छत्तीसगढ़
गृहमंत्री शाह - नक्सलवाद से मुक्ति के लिए हम संकल्पित
17 Apr, 2024 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से तीन दिन पहले बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में 29 नक्सली मार गिराए। इस कामयाबी पर गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी है। गृहमंत्री ने कहा कि हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में मंगलवार दोपहर हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में दुर्दांत शंकर राव भी है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुआ। मुठभेड़ में तीन जवान भी जख्मी हुए हैं।सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान के तहत छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के बीनागुंडा और कोरोनार गांवों के बीच हापाटोला जंगल में मार्च कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक टीम पर हमला कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में 29 नक्सली ढेर हो गए। ये सभी उत्तर बस्तर डीवीसी से जुड़े थे।बीएसएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक मौके से एके सीरीज की सात राइफल, तीन लाइट मशीनगन, दो पिस्तौल बरामद हुईं। इसे नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान बताया जा रहा है। घायलों में बीएसएफ के दो इंस्पेक्टर और एक डीआरजी कर्मी शामिल है। डीआरजी कर्मी की हालत गंभीर है। कांकेर में 26 अप्रैल को, जबकि पड़ोसी जिले बस्तर में पहले चरण में 19 को वोटिंग होगी।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 29 माओवादियों के शव बरामद
17 Apr, 2024 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में 29 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं दो जवानों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के माड़ इलाके में मुठभेड़ चल रही है। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है। एसपी कल्याण एलिसेला ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है।एंटी नक्सल आपरेशन में निकले जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ अभी भी जारी है, इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए है। कांकेर एसपी आइके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
मुठभेड़ में 29 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की एसपी कल्याण एलीसेला ने की पुष्टि की है। एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव मारा गया है। शंकर राव 25 लाख का इनामी था। मुठभेड़ में 4 एके 47 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गये हैं। मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर समेत तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें दो डीआरजी के जवान बताये जा रहे हैं। घायल जवानों को लाने के लिए चॉपर भेजा गया है। बता दें कि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर में लोकसभा चुनाव होने हैं। उसके पहले ये बड़ी मुठभेड़ हुई है।
घटनाक्रम पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि यह वास्तव में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और 29 नक्सलियों से मुठभेड़ की, जिनके मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हो गए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। मैं इस ऐतिहासिक मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों और सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं। ऐसा लगता है जैसे नक्सली चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहते थे।इस मामले में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि यह ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक की तरह किया गया और इसमें 29 नक्सली मारे गए। कुछ नक्सली घायल हुए होंगे और बुधवार तक संख्या बढ़ भी सकती है। दो जवान (डीआरजीसी और सीआरपीएफ) घायल हुए हैं और मैं उनसे मिलने गया था। वे खतरे से बाहर हैं और बुधवार को उनका ऑपरेशन किया जाएगा। जहां तक नक्सलियों की बात है तो सरकार हर स्तर पर उनसे बातचीत के लिए तैयार है।
चुनाव प्रशिक्षण में न आने पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस किया जारी
17 Apr, 2024 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में तैयारी जोर-शोर के साथ चल रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में भी धमतरी, कुरूद और सिहवा विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारियों को 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल नही होने वाले करीब 15 कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।वही जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि नोटिस का संतोषजनक जवाब नही देने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि लोकसभा, विधानसभा या अन्य निर्वाचन को संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी जिले के बड़े से लेकर छोटे अधिकारी कर्मचारियों की रहती है। इसके लिए चुनाव से पहले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर बताया जाता है कि मतदान के दिन की प्रक्रिया सहित चुनाव के दिन कैसे काम करना है।इसका पूरा प्रशिक्षण अधिकारी कर्मचारियों को दिया जाता है। इसके साथ ही किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो उसका निपटारा कैसे करना है, इसकी जानकारी भी दी जाती है। इसको लेकर धमतरी के सेंट मेरी स्कूल में द्वितीय चरण का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें 15 कर्मचारी नदारद मिले। इस पर कलेक्टर के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सीएम साय - चुनाव को प्रभावित करने के लिए षड्यंत्र रच रहे थे नक्सली
17 Apr, 2024 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कांकेर में 29 नक्सलियों के एनकाउंटर पर कहा कि यह ऐतिहासिक सफलता है। इस मुठभेड़ में शामिल सभी जवानों और सुरक्षा अधिकारियों को बधाई। छत्तीसगढ़ के नक्सल मामलों के इतिहास की यह सबसे बड़ी सफलता है। सीएम हाउस में मीडिया से चर्चा में कहा कि नक्सली लोकतंत्र में आस्था नहीं रखते और हर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को हिंसात्मक गतिविधि से प्रभावित करते हैं। इस मामले में भी ऐसा लगता है कि नक्सली चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश में थे। वो चुनाव बहिष्कार और अन्य तरह से चुनावी संभावनाओं को प्रभावित करने का षड्यंत्र रचते रहे हैं। इस बार भी वे बड़ी वारदात की कोशिश में थे, जिसे सीमा सुरक्षा बलों और पुलिस ने नाकाम कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में 3 जवान जो घायल थे, उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। निश्चित ही बस्तर में शांति बहाली की दृष्टि से यह बड़ी सफलता है। हालांकि सरकार यह चाहती है कि खून-खराबे का यह खेल बंद हो। हम फिर से नक्सलियों से यह कहना चाहते हैं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ें। विकास की मुख्यधारा में शामिल हों। उनके आतंक और हिंसा से कोई समाधान नहीं निकालने वाला।मुठभेड़ का क्षेत्र बस्तर और कांकेर दोनों लोकसभा क्षेत्र के नजदीक है। बस्तर में तो दो दिन बाद ही चुनाव है। कल वहां चुनाव प्रचार थम जाएगा। हमारी सरकार माओवादी आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र में नियद नेल्लानार आदि योजनाओं के जरिये विकास सुनिश्चित करते हुए आलोकतांत्रिक हिंसा के विरुद्ध कड़ाई से निपटने के सिद्धांत के साथ ही इस समस्या के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है।
सुरक्षाबल ने 18 नक्सलियों को किया ढेर
16 Apr, 2024 05:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर। लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 18 नक्सली मारे गए हैं। साथ ही तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।कांकेर के जंगलों में मुठभेड़ इतनी भयानक थी कि एक साथ 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, नक्सलियों के पास से सात एके 47 और तीन LMG हथियार और इंसांस रायफल की बरामदगी की गई है।मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर समेत दो जवान घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी है, जबकि कांस्टेबल को सामान्य चोट आई है। जवानों ने 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।कांकेर जिले के एसपी आईके एलेसेला ने जानकारी देते हुए कहा कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में अभी भी मुठभेड़ चल रही है।
छत्तीसगढ़ में मतदान के दिन सभी जिलों के कोर्ट में अवकाश
16 Apr, 2024 04:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर।लोकसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कैलेंडर में आंशिक संशोधन किया गया है। बिलासपुर लोकसभा में मतदान के दिन सात मई को हाईकोर्ट में भी अवकाश रहेगा।प्रदेश भर में आम चुनाव के कारण इस वर्ष के लिए जिला न्यायपालिका के कैलेंडर में भी कुछ संशोधन किया जा रहा है। जिला न्यायपालिका के लिए भी सामान्य, सार्वजनिक अवकाश कम हो गए हैं । चीफ जस्टिस के निर्देशानुसार अपने लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सभी न्यायलयों में अवकाश निर्धारित कर दिया गया है।हर कोई मताधिकार का इस्तेमाल कर सके इसके लिये वर्ष 2024 के लिए उच्च न्यायालय के कैलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए, 07 मई 2024 को लोकसभा आम चुनाव-2024 के कारण हाईकोर्ट में सार्वजनिक\ सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।इस दिन अवकाश होने के कारण अब हाईकोर्ट में 15 जून 2024 को वर्किंग डे घोषित किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस दिन शनिवार होने के बाद भी अदालती कामकाज कर मई के अवकाश को समायोजित किया जायेगा।
हाईकोर्ट की शरण में मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी
16 Apr, 2024 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर।मार्कफेड में कस्टम मिलिंग के चावल में गड़बड़ी कर करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी ने याचिका दायर कर ईडी और एसीबी की एफआईआर को चुनौती देते हुए अंतरिम राहत के लिए आवेदन किया है। मामले में हाईकोर्ट ने ईडी और राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामले की सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।दरअसल प्रदेश में हुए चावल घोटाले पर ईडी ने इनकम टैक्स की शिकायत के आधार पर जांच की शुरूआत की। इस दौरान संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 1 करोड़ 6 लाख कैश मिला है। आयकर छापे से विभाग को मार्कफेड से जुड़े लोगों द्वारा साजिश रचने और करोड़ों की रिश्वत हासिल कर मिलर्स को फायदा पहुंचाने की जानकारी मिली थी।मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी ने ईडी और एसीबी की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अपनी याचिका में उन्होंने FIR को ही गैरकानूनी बताया है। साथ ही अंतरिम राहत के लिए आवेदन कर एफआईआर पर रोक लगाने की मांग की गई है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस टीपी शर्मा की बेंच ने ईडी और एसीबी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, ड्राइवर की मौत
16 Apr, 2024 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में डॉल्फिन बस सर्विस की एक यात्री बस सुबह-सुबह दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भारी डॉल्फिन बस उड़ीसा के अंगुल के पास हादसे का शिकार हो गई। जहां सड़क पर खड़े ट्रक में बस जा घुसी। इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल के लिए रवाना किया। इस हादसे में बस के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम छह बजकर 10 मिनट पर कोरबा टीपी नगर बस स्टैंड से पुरी के लिए डॉल्फिन बस सर्विस रवाना हुई थी। जिस पर 15 लोग सवार थे। वहीं रायगढ़ में लगभग 11 लोग और सवार हुए लगभग 26 लोग यात्रा कर रहे थे। जहां डॉल्फिन बस उड़ीसा पहुंचते ही अंगुल के पास सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। यह हादसा तड़के सुबह लगभग पांच बजे हुआ। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं हेल्पर को भी गंभीर चोट आई है। इसके अलावा आधा दर्जन यात्री भी घायल हो गए हैं। जिन्हें पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिटी मॉल के बार में मौके पर पहुंची पुलिस के उड़े होश
16 Apr, 2024 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर के 36 सिटी मॉल के तंत्रा बार पर बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। देर रात युवक-युवतियों के बीच लड़ाई हो गई थी। मामले में पुलिस पहुंची तो लड़के लड़कियां फरार हो गए। वहीं बार में देर रात तक चखना और शराब परोसी जा रही थी।दरअसल, मामला रविवार 14 अप्रैल का है। जहां 36 सिटी मॉल के फ़र्स्ट फ़्लोर पर संचालित तंत्रा बार में युवक-युवतियों के बीच देर रात लड़ाई झगड़े की सूचना पुलिस को मिली। इस पर गश्त सेक्टर अधिकारी थाना प्रभारी कोनी गोपाल सतपती ने 36 सिटी मॉल के अंदर पहुंचकर चेकिंग की। इस दौरान 36 सिटी मॉल के बाहर लगभग छह से आठ युवक-युवतियां नशे की हालत में आपस में मारपीट कर रहे थे, जो पुलिस के पहुचते ही वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने जब बार के अंदर चेक किया तो पता चला कि देर रात लगभग एक बजे तक शराब और खाने के सामान चखना बार संचालकों और मैनेजर के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा था, साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर नशे की हालत में युवक-युवतियां रात एक बजे डांस करते हुए मिले।इस तरह देर रात निर्धारित समय के बावजूद बार संचालकों द्वारा शराब औक चखने का सामान उपलब्ध कराना बार लाइसेंस के निर्धारित शर्तों के उल्लंघन करना पाया। साथ ही नशे में धुत युवक-युवतियां देर रात लड़ाई झगड़े एवं मारपीट जैसी घटना से माहौल खराब करते है। पुलिस टीम ने मौके पर पंचनामा बनाकर गवाहों के सामने बार के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।बार संचालकों को हिदायत दी गई कि वो निर्धारित समय के बाद बार का संचालन न रखें। साथ ही मारपीट और लड़ाई झगड़े में चोटिल युवक और युवती ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर सूचना दी कि दो ग्रुप के बीच में बार के अंदर ही विवाद की स्थिति निर्मित हुई और बार के बाहर सिटी मॉल के पार्किंग के आस-पास दोनों ग्रुप लड़ाई करने लगे। पीड़ितों के आवेदन पर थाना सिविल लाइन में एफआइआर दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ मतदान दल
16 Apr, 2024 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में 19 अप्रैल से पहले चुनावी चरण की शुरुआत होने जा रही है। जिसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। पक्ष और विपक्ष भी मैदान में कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर में मतदान दल हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया था।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में मतदान होगा। बस्तर एकमात्र सीट होगी जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।वहीं, नारायणपुर में भी मतदान दलों को चॉपर के माध्यम से उनके संबंधित मतदान केंद्र पर भेजा जा रहा है।
बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे ने कहा कि पूरी योजना चुनाव आयोग के मार्गदर्शन और हमारे राज्य के चुनाव आयोग के अधिकारियों के निर्देश पर की गई है। हम मतदान से 3 दिन पहले टीमें भेजना शुरू कर देते हैं। आज से मतदान अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे। बीजापुर जिले के अधिकारी-कर्मचारी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पिछले विधानसभा चुनाव और उससे पहले भी उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है... सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी इंतजाम किए गए हैं।बीजापुर के एसपी जीतेंद्र यादव ने कहा कि हम मतदान दल सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए उन इलाकों में भेजते हैं जो खतरे वाले क्षेत्र हैं। केंद्रीय सशस्त्र बल, राज्य सशस्त्र बल और डीआरजी सभी शामिल हैं और विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्र प्रभुत्व खोज करेंगे। एक सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा, जिसमें आम लोग वोट डाल सकें।
नक्सलियों की सूचना देने पर मिलेगी सरकारी नौकरी और पांच लाख का इनाम
16 Apr, 2024 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी देने वाले लोगों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि नक्सलियों के बारे में जानकारी साझा करने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह इनाम सरकार द्वारा दिया जाएगा।पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने आगे कहा कि अगर एक नक्सली गिरफ्तार होता है या मारा जाता है तो अधिकतम पांच लोगों को कांस्टेबल पद पर नौकरी दी जाएगी। जिले के पुलिस अधिकारियों ने भी जिले में घरों का दौरा किया है और नक्सलियों को पकड़ने में मदद करने वालों को 5 लाख रुपये का इनाम देने के बारे में जानकारी साझा की है।
35 हजार लोगों तक पहुंचाई गई जानकारी
उन्होंने कहा, "यह जानकारी पिछले 3 दिनों में पैम्फलेट और व्हाट्सएप के माध्यम से 35,000 लोगों तक पहुंचाई गई है। हम ग्रामीणों को नक्सलियों से बचाने के लिए गांवों में नागरिक सुरक्षा समूह भी बना रहे हैं। पिछले तीन महीने में नक्सल प्रभावित इलाकों में छह से अधिक पुलिस कैंप खोले गये हैं।" एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा, "राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में 7-8 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस कैंप खोले गए हैं। हम नौ अति संवेदनशील इलाकों में छोटे बच्चों के लिए स्कूल भी चला रहे हैं। हमने युवाओं के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों की व्यवस्था की है। नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि ग्रामीणों की मदद से अगले छह महीनों में कवर्धा क्षेत्र से सफाया कर दिया जाएगा।"
रेलवे कर्मी के सूने मकान में चोरों का धावा
15 Apr, 2024 04:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के महिमा नगर में रहने वाली रेलवेकर्मी के सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने जेवर और लैपटाप पार कर दिए। ड्यूटी से लौटकर महिला कर्मी ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सिरगिट्टी क्षेत्र के महिमा नगर में रहने वाली कुमारी एन गायत्री बेहरानी रेलवे कर्मी हैं। उनकी ड्यूटी रायपुर में है। वे 27 मार्च की शाम ड्यूटी पर रायपुर गई थी। इसके बाद वे रायपुर में ही रह रही थी। वे 11 अप्रैल की शाम करीब सात बजे अपने घर पर आई।दरवाजा खोलकर वे अंदर गई तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। किचन की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने रेलवे कर्मी के सूने मकान से चांदी के जेवर, टीवी, लैपटाप और बर्तन पार कर दिया था। उन्होंने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है। इस पर जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
इस दिन जारी हो सकता हैं 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
15 Apr, 2024 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। सीजी बोर्ड यानि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 मई तक 10वीं और 12वीं परिणाम 30 अप्रैल घोषित कर सकता है। कॉपियों का मूल्यांकन 14 अप्रैल को पूरा कर लिया जाएगा। जांच के बाद रिजल्ट तैयार करने में 10 दिनों का समय लग सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीजी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया जा सकता है।जो छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि सीजीबाएसई की तरफ से बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तारीखों के बारे में कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा एक मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किए गए। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त हुई। जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च हुई। बोर्ड परीक्षा अन्य सालों की तुलना में इस बार जल्द ही समाप्त हो गया। बोर्ड परीक्षा जल्द खत्म होने के साथ ही इस बार मार्च में मूल्याकंन भी शुरू कर दिया गया। माना जा रहा है कि 15 अप्रैल तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।
10वीं में इस बार तीन लाख 45 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है। इसी तरह 12वीं में दो लाख 55 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। दूसरी ओर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर बदलाव करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को भी फायदा मिलेगा। रिजल्ट के अनुसार वे कालेज का चयन या अन्य तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
ऑटो चालक ने चांदी के गहनों से भरा थैला लौटाया
15 Apr, 2024 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में ऑटो संघ इन दिनों अपने द्वारा किए गए नेक कार्यों के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहा है। संघ के ऑटो चालक इन दिनों लगातार अपनी ईमानदारी के नमूने पेश कर रहे हैं जिससे संघ की चौतरफा प्रशंशा हो रही है। एक बार फिर से एक ऑटो चालक ने चांदी के जेवरातों से भर थैला उसकी वास्तविक हकदार को लौटा दिया। भैषमा से बुधवारी लौट रही महिला का थैला ऑटो में छूट गया था जिसे संघ के कार्यालय में महिला को बुलवाकर वापस किया गया।जिला ऑटो संघ ने चांदी के जेवरातों से भरा थैला उसके वास्तविक हकदार को वापस लौटा दिया। भैषमा से बुधवारी वापसी के दौरान महिला गायत्री बरेठ का थैला ऑटो में ही छूट गया था, जिसमें महिला ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए गहने बनवाए थे। थैला गुमने के बाद महिला काफी परेशान हो गई थी। अपने स्तर पर काफी खोजबीन करने के बाद जब उसे सफलता नहीं मिली तब वह सीधे ऑटो संघ के कार्यालय पहुंची जहां संघ ने महिला को उसका गहनों से भरा थैला लौटा दिया।
बृजमोहन अग्रवाल आज दाखिल करेंगे नामांकन
15 Apr, 2024 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी। पार्टी के सीनियर नेता भाजपा जिला कार्यालय एकात्मक परिसर से रैली निकालकर नामांकन दाखिल करवाने के लिए कलेक्टोरेट तक जाएंगे। भाजपा ने इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है।नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रैली की शक्ल में सभा होगी, जिसे भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद सुनील सोनी,भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी संदीप शर्मा, संयोजक अशोक बजाज समेत अनेक नेता संबोधित करेंगे।बता दें कि पिछले 8 आठ लोकसभा चुनावों से रायपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का अभेद्य गढ़ है। अग्रवाल स्वयं अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के हर चुनाव में रायपुर विधानसभा से लीड लेकर चुनाव जीतते रहे हैं। इस सीट पर अग्रवाल को मात देने के लिए कांग्रेस ने कई प्रयोग किये पर कभी जीत हासिल नहीं कर सकी।