मनोरंजन
कितने मासूम हो यार तुम… अवॉर्ड शोज को कंगना रनौत ने बताया फेक, कही ये बात
18 Aug, 2024 08:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वह अपने बेबाक अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि वो अवॉर्ड शोज में नहीं जाती हैं. एक्ट्रेस ने तो इतना तक कह दिया था कि अगर भारत में ऑस्कर भी हुआ तो भी वह वहां नहीं जाएंगी. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात भी की.
कंगना रनौत ने कहा- ‘मैं फर्जी और अपमानजनक चीजों को बिलकुल सहन नहीं कर सकती हूं.’ एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या सारे अवॉर्ड फंक्शन फेक होते हैं हमारे यहां? तो इस पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा- बिलकुल होते हैं. मैंने तो बहुत पहले ही यहां जाना छोड़ दिया और इनको रिजेक्ट कर दिया था.
कंगना रनौत ने कही ये बात
एक पॉडकास्ट में जब कंगना रनौत से पूछा गया कि फेक से आपका क्या मतलब है? क्या वो पेड होते हैं या फिर स्पॉन्सर्ड होते हैं? क्या मतलब है इसका ? सवाल को सुनते ही जवाब में कंगना रनौत ने कहा- “वो एडिटर्स वगैरह के साथ अच्छी बनाकर पहले दोस्ती कर लेते हैं, फिर कोई बेस्ट सीन अवॉर्ड, बेस्ट दुपट्टा अवॉर्ड, बेस्ट हेयर अवॉर्ड… उनको दिए जाते हैं ताकि वो खुश हो जाएं, बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर और क्रिटिक्स अवॉर्ड.. इसी तरह से पांच-छह और अवॉर्ड बना लेते हैं.
कंगना रनौत ने अवॉर्ड शोज के बारे में बात करते हुए कहा- वो मेरे हिसाब से मजाक है, जिसको उसी तरह से लिया जाना चाहिए, मुझे नहीं लगता है कि अवॉर्ड शोज सीरियलसी लेने वाली चीजे हैं. जब कंगना रनौत से कहा गया कि आम लोग इसको महत्व देते हैं और काफी पसंद करते हैं कि अवॉर्ड शोज को इस एक्टर या एक्ट्रेस ने यह अवॉर्ड जीता. पूरा परिवार इस शो को साथ बैठकर देखता है. महीने भर इसके बारे में बातें होती हैं. इस पर कंगना रनौत ने कहा- ओहो, कितने मासूम हो यार तुम, बड़े नादान हो यार.
खेल खेल में बनी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म
18 Aug, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड फिल्म खेल खेल में रिलीज होते ही दर्शकों के बीच पसंदीदा फिल्म बन गई है। अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील की मुख्य भूमिकाओं वाली खेल खेल में ने दर्शकों के बीच खुशियां बिखेर दी हैं। जिससे यह एक ज़रूरी एंटरटेनर बन गई है। फिल्म के वायरल गाने और मजेदार ट्रेलर ने दर्शकों को हंसाते रहने की क्षमता से इसे खास बना दिया है। मीडिया में भी फिल्म की अच्छी समीक्षा हो रही है, जिससे इसकी सफलता को और बढ़ावा मिल रहा है। गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और वाकाओ फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत खेल खेल में एक टी-सीरीज़ फिल्म, वाकाओ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन है। जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अश्विन वर्दे, विपुल डी. शाह, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय ने किया है। फिल्म को 15 अगस्त 2024 को पूरे देश में रिलीज किया गया है। मालूम हो कि बेहतरीन वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया के चलते इस फिल्म ने अपने पहले दिन 5.23 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिससे एक सफल लंबे वीकेंड की नींव रखी गई है।
सैफ के बर्थडे पर करीना का प्यार भरा नोट
18 Aug, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर सैफ अली खान के जन्मदिन पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक प्यार भरा नोट शेयर किया। करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पार्थेनन की एक पुरानी और लेटेस्ट तस्वीर शेयर की। बता दें कि पार्थेनन एक प्राचीन यूनानी मंदिर है, जो यूनान के एथेंस में स्थित है। यह देवी एथेना को समर्पित है। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे माई लव... पार्थेनन 2007... पार्थेनन 2024 किसने सोचा होगा?... जैसा कि लोग कहते हैं कि आगे बढ़ते रहना चाहिए... जो हमने अपने रिश्ते में किया... इस पोस्ट पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कमेंट में लिखा, हैप्पी बर्थडे टू सैफू वहीं एक यूजर ने कमेंट में कहा, आप लकी है कि आपके साथ सबसे हॉट खान है दूसरे यूजर ने लिखा, आपकी जोड़ी बेहद खूबसूरत है मालूम हो कि सैफअली खान आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
भावनाओं का विस्फोट है गदर : अनिल शर्मा
18 Aug, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हमारी अगली फिल्म वनवास, जिसका नाम पहले जर्नी था, वह भावनाओं का गदर है। यह कहना है फिल्म निर्माता अनिल शर्मा का। फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म भावनाओं का विस्फोट है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हमने यह दिखाने की कोशिश की कि एक पिता का महत्व सबसे ऊपर होता है। यह एक ऐसी फिल्म है जो हर किसी को पसंद आएगी। यह फिल्म हर पिता देखेगा और फिर अपने बेटों को इसे देखने के लिए कहेगा। फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्होंने सिनेमा में अपनी यात्रा श्रद्धांजलि जैसी फिल्मों से शुरू की। फिर बंधन कच्चे धागों का अपने जैसी फिल्में बनाई, जो उनके जीवन की भावनात्मक यात्रा की तरह थी। इसी तरह, वनवास भी एक भावनात्मक यात्रा है, जहां मैं कहता हूं, अपने ही देते हैं अपनों को वनवास, मैं दुनिया का सबसे बड़ा सच बताने की कोशिश कर रहा हूं। यह आज के समय में बहुत प्रासंगिक है। फिल्म निर्माता अनिल शर्मा की गदर 2 फिल्म ने हिंदी सिनेमा में एक साल पूरा कर लिया है। बता दें कि फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा ने अभिनय किया है।
जिस ‘कांतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी ने छोड़ा मांसाहार, प्रसाद खाकर करते रहे शूटिंग. उसी फिल्म के लिए मिला ‘बेस्ट एक्टर’ का नेशनल अवॉर्ड
17 Aug, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
70वें नेशनल फिल्म अवार्ड में विजेताओं के नाम की घोषणा आज कर दी गई है। इस लिस्ट में शर्मिला टैगोर, नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी के साथ साउथ हीरो ऋषभ शेट्टी का भी नाम शामिल है।
ऋषभ शेट्टी को मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की कैटेगरी में अवार्ड मिला है। वहीं नित्या मेनन (तिरुचित्रम्बलम के लिए) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस के लिए) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में हैं। शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी अभिनीत ‘गुलमोहर’ ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता।
नेशनल अवार्ड के विजेताओं के नामों की घोषणा के साथ ही कंतारा फिल्म के ऋषभ शेट्टी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्हें इस बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और कहा जा रहा है कि जैसी एक्टिंग उन्होंने कंतारा में की है, वो इसको डिजर्व करते थे।
बता दें कि साल 2022 में कंतारा फिल्म आई थी। इस फिल्म का आधार वनवासी हिन्दू संस्कृति में देव की महत्ता दिखाना था। इसका लेखन, निर्देशन करने के साथ ऋषभ शेट्टी ने खुद इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी।
ऋषभ की एक्टिंग देखने के बाद तब भी उनकी तारीफ हुई थी, लेकिन जब लोगों को पता चला था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की तो किसी को विश्वास नहीं हुआ था कि आज भी अभिनेता ऐसे किरदारों के पीछे छिपी भावनाओं का सम्मान करते हैं।
शूटिंग से लगभग एक महीने पहले ही उन्होंने त्याग दिया था मांसाहार
बताया जाता है कि ऋषभ ने इस फिल्म में ‘दैव कोला’ वाले दृश्य की शूटिंग से लगभग एक महीने पहले ही उन्होंने मांसाहार का त्याग कर दिया था। इसके अलावा फिल्म में एक दृश्य है, जिसमें ऋषभ शेट्टी की पीठ पर आग वाली छड़ी से वार किया जाता है।
अभिनेता ने बताया था कि फिल्म का छड़ी वाला दृश्य एकदम वास्तविक है, ऐसे में उनकी पीठ पर जले के कई निशान भी आ गए थे। उन्होंने बताया कि हाव-भाव और एक्शन के कारण अभिनय वाला कार्य कठिन था।
ऋषभ शेट्टी ने यह भी जानकारी दी थी ‘दैव कोला’ नृत्य के दौरान उन्हें शरीर पर 50-60 किलो का अतिरिक्त वजन ढोना था। ‘दैव कोला’ अलंकार के बाद वो सिर्फ नारियल पानी लेते थे, और कुछ नहीं।
इस दृश्य को फिल्माने से पहले और इसके बाद उन्हें प्रसाद खाने के लिए दिया जाता था। दिन का अंत होने तक उन्हें काफी थकावट हो जाती थी। उन्होंने बताया कि फिर भी वो काम करते थे, ताकि दूसरे लोगों की ऊर्जा कम न हो।
ऋषभ शेट्टी ने बताया था कि वो शूटिंग के दौरान हुई कठिनाइयों की बात नहीं करते, लेकिन अब मीडिया पूछ रही है तो उन्हें ये सब बताना पड़ रहा है। उन्होंने पीठ पर आग से दागे जाने वाले दृश्य को लेकर कहा कि भले ही ये दर्दनाक था, उनके मन में ये बात थी कि उन्हें ये करना है।
गौरतलब है कि ये फिल्म 14 अक्टबूर 2022 को सिनेमाघरों में आई थी। मात्र 15 दिनों में इस फिल्म ने 275 करोड़ की कमाई कर ली थी। इस फिल्म के लिए हर किसी ने ऋषभ शेट्टी की तारीफ की थी। इस फिल्म को मात्र 16 करोड़ के बजट में बनाया गया था।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2024: 'दमन' बनी बेस्ट ओड़िया फिल्म, IMDB पर कंतारा-RRR को दी मात
17 Aug, 2024 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओड़िया फिल्म "Daman" में एक्टर बाबूशान ने शानदार काम किया था। उनके काम की दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने सराहाना की थी। ये फिल्म 4 नंवबर 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म की कहानी ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और अंधविश्वास को खत्म करने के विषय पर केंद्रित है। 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दमन को बेस्ट ओड़िया फिल्म के सम्मान से नवाजा गया है। फिल्म के मेकर्स इस बात से बेहद खुश है। विशाल मौर्य और देवी प्रसाद लेंका ने ओड़िया फिल्म दमन का निर्देशन किया है। इस फिल्म को दीपेंद्र सामल ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म में एक डॉक्टर की जर्नी को दिखाया गया है जो मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने का जिम्मा उठाता है। इस यात्रा में डॉक्टर को एक तरफ लोगों के मन से इस बीमारी को लेकर फैले अंधविश्वास को खत्म करना है और दूसरी तरफ जागरूकता बढ़ानी है। फिल्म में दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने में सरकार के प्रयासों को सकारात्मक तरीके से दिखाया गया है।
फिल्म को 10 में से 9.7 आईएमडीबी रेटिंग मिली है।आपको बता दें कि फिल्म बाहुबली, केजीएफ और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़कर सबसे ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग हासिल करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। दमन को सिर्फ ओडिशा में रिलीज किया गया था। फिल्म को मिले शानदार प्रदर्शन के बाद लोगों ने फिल्म को हिंदी में डब करने की मांग की थी। मेकर्स ने कहा था कि फिल्म को जल्द हिंदी में भी डब किया जाएगा।
खुशी कपूर का बड़ा खुलासा: प्लास्टिक सर्जरी से बदले नैन-नक्श, मिली तारीफें
17 Aug, 2024 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्रियां खूबसूरत दिखने के लिए अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। अक्सर ही अभिनेत्रियों के चेहरे और शरीर में आए बदलाव को नेटिजन्स नोटिस करते हैं और उनपर सर्जरी का आरोप लगाते नजर आते हैं। इस सूची में अब दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर का भी नाम जुड़ गया है। हालांकि, स्टारकिड ने प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात खुलकर स्वीकार की है।
खुशी कपूर ने एक पुराने वीडियो पर टिप्पणी करने वाले एक यूजर को जवाब देते हुए खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत से पहले नाक की सर्जरी और लिप फिलर्स करवाया था। खुशी एक बच्ची के रूप में अपनी मां श्रीदेवी के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेती हुई नजर आ रही हैं। खुशी कपूर के पहले के लुक पर गौर फरमाएं तो उनके दांतों पर ब्रेसेस लगे हुए थे। इसी को लेकर एक यूजर ने उनसे सवाल पूछा तो अभिनेत्री ने भी बिना हिचक के प्लास्टिक सर्जरी की बात कबूली। खुशी ने लिखा, 'लिप फिलर और (नाक वाला इमोजी) हाहाहा।' कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी ईमानदारी की सराहना की।
खुशी कपूर के जरिए प्लास्टिक सर्जरी की बात कबूल किए जाने पर एक सोशल मीडिया यूजर ने टिप्पणी की, 'यह बहुत अच्छा है कि वह इसे अपना रही हैं। यह उनकी पसंद है, और वह स्वाभाविक होने का दिखावा नहीं कर रही हैं। उम्मीद है, इससे प्लास्टिक सर्जरी से नफरत रुक जाएगी।' एक अन्य ने कहा, टजब यह इतना स्पष्ट है तो इसे नकारने का कोई मतलब नहीं है। कई अभिनेत्रियां ऐसा करती हैं, लेकिन खुशी ने इसे स्वीकारा जो काबिल-ए-तारीफ है।'
'द आर्चीज' से अपना अभिनय डेब्यू करने वालीं खुशी कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी लाइमलाइट बटोरती हैं। कथित तौर पर वह फिल्म से अपने को-स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। दोनों को कई अवसरों पर एक साथ देखा जा चुका है। हालांकि, न तो खुशी और न ही वेदांग ने इन खबरों की पुष्टि की है। काम के मोर्चे पर, आने वाले दिनों में खुशी कपूर को रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'नादानियां' में देखा जाएगा।
2024 में 'स्त्री 2' सहित इन हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्ज़ा
17 Aug, 2024 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2024 में अगस्त की 15 तारीख आई और लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में मच-अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर काफी बज था और उसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आया। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है और अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। इस फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'स्त्री 2' साल की बॉलीवुड की पहली 500 करोड़ मूवी बन सकती है। साल 2024 में रिलीज हुईं बॉलीवुड मूवीज के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एक दिलचस्प बात सामने आई है। इस साल अभी तक तीन हॉरर-सुपरनैचुरल फिल्में रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर छा गई हैं। इस तरह से समझा जा सकता है कि लोगों को ये जॉनर काफी पसंद आ रहा है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के साल 2024 बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस साल अब तक रिलीज हुईं कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई की है। अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों की बात की जाए तो 'फाइटर', 'शैतान' और 'मुंज्या' ने ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। अब सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बंपर ओपनिंग लेते हुए 64.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अगर साल 2024 की टॉप 4 कलेक्शन वाली फिल्मों के आंकड़ों को देखा जाए तो तीन फिल्में हॉरर-सुपरनैचुरल हैं। इस तरह से पता चल रहा है कि साल 2024 में हॉरर-सुपरनैचुरल फिल्में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए बेस्ट रही हैं। 'शैतान', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' ने ना सिर्फ दर्शकों के दिल में जगह बनाई है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी हासिल की है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है ये जॉनर दर्शकों के बीच पसंद किया जा रहा है।
जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' ने पहले दिन की शानदार कमाई
16 Aug, 2024 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
15 अगस्त को बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें स्त्री 2 ने बाजी मार ली है मगर जॉन अब्राहम की वेदा भी कम नहीं है. इसने कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में को पीछे छोड़ दिया है. वेदा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. वेदा की ये कमाई वीकेंड पर और बढ़ने वाली है.
वेदा में जॉन अब्राहम के साथ शारवरी वाघ, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक्शन से भरपूर है.
पहले दिन किया इतना कलेक्शन
जॉन अब्राहम की वेदा ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने टोटल 6.52 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो अक्षय कुमार की खेल खेल में से ज्यादा है. जॉन ने इस बार अक्षय को पीछे छोड़ दिया है. ये मार्जन ज्यादा नहीं है तो अक्षय वीकेंड पर भी पूरा हो सकता है.
जॉन नहीं तोड़ पाए अपना रिकॉर्ड
जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म एक विलेन रिटर्न में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी. अब देखना होगा जॉन की वेदा का क्या हाल होने वाला है.
ये है कहानी
वेदा की बात करें तो इस फिल्म की कहानी राजस्थान के बाड़मेर की ये कहानी है जहां 150 गांवों का प्रधान वहां का कानून तय करता है. वहां एक नीची जात के लड़के को ऊंची जात की लड़की से प्यार हो जाता है और फिर शुरू होता है एक खूनी खेल.
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 'गुलमोहर' को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब, शर्मिला टैगोर ने कहा....
16 Aug, 2024 03:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब मिला है. ऐसे में फिल्म की लीड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर खुशी से फूले नहीं समा रही हैं. अपनी फिल्म को अवॉर्ड से नवाजे जाने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है और फिल्म के डायरेक्टर राहुल वी. चित्तेला को लेकर भी बात की है.
शर्मिला टैगोर ने कहा- ये खबर सुनने के बाद मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. मैं बहुत खुश हूं. राहुल एक बहुत ही कमाल के डायरेक्टर हैं, ये उनकी पहली फिल्म है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और अपने लिए भी बहुत खुश हूं. मेरे लिये ये आज की सबसे बढ़िया खबर है. फिल्म की टीम से मैं अब भी टच में हूं. हमने दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की थी और सभी ने शूटिंग के दौरान एक-दूसरे का बहुत ख्याल रखा था.
क्या है गुलमोहर की कहानी?
गुलमोहर की कहानी की बात करें तो ये बत्रा फैमिली की स्टोरी दिखाती है जो एक मल्टी जेनरेशन वाली जॉइंट फैमिली है. ये परिवार अपने 34 साल पुराने घर, जिसका नाम गुलमोहर है, उसे तोड़कर ऊंची इमारत में बनाई जाने वाली है. ऐसे में बत्रा फैमिली घर छोड़ने के लिए तैयार है.
फिल्म की स्टार कास्ट
साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म 'गुलमोहर' को राहुल वी चितैला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर लीड रोल्स में थे. इसके अलावा अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ और उत्सवी झा भी अहम भूमिकाएं निभाते दिखाई दिए थे.
44 कैटेगरीज में दिए गए नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार कुल 44 कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए हैं. इनमें 27 फीचर फिल्म्स, 15 नॉन फीचर फिल्म्स और 2 बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा कैटेगरी शामिल हैं.
फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, दूसरे दिन की कमाई और एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट
16 Aug, 2024 03:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने अपने ओपनिंड डे पर गदर मचा दिया. फिल्म का इतना हाईप हो गया था कि उम्मीद की जा रही थी कि वह पहले दिन खूब नोट छापेगी. हालांकि इस फिल्म ने उम्मीदों से कहीं बेहतर परफॉर्म किया और महाबंपर ओपनिंग की. जबरदस्त शुरुआत के बाद ये भी उम्मीद थी की शुक्रवार को वर्किंग डे होने के चलते फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिलेगी. लेकिन दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट के आंकड़े तस्दीक कर रहे हैं कि ये सेकंड डे भी छप्पर फाड़ कमाई करेगी.
दूसरे दिन के लिए ‘स्त्री 2’ की कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हुई हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ को अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से क्लैश करना पड़ा है, हालांकि ‘स्त्री 2’ इन दोनों फिल्मो को धोते हुए टिकट खिड़की पर एकतरफा कमाल कर रही है और किसी दूसरी फिल्म को सिनेमाघरों में चलने ही नहीं दे रही है. फिल्म को मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
‘स्त्री 2’ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग के जरिये पहले दिन के लिए 23.36 करोड़ की सकल (अवरुद्ध सीटों को छोड़कर) का कलेक्शन किया था. हालांकि फिल्म की दूसरे दिन की प्री-सेल में भारी गिरावट देखी गई है. ‘स्त्री 2’ ने अपनी रिलीज के ने दूसरे दिन के लिए कुल 8 करोड़ (ब्लॉक सीटों को छोड़कर) के टिकट बेचे हैं. अगर कैलकुलेशन की जाए, तो शुरुआती दिन की तुलना में दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 65.75 फीसदी की गिरावट आई है.लेकिन वर्किंग डेज को देखते हुए ये अच्छा नंबर है
दूसरे दिन कितनी कमाई कर सकती है ‘स्त्री 2’?
बता दें कि फिल्म के दूसरे दिन के लिए 2.35 लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. इन सबके बीच स्त्री 2 पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ एंजॉय कर रही हैं. और पूरे सोशल मीडिया पर फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. ऐसे में पूरे दिन जोरदार वॉक-इन देखने की उम्मीद है. वहीं दूसरे दिन 8 करोड़ की एडवांस बुकिंग के साथ फिल्म आराम से 22-23 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है.
‘स्त्री 2’ 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है.
‘स्त्री 2’ अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है. ये फिल्म साल 2018 में आई ‘स्त्री’ की सीक्वल है, फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार के कैमियो को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
काश! मैं भी लड़का होती’...डॉक्टर दुष्कर्म मामले में आयुष्मान की कविता से लोगों का पिघला दिल
16 Aug, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में, कोलकाता का आरजी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में खूब हंगामा देखनो को मिला था, जहां एक महिला डॉक्टर को रेप के बाद जान से मार दिया गया। इस घटना से पूरा देश गुस्से में है। जगह-जगह इस बात की ही चर्चा हो रही है। इस बीच आयुष्मान खुराना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कविता सुनाते नजर आ रहे हैं। अभिनेता की इस कविता को सुनकर किसी का भी दिल कचोट उठेगा। आयुष्मान ने ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बीच एक कविता सुनाई, जिसे सुन हर कोई सिहर उठेगा।
आयुष्मान खुराना का वीडियो वायरल
हाल ही में, आयुष्मान खुराना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह यह कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। अभिनेता की यह कविता अब हर जगह तेजी से वायरल हो रही है और लोगों ने इस कविता के हर शब्द की खूब सराहना भी की है। अभिनेता की कविता की शीर्षक है, 'काश! मैं भी लड़का होती'।
कविता के बोल कुछ इस प्रकार हैं...
मैं भी बिना कुंडी लगाकर सोती, काश मैं भी लड़का होती।
झल्ली बनकर दौड़ती उड़ती सारी रात दोस्तों के साथ फिरती,
काश मैं भी लड़की होती।
कहते सुना है सबको कि लड़की को पढ़ाओ-लिखाओ सशक्त बनाओ।
और जब पढ़-लिखकर डॉक्टर बनती तो मेरी मां ना खोती उसकी आंखों का मोती,
काश मैं भी लड़का होती।
36 घंटे का कार्य दुश्वार हुआ, बहिष्कार हुआ, बलात्कार हुआ, पुरुष के वहशीपन से साक्षात्कार हुआ।
काश! उन पुरुषों में भी थोड़े से स्त्रीपन की कोमलता होती।
काश मैं ही लड़का होती।
कहते हैं सीसीटीवी नहीं था, होता भी तो क्या होता।
एक पुरुष सुरक्षाकर्मी जो उस पर नजर रखता, उसकी नजर भी कितनी पाक होती?
काश में एक लड़का होती।
अगर मैं एक लड़का होती शायद आज मैं भी जिंदा होती।
ये है पूरा मामला
बता दें कि शुक्रवार 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला पीजीटी डॉक्टर का शव मिला था। गुरुवार रात वह ड्यूटी पर थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि हत्या से पहले एक से अधिक लोगों ने उसका यौन शोषण किया था।
तापसी पन्नू ने पति से की खास रिक्वेस्ट, कहा...‘अगले साल तक राष्ट्रगान सीखकर बनाना होगा रील’
16 Aug, 2024 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'खेल खेल में' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक महीने में अभिनेत्री की दो फिल्में रिलीज हुई हैं। इसके अलावा अभिनेत्री अपनी निजी लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में, तापसी ने अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से एक खास रिक्वेस्ट की है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
स्वतंत्रता दिवस पर तापसी पन्नू ने अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो के लिए एक मजेदार अनुरोध किया है। हाल ही में, मैथियास बो ने डेनमार्क में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के साथ पोज देकर भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। सोशळ मीडिया पर हर कोई उनकी खूब प्रशंसा कर रहा है। मैथियास बो का यह पोस्ट उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आया है। लोगों ने जमकर तारीफ की है कि विदेश की धरती पर भी मैथियास ने तिरंगे के प्रति सम्मान दिखाया है।
तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने पति, डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से एक मजेदार रिक्वेस्ट की है। तापसी ने पति से कहा, "अब अगले स्वतंत्रता दिवस तक, आपको हमारा राष्ट्रगान गाते हुए एक रील बनाना होगा।" तापसी के इस कमेंट की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे यह कपल बहुत पसंद है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैथियास सभी को बहुत सम्मान करते हैं।' एक और यूजर ने तापसी और मैथियास को 'मजेदार कपल' का भी टैग दे दिया।
बता दें कि 9 अगस्त को तापसी की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज हुई थी। वही, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी दूसरी फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी के अलावा फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बेबी बंप के साथ की मां बनने की घोषणा
16 Aug, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
15 अगस्त को टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। अब एक दिन बाद बी-टाउन की चर्चित एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने खुशखबरी शेयर की है। शादी के एक साल बाद सोनाली मां बनने जा रही हैं।
सोनाली सहगल ने 7 जून 2023 को बिजनेसमैन आशीष सजनानी के साथ शादी की थी। कपल ने पांच साल तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट किया था। हालांकि, शादी के बाद से ही कपल रोमांटिक फोटोज शेयर करता रहता है। अब सोनाली के सोशल मीडिया फीड पर पति संग रोमांटिक फोटोज की जगह उनके प्रेग्नेंसी की झलकियां लेने वाला है।
मां बनने वाली हैं सोनाली
सोनाली सहगल ने एक प्यारे पोस्ट के जरिए खुशखबरी सुनाई है कि वह मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल जीतने वाली फोटोज के साथ प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। पहली फोटो में सोनाली स्नैक्स खाती हुई दिख रही हैं और उनके सामने कई और स्नैक्स बिखरे हुए हैं। वहीं, उनके पति आशीष दूध की बोतल पकड़े हुए हैं। इस फोटो में जिम वियर में सोनाली अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।
यूं माता-पिता बनने की कर रहे तैयारी
एक तस्वीर में सोनाली सहगल किताब पढ़ रही हैं और उनके डॉगी के पास भी एक बुक है, जिसके कवर पर लिखा है, "बड़ा भाई कैसे बनना है!" एक फोटो 'द डेली डैडी' बुक की है। इन फोटोज से पता चलता है कि सोनाली और उनके पति माता-पिता बनने की तैयारी कैसे कर रहे हैं।
इन खूबसूरत फोटोज के साथ सोनाली ने कैप्शन में लिखा, "बीयर की बोतलों से लेकर बेबी बोतलों तक, आशीष की जिंदगी बदलने वाली है। जहां तक मेरा सवाल है, कुछ चीजें वैसी ही रहती हैं। पहले 1 के लिए खा रही थी, अब 2 के लिए खा रही हूं। इस बीच शमशेर (डॉगी) एक अच्छा बड़ा भाई बनने के तरीके पर नोट्स बना रहा है। धन्य और बहुत खुश हूं। अपनी प्रार्थनाओं में रखिए।" उन्होंने बताया कि बेबी की डिलीवरी दिसंबर में होगी।
आज स्तवंत्रता दिवस के अवसर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' हुई रिलीज
15 Aug, 2024 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार ने आज स्तवंत्रता दिवस के अवसर पर सिने प्रेमियों को बढ़िया तोहफा दिया है। आज उनकी फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज हुई है। पिछले कई बार से अक्षय कुमार की फिल्मों का जादू बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाया है। इसी साल जुलाई में रिलीज हुई 'सरफिरा' तो बिल्कुल ही औंधे मुंह जाकर गिरी। निराश हो चुके दर्शकों के चेहरे पर अब खिलाड़ी की नई फिल्म ने मुस्कान लौटा दी है। फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अधिकांश प्रतिक्रिया सकारात्मक हैं। आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं यूजर्स...
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप दे रहे अक्षय कुमार इस बार कुछ बढ़िया लेकर लौटे हैं। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार कॉमेडी करते नजर आए हैं। शायद उनका यही अंदाज दर्शकों को पसंद आया है। साथ ही फिल्म की कहानी भी काफी पसंद की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स तो इस फिल्म को जरूर देखने की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कॉमेडी और ड्रामा का बेहतरीन कॉम्बो है 'खेल खेल में'। शानदार अभिनय और दमदार कहानी। यह फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए'।
दर्शकों को खिलाड़ी का कॉमेडी अंदाज पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार ने धांसू वापसी की है'। मालूम हो कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क , तापसी पन्नू , आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल जैसे सितारे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म सुपर एंटरटेनिंग है। कहानी बहुत मनोरंजक है और बहुत प्रासंगिक है'। एक यूजर ने लिखा, 'यह ऐसी फिल्म है, जो आपको पूरे वक्त सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर करती है'।
अधिंकाश सितारे इस फिल्म को देखकर खुश नजर आ रहे हैं। फिलहाल की प्रतिक्रियाएं देखकर लग रहा है कि इस बार खिलाड़ी कुमार बाजी मार ले गए हैं। देखना होगा कि कमाई के मामले में फिल्म क्या रिकॉर्ड बनाती है।