व्यापार (ऑर्काइव)
पीएम किसान योजना की अगली किस्त मई में आएगी इस दिन, जानें कैसे चेक करें लिस्ट....
14 May, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से किसान कर रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि किसानों को इस किस्त की राशि जल्द मिल सकती है. मई के अंत में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आने की संभावना जताई जा रही है.
किसानों को केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता की अगली किस्त 26 मई से 31 मई तक कभी भी जारी की जा सकती है. हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर इसका एलान नहीं किया गया है. गौरतलब है कि फरवरी में 13वीं किस्त जारी की गई थी.
पीएम किसाना योजना की कब-कब जारी होती है किस्त
पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं, जिसमें से तीन किस्त में पैसा ट्रांसफर किया जाता है. ये किस्त अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर, दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती हैं. इस योजना के तहत किसानों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना को 2019 में शुरू किया गया था, लेकिन दिसंबर 2018 से लागू कर दिया गया था.
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
अगर आप पीएम किसान योजना के तहत अप्लाई कर चुके हैं या फिर अगली किस्त के लिए अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना के अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. अब BENIFICIARY LIST लिस्ट में जाएं. अब राज्य, नाम और अन्य चीजों की जानकारी दें. इसके बाद गेट रिपोर्ट पर जाएं. आपकी पूरी डिटेल सामने आ जाएगी.
आप इस वेबसाइट पर जाकर खुद से अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके लिस आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और पूरी जानकारी देनी होगी. स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ने से आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
चुनाव के बाद शेयर बाजार पर कैसा रहेगा असर....
14 May, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार को पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद बीएसई सेंसेक्स सोमवार को नए सप्ताह की शुरुआत करने जा रहा है. इस सप्ताह बाजार एफआईआई की गति, चौथी तिमाही के नतीजे के अंतिम दौर और वैश्विक संकेतों के जरिए निर्देशित होंगे. इसके अलावा कर्नाटक चुनाव के नतीजों का असर भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में संपन्न कर्नाटक चुनाव के परिणामस्वरूप कांग्रेस विजेता के रूप में उभरी है. हालांकि इसका बाजार पर भावनात्मक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन इस परिणाम का ज्यादातर हिस्सा निवेशकों के जरिए पहले ही तय कर लिया गया है. इसलिए, यह संभावना नहीं है कि बाजार में कोई महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया देखने को मिले.
एफआईआई का रहेगा असर
वहीं बाजार एफआईआई की गति, चौथी तिमाही की आय के अंतिम दौर और अगले सप्ताह वैश्विक संकेतों से प्रभावित होगा. भारतीय शेयर बाजार में एफआईआई लगातार दस कारोबारी सत्रों से शुद्ध खरीदार रहे हैं और उनकी निरंतर गति आने वाले दिनों में बाजार की दिशा को प्रभावित करने वाला एक महत्वपूर्ण कारक बने सकती है.
तिमाही नतीजे
जैसा कि हम Q4 नतीजों के अंतिम दौर में प्रवेश कर रहे हैं, निवेशक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के परिणामों की बारीकी से निगरानी करेंगे. इसके अतिरिक्त, कर्नाटक चुनाव परिणामों के बाद उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) संख्या जैसे प्रमुख आर्थिक संकेतकों के प्रभाव पर भी अगले सप्ताह की शुरुआत में बारीकी से नजर रखी जाएगी.
विदेशी बाजार
वहीं विदेशी बाजार में भारतीय शेयर बाजार पर असर डाल सकते हैं. वैश्विक संकेत अपेक्षाकृत कम हैं, लेकिन बाजार अमेरिकी बाजारों की दिशा, बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर इंडेक्स पर नजर रखेंगे, जो संभावित रूप से भारतीय इक्विटी को प्रभावित कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया ब्याज दरों में इजाफा....
14 May, 2023 02:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit/ FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। बैंक द्वारा ब्याज दरों में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
इस बढ़ोतरी के बाद बैंक द्वारा पेश की जाने वाली 399 दिनों की स्पेशल एफडी 'बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम' पर सामान्य निवेशकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एफडी की नई दरें 12 मई, 2023 से लागू हो गई हैं।
सामान्य नागरिकों के लिए FD की ब्याज दरें
7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक - 3 प्रतिशत
46 दिनों से लेकर 180 दिनों तक - 4.50 प्रतिशत
181 दिनों से लेकर 210 दिनों तक - 5.25 प्रतिशत
211 दिनों से लेकर एक साल के कम पर - 5.75 प्रतिशत
1 साल से लेकर 2 साल तक - 6.75 प्रतिशत
2 साल एक दिन से लेकर 3 साल तक - 7.05 प्रतिशत
3 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक - 6.50 प्रतिशत
399 दिनों की एफडी पर - 7.25 प्रतिशत
वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से 60 वर्ष और उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग अवधि की एफडी पर 0.50 प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर है।
सीएनजी, पीएनजी कनेक्शन को लेकर आया ये बड़ा अपडेट....
14 May, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घर में गैस सिलेंडर की हर किसी को जरूरत पड़ती है. खाना पकाने के लिए अब गैस सिलेंडर की आवश्यकता लगभग प्रत्येक परिवार को रहती है. वहीं अब कई जगह गैस सिलेंडर की जगह गैस पाइपलाइन भी लगाई जा रही है, जिससे लोगों को सिलेंडर की झंझट से मुक्ति मिल गई है. इस बीच अब सीएनजी और पीएनजी गैस कनेक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके जरिए लोगों को अब काफी राहत भी मिलने वाली है.
गैस कनेक्शन
दरअसल, सरकारी उद्यम इंडियन ऑयल ने सीएनजी (संपीडित प्राकृतिक गैस) और पीएनजी (पाइप वाली प्राकृतिक गैस) कनेक्शनों का आवासीय इकाइयों में वितरण शुरू कर दिया है. इससे लोगों को गैन कनेक्शन को लेकर राहत मिलने वाला है. जल्द ही लोगों को उनका गैस कनेक्शन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने देशभर में 1.50 करोड़ कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है और जल्द ही लोगों को ये कनेक्शन मिलने वाले हैं.
सीएनजी सिलेंडर परीक्षण इकाई
इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक (पाइपलाइन्स) एस नरवणे ने एयरवायो टेक्नोलॉजीज के जरिए कोयंबटूर के नजदीक स्थापित होने वाली सीएनजी सिलेंडर परीक्षण इकाई का उद्घाटन किया. यह अपनी श्रेणी की पहली इकाई बताई जा रही है. लोगों को भी आने वाले वक्त में इससे काफी लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है.
काफी सुरक्षित
इस मौके पर उन्होंने कहा, “सीएनजी और पीएनजी अन्य वैकल्पिक ईंधनों की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत किफायती होते हैं और बहुत सुरक्षित माने जाते हैं.” लोगों की सुरक्षा के लिहाज से यह काफी अहमियत रखती है.
इन तरीकों से तुरंत अपडेट करे Pan Card में अपना नाम, फोटो और पता
13 May, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पैन कार्ड आज के समय में बहुत जरूरी दस्तावेज हो गया है। इनकम टैक्स भरने से लेकर कोई भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट खरीदने पर पैन की आवश्यकता होती है। कई बार पैन में आपका नाम या फिर जन्म तिथि आदि गलत हो जाती है, जिस कारण आपके काफी सारे काम अटक जाते हैं।
पैन कार्ड में कैसे अपडेट करें?
सबसे पहले आपको एनएसडीएल की आधिकरिक वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना होगा।इसके बाद सर्विस सेक्शन में जाकर 'PAN' पर क्लिक करें।फिर Change/Correction in PAN Data सेक्शन में जाकर Apply पर क्लिक करें।इसके बाद 'Application Type' मेन्यू में जाकर 'Change/Correction in Exisiting PAN Data/Reprint of PAN Card' का चयन करें।फिर कैटेगरी मेन्यू में जाकर, जिसकी पैन ठीक करना उसकी कैटेगरी का चयन करें। जैसे कि आप अपना पैन ठीक कर रहे हैं, तो ‘Individual' पर क्लिक करें।
इसके बाद नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।फिर कैप्चा दर्ज करें सबमिट करें।इसके बाद आपका आवेदन पंजीकृत हो जाएगा और टोकन नंबर आपकी मेल आईडी पर पहुंच जाएगा। इस मेल में आपको एक बटन दिया जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको तीन विकल्पों में से “Submit scanned images through e-Sign on NSDL e-gov” पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको पिता का नाम और आधार नंबर भरना है और NEXT पर क्लिक करना है।इसके बाद नया पेज खुल जाएगा और यहां आप पता, नाम, जन्मतिथि और फोटो को बदल सकते हैं। इसके आपको जरूरी दस्तावेज भी लगाने होंगे।फिर पेमेंट पेज खुल जाएगा। यहां आप ड्राफ्ट, डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं।पेमेंट होने के बाद स्लिप की कॉपी ले लें। इसके बाद अपने आवेदन की फिजिकल कॉपी लेने के बाद प्रूफ के साथ एनएसडीएल के ऑफिस भेज दें। एप्लीकेशन में दो फोटो साइन कर लगा दें। साथ ही लिफाफे पर 'Application for PAN Change’ लिख दें।
बैंक एफडी कराने वाले ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी....
13 May, 2023 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैंक में खाता रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी बैंक में एफडी कराने का प्लना बना रहे हैं तो अब सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.आज भी बैंक में एफडी कराना बचत का बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अब ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अगर आपने भी इस बैंक में एफडी करा रखी है तो आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें बैंक ने अपनी बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिसकी अवधि 399 दिनों की है.
12 मई से लागू हुई ब्याज दरें
अगर आप 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी कराते हैं तो उसमें आम नागरिकों को 7.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. बैंक ने नई दरें 12 मई से लागू हो गई हैं. बैंक ने ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है. पहले बैंक ग्राहकों को 7.05 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है.
बड़ौदा तिरंगा प्लस योजना का मिल रहा फायदा
इसके अलावा बैंक की तरफ से ग्राहकों को बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम (399 दिन) का भी फायदा दे रही है. सामान्य नागरिकों की बात करें तो इन लोगों को 7.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिलता है.
किस अवधि पर कितना मिल रहा ब्याज?
इसके अलावा 10 साल से ज्यादा अवधि की एफडी की बात करें तो सामान्य नागरिकों को 6.25 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा 5 साल से ज्यादा अवधि वाली ब्याज की दर की बात करें तो सामान्य नागरिकों को 6.5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 2 साल से अधिक और 3 साल तक की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.05 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी, बढ़ जाएगा फिटमेंट फैक्टर....
13 May, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी सैलरी बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो आपकी सैलरी में जल्द ही बंपर इजाफा होने वाला है. सरकार अब मिनिमम सैलरी बढ़ाने का प्लान बना रही है. सरकार एक बार फिर से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का प्लान बना रही है, पहले सरकार ने मिनिमम सैलरी 6000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये कर दी थी. अब जनता 3 गुना फिटमेंट फैक्टर की मांग कर रही है, जिसके बाद में केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 26,000 रुपये से भी ज्यादा हो जाएगी.
सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का है बड़ा रोल
बता दें केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिटमेंट फैक्टर का काफी बड़ा रोल है, जिसकी वजह से एक बार फिर से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, इस समय पर कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. इसके अलावा कर्मचारियों को सैलरी के साथ में कई तरह के भत्तों का भी फायदा मिलता है. इसमें महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), हाउस रेंट अलाउंट (HRA) समेत कई तरह के भत्तों को जोड़ा जाता है.
फिर से हो रही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग
फिटमेंट फैक्टर के बेस पर ही केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा होता है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भत्तों के अलावा बेसिक सैलरी में फिटमेंट फैक्टर से ही इजाफा होता है. अब कर्मचारी फिर से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे बेसिक सैलरी और कुल तनख्वाह में इजाफा जरूरी है.
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?
सातवें वेतन आयोग के अनुसार कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. इसमें बदलाव होता है तो पूरी सैलरी में बदलाव आता है. लंबे समय से इसे बढ़ाकर 3.68 करने की मांग चल रही है. अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुने और बेसिक सैलरी 18000 रुपये के हिसाब से अन्य भत्तों को छोड़कर 18,000 X 2.57= 46260 रुपये मिलते हैं. लेकिन इसे बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो कर्मचारियों की अन्य भत्तों को छोड़कर सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी.
गूगल पर लगाया गया था 936 करोड़ का जुर्माना....
13 May, 2023 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने शुक्रवार को गूगल एप पर इस्तेमाल किए जाने वाले गूगल पे की भुगतान नीतियों की जांच का आदेश जारी किया। आदेश में सीसीआई ने गूगल से गूगल पे के तहत तीसरे पक्ष के जरिये किए जाने वाले भुगतान की प्रक्रिया को स्पष्ट करने के लिए भी कहा है।
डेटिंग एप टिंडर के मालिक मैच समूह और अलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन ने सीसीआई से गूगल की यूजर चॉइस बिलिंग (यूसीबी) नीति को प्रतिस्पर्धा विरोधी और अनुचित बताते हुए जांचने का अनुरोध किया था। सीसीआई ने माना कि इस मामले में जांच की जरूरत है। एप डेवलपरों की शिकायत पर सीसीआई ने पिछले वर्ष अक्तूबर में तीसरे पक्ष से भुगतान का विकल्प नहीं देने के मामले में गूगल पर 936 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
चार सप्ताह में देना होगा जवाब
सीसीआई ने गूगल से यूसीबी से पहले और बाद में इन-ऐप भुगतान प्रणाली से संबंधित प्रावधानों को समझाने के लिए कहा है। आदेश में कहा गया है कि गूगल को चार सप्ताह में जवाब देना है। इससे पहले गूगल ने कहा था कि वह डेवलपर से सेवा शुल्क इसलिए वसूलता है, ताकि गूगल प्ले ऐप स्टोर और एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये उनके एप मुफ्त में मुहैया कराए जा सकें और उन्हें डेवलपर टूल और एनालिटिक्स सेवा दी जा सके।
अदानी समूह के लिए आई ये अच्छी खबर....
13 May, 2023 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदानी समूह की कंपनियों को शेयर मार्केट रेगुलेटर NSE और BSE से बड़ी राहत मिली है। अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों - अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी को एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है। ये फैसला 15 मई तक लागू हो जाएगा।
इससे पहले अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को लंबी अवधि के एएमएम फ्रेमवर्क की सेकंड स्टेज से हटाकर पहले स्टेज में डाला गया था। इससे पहले अदाणी ग्रीन के लिए भी एक्सचेंज की ओर से ये फैसला लिया गया था।
पीसी ज्वेलर भी एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर आया
NSE और BSE की ओर से एक अन्य स्टॉक पीसी ज्वेलर को भी एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर निकाला गया है। इसकी जानकारी एनएसई और बीएसई की वेबसाइट पर दी गई है।
ASM फ्रेमवर्क क्या है?
ASM फ्रेमवर्क निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एनएसई और बीएसई द्वारा बनाया गया एक सिस्टम है, जिसमें उन शेयरों को डाला जाता है, जिसमें स्पेकुलेशन के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव आने की संभावना बनी रहती है।
बता दें, शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया था और कंपनियों के शेयरों की कीमत आधी या फिर उससे भी कम हो गई थी। इस कारण फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों को एएसएम फ्रेमवर्क में डाला गया था।
MSCI ने हुई अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां
MSCI की ओर से गुरुवार को बताया गया था कि अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों - अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को एमएससीआई से बाहर किया जा रहा है। ये बदलाव 31 मई को लागू होगा। एमएससीआई इंडेक्स से बाहर किए जाने के कारण इन शेयरों पर दबाव देखा गया था।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
13 May, 2023 10:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल के की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में दाम जस के तस बने हुए हैं। बता दें, पिछले एक साल से देश में राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं।
दूसरी तरफ कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 74.17 प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 70.04 प्रति बैरल है। मांग की अस्थिरता और पश्चिमी देशों की अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के चलते कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.73 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.33 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
प्रतिदिन जारी होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों की समीक्षा करने के बाद जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, डीलर कमीशन और ढुलाई की लागत शामिल होती है।
सोने और चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट....
12 May, 2023 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोने और चांदी में लगातार गिरावट आने से लोग इन धातुओं को खरीदने से पहले काफी सोच रहे हैं. यही कारण है कि शादियों के सीजन में भी आभूषणों की बिक्री जोर नहीं पकड़ पाई. लेकिन यदि आप भी सोने-चांदी की कीमत नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं तो आज का दिन आपका ही है. जी हां, सर्राफा बाजार और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) मार्केट दोनों में ही सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोने-चांदी के रेट में पिछले काफी समय से चल रही उठा-पटक अभी भी जारी है.
रेट में गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली
अब सोना और चांदी सस्ता होने से ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि जानकारों का कहना है कि इस दिवाली गोल्ड का रेट बढ़कर 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच जाएगा. इसी तरह चांदी के रेट बढ़कर 80,000 रुपये प्रति किलो तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है. शक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी में गिरावट देखी गई. यही हाल मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) का रहा. हालांकि ज्यादा गिरावट चांदी में देखने को मिली है.
सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट देखने को मिली. दोपहर के समय चांदी के रेट में 537 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 73271 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. इसके अलावा, सोना 95 रुपये की गिरावट के साथ 60797 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया. इससे पहले बुधवार को सोना 60892 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 73808 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में तेजी से नीचे आया रेट
सर्राफा बाजार का रेट रोजाना इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी किया जाता है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना 548 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61037 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2431 रुपये की गिरावट के साथ 72354 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले गुरुवार को चांदी का रेट 74795 रुपये पर और सोना 61585 रुपये पर बंद हुआ था. दो दिन में ही चांदी 3000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा गिर गई.
शुक्रवार को 23 कैरेट वाला सोना 60793, 22 कैरेट वाला सोना 55909 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी की कीमत में पिछले कुछ समय से तेजी से उठा-पटक चल रही है. फरवरी में एक समय सोना गिरकर 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा, निफ्टी 18300 के पार
12 May, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 123.38 अंक चढ़कर 62,027.90 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 17.80 अंकों की बढ़त के साथ 18300 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 82.16 (अस्थायी) पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान आयशर मोटर्स और ग्लेनमार्क के शेयरों में छह-छह प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
रॉकेट बने टाटा मोटर्स के शेयर, आज कंपनी जारी कर सकती है Q4 के नतीजे....
12 May, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को टाटा मोटर्स के शेयर ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। टाटा मोटर्स के शेयर्स वित्त वर्ष 23 के मार्च तिमाही के नतीजों से पहले अपने 52 हफ्ते यानी एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
कंपनी को मार्च में समाप्त तीन महीनों के लिए सकारात्मक वित्तीय परिणाम जारी करने का अनुमान है। आज एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर 513.90 रुपये प्रति शेयर पर खुले और अभी तक 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल कर चुकी है।
चौथी तिमाही में 3 फीसदी बढ़ी सेल्स
वित्त वर्ष 23 की आखिरी और चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स ने 3 प्रतिशत की रिकॉर्ड वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की थी, जो ज्यादातर यात्री वाहनों बाजार द्वारा संचालित थी। इसी समय के दौरान JLR (जगुआर लैंडरोवर) के वॉल्यूम में 24 फीसदी की वृद्धि हुई।
कोरोना के कारण सेमीकंडक्टर यानी चिप की कमी हो गई थी जो अब दूर हो चुकी है। वहीं टाटा की JLR ने भी ग्राहकों के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल की है।
आज हो सकता है Q4 के नतीजे का एलान
टाटा मोटर्स आज अपने FY23 के Q4 के नतीजे घोषित कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी डिविडेंड का भी एलान कर सकती है। टाटा मोटर्स यह डिविडेंड साल 2016 के बाद पहली बार देगी क्योंकि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट कमाया था।
क्यों आई तेजी ?
एक साल के उच्चतम स्तर पर टाटा के शेयर्स पहुंचने में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ आने की खबर भी शामिल है। आपको बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की खबर के बाद ही टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल आया है। पूरा मामला यह है कि टाटा मोटर्स, टाटा टेक्नोलॉजीज में 74.69 फीसदी हिस्सेदारी रखती है। इसके अलावा बाकी के होल्डिंग्स 7.26 प्रतिशत अल्फा टीसी होल्डिंग पीटीई और 3.63 प्रतिशत टाटा कैपिटल ग्रोथ के पास है।
सेबी के पास आईपीओ के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद से टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल आना शुरु हुआ है। पिछले कुछ कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर के दाम 500 रुपये के पार चुके हैं जो 25 फीसदी ज्यादा है।
वर्तमान में यह खबर लिखे जाने तक शुक्रवार सुबह 11:45 बजे तक कंपनी के शेयर एनएसई पर 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 513 रुपये पर और बीएसई पर 512 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
गो फर्स्ट 23 विमानों के साथ 24 मई से शुरू कर सकती है उड़ानें....
12 May, 2023 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विमानन कंपनी गो फर्स्ट 23 विमानों के साथ 24 मई से अपनी उड़ानें शुरू कर सकती है। एयरलाइंस के पास 27 एयरक्राफ्ट हैं, जो 2 मई तक चल रहे थे। इसके पास दिल्ली एयरपोर्ट पर 51 व मुंबई एयरपोर्ट पर 37 डिपार्चर स्लॉट हैं।
गो फर्स्ट के अंतरिम समाधान पेशेवर अभिषेक लाल ने कंपनी के कर्मचारियों से कहा, वह जल्द-से-जल्द कारोबार को पटरी पर लाने के उपाय कर रहे हैं। कंपनी में सुधार के लिए पूंजी की जरूरत है।
सूत्रों ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके परिचालन फिर से शुरू करने की योजना है, लेकिन यह एक छोटे कार्यक्रम के साथ होगा। गो फर्स्ट ने सरकार के साथ बहाली योजनाओं पर चर्चा की है। कंसल्टेंसी फर्म अल्वारेज एंड मार्सल कंपनी की उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग फिर से शुरू करने के लिए सरकार से संपर्क करेगी। इससे पहले गो फर्स्ट ने उड़ानें 19 मई तक रद्द कर दी है।
दो अन्य कंपनियों ने भी फैसले को दी चुनौती
गो फर्स्ट की दिवालिया याचिका स्वीकार करने के राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश के खिलाफ लीज पर विमान देने वाली दो और कंपनियों जीवाई एविएशन व एसएफवी एयरक्राफ्ट होल्डिंग ने बृहस्पतिवार को एनसीएलएटी में याचिका दी है। जीवाई एविएशन 9 विमानों के साथ गो फर्स्ट को विमान लीज पर देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।
कर्ज एनपीए होंगे
बैंकों ने कहा, चालू तिमाही यानी अप्रैल-जून के बीच गो फर्स्ट के कर्ज को बुरे फंसे कर्ज यानी एनपीए में डाल दिया जाएगा। कंपनी पर 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। इसमें बैंकों की हिस्सेदारी 6,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दिवालिया प्रक्रिया में नहीं जा रही है। दिवालिया प्रक्रिया में जाने की खबरों को उसने अफवाह बताया।
हायर पेंशन पर मोदी सरकार की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट....
12 May, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने वालों के लिए सरकार की तरफ से नया अपडेट आया है. अगर आपने हायर पेंशन का विकल्प सिलेक्ट किया है या करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने वाले ईपीएफओ (EPFO) की पेंशन योजना के शेयरहोल्डर्स और पेंशनर्स को अतिरिक्त योगदान या बकाया देने को लेकर सहमति जताने के लिये 3 महीने का समय दिया जाएगा. इससे पहले, नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से अंशधारकों को हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिये चार महीने का समय देने के लिए कहा था.
फॉर्म भरने के लिये ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध
ईपीएफओ (EPFO) ने अंशधारकों को हायर पेंशन का विकल्प चुनने के लिये एम्पलायर के साथ संयुक्त विकल्प फॉर्म भरने के लिये ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी है. इसके लिये डेडलाइन पहले 3 मई, 2023 थी, जिसे बढ़ाकर अब 26 जून, 2023 कर दिया गया है. इस बात को लेकर चीजें साफ नहीं हैं कि उच्च पेंशन का ऑप्शन चुनने पर कैसे अतिरिक्त योगदान का विकल्प काम करेगा और भुगतान करने का तरीका क्या होगा.
क्षेत्रीय अधिकारी करेंगे अतिरिक्त राशि का निर्धारण
ईपीएफओ शेयर होल्डर को इस बात का भी नहीं पता कि बहुत ज्यादा राशि मांगे जाने की स्थिति में उच्च पेंशन योजना से बाहर होने का विकल्प मिलेगा या नहीं. नोटिफिकेशन में साफ किया गया कि अतिरिक्त राशि का निर्धारण क्षेत्रीय अधिकारी करेंगे. जो भी राशि निर्धारित होगी, ब्याज सहित उसके बारे में सूचना उच्च पेंशन का विकल्प चुनने वाले अंशधारकों को दी जाएगी.
सहमति देने के लिए तीन महीने का समय दिया
इसमें कहा गया है कि पेंशनभोगियों / सदस्यों को पैसा जमा करने और कोष के अंतरण के लिये सहमति देने को लेकर तीन महीने तक का समय दिया जाएगा. ईपीएफओ के क्षेत्रीय अधिकारी पेंशनभोगियों या सदस्यों को उच्च पेंशन के लिये अतिरिक्त कोष के भुगतान की जरूरत के बारे में सूचना देंगे.
आपको बता दें इस महीने की शुरुआत में श्रम मंत्रालय ने साफ किया था कि हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने वालों के मूल वेतन का 1.16 प्रतिशत अतिरिक्त योगदान ईपीएफओ (EPFO) की संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना में नियोक्ता के योगदान से लिया जाएगा. फिलहाल सरकार ईपीएस (EPS) में 15,000 रुपये के मूल वेतन की सीमा पर 1.16 प्रतिशत का योगदान सब्सिडी के रूप में देती है.
कर्मचारी ईपीएफओ (EPFO) की सामाजिक सुरक्षा योजना में 12 प्रतिशत का योगदान करते हैं. वहीं नियोक्ता के 12 प्रतिशत योगदान में से 8.33 प्रतिशत ईपीएस में जाता है. शेष 3.67 प्रतिशत कर्मचारी भविष्य निधि में जाता है.