छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, कंटेनर से बोलेरो टकराई, चार श्रद्धालुओं की जान गई
26 Feb, 2025 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर: महाशिवरात्रि के दिन सरगुजा जिले में बड़ा हादसा हो गया। सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सात अन्य घायल हैं। सभी घायलों को सीतापुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना से नाराज लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी थी। पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया। सरगुजा जिले के दरिमा क्षेत्र के ग्राम रेवापुर सखोली के लोग महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना के लिए जशपुर जिले के किलकिला शिव मंदिर गए थे। पूजा अर्चना के बाद सभी बोलेरो वाहन से वापस लौट रहे थे। अंबिकापुर-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिशुनपुर के समीप तेज गति की कंटेनर से बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सात लोग घायल हो गए। शवों तथा घायलों को सीतापुर ले जाया गया है। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।
बिलासपुर की बेटियां विज्ञान और रिसर्च में चमकी, इनोवेशन के लिए मिलेगा सम्मान
26 Feb, 2025 05:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विज्ञान के क्षेत्र में प्रभावी पढ़ाने के तरीके, इनोवेशन और रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालीं 15 लेक्चरर्स का 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा 14 पुरुष व्याख्याताओं ने भी विज्ञान में बेहतर काम किया है। इन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा। 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारतीय विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकट रमन को याद किया जाता है। इस बार जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसलापुर के श्री पदाक्षी ग्लोब स्कूल में 28 फरवरी की सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम होगा। इसमें विज्ञान के क्षेत्र में प्रभावी अध्यापन, इनोनेशन, रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 31 लेक्चरर्स को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।
बच्चों को दी जाएगी रमन प्रभाव की जानकारी
इसमें सबसे अधिक 15 व्याख्याता महिलाएं हैं, जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। कार्यक्रम के दौरान इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। गौरतलब है कि बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए हर साल यह दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान भारत के प्रसिद्ध भौतिक शास्त्र के विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकट रमन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। इस दिन बच्चों को उनके रमन प्रभाव की खोज और विज्ञान के विकास में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पुरस्कृत होने वाले व्याख्याता
बिल्हा: विनोद व्यास, रिचा तिवारी, डॉ. प्रवीण मिश्रा, पदमिनी चंद्राकर, डॉ. धनंजय पांडेय, पदमा द्विवेदी, कामना पांडेय, पूजा दुबे, सुनील शर्मा, मधु जायसवाल, अंकिता प्रिया श्रीवास्तव, मनोज कुमार यादव, सुष्मिता पांडेय। कोटा: कुमार गौरव गुप्ता, सुशील कुमार पटेल, मीतेश कुमार नेमा, सुशीला मौर्य, महेंद्र सिंह राजपूत।
तखतपुर: गोपी वल्लभ दुबे, सूर्य प्रकाश सोनी, डॉ. आरपी कश्यप, डॉ. रश्मी सिंह ध्रुव, चेतना सिंह ठाकुर, सजल चक्रवर्ती, अनिता वर्मा, संगीता महिपाल। मस्तूरी: डॉ. सुरभि पांडेय, शुभ्ररानी चतुर्वेदी, नीता वर्मा, दिलीप कुमार साहू, आरती कश्यप।
शादी के बाद से ही पति ने बदला धर्म, पत्नी और बच्चो पर भी बनता था दबाव, पति के खिलाफ धर्म परिवर्तन का केस दर्ज
26 Feb, 2025 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से धर्म परिवर्तन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बिलासपुर में एक महिला ने अपने ही पति पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति उस पर और उसके दो बच्चों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. जब पत्नी धर्म परिवर्तन से मना करती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है. पत्नी ने यह भी बताया कि पति ने घर से मूर्तियां और फोटो फेंक दिए और प्रभु यीशु की फोटो लगा दी। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक महिला ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद पति ने ईसाई धर्म अपना लिया. इसके बाद वह पत्नी पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। पत्नी के बार-बार मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करने लगा। पति की प्रताड़ना से तंग आकर हिंदू संगठनों के साथ सिविल लाइन थाने में शिकायत पहुंची. यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पति ने ईसाई धर्म अपना लिया
पीड़ित महिला ने बताया कि, मैं दलित समाज से हूं, मेरी शादी साल 2016 में हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. इस शादी से मेरे दो बच्चे हैं. मेरे पति पहले हिंदू धर्म का पालन करते थे. शादी के कुछ समय बाद ही वह ईसाई धर्म अपनाने लगा। इसके बाद कुछ समय तक तो सब ठीक रहा, फिर अचानक मुझे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया। जब मैंने मना किया तो घर में झगड़े होने लगे। इससे बचने के लिए मैं अपने पति के साथ चर्च जाने लगी, वहां प्रार्थना में शामिल होने लगी। इसके बाद कुछ दिनों तक तो मेरा पति ठीक रहा, लेकिन फिर वह मुझे धर्म बदलने के लिए मजबूर करने लगा। वह मुझे मारने-पीटने लगा। वह मुझे और मेरे बच्चों को प्रताड़ित करने लगा।
बताया जा रहा है कि धर्म परिवर्तन के लिए मिशनरी ज्यादातर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को निशाना बनाते हैं। वे झुग्गी-झोपड़ी की महिलाओं को प्रार्थना से जोड़ते हैं, ताकि उनके पति की शराब की लत छुड़वा सकें। इसके बाद वे धीरे-धीरे दूसरी महिलाओं को भी साथ ले लेते हैं। उनके साथ पिकनिक मनाते हैं। जब उनका विश्वास जीत लेते हैं, तो फिर उनका बपतिस्मा यानी धर्म परिवर्तन करवा देते हैं।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपने पति पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बिलासपुर में यहां हो रहा धर्मांतरण जिले के सिरगिट्टी, पचपेड़ी, बेलगहना, रतनपुर, सीपत, चिंगराजपारा, चांटीडीह, सकरी, हाफा, मोपका, घुरू, तिफरा मन्नाडोल, मस्तूरी, लखराम, हरदीकला टोना समेत शहर के स्लम इलाकों में धर्मांतरण का खेल चल रहा है। मिशनरी संगठन से जुड़े लोग इन जगहों पर प्रार्थना सभा आयोजित करते हैं, जिसकी आड़ में लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है।
शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, जगदलपुर में मंदिरों में देर रात तक पूजा
26 Feb, 2025 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर, महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जगदलपुर के तमाम शिव मंदिरों में बुधवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के साथ ही मन्नतें मांग रहे हैं। शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड के सिंचाई विभाग कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे थे।
महाशिवरात्रि हिंदुओं का एक धार्मिक पर्व है, पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना गया है।
माना जाता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही, अविवाहितों को मनपसंद जीवनसाथी मिलता है। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालु व्रत भी रखते हैं, इस दिन शिवालय जाकर शिवलिंग पर गंगाजल और गाय का दूध अर्पित करने से कल्याण होता है। कई स्थानों पर इस दिन भगवान शिव पर ध्यान और शिव मंदिरों में पूरी रात जागरण भी किया जाता है। बस्तर जिले में भी महाशिवरात्रि पर्व पूरी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।
महापौर ने की पूजा अर्चना
महाशिवरात्रि के अवसर पर महापौर संजय पांडे दलपत सागर पहुंच भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ ही बस्तर की सुख समृद्धि की कामना की।
भक्तों की लगी लंबी कतार
भगवान शिव के दर्शन करने के लिए सुबह से भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली हैं। महादेव घाट, चांदनी चौक, दलपत सागर, प्रतापगंज पारा के अलावा शहर के तमाम मंदिरों में भक्तों की कतार सुबह से देखने को मिली।
चुनावी खुन्नस में युवक से मारपीट, हारने वाली पार्टी पर तोड़फोड़ का आरोप
26 Feb, 2025 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मरेठा सर्गीगुड़ा में सरपंच चुनाव में हारने के बाद दो युवकों ने सामने वाली पार्टी के एजेंट के साथ मारपीट की है। इस घटना के बाद पीड़ित ने करपावंड थाने में मामला भी दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मरेठा सर्गीगुड़ा में रहने वाला कृष्ण कुमार कश्यप अपने गांव की एक सरपंच महिला प्रत्याशी फूलमती कश्यप के सपोर्ट में प्रचार प्रसार कर रहा था। वही 23 फरवरी को चुनाव होने के बाद देर रात को मतगणना हुई, रात को जैसे ही रिजल्ट आया, गांव की महिला फूलमती कश्यप विजयी हो गई। जिसके बाद जैसे ही कृष्ण कुमार अपने साथियों के साथ मतगणना स्थल से बाहर आया तो हारे हुए पार्टी के सुकरू ने कृष्ण को पकड़कर उसके साथ मारपीट करने शुरू कर दी।
वहीं, गांव के सरमू के अलावा अन्य लोगों ने भी कृष्ण के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद गांव के ही तिरनाथ कृष्ण को छुड़ाकर ले गया। घटना के बाद गांव में स्थिति बिगड़ गई, 24 फरवरी को मामला दर्ज किया गया। वहीं, ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गांव में एक ऑटो के अलावा एक ग्रामीण के घर में तोड़फोड़ की गई। गांव की घटना के बाद मामला दर्ज होने के बाद से लगातार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, इस मामले को संदेहास्पद भी बताया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है।
इस मामले में करपावंड थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम जो सूचना आई कि सरपंच चुनाव हार के बाद ये मारपीट की गई है। उसकी जांच के लिए गांव में लगातार पूछताछ चल रही है। वहीं, तोड़फोड़ वाली बात की भी जांच चल रही है। मामला में ग्रामीणों को बुलाया गया है, पूछताछ के बाद व जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ता पारा बना चिंता का कारण, मौसम विभाग ने दी गर्मी से बचने की सलाह
26 Feb, 2025 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर: अब मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. धीरे-धीरे ठंड भी कम होने लगी है. वहीं छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आने वाले दिनों में तापमान में और 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
तापमान में बढ़ोतरी जारी
आपको बता दें, कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. बीते दिन सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.8°C दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.1°C अंबिकापुर में रहा. वहीं राजधानी रायपुर में 26 फरवरी यानी आज मौसम साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 20°C के आसपास रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
एक पश्चिमी विक्षोभ 24° उत्तर और 50° पूर्व में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे लगे दक्षिणी पाकिस्तान के ऊपर एक प्रेरित ऊपरी हवा का चक्रवात 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं प्रदेश के मध्य और उत्तर भागों में 1 मार्च तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसके अलावा बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 मार्च तक 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्के बादल की संभावना
उत्तर छत्तीसगढ़ में 2 मार्च से हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन तब तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.
जानें प्रदेश में कहां कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. बिलासपुर संभाग में अधिकतम तापमान 33-35°C और न्यूनतम तापमान 14-16°C के आसपास रहने की संभावना है. रायपुर संभाग में दिन का तापमान 34-36°C और रात का तापमान 18-20°C के बीच रह सकता है. दुर्ग संभाग में अधिकतम तापमान 34-35°C और न्यूनतम तापमान 17-19°C के आसपास रहेगा. सरगुजा संभाग में दिन का तापमान 32-34°C और रात का तापमान 12-14°C रहने की संभावना है. वहीं, बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान 32-34°C और न्यूनतम तापमान 16-18°C के आसपास दर्ज किया जा सकता है.
जेलों में बंद कैदियों ने प्रयागराज संगम जल से की प्रार्थना
26 Feb, 2025 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ की जेलों में बंद कैदियों ने मंगलवार को प्रयागराज संगम के जल से स्नान किया और सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया। सुबह आठ बजे से प्रदेश की पांच केंद्रीय, 18 जिला और दस सब जेल के कैदियों ने पवित्र जल से स्नान किया।
जेलों में 18 हजार से अधिक कैदी बंद
जेलों में 18 हजार से अधिक कैदी बंद हैं। जेल प्रबंधन की ओर से कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। कैदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे एक सकारात्मक अनुभव बताया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि संस्कार और संस्कृति किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और जेलों में बंद कैदी भी इससे अछूते नहीं हैं। यह आयोजन कैदियों के मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान के उद्देश्य से किया गया, जिससे उनमें आत्मशुद्धि और सकारात्मक सोच विकसित हो सके।
उपमुख्यमंत्री ने कही ये बात
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 144 वर्षों बाद आयोजित हो रहे महाकुम्भ का पुण्य लाभ समाज के हर वर्ग को मिलना चाहिए, इसलिए सरकार ने जेलों में यह विशेष पहल की थी। कैदियों को इस बात का पछतावा न रहे कि महायोग में वे पवित्र स्नान नहीं कर पाए।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत ने कैदियों को गंगाजल से स्नान कराने पर तंज कसा है। कहा कि गंगा जल से नहाकर सबका पाप धुल गया। कैदी भी पापमुक्त हो गए हैं, अब उनको छोड़ने की व्यवस्था होनी चाहिए।
जिला प्रशासन द्वारा रोका गया बाल विवाह
25 Feb, 2025 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर-चांपा : महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से नाबालिग कन्या का विवाह से रोका गया। बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल के नेतृत्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग ग्राम लटिया (अकलतरा) थाना व तह. अकलतरा में बालिका के घर जाकर उसके अंकसूची की जांच की गई।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल ने बताया कि बालिका की उम्र 17 वर्ष 01 माह होना पाया गया। जोकि विवाह हेतु निर्धारित उम्र से कम था। बालिका के माता-पिता का कई वर्षों पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। बालिका का पालन पोषण ग्राम लटिया में उसके नाना-नानी करते हैं। बालिका के नाना-नानी ने ही उसका विवाह तय किया था। विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बालिका एवं उनके परिजनों एवं स्थानीय लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया एवं समझाईश के पश्चात स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बालिका के परिजनों की सहमति से विवाह को रोका गया एवं लड़कियों के लिए निर्धारित 18 वर्ष तथा लड़कों के लिए निर्धारित 21 वर्ष के पूर्व विवाह न करने संबंधी घोषणा पत्र में गवाहों के समक्ष हस्ताक्षर कराया गया। दल में धीरज राठौर, अमित भोई, भूपेश कश्यप, पर्यवेक्षक सुअनिता साहू एवं प्रधान आरक्षक विवेक सिंह उपस्थित थे।
एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन
25 Feb, 2025 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर, भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत स्थायी रोजगार एवं स्वरोजगार का सृजन किया जाता है। बेरोजगारों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत लाभान्वित करने के उद्देश्यों से एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर आई०टी०आई० बिल्हा में 27 फरवरी 2025 को और सी०वी०रमन विश्वविद्यालय कोटा में 28 फरवरी को एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 2024-25 में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर को 47 प्रकरण का भौतिक लक्ष्य एवं वित्तीय लक्ष्य 132.54 लाख का प्राप्त हुआ था, जिसके विरूद्ध 83 प्रकरणों में बैकों द्वारा मार्जिन मनी राशि रू. 424.15 लाख का प्रकरण स्वीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत भौतिक उपलब्धि 176 प्रतिशत एवं वित्तीय उपलब्धि 320 प्रतिशत है। स्वीकृत 83 प्रकरणों में से 59 प्रकरणों में बैंकों द्वारा ऋण वितरण की कार्यवाही करते हुए मार्जिन मनी राशि 218.46 लाख का क्लेम किया गया है। इस संबंध में जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिए कार्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, (मो.नं. +91-7898609895) एवं प्रबंधक श्री नरेन्द्र कुमार साहू (मो.नं. +91-9630020012) से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग के प्रथम तल बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं।
पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 : सुखदेव केवट ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का किया नाम रोशन
25 Feb, 2025 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : दुबई में 6 से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ग्रांट फिक्स 2025 में महासमुंद जिले के फॉर्च्यून नेत्रहीन हायर सेकेंडरी स्कूल, करमापटपर बागबाहरा खुर्द के तीन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। सुखदेव केवट ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया। इससे पहले, 23वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स 2025, चेन्नई (17-20 फरवरी) में उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर भी अपनी श्रेष्ठता साबित कर चुके है।
इस प्रतियोगिता में महासमुंद के दो अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराईनिखिल यादव ने 1500 मीटर दौड़ में 7वाँ स्थान और 500 मीटर दौड़ में 6वाँ स्थान प्राप्त किया जबकि लक्की यादव (टी-11 कैटेगरी, बालक वर्ग) ने 1500 मीटर दौड़ में 8वाँ स्थान और 400 मीटर दौड़ में 6वाँ स्थान हासिल किया। महासमुंद जिले के इन होनहार खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उनकी सफलता से प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। सुखदेव केंवट और उनके साथियों की इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है।
महासमुंद जिले के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंहगें, जिला सीईओ एस. आलोक और उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष निरंजन साहू, प्राचार्य रश्मि साहू और वार्डन लक्ष्मीप्रिया साहू भी उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर आवेदन 17 मार्च तक
25 Feb, 2025 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। वार्ड क्रमांक 26 के आंगनबाड़ी केन्द्र 200 मेन रोड तालापारा, वार्ड क्रमांक 25 के आंगनबाड़ी केन्द्र 107 मिनी बस्ती तालापारा, वार्ड क्रमांक 45 के आंगनबाड़ी केन्द्र 239 पावर हाउस तहसील गली हेमूनगर में आंगनबाड़ी सहायिका के 1-1 रिक्त पदों एवं वार्ड क्रमांक 46 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 57 ओव्हर ब्रिज के पार नयापारा एवं वार्ड क्रमांक 34 के आंगनबाड़ी केन्द्र 48 करबला मोची मोहल्ला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 17 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन किया जा सकता है। आवेदन बंद लिफाफे में अथवा पंजीबद्ध डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मरीजों की जान से खिलवाड़! घटिया दवाओं को सही बताकर एक ही लैब से बार-बार जांच करवाते अधिकारी
25 Feb, 2025 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) में दवा कंपनी नाइन एम को फायदा पहुंचाने का बड़ा खेल खेला गया है। अलग-अलग अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से सीजीएमएससी के अधिकारियों को 44 से ज्यादा पत्र भेजे गए, जिनमें दवाओं की घटिया क्वालिटी की शिकायत की गई है। सीजीएमएससी की शर्तों में साफ है कि तीन बैच फेल होने के बाद कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। कंपनी को बचाने के लिए सीजीएमएससी द्वारा चलाई गई नोटशीट में बचाव साफ नजर आ रहा है। सप्लाई से पहले जिस लैब से दवाओं की जांच की गई, उसे दोबारा जांच के लिए सीजीएमएससी के अधिकारी ने खुद ही अनुशंसित कर दिया, जबकि आठ लैब सीजीएमएससी में पंजीकृत हैं।
इसके अलावा क्लीन चिट देने के लिए सीजीएमएससी के सारे नियम-कायदों को दरकिनार कर दिया गया। इस संबंध में नईदुनिया ने पूरी नोटशीट पढ़ी, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि महाप्रबंधक तकनीकी हिरेन पटेल ने कंपनी को बचाने के लिए बार-बार अलग-अलग नोट लिखे हैं। गुणवत्ता शाखा की अनुशंसा भी नजरअंदाज : दवा के बारे में लगातार शिकायतें मिलने पर सीजीएमएससी (गुणवत्ता नियंत्रण) की गुणवत्ता शाखा ने अनुशंसा की थी कि टैबलेट को जांच के लिए तीन अलग-अलग लैब में भेजा जाए, ताकि सही रिपोर्ट मिल सके। लेकिन, तत्कालीन प्रबंध निदेशक ने एक लैब में जांच के आदेश दिए। इसकी रिपोर्ट तो सही आई, लेकिन अस्पतालों से घटिया गुणवत्ता की शिकायतें आती रहीं।
टेंडर के ये हैं नियम
सेंसरी टेस्ट में भी दवा की घटिया गुणवत्ता की पहचान होती है। अगर दवा की जांच होती है तो दूसरी लैब से जांच करानी चाहिए। दवा कंपनी को दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट करने का नियम है। तीन बैच खराब होने पर गुणवत्ता जांच का नियम नहीं है। 2 मई 2024 को उप प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण ने फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए फाइल महाप्रबंधक तकनीकी को बढ़ाई। इस पर महाप्रबंधक तकनीकी ने कंपनी को बचाने के लिए दो निर्देश जारी किए। पहला, पूर्व में हुए गुणवत्ता परीक्षण में स्थिरता जांच करवाने के संबंध में जवाब मांगा गया। महासमुंद औषधि गोदाम में पदस्थ उप प्रबंधक को भौतिक परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
जीएम तकनीकी की गुणवत्ता नियंत्रक से नोकझोंक
30 मई 2024 को पुनः पत्र के माध्यम से डायसाइक्लोमाइन टेबलेट बैच आरटी 22054 की घटिया गुणवत्ता की शिकायत प्राप्त हुई। वितरण से पूर्व इस बैच का परीक्षण कैट्स लैब एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया। इसकी रिपोर्ट में उक्त दवा मानक गुणवत्ता की पाई गई। इस दवा के बारे में बार-बार शिकायत मिलने पर उप प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण ने पूरे बैच का उठाव करने का प्रस्ताव दिया। इससे असहमत होते हुए महाप्रबंधक तकनीकी ने केवल उन स्थानों से उठाव करने के निर्देश दिए, जहां से शिकायत मिली है।
यह थी शिकायत
शिकायत में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि टेबलेट पैकेट में ही काली पड़ रही हैं। पैकेट खोलते ही वे भंगुर होकर टूट रही हैं। तीनों बैच के उपयोग पर रोक लगा दी गई। पूरा स्टॉक अस्पतालों से वापस सीजीएमएससी के गोदामों में सीजीएमएससी के खर्चे पर मंगवाया गया।
दवा कंपनी को बचाने के लिए यह था घटनाक्रम
27 सितंबर 2023 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसली भिलाई से पत्र के माध्यम से डायसाइक्लेमाइन 10 एमजी टैबलेट और मल्टीविटामिन कैप्सूल की घटिया क्वालिटी की शिकायत की गई। 5 अक्टूबर 2023 को फार्मासिस्ट हनोदा ने पत्र के माध्यम से शिकायत की कि डायसाइक्लेमाइन 10 एमजी टैबलेट बैच आरटी 0049 को स्ट्रिप से निकालने पर चोरी हो गई। 5 अक्टूबर 2023 को डिप्टी मैनेजर क्वालिटी कंट्रोल ने ड्रग कॉर्पोरेशन मुख्यालय में बैच का वितरण रोक दिया। इसके अलावा आठ लैब की सूची पेश की गई। जहां दोबारा जांच की जानी थी। जिसमें उन लैब को हटाया जाना था, जिन्होंने वितरण से पहले उसी दवा को अच्छी क्वालिटी का बताया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 7 अक्टूबर 2023 को पुनः प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी कोहका भिलाई ने पत्र के माध्यम से डायसाइक्लामाइन 10 एमजी टेबलेट बैच आरटी 22050 एवं मल्टीविटामिन कैप्सूल की घटिया गुणवत्ता की शिकायत की।
9 अक्टूबर 2023 को उप प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण ने पूर्व में इन औषधियों की वितरण पूर्व जांच एवं मानक गुणवत्ता की रिपोर्ट देने वाली प्रयोगशालाओं को डायसाइक्लामाइन टेबलेट एवं मल्टीविटामिन कैप्सूल की पुनः जांच हेतु प्रस्तावित आठ प्रयोगशालाओं की सूची में सम्मिलित किया।
उप प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण ने समस्त घटिया औषधियों की सूची, बैच संख्या एवं घटिया गुणवत्ता का कारण लिखते हुए फाइल महाप्रबंधक तकनीकी को प्रेषित की तथा पुनः जांच हेतु अनुरोध किया। महाप्रबंधक तकनीकी ने 48 घंटे के भीतर फाइल पर चर्चा करने हेतु पत्र लिखा।
10 अक्टूबर 2023 को उप प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण ने दावा गोदाम जशपुर से प्राप्त शिकायत को प्रस्तुत करने हेतु पत्र लिखा।
2 मई 2024 को पुनः महासमुंद दावा गोदाम में डायसाइक्लोमाइन टेबलेट बैच RT 20049 की घटिया गुणवत्ता की शिकायत की।
कांग्रेस कार्यालय पर ED का छापा, मांगी सुकमा जिले में राजीव भवन के निर्माण की जानकारी
25 Feb, 2025 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पहुंचे हैं। अधिकारियों के जाने के बाद कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गेंदू ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी राजीव भवन पहुंचे हैं। उन्होंने सुकमा जिले में राजीव भवन के निर्माण को लेकर कई जानकारियां मांगी हैं। ईडी के अधिकारियों ने समन जारी कर 27 फरवरी तक जवाब मांगा है। हमारे पास सारे दस्तावेज हैं। मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, कानून अपना काम कर रहा है। ईडी को कुछ जानकारी मिली होगी। सूत्र के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पिछली सरकार ने जिस तरह से सुनियोजित तरीके से छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है, उन्हीं तथ्यों के आधार पर छापेमारी की गई होगी। सच्चाई सामने आएगी। इससे पहले इस संबंध में कांग्रेस नेता कवासी लखमा से पूछताछ हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक ईडी के चार अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
क्या है छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
ईडी का आरोप है कि शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा सबसे अहम कड़ी हैं। यह घोटाला एफएल-10 लाइसेंस से शुरू हुआ था। यह फर्जीवाड़ा 3 साल तक चलता रहा, जिसमें लखमा को कथित तौर पर हर महीने 2 करोड़ रुपए मिलते थे। 36 महीने में उन्हें 72 करोड़ रुपए मिले। ईडी का आरोप है कि यह घोटाला 2,100 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
दहेज की मांग पूरी न होने पर तोड़ी सगाई.....मामला दर्ज
25 Feb, 2025 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर: सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली 32 वर्षीय युवती से सगाई के बाद मंगेतर और उसके परिजनों ने दहेज में 30 लाख रुपए की मांग की। युवती के परिजनों ने जब इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने सगाई तोड़ दी। युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि उसके घर सुकमा में रहने वाले शेख तसव्वर का शादी का प्रस्ताव आया था। रिश्ता पसंद आने के बाद युवती के परिजनों ने उन्हें अपने घर बुलाया।
इस पर युवक के परिजन जुलाई 2023 में बिलासपुर आ गए। यहां बातचीत तय होने के बाद युवक के परिजनों ने अप्रैल 2024 में सगाई करने की बात कही। तय समय पर रायपुर में सगाई समारोह हुआ। इसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। युवती का कोई भाई नहीं है। इस कारण सगाई का पूरा काम उसका मंगेतर ही देख रहा था। उन्होंने बताया कि सगाई में करीब तीन लाख रुपये खर्च होंगे। लड़की वालों ने उन्हें पूरी रकम दे दी। साथ ही सोने की अंगूठी और 21 हजार रुपये भी दिए। इस बीच दहेज की कोई बात नहीं हुई।
सगाई के बाद लड़की वालों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी। उन्होंने दहेज का सामान और घरेलू सामान पहले ही लड़के वालों के घर भेज दिया था। उन्होंने बिस्तर और कुछ अन्य सामान रख लिया था। साथ ही पांच लाख रुपये नकद और एक केस में मिली फीस भी मंगेतर के खाते में ट्रांसफर कर दी थी।
कर्ज चुकाने की बात कहकर मांगे पैसे
इस बीच मंगेतर और उसके पिता शेख औलिया, सास कासिम बी, साला शेख जाकिर, साली नगमा ने लड़की वालों से 30 लाख रुपये कर्ज होने की बात कहकर पैसे मांगने शुरू कर दिए। लड़की वालों ने इतने पैसे का इंतजाम न कर पाने के कारण पैसे देने में असमर्थता जताई। लड़की ने दहेज देने से मना कर दिया तो लड़के के परिवार ने सगाई तोड़ दी। इससे लड़की की बदनामी हुई और उसकी शादी लगभग टूट गई। लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वॉशरूम में बम रख छात्रों ने धमाके की योजना बनाई, पर साजिश का शिकार हुई एक मासूम बच्ची, हिरासत में आरोपी छात्र
25 Feb, 2025 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक निजी स्कूल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शिक्षक से नाराज आठवीं और नौवीं कक्षा के पांच छात्रों ने स्कूल के शौचालय में विस्फोट करने की योजना बनाई। इनमें तीन छात्राएं भी शामिल थीं। पुलिस के मुताबिक उन्होंने ऑनलाइन खरीदा सोडियम टैंक में रखा था। पानी के संपर्क में आते ही यह विस्फोट हो गया। इस हादसे में नौ साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना पिछले सप्ताह हुई थी। बिलासपुर एसपी राजेश सिंह ने बताया कि चार आरोपियों को हिरासत में लेकर सुधार गृह भेज दिया गया है। उनकी काउंसलिंग की जाएगी। पांचवीं छात्रा अभी हिरासत में नहीं है। वह अपने रिश्तेदार के घर पर है और जल्द ही उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
एसपी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम और कई स्कूलों के प्रिंसिपलों की एक टीम भी मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से मामले को सुलझाने में मदद मिली है। स्कूल में हुए विस्फोट ने जांचकर्ताओं को हैरान कर दिया था। पीड़ित छात्रा के शरीर पर केमिकल से जलने के निशान थे, लेकिन कोई छर्रे नहीं मिले। इससे संकेत मिलता है कि यह कोई विस्फोटक उपकरण नहीं था और न ही यह किसी पेशेवर का काम था। लड़की को निशाना बनाने का कोई स्पष्ट मकसद नहीं था।
स्कूल के शौचालय में रखा सोडियम
बिलासपुर एसपी राजेश सिंह ने कहा कि यह वाकई बहुत अजीब मामला है। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज से इस पहेली को सुलझाने में मदद मिली। इससे उन छात्रों की पहचान करने में मदद मिली जिन्होंने स्कूल के शौचालय में सोडियम रखा था।
शिक्षक से नाराजगी
जांचकर्ताओं के अनुसार, आरोपी छात्र एक शिक्षक से नाराज थे और उन्होंने उसे सबक सिखाने का फैसला किया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था जिसमें दिखाया गया था कि पानी के संपर्क में आने पर सोडियम किस तरह विस्फोटक तरीके से प्रतिक्रिया करता है। छात्राओं में से एक ने अपनी मौसी के अकाउंट से ऑनलाइन सोडियम मंगवाया और बाकी छात्राओं ने उसे टंकी में डाल दिया। योजना बनाई गई थी कि जैसे ही कोई फ्लश करेगा, विस्फोट हो जाएगा।
ऐसे हुई लड़की घायल
इस खतरनाक योजना से अनजान नौ वर्षीय लड़की 21 फरवरी को शौचालय गई और जैसे ही उसने फ्लश किया, विस्फोट हो गया। विस्फोट और उसकी चीखें सुनकर स्कूल स्टाफ के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन दरवाजा बंद मिला। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि बच्ची जली हुई अवस्था में पड़ी है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। उसके माता-पिता ने एफआईआर दर्ज कराई। वे अभी भी सदमे में हैं। विस्फोट से माता-पिता दहशत में हैं और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अपराधी पकड़े नहीं गए तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। एसपी सिंह ने कहा कि ऐसे रसायन किसी भी दुकान या प्रयोगशाला में आसानी से उपलब्ध नहीं हैं और इनकी बिक्री और खरीद के लिए कुछ दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग एक बड़ी खामी है जिसे ठीक करने की जरूरत है।