छत्तीसगढ़
सीयू में छात्रों का बड़ा प्रदर्शन: मांगो को लेकर करवाया प्रशासनिक भवन बंद
6 Apr, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिलकर शुक्रवार की सुबह से ही प्रशासनिक भवन में जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुलसचिव हटाओ, विश्वविद्यालय बचाओ का नारा देते हुए अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे। बताते चलें कि 22 मार्च को सडक़ दुर्घटना में विश्वविद्यालय की एक छात्रा शैलजा की दुखद मृत्यु हो गई थी वहीं छात्र सेल्फर गंभीर रूप से घायल हो गया था इसके उपरांत एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांग विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा और कहा कि यह मांग जल्द से जल्द पूरी हो। इसके लिए छात्रों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें हजारों छात्रों ने अपनी सहभागिता दी और कहा की हम एबीवीपी के साथ इस विषय को लेकर खड़े हैं। छात्रों ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले कुलसचिव मनीष श्रीवास्तव के कार्यालय को घेरा और जमकर नारे बाजी की, मौका पाकर पीछे के दरवाजे से कुलसचिव भाग गए। गुस्साए छात्रों ने पुरा प्रशासनिक कार्य रोककर सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर जाने के लिए कह कर दरवाजा बंद कर दिया जिससे पुरा प्रशासनिक कार्य ठप हो गया। अभाविप जीजीयू इकाई अध्यक्ष आराध्य तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानवता खत्म हो चुकी है एक और छात्र की मृत्यु शरीर को लेकर उसके परिवार वाले घर जा रहे थे वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के अधिकारी होलिका दहन कर रहे थे जो की बेहद ही दुखद व शर्मनाक है। इकाई मंत्री शशांक सोनवानी ने कहा कि छात्र हितों से जुड़े मुद्दे को कुल सचिव मनीष श्रीवास्तव गंभीरता से नहीं लेते इनका इस पद पर बने रहना हम छात्रों का दुर्भाग्य है इसलिए इन्हें जल्द से जल्द कुल सचिव के पद से इस्तीफा देना चाहिए। लगातार 4 घंटे तक चले आंदोलन के बाद भी जब कोई अधिकारी छात्रों की सुध लेने नहीं आया तो छात्रों ने 3 बजे अपना ज्ञापन कुलसचिव कार्यालय और कुलपति कार्यालय के दीवाल पे चस्पा कर दिया। मौके पर सेंकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। एबीवीपी की पूर्व तीन सूत्रीय मांग की मृतक छात्रा के परिवार को मुआवजा, पूरे प्रकरण की जांच हेतु एक जांच समिति एवं दोषी अधिकारियों के ऊपर कारवाई, विश्वविद्यालय के छात्रों का लाइफ इंश्योरेंस करवाया जाए जिससे भविष्य में उनके साथ ऐसी घटना घटने पर उस छात्र को अथवा उसके परिवार को आर्थिक सहयोग मिल सके। अभाविप के कार्यकर्ता ने कहा कि होस्टल वार्डन, मैट्रन सहित सभी दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि छात्रा को न्याय मिल सके। इस मौके पर विभाग संयोजक आयुष तिवारी,महानगर मंत्री जितेन्द्र साहू , रा. का. स. शुभम पाठक, हिमांशु कौशिक, भाव्या शुक्ला, सक्षम पाठक, इंदवर शुक्ला, रमाशंकर साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
खाद्य विभाग ने फैक्टरी में की छापेमारी , 7900 लीटर नकली घी जब्त
6 Apr, 2024 07:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नकली घी तैयार करने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन एवं खाद्य और औषधि संरक्षण की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है। दरअसल यह फैक्ट्री सरगुजा जिला के अंबिकापुर नगर स्थित बाबूपारा मोहल्ले में संचालित हो रहा था, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया है। इस अवैध फैक्ट्री से टीम ने 7900 लीटर नकली घी जब्त किया है जिसकी कीमत 7.86 लाख रुपये बताई गई है।
फैक्टरी में नकली घी वनस्पति डालडा एवं सोयाबीन तेल को मिलाकर व एसेंस डालकर तैयार किया जा रहा था।नकली घी को आगामी 8 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्र पर्व पर मंदिरों में प्रज्जवलित होने वाले मनोकामना दीप में खपाने की तैयारी थी। नकली घी का अवैध तरीके से फैक्ट्री संचालित करने वाला कारोबारी राकेश बंसल है जो कि मूलतः गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला है। प्रशासन की जांच में यह बात सामने आई है कि वह बाजार में नकली घी किसी को अब तक बेचा नहीं था लेकिन चैत्र नवरात्र में जलने वाले ज्योति कलश में खपाने की तैयारी थी।
प्रशासन की टीम ने 200 से ज्यादा टीनों में तैयार घी एवं 700 लीटर के 8 ड्रमों में घी तैयार कर पैकिंग के लिए रखा गया था, उसे जब्त किया है और फैक्ट्री को सील कर दिया है।
खाद्य अधिकारी आरआर देवांगन ने बताया कि अवैध फैक्ट्री से किंग सोयाबीन तेल के 15 लीटर के 81 टीन, रजनी गोल्ड वनस्पति के 15 लीटर के 57 टीन तथा मिश्रित तेल/घी के 15 लीटर के 98 टीन और 150 लीटर के 8 ड्रम को सीज किया गया है। जब्त खाद्य नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया।
चरण दास महंत ने जनसभा में दिया था विवादित बयान
6 Apr, 2024 07:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सार्वजनिक रैली में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के बाद राजनांदगांव शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल चरण दास महंत ने मंगलवार को राजनांदगांव में एक सार्वजनिक रैली में उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कहा कि उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो छड़ी पकड़ सके और पीएम मोदी का सामना कर सके।
भूपेश बघेल के लिए वोट मांग रहे थे महंत
महंत ने स्थानीय बोली में अपने भाषण के दौरान जनता से अपने भविष्य की खुशहाली के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सफलता सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। साथ ही उन्हें महिलाओं और किसानों का समर्थक भी बताया था।
महंत का यह बयान आने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस की आलाेचना की और कहा कि पीएम मोदी के प्रति लोगों का प्यार और समर्थन लगातार बढ़ने से विपक्षी नेता खासकर कांग्रेसी अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं।
भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के एलओपी ने एक बार फिर पीएम के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस तरह की भाषा लोकतंत्र में दुखद है।
रायपुर में पारा 41.4 डिग्री के पार, बारिश को लेकर IMD ने दिया बड़ा अपडेट
6 Apr, 2024 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में अप्रैल के महीने में गर्मी ने ऐसा रंग दिखाया कि तापमान दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को रायपुर की गर्मी ने छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों को पीछे छोड़ दिया। यहां का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री पहुंच गया, जोकि सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। हालांकि मौसम विभाग ने भीषण गर्मी के बीच गुड न्यूज दी है। अगले 24 घंटे में गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बताया कि गर्मी के इस चरण में रायपुर का तापमान चरम पर पहुंच चुका है और कल से इसमें वृद्धि होने की संभावना कम है। बंगाल की खाड़ी से नमी के आगमन होने से बादल छाने की वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है। छत्तीसगढ़ में भी इसका दिखेगा।
छत्तीसगढ़ में दो-तीन दिन आंधी, बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से छत्तीसगढ़ में दो-तीन दिन आंधी, बारिश का मौसम रहने के आसार हैं। दक्षिण बस्तर में कल एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। जबकि सात-आठ अप्रैल को मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि, वज्रपात भी संभावना है। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी। हल्की बारिश और बादल की स्थिति बने रहने की वजह से कड़ी धूप से अगले सप्ताह राहत रहने के आसार हैं।
इधर, रायपुर में तेज गर्मी का प्रकोप जारी है। सुबह दस बजे से ही गर्मी अपना असर दिखा रही है और दोपहर बारह बजते ही गर्म हवा परेशानी का कारण बन रही है। शहर में पिछले चार दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो चुका है। शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री पहुंच गया, जोकि सामान्य से तीन डिग्री अधिक था।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इसी महीने जारी होंगे वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम
6 Apr, 2024 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा दे रहे छात्रों को परिणाम के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अप्रैल में ही वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन सिस्टम में बदलाव किया है। इस बार उत्तर-पुस्तिकाओं का केंद्रीय मूल्यांकन चल रहा है।
विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च में शुरू हुईं। मार्च के दूसरे सप्ताह से ही उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। मूल्यांकनकर्ता विश्वविद्यालय परिसर में ही आकर कापी जांच रहे हैं। कई विषयों की कापियों की जांच हो चुकी है। विश्वविद्यालय प्रबंधन इसी महीने से परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है।
अगले कुछ दिनों में सार्टिफिकेट कोर्स और जिन कोर्स में छात्रों की संख्या कम है, उनके परिणाम जारी होंगे। बीए, बीएससी, बीकाम, बीसीए समेत अन्य में सबसे पहले बीसीए और बीकाम फाइनल के परिणाम जारी होने की संभावना है। परीक्षाएं महीने के तीसरे सप्ताह तक चलेंगी। लगभग एक लाख 40 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।
परीक्षाएं मार्च में ही होती हैं शुरू
विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं हमेशा मार्च के प्रथम सप्ताह में ही शुरू होती हैं। पिछले वर्षों में परीक्षाओं के नतीजे मई-जून से आना शुरू होते थे। लेकिन इस बार जून तक सभी परिणाम जारी करने की तैयारी है। परिणाम की लेटलतीफी के कारण कई बार छात्रों को नुकसान भी होता था। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने से चूक जाते थे, जिसके कारण छात्रों में नाराजगी रहती थी।
अधिकारियों ने बताया कि पहले भी परीक्षाएं शुरू होने के बाद अगले सप्ताह से ही कापियों का मूल्यांकन शुरू हो जाता था, लेकिन पहले सिस्टम दूसरा था। परीक्षा समाप्त होने के 15 दिन बाद परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय में केंद्रीय मूल्यांकन सिस्टम पिछले वर्ष पूरक परीक्षाओं के साथ लागू हुआ। इसके बाद दिसंबर-जनवरी में हुई सेमेस्टर परीक्षाओं में भी इसी सिस्टम के तहत उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। वार्षिक परीक्षाओं की कापियां भी इसी सिस्टम के तहत जांची जा रही है।
बिजली विभाग गोदाम में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ खाक
6 Apr, 2024 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के भारत माता चौक के पास गुढ़ियारी, रायपुर स्थित केंद्रीय भंडार में शुक्रवार को दोपहर के समय भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें उठने के साथ ही रह-रहकर धमाके की आवाज ने रहवासियों को दहला दिया। पूरे दिन आसमान में चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आने लगा। इस भीषण अग्निकांड में चार हजार ट्रांसफार्मर, पावर आइल, केबल, मीटर, कंडक्टर और इलेक्ट्रिक सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गए।
इससे बिजली कंपनी को 80 करोड़ से अधिक का नुकसान होने की संभावना है। केंद्रीय भंडार गृह में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने बिजली कंपनी के दफ्तर और गोदाम से लगे तीन किलोमीटर तक पूरे रास्ते को खाली कराकर बंद कराया, ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा आसपास के घरों को भी एहतियातन खाली करवाया गया। मौके पर 40 से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। आग कैसे लगी, यह पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है।
कहा जा रहा है कि गोदाम के पीछे तरफ झाड़ियों में लगी आग ने फैलते हुए खुले में रखे ट्रांसफार्मरों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बड़े-बड़े कंटनेर में रखे पावर आइल ने आग में घी डालने जैसा काम किया। हालांकि शार्ट सर्किट से भी आग लगने की बात कही जा रही है। दो साल पहले भी इस स्टोर में आग लगी थी, लेकिन आग फैलने से पहले बुझा ली गई थी। इस संबंध में स्टोर के प्रभारी अधीक्षण यंत्री संजीव सिंह से बात करने कई पर फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
ट्रांसफार्मर फटने की आवाज से दहले लोग
खुले गोदाम में आग लगने के तुरंत बाद बम की तरह हजारों ट्रांसफार्मर फटने की आवाज सुनकर आसपास के रहवासी दहल गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर डा.गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, एडीएम देवेंद्र पटेल, अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर समेत पुलिस और प्रशासनिक अमले ने मोर्चा संभाला। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने के लिए कहा, जिसके बाद देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश में पूरा अमला जुटा रहा। रात को पावर कंपनी के अध्यक्ष पी.दयानंद, एमडी राजेश कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से अग्निकांड की पूरी जानकारी ली।
भयावह था पूरा नजारा, भावुक होकर रोने लगी महिला
पुलिस और प्रशासन ने लपटें बढ़ते देखकर लोगों को घरों खाली करने की अपील की तो एक महिला भावुक होकर रोने लगी, क्योंकि भीषण आग की वजह से उसे अपना घर छोड़ना पड़ रहा था, लेकिन अपने आशियाने को छोड़ना उसकी मजबूरी थी। ऐसे हालात में पुलिस प्रशासन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था। सब लोगों की जान बचाने का एक ही तरीका था कि जितनी जल्दी हो सके, सभी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया जाए।
सब स्टेशन की तरफ आग पहुंचने से दहशत
आसपास की बस्तियों की तरफ लपटे उठते देखकर घरों को खाली कराया गया। पास में स्थित सब स्टेशन की तरफ आग बढ़ने के खतरे को भांपकर दमकल की गाड़ियों ने कई फेरे लगाकर आग को बुझाने की कोशिश की।
पूरी टीम को लगा दिया गया
बिजली विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही आग लगने की खबर मिली, पूरे प्रशासन की टीम को लगा दिया गया था। आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है। हम लगातार मौके पर डटे हुए हैं। किसी तरीके से अनहोनी न हो, इसका डर था, लेकिन सब कुछ संभल गया। किसी तरीके से अनहोनी नहीं हुई है।
एयरपोर्ट से पहुंचा फायर ब्रिगेड
आग बुझाने के लिए एयरपोर्ट के फायर ब्रिगेड (मेड इन आस्ट्रेलिया) को भी बुलाया गया। इस आधुनिक गाड़ी की कीमत पांच करोड रुपये है। पानी की क्षमता और बौछार करने की दूरी दूसरे फायर ब्रिगेड से ज्यादा है। इसके अलावा भिलाई स्टील प्लांट की भी फायर टीम मौके पर डटी रही।
जहां जवानों ने ढेर किए 13 वहीं दहाड़ेंगे पीएम मोदी
6 Apr, 2024 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्तर लोकसभा सीट में भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ अप्रैल को बस्तर पहुंच रहे हैं। वह जगदलपुर मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर आमाबाल गांव में चुनावी सभा करेंगे। बस्तर संसदीय क्षेत्र का यह गांव उस क्षेत्र में है जहां कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले का बार्डर लगता है।
ड्रोन से पूरे इलाके में नजर रखी जाएगी
बीजापुर में चार दिन पहले ही सबसे बड़ी नक्सली मुठभेड़ को जवानों ने 13 नक्सलियों को ढेर किया था। वहीं मोदी जवानों का हौसला बढ़ाते हुए नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ भी बड़ा संदेश देंगे। पीएम मोदी जहां भाषण देंगे उसके पांच किलोमीटर के दायरे तक जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन से भी पूरे इलाके में नजर रखी जाएगी।
प्रधानमंत्री का बस्तर दौरा और पीएम के प्रवास को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। बस्तर लोकसभा सीट राज्य की सबसे अहम सीटों में से एक मानी जाती है, नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में इस बार कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री कवासी लखमा और भाजपा के महेश कश्यप के बीच चुनावी मुकाबला है, इस वजह से यहां पर टक्कर हो रही है।
1998 में भाजपा ने खोला खाता, अभी कांग्रेस के सांसद
बस्तर संसदीय क्षेत्र में प्रदेश की 12 विधानसभा क्षेत्र आता है। इनमें विधानसभा चुनाव 2023 में आठ सीटों पर भाजपा और चार सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी। लोकसभा चुनाव की बात करें तो 1998 में भाजपा ने बस्तर लोकसभा सीट से जीत का खाता खोला था और 2014 तक भाजपा के सांसद ही काबिज रहे।
1998 से लेकर 2011 तक भाजपा के टिकट पर बलिराम कश्यप ने यहां से लगातार चार बार जीत हासिल की और कांग्रेस को हराया, लेकिन 2011 में उनके निधन के बाद यहां उप चुनाव करवाए गए, जिसमें उनके बेटे दिनेश कश्यप और कवासी लखमा के बीच मुकाबला हुआ। कश्यप ने जीत दर्ज की। 2014 के चुनाव में भी दिनेश कश्यप ने अपनी जीत को बरकरार रखा और यहां से सांसद चुने गए। हालांकि 2019 के चुनाव में यहां कांग्रेस के दीपक बैज चुनाव जीते और इस गढ़ को भेद सके। वर्तमान में यह सीट कांग्रेस के पास है।
संतोष पांडेय-भूपेश बघेल के संसदीय क्षेत्र में आज हुंकार भरेंगे शाह
राजनांदगांव संसदीय सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट बन चुकी है। इस सीट पर भाजपा से मौजूदा सांसद संतोष पांडेय दोबारा मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के बीच प्रचार-प्रसार भी तेज हो चुका है। इस बीच छह अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कवर्धा में आमसभा करेंगे। कवर्धा राजनांदगांव संसदीय सीट का ही हिस्सा है।
पूर्व महापौर और प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष वाणी राव भाजपा में हुई शामिल
5 Apr, 2024 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलापसुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पूर्व महापौर श्रीमती वाण राव आज दोपहर वायपुर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के समक्ष भाजपा में शामिल हो गई है । एन लोकसभा चुनाव के वक्त श्रीमती राव का भाजपा प्रवेश बिलासपुर में कांग्रेस को तगड़ा झटका है ।श्रीमती राव बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी है ।महिला कांग्रेस की कुछ और प्रमुख नेत्रियां भाजपा में शामिल हो सकती है ।यह पता लगा है कि महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिता रावते जब दो दिन पूर्व भाजपा में शामिल हुई थी तभी से यह लगने लगा था कि महिला कांग्रेस की कई बड़ी नेत्रियां भाजपा में शामिल हो सकती है ।जिसकी शुरुआत श्रीमती वाणी राव ने की है वे महिला की राष्ट्रीय पदाधिकारी रह चुकी है ।वे प्रदेश कांग्रेस की वर्तमान में उपाध्यक्ष थी ।कल जब कांग्रेस भवन में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित था तो भी श्रीमती राव उसमे शामिल नहीं हुई तभी से यह संकेत हो चुका था कि वे भाजपा में जा रही है। कांग्रेस छोडऩे और भाजपा में शामिल होने के वास्तविक कारणों को जानने श्री मती राव से संपर्क करने जा प्रयास किया गया लेकिन वे रायपुर से लौटी नही थी जिससे उनसे बात नही हो पाई ।
हार सामने देखते हुए मोदी जी पर अमर्यादित बयान दे रहे हैं कांग्रेसी नेता-विष्णु देव साय
5 Apr, 2024 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलापसुर । कांग्रेस ने अपने 5 वर्षों के शासन में इतने भ्रष्टाचार किए कि समूचे छत्तीसगढ़ के संसाधन को लूट डाला। प्रदेश की घोटाले का गढ़ बना दिया। लेकिन आज जितने भी भ्रष्टाचारी हैं, जो कभी मुलायम गद्दे में सोते थे, आज जेल की हवा खाने को मजबूर हैं। घोटालेबाजों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी हमारी भाजपा सरकार। बिलासपुर के अशोक वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ये बात कही। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए कांग्रेस को बुरी तरीके से हार का डर सता रहा है। जिसको देखते हुए उनके नेता मोदी जी पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चरणदास महंत ने बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी को भी लठबाज बताया है। ऐसे प्रत्याशी की जमानत जब्त करानी है। लोकसभा में भी कांग्रेस को सबक सिखाना है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों की चिंता करते हैं। उन्होंने अपने 10 वर्षों के शासन में गांव, गरीब, मजदूर और किसान सबको आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम किया। इसलिए हमें भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए, सोने की चिडय़िा बनाने के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा। साय ने कहा कि आप सभी बिलासपुर लोकसभा सीट से भाई तोखन साहू को जिताएं और प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें भाजपा की झोली में डालकर कांग्रेसियों को पूरी तरह से बाय-बाय कर दें। कार्यकर्ता सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, मंत्री पुन्नुलाल मोहले, लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू, विधायकगण अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय, रामदेव कुमावत भी उपस्थित थे।
आगजनी का मुकाबला धैर्य से करें-कलेक्टर
5 Apr, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलापसुर । गरमी के मौसम में आगजनी की आशंकां कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे हालात में आग से बचाव संबंधी लोगों में जागरूकता लाने के लिए फायर फाईटिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय परिसर में आयोजित ड्रिल में नगर सेना एवं अग्निशमन विभाग द्वारा आग के विभिन्न प्रकार एवं उससे बचाव की उपयोगी जानकारी दी गई। कलेक्टर अवनीश शरण सहित जिला कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित आम जनता ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसे अत्यंत उपयोगी बताया। जिला कमाण्डेन्ट एवं अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ के नेतृत्व में नगर सेना, अग्निशमन एवं एसडीआरएफ की टीम ने आग से बचाव का सुन्दर मॉक ड्रिल किया। लोगों को घरेलू अग्निशन उपकरणों के उपयोग एवं आगजनी पर रखने वाली सावधानियां की जानकारी दी गई।कलेक्टर अवनीश शरण ने ड्रिल देखने के बाद कहा कि मॉक ड्रिल से लोगों में आगजनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं और कई भ्रांतिया दूर हुई हैं। उन्होंने कहा कि आग का मुकाबला शांति से करना चाहिए। आग लगने पर घबराना नही चाहिए। आग लगने पर जलने से ज्यादा दम घुटने से मौत होती है। सभी लोग अपने घरों में लघु अग्निशमन का औजार रखें। डेढ़ दो हजार रूपये इसकी कीमत होती है। समय-समय पर इसका परीक्षण करते रहें। जिला कमाण्डेन्ट दीपांकुर नाथ ने बताया कि आग लगने पर जल्द जमीन पर लेट जाएं। नाक में गीला कपड़ा रखकर खुले में बाहर निकल जाएं। जरा भी घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आग के प्रकार, विभिन्न प्रकार से आग बुझाने की तरकीब, सावधानियां तथा आग लगने पर क्या कार्रवाई करना चाहिए, के बारे में बताया। जिला अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ ने आम जनता से अपील की है अग्निदुर्घटना से बचाव हेतु लोग सजग रहें। अपने निवास स्थान पर किसी भी प्रकार की ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीजल, किरोसीन, तारपीन तेल, स्पिरिट आदि का भण्डारण न करें। मॉक ड्रिल में कई लोगों ने अग्निशमन औजारों का व्यावहारिक उपयोग करना सीखा। आगजनी संबंधी लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। आपर कलेक्टर द्वय आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी सहित विभाग के सब इंस्पेक्टर रवि शर्मा, मनोहर धु्रव,दीपक नावरे, सुनील भगत, एसडीआरएफ के बलराम, दीपक साहू आदि जवान शामिल होकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा
परिवार सोता रहा और चोर ले उड़े नगद समेत सोने चांदी के जेवर, 8 लाख रु की चोरी
5 Apr, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलापसुर। जिले के सीपत थाना इलाके में चोरी की बड़ी वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है, जिसमे करीब 8 लाख रु की चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात सीपत थाना क्षेत्र मके ग्राम पंधी में रहने वाले दीवान परिवार के घर चोरों ने धावा बोलकर कर नगद रकम समेत लाखों के जेवरात पर हांथ साफ कर दिए, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों ने घर में रखी 7/8 पेटी और 3 अलमारी में रखे नगद रकम के साथ ही अलमारी में रखे जेवर और पेटियों को लेकर रफू चक्कर हो गए। पंडित अभिषेक धर दीवान और उनका परिवार गुरुवार को खाना खाने के बाद सोने चले गए, इसी बीच देर रात चोर पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया, और बाहर जाकर बड़े ही आराम से पेटियों की तलाशी ली, और कुछ दूरी पर स्थित खेत में पेटियों को में रखे कीमती सामान को निकाल कर पेटियों को वही छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार जिस घर में चोरी की घटना हुई है वहां 25 कमरे है, दीवान परिवार पंधी का मालगुजार परिवार है. यहां नागेश धर दीवान और प्रमोद धर दीवान का परिवार रहता है. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले अलग-अलग तीन कमरों में सो रहे सात लोगों को बाहर से दरवाजे में लॉक लगाकर बंद कर दिया. सुबह जब 3:30 नींद खुली तो देखा कि दरवाजा नहीं खुल रहा है, इसकी सूचना घरवालों ने तत्काल अभिषेक धर दीवान और अंकुर धार दीवान को दिया,जब वह पंधी पहुंचे तो,घटना की जानकारी लगी.बहरहाल चोरी की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है।
13 लाख के कबाड़ से भरा ट्रक जब्त
5 Apr, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलापसुर। कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर ले जा रहे एक ट्रक को चकरभाठा पुलिस ने पकड़ा है, जब्त ट्रक में 13 लाख 79 हजार का कबाड ़व 10 लाख रुपए कीमती ट्रक बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक चालक रामबाबू पिता परमाराय (25) निवासी भनपुरी रायपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ट्रक में पाए गए कबाड़ की जांच करने के बाद संबंधित कबाड़ी पर कार्रवाई की जाएगी।
चाकू की नोक पर मारपीट व लूट, आरोपी गिरफ्तार
5 Apr, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलापसुर । ई-रिक्शा सवार दो युवकों ने पैदल चल रहे श्रमिक व उसके साथी पर चाकू से हमला व मारपीट कर दो मोबाइल लूट कर भागे ई-रिक्शा चालक व सहयोगी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से तोरवा पुलिस ने लूट में इस्तेमाल ई-रिक्शा व लूट की दोनों मोबाइल बरामद किया है। सिटी कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने चाकूबाजी, मारपीट व लूटपाट का खुलासा किया। सीएसपी पूजाकुमार ने बताया कि 1 अप्रैल को कोसा मुलमुला निवासी अशोक कुमार पिता घासीराम धीवर कोलकाता से बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान गांव का पंचलाल मिला और दोनों गांव कोसा जाने के लिए ऑटो पकडऩे पैदल तोरवा गुरुनानक चौक की ओर जा रहे थे। रेलवे खेल मैदान के पास पहुंचे थे इस दौरान ई-रिक्शा में दो युवक पहुंचे और अशोक कुमार व पंचलाल के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया व दोनों से मोबाइल लूट कर भाग निकले थे। शिकायत पर जांच कर रही तोरवा पुलिस ने संदेही अजय पिता हेमंत इंगोले (26) निवासी करबला कोदू चौक सिटी कोतवाली व एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध करना स्वीकार कर लिया। पुलिस को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
स्टेशन क्षेत्र में हाईटेक कैमरे लगाने में जिला पुलिस का सहयोग लें
5 Apr, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलापसुर । डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा रेलवे स्टेशनों में आर.पी.एफ. द्वारा लगवाए जा रहे सी.सी.टी.वी. कैमरों को स्थापित करने की जानकारी ली गई व कैमरों को लगवाने के समय इसकी पोजिशनिंग के लिए जिला पुलिस का सहयोग लेने निर्देशित किया गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला पुलिस बल, आर.पी.एफ., जी.आर.पी. तथा जिला प्रशासन के द्वारा मॉक ड्रील कराने निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षकों को आर.पी.एफ एवं जी.आर.पी. के साथ रेलवे सुरक्षा से संबंधित मुद्दे तय कर इसकी समीक्षा हेतु प्रति माह बैठक आयोजित करने निर्देशित किया। रेलवे स्टेशनों के वाहन पार्किंग में वर्षों से पड़े लावारिस वाहनों के नियमानुसार निराकरण के लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये गये। जिला बिलासपुर रेलवे स्टेशन में लावारिश 151 वाहनों की विधिवत नीलामी की कार्यवाही की प्रक्रियाधीन होने संबधी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा दी गई, जिसे शीघ्र पूर्ण कराने तथा चोरी की प्रापर्टी की जांच के दौरान रेलवे स्टेशनों में खड़े वाहनों की जांच रेण्डमली कर लेने संबंधी निर्देश पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर-चाम्पा विवेक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही भावना गुप्ता आदि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक जिला कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अर्चना झा सहित पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह उपस्थित रहे। बैठक से जुड़ी एजेण्डा बिन्दुओं पर मधुलिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यालय पु.म.नि. बिलासपुर रेंज द्वारा प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया, तदुपरांत जिला पुलिस अधीक्षकों द्वारा रेलवे सुरक्षा संबंधी समस्या और सुझावों से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षकों द्वारा उठाये गये मुद्दों के संबंध में जे.आर.ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, रेल, रायपुर एवं दिनेश तोमर, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब. द्वारा अपने-अपने तथ्य प्रस्तुत किये गये।
रायपुर में भीषण गर्मी के बीच IMD ने दी अच्छी खबर, 24 घंटे में बदलेगा मौसम
5 Apr, 2024 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को प्रदेस भर में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ डोंगरगढ़ सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं रायपुर का भी अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि द्रोणिका के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदलेगा और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है। शनिवार छह अप्रैल से प्रदेश में बारिश के आसार है। साथ ही रविवार से अधिकतम तापमान में गिरावट आना भी शुरू होगा।
गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर की तेज चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग हलाकान होने लगे है। गरुवार को रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। साथ ही पेंड्रा रोड व अंबिकापुर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहे।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका दक्षिण तमिलनाडु से दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को मौसम का मिजाज बदलेगा और प्रदेश में बारिश के आसार है।