में क्रांति लाई है और सरकार की मेक इन इंडिया पहल का हिस्सा बनने पर गर्व है।
पहला प्रोटोटाइप दो साल के अंदर तैयार
TRSL के वाइस चेयरमैन और एमडी उमेश चौधरी ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार 6 साल अंतर 80 ट्रेन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और पहला प्रोटोटाइप 2 साल की समय सीमा के अंदर दे दिया जाएगा और बाकी के ट्रेन की डिलीवरी तय समय तक हो जाएगी।
चेन्नई में होगी फाइनल टेस्टिंग
आपको बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की अंतिम असेंबली, परीक्षण और कमीशनिंग भारतीय रेलवे की चेन्नई स्थित सुविधाओं में की जाएगी। इस ट्रेन को इस तरीके से बनाया गया है कि इसकी स्पीड की क्षमता 160 किमी प्रति घंटा पकड़ सके।
इससे पहले फ्रांस की कंपनी को भी मिल चुका है कॉन्ट्रैक्ट
वंदे भारत के स्लीपर कोच का निर्माण के लिए सरकार ने TRSL-BHEL के कॉन्ट्रैक्ट से पहले फ्रांस की रेल कंपनी एल्सटॉम को 100 एल्यूमीनियम बॉडी से बनी वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। केंद्र सरकार ने इस कंपनी को इसी महीने के शुरुआत में यानी 1 तारीख को ही यह अनुंबंध दिया है।
भारत में बढ़ेगा Flipkart और PhonePe का बिजनेस....
15 Jun, 2023 10:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में फ्लिपकार्ट और फोन पे का कारोबार भारत में बढ़ने वाला है। वॉलमार्ट के वित्तीय अधिकारी ने एक निवेशक सम्मेलन में कहा कि भारत में फ्लिपकार्ट और फोन पे का कारोबार 100 बिलियन डॉलर (8,19,750 करोड़ रुपये) का हो सकता है। आपको बता दें कि वॉलमार्ट अमेरिका में स्थित एक मल्टीनेशनल रिटेल कॉरपोरेशन है। वॉलमार्ट के अधिकारी का कहना है कि फ्लिपकार्ट और फोनपे दोनों की बिक्री को अलग नहीं करता है। लेकिन पिछले कुछ महीने से दोनों व्यवसायों को सकल माल की मात्रा को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने में प्रमुख चालकों के रूप में चुना है। दोनों कंपनियों से उम्मीद की जी रही है कि अगले 5 साल में विदेशी बाजार में इनके माल की मात्रा दो गुना होगी। कंपनी 200 बिलियन डॉलर (लगभग 16,20,800 करोड़ रुपये) तक का माल बेच सकती है।
वॉलमार्ट के अनुसार भारत की 1.4 बिलियन आबादी को रिटेलर के लिए महत्वपूर्ण अवसर हो सकती है। वॉलमार्ट ने 30 अप्रैल को समाप्त अपनी तिमाही में कहा कि फ्लिपकार्ट के बिजनेस में वृद्धि देखने को मिली है। कुछ शहरों में नए खरीदारों द्वारा बढ़ावा दिया गया। इसी के साथ विज्ञापन बिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। 2022 में फ्लिपकार्ट का मूल्य 40 बिलियन डॉलर (लगभग 3,27,900 करोड़ रुपये) से अधिक आंका गया था। इस वजह से यह खुद को भारत के सबसे मूल्यवान स्टार्टअप में गिना जाता है।
वॉलमार्ट ने फोनपे के प्रदर्शन को काफी प्रभावशाली बताया है। उन्होंने कहा कि यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के नेतृत्व में वार्षिक भुगतान मूल्य पर पहुंच गया है। अभी भारत में ये ऑनलाइन पेमेंट के लिए बेहद लोकप्रिय तरीका माना जाता है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के आंकड़ों के अनुसार, फोनपे ने दिसंबर में पेमेंट मार्केट में 46 प्रतिशत हिस्सा नियंत्रित किया है। फोन पे के लगभग 400 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। मार्च महीने में वॉलमार्ट ने 12 बिलियन डॉलर (लगभग 98,360 करोड़ रुपये) के प्री-मनी वैल्यूएशन दिया था। इसमें अतिरिक्त 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1,640 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। भारत के सबसे मूल्यवान पेमेंट स्टार्टअप के रूप में फोन-पे ने स्थिति को मजबूत किया।
इन दोनों व्यवसाय के कारोबार को देखते हुए वॉलमार्ट के मुख्य वित्तीय अधिकारी जॉन डेविड राइनी ने कहा कि ये दोनों बिजनेस भविष्य में 100 अरब डॉलर जितना बिजनेस दे सकती है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
15 Jun, 2023 09:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की तेल कंपनियों ने आज देश भर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल के लिए लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं। कल कच्चे तेल की कीमतों में 1.78 फीसदी प्रति बैरल की तेजी आई थी, जिसके बाद प्रति बैरल कच्चे तेल की कीमत 75.09 डॉलर हो गई थी।
देश की तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत से प्रभावित हुए बिना, आज एक बार फिर से वाहन चलाने वालों के लिए राहत की खबर दी है। तेल कंपनियों ने आज भी देश के हर छोटे और बड़े शहरों में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव मई 2022 में हुआ था। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल- डीजल के भाव क्या है?
मैसेज से चेक करें दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं। इसमें ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि शामिल होता है। आप 92249 92249 RSP डीलर कोड लिखकर मैसेज कर अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम का पता कर सकते हैं। इसके अलावा इंडियन ऑयल वन ऐप डाउनलोड कर नजदीक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 131 अंक फिसला, निफ्टी 18750 के नीचे....
15 Jun, 2023 09:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 131.34 (0.21%) अंकों की कमजोरी के साथ 63,097.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 21.35 (0.11%) अंक टूट कर 18,734.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
बाजार पर IT और बैंकिंग स्टॉक्स के कमजोर प्रदर्शन के कारण दबाव बना है। निफ्टी में इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और ONGC के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार कर रहे हैं जबकि डिवीज लैब का शेयर सवा फीसदी की मजबूती के साथ अब तक के कारोबार में टॉप गेनर है। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 63,228 पर बंद हुआ था।
सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट....
14 Jun, 2023 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मई की शुरुआत में 62,000 के नजदीक पहुंचने वाला सोना अब गिरकर 60,000 के नीचे आ गया है. एक दिन पहले मंगलवार को भी सोने-चांदी में गिरावट आई थी. यही सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. मई के पहले हफ्ते में सोना चढ़कर 61739 रुपये और चांदी 77280 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी.
सोने-चांदी के रेट में नरमी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोनों धातुओं के रेट में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन सर्राफा बाजार में स्थिति उल्टी बनी हुई है. MCX पर भी सोने का रेट 60,000 रुपये के नीचे चल रहा है. चांदी 72,000 रुपये के लेवल पर चल रही है. हालिया स्थिति में सोने-चांदी की कीमत में भले ही गिरावट देखी जा रही है. लेकिन जानकार आने वाले समय में दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में तेजी आने की उम्मीद कर रहे हैं.
MCX पर सोने-चांदी के रेट में तेजी
बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर बुधवार को सोना 53 रुपये की तेजी के साथ 59271 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 315 रुपये चढ़कर 72409 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 59218 रुपये और चांदी 72554 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में टूटा सोना-चांदी
सर्राफा बाजार के दाम https://ibjarates.com पर जारी किये जाते हैं. वेबसाइट पर जारी किए गए रेट के अलावा आपको खरीदारी के समय जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होता है. बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 500 रुपये की गिरावट आई और यह 59347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 1000 रुपये टूटकर 72173 रुपये प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गई.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग लाएगी सरकार....
14 Jun, 2023 02:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं या आपके परिवार में कोई केंद्र सरकार के किसी भी विभाग में नौकरी करता है तो यह खबर काम कीहै. जी हां, पहले यह चर्चा थी कि केंद्र सरकार कर्मचरियों के लिए सातवें वेतन आयोग के बाद किसी आयोग का गठन नहीं करेगी. लेकिन अब सरकार का मूड बदलने की खबर आ रही है. जी हां, सरकार की तैयारी कर्मचारियों पर मेहरबान होने की है. हमारी सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस में प्रकाशित खबर के अनुसार केंद्र सरकार कर्मचारियों को खुशखबरी देने का प्लान कर रही है.
न्यूनतम सैलरी में हो सकता है बड़ा इजाफा
जी बिजनेस ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि 7वें वेतन आयोग के बाद 8वें वेतन आयोग की चर्चा शुरू हो गई है. इतना ही नहीं 8वें वेतन आयोग की फाइल तैयार होने का भी दावा किया गया है. ऐसे में उम्मीद यह है कि सरकार अगले साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दे. इसके साथ ही कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में भी बड़ा इजाफा हो सकता है.
पिछले दिनों चल रही चर्चा के आधार पर यह उम्मीद थी कि 8वां वेतन आयोग नहीं आएगा. लेकिन, अब 7वें वेतन आयोग के बाद अगला वेतन आयोग लाने की तैयारी चल रही है. इस सबको लेकर सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया गया है. दरअसल, 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनावी साल होने के कारण सरकार कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की नाराजगी मोल लेने के चक्कर में नहीं है.
साल 2024 के आम चुनाव से पहले अगले वेतन आयोग को लेकर ऐलान किया जा सकता है. नए वेतन आयोग में क्या होगा और क्या नहीं, इसकी पूरी जिम्मेदारी नए पे कमीशन के चेयरमैन की होगी. उनकी देखरेख में ही कमेटी का गठन किया जाएगा. यदि आठवां वेतन आयोग लागू होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद है. फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी कुछ बदलाव हो सकता है. आपको बता दें सरकार 10 साल में एक बार वेतन आयोग का गठन करती है.
माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग प्लेटफॉर्म की खरीदारी पूरी करने पर रोक....
14 Jun, 2023 02:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट को गेमिंग दिग्गज एक्टीविजन ब्लिजार्ड की 69 अरब डॉलर की खरीद पूरी करने से अस्थायी रूप से रोक दिया है। न्यायाधीश एडवर्ड डेविला ने एक फैसले में कहा कि "यथास्थिति बनाए रखना आवश्यक है" जबकि अदालत संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) में नियामकों के अनुरोध के अनुसार खरीद पर दीर्घकालिक निषेधाज्ञा पर विचार करती है। फैसले के अनुसार, मामले में सबूतों को सुनने के लिए सैन फ्रांसिस्को संघीय अदालत में 22 जून और 23 जून को सुनवाई निर्धारित की गई थी।
यह फैसला एफटीसी की ओर से एक संघीय अदालत से माइक्रोसॉफ्ट को एक्टीविजन ब्लिजार्ड की ब्लॉकबस्टर खरीद को पूरा करने से रोकने के लिए कहने के एक दिन बाद आया है क्योंकि वह नियामकीय कार्रवाई पर विचार कर रहा है। पीठ ने कहा, ''इसके लिए प्रारंभिक निषेधाज्ञा जरूरी है... नियामक ने फाइलिंग में कहा कि अंतरिम नुकसान को रोकें" जब तक कि एफटीसी यह निर्धारित करता है कि "प्रस्तावित अधिग्रहण अमेरिकी अविश्वास कानून का उल्लंघन करता है या नहीं।"
मंगलवार का फैसला माइक्रोसॉफ्ट को इस सौदे के साथ आगे बढ़ने से रोकता है, इससे पहले कि अदालत यह तय करे कि नियामकों द्वारा मांगी गई प्रारंभिक निषेधाज्ञा जारी की जाए या नहीं। उत्तरी कैलिफोर्निया जिला अदालत में प्रारंभिक निषेधाज्ञा का अनुरोध करते हुए, अमेरिकी सरकार ने कंपनियों को 18 जुलाई की समय सीमा से पहले सौदे को अंतिम रूप देने से रोकने की मांग की।
सौदे के गुण-दोष पर बहस करने के लिए अगस्त में एफटीसी की सुनवाई निर्धारित है, और एक निरोधक आदेश उस प्रक्रिया के पूरा होने से पहले समझौते को अवरुद्ध कर देगा। कैलिफोर्निया के न्यायाधीश को एफटीसी की दलीलें सुनने के बाद सौदे को रोकने के लिए सहमत होना होगा कि खरीद अवैध क्यों है और माइक्रोसॉफ्ट से कि इसे आगे क्यों बढ़ना चाहिए। माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ ने सोमवार को कहा, "हम संघीय अदालत में अपना पक्ष रखने के अवसर का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि अमेरिका में कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाने से अंतत: बाजार में अधिक विकल्प और प्रतिस्पर्धा आएगी।'
भारत में क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं हवाई किराए....
14 Jun, 2023 02:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में हाल के दिनों में हवाई किराए में एशिया और मध्य पूर्व के देशों की अपेक्षा अधिक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके कारण यात्रियों को हवाई यात्रा करने के लिए पहले के मुकाबले अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है।
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एटीआई एशिया- पैसेफिक) के मुताबिक, भारत में हवाई किराए में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि यूएई में 34 प्रतिशत, सिंगापुर में 30 प्रतिशत और अस्ट्रेलिया में 23 प्रतिशत का इजाफा हवाई किराए में देखने को मिला है।
केंद्र सरकार नें बढ़े हुए हवाई किराए को लेकर क्या कहा?
केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि कुछ चुनिंदा मार्गों पर हवाई किराए में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सरकार द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद किराए में 60 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि एयरलाइंस को टिकट की कीमतें एक निश्चित सीमा के भीतर रखने को कह दिया गया है।
कैसे तय होते हैं हवाई किराए?
हवाई किराए तय करने में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है। इसमें डायनेमिक प्राइसिंग चलती है, जो कि बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करती है। जब भी मांग अधिक होती है तो कीमतें ऊपर चली जाती है और जब भी मांग कम होती है तो कीमत भी कम हो जाती है। इसके अलावा हॉलिडे, त्योहार और लंबे वीकेंड के कारण भी कई बार हवाई किरायों में इजाफा हो जाता है।
उदाहरण के लिए अगर आपको सितंबर में हवाई यात्री करनी और उसके लिए अभी से टिकट बुक करते हैं तो आपको कम पैसे चुकाने होंगे। जैसे-जैसे हवाई यात्रा करने की तारीख नजदीक आएगी। हवाई यात्रा की कीमत बढ़ती चली जाएगी।
कौन-तय करता है हवाई किराए?
1994 में एयर कॉरपोरेशन एक्ट को हटाने के बाद हवाई किराए को सरकार की ओर से रेगुलेट नहीं किया जाता है। ये पूरी तरह से एयरलाइन कंपनियों पर निर्भर करता है। डारेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) केवल एविएशन की सुरक्षा को लेकर कार्य करता है। इसका हवाई किराए से कोई लेनादेना नहीं है। बता दें, दुनिया के ज्यादातर देशों में हवाई किराए एयरलाइंस की ओर से ही तय किए जाते हैं।
हवाई किराए में क्यों हुई बढ़ोतरी?
हवाई किराए में तेजी आने के काफी सारे कारण हैं।
एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी होना।
हवाई यात्रा की मांग का बढ़ना।
यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण सप्लाई चेन में प्रभावित होना।
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हवाई किराए पर कोई नियंत्रण कहा गया है। अगर किराए पर प्राइस कैप लागई जाती है तो इससे बाजार प्रतिस्पर्धा के यात्रियों को मिलने वाले सारे फायदे खत्म हो जाएंगे।