व्यापार (ऑर्काइव)
करदाताओं के बैंकिंग लेनदेन पर अब जीएसटी की होगी निगरानी....
17 May, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जीएसटी प्राधिकरण करदाताओं के रीयल टाइम बैंकिंग लेनदेन की जानकारी जुटाने की योजना पर काम कर रहा है। इसके जरिये कारोबारियों के नकली चालान और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के ज्यादा उपयोग का पता लगाया जाएगा।
जीएसटी पंजीकरण के समय करदाता केवल एक बैंक खाते का विवरण देता है। लेकिन, ऐसा भी देखा गया है कि कारोबारी कई बैंक खातों का उपयोग करते हैं। ऐसे में बैंकिंग लेनदेन से ऐसे फर्जीवाड़े का पता चल सकेगा। हालांकि, ज्यादातर मामलों में यही पाया गया है कि जब तक बैंकिंग लेनदेन का पता लगाया जाता है, तब तक कंपनियां फरार हो जाती हैं। इसलिए, जीएसटी अधिकारी अब आयकर विभाग की तरह तेजी से रीयल टाइम बैंकिंग लेनदेन के आंकड़ों को जुटाना चाहते हैं।
इस मुद्दे को अब केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) भी उठा रहा है, ताकि कर चोरी पर अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए जरूरत पड़ी तो आरबीआई से भी मदद ली जा सकती है। जीएसटी अधिकारी संभावित कर चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए सेवा से संबंधित उद्योगों के जोखिम मापदंडों में और अधिक डेटाबेस शामिल करने की योजना बना रहे हैं। यह कदम हाल की जांच के बाद उठाया गया है। मुखौटा कंपनियां भी फर्जी बिलों सेे यही काम कर रही हैं।
फर्जी पंजीकरण रोकने के लिए अभियान शुरू
फर्जी जीएसटी पंजीकरण का पता लगाने और फर्जी इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) के दावे का अनुचित फायदा उठाने वाले धोखेबाजों की पहचान के लिए केंद्र एवं राज्यों के कर अधिकारियों ने दो माह का एक विशेष अभियान शुरू किया है। 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी कर चोरी होने का अनुमान है। इसे देखते हुए कर अधिकारियों ने फर्जी पंजीकरण पर नकेल कसने की कवायद शुरू की है। फिलहाल देशभर में जीएसटी प्रणाली के तहत करीब 1.39 करोड़ करदाता पंजीकृत हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
17 May, 2023 09:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को सुबह 6 बजे पेट्रोल- डीजल के ताजा रेट अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत जारी है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल- डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। पिछले करीब एक साल से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहा है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 0.40 डॉलर या 0.53 प्रतिशत गिरकर 74.51 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि डब्लूटीआई क्रूड 0.40 डॉलर या 0.56 प्रतिशत गिरकर 70.46 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है।
रोज जारी होते हैं दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से कच्चे तेल की कीमत के आधार पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। आप आसानी से एसएमएस के जारिए अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा।
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 68 अंक फिसला, निफ्टी में सपाट ओपनिंग....
17 May, 2023 09:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 68.63 (0.11%) अंक फिसलकर 61,863.84 अंकों के लेवल पर फिसल गया। वहीं निफ्टी 3.30 (-0.02%) अंक टूटकर 18,283.20 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में जिंदल स्टील और वोडा आइडिया के शेयरों में तीन-तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
वंदे भारत से चलने वालों के लिए आई ये जरूरी अपडेट, टाइमिंग में हुआ ये बदलाव....
16 May, 2023 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप भी वंदे भारत ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए. यह खबर आपके काम की साबित होगी. रेलवे की तरफ से सिकंदराबाद और तिरुपति रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की ट्रैवल टाइमिंग में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन पहले एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर साढ़े 8 घंटे में पहुंचती थी. लेकिन अब इस यह सफर तय करने में 15 मिनट कम यानी 8 घंटे 15 मिनट लगेंगे. कल यानी 17 मई को यह ट्रेन अपने नए टाइमिंग के अनुससार रवाना होगी. इसके अलावा रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन में नए कोच लगाने का भी फैसला किया है.
ट्रेन में 8 नए कोच लगाए गए
आपको बता दें रेलवे की तरफ से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन में 8 नए कोच लगाए गए हैं. इस बदलाव के बाद ट्रेन में पहले से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे. साउथ सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अरुण कुमार जैन इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर ट्रेन में सुविधा बढ़ाने के साथ ही ट्रैवल टाइम भी कम किया गया है. आपको बता दें इस रूट पर वंदे भारत नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकती है.
ये होगी नई टाइमिंग
ट्रेन सुबह 6.15 बजे सिकंदराबाद से निकलकर 7:29 बजे नलगोंडा पहुंचेगी. इसके बाद के स्टेशनों पर ट्रेन की टाइमिंग इस अनुसार रहेगी.
9:35 बजे-गुंटूर
11:12 बजे-ओंगोल
12:29 बजे-नेल्लोर स्टेशन
दोपहर 2:30 बजे-तिरुपति
इसके बाद ट्रेन दोपहर 3:15 बजे फिर से तिरुपति से चलकर रात 11:30 बजे सिकंदराबाद पहुंच जाएगी. इन मामलों को लेकर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी से शिकायतें की गई थीं. केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने ट्वीट पर सिकंदराबाद- तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 बोगियां जोड़ने की जानकारी दी. आपको बता दें सिकंदराबाद से तिरुपति के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 8 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया. यह रेलवे की तरफ से 13वीं वंदे भारत एक्सप्रेस थी.
बढ़ती गर्मी में महंगी हुई बिजली, आज से लागू हो गया नया रेट....
16 May, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बढ़ती गर्मी के बीच सरकार ने आम जनता को महंगी बिजली का झटका दिया है. हालांकि बिजली की दरें बढ़ने के बाद भी घरेलू ग्राहकों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. हालांकि पहले के मुकाबले बिल में 200 से 300 रुपये का इजाफा होगा. पंजाब में बिजली की दरें 25 से 80 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो गई हैं. राज्य बिजली नियामक आयोग पीईएसआरसी ने अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों के लिए बिजली दर में इजाफज्ञ करने का ऐलान किया है.
16 मई से लागू हुए नए रेट
पीईएसआरसी की तरफ से बढ़ाई गईं बिजली की दरें 16 मई से लागू कर दी गई हैं. पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग ने कहा कि प्रदेश के बिजली ग्राहकों के लिए लाइट की दर में 25 से लेकर 80 पैसे प्रति यूनिट तक इजाफा करने का फैसला किया गया है. नई दरें 16 मई से प्रभावी हो गई हैं. इस घोषणा के तत्काल बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि संशोधित बिजली दरों का आम आदमी पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा.
किसानों को फ्री बिजली दे रही सरकार
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसका बोझ उठाएगी. पंजाब सरकार डोमेस्टिक यूजर और किसानों को फ्री बिजली दे रही है. पंजाब में घरेलू ग्राहकों को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाती है. ऐसी स्थिति में बिजली दरें बढ़ाने से पड़ने वाले आर्थिक बोझ को राज्य सरकार ही वहन करेगी. हालांकि, 300 यूनिट प्रति माह से अधिक बिजली खपत करने वाले घरेलू ग्राहकों के लिए बिजली अब महंगी हो जाएगी.
विपक्षी दलों ने किया विरोध
राज्य के विपक्षी दलों ने बिजली दर बढ़ाने के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के दो दिन बाद ही आप सरकार ने जनता को यह तोहफा दिया है. पीईएसआरसी ने 2 किलोवॉट वाले घरेलू ग्राहकों के लिए 100 यूनिट के इस्तेमाल तक बिजली दर को 3.49 रुपये से बढ़ाकर 4.19 रुपये कर दिया है.
इसके अलावा 101 से 300 यूनिट खपत की स्थिति में नई दर 6.64 रुपये प्रति यूनिट होगी. वहीं 300 यूनिट से ज्यादा की खपत होने पर 7.75 रुपये प्रति यूनिट की दर लगेगी. इसके अलावा फिक्स्ड चार्ज में 15 रुपये प्रति किलोवॉट की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह बिजली खर्च करना पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा.
पीएम किसान का पैसा आने से पहले कृषि मंत्री ने किया ऐलान....
16 May, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार देशभर के किसानों को है. सरकार की तरफ से मार्च के अंतिम सप्ताह में पीएम किसान की आखिरी किस्त पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाने की उम्मीद है. लेकिन इस किस्त का पैसा आने से पहले ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एग्रीकल्चर सेक्टर में टेक्नोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें तकनीक को छोटे किसानों तक पहुंचाने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं. इससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने में मदद मिलेगी.
बड़े किसानों की तकनीक और कृषि विज्ञान केंद्रों तक पहुंच
हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने जोर देते हुए कहा ‘आज यह जरूरी है कि हम एग्रीकल्चर सेक्टर में तकनीक को बड़े पैमाने पर कैसे जोड़ सकते हैं.’ देश में बड़े किसानों की तकनीक और कृषि विज्ञान केंद्रों सहित तमाम संसाधनों तक पहुंच है. यह केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे छोटे किसानों तक पहुंचें, जिनके पास तकनीक और अन्य तक पहुंच नहीं है. उन्होंने कहा, 'इसलिए केंद्र और राज्य सरकारें इस दिशा में काम कर रही हैं कि कृषि का डिजिटलीकरण कैसे बढ़ाया जा सकता है और डिजिटल गतिविधियों के जरिये आम किसानों तक कैसे पहुंचा जा सकता है.’
11.50 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचे रुपये
तोमर ने पीएम किसान योजना और सरकारी खरीद का उदाहरण देते हुए कहा कि इन दोनों योजनाओं पर पहले हर तरह के सवाल उठते थे. पीएम-किसान योजना के 2.40 लाख करोड़ रुपये 11.50 करोड़ किसानों के खातों में पहुंच गए हैं. अब देश में कोई सवाल नहीं उठाया गया है. इसी तरह बिना किसी शिकायत के किसानों की उपज की खरीद के बाद उनके खाते में पैसा पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी उत्पादकता बढ़ाने, अपनी फसलों को बचाने और उन्हें बाजारों से जोड़ने के लिए तकनीकी की जरूरत है. केंद्र और राज्य सरकारें इस दिशा में पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही हैं.
लाल निशान पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 18,300 पर बरकरार....
16 May, 2023 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146.79 अंकों की गिरावट के साथ 62,198 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी में भी 32 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 18 हजार 366 पर खुला।
एचडीएफसी के दोनों शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों ने मंगलवार को अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी और लाल निशान में आ गए। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और आईटीसी को सबसे अधिक नुकसान हुआ। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाभ में रहे।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।
दूसरी तरफ रुपये ने आज डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त हासिल कर ली। इसके चलते शुरुआती कारोबार में एक डॉलर की कीमत 82.20 रुपये तक पहुंच गई है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
16 May, 2023 09:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडियन ऑयल (Indian Oil), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है और कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आखिरी बार राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव मई 2022 को हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल की कीमत
कच्च तेल की कीमत एक बार फिर से 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 75.70 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूज 71.52 डॉलर प्रति बैरल पर है।
प्रतिदिन जारी किए जाते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी करते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, डीलर कमीशन और ट्रांसपोर्टेशन की कास्ट को शामिल किया जाता है।
NPCI: अब बिना CVV के RuPay कार्ड से चुटकियों में हो जाएगा लेनदेन
16 May, 2023 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को कहा गया कि रुपे कार्ड से अब सीवीवी (कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू) के बिना भी भुगतान कर सकते हैं। ये सुविधा डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्डहोल्डर्स को दी जाएगी, जिन्होंने मर्चेंट ऐप और वेबपेज पर कार्ड का टोकनाइजेशन किया हुआ है और केवल ओटीपी की मदद से ही लेनदेन पूरा हो जाएगा।एनपीसीआई की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि सीवीवी के बिना भुगतान करने से ग्राहकों को कार्ड की डिटेल याद नहीं रखनी होगी। हालांकि, ग्राहकों को इस फीचर का लाभ उठाने के लिए अपने कार्ड का ई-कॉमर्स मर्चेंट के प्लेटफॉर्म पर टोकनाइजेशन किया होना चाहिए।
टोकनाइजेशन पेमेंट करने की एक टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से कार्ड असली डिटेल मर्चेंट को शेयर किए बिना आप लेनदेन कर सकते हैं। इसे सरकारी कार्ड कंपनी रुपे की ओर से शुरू किया गया है।जब भी कोई कार्ड होल्डर ई-कॉमर्स के लिए लेनदेन करता है तो उसे अपने लेनदेन को ऑथेंटिकेट करने के लिए कार्ड नंबर, सीवीवी और कार्ड एक्सपायरी डेट आदि जानकरी और ओटीपी दर्ज कर पूरे प्रोसेस को करना होता है। इसके बाद डिटेल्स को टोकनाइज्ड कर सेव कर सकते हैं।बता दें, कार्ड टोकनाइजेशन सिस्टम को NPCI की ओर से रुपे की 2021 में शुरू किया गया था। आरबीआई की ओर से सभी कार्ड कंपनियों को जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी कार्ड को लेनदेन के लिए सुरक्षित बनाया जाए।
रिटेल के बाद थोक महंगाई भी सबसे कम, लगातार 11वें महीने आई गिरावट
15 May, 2023 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को डबल राहत मिली है. शुक्रवार को रिटेल इंफ्लेशन में लोगों को राहत मिली थी और डेढ़ साल के निचले स्तर पर आ गई थी. सोमवार को थोक महंगाई के डाटा सामने आ गया है और वो जीरो से नीचे रहते हुए तीन साल के लोअर लेवल पर आ गया है. कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार देश में थोक महंगाई मार्च के 1.34 फीसदी के मुकाबले अप्रैल में घटकर जीरो से भी नीचे -0.92 प्रतिशत पर आ गई है. रॉयटर्स के सर्वे में 0.2 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया था. अप्रैल लगातार 11वां महीना है जब थोक महंगाई में गिरावट आई है.
सरकार ने बयान में कहा कि कच्चे तेल की कीमत, एनर्जी की कीमत, नॉन फूड और खपत्फूाने के सामान की कीमत में गिरावट की वजह से थोक महंगाई में कमी देखने को मिली है. प्राइमरी प्रोडक्ट्स इंफ्लेशन मार्च के महीने में 2.40 फीसदी थी जो घटकर अप्रैल में 1.60 प्रतिशत हो गई है. फ्यूल और बिजली की महंगाई मार्च में 8.96 प्रतिशत और फरवरी में 13.96 प्रतिशत से घटकर अप्रैल में 0.93 प्रतिशत हो गई. मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई मार्च में -0.77 प्रतिशत और फरवरी में 1.94 प्रतिशत से घटकर अप्रैल में -2.42 प्रतिशत हो गई.
मनी लॉन्ड्रिंग कानून में बदलाव से प्रभावित होगा विदेशी निवेश
15 May, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनी लॉन्ड्रिंग रोकने वाले कानून का दायरा बढ़ाने के वित्त मंत्रालय के हालिया अधिसूचना से कारोबारी सुगमता और विदेशी निवेश पर विपरीत असर पड़ सकता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) ने यह आशंका जताई है और वित्त मंत्रालय से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है।उद्योग सूत्रों का कहना है कि ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिससे एक अकाउंटेंट यह जान सके कि एक निवेशक भारत में जो पैसा ला रहा है, वह वैध है या मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा है। वे इसके स्रोत को सत्यापित नहीं कर सकते हैं।
दरअसल, वित्त मंत्रालय ने हाल ही में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के दायरे को सख्त और विस्तारित किया है। सरकार के इस कदम से चार्टर्ड अकाउंटेंट, लागत लेखाकार और कंपनी सचिव (सीएस) भी पीएमएलए के दायरे में आ गए हैं। सीए और सीएस अक्सर भारत में कारोबार शुरू करने वाली विदेशी कंपनियों के लिए एजेंट के रूप में काम करते हैं।आमतौर पर शुरुआत में पत्राचार के लिए अपना पता देते हैं। उद्योग सूत्रों के मुताबिक, सीए और सीएस देश में उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही विदेशी कंपनी के निवासी निदेशकों के रूप में भी कार्य करते हैं। अपने ग्राहकों की ओर से बैंक खाते भी संचालित करते हैं।
2022-23 में मकानों की बिक्री 48 फीसदी से बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये पहुंची
15 May, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के सात प्रमुख शहरों में 2022-23 में मकानों की बिक्री सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर करीब 3.47 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। 2021-22 में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 2,34,850 करोड़ रुपये रही थी।रियल एस्टेट फर्म एनारॉक ने बताया कि मकानों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संख्या के लिहाज से देखें तो बिक्री 2021-22 के 2,77,783 मकानों से बढ़कर 2022-23 में 3,79,095 इकाई के स्तर पर पहुंच गई। यह आंकड़ा रियल एस्टेट क्षेत्र में नई बिक्री पर हुए लेनदेन के आंकड़ों पर आधारित है।
एनारॉक समूह के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, भारत का आवासीय रियल एस्टेट उद्योग निर्बाध रूप से आगे बढ़ रहा है और अभूतपूर्व मानक तय कर रहा है। मजबूत मांग को देखते हुए उम्मीद है कि आगे भी बिक्री बेहतर बनी रहेगी।लग्जरी रियल्टी फर्म कृसुमी कॉरपोरेशन के एमडी मोहित जैन ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में हाल के वर्षों में परिवर्तन आया है। यह अधिक परिपक्व और मौलिक रूप से मजबूत हो गया है। अंतिम उपयोगकर्ताओं से महत्वपूर्ण मांग होने की वजह से निवेशक भी अब आवासीय बाजार में लौट रहे हैं।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 22 अंक चढ़ा, निफ्टी 18350 के पास
15 May, 2023 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट शुरुआत हुई और धीरे-धीरे इसने रफ्तार पकड़ी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 22.39 (+0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 62,050.29 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 3.60 (0.02%) अंकों की बढ़त के साथ 18,318.40 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। फिलहाल सेंसेक्स 159.24 (0.26%) अंक उछलकर 62,187.14 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 36.70 (0.20%) अंकों की बढ़त के साथ 18351.50 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। रुपया डॉलर के मुकाबले छह पैसे कमजोर होकर 82.24 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम
15 May, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। बड़े महानगरों में भी दाम जस के तस बने हुए हैं। पिछले करीब एक साल से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.51 प्रतिशत या 0.38 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 73.79 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.46 प्रतिशत या 0.33 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 69.72 डॉलर प्रति बैरल है।दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गो फर्स्ट के सीईओ ने कर्मचारियों की दी राहत भरी ये बड़ी खबर....
14 May, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय एविएशन सेक्टर को उस समय बहुत बड़ा झटका लगा जब देश में सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी गो फर्स्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल को पास खुद को दिवालिया घोषित करने का आवेदन किया. इसके बाद से ही एयरलाइंस और कर्मचारियों के भविष्य पर असमंजस बना हुआ है. एयरलाइंस के भविष्य पर बात करते हुए गो फर्स्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैशिक खोना ने अपने सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि कंपनी अप्रैल की सैलरी जल्द ही देगी. इसके साथ ही उन्होंने किसी तरह की सैलरी कटौती से भी साफ इनकार कर दिया.
सीईओ ने कही यह बात
गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कहा कि एयरलाइंस जल्द ही अंतरिम फंड प्राप्त करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कंपनी कई मिडिल ईस्ट कैरियर से भी बातचीत कर रही है. इस मुद्दे पर पायलट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फंड जुटाने की प्रक्रिया को आईबीसी मानदंडों के अनुसार पूरा किया जाएगा. मंगलवार को CoC को IBC के नियम के मुताबिक बनाया जाएगा जिसमें कंपनी को कर्ज से उभारने के लिए एक प्लान पेश किया जाएगा. यह प्लान NCLT द्वारा नियुक्त किए गए रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (IRP) अभिलाष लाल पेश करेंगे.
सीईओ ने दिया आश्वासन
शनिवार को गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना से पायलटों के साथ 2 घंटे अधिक की मीटिंग की जिसमें उन्होंने कई तरह के सवालों के जवाब दिए. खोना ने कहा कि फिलहाल हम कुल तीन चीजों पर फोकस करना चाहते हैं. वह है सैलरी, ऑपरेशन और फंड की व्यवस्था. इस मौके पर उन्होंने अपने एंप्लाइज से माफी मांगते हुए कहा कि कोरोना की शुरुआत के साथ ही एयरलाइंस ने सैलरी देने में देरी की है.
इसके बाद हालात बेहद खराब होते चले गए, लेकिन मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि सभी एंप्लाइज को अप्रैल की सैलरी जरूर मिलेगी और इसमें किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि गो फर्स्ट में कुल 7,000 स्थाई कर्मचारी है और कुल 10,000 लोगों को कुल मिलाकर कंपनी रोजगार दे रही है. ध्यान देने वाली बात ये है कि NCLT ने एयरलाइंस को यह आदेश दिया है कि वह किसी भी कर्मचारी की छंटनी न करें.