छत्तीसगढ़
सीएम साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर साधा निशाना
15 Apr, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। राजनांदगांव लोकसभा के खैरागढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस पर महादेव सट्टा एप को संरक्षण देने के लिए 508 करोड़ रूपये लेने का आरोप है, जिस पर एफआइआर दर्ज हुई है। उसे कांग्रेस ने राजनांदगांव लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। इनको ऐसे हराओ कि दोबारा राजनांदगांव की तरफ नजर उठाकर देख भी न सकें।रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री की सभा में साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 36 वादे में एक भी वादा ठीक से पूरा नहीं हुआ। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। कांग्रेस ने शराब, कोयला, रेत, सरकारी जमीन सब में घोटाला किया। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया। जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं।
पंचमी पर आई तुलजा भवानी की हुई महाआरती
14 Apr, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मराठा समाज के अध्यक्ष शशांक चौहान ने बताया कि पंचमी की शाम आई तुलजा भवानी की महाआरती हुई। एक साथ सभी मातृशक्तियो ने आरती कर आशीर्वाद लिया। विषेश भोग प्रसाद बाटा गया। जिजा माता महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सुसज्जित किया गया है। भक्तो ने मनोकामना जयोति कलश प्रज्वलित करवाया । अष्टमी पर शाम 4 बजे से हवन प्रारंभ होगी एवं नवमी पर सामूहिक कन्या भोज करवाया जायगा।
चोरी के नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, लैपटाप व आटो समेत सभी सामान बरामद
14 Apr, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। सीपत पुलिस ने स्कूल में चोरी का मामला सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने संगठित होकर स्कूल का ताला तोड़ा। दो नग लैपटाप, दो नटरी, एक गैस सिलेंडर और बर्तन पार किया। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपियों से चोरी का सामान समेत ऑटो बरामद किया है। मा्मले में एक नाबालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के हवाले किया है। पुलिस के अनुसार 2 अप्रैल 2024 को थाना पहुंचकर सेलर स्कूल की तरफ से चोरी की शिकायत दर्ज कराया गया। शिकायत में बताया गया कि 27-28 मार्च की दरम्यानी रात्रि अज्ञात व्यक्ति ने ग्राम सेलर हाई स्कूल का ताला तोडकऱ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने दो लैपटाप समेत एक गैस सिलेंडर, एक चुल्हा, 4 कुकर और स्टील का बर्तन पार कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपियों को पकडऩे टीम का गठन किया गया। सीपत पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त टीम ने स्कूल कर्मचारियों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेहियो को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान संदेही आरोपियो ने चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपियों से घटना में प्रयोग वाहन सीजी 10 बीएम 0329 को बरामद किया। निशानदेही पर चोरी का सामान भी जब्त किया। पकड़े गए पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाम खरीदार कबाड़ी का भी है।
अंडे से निकला चूजा बाप बदल कर कहता है कि देश बदलेंगे- सुशांत
14 Apr, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर लोकसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करने बिलासपुर के मस्तूरी आए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार का पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान पर पलटलवार करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपनी तिखी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कोंग्रेस नेता कन्हैया कुमार को सीधा एड्रेस करते हुए कहा कि अंडे से निकला चूज़ा बाप बदल कर कहता है कि देश बदलेंगे और देश के जननायक जिन्होंने राजनीति में अपने भगीरथ तपस्या के बल पर भारत की गरिमा को विश्व पटल पर पुन: प्रत्यारोपित करने का कीर्तिमान स्थापित किया जिन्होंने हमारे भीतर अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों के प्रति गौरवान्वित होने का भाव जगाया ऐसे ख्यातिलब्ध विश्व के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी पर जे एन यू के कुंठित विचारधारा से पोषित देश विरोधी भावना रखने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार आरोप लगाने के पहले अपने गिरेबान पर झांक ले श्री शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस की राष्ट्र विरोधी मानसिकता को उजागर करती है जिन्होंने अपने चुनाव कैंपेन में देश विरोधी नारे लगाने वाले तत्वों को प्रमुखता से स्थान दे रही है परंतु मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती दे रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कन्हैया कुमार जैसे देश विरोधी लोगो से निपटने के लिए पर्याप्त है और जिसके लिए मोदी जी या भाजपा के किसी राष्ट्रीय नेताओं को आने की जरूरत नहीं है कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने राष्ट्र विरोधी ताकत को बिलासपुर लाकर यहां की सांस्कृतिक और संसदीय गरिमा के खिलाफ काम किया है इसका जवाब जनता देने की तैयार बैठी है।
अग्नि सुरक्षा सप्ताह: शहर में निकाली गई जागरूकता रैली
14 Apr, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन आज शहर में अग्नि सुरक्षा जनजागरुकता रैली निकाली गई। रैली में नगर सेना, एसडीआरएफ और फायर विभाग के लगभग 200 जवान शामिल हुए। इसमें शामिल एक दर्जन दमकल वाहन भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। मुंगेली नाका चौक पर नगरसेना एसडीआरएफ के डीआईजी एसके ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को भ्रमण के लिए रवाना किया। रैली का नेतृत्व जिला अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ ने किया। रैली बिलासपुर की मुख्य चौक चौराहे यथा मुंगेली नाका,नेहरू चौक, देवकी नंदन चौक, गोल बाजार,तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, मगर पारा, इंदु चौक, राजीव गांधी चौक,महाराणा प्रताप चौक,रिंग रोड, मंगला चौक से मुंगेली नाका चौक पर संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न अवसरों पर अग्नि दुर्घटना में बचाव का कार्य करते हुए शहीद अग्नि शमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई। रैली के जरिए बिलासपुर की जनता को अग्नि से सावधान रहने, अग्नि से बचाव एवं अग्नि दुर्घटना में क्या करें एवं क्या नहीं करें के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया।
गौरतलब है कि नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवायें तथा एसडीआरएफ मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशानुसार 14 अप्रेल से 20 अप्रेल 2024 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी श्री नाथ ने बताया कि आज से 78 वर्ष पूर्व 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के विक्टोरिया डॉकयार्ड पर एक आयुध से भरे पानी जहाज में अग्निदुर्घटना हुई थी। इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गयी थी जिसमें लगभग 66 अग्निशमन के कर्मचारी भी शामिल थे। तब से प्रतिवर्ष अग्नि दुर्घटना में शहीदों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने एवं आम जनता को अग्निदुर्घटना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इस पूरे सप्ताह में अग्निशमन विभाग द्वारा रैली, बैनर, पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता, मॉकड्रिल आदि माध्यम से प्रचार प्रसार कर आम जनता को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाता है। इस दौरान विविध कार्यक्रम भी होंगे।
सिद्धार्थ नागवंशी आत्महत्या मामले का आरोपी कुख्यात भूमाफिया अकबर खान गिरफ्तार
14 Apr, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। कांग्रेस नेता और कुख्यात भू माफिया अकबर खान को सरकंडा पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे चांटीडीह निवासी रज्जब अली आत्महत्या मामले में अकबर खान की गिरफ्तारी हुई है। लंबे समय से अकबर खान फरार चल रहा था। आज सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि, अकबर खान घर आया हुआ है पुलिस ने घेराबंदी कर घर से पकड़ कर सरकंडा थाने ले आई, गिरफ्तारी की खबर लगते ही अकबर के समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंचे है। इतना ही नहीं रज्जब अली आत्महत्या मामले में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष तैय्यब हुसैन की तलाश में पुलिस सरगर्मी से कर रही है। अकबर खान के ऊपर इससे पहले भी साथ में काम करने वाले सिद्धार्थ नागवंशी आत्महत्या के लिए दबाव बनाने का आरोप लग चुका है बहरहाल पुलिस उसे मामले में लगातार जांच कर रही है..दरसल व्यवसाई रज्जब अली की चांटीडीह में जमीन थी जिस पर कब्जा करने और प्रताडि़त करने का आरोप अकबर खान और पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन पर लगाया था, उन्होंने ने आत्महत्या करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत की थी इस पूरे मामले में कई दिनों तक जांच का बहाना बना कर स्नढ्ढक्र दर्ज नही की थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, पर किसी तरह की कोई कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं की जिसका फायदा उठाते हुए। अकबर खान लंबे वक्त तक फरार चल रहा था आज भी अकबर घर पर बुरखा पहन कर आया था ताकि कोई उसे पहचान न सके लेकिन पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यहाँ आपको बताना चाहते है की अकबर खान कई जमीनों में कब्जा करने का काम करता थाज्अवैंध तरीके से बेजा कब्जा करना गुंडा गर्दी करना और लोगो को डराना धमकाना पेशा थाज्जिसकी वजह से कई थाने में अपराध दर्ज हैज्कई लोग तो डर की वजह से थाना जाने से घबराते थे। इसलिए कई मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ। फिलहाल पकडे गए आरोपी अकबर खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा, मीडिया से बात करते हुए सीएसपी और टीआई ने बताया की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा मादा भालू की मौत
14 Apr, 2024 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर वन परिक्षेत्र के ग्राम गढ़पिछवाड़ी के जंगल में एक मादा भालू की मौत का मामला सामने आया है। भालू की मौत के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया, वन विभाग को सूचना मिलने के बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर भालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय लाया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रहमान खान का कहना है कि सूचना मिली थी कि भालू मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। भालू की उम्र काफी नजर आ रही है। डॉक्टरों की टीम भालू का पीएम करेंगी जांच के बाद मौत के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा।
चार दिन पहले मृत मिले भालू की जांच जारी
इधर चार दिन पूर्व 11 अप्रैल को सरोना वन परिक्षेत्र के आछीडोंगरी में मृत मिले भालू की जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने भालू का शव देखने के बाद भी इसकी सूचना नहीं दी थी। जब किसी ने उसके दोनों पंजे काट लिए तब इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जब वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की तो भालू की मौत तीन से चार दिन पूर्व होना पाया गया था। वनविभाग ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया था। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। विभाग इस मामले में बारीकी से जांच कर रहा है।
अमित शाह की रैली में आज ताकत दिखाएगी भाजपा
14 Apr, 2024 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में भाजपा की पहली बड़ी सभा 14 अप्रैल को होने जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को खैरागढ़ के फतेह मैदान में आमसभा करेंगे। सभा दो बजे तय की गई है। इसमें संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने भाजपा ताकत दिखाने की तैयारी मैं हैं। भीड़ जुटाने प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया है। उधर अप्रैल के तीसरे सप्ताह में कांग्रेस भी बड़ी सभा कराने की तैयारी में है।
प्रचार में 11 दिनों का ही समय शेष
चर्चा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा व छग प्रभारी सचिन पायलट की सभा हो सकती है। हालांकि संगठन के पास अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं पहुंचा है। नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार शुरू हुए पखवाड़ाभर से अधिक हो गया। प्रचार में 11 दिनों का ही समय शेष रह गया है। अब जाकर पहली बड़ी सभा हो रही है। इसके पहले आठ अप्रैल को अमित शाह कवर्धा आने वाले थे, लेकिन ठीक एक दिन पहले उनकी जगह मध्यपरदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेजा गया था।
बंटने वाले वोटों को साधेंगे अमित शाह
बताया गया कि शाह की सभा के माध्यम से भाजपा अपने खाए गढ़ खैरागढ़ को साधने की तैयारी में है। इस विधानसभा की सीमाएं राजनांदगांव व कवर्धा जिले के साथ डोंगरगढ़ विधानसभा सीट से भी सटी हुई है। इतना ही नहीं एक छोर मध्यप्रदेश को भी छूटा है। चार माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को खैरागढ़ के साथ ही डोंगरगढ़ में भी हार का सामना करना पड़ा। अमित शाह अपनी सभा के माध्यम जाति व क्षेत्र के आधार पर बंटने वाले वोटों को साधने का प्रयास कर सकते हैं।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक का दौरा तय नहीं
उधर कांग्रेस की तरफ से अब तक किसी स्टार प्रचारक का दौरा तय नहीं हो पाया है। प्रत्याशी भूपेश बघेल स्वयं प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। वे हर दिन लगभग 20-25 गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं। हालांकि अंतिम दिनों में एक-दो राष्ट्रीय नेता की रैली संभावित बताई जा रही है।
इसमें राहुल गांधी या प्रियंका वाड्रा की सभा संभावित बताई जा रही है। जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि अभी तक दौरा तय नहीं हुआ है, लेकिन प्रियंका आ सकती हैं। छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के भी आने की संभावना बन रही है। एक-दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो सकेंगी।
बेटे का दिल दहला देने वाला कारनामा, पिता को बिजली का करंट लगाकर दी दर्दनाक मौत,
14 Apr, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा किया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया। शातिर ने परिवार में सबको नेचुरल मौत का दिखावा किया और संस्कार की सारी तैयारियां भी पूरी कर ली। इसी बीच मृतक की दूसरी पत्नी मौके पर पहुंची और उसने पति की हत्या की आशंका जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर अंतिम संस्कार से ठीक पहले पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण करंट लगना पाया गया। दरअसल, रामनगर कोटा निवासी बेटे सागर यादव ने अपने पिता सूरज यादव (54 वर्ष) 24 मार्च सुबह 6 बजे अपने घर में मृत अवस्था में देखा। इसकी जानकारी लगते ही मृतक की पत्नी राधाबाई यादव व उसके परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट कोटा लेकर गए थे। वहां मृतक की दूसरी पत्नी देवकी यादव एवं बहन सावित्री यादव ने मृतक के शव को देखने पर मृत्यु में संदेह व्यक्त किया। यादव द्वारा मृतक के मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की बात कही।
सूचना पर मर्ग पंचनामा जांच कार्यवाही में लिया जाकर पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में सूरज यादव की मृत्यु बिजली करंट लगाकर हत्या करने की बात सामने आई। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु हुई। विवेचना दौरान संदेही सागर यादव से पूछताछ की गई, जिसके द्वारा अपने पिता की जीआई तार से करंट देकर हत्या करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपी सागरयादव(26 वर्ष) पिता स्व. सूरज यादव निवासी अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने पर आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू, चंदन मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही।
बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा: तीन लोगों की हुई मौत
14 Apr, 2024 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेमेतरा। बेमेतरा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये तीनों एक बाइक पर सवार थे। अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बेमेतरा के ग्राम चोरभट्टी में यह हादसा हुआ है। मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात शनिवार करीब 11.30 बजे बेमेतरा के ग्राम चोरभट्टी में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। ये युवक एक बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। सिटी कोतवाली बेमेतरा से मिली जानकारी अनुसार मृतकों का नाम कोमल साहू पिता भारत साहू उम्र 26, मुकेश पिता भारत साहू उम्र 24 व रवि पिता नरोत्तम यादव उम्र 24 सभी निवासी ग्राम अजुर्नी है। ये तीनों अपने एक रिश्तेदार के यहां विवाह कार्यक्रम में गए थे। वहां से वापस अपने घर अजुर्नी आ रहे थे। तभी नेशनल हाईवे स्थित ग्राम चोरभट्टी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने तीनों युवक को जिला अस्पताल लेकर आई। जिला अस्पताल में आने के बाद इनकी मौत हो गई। इन तीनों युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। रात के समय ही पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आज रविवार को तीनों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस की सरकार बनी तो देंगे एक लाख- कन्हैया कुमार
13 Apr, 2024 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार चुनावी प्रचार- प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शनिवार को वे बिलासपुर पहुंचे और जलियावाला बाग की घटना में शहीद हुए लोगों श्रद्धांजलि दी। मिडिया से बातचीत करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि, जो लोग पूछते है कि 70 साल कांग्रेस ने क्या किया। तो उन्हें भी ये जवाब देना चाहिए की 70 में से 35 साल आपका भी है तो आपने अपने इस 15 साल के कार्यकाल में क्या किया। ट्रेन वक्त पर नही चल रहा है और बुजुर्गों को मिलने वाली छूट क्यों बंद की गई है। प्लेट फार्म का टिकिट क्यों बढ़ा दिया गया और क्यों सुविधाओं को घटा दिया गया है। क्योंकि रोजगार को बंद कर दिया गया है।
रेल सुविधाओं पर उठाये सवाल
बिलासपुर रेल्वे जोन को देश का सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने वाले जोन हैं। लेकिन यहां सुविधाऐं नहीं है, जिसके बाद उन्होंने सुविधाओं को लेकर कई सवाल उठाये। जलियावाला बाग के शहीदों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, वीर शहीद जनरल डायर की गोली खाने से भी नहीं डरे तो देश का युवा संविधान की लड़ाई लडऩे के लिए भी नहीं डरेगा।
पीएम ने रोजगार को लेकर एक शब्द नहीं बोला
उन्होंने आगे कहा कि, देश के सामने भारत की स्थिति को नवजवानों और छत्तीसगढ़ वासियों को सोचना चाहिए। प्रधानमंत्री ने एक बार भी नवजवानों के लिए रोजगार देना का शब्द नहीं बोला। जो काम हमारे पिता और पूर्वज घर, मकान बना लेते थे। उसे आज का युवा क्यों नहीं बना पा रहा है। इसे हर युवाओं को सोचना चाहिए और इस आर्थिक असमानता को दूर करना चाहिए।
महिलाओं को देंगे एक लाख
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि, कांग्रेस के न्याय पत्र में महिलाओं को एक लाख रुपए देने की बात की घोषणा की गई है। मोदी है तो मुमकिन है पर तंज कसते हुए कहा कि, देश में बेरोजगारी बढ़ेगी, महंगाई बढ़ेगी, गरीब और गरीब होगा। एक तरफ न्याय और सकारात्मक विचार है तो दूसरी तरफ जुमले और झूठ की गारंटी है। राममंदिर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, 500 साल की गिनती भाजपा कहां से लेकर आई है।
बीजेपी देश के मतदाताओं का उड़ा रही मजाक
बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टो के सवाल को लेकर कन्हैया ने कहा कि, मुझे नही लगता कि, भाजपा मेनोफेस्टो लेकर आएगी। वो तो ओवर कांफिडेंस पर है कि 400 सीट ला रहे है। इसका मतलब है कि, उनकी प्लानिंग सब सेट है। जब इतना भरोसा है तो वोट उन्हें कौन करेगा। ये देश के मतदाताओं का मजाक उड़ा रहे है। कन्हैया ने कहा कि, जब हम पेट्रोल खरीदने और बच्चों के एडमिशन को जाते है तो हमारा जीवन प्रभावित होता है।
महिला मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण उपरांत ली मतदाता शपथ
13 Apr, 2024 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने जिला प्रशासन द्वारा स्वीप की गतिविधियां बड़े पैमाने पर आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में विकासखंड कोटा में महिला कर्मचारियों ने चुनाव प्रशिक्षण के बाद बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। ये महिलाएं संगवारी मतदान केंद्रों में चुनाव कराने का दायित्व संभालेंगी। कार्यक्रम में महिलाओं ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ भी ली। कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने बताया कि मतदान में अपना दायित्व निभाने के साथ ही ये महिला कर्मचारी अपने क्षेत्र के मतदाताओं एवं नव मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है। मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने कोटा ब्लॉक के 700 से अधिक लोगों ने आकृति बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस कार्यक्रम के दौरान मतदान कर्मी, कोटा ब्लॉक की शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन एवं सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक, चुनाव तैयारियों पर की समीक्षा
13 Apr, 2024 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने आज सहायक रिटर्निंग अफसर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एवं तय समय-सीमा पर सभी कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर ने बताया कि आयोग द्वारा जिले में 7 मई को मतदान का समय सवेरे 7 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। इस प्रकार मतदाताओं को मतदान के लिए कुल 11 घंटे का समय मिलेगा। नोडल अधिकारियों ने कलेक्टर को अब तक किए गये कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, एडीएम आरए कुरूवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखों एवं कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों में महिला कर्मचारियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। प्रशिक्षण के बारे में नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि मतदान दलों के दूसरे चरण के प्रशिक्षण का कार्यक्रम 25 अप्रैल से शुरू होगा। इस दफा और सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे चरण के प्रशिक्षण में मतदान दल एक साथ बैठेंगे। हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए भी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने स्वीप की गतिविधियों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, संचार प्रबंधन, व्यय मॉनिटरिंग, यातायात व्यवस्था, मतपत्र छपाई, वेब कास्टिंग आदि की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक ने किया जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण
13 Apr, 2024 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीकांत नामदेव ने आज जिला कार्यालय का भ्रमण कर लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार की गई तमाम व्यवस्थाओं एवं उनकी काम-काज की प्रगति के प्रति संतुष्टि जाहिर की। व्यय से जुड़े नोडल अधिकारियों की मंथन सभाकक्ष में बैठक लेकर आगामी तैयारियों की समीक्षा की गई। श्री नामदेव ने चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए स्थापित सी विजिल केन्द्र, चुनाव नियंत्रण कक्ष, एमसीएमसी कक्ष, व्यय अनुविक्षण ईकाई आदि का अवलोकन किया और उनकी कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने सजग होकर सभी को आयोग के निर्देशों के अनुरूप तत्परता से काम करने के निर्देश दिए। श्री नामदेव ने इन ईकाईयों द्वारा संधारित विभिन्न पंजियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं कम्प्यूटर पर बैठकर सी-विजिल एप्प सेे समस्या निदान की प्रक्रिया देखी। बताया गया कि अब तक सी-विजिल के जरिए 9 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका समाधान कर लिया गया है। एमसीएमसी कक्ष के नोडल अधिकारी मुनुदाऊ पटेल ने मीडिया मॉनीटरिंग एवं पेड न्यूज के लिए की गई व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, संयुक्त कलेक्टर एवं व्यय लेखा के नोडल मनीष साहू सहित तमाम नोडल अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
चोरी की बाइक से फर्राटे भरते युवक ने लूटा छात्रा का मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार
13 Apr, 2024 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जगमल चौक निवासी 16 वर्षीय किशोरी का मोबाइल बाइक सवार तीन युवक लूट कर भाग निकले थे। मामले की जांच व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो किशोर है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार जगमल चौक निवासी छात्रा गुरुवार सुबह घर से कोचिंग के लिए जा रही थी। दयालबंद चौक गुरूद्वारा के पास पहुंची थी। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक उसके पास से गुजरे व मोबाइल को लूट कर भाग निकले। मोबाइल लूट का शिकार हुई छात्रा ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच के दौरान चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मद्द से आरोपियों को पकडऩे में सफल हो गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी का नाम सूरज पिता रामलाल सूर्यवंशी (18) है। आरोपी की निशानदेही पर सिटी कोतवाली ने दो किशोर को भी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने दोस्तो के साथ मिलकर बाइक को चोरी किया और फिर चोरी की बाइक में ही छात्रा से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी व दो किशोर को न्यायालय में पेश कर सिटी कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।