व्यापार (ऑर्काइव)
महंगाई से मिली बड़ी राहत, सस्ते हो गए अनाज, दूध और फल....
12 May, 2023 10:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अप्रैल महीने में आम जनता को महंगाई के मोर्चे पर काफी राहत मिल गई है. अप्रैल महीने में महंगाई दर में गिरावट आ गई है. खाने का सामान सस्ता होने से अप्रैल महीने में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 18 महीनों के निचले स्तर 4.7 प्रतिशत पर आ गयी. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई.
आरबीआई ने दी ये जानकारी
आपको बता दें यह लगातार दूसरा महीना है जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI DATA) पर आधारित मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे में है. आरबीआई को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, सीपीआई-आधारित खुदरा मुद्रास्फीति इस साल मार्च में 5.66 प्रतिशत तथा एक साल पहले अप्रैल महीने में 7.79 प्रतिशत थी.
निचले स्तर पर पहुंची महंगाई दर
अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर है. उस समय यह 4.48 प्रतिशत रही थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अप्रैल में 3.84 प्रतिशत रही जो मार्च में 4.79 प्रतिशत थी. एक साल पहले अप्रैल महीने में 8.31 प्रतिशत थी.
सस्ता हो गया अनाज
अनाज, दूध और फल आदि की कीमतें बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में 5.7 प्रतिशत से बढ़कर इस साल फरवरी में 6.4 प्रतिशत पर आ गयी थी. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा मुद्रास्फीति के 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.
किन प्रोडक्ट्स पर कैसी रही महंगाई दर?
अप्रैल में अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 13.67 फीसदी रही है जो मार्च में 15.27 फीसदी रही थी. इसके अलावा दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.85 फीसदी रही है जो मार्च में 9.31 फीसदी रही थी. मसालों की महंगाई दर 17.43 फीसदी पर रही है. साग- सब्जियों की महंगाई दर -6.50 फीसदी, दाल की महंगाई 5.28 फीसदी, मीट और मछली की महंगाई दर -1.23 फीसदी, ऑयल और फैट्स की महंगाई दर -12.33 फीसदी रही है.
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 244 और निफ्टी में 77 अंकों की गिरावट....
12 May, 2023 10:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह ही 244.01 अंकों की गिरावट के साथ खुला और 61 हजार के पार रहा। फिलहाल यह 61,660.51 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। ऐसे ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी में 77.95 अंकों की गिरावट देखी गई। यह फिलहाल 18,219.05 पर बना हुआ है। इसके अलावा भारतीय रुपया भी शुरुआती रुझानों में लुढ़का हुआ नजर आया। फिलहाल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे गिरकर 82.12 पर आ गया।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
12 May, 2023 10:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें शुक्रवार को अपरिवर्तित रहीं। मई 2022 के बाद राष्ट्रव्यापी स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा अंतिम मूल्य संशोधन के बाद से तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल और डीजल का दाम 96.72 और 89.62 रुपये है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। डीजल का भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
आपको बता दें कि ईंधन की दरें राज्य के स्थानीय करों के अनुसार बदलती है। पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रतिदिन सुबह 6 बजे संशोधन किया जाता है। अलग-अलग राज्य के स्थानीय करों, मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के अनुसार पेट्रोल और डीजल के दाम बदलते रहते हैं।
रोज अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
पहले, ईंधन की कीमतों को हर 15 दिनों में अपडेट किया जाता था। 2014 में सरकार ने कीमतों को नियंत्रण मुक्त कर दिया और 2017 से, ईंधन की लागत हर दिन अपडेट की जाती है। केंद्र ने अप्रैल में प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण के फॉर्मूले को भी बदल दिया, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई में सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में 6 रुपये तक की कमी की गई।
अमेरिका में तेल की कीमत बेकाबू
अमेरिका में ईंधन की मजबूत मांग के बाद गुरुवार को शुरुआती एशियाई व्यापार में तेल की कीमतों में तेजी आई। ब्रेंट क्रूड वायदा 26 सेंट या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 76.67 डॉलर प्रति बैरल हो गया। अमेरिकी क्रूड वायदा 28 सेंट बढ़कर 72.84 डॉलर हो गया।
पिछले हफ्ते 3 मई को, खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि देश 2025 तक पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल युक्त पेट्रोल के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। और जोर देकर कहा कि मक्का की फसल इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी....
11 May, 2023 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उठापटक भरे कारोबारी सेशन के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 35.68 -0.06% अंक टूटकर 61,904.52 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 18.10 (-0.1%) अंक फिसलकर 18,297.00 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त जबकि इंद्रप्रस्थ गैस के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वायदा कारोबार की एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा।
किसानों के खाते में कब आएगी 14वीं किस्त, सामने आई ये जानकारी....
11 May, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KISAN) केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए चलाई जाने वाली अहम योजना है. इस योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को हर चार महीने पर 2000 रुपये देती है. यह पैसा डीबीटी के जरिये किसानों के बैंक अकाउंट में जाता है. किसानों को पीएम किसान की 13वीं किस्त मिल चुकी है, अब इसकी 14वीं किस्त का इंतजार देश के करोड़ों किसान कर रहे हैं.
साल में तीन किश्तों में मिलता है पैसा
योजना के तहत किसानों को साल में तीन किश्तों में पैसा मिलता है. नए वित्तीय वर्ष की पहली किस्त सरकार की तरफ से जल्द जारी की जाने वाली है. आमतौर पर फाइनेंशियल ईयर की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है. यदि किसी किसान का खाता डीबीटी या एनपीसीआई से जुड़ा हुआ नहीं है तो इसे जल्द से जल्द करा लें.
जून के पहले हफ्ते में आ सकता है पैसा
सरकार की तरफ से जारी की जाने वाली पीएम किसान की 14वीं किस्त का इंतजार किया जा रहा है. इस बार 14वीं किस्त अप्रैल 2023 और जुलाई 2023 के बीच जारी होनी है. कृषि मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का दावा है कि यह किस्त मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. इससे पहले 13वीं किस्त भी 26 फरवरी 2023 को जारी की गई थी. आपको बता दें पीएम किसान का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, एक साथ मिलेगा 3 भत्तों का फायदा....
11 May, 2023 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार की तरफ से एक बार फिर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा. लेकिन महंगाई भत्ते में इजाफे के साथ ही कर्मचारियों को कई तरह का फायदा होगा. इससे उनकी सैलरी में बंपर हाइक आएगा.
दरअसल, सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ ही अन्य भत्तों में भी इजाफा होता है. कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा जुलाई 2023 से मिलना शुरू होगा. हालांकि इसको लेकर अभी घोषणा नहीं की गई है.
पीएफ और ग्रेच्युटी में भी उछाल आएगा
कर्मचारियों को 1 जुलाई से जिन भत्तों का फायदा मिलेगा, उनमें ट्रैवल अलाउंस और सिटी अलाउंस शामिल हैं. इसके अलावा महंगाई भत्ता बढ़ने पर प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में भी उछाल आएगा. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 से बढ़कर 46 फीसदी होने की उम्मीद है. जानकारों का कहना है DA बढ़ने का असर ट्रैवल अलाउंस (TA) पर भी पड़ेगा.
कर्मचारियों और पेंशनर्स की मौज हो जाएगी
केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट बेनिफिट भी मिलने की उम्मीद है. महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने से उनकी सैलरी, प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी भी बढ़ेगी. दरअसल, पीएफ और ग्रेच्युटी की गणना बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ते के आधार पर होती है. डीए बढ़ने पर इन भत्तों में बढ़ोतरी होना तय है. इस बदलाव के बाद केवल कर्मचारियों ही नहीं, पेंशनर्स की भी मौज हो जाएगी. इससे उनके महंगाई राहत (DR)में बदलाव आएगा.
महंगाई राहत बढ़कर 46 फीसदी होने की उम्मीद
महंगाई भत्ते के साथ महंगाई राहत भी लिंक होता है. कर्मचारी की सेवानिवृत्ति के बाद यह महंगाई राहत के तौर पर मिलता है. महंगाई राहत भी 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 फीसदी होने की उम्मीद है. इससे कर्मचारियों की मंथली पेंशन बढ़कर आएगी. डीए की बढ़ोतरी का ऐलान सितंबर से हो सकता है. लेकिन यह मिलना 1 जुलाई से शुरू होगा. इस बारे में अभी तक सरकार की तरफ से किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.
चिप बनाने को मिल सकता है 10 अरब डॉलर का प्रोत्साहन....
11 May, 2023 03:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में सेमीकंडक्टर (चिप) निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार बड़ा फैसला कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इस उद्योग को प्रोत्साहन और सहायता के लिए 10 अरब डॉलर की योजना के लिए फिर से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आवेदन जमा करने के लिए पिछले 45 दिनों की सीमा को खत्म करते हुए इसे लंबे समय तक खुला रखा जा सकता है। ऐसे में सरकार तब तक आवेदन स्वीकार करने के लिए तैयार है, जब तक इसका 10 अरब डॉलर का बजट खत्म नहीं हो जाता।
आवेदनों के लिए पहले घोषित शॉर्ट विंडो के कारण योजना में सिर्फ कुछ ही आवेदक शामिल हो पाए थे। इसमें वेदांता व फॉक्सकॉन के बीच साझेदारी और एक अन्य समूह जिसमें टॉवर सेमीकंडक्टर भी शामिल है।
फॉक्सकॉन ने 300 करोड़ में खरीदी जमीन
एपल की आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन सहित कई कंपनियां इस समय चीन के बजाय भारत पर फोकस कर रही हैं। इसलिए भारत एक मजबूत प्रोत्साहन योजना देकर इसका फायदा उठाना चाहता है। फॉक्सकॉन ने बंगलूरू में मंगलवार को ही 300 एकड़ जमीन खरीदी है।
इस जमीन पर एपल के आईफोन बनाने की फैक्टरी लगाई जाएगी। इसके लिए कंपनी ने 300 करोड़ खर्च किए हैं। जमीन पर 70 करोड़ डॉलर के निवेश से एक अत्याधुनिक फैक्टरी बनेगी।
रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदकर भारत ने बचाए 40,965 करोड़ रुपये....
11 May, 2023 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत ने रूस से कच्चे तेल (क्रूड) की खरीदी पर पिछले वित्त वर्ष में 5 अरब डॉलर (करीब 40,965 करोड़ रुपये) की रकम बचाई है। यूक्रेन युद्ध के कारण पश्चिमी देशों की ओर से मास्को पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद रूस इस समय दुनिया में सबसे सस्ता तेल बेच रहा है। इसका फायदा उठाते हुए भारत ने 2022-23 में रूस से जमकर तेल की खरीदारी की।
2022-23 में भारत ने 162.1 अरब डॉलर का कच्चा तेल खरीदा है। उस पूरे वित्त वर्ष में कच्चे तेल की कीमतें 75 से 130 डॉलर प्रति बैरल थीं। भारत ने शीर्ष चार देशों से औसत 685 डॉलर प्रति टन के भाव से क्रूड खरीदा था। अगर इसमें से रूस की खरीदी हटा दें तो यह कीमत 704 डॉलर प्रति टन हो जाती है।
आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने रूस से 615 डॉलर प्रति टन के भाव से तेल खरीदा है। नाइजीरिया से 790 डॉलर और इराक से 636 डॉलर के भाव से खरीदा है। इस तरह से रूस के सस्ते तेल से भारत ने 5 अरब डॉलर की बचत की। आंकड़े बताते हैं कि दुनिया भर में यूक्रेन युद्ध से पहले रूस सबसे महंगा तेल देता था। लेकिन युद्ध के बाद इसकी कीमतें काफी कम हो गईं।
वित्त वर्ष 2015-16 में दुनिया में कच्चे तेल की औसत कीमत 324 डॉलर प्रति टन थी जबकि रूस में यह कीमत 483 डॉलर पर थी। 2016-17 में यह भाव 329 और 578 डॉलर जबकि 2017-18 में यह 401 और 394 डॉलर प्रति टन हो गया। 2018-19 में दुनिया में औसत कीमत 504 डॉलर प्रति टन जबकि रूस में 533 डॉलर प्रति टन रही। 2019-20 में यह 465 और 489 डॉलर प्रति टन के भाव रही।
हाल में रूस व भारत के बीच रुपये में कारोबार को लेकर मामला टल गया है। रूस के पास रुपयों का अंबार लग गया है, जो उसके लिए समस्या बन गया है। रूस के लिए रुपये को दूसरी मुद्रा में बदलने की लागत बढ़ती जा रही है, इसलिए वह रुपये में भुगतान लेने से इन्कार कर रहा है।
वैश्विक भाव से कम रहीं रूस की कीमतें
आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में दुनिया भर में औसत कीमत 315 डॉलर प्रति टन रही तो रूस में यह 342 डॉलर प्रति टन रही। 2021-22 में भी यह ज्यादा रही। वैश्विक स्तर पर औसत कीमत 557 डॉलर पर पहुंची तो रूस में 572 डॉलर पर पहुंच गई। हालांकि पिछले वित्त वर्ष में यह वैश्विक स्तर की तुलना में रूस में कम हो गई। वैश्विक स्तर पर कीमत 685 डॉलर टन रही तो रूस में यह 61 डॉलर टन रही।
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की बढ़त, निफ्टी 18,300 के पार....
11 May, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार की गुरुवार को शुरुआत हरे निशान पर हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह ही 120 पॉइंट्स के उछाल के साथ खुला और 62 हजार का आंकड़ा पार कर गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 23 अंकों के उछाल के साथ 18,300 के ऊपर बना हुआ है।
शेयर बाजार में आए इस उछाल के बावजूद सुबह ही टेक कंपनी एलएंडटी और दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। उधर गोदरेज कंज्यूमर्स और अदाणी के शेयरों में बढ़त देखी गई।
इन सबके बीच गुरुवार सुबह डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर गिरावट देखी गई और यह दो पैसे गिर गया। इससे एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 82.96 हो गई।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
11 May, 2023 10:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल की कीमत में बुधवार को तेज गिरावट देखने को मिली और उसका असर आज भी तेल के वायदा कारोबार पर दिखाई देने की उम्मीद है। मंदी की आशंका को देखते हुए ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में एक डॉलर से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
खबर लिखे जाते समय ब्रेंट क्रूड 1.86% की गिरावट के साथ 76.00 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 2.13% की गिरावट के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। इसको देखते हुए आज कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में बदालव देखने को मिल रहा है।
आज क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमत 11 मई, 2023 को स्थिर है। देशभर में ईंधन की कीमतों में आखिरी बड़ा बदलाव 21 मई 2022 को देखा गया था, जब केंद्र ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों के अनुसार कीमतों में प्रतिदिन बदलाव करती हैं। हर दिन सुबह 6 बजे से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव लागू हो जाता है।
ऐसे चेक करें आज के दाम
जो लोग अपने शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत की जांच करना चाहते हैं, वे एसएमएस भेजकर ऐसा कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को अपने फोन पर आरएसपी टाइप करके 9224992249 पर एसएमएस भेजना होगा, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के ग्राहकों को एचपीपीआरआईसीई टाइप कर 9222201122 पर एसएमएस भेजना होगा। भारत पेट्रोलियम के ग्राहक आरएसपी टाइप कर 9223112222 पर एसएमएस भेजें।
तेज़ी आने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट....
10 May, 2023 05:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिन से चल रही उठा-पटक के बीच बुधवार को भी गिरावट देखी गई. सर्राफा बाजार के अलावा आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी कमजोरी देखी जा रही है. इससे पहले मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी आई थी लेकिन अब गिरावट आने से ज्वैलरी खरीदने का प्लान करने वाले लोगों को राहत मिल सकती है. जानकारों का अंदाजा है कि गोल्ड का रेट जल्द बढ़कर 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को टच कर जाएगा. इसी तरह चांदी बढ़कर 80,000 रुपये तक जाने का अनुमान है.
सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट
बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों में ही गिरावट रही. लेकिन यदि मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो यहां पर सोने में गिरावट जबकि चांदी में मामूली तेजी देखी गई. MCX पर बुधवार को सोने और चांदी में मिला-जुला रुख देखा जा रहा है. दोपहर के समय चांदी के रेट में 30 रुपये की तेजी देखी गई और यह 77486 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. इसके अलावा, सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 61249 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया. इससे पहले मंगलवार को सोना 61419 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 77456 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार के रेट में तेजी
सर्राफा बाजार का भाव प्रतिदिन इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी किया जाता है. बुधवार दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना 103 रुपये गिरकर 61430 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 48 रुपये टूटकर 76351 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को चांदी 76399 रुपये पर और सोना 61533 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
बुधवार को 23 कैरेट वाला सोना 61185, 22 कैरेट वाला सोना 56269 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 46072 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी की कीमत में पिछले कुछ समय से उठा-पटक चल रही है. फरवरी में सोने के रेट गिरकर 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे. जानकारों का कहना है कि दिवाली पर सोने का रेट 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है.
पेंशन पाने वालों के लिए आई राहत भरी की खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
10 May, 2023 05:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पेंशन पाने वालों के लिए राहत की खबर है. अगर आप भी पेंशनर्स हैं तो केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर कई नई योजनाएं लागू की जाती रही हैं, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. अब राज्य सरकार नें पेशन पाने वालों के लिए नया ऐलान किया है, जिसके बाद में उन लोगों को महीने की पहली तारीख को ही पैसा मिल जाएगा. उत्तराखंड सरकार की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है. अब राज्य के लोगों को पेंशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
7.62 लाख लाभार्थियों को होगा फायदा
राज्य सरकार ने कहा है कि अब आपको पेंशन के लिए न तो लंबी लाइन में लगने की जरूरत है और न ही इंतजार करने की जरूरत है. इस परेशानी को दूर करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से खास योजना शुरू की गई है. सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है. इसका फायदा सीधे 7.62 लाख लाभार्थियों को होगा.
सीधे खाते में आएगा पैसा
समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को हर माह पहली तारीख की पेंशन का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में ऐसे पेंशनधारकों की संख्या 7.62 लाख है जिनके बैंक खातों में प्रत्येक माह की एक तारीख को डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि भेजी जाएगी. अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने बताया कि अप्रैल की पेंशन का भुगतान करने के लिए 15 मई तक की अवधि तय की गई है. ये होती है परेशानी:-
6-6 महीने तक नहीं मिल पाती है पेंशन
लाभार्थियों को पेंशन भुगतान में विलंब अधिक होता है. कई बार तो उन्हें छह-छह माह तक पेंशन नहीं मिल पाती है. ऐसे में उन्हें विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटने को विवश होना पड़ता है. हाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष यह विषय आया था.
राज्य के मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने इस संबंध अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विमर्श किया. समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं में भुगतान के लिए हर माह एक तिथि तय करने का निर्देश दिया. शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तारीख भी तय कर दी.
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 179 अंक चढ़ा, निफ्टी 18300 के पार....
10 May, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को दिन भर की उठापटक के बाद आखिरकार हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 179 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी 18300 के पार पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स 178.87 (0.29%) अंकों की बढ़त के साथ 61,940.20 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 49.15 (0.27%) अंकों की बढ़त के साथ 18,315.10 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। बाजार की तेजी में ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा। निफ्टी में इंडसइंड बैंक के शेयर 2.8% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा। वहीं यूपीएल के शेयर 2% की कमजोरी के साथ टॉप लूजर रहा।
Insurance Policy पर आसानी से मिल सकता है लोन, इन बातों का रखें खास ध्यान....
10 May, 2023 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हम भारतीयों की एक खास आदत होती है। वो है अपने परिवार से प्यार करना और उसकी देखभाल करना, चाहे इसके लिए कुछ भी क्यों ना करना पड़ जाए। हम सभी को अपने परिवार की सुरक्षा का डर हमेशा रहता है। आपका यही डर बीमा कंपनियों के लिए बिजनेस बनता है।
परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बीमा लेना और उनकी हर मांग को पूरा करने के लिए लोन लेना आज कल हर इंसान की आदत-सी बन गई है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके पास भी जीवन बीमा पॉलिसी है तो आप उस पॉलिसी के बदले आसानी से और कम ब्याज पर लोन कैसे ले सकते हैं।
सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करती है लोन की रकम
पॉलिसी के बदले लोन आप बैंक या नॉन-बैकिंग वित्तीय संस्थाओं (NBFC) के जरिए ले सकते हैं। आपको बता दें कि पॉलिसी के प्रकार और उसकी सरेंडर वैल्यू लोन की रकम पर निर्भर करती है। आमतौर पर लोन अमाउंट पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 80 से 90 प्रतिशत तक हो सकती है। इतना पैसा तब मिलेगा जब आपके पास मनी बैक या एंडोमेंट पॉलिसी है।
क्या होती है सरेंडर वैल्यू?
उस समय तक, जब आपका लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्यौर होगी, अगर उससे पहले आप अपनी पॉलिसी को सरेंडर करते हैं तो आपने उस पॉलिसी के तहत जो प्रीमियम भरा है, उसमें कुछ चार्ज काटने के बाद आपको कुछ हिस्सा वापस मिल जाता है और यही रकम सरेंडर वैल्यू कहलाती है।
सरेंडर वैल्यू हर बीमा पॉलिसी के साथ नहीं मिलती बल्कि सिर्फ उन पॉलिसी में ही सरेंडर वैल्यू की वापसी होती है जिनमें बीमा के साथ निवेश का भी हिस्सा होता है।
ब्याज दर
आपको लोन कितने ब्याज दर पर मिलेगा, यह आपके प्रीमियम के अमाउंट और भुगतान किए गए प्रीमियम की संख्या पर निर्भर करेगा। आपको बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस पर लोन की ब्याज दर 10-12% के बीच होती है।
लोन वापस नहीं करने पर लैप्स हो सकती है पॉलिसी
पॉलिसीधारक को पॉलिसी पर लिए गए लोन पर ब्याज के अलावा प्रीमियम का भी भुगतान करना होगा। लोन के रिपेमेंट में डिफॉल्ट या प्रीमियम भुगतान करने में चूक होने पर आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स हो जाएगी। आपको बता दें कि बीमा कंपनी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू से मूल और बकाया ब्याज की रकम वसूलने का अधिकार रखती है।
ऐसे लें लोन
जीवन बीमा पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आपको एक आवेदन फार्म भरना होगा, जिसमें आपको अपने जीवन बीमा पॉलिसी के सभी जरूरी ओरिजनल डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे। लोन की रकम के लिए लोन लेने वाले को बैंक का कैंसिल चेक भी फॉर्म के साथ देना होगा।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
10 May, 2023 10:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने बुधवार सुबह पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। बुधवार को ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देशभर में पेट्रोल और डीजल की दरें लगभग एक साल से काफी हद तक स्थिर हैं। आपको बता दें कि तेल की कीमतों में आखिरी संशोधन पिछले साल 21 मई 2022 को किया गया था।
दिल्ली में, ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 96.72 पैसा और इतनी ही मात्रा में डीजल के लिए 89.62 रुपये का भुगतान करना होगा। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं।
रोज अपडेट होते हैं तेल के दाम
भारत में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) दैनिक आधार पर ईंधन की कीमतों में संशोधन करती हैं। ऐसा अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की दरों पर विचार करके किया जाता है। कीमतें चाहे नई हो या उसमें कोई बदलाव न हुआ हो, हर दिन सुबह 6 बजे घोषित की जाती है। इसके अलावा, पेट्रोल और डीजल की दरें राज्य-दर-राज्य भिन्न होती हैं। यह मूल्य वर्धित कर (वैट), माल ढुलाई शुल्क, स्थानीय कर आदि जैसे फैक्टर्स के कारण हैं।
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट
मोबाइल से एसएमएस के जरिए आप बड़ी आसानी से पेट्रोल-डीजल का दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए आपको अपने मोबाइल से आरएसपी <स्पेस> डीलर कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा।