छत्तीसगढ़
शिव कुमार डहरिया ने केंद्र सरकार को बताया तानाशाह....
9 Apr, 2024 07:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया जांजगीर चाम्पा लोकसभा में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में काटे की टक्कर होने की वाली है। दोनो प्रत्याशी अपने अपने पार्टी की घोषणापत्र को लेकर आम जनता के बीच पहुंच रहे है। आज मंगलवार को जांजगीर में कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया की उपस्थिती में ली गई। मीडिया से चर्चा करते प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की, बीजेपी अंग्रेजो की पार्टी है। उन्होंने कहा देश की आजादी मे आरएसएस या बीजेपी के किसी नेता ने बलिदान नहीं दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया ने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेताओं में बलिदान देकर आजादी दिलाई है। वही केंद्र में सरकार बनने के लिए सभी वर्गों के लोगो को अच्छे दिन का सपना दिया,युवाओं को 2 करोड़ नौकरी हर साल देने की बात कही,15 लाख रु खाते में भेजने की बात, काला धन वापस लाने की बात कही। क्या युवाओं को रोजगार मिला, क्या 15 लाख रु खाते में जमा हुई, क्या महंगाई काम हुई। बीजेपी की सरकार केवल इन 10 सालो में सभी वर्ग के लोगो को केवल ठगने का काम किया है। इतने में नही रुके देश की सम्पत्ति को उल्टा बेच रहे है।
पाकिस्तान से फंड लेने का आरोप
प्रत्याशी डहरिया ने यह भी आरोप लगाया की बीजेपी पाकिस्तान से भी फंड ले रही है। केंद्र सरकार ने इन 10 साल मे किए गए घोटालों की जानकारी जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।
खुसवंत साहेब ने कांग्रेस प्रत्याशी को बताया भागोड़ा
बीजेपी के आरंग विधायक खुशवंत साहेब ने अकलतरा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को भगोड़ा और कुकुर गति कर जांजगीर से भागने की बात कही थी। जिसपर पलटवार कर कहा की चरण दास महंत के बयान पर टिप्पणी हो रही है,क्या इस तरह का बयान देने का अधिकार खुशवंत साहेब को है, प्रजातंत्र मे बोलने का अधिकार सबको है इसका मतलब ऐसा बोलना चाहिए क्या उसको। इस तरह की बातो के लिए मैं उनके विवेक पर छोड़ने की बात कही।
रायपुर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, FIR दर्ज
9 Apr, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार आरक्षक नवीन निर्मलकर और हुलास साहू के साथ मारपीट हुई है। इस घटना के बाद गोबरा नवापारा थाना में बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
दरअसल, दो वाहनों की टक्कर की सूचना मिलने पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ग्राम सेमरा पहुंचे थे। पुलिसकर्मी घायल को पुलिस वाहन में बैठाकर उपचार के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच शराब के नशे में धुत आरोपितों ने पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। इतना ही नहीं बदमाशों ने घायल को पुलिस वाहन से जबरदस्ती नीचे उतार दिया।
बदमाशों ने जवानों से पहले आरोपित ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस बात को लेकर नशे में धुत आरोपित एनु साहू, गणपत साहू, राधेश्याम साहू ने पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। इस घटना के बाद गोबरा नवापारा थाना में बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
रायपुर में मौसम हुआ सुहाना, सुबह तेज गरज के साथ जमकर बरसे बादल, जानें IMD का ताजा अपडेट
9 Apr, 2024 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अप्रैल महीने में गर्मी चरम पर होती है, लेकिन अंधड़ और बेमौसम बारिश से राजधानी रायपुर का मौसम जनवरी जैसा ठंडा हो गया है। 41 डिग्री तक पहुंच चुका तापमान में दो दिन में 12 डिग्री लुढ़क गया और 29 डिग्री पर पहुंच गया। मंगलवार को रायपुर में एक बार फिर मौसम का रुख बदल गया। सुबह आसमान में काले बादल छाए गए और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। अचानक बदले मौसम से मौसम सुहाना हो गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को रायपुर समेत प्रदेश में छाए बादल कम हो सकते हैं। चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। साथ ही अंधड़ और कुछ इलाकों में वज्रपात की संभावना है। अगले चौबीस घंटे में सामान्य से काफी नीचे लुढ़क चुके तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव और तेज गर्मी से राहत की संभावना अभी बनी हुई है।
रायपुर का मौसम पूरी तरह बदला
वहीं सोमवार रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से रायपुर का मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया और गर्मी से राहत देने वाले एसी और कूलर बंद करने पड़े। दिनभर छाए बादलों के बीच लुक-छिपकर कुछ देर के लिए धूप भी निकलती रही। राज्य में बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रवेश हो रहा है। इसके साथ द्रोणिका भी अपना असर दिखा रही है।
रायपुर में भी पिछले दो दिन से मौसम बदला हुआ है और गर्मी गायब हो चुकी है। रविवार को शहर का तापमान सामान्य से सात डिग्री कम था, जो सोमवार को नौ डिग्री नीचे चला गया। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात शुरू हुई गरज-चमक और बारिश का दौर सुबह तक चलता रहा।
काले बादल इसके बाद भी छाए रहे और दिन में भी बूंदाबांदी होती रही। शाम होने के बाद फिर गरज-चमक का दौर चला। बदले मौसम से लोगों ने बढ़ रही गर्मी से राहत महसूस की है।
दूसरे चरण में लोकसभा सीटों पर कुल 41 प्रत्याशी मैदान में
9 Apr, 2024 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दूसरे चरण के नामांकन के बाद राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों व मतदाताओं की संख्या जारी की गई है। आठ अप्रैल को नाम वापसी के बाद तीनों लोकसभा सीटों पर कुल 41 प्रत्याशी मैदान पर हैं, जबकि पांच प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है। कुल मतदाताओं की संख्या पर गौर करें तो 52 लाख 84 हजार 938 प्रत्याशी मैदान पर हैं।
प्रथम चरण में निर्वाचन केंद्रों की कुल संख्या 1961 है,वहीं दूसरे चरण में 6567 हैं। निर्वाचन अधिकािरयों के मुताबिक सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन पर कुल 328 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 325 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। आचार संहिता के बाद से अब तक बैनर,पोस्टर, वाल राइटिंग संबंधित चार लाख से अधिक प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है।
दुकान संचालक को कमरे में बंद कर सोने-चांदी के जेवर ले गए चोर
9 Apr, 2024 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला में रहने वाले किराना दुकान संचालक को चोरों ने कमरे में बंद कर आलमारी से चांदी के सिक्के और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। सोमवार की सुबह दुकान संचालक को इसकी जानकारी हुई। दुकान संचालक ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सिविल लाइन क्षेत्र के आजाद चौक मंगला निवासी रामसाय साहू किराना दुकान संचालक हैं। वे घर पर ही किराने की दुकान चलाते हैं। रविवार को भोजन के बाद वे परिवार के साथ आराम कर रहे थे। सोमवार की सुबह जब वे जागे तो कमरा बाहर से बंद था। उन्होंने आवाज लगाकर अपने बेटे को जगाया। उनके बेटे का कमरा भी बाहर से बंद था। इसके बाद वे किसी तरह दरवाजे को खोलकर बाहर निकले। वे दुकान की ओर गए तो दरवाजा खुला था। दुकान में रखे आलमारी से 35 चांदी के सिक्के, चांदी की पायल और सोने का टाप्स गायब था। वहीं, गल्ले में रुपये भी गायब थे। उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
लोकसभा जीत का संकल्प, युवा मोर्चा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
8 Apr, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में युवामोर्चा का लोकसभा स्तरीय कार्यक्रताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने संकल्प लिया गया साथ ही चुनाव में युवामोर्चा की जिम्मेदारी तय की गई इस बीच भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में 400 के आंकड़े पार करने की लेकर चौतरफा तैयारी करने में लग गई है शीर्ष नेतृत्व धीरे धीरे पार्टी के सभी विंग को सक्रिय करते जा रही है उनके कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं इसी परिप्रेक्ष्य में आज बिलासपुर जिला कार्यालय में युवामोर्चा की लोकसभा स्तरीय बैठक की गई बैठक में युवामोर्चा के कार्यक्रताओं को 12 करणीय बिन्दु वाले कार्यक्रम सौपे गए बैठक को संबोधित करते हुए बिलासपुर सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि यह चुनाव आने वाले समय भारत की दशा और दिशा तय करेगी श्री मोदी जी ने अपने पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में ऐतिहासिक काम किए हैं उन्होंने ने अपने शासनकाल में विकसित भारत नीव रख दी है हम विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां का कोई भी कार्यकर्ता अपने परिश्रम के बल पर बड़े से बड़े पद को प्राप्त कर सकता है युवामोर्चा पार्टी की रीढ़ की हड्डी है पार्टी के ज्यादातर कार्यक्रमों का दारोमदार युवा कार्यकर्ताओं के ऊपर ही निर्भर रहता है कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में युवामोर्चा ने सरकार की गलत नीतियों को लेकर सडक़ों पर लड़ाई लड़ी और जिसकी परिणीति यह हुई कि जन मानस के भीतर कांग्रेस सरकार के प्रति नकारत्मक वातावरण तैयार हुआ और इसी के चलते प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को भारी जनमत के साथ सत्ता की बागडोर सौंपी। युवामोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने कहा कि पूरे देश भर में भाजपा को लेकर एक सकारात्मक वातावरण है विपक्षी खेमे की हताशा साफ तौर पर देखी जा सकती है वे अपनी संभावित हार को लेकर बौखलाए हुए हैं इसलिए वे अनाप शनाप बयान दे रहे हैं मोदी मैजिक ने सभी को चारो खाने चित कर दिया है बावजूद इसके हमें सजग रहना होगा अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरना होगा पार्टी के दिए गए जिम्मेदारी को सजगता से पालन करना है मंडल से लेकर बूथ स्तर के सभी कार्यक्रमों को बड़ी ही सक्रियता से पूरा करना है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि 18 अप्रैल को बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे उनका विभिन्न विधानसभाओं में दौरा और जनसंपर्क कार्यक्रम जारी है विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन लगभग पूर्णता की ओर है आपकी इन सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है प्रदेश से आए सभी कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है सभी परिपालन गंभीरता पूर्वक किया जाना चाहिए। युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशवानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में युवामोर्चा को अलग से जिम्मेदारी दी गई है प्रदेश कार्यालय से हमारे लिए 12 करणीय बिंदुओं में कार्यक्रम के निर्देश दिए गए हैं जिसमे युवा चौपाल, नुक्कड़ सभा, ग्राम व वार्डों में जनसंपर्क, सोशल मीडिया में संकल्प अटल जीतेगा कमल अभियान का प्रसारण, बूथों में दीवार लेखन, झण्डा रोहन, बाईक रैली व अन्य दलों के लोगो को भाजपा प्रवेश कराने जैसे कार्यक्रम सुनिश्चित हैं।
लोकसभा प्रभारी अनमोल ने दिलाया संकल्प
आज की बैठक इस लिए भी महत्वपूर्ण रही की संकल्प अटल जीतेगा कमल थीम पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए रूट प्लान के आधार पर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं को चार सौ के लक्ष्य को साधने संकल्प दिलाया गया युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और बिलासपुर लोकसभा में युवामोर्चा के प्रभारी अनमोल झा ने महाबैठक में उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया जिसमे अपने बूथ, मंडल और विधानसभा में भाजपा को बड़े अंतर से जीत दिलाने का वचन लिया गया।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान
आज का दिन भारतीय जनता पार्टी का स्थापना वाला दिवस था युवामोर्चा के इस लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया था ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने जनसंघ के समय से पार्टी को स्थापित करने में अपनी सेवा दी समेल्लन के आखरी सत्र में नारायण ताबरकर हरी बुधियाहरि तीर्थनी दत्ता तिरपुरवार छोटेलाल जयसवाल राजेश दुबे राजकुमार शुक्ला चंद्रभूषण शुक्ला नयन सिंह परिहार रमेश लालवाणी विनोद श्रीवास्तव को शॉल श्रीफल और पुष्पमालय से सम्मानित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान जिला महामंत्री मोहित जायसवाल गुलशन ऋषि दीपक सिंह गौरी गुप्ता अंकुर गुप्ता सौरभ कौशिक तिलक देवांगन माधव तिवारी सौरभ अग्रवाल दीपक शर्मा इंशु गुप्ता सोनू धीवर ऋषभ चतुर्वेदी राज कैवत्र्य यश देवांगन सहित युवामोर्चा के प्रदेश एवम जिला के पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य मंडल के अध्यक्ष महामंत्री सहित युवा मोर्चा की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
नायब तहसीलदार का कारनामा, एसडीएम बनकर किया रिकार्ड दुरूस्त
8 Apr, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। सकरी तहसील कार्यालय से है। नायब तहसीलदार ने प्रभाव और दबाव में आकर हड़बड़ी में गड़बड़ी कर दिया है। एसडीएम अधिकार क्षेत्र का काम खुद कर दिया है। गड़बड़ी के बाद मामले को छिपाना अब मुश्किल साबित हो रहा है। जमीन मालिक के सामने नई परेशानी खड़ी हो गयी है। समस्या इस बात की है कि अब रसूखदार जमीन मालिक उसी काम को करवाने एसडीएम के सामने कैसे जाए। क्योंकि एसडीएम के सामना होते ही नायब तहसीलदार की ना केवल पोल खुल जाएगी। बल्कि एक एकड़ जमीन का सच भी सामने आएगा। बहरहाल हार नहीं मालने हुए जमीन मालिक दलाल का सहारा ले रहा है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है... नायब तहसीलदार के पटवारी हल्का क्षेत्र में बिलासपुर शहर का एक रसूखदार साल 1998 में किसान से अपने नाम 2 एकड़ जमीन खरीदा। जमीन खरीदी के बाद नामांतरण की रस्म अदायगी हुई। लेकिन रिकार्ड दुरूस्ती का काम नहीं हुआ। करीब 25 साल बाद शहर का रसूखदार जमीन को बेचने का मन बनाया। और बेच भी दिया। रिकार्ड दुरूस्त आवेदन करने के दौरान पता चला कि अभी जमीन पुराने मालिक के नाम पर ही दर्ज है। पहले पुराने रिकार्ड को ठीक करना होगा..इसके बाद नये मालिक के नाम पर जमीन चढ़ाया जाएगा। इसी बीच रसूखदार जमीन मालिक ने रिकार्ड दुरूस्ती के लिए दलाल से सम्पर्क कर नायब तहसीलदार के सामने आवेदन पेश किया। नायब तहसीलदार ने सौदा कर पुराने बी-1 के अनुसार नामांतरण के साथ रिकार्ड दुरूस्त किया। जानते हुए भी कि रिकार्ड दुरूस्त का अधिकार सिर्फ एसडीएम को है। लेकिन नायब तहसीलदार ने जोखिम लिया।
फंस गए नायब
मजेदार बात है कि अब जमीन मालिक के सामने नई समस्या खड़ी हो गयी है। हड़बड़ी में दूसरे के अधिकार क्षेत्र में घुसकर रिकार्ड दुरूस्त करने के खेल में नायब तहसीलदार फंसते नजर आने लगे हैं। दरअसल हड़बड़ी के खेल में नायब तहसीदार ने रिकार्ड में एक एकड़ जमीन कम चढ़ा दिया है। ऐसा पुराने बी-1 के कारण हुआ। क्योंकि पुराने जमीन मालिक ने रसूखदार को बेचा दो एकडज़् लेकिन मौके पर रकबा सिर्फ एक एकड़ ही है।
बढ़ गयी मुसीबत
अब रसूखदार जमीन मालिक की समस्या चौतरफा बढ़ गयी है। पहले तो बिना नामांतरण रिकार्ड दूुरूस्ती जमीन बेचा। फिर बैक डोर से एसडीएम का काम तहसीलदार से करवाया। जमीन एक एकड़ कम हो गयी है। जमीन खरीदने वाले नये ग्राहक ने रसूखदार पर जमीन के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इधर नायब तहसीदार ने भी हाथ उठा दिया है कि जमीन रिकार्ड दुरूस्त का काम अब एसडीएम ज्योति पटले ही अपने आईड़ी से कर सकेंगी। समस्या अब यह है कि यदि रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए आवेदन किया गया तो नायब तहसीलदार और रसूखदार जमीनदार की पोल खुल जाएगी।
मंत्रालय से बनाया दबाव
बहरहाल रसूखदार जमीन मालिक अब बड़े अधिकारियों और नेताओं का चक्कर काट रहा है। बड़े दलालों से भी सम्पर्क साध रहा है। नायब तहसीलदार को बचाने के साथ, रिकार्ड में दो एकड़ जमीन वापस की गुहार लगा रहा है। ताकि बेचे गए ग्राहक को एक एकड़ की जगह दो एकड़ रिकार्ड थमा सके। यह जानते हुए भी कि मौके पर सिर्फ एक एकड़ जमीन है। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि रसूखदार व्यापारी स्थानीय जिला प्रशासन पर मंत्रालय स्तर से दबाव बनवाने का प्रयास कर रहा है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने दंतेवाड़ा में मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन
8 Apr, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान हेतु आज दंतेवाड़ा जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दंतेवाड़ा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मतदान दलों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा मतदान दलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन में अपने दायित्वों के सफल एवं निर्विघ्न सम्पादन हेतु ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम हेंडआन करना, मतदान आरंभ करने के पूर्व की तैयारी, माकपोल, समस्त प्रपत्रों को सतर्कतापूर्वक पूर्ण करने सहित निर्वाचन संबंधी अन्य पहलुओं की गहन जानकारी प्राप्त प्राप्त कर लेनी चाहिए, जिससे मतदान दिवस में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट में निर्वाचन प्रशिक्षण सम्बन्धी वीडियो एवं जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध है, जिसका लाभ प्रशिक्षण में शामिल मतदान दलों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दलों का हिस्सा रहे लोगों को नए साथियों को मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराना चाहिए। उन्होंने मतदान दलों को प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण में बताए जा रहे विभिन्न बिन्दुओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों क लिए गूगल फॉर्म टेस्ट ऑनलाइन किए जाने तथा कम्युनिकेशन एप प्रारंभ करने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने प्रशिक्षण हेतु मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा तैयार कम्प्यूटर पॉवरपाइंट प्रस्तुति, ईव्हीएम हेंडआन करने सम्बन्धी जानकारी, वाट्सअप के माध्यम से शंका समाधान इत्यादि को बेहतर प्रशिक्षण के लिए जरूरी निरूपित करते हुए इसकी सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने मतदान दलों को प्रोत्सहित करते हुए आत्मविश्वास के साथ निर्वाचन दायित्व को सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लोकसभा निर्वाचन-2024 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दंतेवाड़ा में होम वोटिंग की प्रक्रिया का किया निरीक्षण
8 Apr, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय के कुम्हाररास निवासी वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी नारायण सोनी के निवास स्थल जाकर होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। वरिष्ठ नागरिक सोनी के पुत्र ने बताया कि उनके पिता की उम्र लगभग 90 साल हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने सोनी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा के तहत मतदान दलों द्वारा उनके घर जाकर मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने दंतेवाड़ा में स्ट्रांगरूम एवं मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण
8 Apr, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज दन्तेवाड़ा प्रवास के दौरान स्ट्रांगरूम एवं विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुगम मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना कक्ष का अवलोकन किया और मतगणना केन्द्र परिसर में मीडिया सेंटर तैयार कर मीडिया प्रतिनिधियों के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
ड्राइवर ने शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म....
8 Apr, 2024 09:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रैरूमा पुलिस चौकी के अंतर्गत शादी का झांसा देकर एक युवक ने शादी का झांसा देकर चार महीने तक महिला का यौन शोषण किया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, रैरूमा पुलिस चौकी के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जशपुर के रहने वाले चंदन कुमार रवानी (30) ने उसके साथ शादी का झांसा देकर चार महीने तक दुष्कर्म करता रहा। महिला ने बताया कि चंदन उसके गांव में ड्राइवरी का करता करने आया था। चंदन महिला के घर के पास किराये पर मकान लेकर रह रहा था। इसी दौरान दोनों की जान-पहचान हो गई। एक-दूसरे का नंबर भी ले लिया और बातचीत करने लगे।
महिला ने बताया कि चंदन का उसके घर भी आना-जाना था। इसी बीच चंदन ने शादी का प्रस्ताव रखा और माह दिसंबर में घर में अकेली पाकर महिला से शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद कई अलग-अलग स्थानों पर चंदन ने शादी करने की बात कहकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाये। बीते फरवरी माह में चंदन महिला को अपने साथ बिलासपुर लेकर गया, जहां से वापस आने पर शादी की बात बोला था, लेकिन बिलासपुर से आने के बाद चंदन शादी की बात से इंकार करने लगा।
महिला की तहरीर पर चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपनिरीक्षक मनीषकांत सिंह ने आरोपित चंदन कुमार रवानी के खिलाफ धारा 376(2)(द) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया और तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी को अपराध दर्ज होने की जानकारी मिल चुकी थी, जो अपने गांव से फरार होने की फिराक में था पर नाकाम रहा। आरोपी को रैरूमाखुर्द पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा दिया है।
तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को मारी जोरदार टक्कर....
8 Apr, 2024 09:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनएच 49 में होनें वाले सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर खरसिया-शक्ति मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बोलरो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार आधे दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं। ये सभी एक ही परिवार के हैं और लिंजीर गांव के रहने वाले हैं।
घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बोतल्दा के पास सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 सी 7394 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरो क्रमांक सीजी 13 सी 7394 को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बोलेरों में सवार आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं बोलेरो वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अचानक घटी इस घटना के बाद से मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई और फिर स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी खरसिया थाने में दी। इस घटना के बाद से आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो में एक ही परिवार के करीब आठ से नौ लोग सवार थे और वे बिलासपुर के पंडरी तालाब से वापस अपने गांव आ रहे थे इसी दौरान जब वे बोतल्दा रॉक गार्डन के पास पहुंचे ही थे कि खरसिया से शक्ति की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में तीन घायल बोलेरो के अंदर ही फंसे रहे जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा सका है।
कार सवार घायलों के नाम
1.कलावती गुप्ता, 42 साल
2.गुरूबारी गुप्ता, 50 साल
3.जमुना गुप्ता, 48 साल
4.जोगी गुप्ता, 55 साल
5.गनेश गुप्ता, 62 साल
6.ललिता गुप्ता, 50 साल
7.अनुछाया, 40 साल
8. जानक बारीक, 60 साल
9. सुरतलाल 38 साल
हमने बंद कर दी कांग्रेस की दुकान 'मोदी ने कांग्रेस का लाइसेंस ही रद्द कर दिया'
8 Apr, 2024 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। PM Modi in Bastar। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित कई बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की है।
कांग्रेस, भ्रष्टाचार की पहचान बन गई: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बस्तर के भाई-बहनों ने पीएम मोदी की गांरटी पर भरोसा जताया। वहीं,कांग्रेस ने गरीबों को नजरअंदाज किया। आपने विकसित भारत की नींव मजबूत की। हमारी सरकार ने गरीबों का उसका हक दिलाया है।
कांग्रेस सरकार में बीमारी की टीका आने में दशकों लग जाते थे। लेकिन मोदी सरकार में गरीबों को न सिर्फ मुफ्त वैक्सीन मिला बल्कि उन्हें मुफ्त राशन भी मिला। कांग्रेस, भ्रष्टाचार की पहचान बन गई है।
मैंने कांग्रेस की लाइसेंस बंद कर दी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, आजादी के बाद कांग्रेस को लगता था कि उन्हें भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिला हुआ है। मैंने कांग्रेस की लाइसेंस ही बंद कर दी। इसी लिए वो मोदी को गाली देते हैं।
उन्होंने आगे कहा,"मोदी ने जब घोटालेबाजों का रास्ता रोका, जब बिचौलियों की कमाई बंद की, तबसे इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ये मोदी पर भड़के हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर आज कड़ी कार्रवाई हो रही है। यहां के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है, उनकी तेजी से जांच चल रही है।"
भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटा विपक्ष: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, मैं कहता हूं भ्रष्टाचार से देश को बचाओ, वो (विपक्ष) कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। आज के समय विपक्षी गठबंधन चुनावी रैली नहीं कर रहे बल्कि विपक्षी नेताओं को बचाने में जुटे हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है उसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखती है।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता का किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में देश कहां से कहां पहुंचा है। देश ने कितनी प्रगति की है और उसमें आप सबका जो साथ मिला है, मैं उसके लिए आप सबका आभार व्यक्त करने भी आया हूं। आप लोगों ने यहां सिर्फ भाजपा सरकार ही नहीं बनाई, बल्कि विकसित भारत की आधारशिला भी मजबूत की है।
हमारी सरकार ने गरीबों को उनका हक दिया: पीएम मोदी
मैंने ठाना कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उनका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।
मैंने कांग्रेस की लूट की व्यवस्था ही बंद कर दी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि 2014 से पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले होते थे।
कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपया निकलता था और सिर्फ 15 पैसे गांव में पहुंचते थे। बीच के 80 पैसे कांग्रेस खुद लूट लेती थी। मैंने कांग्रेस की लूट की इस व्यवस्था (लाइसेंस) को बंद कर दिया है। भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं।
भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,"मोदी के लिए तो मेरा भारत, मेरा परिवार है। मैं अपने देश को, अपने परिवार को लूटपाट से बचाने में जुटा हूं। मैं कहता हूं - भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं - भ्रष्टाचारी बचाओ। ये मोदी को कितनी भी धमकियां दे दें, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है।"
राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि रामनवमी बहुत दूर नहीं है। इस बार अयोध्या में हमारे रामलला टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे।
आदिवासी वर्ग को लेकर पीएम मोदी ने कहा,"जनजातीय समाज हमेशा भाजपा की प्राथमिकता रही है। जिस आदिवासी समाज का कांग्रेस ने हमेशा तिरस्कार किया, उसी आदिवासी समाज की बेटी आज देश की राष्ट्रपति है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है। भाजपा ने ही आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय, अलग बजट बनाया है।
महिला से किया दुष्कर्म ड्राइवर ने शादी का झांसा देकर
8 Apr, 2024 09:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रैरूमा पुलिस चौकी के अंतर्गत शादी का झांसा देकर एक युवक ने शादी का झांसा देकर चार महीने तक महिला का यौन शोषण किया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, रैरूमा पुलिस चौकी के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जशपुर के रहने वाले चंदन कुमार रवानी (30) ने उसके साथ शादी का झांसा देकर चार महीने तक दुष्कर्म करता रहा। महिला ने बताया कि चंदन उसके गांव में ड्राइवरी का करता करने आया था। चंदन महिला के घर के पास किराये पर मकान लेकर रह रहा था। इसी दौरान दोनों की जान-पहचान हो गई। एक-दूसरे का नंबर भी ले लिया और बातचीत करने लगे।
महिला ने बताया कि चंदन का उसके घर भी आना-जाना था। इसी बीच चंदन ने शादी का प्रस्ताव रखा और माह दिसंबर में घर में अकेली पाकर महिला से शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद कई अलग-अलग स्थानों पर चंदन ने शादी करने की बात कहकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाये। बीते फरवरी माह में चंदन महिला को अपने साथ बिलासपुर लेकर गया, जहां से वापस आने पर शादी की बात बोला था, लेकिन बिलासपुर से आने के बाद चंदन शादी की बात से इंकार करने लगा।
महिला की तहरीर पर चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपनिरीक्षक मनीषकांत सिंह ने आरोपित चंदन कुमार रवानी के खिलाफ धारा 376(2)(द) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया और तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी को अपराध दर्ज होने की जानकारी मिल चुकी थी, जो अपने गांव से फरार होने की फिराक में था पर नाकाम रहा। आरोपी को रैरूमाखुर्द पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा दिया है।
रायपुर में बदला मौसम, रातभर हुई बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, IMD का आज भी अलर्ट
8 Apr, 2024 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर का मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। रविवार सुबह बूंदाबादी और आधी रात तेज बारिश से रायुपर का मौसम खुशनुमा हो गया। बदले हुए मौसम से रायपुर के तापमान में चार डिग्री गिरावट दर्ज की गई। इससे तेज धूप और गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी के बीच वायुमंडल में बन रही द्रोणिका की वजह से सोमवार को भी गरज-चमक के साथ वज्रपात होने, अंधड़ चलने और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। वहीं, प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। इसके अलावा राजधानी में मौसम मेघमय रहेगा अंधड़ चलने और ओलावृष्टि होने की भी संभावनाएं बन रही हैं।
मौसम विज्ञानी एपी चंद्रा के अनुसार प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है और सभी संभागों के जिलों में वर्षा होने के संकेत हैं। वहीं, वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
राजधानी में भी मौसम आंशिक रूप से मेघमय रहा और सुबह व दोपहर में हल्की बौछारें पड़ी। इसके अलावा धमतरी सहित सरगुजा संभाग के इलाकों में भी वर्षा हुई। साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस बीजापुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।
11 डिग्री तक गिरा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के पिछले वर्षों के औसत आंकड़ों के हिसाब से अधिकतम तापमान 11 डिग्री तक कम हो गया है। आंकड़ों के अनुसार पेंड्रा रोड में यह 11 डिग्री कम, अंबिकापुर में 10 डिग्री, बिलासपुर में नौ डिग्री, रायपुर में चार और दुर्ग में औसत से दो डिग्री सेल्सियस तक कम है। वहीं, जगदलपुर में यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा: न्यूनतम तापमान लगभग सभी क्षेत्रों में औसत से अधिक चल रहा है। जगदलपुर में यह चार डिग्री, बिलासपुर में दो डिग्री, रायपुर, पेंड्रा रोड और दुर्ग में यह सामान्य औसत से एक डिग्री सेल्सियस तक अधिक है।
इस तरह का बन रहा सिस्टम
एक द्रोणिका हवा की अनियमित गति अंदरूनी ओडिशा से कोमोरीन क्षेत्र तक छत्तीसगढ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं, प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन प्रारंभ हो गया है। इसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेशभर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है।