मनोरंजन
फिल्म 'वेदा' की रिलीज पर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं शरवरी वाघ
15 Aug, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शरवरी वाघ एक के बाद एक सफल फिल्म से खुद को साबित कर रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री की नई फिल्म 'वेदा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म की सफलता के लिए अभिनेत्री सिद्धिविनायक मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंची हैं। एक महीने में शरवरी को दूसरी बार बप्पा के दरबार पहुंचते देखा गया है। इससे पहले वह 'मुंजा' की सफलता पर गणपति के दर्शन करने पहुंची थीं।
शरवरी वाघ पीले रंग के प्रिंटेड सलवार-सूट में खूब जंचीं। 'वेदा' अभिनेत्री ने इस दौरान बालों की पोनी बना रखी थी। साथ ही मैचिंग ईयरिंग से अपने लुक को पूरा किया। शरवरी वाघ ने लाइन में लगकर बप्पा के दर्शन किए और फिल्म 'वेदा' की सफलता का आशीर्वाद मांगा।
शरवरी वाघ ने बप्पा के दर्शन करने के बाद मंदिर में उपस्थित प्रशंसकों का भी दिल रखा। अभिनेत्री ने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं। इस दौरान पूरे समय उनके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल थी, जिसने प्रशंसकों का ध्यान खासा आकर्षित किया।
'वेदा' में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ भी जबर्दस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। फिल्म में वह एक राजस्थानी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपने उत्पीड़कों के खिलाफ लड़ने का फैसला करती है। 'वेदा' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साथ ही शरवरी के प्रदर्शन को दर्शक खूब सराह रहे हैं।
'वेदा' में जॉन अब्राहम और शरवरी के अलावा अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं। यह हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई है। वहीं, शरवरी की बात करें तो वह 'वेदा' से पहले 'मुंजा' और 'महाराज' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं।
स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर फिल्मी सितारों ने अपने अंदाज में दी बधाई
15 Aug, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहा है। क्या बच्चा और क्या बूढ़ा सभी देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर सिनेमा जगत के कई सितारों ने देशवासियों को इस दिन की बधाई दी है। आइए इसपर डालते हैं एक नजर।
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने तिरंगे की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारा दिल गर्व से ऊंचा रहे।
हमारी स्वतंत्रता को नमन. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद
इस वीडियो को एक्टर ने एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने आगे लिखा, 'हमारी स्वतंत्रता को नमन। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।'
अभिनेता विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने भी इंस्टाग्राम के जरिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज में झंडे की वीडियो लगाकर नीचे कैप्शन में लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद।'
एक्टर सोनू सूद ने खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसकी कुछ झलकिया शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की है।
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक्स पर लिखा,'राष्ट्र आज, 15 अगस्त को गर्व से हमारी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस खुशी के अवसर पर, मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं!'
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी तिरंगा झंडा लहराते हुए फोटो शेयर की।
इस मौके पर अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो मैसेज जारी किया। एक्टर ने कैप्शन में लिखा,'आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आज की स्वतंत्रता के लिए, हमारे बीते हुए कल में बहुत सारे जाने पहचाने और बहुत सारे अनजान
लोगों का बलिदान है, त्याग है। उन्हें याद रखना बहुत जरूरी है।जय हिन्द। जय भारत!
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'Chhava' का टीजर किया जारी
15 Aug, 2024 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल की फिल्म छावा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में एक्टर एकदम अलग लुक में नजर आने वाले हैं। हाल ही में स्त्री 2 के पेड प्रीव्यूज के दौरान इसका टीजर रिलीज किया गया। मैडॉक फिल्म्स और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म की पहली झलक जारी करके सभी को चौंका दिया।
विक्की के करियर की पहली पीरियड ड्रामा
इस फिल्म में विक्की कौशल महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। इस तरह के सीरियस रोल करने में वैसे भी विक्की कौशल का सिक्का अच्छा काम करता है। इससे पहले उन्होंने सैम बहादुर में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई थी। ये एक बॉयोपिक फिल्म थी और विक्की के किरदार की खूब तारीफ हुई थी।
अब छावा के जरिए एक्टर पहली बार किसी पीरियड ड्रामा फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस अभी से काफी एक्साइटेड हैं। विक्की भी इस फिल्म को अपने करियर के लिए बेहद खास फिल्म मानते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका में हैं। दोनों को पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। इससे पहले सेट से विक्की का एक लुक वायरल हुआ था जिसमें वो संभाजी के किरदार में बेहद आकर्षक नजर आ रहे थे। फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता सहित एक मजबूत स्टार कास्ट जोड़ी गई है। फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लक्ष्मण उतेकर को मिमी (2021) और लुका छुपी (2019) जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है। लक्ष्मण के साथ विक्की कौशल की ये दूसरी फिल्म में है। इससे पहले दोनों ने साल 2023 में रिलीज हुई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म जरा हटके जरा बचके में साथ काम किया था।
फिल्म 'स्त्री 2' को देखकर दर्शकों ने कर दी भविष्यवाणी, कहा.....
15 Aug, 2024 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्त्री सिनेमाघरों में एक बार फिर से लौट चुकी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजकुमार राव -श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस मूवी का सीक्वल रिलीज हुआ। स्त्री 2 दिनेश विजन के मैडॉक प्रोडक्शन की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में से एक है।
फिल्म की कहानी 'चंदेरी' गांव की है, जहां स्त्री के बाद अब स्त्री 2 में सरकटे का आतंक देखने को मिल रहा है। इस बार चंदेरी गांव के लिए 'स्त्री' का दिल पसीज गया है और वह भक्षक से उनकी रक्षक बन चुकी है।
इस फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म के शोज रात को ही शुरू कर दिए गए थे। स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी, ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन ऑडियंस ने फिल्म पर हिट और फ्लॉप में से एक मुहर लगा दी है। कैसी लग रही है लोगों को फिल्म यहां पर पढ़ें-
स्त्री 2 पर आया दर्शकों का फैसला
स्त्री 2 के गाने हो या फिर इसकी कहानी दर्शकों को ये फिल्म भा गई है। जो भी फिल्म देखकर थिएटर से बाहर आ रहा है, वह स्टार कास्ट और कहानी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है।
एक यूजर ने स्त्री 2 देखने के बाद एक्स अकाउंट पर लिखा, "भाई साहब पूरा थिएटर हंस-हंसकर पागल हो गया है। शुरुआत से ही मूवी काफी अच्छी है। इसे कहते हैं सीक्वल, जहां मेकर्स स्त्री 1 की लेगेसी को आगे लेकर गए"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "स्त्री 2 मजेदार फिल्म है, सबसे ज्यादा मुझे इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर पसंद आया है, जो जस्टिन वर्घेसे ने बनाया है"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ब्लॉकबस्टर लोडिंग"।
स्त्री 2 पूरा एंटरटेनमेंट का भंडार है- यूजर्स
फिल्म देखकर निकले एक और यूजर ने लिखा, "जिस तरह से सभी किरदारों को दर्शाया गया है, वह हैरान कर देता है। मूवी आपको एक ही समय पर हंसाती है, रुलाती है और चीख निकाल देती है। बहुत ही मनोरंजक है"।
किसी ने लिखा, "स्त्री 2 एक मेगा एंटरटेनर है। एक ही समय पर हंसाने और डराने में निर्देशक अमर कौशिक सफल हुए हैं। सभी के अंदर से कॉमेडी नैचुरली आ रही है, जो काबिले तारीफ है, क्योंकि आज की फिल्मों में ये मुश्किल से देखने को मिलता है। आप ये फिल्म
मिस नहीं कर सकते, जरूर देखें"।
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव स्टारर इस मूवी ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में तकरीबन 19 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। उम्मीद है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 25 से 30 करोड़ के आसपास की कमाई कर लेगी।
'आदिपुरुष' के विवादों और असफलता के बाद कृति सेनन ने फिल्म को लेकर की बात, कहा.....
14 Aug, 2024 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'आदिपुरुष' के विवादों और असफलता के बाद कृति सेनन ने हाल ही में फिल्म को लेकर बात की। इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने और कहानी के गलत चित्रण को लेकर खूब आलोचना झेली। कृति ने फिल्म में माता सीता का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म के फेल होने पर प्रतिक्रिया दी।
कृति सेनन ने फिल्म की असफलता पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे उन्हें काफी निराशा हुई थी। फिल्मफेयर के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, "आपको बेहद दुख होता है और आप ये सोचकर रोते हैं कि आखिर क्या गलत हुआ।"
ठेस पहुंचाने का नहीं था इरादा
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आदिपुरुष की आलोचना पर कृति सेनन ने कहा कि ऐसा करने का उनका कभी इरादा नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा, "इरादा कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। हर प्रोजेक्ट के पीछे हमेशा अच्छा इरादा होता है। हालांकि, हमें इस रियलिटी का सामना करना चाहिए कि कभी-कभी चीजें ठीक से काम नहीं करती हैं, और इन अनुभवों से सीखना बहुत जरूरी है।"
काम पर फोकस करती हैं कृति
कृति सेनन ये भी कहा कि कई चीजें उनके काबू में नहीं होती। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "एक अभिनेता के रूप में, सबसे अच्छा तरीका है ध्यान केंद्रित रखना, कोशिश करना और अगले प्रोजेक्ट पर फोकस करना। मेरे नियंत्रण से परे कई चीजें हैं, लेकिन मैं ये सुनिश्चित करने का प्रयास करती हूं कि मैं अपनी भूमिका को अपनी क्षमता के अनुसार पूरा करूं।"
परिवार करता है आलोचना
कृति ने आलोचना को लेकर कहा कि उन्हें अपने परिवार से ईमानदार प्रतिक्रिया मिलती है, लेकिन वे ट्रोल को गंभीरता से नहीं लेती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, "घर पर, साथ में मेरी फिल्में देखने के बाद, हम अगली सुबह चाय पीते हैं, जहां मेरा परिवार मुझे ईमानदारी से रिव्यू देता है कि उन्हें क्या पसंद आया और क्या नहीं। मेरा मानना है कि रचनात्मक आलोचना फायदेमंद होती है, लेकिन ये महत्वपूर्ण है कि सभी प्रकार की आलोचनाओं को खुद पर ज्यादा हावी न होने दें।"
'फ्रोजन 3' सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल, 'हॉपर्स' की भी तारीख सामने आई
14 Aug, 2024 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'फ्रोजन 3' को आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट मिल चुकी है। वॉल्ट डिज्नी एनिमेशन की मुख्य रचनात्मक अधिकारी जेनिफर ली द्वारा डी23 में 'फ्रोजन 3' की पहली झलक दिखाई गई थी, वहीं अब उसके कुछ दिनों बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही पिक्सर की 'हॉपर्स' की रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है।
फ्रोजन 3 की रिलीज की तारीख
'फ्रोजन 3' को इस बार भी 'थैंक्सगिविंग' से पहले रिलीज करने की योजना बनाई गई है। डी23 में शुक्रवार की रात डिज्नी की प्रस्तुति में यह संकेत दिया गया था कि थ्रीक्वल फ्रोजन 3 साल 2027 में आएगी। वहीं, अब आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ गई है। 'फ्रोजन 3' 24 नवंबर 2027 को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। इसके साथ ही इस बात की जानकारी पहले ही मिल चुकी है कि फिल्म के चौथे भाग पर भी काम चल रहा है।
'थैंक्सगिविंग' से पहले रिलीज होगी 'फ्रोजन'
पहली 'फ्रोजन' फिल्म 2013 में पांच दिनों के लिए एक थिएटर में सीमित रूप से प्रदर्शित हुई थी। उसके बाद 'थैंक्सगिविंग' से पहले बुधवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हुई थी। 'फ्रोजन 2' 2019 में 'थैंक्सगिविंग' से पहले शुक्रवार को में रिलीज हुई थी। 'फ्रोजन' में क्रिस्टन बेल और इदीना मेंजेल ने अभिनय किया था। फिल्म ने 1.28 बिलियन डॉलर कमाए थे। वहीं 2019 में 'फ्रोजन 2' ने 1.45 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। दोनों फिल्मों ने मिलकर 2.72 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।
'हॉपर्स' की रिलीज डेट का भी खुलासा
इसके अलावा पिक्सर की नई फिल्म 'हॉपर्स' की भी रिलीज डेट सामने आई है। यह फिल्म 6 मार्च, 2026 को रिलीज होगी। वार्नर ब्रदर्स के पास 'द कैट इन द हैट' का एनिमेटेड संस्करण है। 'हॉपर्स' में जॉन हैम और बॉबी मोयनिहान ने अपनी आवाज दी है। शुक्रवार को होंडा सेंटर में डिज्नी की डी23 में शीर्षक की घोषणा की गई थी।
जेम्स कैमरून का खुलासा; 'अवतार 3' में नहीं होंगी ऑस्कर विजेता अभिनेत्री
14 Aug, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'अवतार' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'अवतार 3' को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। प्रशंसक लगातार इस फिल्म की हर जानकारी पर अपनी नजर बनाएं हुए हैं। ऐसे में अब 'अवतार 3 फायर एंड ऐश' को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस फिल्म के तीसरे भाग में हॉलीवुड की यह सुपरस्टार और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री नजर नहीं आएंगी, जिसका खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक जैम्स कैमरून ने किया है।
जैम्स कैमरून का खुलासा
फिल्म 'अवतार' का जब-जब कोई नया भाग आने वाला होता है तब इसको लेकर प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने को मिला है। इस बार भी प्रशंसक फिल्म 'अवतार' की तीसरी किस्त 'अवतार 3' को लेकर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं, अब निर्देशक जेम्स कैमरून ने फिल्म का इंतजार कर रहे प्रशंसकों को फिल्म के बारे में एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी इस फिल्म का हिस्सा यह हॉलीवुड अभिनेत्री नहीं होंगी।
मिशेल योह नहीं होंगी तीसरे भाग में लेकिन....
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'अवतार' के निर्देशक जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'अवतार' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त में ऑस्कर विजेता और हॉलीवुड सुपरस्टार मिशेल योह नहीं नजर आएंगी। उन्होंने कहा, "मिशेल योह 'अवतार 3' में नहीं होंगी। वह 'अवतार 4' और 'अवतार 5' में जरूर नजर आएंगी। वह जल्द ही अपना हिस्सा निभाने के लिए फिल्म 'अवतार' के आगे के पार्ट में नजर आएंगी, जो एक दिलचस्प और मजेदार किरदार होंगे।" उन्होंने आगे कहा, "हम अब खुद से आगे निकल रहे हैं। यह पूरी चीज सालों से प्लान की जा चुकी हैं। स्क्रिप्ट सालों पहले लिखी गई थी, फिल्म 'अवतार 5' के आखिर तक स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। फिलहाल, हम फिल्म के चौथे भाग पर काम कर रहे हैं, खासकर इसलिए क्योंकि हमारे पास युवा कलाकार हैं।"
आपको बता दें कि 2019 में आई डिजनी की फिल्म में मिशेल योह ने डॉक्टर करीना मोग की भूमिका निभाई थी। बता दें मिशेल योह को 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' में भूमिका के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया था, जिसमें उन्होंने एवलिन वांग की भूमिका निभाई थी। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिशेल योह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने पाने वाली पहली एशियाई महिला हैं। 'अवतार' के फिल्म मेकर्स ने कहा, "हम मिशेल से प्यार करते हैं। वह हमेशा से एक फिल्म स्टार रही है, लेकिन अब वह एक बहुत बड़ी हस्ती बन गई है।" 'अवतार 3' अगले साल 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि 'अवतार 4' को 21 दिसंबर 2029 में और 'अवतार 5' को 19 दिसंबर 2031 को रिलीज किया जा सकता है।
राजकुमार राव ने फिल्म 'कबीर सिंह' के एक विवादित सीन को लेकर कही ये बात, कहा.....
14 Aug, 2024 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म कबीर सिंह के किरदार को लेकर अपनी बात रखी।
साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के एक सीन को लेकर काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी हुई थी जिसमें कबीर अपनी प्रेमिका को गाल पर थप्पड़ मारता है।
ये सीन करने के लिए राजी नहीं हुए
हाल ही में बातचीत में राजकुमार राव से एक ऐसी चीज के बारे में पूछा गया जो वह स्क्रीन पर कभी नहीं करेंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया,"मेरे लिए किसी सीन में किसी लड़की को थप्पड़ मारना बहुत कठिन होगा। मैं यह नहीं कर पाऊंगा।”
जब एक्टर से यह पूछा गया कि क्या वो कभी कबीर सिंह का रोल करते? इसके जवाब में एक्टर ने कहा,“हां, शायद लेकिन मैं ये सीन करने से पहले अपने डायरेक्टर के साथ इस पर बहुत चर्चा करता। जब तक यह कुछ ऐसा न हो जिसके बिना आप नहीं रह सकते,आप जानते हैं कि आपका कैरेक्टर के लिए ये बहुत जरूरी है,यह सांस लेने जैसा होना चाहिए...मैं अपने निर्देशक के साथ इस पर बहस करता।
कौन-कौन आएगा नजर
स्त्री 2 साल 2018 की हिट फिल्म स्त्री का सीक्वल है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें राव श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सरकटी का आतंक देखने को मिलेगा। चंदेरी को लोग स्त्री से अपनी रक्षा की प्रार्थना करेंगे।
फिल्म ‘उलझ’ ने रिलीज के 11वें दिन में किया इतना कलेक्शन
13 Aug, 2024 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और तबू स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' के साथ सिनेमाघरों में 2 अगस्त, 2024 को जाह्नवी कपूर स्टारर ‘उलझ’ भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों का रिलीज से पहले खास बज नहीं थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इनकी ठंडी शुरुआत हुई. वहीं ‘उलझ’ की बात करें तो फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग की तारीफ हुई है लेकिन ये सस्पेंस थ्रिलर दर्शकों को थिएटर्स तक खींच नहीं पाई.
नतीजतन ‘उलझ’ रिलीज के पहले दिन से ही कमाई के लिए जद्दोजहद कर रही है. फिल्म अब दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस रूला देने वाली है. चलिए यहां जानते हैं ‘उलझ’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘उलझ’ ने रिलीज के 11वें दिन कितना किया कारोबार
‘उलझ’ बॉकस ऑफिस पर घिसट-घिसट कर बढ़ रही है. फिल्म का कारोबार ठंडा पड़ा है. वैसे फिल्म की हालत रिलीज के पहले दिन से ही खराब है. हालांकि फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड तक चंद करोड़ कमाए भी थे लेकिन फिर इसके लिए चंद लाख रुपये कमाना भी मुश्किल हो गया. अब ये फिल्म कछुए की चाल से आगे बढ़ते हुए रिलीज के दूसरे हफ्ते में तो पहुंच चुकी है लेकिन इसके लिए अब मुट्टीभर कमाई करने में भी पसीने छूट रहे हैं.
इन सबके बीच ‘उलझ’ की कमाई के अब तक के कारोबार की बात करें तो 1.15 करोड़ से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 7.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे ‘उलझ’ ने 35 लाख का बिजनेस किया. दूसरे शनिवार फिल्म ने 58 लाख कमाए और दूसरे रविवार ‘उलझ’ का कारोबार 67 लाख रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई ‘उलझ’
‘उलझ’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी खराब रही है. ये फिल्म रिलीज के 11 दिन बाद भी 10 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. ऐसे में अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट चुकी है. वहीं अब ये फिल्म सिनेमाघरों से भी हटने वाली है. दरअसल 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर स्त्री 2, वेदा और खेल खेल में सहित कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. ऐेसे में बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब परफॉर्म कर रही ‘उलझ’ का थिएटर्स से हटना तय है. फिलहाल ये फिल्म मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है.
फिल्म ‘देवरा’ का गाना 'चुट्टामल्ले' यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड, 80 मिलियन व्यूज का आंकड़ा किया पार
13 Aug, 2024 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'देवरा' की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना रहे इसलिए मेकर्स फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई जानकारी या फिर फिल्म का गाना रिलीज करते रहते हैं। हाल ही में 'देवरा' का गाना 'चुट्टामल्ले' रिलीज हुआ था, जो अब यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है, जिसे अभीतक 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर अभिनीत 'देवरा पार्ट 1' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में, निर्माताओं ने 'देवरा' का एक गाना चुट्टामल्ले सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसे दर्शकों और मशहूर हस्तियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। बता दें इस गाने को कुछ ही मिनटों में करोड़ों व्यज मिल गए थे और देखते ही देखते अब इस गाने को 80 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और अभी भी यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।
'देवरा' के गाने 'चुट्टामल्ले' में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की सिजलिंग और रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। यही वजह है कि अब यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस म्यूजिक वीडियो में जूनियर एनटीआर और जान्हवी रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यह गाना इंटरनेट पर आग लगा रहा है और यूट्यूब पर 24 घंटों में लगभग 33 मिलियन बार देखा जा चुका है। देखते ही देखते अब यह गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। चार भाषाओं में जारी किए गए इस गाने को अब तक 80 मिलियन यानी 8 करोड़ बार देखा जा चुका है और अभी भी यह आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
बता दें अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित और रामजोगय्या शास्त्री द्वारा लिखित, शिल्पा राव ने दूसरे गीत, चुट्टामल्ले के लिए अपनी आवाज दी है। फिल्म के पहले सिंगल, फियर सॉन्ग को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया था, जिससे लोगों में काफी उम्मीदें जगी थीं। इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा था।
कोरटाला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित 'देवरा' में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और सैफ अली खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सुधाकर मिकिलिनेनी और कोसाराजू हरिकृष्णा द्वारा युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवरा' में जान्हवी कपूर की तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में पहली फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'देवरा' जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म है। इस फिल्म में वे पिता और पुत्र की जोड़ी की भूमिका निभाएंगे। इस साल जनवरी में जूनियर एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसमें वे समुद्र के बीच में एक नाव पर खड़े नजर आए थे। बता दें 'देवरा' 27 सितंबर, 2024 को तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग खत्म कर लॉस एंजिल्स वापस लौटीं प्रियंका चोपड़ा
13 Aug, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। प्रियंका ने कुछ ही दिन पहले अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में खत्म की है, जिसकी जानकारी प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ शानदार तस्वीरों के साथ साझा की थी। प्रियंका की फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग अब ऑस्ट्रेलिया में खत्म हो चुकी है और अब वह, निक और मालती अपने घर लॉस एंजिल्स वापस लौट आए हैं। एयरपोर्टस पर तीनों की शानदार तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
एयरपोर्ट की तस्वीरें
एयरपोर्ट से प्रियंका, निक और मालती की कैंडिड तस्वीरें काफी खूबसूरत दिख रही हैं, जिन्हें पैपराजी ने क्लिक किया था। इन तस्वीरों में प्रियंका ने ग्रे क्रॉप्ड टॉप और मैचिंग ट्रैक पैंट पहनी हुई है, जबकि निक कैमोफ्लाज्ड ट्रैक सूट में नजर आए। उनकी दो साल की बेटी मालती ने ग्रे क्लोथिंग सेट और ब्लैक-एंड-व्हाइट स्नीकर्स में हमेशा की तरह प्यारी दिख रही हैं। एयरपोर्ट पर प्रियंका और निक दोनों ने बारी-बारी बेटी मालती को संभालते नजर आए। प्रियंका ने कैंडिड फोटो में मालती के साथ मस्ती भी की। अब इन तीनों की यह शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनपर प्रशंसक जमकर प्यार बसरा रहे हैं।
प्रशंसकों ने तस्वीरों पर लुटाया प्यार
एक यूजर ने लिखा, "यह डैडी की बेटी है और उसकी मां की दुनिया है।" एक और यूजर ने लिखा, "मां और पापा की दुनिया" एक प्रशंसक ने लिखा, "मुझे यह परिवार बहुत पसंद है" एक और प्रशंसक ने लिखा, "सुंदर परिवार"। प्रियंका, निक और मालती की इन तस्वीरों पर लगातार प्रशंसकों के कमेंट्स आ रहे हैं, जो अब थमते नजर नहीं आ रहे हैं।
प्रियंका की आने वाली फिल्में
काम की बात करें तो, प्रियंका ने 'सिटाडेल 2' की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी देते हुए प्रियंका ने सीरीज से अपना पहला लुक भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके अलावा प्रियंका एकशन थ्रिलर फिल्म 'द ब्लफ' में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा, कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतन नायडू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
बोनी कपूर ने जन्मदिन पर श्रीदेवी को किया याद, खास पोस्ट से फैंस हुए भावुक
13 Aug, 2024 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
5 दशक तक राज करने वाली श्रीदेवी ने सिनेमा जगत पर ऐसी छाप छोड़ी जिसे अभी तक कोई मिटा नहीं सका। पढ़ने-लिखने और खेलने की उम्र में उन्होंने कैमरे के सामने अभिनय करना शुरू कर दिया था। साउथ से हिंदी सिनेमा तक, श्रीदेवी ने अपनी काबिलियत के दम पर दुनियाभर में नाम कमाया।
13 अगस्त 1963 को जन्मीं श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन चांदनी बनकर वह दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। आज दिवंगत अभिनेत्री का जन्मदिन मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की पुराने पल शेयर कर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। अब उनके पति बोनी कपूर ने भी अभिनेत्री की याद में एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है।
बोनी को आई बीवी श्रीदेवी की याद
श्रीदेवी के जाने के तीन साल बाद बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। वह सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत पत्नी को याद करते हुए पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। मंगलवार को श्रीदेवी के जन्मदिन पर फिल्ममेकर ने एक प्यारा पोस्ट किया है। उन्होंने लेडी सुपरस्टार की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ अपना प्यार लुटाते हुए बोनी ने कहा, "हैप्पी बर्थडे मेरी जान।"
बोनी कपूर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है। श्रीदेवी के देवर और बोनी के छोटे भाई संजय कपूर ने कमेंट में हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है। दूसरी ओर श्रीदेवी के फैंस उनकी ये फोटो देख भावुक हो गए।
श्रीदेवी की याद में भावुक हुए फैंस
एक यूजर ने कमेंट में कहा, "हैप्पी बर्थडे हवा हवाई, हम आपको याद करते हैं।" एक फैन ने कहा, "वह हमेशा बेस्ट रहेंगी।" एक ने उनकी अनसीन फोटो की डिमांड की। एक फैन ने कमेंट में एक भावुक गाने के साथ उन्हें याद किया है। उसने लिखा, "चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए। हम आपको याद करते हैं।" कई और लोगों ने श्रीदेवी को याद किया।
विक्रांत मैसी की नई फिल्म 'Sector 36' का हुआ एलान
12 Aug, 2024 02:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों तापसी पन्नू और सनी कौशल स्टारर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आए हैं। उनकी इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज हुई है। इसी बीच अब विक्रांत की एक और मूवी का एलान हो गया है।
अभिनेता की यह मूवी भी ओटीटी पर ही दस्तक देने वाली है, जिसका नाम सेक्टर 36 है। अब मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। चलिए जानते हैं कि ये मूवी कब और कहां दस्तक देने वाली है।
'सेक्टर 36' फिल्म का हुआ एलान
बता दें कि विक्रांत की फिल्म 'सेक्टर 36' भी सिनेमाघरों की जगह ओटीटी पर ही दस्तक देने वाली है। हाल ही में मेकर्स ने इसका पोस्टर शेयर किया है, जिसमें विक्रांत का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को 'स्त्री', 'बदलापुर' जैसी फिल्मों को बना चुके मैडॉक फिल्म्स लेकर आ रहे हैं।
वहीं, मूवी का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही 13 सितंबर को दस्तक देने वाली है। फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि अस्पष्टीकृत गायबियां, एक घातक पीछा और काला सच। अविश्वसनीय विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल इस खौफनाक क्राइम-थ्रिलर में अभिनय करते हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
विक्रांत की इस फिल्म पर उनके फैंस भी रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वाओ, इसका इंतजार है। वहीं, दूसरे ने लिखा कि यह साल की बेस्ट फिल्म होगी।
बता दें कि विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की अलग-अलग भूमिकाओं वाली 'सेक्टर 36' में सत्ता, अपराध और सामाजिक असमानता के विषयों को दिखाया गया है। यह आदित्य निंबालकर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होने वाली है।
बॉबी देओल की साउथ फिल्म 'कंगुवा' का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
12 Aug, 2024 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एनिमल मूवी में अबरार की भूमिका निभाने के बाद बॉबी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। लंबे समय से बॉबी देओल की साउथ फिल्म कंगुवा का इंतजार हो रहा था। शिवा निर्देशित फिल्म में मेन लीड सूर्या निभा रहे हैं।
साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा का पहला पोस्टर जिस घड़ी सामने आया था, तभी से लोगों को इसका इंतजार था। मूवी के लिए लोगों में दिलचस्पी और तब बढ़ी, जब बॉबी देओल का नाम कन्फर्म हुआ और उनका पहला पोस्टर दिल दहला देने वाला था। अब आखिरकार फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी हुआ है, जिसकी शुरुआत ही खूंखार विलेन बॉबी से हुई है।
रिलीज हुआ कंगुवा का ट्रेलर
कंगुवा की कहानी एक ऐसे योद्धा के बारे में है, जो अपने गुट को बचाने के लिए एक हैवान के सामने लड़ता है। फिल्म की कहानी 1700 के दशक से 2023 तक दो-दो अलग-अलग कालखंडों पर आधारित है। 500 साल की यात्रा में उस हीरो का काम एक मिशन को पूरा करना है। सोमवार को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
हीरो पर भारी पड़े बॉबी देओल
कंगुवा के ट्रेलर की शुरुआत आईलैंड, घने जंगल और खून-खराबे से होती है। यूं तो बॉबी देओल ने कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है, लेकिन कंगुवा में उनका अंदाज रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर में बॉबी देओल एक बेरहम राक्षस के रूप में दिख रहे हैं। बॉबी देओल के अत्याचार से मासूमों को बचाने के लिए एंट्री होती है कंगुवा (सूर्या) की जो एक योद्धा है। वह हैवान से लड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है।
कंगुवा की स्टार कास्ट
कंगुवा की कहानी निर्देशक शिवा ने लिखी है। लीड रोल में सूर्या के साथ बॉबी देओल हैं। इसके अलावा दिशा पाटनी, योगी बाबू, प्रकाश राज, जगपति बाबू समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म 'लैला मजनू' ने दोबारा रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, दो दिन में की इतनी कमाई
12 Aug, 2024 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इम्तियाज अली सिनेमा जगत के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं। साल 2018 में उन्होंने तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी को एक खूबसूरत फिल्म लैला मजनू के साथ बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
इम्तियाज अली के साथ एकता कपूर ने मिलकर लैला मजनू का निर्माण किया और निर्देशन साजिद अली ने किया है। जब फिल्म सिनेमाघरों में आई तब क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया दी गई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और असफल साबित हुई। मगर 6 साल बाद फिल्म के कारोबार का ग्राफ बदल गया है।
6 साल बाद दोबारा आई लैला मजनू
लैला मजनू की ओटीटी रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। लैला (तृप्ति डिमरी) और कैस भट्ट (अविनाश तिवारी) की प्रेम कहानी लोगों के दिल में उतर गई थी। तभी से फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की डिमांड हो रही थी। 9 अगस्त को 6 साल बाद फिल्म को थिएटर्स में दोबारा उतारा गया और इसे मिले रिस्पॉन्स ने हैरान कर दिया।
2 दिन में लैला मजनू ने किया इतना बिजनेस
अविनाश तिवारी ने लैला मजनू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर करते हुए फिल्म को मिल रहे प्यार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "इतना प्यार के लिए आपका धन्यवाद। मैंने हमेशा माना है कि दर्शकों का एक बड़ा वर्ग है जो अपनी आवाज नहीं उठाता लेकिन जो नहीं बोलते, वो जब बोलते हैं तो क्या कमाल बोलते हैं। आपका धन्यवाद ऑडियंस। यह आपकी जीत है। मुझे पता है कि आपके लिए पर्सनल बात है।"
औरों में कहां दम था और उलझ के बीच बॉक्स ऑफिस पर लैला मजनू ने सिर्फ 2 दिन में 1 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, लैला मजनू ने दोबारा रिलीज के बाद पहले दिन 30 लाख से खाता खोला था और दूसरे दिन यानी शनिवार को 70 लाख रुपये का बिजनेस किया था।
वहीं, 2018 में जब लैला मजनू रिलीज हुई थी, तब फिल्म ने पहले दिन 45 लाख रुपये का कारोबार किया था। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 2.89 करोड़ रुपये था।